Saturday, April 26, 2025
Home Blog Page 236

CMPFO Recruitment 2024 : जूनियर ट्रांसलेटर और सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट के पद पर निकली वैकेंसी, यहां जानें तमाम डिटेल्स

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. कोयला खान भविष्य निधि संगठन (CMPFO)ने ग्रुप बी और ग्रुप सी की भर्ती निकाली है. जिसमें 10 पद पर जूनियर ट्रांसलेटर, 126 पद सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट के पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट cmpfo.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

CMPFO Recruitment 2024 : लास्ट डेट

इस भर्ती किले फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 6 सितंबर 2024 तय की गई है. इस डेट के बाद किसी भी प्रकार के आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वो भर्ती मापदंडों को ध्यान में रखकर ही अप्लाई करें.

CMPFO Recruitment 2024 : आयु सीमा

जूनियर ट्रांसलेटर के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए. जबकि सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट पद के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

CMPFO Recruitment 2024 : पदों का विवरण

इस भर्ती के तहत कुल 136 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें 10 पद पर जूनियर ट्रांसलेटर, 126 पद सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट के शामिल हैं.

CMPFO Recruitment 2024 Notification

US Open 2024: बोपन्ना-सुत्जियादी की जोड़ी मिक्स डबल्स के क्वार्टर फाइनल में, मैथ्यू एबडेन और बारबोरा क्रेजिकोवा की जोड़ी से होगा अगला मुकाबला

न्यूयॉर्क, भारत के रोहन बोपन्ना और उनकी इंडोनेशियाई जोड़ीदार अल्दिला सुत्जियादी ने पहला सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी करके अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के मिश्रित युगल के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. बोपन्ना और सुत्जियादी की आठवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने 1 घंटे 13 मिनट तक चले दूसरे दौर के मैच में ऑस्ट्रेलिया के जॉन पीयर्स और चेक गणराज्य की कतेरीना सिनियाकोवा को 0-6, 7-6(5) 10-7 से हराया.

बोपन्ना और सुत्जियादी का अगला मुकाबला मैथ्यू एबडेन और बारबोरा क्रेजिकोवा की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी से होगा. बोपन्ना और उनके जोड़ीदार ने शुरुआती दौर में जर्मनी के टिम पुएत्ज़ और नीदरलैंड की डेमी शूअर्स पर 7-6(7) 7-6(5) से जीत दर्ज की थी.

बोपन्ना और एब्डेन की जोड़ी पहले ही पुरुष युगल के तीसरे दौर में पहुंच गई थी. उन्होंने दूसरे दौर में स्पेन के रॉबर्टो कारबालेस बेना और अर्जेंटीना के फेडेरिको कोरिया को 6-2, 6-4 से हराया.

Vadodara flood : गुजरात के वडोदरा में भारी बारिश के बीच रिहायशी इलाकों से पहुंचे मगरमच्छ, 3 दिन में 24 को किया रेस्क्यू

वडोदरा, गुजरात के वडोदरा शहर में 27 अगस्त से 29 अगस्त के बीच बहुत भारी बारिश के कारण विश्वामित्री नदी का जल स्तर बढ़ गया और कुल 24 मगरमच्छ बाढ़ के पानी के साथ बहकर रिहायशी इलाकों में पहुंच गए. वन विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि इन सभी मगरमच्छ को बचा लिया गया है.

24 मगरमच्छ के अलावा 75 अन्य जानवरों को भी बचाया

वडोदरा रेंज के वन अधिकारी करणसिंह राजपूत के मुताबिक, विश्वामित्री नदी में लगभग 440 मगरमच्छ रहते हैं, जिनमें से कई अजवा बांध से पानी छोड़े जाने के कारण आई बाढ़ के दौरान बहकर रिहायशी इलाकों में पहुंच जाते हैं.राजपूत ने कहा, ”इन 3 दिनों के दौरान हमने 24 मगरमच्छ के अलावा 75 अन्य जानवरों को भी बचाया, जिनमें सांप, कोबरा, लगभग 40 किलोग्राम वजन वाले पांच बड़े कछुए और एक साही शामिल हैं. विश्वामित्री नदी के नजदीक कई रिहायशी इलाके हैं.

”उन्होंने बताया, ”सबसे छोटा मगरमच्छ जिसे हमने बचाया, वह दो 2 लंबा है, जबकि सबसे बड़े मगरमच्छ की लंबाई 14 फुट है. इसे गुरुवार को नदी के किनारे स्थित कामनाथ नगर से पकड़ा गया था. स्थानीय निवासियों ने हमें इसके बारे में सूचित किया था. इनके अलावा 11 फुट लंबे 2 अन्य मगरमच्छ को गुरुवार को ईएमई सर्किल और एमएस (मनोनमनियम सुन्दरनार) विश्वविद्यालय के जीवविज्ञान विभाग के पास एक खुले क्षेत्र से बचाया गया.”

मानव-मगरमच्छ संघर्ष का कोई मामला नहीं आया सामने

राजपूत ने बताया कि बहुत भारी बारिश वाले इन 3 दिनों में मानव-मगरमच्छ संघर्ष का कोई मामला सामने नहीं आया. उन्होंने कहा, ”मगरमच्छ आमतौर पर मनुष्यों पर हमला नहीं करते.नदी में वे मछली और पशुओं के अवशेष खाकर जीवित रहते हैं. वे कुत्ते, सुअर और अन्य छोटे जानवरों को भी मारकर खा सकते हैं. ऐसे ही एक घटना का वीडियो हाल में वायरल हुआ था.”राजपूत ने बताया कि चूंकि, अब विश्वामित्री नदी के जल स्तर में काफी कमी आ गई है, इसलिए बचाए गए मगरमच्छ सहित अन्य जानवरों को जल्द उसमें छोड़ा जाएगा.

Bihar Politics: केसी त्यागी का JDU के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से इस्तीफा, अब इनको दी गई ये जिम्मेदारी

नई दिल्ली, जनता दल (यूनाइटेड) के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने रविवार को पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया. उनकी जगह राजीव रंजन प्रसाद को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है. जद(यू) की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि त्यागी ने निजी कारणों से राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद से इस्तीफा दे दिया है.बयान के मुताबिक, राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने राजीव रंजन प्रसाद को पार्टी का नया राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया है.

KC त्यागी ने इस वजह से दिया इस्तीफा

पार्टी सूत्रों का कहना है कि केंद्र सरकार की नीतियों पर अक्सर की जाने वाली त्यागी की टिप्पणियां जद(यू) और उसकी सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संबंधों में असहजता का कारण बन रही थीं.सूत्रों ने बताया कि चाहे समान नागरिक संहिता हो, वक्फ (संशोधन) विधेयक हो या फिलिस्तीन के मुद्दे पर सरकार का रुख या फिर अन्य मुद्दे हों, समाजवादी नेता त्यागी का मुखर रुख पार्टी के भीतर के कई नेताओं को रास नहीं आया और इन वजहों से भाजपा को भी असहज स्थिति का सामना करना पड़ा

बता दें कि जद(यू) के अनुभवी नेता त्यागी को मई 2023 में राष्ट्रीय प्रवक्ता के साथ ही ‘विशेष सलाहकार’ नियुक्त किया गया था.उनकी इस नियुक्ति के संबंध में जारी बयान में कहा गया था कि त्यागी के संगठनात्मक अनुभव का लाभ उठाने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री एवं पार्टी के प्रमुख नीतीश कुमार ने उन्हें पार्टी का विशेष सलाहकार और मुख्य प्रवक्ता नियुक्त किया है.

Upcoming Phones in September 2024: एप्पल, शाओमी सहित कई टॉप ब्रांड के फोन सितंबर में होंगे लॉन्च, जानें डिटेल्स

अगर आप भी नया स्मार्टफोन खरीने का सोच रहे हैं तो थोड़ा रूक जाइए. सितंबर में कई मोबाइल कंपनियां नए स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली हैं. इस महीने एप्पल, सैमसंग जैसे कई बड़े ब्रांड के फोन लॉन्च होने वाले हैं.आइए आपको बताते हैं सितंबर को लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन के बारे में .

टेक्नो फेनटम V Fold 2

टेक्नो कंपनी अपना नया फोल्डेबल फोन Tecno Phantom V Fold 2 सितंबर में लॉन्च कर सकती है. इस फोन को 2 कल ऑप्शंस में लॉन्च किया जा सकता है. फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 9000+ चिपसेट पर चल सकता है.

Mi Mix Flip Launch

शाओमी भी सितंबर में अपना एक फोन लॉन्च करने जा रहा है. Mi Mix Flip फोन सितंबर के दूसरे सप्ताह में मार्केट में आ सकता है. इस फोन में snapdragon 8 gen 3 चिपसेट दिया जाएगा. वहीं कैमरे की बात करें तो इसमें प्राइमरी कैमरा 50 MP और बैटरी 4780mAh की मिलने की संभावना है.

iPhone 16 Series Launch

एप्पल कंपनी अपनी आने वाली सीरीज iPhone 16 Series को 9 सितंबर को मेगा इवेंट में लॉन्च कर सकती है. इस नई सीरीज के 4 मॉडल iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को लॉन्च किया जाएगा.

Motorola Razr 50

मोटोरोला ने Motorola razr 50 को भारत में 9 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा. इसमें कंपनी ने 3.6 इंच की एक्सटर्नल डिस्प्ले दी है.इस स्मार्ट फोन को अमेजन से खरीदा जा सकेगा. कंपनी इस स्मार्टफोन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स देखने को मिल सकते हैं.

Meerut-Lucknow Vande Bharat Express: मेरठ-लखनऊ वंदे भारत ट्रेन में लड़की से बदसलूकी, भाई ने लगाया BJP नेता पर आरोप

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरठ-लखनऊ के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का वर्चुअल शुभारंभ किया। मेरठ से लखनऊ के बीच शुरू हुई वंदे भारत एक्सप्रेस पहले ही दिन विवादों में फंस गई। मेरठ-लखनऊ वंदे भारत ट्रेन में लड़की से बदसलूकी होने की बात सामने आ रही है। इस घटना के बाद ट्रेन में जमकर हंगामा हुआ। सुरक्षा गार्डों ने किसी तरह स्थिति पर काबू पाया।

दरअसल, मेरठ-लखनऊ के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस में भाजपा कार्यकर्ताओं और सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर्स के बीच झड़प की वीडियो सामने आई है। वंदे भारत एक्सप्रेस के मेरठ स्टेशन से रवाना होते ही यह घटना घटी। इस मामले में आरोपी भाजपा नेता बताया जा रहा है। पीड़ित लड़की का कहना है कि “मैं अपने केबिन के लास्ट वाले डोर से खाने-पीने का सामान लेने जा रही थी। इस दौरान एक अंकल ने कहा कि यह भाजपा का केबिन है। यहां से नहीं जा सकती हो। तुम लोग हमको नहीं जानते हो। हम भाजपा के कार्यकर्ता हैं।”

लड़की नें आगे कहा कि “मैं छोटी हाइट की लड़की हूं। मेरे साथ धक्का-मुक्की की गई। मेरे भाई को भी मारा गया।” उसने कहा कि हमारे भाई को काले चश्मे वाले ने थप्पड़ मारा। लड़की के आरोपों के बाद विवाद शुरू हो गया। लड़की के भाई ने कहा कि “ट्रेन में मौजूद पुलिस ने भाजपा नेता का फेवर लिया। हमारी बहन के साथ बदसलूकी हुई है।” मामले में आरपीएफ खुद प्राथमिकी दर्ज कराएगी। अब इस घटना के बाद वंदे भारत अलग ही सुर्खियों में आ गई है।

Uttarakhand Helicopter: केदारनाथ में आसमान से गिरकर चकनाचूर हुआ क्रिस्टल हेलिकॉप्टर, थारू कैंप के पास हुआ हादसा

केदारनाथ: 24 मई 2024 को लैंडिंग के दौरान तकनीकी खराबी आने से क्रिस्टल एविएशन कंपनी के जिस हेलिकॉप्टर की आपात लैंडिंग करानी पड़ी थी वो आज शनिवार सुबह क्रैश हो गया। हेली को ठीक करने के लिए वायु सेना के एमआई-17 हेलिकॉप्टर की मदद से हैंग करके गौचर हवाई पट्टी पहुंचाया जा रहा था। जब एमआई-17 हेलीकॉप्टर थोड़ा आगे बढ़ा, तो हवा के प्रभाव और हेलीकॉप्टर के वजन के कारण उसका बैलेंस बिगड़ने लगा। खतरे को भांपते हुए पायलट ने खाली स्थान देखते हुए हेली को घाटी में ड्रॉप कर दिया।

जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि 24 मई 2024 को क्रिस्टल एविएशन कंपनी में तकनीकी खराबी आने के कारण पायलट की सूझबूझ से हेली को केदारनाथ हेलीपैड से कुछ दूरी पहले ही आपात स्थिति में लैंडिंग कराई गई थी। पायलट की सूझबूझ से हेली में सवार सभी यात्रियों की सुरक्षित लैंडिंग हुई थी। 

पर्यटन अधिकारी ने बताया कि शनिवार को हेली को ठीक करवाने के लिए गौचर हवाई पट्टी ले जाने की योजना थी, जिसके अनुसार सुबह सात बजे करीब वायु सेना के एमआई-17 हेलिकॉप्टर से क्रिस्टल एविएशन के हेली को हैंग कर गौचर पहुंचाया जाना था। थोड़ा दूरी पर आते ही हेली के भार एवं हवा के प्रभाव से एमआई-17 का बैलेंस बिगड़ने लगा, जिसके चलते थारू कैंप के नजदीक पहुंचने पर एमआई-17 से हेलिकॉप्टर को ड्रॉप करना पड़ा।

NHAI Recruitment 2024: एनएचएआई में अफसर बनने का मौका, लाखों में मिलेगी सैलरी, ये है लास्ट डेट

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. दरअसल NHAI ने जनरल मैनेजर( तकनीकी) और डिप्टी मैनेजर (तकनीकी),मैनेजर (तकनीकी) के पदों पर भर्ती निकाली है. इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट nhai.gov.in पर जाना होगा. इन पदों के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी.

NHAI Recruitment 2024: पदों का विवरण

NHAI की इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 60 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. जिसमें जनरल मैनेजर (टेक्नीकल) के 20 पद, डिप्टी जनरल मैनेजर (टेक्नीकल) के 20 पद और मैनेजर (टेक्नीकल) के 20 पद शामिल हैं.

NHAI Recruitment 2024: आयु सीमा

NHAI की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 56 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 अक्टूबर 2024 तय की गई है.

NHAI Recruitment 2024: ऐसे करें आवेदन

NHAI भर्ती के जॉब नोटिफिकेशन के मुताबिक वेबसाइट पर उपलब्ध आवेदन फॉर्म को भरकर ऑनलाइन सबमिट करना होगा.उसके बाद भरे हुए फॉर्म की हार्ड कॉपी निकालाकर उसे NHAI के इस पते पर भेजना होगा.

पता है : डीजीएम (एचआर/एडमिन.) – III, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, प्लॉट नंबर जी5 और 6, सेक्टर-10, द्वारका, नई दिल्ली – 110075

NHAI Recruitment 2024 Notification

NHAI Recruitment 2024 Apply Online

जाको राखे साइयां मार सके न कोई! जयपुर में दिल दहला देने वाले हादसे में बाल-बाल बचा ड्राइवर

जयपुर: दिल्ली-अजमेर एक्सप्रेस पुलिया से शुक्रवार शाम एक ट्रोला बेकाबू होकर पुलिया की दीवार तोड़ते हुए 20 फीट नीचे सर्विस लाइन में जा रहे पानी टैंकर पर जा गिरा। हादसे में दोनों वाहनों के ड्राइवर घायल हो गए। एक्सीडेंट थाना वेस्ट पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त ट्रोला-टैंकर को रोड किनारे खड़ा कर ट्रैफिक सुचारू करवाया।

हेड कॉन्स्टेबल महावीर ने बताया कि हादसा दोपहर करीब 4:50 बजे हुआ। दिल्ली-अजमेर एक्सप्रेस पुलिया पर एक खाली ट्रोला अजमेर की ओर जा रहा था। एक्सप्रेस पुलिया पर ओवर स्पीड ट्रोला आउट ऑफ कंट्रोल हो गया। डिवाइडर छलांगते हुए दूसरी तरफ आकर ट्रोला पुलिया की दीवार तोड़कर निवारू रोड स्थित नेहा मोटर्स के पास नीचे सर्विस लाइन पर जा गिरा। करीब 20 फीट ऊंचाई से गिरे ट्रोला सर्विस लाइन पर जा रहे पानी टैंकर के ऊपर जा गिरा हादसे के बाद मौके से ट्रोले का ड्राइवर भाग निकला। एक्सीडेंट में घायल टैंकर ड्राइवर के हाथ में चोट लगने पर तुरंत प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया।

Jawa की नई बाइक इस तारीख को होगी लॉन्च, टीजर जारी कर कंपनी ने किया लॉन्च डेट का खुलासा

बाइक निर्माता कंपनी जावा येज्दी मोटरसाइकिल जल्द ही अपनी नई बाइक लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने टीजर जारी कर इसकी लॉन्च डेट का खुलासा किया है. एनिमेटेड वीडियो में बाइक की कुछ झलकियां भी दिखाई गई हैं. इससे यह भी पता चलता है कि यह Jawa 42 का नया वर्जन हो सकता है. झलकियां देखकर लगता है की बाइक की डिजाइन में बड़े बदलाव किए गए हैं.

3 सितंबर को भारत में होगी लॉन्च

जावा ने जो टीजर रिलीज किया है उससे पता चलता है कि नई बाइक 3 सितंबर को भारत में लॉन्च होगी. नई जनरेशन जावा 42 को 350 CC इंजन के साथ पेश किया जा सकता है. इसमें नई जावा 350 का 334cc सिंगल सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है. जावा 350 का इंजन 22.26 बीएचपी ताकत और 28.1 एनएम टॉर्क बनाता है. वहीं बाइक की कीमत की बात करें तो इसकी एक्स शोरुम कीमत 2 लाख से 2.10 लाख के करीब हो सकती है.

कुछ हफ्ते पहले ही लॉन्च हुई है अपडेटेड जावा 42

कुछ हफ्ते पहले ही कंपनी ने अपनी अपडेटेड जावा 42 को लॉन्च किया था. जिसमें बेहतर राइडिंग एक्सपीरियंस के लिए सस्पेंशन सिस्टम और सीट में बदलाव किया है. इसे पहले से नए रंगों और बदलाव के साथ पेश किया है. कंपनी ने इसकी तकनीक में बदलाव और बदला हुआ एग्ज्हॉस्ट सिस्टम ऑफर किया है.

₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ Makar Sakranti: मकर संक्रांति का पतंगों और सूर्य से क्या संबंध है?