Thursday, January 23, 2025
Homeताजा खबरJalgaon Train Accident: जलगांव रेल हादसे में अब तक 13 लोगों की...

Jalgaon Train Accident: जलगांव रेल हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत, एक अफवाह बनी कई लोगों की मौत की वजह

जलगांव। उत्तरी महाराष्ट्र के जलगांव जिले में हुए रेल हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है. पुलिस ने बताया की गुरुवार को दुर्घटनास्थल से पटरियों के किनारे एक क्षत विक्षत शव बरामद मिला है. जिसका केवल धड़ ही मिला है. हादसे पर पीएम मोदी ने दुख जताया है और घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की है. वहीं रेलवे की तरफ से मुआवजे का ऐलान किया गया है.

कैसे हुआ हादसा ?

अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब 12533 ​​लखनऊ-मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैल गई. ट्रेन में सवार यात्रियों ने चेन खींच कर पुष्कर एक्सप्रेस को रोक दिया और आग लगने के डर से जल्दबाजी में बगल की पटरियों पर कूद गए और बेंगलुरु से दिल्ली जा रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए.

महाराष्ट्र सीएम फडणवीस ने कही ये बात

स्विटजरलैंड के दावोस से एक वीडियो संदेश में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ”ट्रेन में कुछ यात्रियों ने गलती से मान लिया कि ट्रेन से धुआं निकल रहा है और वे कूद गए. दुर्भाग्य से वे दूसरी ट्रेन की चपेट में आ गए. उन्होंने इस त्रासदी में मारे गए यात्रियों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की. सेंट्रल सर्किल के रेलवे सुरक्षा आयुक्त दुर्घटना के कारणों की जांच करेंगे.

रेलवे ने किया मुआवजे का ऐलान

रेलवे बोर्ड ने अलग से मृतकों के परिजनों को डेढ़-डेढ़ लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को पचास-पचास हजार रुपये तथा मामूली रूप से घायल लोगों के लिए 5,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की.

पीएम मोदी ने हादसे पर जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुर्घटना में मारे गए यात्रियों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की तथा सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”महाराष्ट्र के जलगांव में रेलवे पटरी पर हुए दुखद हादसे से दुखी हूं. मैं शोकसंतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं और सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। अधिकारी प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता प्रदान कर रहे हैं.”

13 में से 8 शवों की हुई पहचान

विशेष पुलिस महानिरीक्षक दत्तात्रेय कराले ने बताया, ”हमने अब तक 13 में से 8 शवों की पहचान कर ली है, जिनमें से दो की पहचान उनके आधार कार्ड से हुई है.” सेंट्रल सर्किल के रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस) इस दुर्घटना के कारणों की जांच करेंगे. सेंट्रल सर्किल के CRS मनोज अरोड़ा ने कहा कि वह गुरुवार को दुर्घटना स्थल का दौरा करेंगे.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments