Saturday, December 7, 2024
Homeउत्तरप्रदेश (UP)Indian Railway: सहारनपुर में ट्रेन को पलटाने की साजिश, पेंड्रोल क्लिप खोलकर...

Indian Railway: सहारनपुर में ट्रेन को पलटाने की साजिश, पेंड्रोल क्लिप खोलकर पटरी पर रखी, टल गया बड़ा हादसा

सहारनपुर (उप्र), उत्तर प्रदेश के सहरानपुर-अंबाला रेल खंड पर सरसावा रेलवे स्टेशन के समीप कथित तौर पर ‘पेंड्रोल क्लिप’ खोलकर पटरी पर रख दी गई जिसकी सूचना मिलने पर ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया. अधिकारियों शुक्रवार को बताया कि घटना गुरुवार रात की है जब रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के गश्ती दल ने सरसावा रेलवे स्टेशन के निकट खंभा नंबर-199 के पास ‘पेंड्रोल क्लिप’ को पटरियों के ऊपर रखा देखा, जिसके बाद उन्होंने तुरंत उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना दी.

RPF ने मामला दर्ज कर जांच की शुरू

‘पेंड्रोल क्लिप’ स्लीपर और पटरियों को आपस में जोड़ने का काम करती है इसके न होने से हादसे का खतरा हो सकता है. अंबाला मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम), राजकीय रेलवे पुलिस, आरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. RPF ने अज्ञात के खिलाफ रेलवे अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

यूपी में पहले भी सामने आ चुकी इस तरह की घटनाएं

DRM मंदीप सिह ने कहा, ”इस बात की जांच की जा रही है कि यह किसी की शरारत है या किसी ने साजिश के तहत ‘पेंड्रोल क्लिप’ को खोलकर पटरियों पर रख दिया. बता दें कि उत्तर प्रदेश में पहले भी इस तरह की रेलगाड़ियों को पलटाने की कोशिश की घटनाएं सामने आ चुकी हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments