Monday, July 7, 2025
Home Blog Page 862

राजस्थान को 5 नए मेडिकल कॉलेज की मिलेगी सौगात, PM मोदी देंगे राजस्थान को गिफ्ट

PM नरेंद्र मोदी राजस्थान को 5 नए मेडिकल कॉलेजों की सौगात देंगे. 27 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इन 5 मेडिकल कॉलेजो का लोकार्पण करेंगे. ये कॉलेज धौलपुर,चित्तौड़गढ़,सिरोही,गंगानगर और सीकर में स्थापित किए गए हैं। इस दिन प्रधानमंत्री मोदी राजस्थान के सीकर में सभा को संबोधित भी करेंगे। इन 5 मेडिकल कॉलेजो को शिलान्यास वर्चुअल कार्यक्रम के द्वारा बूंदी, सवाईमाधोपुर करौली, झुंझुनूं, बारां, टोंक और जैसलमेर में किया जाएगा। सीएम अशोक गहलोत भी इस कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल हो सकते है. इन कार्यक्रमो की तैयारी के लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग ने कमर कस ली है.

सीकर के जिला स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी की आगामी 27 जुलाई को होने वाली सभा की तैयारियों जोरो शोरो पर है. सभा को लेकर भाजपा नेताओं ने जायजा लेना शुरु कर दिया है. जायजा लेने वाले नेताओं में भाजपा के प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सीआर चौधरी शामिल है. पांडाल व्यवस्था का जायजा लेते हुए महामंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि सीकर एंव झुंझुनू की धरती जवान और किसान की धरती है। 27 जुलाई को शेखावाटी की जनता विश्व के लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री मोदी को सुनने के लिए लाखों की संख्या में सीकर के जिला स्टेडियम में पहुंचेगी।

दुनिया का सबसे ज्‍यादा शाकाहारी देश

क्या आप जानते है दुनिया में सबसे ज्‍यादा शाकाहारी देश कौन सा है…इसका जवाब है भारत, जी हां, शाकाहारियों की लिस्‍ट की ग्‍लोबल रैंकिंग में भारत पहले पायदान पर है। हरियाणा और राजस्‍थान ऐसे राज्‍य हैं, जहां सबसे ज्‍यादा शाकाहारी रहते हैं। भारत में 20-39% लोग शाकाहारी है। चलिए आपको बताते है भारत के बाद वो कौनसे देश है जहां सबसे ज्यादा शाकाहारी हैं।

UN फूड एंड एग्रीकल्‍चर ऑर्गेनाइजेशन की रिपोर्ट के मुताबिक शाकाहारी देशों की लिस्‍ट में भारत के बाद मेक्सिको है, यहां के 19 फीसदी लोग वेजिटेरियन है। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आता है ताइवान, यहां पर 13-14% लोग शाकाहारी है। इज़राइल इस सूची में चौथे स्थान पर है, यहां कुल 13 फीसदी लोग शाकाहारी है। 5वें नंबर पर है ऑस्ट्रेलिया, यहां 12.1% लोग शाकाहारी माने जाते है। अर्जेंटीना, फ़िनलैंड और स्वीडन में कुल 12% लोग शाकाहारी है। वहीं ऑस्ट्रिया में कुल 11% लोग और डेनमार्क में 10% शाकाहारी लोग रहते है।
इसके साथ ही आपको बता दें सबसे कम शाकाहारी लोग रूस में रहते है, यहां सिर्फ 1% लोग ऐसे है जो शाकाहारी है।

खेसारी लाल यादव के खिलाफ वारंट जारी, जा सकते है जेल

पटना। मशहूर भोजपुरी अभिनेता और गायक खेसारी लाल यादव की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। छपरा कोर्ट ने खेसारी लाल यादव के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। जानकारी के मुताबिक पिछले कई तारिखों पर खेसारी यादव कोर्ट में हाजिर नहीं हुए थे। इस वजह से कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट निर्गत करने का आदेश जारी कर दिया है। 

जानकारी के अनुसार न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी प्रियांशु शर्मा ने रसुलपुर थाना में एनआइ एक्ट के आरोपित रसुलपुर थाना क्षेत्र के धनाडीह गांव निवासी खेसारी लाल उर्फ शत्रुघ्न यादव के बंध पत्र को निरस्त करते हुए गैर जमानती अधिपत्र जारी करने का आदेश दिया है। बता दें कि, पूर्व में आरोपित द्वारा न्यायालय में उपस्थित होकर जमानत कराई गई थी। लेकिन पिछले कई तिथियों से वे न्यायालय में उपस्थित नहीं हो रहे थे। इससे न्यायालय का कार्य बाधित चल रहा था। इसी को लेकर अभिनेता के खिलाफ गैर जमानती वारंट निर्गत करने का आदेश जारी किया गया है।

आपको बता दें रसूलपुर थाना क्षेत्र के असहनी ग्राम निवासी मृत्युंजय नाथ पांडे ने रसूलपुर थाने में 16 अगस्त 2019 को प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसमें कहा था कि जमीन बेचने के लिये खेसारी लाल की पत्नी चंदा देवी से 22 लाख 7 हजार रुपये में बात हुई थी। जिसके बाद 4 जून 2019 को रजिस्ट्री भी हो गई। मृत्युंजय ने बताया कि रुपये के एवज में खेसारी ने 18 लाख रुपए का चेक दिया गया था जो उन्होंने 20 जून 2019 को अपने खाते में जमा कर दिया। चेक 24 जून को वापस आ गया। फिर  27 जून को जमा किया तो चेक बाउंस हो गया इसके बाद केस दर्ज कराया। ऐसा माना जा रहा है कि खेसारी लाल यादव को किसी भी वक्त जेल जाना पड़ सकता है।

आज के घटनाक्रम से पूरा प्रदेश शर्मसार हुआ- Rajendra Rathore

जयपुर। कांग्रेस सरकार के पूर्व राज्य मंत्री राजेंन्द्र सिंह गुढा और बीजीपे विधायक मदन दिलावर को विधानसभा से निलंबित कर दिया। प्रदेश में बढते महिला अत्याचार की घटनाओं पर गुढ़ा ने अपनी ही सरकार के खिलाफ बयान बाजी की थी । बर्खास्तगी के बाद गुढ़ा ने मीडिया के सामने आकर एक लाल डायरी का जिक्र किया । सीएम गहलोत सहित कई कांग्रेस नेताओं पर लाल डायरी में भ्रष्टाचार में शामिल होने का दावा किया। इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष राजेंन्द्र राठौड और उप नेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया प्रेस से मुखातिब हुए । मीडिया से बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड ने कहा कि जब सदन की कार्यवाही चलती है, उस दौरान सदन के बाहर कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय होता है, संसदीय परंपराओं के अनुसार उसके बारे में सदन के नेताओं को पूर्व सूचना देना और अवगत कराना आवश्यक होता है सीएम गहलोत तीन महीने पहले जिनके पुत्र के जन्म दिवस पर उनके गांव में जाकर कहते हैं कि अगर राजेंद्र सिंह गुढा नहीं होते तो मेरी सरकार नहीं होती, मैं आपका अहसान भूल नहीं सकता। और उसी व्यक्ति ने जब महिला उत्पीडन पर सरकार को आईना दिखाया तो मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया गया। नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड ने कहा कि गुढा के बयान के बाद उनको बर्खास्त करना और यह घटनाक्रम उस वक्त हुआ जब सदन सत्र चल रहा है। सदन का अधिकार है कि, प्रदेश में महिलाओं की अस्मत लुट रही है। एैसे गंभीर मामले पर कोई मंत्री बोलता है और उसे बर्खास्त किया जाता है। राठौड ने तत्कालीन हरिदेव जोशी सरकार में मंत्रिमंडल सदस्य रामपाल उपाध्याय का हवाला देते हुए कहा कि रामपाल उपाध्याय पर आरोपों के चलते सदन में उन से त्यागपत्र लिया गया था। उस दौरान भैरों सिंह शेखावत ने सदन में इस मुद्दे को उठाया था। तब सदन में 5 घंटे तक इस मुद्दे पर बहस चली थी। राजेंन्द्र राठौड ने कहा हमारी संसदीय परंपरा रही है, राजेन्द्र गुढा की बर्खास्तगी पर बहस होनी चाहिए। लेकिन अफसोस है कि इसकी अनुमति नहीं मिली। कल राजेन्द्र गुढा ने एक प्रेसवार्ता में लाल डायरी का मामला उठाया था। जिसमें उन्होने बताया कि जब ईडी की रेड चल रही थी तब मुख्यमंत्री ने कहा तुम जाओ और लाल डायरी लेकर आओ रामलाल जाट और धीरज गुर्जर को मेरे साथ भेजा गया। रेड के दौरान सीआरपीएफ के 150 जवानों के बीच में लाल डायरी को मुख्यमंत्री के निर्देश पर उठाया और नीचे फेंक दिया। गुढा ने प्रेसवार्ता में लाल डायरी में मुख्यमंत्री के करोड़ों रुपए के अवैध संपत्ति के रहस्य होने का जिक्र किया। आज सुबह जब हाउस जुड़ा हमने प्रश्नकाल को बड़े अच्छे तरीके से निकाला, और समाप्त होते समय हमने अपनी बात रखी। मैंने कहा कि यह सदन और प्रदेश जानना चाहता है, कि नियम और प्रक्रिया अनुसार बर्खास्तगी होने पर सरकार सदन में पूरे घटनाक्रम पर अपना वक्तव्य दे। राजेन्द्र सिंह गुढा ने जब बोलने के लिए समय मंागा तो उनको समय नहीं दिया गया। इस पर जब संसदीय कार्य मंत्री बोलने लगे तो गुढा ने विरोध भी किया और उसके बाद जो भी मारपीट का घटनाक्रम हुआ उसको सारी दुनिया ने यूट्यूब के जरिये देखा जिसमें राजस्थान की विधानसभा और प्रदेश शर्मशार हुआ है।

यहां लगेंगे पानी के लिए ATM

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने झुग्गी-बस्ती वाले क्षेत्रों में पानी के 500 ATM लगाने की योजना तैयार की है, जिसके जरिए यहां रहने वाले लोगों को ‘रिवर्स ऑस्मोसिस (आरओ)’ प्रक्रिया से शोधित किया पानी उपलब्ध कराया जाएगा।

दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। मायापुरी में आरओ संयंत्र का निरीक्षण करने के दौरान CM ने कहा कि 4 ATM स्थापित किए जा चुके हैं और पहले चरण में कुल 500 ATM लगाने की योजना है। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को 1 कार्ड दिया जाएगा, जिसके जरिए वह ATM से प्रतिदिन 20 लीटर पानी ले सकेगा। उन्होंने यह भी कहा कि ये ATM उन झुग्गी-बस्ती वाले क्षेत्रों में लगाए जाएंगे, जहां पानी की पाइप लाइन नहीं है। उन्होंने बताया कि ट्यूबवेल के पानी को आरओ संयंत्र में शोधित कर ATM के जरिए लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा। 

Whatsapp Status : व्हाट्सऐप स्टेटस लगाते है तो हो जाएं सावधान

मुंबई। बंबई उच्च न्यायालय की नागपुर पीठ ने एक धार्मिक समूह के खिलाफ कथित तौर पर नफरत फैलाने वाली सामग्री पोस्ट करने के आरोपी के विरूद्ध प्राथमिकी रद्द करने से इनकार करते हुए कहा है कि Whatsapp Status  के माध्यम से दूसरों तक कुछ संदेश पहुंचाते समय जिम्मेदारी की भावना से व्यवहार करना चाहिए। न्यायमूर्ति विनय जोशी और न्यायमूर्ति वाल्मिकी एसए मेनेजिस की खंडपीठ ने 12 जुलाई को अपने आदेश में कहा कि आजकल Whatsapp Status का उद्देश्य अपने परिचितों को कुछ चीजों से अवगत कराना होता है और लोग अक्सर अपने परिचितों का Whatsapp Status देखते हैं।

किशोर लांडकर (27) नामक व्यक्ति के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को जानबूझकर आहत करने से संबंधित भारतीय दंड संहिता की धाराओं, अनुसूचित जाति/जनजाति अधिनियम और सूचना प्रौद्योगकी अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। लांडकर ने प्राथमिकी रद्द करने का अनुरोध करते हुए याचिका दायर की थी, जिसे अदालत ने खारिज कर दिया।

अदालत ने कहा, “Whatsapp Status…आप क्या कर रहे हैं, क्या सोच रहे हैं या आपने जो कुछ देखा है उसकी तस्वीर या वीडियो हो सकता है। यह 24 घंटे के बाद हट जाता है। Whatsapp Status का उद्देश्य किसी व्यक्ति द्वारा परिचितों तक कुछ बात पहुंचाना होता है। यह और कुछ नहीं, बल्कि परिचित व्यक्तियों से संपर्क का एक तरीका है। दूसरों को कोई बात बताते समय जिम्मेदारी की भावना से व्यवहार करना चाहिए।”

शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में कहा था कि मार्च 2023 में आरोपी ने अपना Whatsapp Status अपलोड किया, जिसमें उसने एक प्रश्न लिखा और स्टेटस देखने वालों से चौंकाने वाले परिणाम जानने के लिए गूगल पर इसे (प्रश्न को) ‘सर्च’ करने को कहा। शिकायत में कहा गया है कि जब शिकायतकर्ता ने सवाल को गूगल पर ‘सर्च’ किया, तो उसे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली आपत्तिजनक सामग्री नजर आई।  

Rajasthan Politics : अपने बयानो के चक्कर में कांग्रेस पार्टी के ये नेता रहे विवादो में

जयपुर । देश और प्रदेश की राजनीति इन दिनों बयानों के इर्द गिर्द घूम रही है कभी कांग्रेस के नेता बीजेपी पर बयान बाजी कर रही है तो कभी बीजेपी कांग्रेस पर । ताजा मामला विधायक राजेंद्र गुढ़ा का है उन्होने सीएम गहलोत तथा कांग्रेस सरकार को अपनी बयानबाजी से सवालों के कठघरे में खड़ा कर दिया । राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिहं रंधावा, पीसीसी के चीफ गोविंद सिंह डोटासरा सहित नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठोड़ अकसर अपने बयानों से चर्चा में रहते है। हाल में गोविंद सिंह डोटासरा ने सीकर में आयोजित एक जनसभा में RSS के खिलाफ भी बयान दिया था उस बयान के बाद उनको सफाई भी देनी पड़ी।

किस नेता के कौन से बयान हुए वायरल

PCC  चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठोड़ पर हमला बोला, उन्होने कहा –  “राजस्थान और केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनेगी। RSS वालों को चैलेंज देकर निपटाएंगे। राजेंद्र राठौड़ क्या हैं? कभी मूंगफली का ठेला भी लगाया क्या?कौनसा व्यापार किया?उनसे पूछा जाना चाहिए  2000 करोड़ की प्रॉपर्टी कहां से आई?”

राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा अपने बयानों के जरिए पीएम मोदी पर हमला बोलते है हाल में रंधावा ने कहा – प्रधानमंत्री मोदी को ढपोर शंख है वो सिर्फ बातें करते हैं, जनता को कुछ नहीं देते। इतना ही नहीं जयपुर के सिरसी रोड में जयपुर देहात कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि देश जल रहा है और प्रधानमंत्री विदेशों के दौरे कर रहे हैं।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी पीएम मोदी के लिए विवादित बयान दिया था गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने पीएम मोदी की तुलना रावण से कर डाली है। एक चुनावी रैली के दौरान खड़गे ने  पीएम मोदी के चेहरे पर वोट मांगने को लेकर तंज कंसते हुए सवाल किया कि क्या आपके पास रावण जैसे 100 सिर हैं? उन्होंने कहा कि वह हर चुनाव में चेहरा दिखाने आ जाते हैं। क्या आपके रावण की तरह सौ मुख हैं।

इसी तरह राहुल गांधी की करीबी कांग्रेस नेता अलका लांबा ने पीएम मोदी के प्रति अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए नालायक बताया है। एक मीम प्रोग्रेस रिपोर्ट कार्ड बनाकर ट्वीट करते हुए अलका ने लिखा, “नालायक को कितनी बार कहा था- जुमले-बाजी छोड़ थोड़ी मेहनत कर ले- पर यह किसी एक सुने तब ना– फेल तो होना ही था।” राजस्थान कांग्रेस की फायर ब्रांड नेता और ओसियाँ से विधायक दिव्या मदेरणा ने बयान देकर राज्य की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया था राजस्थान की कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा था। जोधपुर कांड पर कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ने अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े कर दिए उन्होने कहा- मैं क्या बताऊं, मैं तो खुद ही सुरक्षित नहीं हूं। मुझ पर पुलिस सुरक्षा में हमला हो जाता है। मेरे पर हमला करने वाले आरोपी आज तक पकड़े नहीं जाते हैं ।

विमान दुर्घटना में 9 लोगों की मौत

काहिरा। सूडान में उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 4 सैन्य कर्मियों सहित 9 लोगों की मौत हो गई। सूडान की सेना ने एक बयान में यह जानकारी दी। पूर्वोत्तर अफ्रीकी देश सूडान में जारी गृहयुद्ध को सोमवार को 100 दिन पूरे हो गए हैं और इसके समाप्त होने का कोई संकेत नजर नहीं आ रहा है।

सेना ने एक बयान में कहा कि पोर्ट सूडान शहर में रविवार को हुई विमान दुर्घटना में एक बच्चे की जान बच गयी। लाल सागर के तट पर स्थित प्रमुख बंदरगाह शहर पोर्ट सूडान सेना और उसके प्रतिद्वंद्वी समूह, अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्सेज के बीच जारी भीषण युद्ध से अब तक बचा हुआ है। एंटोनोव विमान शहर के हवाईअड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान दुर्घटना के लिए तकनीकी कारणों को जिम्मेदार माना जा रहा है। इस बारे में विस्तृत जानकारी अब तक सामने नहीं आई है।

सूडान अप्रैल के मध्य से ही अराजकता में डूबा हुआ है जब सेना और उसके प्रतिद्वंद्वी, अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्सेज के बीच राजधानी खार्तूम और देश में अन्य जगहों पर खुले तौर पर लड़ाई शुरू हो गई थी। सूडान में नॉर्वे की शरणार्थी परिषद के निदेशक विलियम कार्टर ने कहा, ‘‘ सूडान में युद्ध के 100 दिन हो गए हैं, इसका जिंदगी और बुनियादी ढांचे पर विनाशकारी प्रभाव पड़ा है, लेकिन आगे और भी बुरा होने वाला है। ’’

इस संघर्ष ने देश में लोकतंत्र को फिर से बहाल करने की सूडानी उम्मीदों को पटरी से उतार दिया। लोकतंत्र समर्थक विद्रोह ने सेना को 2019 में लंबे समय तक तानाशाह रहे उमर अल-बशीर को हटाने के लिए मजबूर किया था। सेना और RSF के नेतृत्व में तख्तापलट ने अक्टूबर 2021 में लोकतांत्रिक परिवर्तन को बाधित कर दिया।

सूडान के स्वास्थ्य मंत्री हैथम मोहम्मद इब्राहिम ने पिछले महीने टेलीविजन पर अपने संबोधन में बताया था कि देश में संघर्ष में 3000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है जबकि 6000 से ज्यादा अन्य लोग घायल हो चुके हैं। चिकित्सकों और अधिकार कार्यकर्ताओं के मुताबिक मृतकों की संख्या इससे अधिक हो सकती है।

संयुक्त राष्ट्र की प्रवासन एजेंसी के अनुसार, 26 लाख से अधिक लोग अपने घरों से भागकर देश के अंदर सुरक्षित क्षेत्रों में चले गए हैं। एजेंसी ने कहा कि लगभग 7,57,000 अन्य लोगों ने पड़ोसी देशों में शरण ली।

JE (Civil) : प्रश्न पत्र लीक, मुख्य परीक्षा रद्द

भुवनेश्वर। ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (ओएसएससी) ने कनिष्ठ अभियंता जेई (सिविल) के लिए 16 जुलाई को हुई मुख्य लिखित परीक्षा को रद्द कर दिया है। आयोग ने यह फैसला पुलिस द्वारा परीक्षा प्रश्न पत्र लीक होने की पुष्टि किए जाने के बाद लिया। ओएसएससी ने एक अधिसूचना में बताया कि बालासोर पुलिस अधीक्षक (एसपी) की रिपोर्ट के आधार पर परीक्षा को रद्द किया गया है।

रविवार को जारी अधिसूचना में कहा गया,‘‘ बालासोर के एसपी की रिपोर्ट के आधार पर ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग ने संयुक्त तकनीकी सेवा भर्ती परीक्षा-2022 के तहत 16 जुलाई 2023 को आयोजित जेई (सिविल) की मुख्य परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया है।” अधिसूचना में बताया गया कि जेई(सिविल) के लिए मुख्य लिखित परीक्षा नए सिरे से 3 सितंबर को आयोजित की जाएगी। इसमें कहा गया, ‘‘आयोग उम्मीदवारों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त करता है।’’

बालासोर की एसपी सागरिका नाथ ने रविवार को आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि प्रश्न पत्र लीक होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा,‘‘परीक्षा से पहले जब्त किया गया प्रश्न पत्र, मूल प्रश्न पत्र से मेल खाता है। हमने इसकी सूचना ओएसएससी को दे दी है।’’ नाथ ने कहा कि इसमें कोई दोराय नहीं है कि मुख्य लिखित परीक्षा से पहले प्रश्न पत्र लीक हो गया था। पुलिस ने बताया कि इस मामले में कम से कम 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और सरगना की पहचान कर ली गई है। उसने बताया कि सरगना दूसरे राज्य का है जिसे गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार किये गए आरोपी बिचौलिए की तरह कार्य कर रहे थे और उन्होंने स्वीकार किया है कि वे उम्मीदवारों को प्रश्नपत्र मुहैया कराने के एवज में 8 से 10 लाख रुपये ले रहे थे।

कोटा विकास प्राधिकरण – शिक्षा नगरी कोटा का होगा अब समुचित एवं सुव्यवस्थित विकास

जयपुर। नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री शांति कुमार धारीवाल ने सोमवार को विधानसभा सत्र की कार्यवाही में कोटा विकास प्राधिकरण को हरी झंडी दिखा दी। मंत्री शातिं धारीवाल ने कहा कि कोटा विकास प्राधिकरण विधेयक 2023 से कोटा रीजन में समुचित एवं सुव्यवस्थित विकास हो सकेगा। इस रीजन में कोटा शहर, कैथून (जिला कोटा), तालेड़ा व केशवरायपाटन (जिला बूंदी) सहित 292 गांवों को शामिल किया गया है। धारीवाल सोमवार को विधान सभा में कोटा विकास प्राधिकरण विधेयक 2023 पर हुई चर्चा का जवाब दे रहे थे। प्रारम्भ में प्रभारी मंत्री एवं नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री ने विधेयक चर्चा के लिए सदन में प्रस्तुत किया। चर्चा के बाद सदन ने विधेयक को ध्वनिमत से पारित कर दिया। विधेयक के उद्देश्यों एवं कारणों पर प्रकाश डालते हुए नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री ने बताया कि विधेयक में आसपास के गांवों-कस्बों को शामिल करते हुए कोटा रीजन को परिभाषित किया गया है। इससे कोटा रीजन के विकास से सम्बन्धित योजनाएं एवं परियोजनाएं बनाने और उन्हें क्रियान्वित करने में सहायता मिलेगी। इससे पहले सदन ने विधेयक को जनमत जानने हेतु परिचालित करने के प्रस्ताव को ध्वनिमत से अस्वीकार कर दिया।

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ