Tuesday, November 19, 2024
Homeखेल-हेल्थIND Vs ENG Test Series : इंग्लैंड को शिकस्त देकर भारत ने...

IND Vs ENG Test Series : इंग्लैंड को शिकस्त देकर भारत ने अपनी धरती पर लगातार 17वीं टेस्ट श्रृंखला जीती, बना दिया ये रिकॉर्ड

रांची,अपनी सरजमीं पर बादशाहत एक बार फिर साबित करते हुए भारतीय टीम ने ‘बैजबॉल’ को बेअसर साबित कर दिया और चौथे क्रिकेट टेस्ट में इंग्लैंड को चौथे ही दिन 5 विकेट से हराकर अपनी मेजबानी में लगातार 17वीं श्रृंखला जीत ली.जीत के लिये 192 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने कल के स्कोर बिना किसी नुकसान के 40 रन से आगे खेलना शुरू किया था.सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 44 गेंद में 37 रन और कप्तान रोहित शर्मा ने 81 गेंद में 55 रन बनाए और पहले विकेट के लिये 84 रन जोड़े.दोनों के विकेट गिरने के बाद रजत पाटीदार और रविंद्र जडेजा भी सस्ते में आउट हो गए लेकिन शुभमन गिल ने नाबाद 52 और ध्रुव जुरेल ने नाबाद 39 रन बनाकर 72 रन की साझेदारी करके टीम को जीत तक पहुंचाया.

Image Source : PTI

भारत ने बनाया नया रिकॉर्ड

भारत ने श्रृंखला में 3-1 की विजयी बढ़त बना ली जबकि 5वां और आखिरी मैच 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा.भारतीय टीम अपनी धरती पर आखिरी बार 2012-13 में एलेस्टेयर कुक की अगुवाई वाली इंग्लैंड टीम से हारी थी.उसके बाद से अपनी मेजबानी में भारत ने 50 में से 39 टेस्ट जीते हैं.

Image Source: PTI

इंग्लैंड की ‘बैजबॉल’ रणनीति हुई फेल

इस जीत के साथ ही भारत ने इंग्लैंड की आक्रामक खेल की ‘बैजबॉल’ शैली को भी नाकाम साबित कर दिया.पिछले 2 साल से इंग्लैंड की जीत का मंत्र साबित हुई इस शैली की अब काफी आलोचना हो रही है.ब्रेंडन मैकुलम के कोच और बेन स्टोक्स के कप्तान बनने के बाद से हर हालात में आक्रामक खेल की इंग्लैंड की रणनीति को ‘बैजबॉल’ कहा जाता है .भारत ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया है और इसकी सूत्रधार भारत की युवा ब्रिगेड रही.निजी कारणों से श्रृंखला से बाहर विराट कोहली और चोटिल केएल राहुल के बिना भारत ने श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन करते हुए हैदराबाद में पहले टेस्ट में मिली हार के बाद लगातार 3 जीत दर्ज की.

Image Source : PTI

भारत की युवा ब्रिगेड का अच्छा प्रदर्शन

भारत के युवा खिलाड़ियों सरफराज खान, जुरेल और तेज गेंदबाज आकाश दीप ने मौके को बखूबी भुनाया.जुरेल ने चौथे टेस्ट की पहली पारी में 90 और दूसरी में नाबाद 39 रन बनाये.चौथे दिन सोमवार को रोहित ने ( 81 गेंद में 55 रन) ने यशस्वी जायसवाल के साथ 84 रन की बड़ी साझेदारी की.जायसवाल ने 44 गेंद में 37 रन जोड़े.ऑफ स्पिनर जो रूट ने जायसवाल को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा.उसके बाद बाए हाथ के स्पिनर टॉम हार्टल ने रोहित का विकेट लिया.स्पिनर शोएब बशीर ने रजत पाटीदार (0) को पवेलियन भेजा.अपने कल के स्कोर बिना किसी नुकसान के 40 रन से आगे खेलते हुए भारत ने सकारात्मक शुरूआत की.रोहित ने जेम्स एंडरसन की गेंद पर छक्का जड़ा,दूसरे छोर पर बशीर ने गेंद संभाली.रोहित और जायसवाल ने सहज होकर स्पिनरों और तेज गेंदबाजों को रन बनाये.रोहित ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 9 हजार रन भी पूरे कर लिये.दोनों को आसानी से खेलते देख बेन स्टोक्स ने जो रूट को गेंद सौंपी जिन्होंने कप्तान के भरोसे पर खरे उतरते हुए जायसवाल को आउट किया एंडरसन ने बैकवर्ड प्वाइंट पर डाइव लगाकर उनका शानदार कैच लपका.स्टोक्स ने इसके बाद बशीर और हार्टली से गेंदबाजी कराई.गिल स्ट्राइक रोटेट नहीं कर पा रहे थे और रोहित भी दबाव में आ गए जिसे रन गति पर अंकुश लगा.हार्टली ने भारतीय कप्तान का कीमती विकेट लिया जो विकेट के पीछे बेन फोक्स को कैच दे बैठे.इंग्लैंड के लिये बशीर ने अपने दूसरे टेस्ट में 8 विकेट चटकाये.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments