Monday, December 23, 2024
Homeजेआईजे स्पेशलशानदार! शाहरुख खान ने ‘जवान’ फिल्म का सॉन्ग ‘जिंदा बंदा’ किया रिलीज

शानदार! शाहरुख खान ने ‘जवान’ फिल्म का सॉन्ग ‘जिंदा बंदा’ किया रिलीज

मुंबई। बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने सोमवार को अपनी फिल्म ‘जवान’ का पहला सॉन्ग ‘जिंदा बंदा’ रिलीज किया और इसके हिंदी संस्करण में प्रख्यात शायर वसीम बरेलवी का एक शेर इस्तेमाल करने की अनुमति देने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। अनिरुद्ध रविचंदर द्वारा तैयार यह गीत तमिल, तेलुगू और हिंदी में रिलीज किया गया है। हिंदी का गीत इरशाद कामिल, तमिल गीत विवेक जबकि तेलुगू गीत चंद्रबोस ने लिखा है। शाहरुख ने तीनों भाषाओं में यह गीत ट्विटर पर साझा किया।

एक्टर ने किया सबका धन्यवाद

उन्होंने लिखा, ‘पेश है…जिंदा बंदा’। शाहरुख ने कहा, उसूलों पर जहां आंच आए, टकराना जरूरी है… इस खूबसूरत शेर में मामूली बदलाव की इजाजत देने के लिए तहेदिल से वसीम बरेलवी साहब का शुक्रिया अदा करता हूं। गाना इरशाद कामिल सर ने लिखा है और संगीत मेरे प्रिय दोस्त अनिरुद्ध ने दिया है। फिल्म निर्माताओं के अनुसार ‘जिंदा बंदा’ को पांच दिन में फिल्माया गया है। इस दौरान खान ने एक हजार से अधिक महिला डांसरों के साथ डांस किया। इस गीत को कोरियोग्राफ शोबी ने किया है। फिल्म का निर्माण रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया गया है। निर्देशक एटली, निर्माता गौरी खान और सह-निर्माता गौरव वर्मा हैं। फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू में सात सितंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments