Monday, October 14, 2024
Homeतकनीक-शिक्षाReliance Jio ने करेगी सबसे सस्ता लैपटॉप लांच, इंतजार होगा खत्म

Reliance Jio ने करेगी सबसे सस्ता लैपटॉप लांच, इंतजार होगा खत्म

अगर आप सस्ता और अच्छा लैपटॉप लेने की सोच रहे है तो जल्द ही  Reliance Jio भारत में नया कम बजट में  JioBook laptop लॉन्च करने जा रहे हैं. शापिंग वेबसाइट Amazon के जरिए Reliance कंपनी में एक टीजर जारी किया है सबसे कम कीमत वाला यह लैपटॉप इस महीने के अंत में लॉन्च हो सकता है. इसं लैपटॉप में 2 मेगापिक्सल का कैमरा में मिलेगा जिसके जरिए आप वीडियो कॉल कर सकते है इस लैपटाप का नाम कंपनी ने Jio Book Laptop रखा है

 

31 जुलाई को लांच होने वाले Jio Book Laptop में आपको कॉम्पैक्ट डिजाइन देखने को मिलेगा. साथ ही आपको इसमें कई अच्छे फीचर्स भी मिल सकते है इस लैपटाप में  इसमें 2MP का कैमरा मिल सकता है. जिसके जरिए आप अच्छी क्वालिटी में वीडियो कॉल कर सकेंगे.  Amazon द्वारा जारी  टीजर में  दिखाएम गए JioBook Laptop के डिजाइन अनुसार इसका डिजाइन काफी कुछ बीते साल अक्टूबर में लॉन्च किए गए लैपटॉप के जैसा है. ब्लू कलर में आने वाले  इस  लैपटॉप का साइज बड़ा कॉम्पैक्ट होगा. यह लैपटॉप ब्लू कलर में आएगा. इस लैपटॉप को खासकर उन यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है जिनको गेम खेलने का शौक है इस लैपटॉप में आपको 4G कनेक्टविटी देखने को मिलेगी. जिसके जरिए आप तेज स्पीड़ नेटवर्क का फायदा ले पाएंगे. साथ ही इसमें HD वीडियो कॉलिंग का फायदा भी आपको देखने को मिलेगा. इस लैपटॉप में ऑक्टाकोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा. इस लैपटॉप में कई तरह के साफ्टवेयर का उपयोग कर सकेगें. इस लैपटॉप का वजन 900 ग्राम के आस-पास होगा.  Reliance Jio इससे पहले अक्टूबर 2022 में लैपटॉप जारी कर चुकी है. अक्टूबर में लॉन्च हो चुके है लैपटॉप में 11.6 इंच का HD डिस्प्ले दिया है. इसमें फ्रंट पर 2megapixel का कैमरा है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments