Saturday, December 7, 2024
Homeताजा खबरRahul Gandhi ने पीएम मोदी और RSS पर लगाया बड़ा आरोप, संविधान...

Rahul Gandhi ने पीएम मोदी और RSS पर लगाया बड़ा आरोप, संविधान दिवस के मौके पर कही ये बात

नई दिल्ली, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को RSS और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़े वर्गों के सामने खड़ी दीवार को मजबूत करने का आरोप लगाया और यह भी कहा कि उनकी पार्टी के नेतृत्व वाले संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) की सरकार के समय इस दीवार को कमजोर करने काम जितनी मजबूती से होना था, वो नहीं हो पाया.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संविधान को नहीं पढ़ा है : राहुल गांधी

कांग्रेस के विभिन्न प्रकोष्ठों की ओर से आयोजित ‘संविधान रक्षक अभियान’ कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि भाजपा और RSS चाहे कुछ भी कर लें, देश में जाति जनगणना और आरक्षण की 50 प्रतिशत की सीमा तोड़ने का काम होकर रहेगा. उन्होंने दावा किया कि इस बात की गारंटी है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संविधान को नहीं पढ़ा है, क्योंकि यदि उन्होंने पढ़ा होता तो वह वो काम नहीं करते जो रोजाना करते हैं.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ‘आपके (SC,ST,OBCके) सामने दीवार खड़ी है, आप इस बात को समझते हैं. इस दीवार को नरेन्द्र मोदी और RSS मजबूत करते जा रहे हैं. 20 साल से देख रहा हूं. 24 घंटे आपको बताया जाता है कि आपको जगह मिलेगी, लेकिन नहीं. धीरे-धीरे दीवार मजबूत होती है.”

UPA की सरकार ने मनरेगा दिया : राहुल गांधी

उन्होंने कहा, ‘UPA की सरकार ने मनरेगा दिया, जमीन का अधिकार दिया, भोजन का अधिकार दिया, वो दीवार को कमजोर करने के तरीके थे. आज मैं कह सकता हूं कि जिस प्रकार से दीवार को कमजोर करना था, हमने नहीं किया, जिस मजबूती से उस दीवार को कमजोर करने काम करना था, हमने नहीं किया, UPA सरकार ने नहीं किया. हम दीवार को तोड़ने की कोशिश करते थे, लेकिन ये (भाजपा) दीवार में सीमेंट डाल रहे हैं, कंक्रीट डाल रहे हैं. इस दीवार को जाति जनगणना के जरिये तोड़ा जा सकता है. राहुल गांधी ने दावा किया कि आम लोगों की जेब से पैसा निकालकर कुछ उद्योगपतियों को दिया जा रहा है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments