टॉम क्रूज स्टारर फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल’ की अगली सीरीज एमआई 7 बुधवार, 12 जुलाई को रिलीज हो चुकी है। 2,300 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल- डेड रेकनिंग पार्ट वन’ की धमाकेदार ओपनिंग हुई है। क्रिस्टोफर मैकक्वेरी निर्देशित इस एक्शन थ्रिलर फिल्म की एडवांस बुकिंग 7 जुलाई से ही भारत में शुरू हो चुकी थी। यह फिल्म टॉम क्रूज के हैरतअंगेज स्टंटस के साथ ही अपने इंश्योरेंस के लिए भी सुर्खियों में है। इस फिल्म की मेकिंग कोविड 19 से पहले शुरू हुई थी, लेकिन कोरोना के चलते फिल्म दो साल अटकी रही। मेकर्स ने पहले ही फिल्म का इंश्योरेंस करवा लिया था, जिसकी वजह से उन्हें 5 मिलियन डॉलर यानी 41 करोड़ रुपए का हर्जाना इंश्योरेंस कंपनी से मिल गया। हालांकि, इस हर्जाने से मेकर्स खुश नहीं थे और उन्होंने इंश्योरेंस कंपनी पर केस कर दिया था। बताया जा रहा है कि मेकर्स ने फिल्म की मेकिंग से पहले ही इसका 100 मिलियन डॉलर यानी करीब 823 करोड़ रुपए का बीमा कराया था। ऐसे में कम रकम मिलने की वजह से उन्होंने इंश्योरेंस कंपनी को कोर्ट में घसीटा।आपको बता दें कि 61 वषर्यी टॉम अपनी फिल्मों में खुद ही स्टंट्स करते हैं। और यही कारण है कि पूरी दुनिया में उनके लाखों फैंस हैं। 600 मिलियन डॉलर की नेटवर्थ वाले टॉम हॉलीवुड के सबसे महंगे एक्टर्स में से एक हैं।