Sunday, December 8, 2024
Homeछत्तीसगढ़Train Accident: कोयले से भरी मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतरे,...

Train Accident: कोयले से भरी मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतरे, रेल यातायात बाधित, कई ट्रेनों को किया डायवर्ट

बिलासपुर, छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेल मंडल में एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई. पटरी से उतरने के कारण रेल यातायात बाधित हुआ है. अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के अंतर्गत बिलासपुर-कटनी रेलखंड पर खोंगसरा और भनवारटंक स्टेशनों के बीच सुबह 11.11 बजे एक मालगाड़ी अप लाइन में पटरी से उतर गई.

खोंगसरा औक भनवारटंक स्टेशनों के बीच 20 डिब्बे पटरी से उतरे

उन्होंने बताया कि कोयले से भरी मालगाड़ी बिलासपुर से कटनी की ओर रवाना हुई थी और खोंगसरा तथा भनवारटंक स्टेशनों के बीच उसके लगभग 20 डिब्बे पटरी से उतर गए. घटना की सूचना मिलने के बाद रेल विभाग का दल घटनास्थल पर पहुंच गया और मरम्मत कार्य शुरू कर दिया. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

हादसे के चलते कई ट्रेनें की गई डायवर्ट

उन्होंने बताया कि घटना के कारण इस मार्ग पर परिचालन बाधित होने से कुछ यात्री गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से गंतव्य के लिए रवाना किया जा रहा है. इस मार्ग पर चलने वाली पुरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग बिलासपुर–गोंदिया–जबलपुर–कटनी मुरवारा के रास्ते रवाना किया जा रहा है. इसी तरह MCTM (ऊधमपुर) एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग दुर्ग-गोंदिया– जबलपुर–कटनी मुरवारा के रास्ते रवाना किया जा रहा है.

हेल्पलाइन सेंटर किए गए स्थापित

अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए बिलासपुर, रायगढ़, अनूपपुर, शहडोल, उसलापुर, दुर्ग, रायपुर और गोंदिया जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों पर सहायता केंद्र की स्थापना की गई है. उन्होंने बताया कि घटना के कारणों के बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है और जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments