Sunday, May 11, 2025
Home Blog Page 100

Delhi Elections 2025: दिल्ली में मतदान के दिन 5 फरवरी को बंद रहेंगे 700 बाजार, कर्मचारियों की भी नहीं कटेगी सैलरी

नई दिल्ली। चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव मतदान के दिन 5 फरवरी को राष्ट्रीय राजधानी में सभी 700 बाजार बंद रहेंगे. सीटीआई के अध्यक्ष बृजेश गोयल ने कहा कि व्यापारियों को चुनाव आयोग और श्रम विभाग के आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित करना चाहिए. उन्होंने कहा कि कुछ मामलों में खुदरा क्षेत्र के दुकानदार मतदान करने के बाद शाम को अपनी दुकानें खोल सकते हैं. हालांकि, गोयल ने कहा कि यदि कोई दुकान या कारखाना खोला जाता है तो कर्मचारियों को सवेतन अवकाश दिया जाना चाहिए और वेतन में कोई कटौती नहीं की जानी चाहिए.

CTI ने बाजार और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बंद रखने का दिया निर्देश

एक बयान में सीटीआई ने सभी बाजार संघों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को 5 फरवरी को अपनी दुकानें बंद रखने का निर्देश दिया. औद्योगिक क्षेत्रों में भी अवकाश रहेगा. सीटीआई महासचिव गुरमीत अरोड़ा ने इस बात पर जोर दिया कि दिल्ली सरकार ने पहले ही निर्देश जारी कर दिया है कि दुकानों, होटल, रेस्तरां, रिसॉर्ट और औद्योगिक इकाइयों सहित सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को मतदान के दिन कर्मचारियों को बिना किसी वेतन कटौती के छुट्टी देनी होगी.

श्रम विभाग ने भी आदेश किया जारी

श्रम विभाग ने जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 135बी के तहत एक आदेश भी जारी किया है, जिसमें यह सुनिश्चित किया गया है कि किसी भी पेशे, व्यापार या औद्योगिक उपक्रम में लगे प्रत्येक कर्मचारी को मतदान के लिए अवकाश का अधिकार है. इसके अतिरिक्त आपातकालीन सेवा कर्मचारियों को मतदान के बाद काम पर आने की सलाह दी गई है. गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीट के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा और मतगणना 8 फरवरी को होगी.

IND Vs ENG 4th T20: सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, प्लेइंग 11 में देखने को मिल सकते ये बड़े बदलाव

पुणे। तेज रफ्तार के सामने संजू सैमसन की कमजोरी और रिंकू सिंह का खराब फॉर्म और फिटनेस इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार को चौथे टी20 मैच से पहले भारतीय टीम प्रबंधन की चिंता का सबब होगी. राजकोट में तीसरा मैच हारने के बाद भारतीय टीम के पास मुंबई में 2 फरवरी को होने वाले आखिरी मैच से पहले श्रृंखला जीतने का एक और मौका है. सूर्यकुमार यादव की टीम ने कोलकाता और चेन्नई में पहले 2 मैच जीते थे.

संजू सैमसन की खराब फॉर्म चिंता का विषय

केरल के विकेटकीपर बल्लेबाज सैमसन ने टी20 सत्र की शुरूआत बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 शतक के साथ की. मौजूदा श्रृंखला में उनका स्कोर 26 , 5 और 3 रहा है जो चिंता की बात है. वह 145 किमी की रफ्तार से अधिक वाली गेंदों का सामना नहीं कर पा रहे. बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने तसकीन अहमद, तंजीम हसन शाकिब की गेंदें खेलीं थी जबकि दक्षिण अफ्रीका के एंडिले साइमलेन और लुथो सिपाम्ला की गेंदों का उन्होंने सामना किया. ये बहुत खतरनाक तेज गेंदबाज नहीं हैं और सैमसन ने उन्हें बखूबी खेला. वहीं इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड 145 से 155 किमी की रफ्तार से गेंद डालते हैं जिनकी गति सैमसन के लिए परेशानी का कारण बन गई है.

गौतम गंभीर के फेवरेट खिलाड़ियों में से एक सैमसन

तीनों मैचों में वह फिल साल्ट को कैच देकर पवेलियन लौट गए. सैमसन मुख्य कोच गौतम गंभीर के पसंदीदा खिलाड़ियों में से है और समझा जा रहा है कि अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप को देखते हुए वह उन पर भरोसा बनाये रखेंगे । लेकिन उन्हें तकनीकी कमियों से पार पाना होगा.

कमर की तकलीफ से जूझ रहे रिंकू सिंह

रिंकू सिंह की कमर की तकलीफ के कारण सातवें नंबर पर ध्रुव जुरेल को उतारा गया लेकिन वह इस प्रारूप में फिट नहीं हो पा रहे. रिंकू को पहले 2 मैचों में आराम दिया गया और वह चौथे मैच तक फिट हो सकते हैं. वैसे रिंकू भी अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं हैं. गंभीर जब कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटोर बने तब रिंकू को 2024 आईपीएल में कुल 70 गेंद खेलने को मिली और वह टी20 विश्व कप टीम में जगह नहीं बना सके. अपनी गेंदबाजी के दम पर शिवम दुबे को टीम में जगह मिली थी.

आदिल रशीद की फिरकी नहीं खेल पा रहा भारत का मिडल ऑर्डर

भारतीय मध्यक्रम भी इंग्लैंड के स्पिनर आदिल रशीद को नहीं खेल पा रहा है और ऐसे में देखना है कि क्या दुबे को मौका मिलता है. तीसरा विकल्प रमनदीप सिंह है जो फिनिशर होने के साथ दुबे से बेहतर तेज गेंदबाज है. लेकिन बेहतरीन तेज गेंदबाजों के सामने उनकी भी परख नहीं हुई है.

मोहम्मद शमी काफी समय बाद टीम में लौटे हैं और राजकोट में उन्होंने अच्छी वापसी की. देखना यह है कि जसप्रीत बुमराह की गैर मौजूदगी में क्या भारत के सर्वश्रेष्ठ टी20 गेंदबाज अर्शदीप सिंह को जगह मिलती है तो पावरप्ले में सफलता दिला सकते हैं.

टीमें इस प्रकार हैं :

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रमनदीप सिंह, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल.

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, साकिब महमूद, फिलिप साल्ट, मार्क वुड।

मैच का समय : भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा.

Earthquake In Taiwan: भूकंप के झटकों से हिली ताइवान की धरती, रिक्टर स्केल पर 5.6 मापी गई तीव्रता, जान माल के नुकसान की सूचना नहीं

ताइपे। ताइवान में गुरुवार सुबह 5.6 तीव्रता का भूकंप आया और इसके बाद भूकंप के कम से कम 12 अन्य मामूली झटके महसूस किए गए. केंद्रीय मौसम एजेंसी और अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, ताइवान में भूकंप के कई झटके महसूस किए गए लेकिन सबसे जोरदार 5.6 तीव्रता का भूकंप सुबह 10 बजकर 11 मिनट पर चियाई काउंटी के दापू कस्बे में 10 किलोमीटर की गहराई पर आया.

भूकंप के कारण ताइपे में हिली इमारतें

इस भूकंप का केंद्र राजधानी ताइपे से लगभग 250 किलोमीटर (155 मील) दक्षिण में था. इस भूकंप के कारण ताइपे में इमारतें हिल गईं. इसके कुछ ही देर बाद दापू में भूकंप के कम से कम 12 मामूली झटके आए. इस दौरान जान-माल का नुकसान होने की फिलहाल कोई सूचना नहीं मिली है.

21 जनवरी को भी आया था भूकंप

इससे पहले 21 जनवरी को दापू में 6.4 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. दापू में 21 जनवरी को आए भूकंप में 15 लोगों को मामूली चोटें आईं थीं और इमारतों एवं एक राजमार्ग पुल को नुकसान पहुंचा था. पिछले साल अप्रैल में द्वीप के पर्वतीय क्षेत्र वाले पूर्वी तट हुआलियन में 7.4 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसके कारण कम से कम 13 लोग मारे गए थे और 1,000 से अधिक लोग घायल हुए थे.

Delhi Elections 2025: अरविंद केजरीवाल का एक और ऐलान, सरकारी आवासों में काम करने वालों के लिए 7 गारंटी

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पहले, आम आदमी पार्टी(आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को घोषणा की कि उनकी पार्टी यदि सत्ता में लौटी तो सांसदों, मंत्रियों और सरकारी अधिकारियों के आधिकारिक आवासों पर काम करने वाले घरेलू सहायकों को EWS (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) फ्लैट और काम के घंटे निर्धारित करने संबंधी नियमों सहित 7 गारंटी दी जाएंगी. इन गारंटी में पंजीकरण पोर्टल, वेतन विनियमन, 10 लाख रुपये का बीमा कवर और उनके बच्चों के लिए मुफ्त शिक्षा भी शामिल है.

’70-80 प्रतिशत घरेलू सहायकों को वेतन नहीं दिया जाता’

केजरीवाल ने यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि 70-80 प्रतिशत घरेलू सहायकों को वेतन नहीं दिया जाता, उनके साथ ”बंधुआ मजदूर” जैसा व्यवहार किया जाता है और उन्हें केवल नौकरों के लिए बने क्वार्टर दिए जाते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ सांसदों ने इन क्वार्टर में अपने घरेलू सहायकों को रखने के बजाय उन्हें किराए पर दे दिया है.

घरेलू सहायकों के लिए केजरीवाल की 7 गारंटी

केजरीवाल ने कहा, ”सबसे पहले, हम श्रमिकों को रोजगार के अवसरों से जोड़ने के लिए एक घरेलू सहायक पंजीकरण पोर्टल बनाएंगे. उन्होंने कहा कि घरेलू सहायकों के लिए ‘होस्टल’ बनाए जाएंगे, तीसरा, हम उनकी स्वास्थ्य सेवा के लिए मोबाइल मोहल्ला क्लीनिक स्थापित करेंगे. उन्होंने कहा, चौथा, उनके वेतन और काम के घंटों को विनियमित करने के लिए कानून बनाए जाएंगे. पांचवां, उन्हें 10 लाख रुपये का बीमा कवर दिया जाएगा. छठा, उनकी बेटियों की शादी के लिए 1 लाख रुपये दिए जाएंगे और सातवां, उनके बच्चों को मुफ्त शिक्षा मिलेगी.”

बता दें कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा और नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे. पिछले एक दशक से दिल्ली पर सत्तारूढ़ ‘आप’ पार्टी का इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ कड़ा मुकाबला है, जो 25 साल बाद दिल्ली में दोबारा सत्ता हासिल करने की कोशिश कर रही है.

Virat Kohli के लिए फैंस का दिखा क्रेज, रणजी मैच देखने उमड़ी दर्शकों की भारी भीड़, सुरक्षा घेरा तोड़ विराट से मिलने पहुंचा फैन, देखें Video

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार विराट कोहली का ‘स्टार पावर’ अरूण जेटली स्टेडियम के भीतर और बाहर देखने को मिला जहां दिल्ली और रेलवे के बीच रणजी ट्रॉफी मैच में उन्हें खेलते देखने हजारों की संख्या में दर्शक उमड़े. कोहली 13 साल बार रणजी ट्रॉफी मैच खेल रहे हैं. DDCA ने कोहली की ‘घर वापसी’ वाले मैच में करीब 10 हजार दर्शकों के आने का कयास लगाया था जो रणजी ट्रॉफी मैच में एक रिकॉर्ड है. कोहली का जादू ऐसा है कि सारे कयास धरे रह गए और इससे कहीं अधिक संख्या में लोग आए.

भीड़ के कारण खोलना पड़ा बिशन सिंह बेदी स्टैंड

खेल 9.30 बजे शुरू होना था और इससे काफी पहले से दर्शकों की कतारें लगनी शुरू हो गई थी. DDCA ने पहले 6000 की क्षमता वाला ‘गौतम गंभीर स्टैंड’ खोला लेकिन भीड़ को देखते हुए 11000 की क्षमता वाला ‘बिशन सिंह बेदी स्टैंड’ खोलना पड़ा.

‘मैंने रणजी ट्रॉफी में ऐसा कुछ कभी नहीं देखा है’

मैदान पर मौजूद भारत के एक पूर्व क्रिकेटर ने कहा,”मैंने रणजी ट्रॉफी में ऐसा कुछ कभी नहीं देखा है. अपने खेलने के दिनों में भी घरेलू क्रिकेट देखने दर्शकों को कम ही आते देखा है. यह सब एक खिलाड़ी के लिए हुआ है.” इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला भी उसी जगह से गुजर रहा था जो महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करने राजघाट गए थे ।

कोहली की लोकप्रियता का कोई सानी नहीं: DDCA सचिव

DDCA सचिव अशोक शर्मा ने PTI से कहा, ”मैं 30 साल से अधिक समय से दिल्ली क्रिकेट से जुड़ा हूं लेकिन रणजी ट्रॉफी मैच में ऐसा नजारा नहीं देखा. इससे साबित होता है कि कोहली की लोकप्रियता का कोई सानी नहीं. उन्होंने कहा,यह इसलिये भी और चुनौतीपूर्ण हो गया क्योंकि दर्शक उसी समय स्टेडियम में आ रहे थे जब बाहर प्रधानमंत्री मोदी की वीआईपी मूवमेंट थी. कड़े प्रोटोकॉल और पुलिस के निर्देशों के बाद हमें जनता के लिये दूसरा स्टैंड खोलना पड़ा.”

टॉस के समय 12 हजार से ज्यादा दर्शक थे मौजूद

गौतम गंभीर स्टैंड खचाखच भरने के बाद बिशन सिंह बेदी स्टेडियम का भी निचला हिस्सा पूरा भर गया. टॉस के समय 12000 से ज्यादा दर्शक मैदान पर थे. ‘कोहली कोहली’ का शोर दूर से ही सुनाई दे रहा था जब भारत के पूर्व कप्तान दिल्ली टीम के अपने साथियों के साथ मैदान पर उतरे.

दर्शक ने सुरक्षा घेरा तोड़ छुए विराट कोहली के पैर

कोहली को बल्लेबाजी करते देखने की दर्शकों की उम्मीद तुरंत पूरी नहीं हुई क्योंकि दिल्ली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. लेकिन कोहली का मैदान पर होना ही दर्शकों के लिए काफी था. कोहली दूसरी स्लिप में फील्डिंग कर रहे थे और उनकी हर मूवमेंट पर तालियां बज रही थी. वहीं बारहवें ओवर में एक अति उत्साहित दर्शक सुरक्षा घेरा तोड़कर उनकी तरफ भागा और उनके पैर छुए. बाद में सुरक्षाकर्मी उसे बाहर ले गए.

कोहली के प्रशंसकों के समूह में आये स्कूली बच्चों ने कहा, ”हमने कोहली को देखने के लिए स्कूल से छुट्टी ली है. वहीं एक गृहिणी ने कहा.” मैं अपने बेटे के साथ सुबह 6 बजे ही यहां आ गई थी. मुझे पता नहीं था कि किस गेट से अंदर जाना है. मैं कोहली को खेलते देखने ही आई हूं.”

Delhi Elections 2025: यमुना के पानी जहर वाले बयान पर फंसे अरविंद केजरीवाल, चुनाव आयोग ने पूछे कई सवाल, कल तक मांगा जवाब

नई दिल्ली। चुनाव आयोग (ईसी) ने आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल से गुरुवार को कहा कि वह यमुना में अमोनिया की मात्रा बढ़ने के मुद्दे को नदी को जहरीला बनाने संबंधी अपने आरोप से नहीं जोड़ें. इसके अलावा, आयोग ने केजरीवाल को हरियाणा सरकार के खिलाफ लगाए अपने आरोपों पर स्पष्टीकरण देने का एक और अवसर दिया.

चुनाव आयोग ने केजरीवाल से मांगे तथ्यात्मक साक्ष्य

केजरीवाल के जवाब से असंतुष्ट आयोग ने उनसे यमुना में विषाक्तता के प्रकार, मात्रा, प्रकृति और तरीके के बारे में विशिष्ट और स्पष्ट जवाब देने और तथ्यात्मक साक्ष्य उपलब्ध कराने को कहा. केजरीवाल से दिल्ली जल बोर्ड के कर्मचारियों द्वारा जहर का पता लगाए जाने के मामले में इंजीनियर, स्थान और कार्यप्रणाली का विवरण शुक्रवार सुबह 11 बजे तक साझा करने को कहा गया है. ऐसा न करने पर आयोग मामले में उचित निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र होगा.

केजरीवाल ने जवाब से असंतुष्ट चुनाव आयोग

बता दें कि केजरीवाल ने निर्वाचन आयोग के नोटिस का बुधवार को जवाब दिया था जिसमें उन्होंने दावा किया था कि हरियाणा सरकार यमुना में ”जहर घोल रही है. उन्होंने कहा था कि राज्य से प्राप्त पानी मानव स्वास्थ्य के लिहाज से अत्यधिक दूषित और अत्यंत जहरीला है. निर्वाचन आयोग को दिए गए 14 पृष्ठों के जवाब में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा था कि यदि लोगों को इस तरह का जहरीला पानी पीने दिया गया तो इससे स्वास्थ्य संबंधी गंभीर खतरा पैदा होगा और लोगों की मौत होगी.

Panipat Train Derail Attempt: पानीपत में ट्रेन को पलटाने की साजिश, पानीपत-दिल्ली रेलवे ट्रैक पर मिला 18 फुट लंबा लोहे का एंगल, लोको पायलट की मुस्तैदी से टला बड़ा हादसा

चंडीगढ़। हरियाणा के पानीपत जिले में रेलवे ट्रैक पर लोहे का एंगल रख ट्रेन को पलटाने की बड़ी साजिश रची गई. लेकिन लोको पायलट की सजगता के चलते बड़ा हादसा टल गया. लोको पायलट ने लोहे के एंगल को पटरियों से हटाया और इसकी सूचना तुरंत रेलवे स्टेशन पर दी.

पानीपत दिल्ली रेलवे ट्रैक पर मिला लोहे का एंगल

रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि पानीपत-दिल्ली रेलवे पटरी पर 18 फुट लंबा लोहे का एंगल मिला है. उन्होंने बताया कि पानीपत से गन्नौर जा रहे एक रेल इंजन के लोको पायलट ने बुधवार को गोहाना पुल के पास रेल पटरी पर लोहे का एंगल पड़ा हुआ देखा. लोको पायलट ने तुरंत रेलवे अधिकारियों को सूचित किया जिसके बाद रेलवे अधिनियम की धारा 150 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

GRP थाना प्रभारी SI बलवान सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 6.42 बजे स्टेशन मास्टर से एक लिखित मेमो मिला. इसमें बताया गया कि पानीपत-दीवान के बीच डीएन लाइन पर लोहे का एक टुकड़ा ट्रैक पर रखा हुआ पाया गया है. इसके बाद GRP टीम मौके पर पहुंची. जांच में सामने आया कि एक त्रिकोणीय एंगल ट्रैक पर रखा गया था. उसकी लंबाई करीब 18 फुट थी. उसकी मोटाई 2 इंच थी. इस एंगल को मेन लाइन पर रखा गया था.

लोको पायलट ने दिखाई मुस्तैदी

पानीपत से दीवान स्टेशन जा रहे पावर इंजन के लोको पायलट ने ट्रैक पर एंगल रखा देखा और स्पीड कम होने के चलते इंजन को रोका गया. लोको पायलट ने एंगल को ट्रैक से हटाकर साइड में रखा और इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी.

Stock Market Update: शेयर बाजारों में शुरुआती गिरावट के बाद तेजी, जानें सेंसेक्स और निफ्टी का हाल ?

मुंबई। प्रमुख शेयर सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी में गुरुवार को शुरुआती गिरावट के बाद तेजी लौटी. इस दौरान बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व में खरीदारी से बाजार को समर्थन मिला. स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में खरीदारी ने भी बाजार की धारणा को मजबूत किया.

सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट के बाद तेजी

शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 106.13 अंक गिरकर 76,426.83 पर आ गया था. एनएसई निफ्टी 23.9 अंक गिरकर 23,139.20 पर था. हालांकि, जल्द ही दोनों सूचकांकों ने इस गिरावट की भरपाई की और बढ़त के साथ कारोबार करने लगे. बीएसई सेंसेक्स 104.79 अंक बढ़कर 76,655.65 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 64.30 अंक बढ़कर 23,227.40 पर था.

इन कंपनियों के शेयर में गिरावट

सेंसेक्स के शेयरों में टाटा मोटर्स में करीब आठ फीसदी की गिरावट आई. इसके अलावा आईटीसी होटल, इंफोसिस, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक और टाइटन भी लाल निशान में थे.

इन कंपनियों के शेयर में तेजी

बजाज फाइनेंस 4.52 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहा था. बजाज फिनसर्व में तीन फीसदी से अधिक की तेजी आई. पावर ग्रिड, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी और भारती एयरटेल भी लाभ में रहे.

बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 1.35 फीसदी और मिडकैप इंडेक्स 0.88 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहा था. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 2,586.43 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.05 प्रतिशत गिरकर 76.54 डॉलर प्रति बैरल पर था.

Rajasthan: लिव-इन रिलेशनशिप पर राजस्थान हाईकोर्ट का बड़ा आदेश, पहले पोर्टल पर करना होगा रजिस्ट्रेशन, जानें HC ने क्या कहा?

जयपुर । राजस्थान हाईकोर्ट की एक एकल पीठ ने प्रदेश में ‘लिव-इन-रिलेशनशिप’ के पंजीकरण के लिए राज्य को एक वेबसाइट शुरू करने का निर्देश दिया है. उत्तराखंड राज्य में समान नागरिक संहिता (UCC) लागू किए जाने का संदर्भ देते हुए पीठ ने कहा कि केंद्र और राजस्थान राज्य को लिव-इन रिलेशनशिप के ‘संकट’ के समाधान की दिशा में सकारात्मक रूप से सोचना चाहिए.

पीठ ने कही ये बात

न्यायमूर्ति अनूप ढंड की अदालत की यह व्यवस्था, घर से भागे उन जोड़ों को सुरक्षा देने की मांग करने वाली याचिकाओं पर आई है जो ‘लिव-इन रिलेशनशिप’ के लिए अपने परिवार और समाज से सुरक्षा चाहते हैं. पीठ ने कहा, ‘कई जोड़े ‘लिव-इन-रिलेशनशिप’ में रह रहे हैं. अपने इस रिश्ते को स्वीकार नहीं किए जाने के कारण उन्हें अपने परिवारों तथा समाज के अन्य लोगों से खतरा है. इसलिए वह लोग रिट याचिका दायर कर अदालतों से अपने जीवन और स्वतंत्रता की सुरक्षा की मांग कर रहे हैं. अदालतों में ऐसी याचिकाओं की बहुतायत है. ऐसे जोड़ों के समक्ष आने वाले खतरों से उनके जीवन और स्वतंत्रता की सुरक्षा की इसी तरह की प्रार्थना वाली दर्जनों याचिकाएं प्रतिदिन प्रस्तुत की जा रही हैं.’

अदालत ने कहा, ”रिश्ते में रहने का विचार अनोखा और आकर्षक लग सकता है, लेकिन इससे उत्पन्न होने वाली समस्याएं कई हैं और चुनौतीपूर्ण हैं. ऐसे रिश्ते में महिला की स्थिति पत्नी जैसी नहीं होती और उसके लिए सामाजिक स्वीकृति या पवित्रता का अभाव होता है.”

कोर्ट ने सरकार को दिए ये निर्देश

पीठ ने निर्देश दिया ‘लिव-इन-रिलेशनशिप समझौते को सरकार द्वारा स्थापित सक्षम प्राधिकारी/ट्रिब्यूनल द्वारा पंजीकृत किया जाना चाहिए. सरकार द्वारा उपयुक्त कानून बनाए जाने तक, सक्षम प्राधिकारी को इसे पंजीकृत करना चाहिए. राज्य के प्रत्येक जिले में ऐसे लिव-इन-रिलेशनशिप के पंजीकरण के मामले को देखने के लिए एक समिति गठित की जाए जो ऐसे जोड़ों/दंपत्तियों की शिकायतों पर ध्यान देगी और उनका निवारण करेगी. इस संबंध में एक वेबसाइट या वेबपोर्टल शुरू किया जाए ताकि इस तरह के संबंधों के कारण होने वाली दिक्कतों का समाधान किया जा सके.’

1 मार्च 2025 तक मांगी अनुपालना रिपोर्ट

पीठ ने आदेश की एक प्रति राज्य के मुख्य सचिव, विधि एवं न्याय विभाग के प्रधान सचिव तथा न्याय एवं समाज कल्याण विभाग, नई दिल्ली के सचिव को भेजने का निर्देश दिया ताकि इस अदालत द्वारा जारी आदेश/निर्देश के अनुपालन हेतु आवश्यक कार्यवाही की जा सके. साथ ही अदालत ने एक मार्च 2025 तक या उससे पहले इस अदालत के समक्ष अनुपालन रिपोर्ट प्रस्तुत करने और उनके द्वारा उठाए जा रहे कदमों से इस अदालत को अवगत कराने का भी निर्देश दिया है।

अदालत ने इस मुद्दे को वृहद पीठ को रेफर किया है कि ‘क्या एक विवाहित व्यक्ति, जो अपने वैवाहिक संबंध को खत्म किए बिना, एक अविवाहित व्यक्ति के साथ रह रहा है और क्या दो अलग-अलग विवाहों वाले 2 विवाहित व्यक्ति, अपने वैवाहिक संबंधों को खत्म किए बिना, लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रहे हैं, वे न्यायालय से संरक्षण आदेश प्राप्त करने के हकदार हैं?’

Mahakumbh Mela 2025: एक्शन में योगी सरकार, महाकुंभ में भीड़ को नियंत्रित करने और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के प्रयास तेज, जानें भगदड़ के एक दिन आज कैसे हैं हालात ?

महाकुंभ नगर। मेला क्षेत्र में भगदड़ की घटना के एक दिन बाद प्रदेश सरकार ने भीड़ को नियंत्रित करने और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के प्रयास और तेज कर दिए. इस बीच, गुरुवार को भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का मेला क्षेत्र में आना जारी है. बुधवार तड़के हुई भगदड़ की घटना का यहां आ रहे श्रद्धालुओं पर कोई खास असर दिखाई नहीं दे रहा.

‘मेले में भीड़ कम होने तक वाहनों की आवाजाही पर रोक’

इस बीच, पुलिस अधीक्षक (यातायात) अंशुमान मिश्रा ने बताया कि मेले में भीड़ कम होने तक वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी. उन्होंने बताया कि इसके साथ ही जब तक भीड़ मेला क्षेत्र से बाहर नहीं निकल जाती, बाहर की गाड़ियों को शहर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी, हालांकि उच्च स्तर पर अधिकारी स्थिति को देखकर वाहनों के प्रवेश की अनुमति दे सकते हैं. मिश्रा ने स्पष्ट किया कि पुलिस प्रशासन, एंबुलेंस, ‘सक्शन’ मशीन की गाड़ी आदि के प्रवेश को बनाए रखा जाएगा क्योंकि इनके बिना मेले का सुचारू संचालन नहीं हो सकेगा.

श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी

घने कोहरे में कम दृश्यता के बीच महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग लगातार विभिन्न घाटों की तरफ जाते हुए दिखाई दिए. इनमें से कई श्रद्धालु कंबल ओढ़कर घाट की ओर जा रहे थे, जबकि कई लोग रास्ते में रुककर अलाव ताप कर ठंड से बचने का प्रयास कर रहे थे.

हरियाणा के गुरुग्राम से आए प्रमोद पंवार ने कहा कि वह अपने परिवार के साथ बुधवार को यहां आए और अब वापस लौट रहे हैं. उन्होंने पीटीआई से कहा,”आज तड़के हमने डुबकी लगाई. हम यहां कल आए थे, लेकिन यहां बहुत भीड़ थी. आज स्थिति बेहतर है.”

दिल्ली से आईं आशा पटेल ने भी डुबकी लगाई. उन्होंने कहा, ”हम कुछ अच्छा और कुछ खराब सुनते रहे, लेकिन हमने उस पर ध्यान नहीं दिया. काफी समय से महाकुंभ आने ने की हमारी इच्छा थी और अंततः वह इच्छा पूरी हो गई.”

भगदड़ की जांच के लिए पहुंचेंगे अधिकारी

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार भगदड़ की घटना की जांच के लिए आज यहां आने वाले हैं. इस घटना में 30 लोगों की मृत्यु हो गई थी और 60 लोग घायल हो गए थे.

मेले में वरिष्ठ अधिकारियों की लगाई जाएगी ड्यूटी

प्रदेश सरकार व्यवस्थाओं को और दुरुस्त करने के लिए कुंभ मेला 2019 में सेवाएं दे चुके वरिष्ठ अधिकारियों आशीष गोयल और भानु गोस्वामी को भी महाकुंभ मेले में तैनात करेगी. पिछले कुंभ के दौरान आशीष गोयल प्रयागराज के मंडलायुक्त थे, जबकि गोस्वामी प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष थे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इनके अलावा, 5 विशेष सचिव स्तर के अधिकारियों को भी मेले की ड्यूटी में लगाया जा रहा है. ये सभी 12 फरवरी तक प्रयागराज में रहेंगे.

बता दें कि बुधवार को मौनी अमावस्या पर 7.64 करोड़ लोगों ने गंगा और संगम में डुबकी लगाई. यह किसी एक दिन डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं की सबसे अधिक संख्या है.

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ