Tuesday, July 8, 2025
Home Blog Page 855

Manipur Violence : मणिपुर हिंसा पर 7 विधायक निलंबित

गोवा। गोवा विधानसभा के सभी 7 विपक्षी सदस्यों को मणिपुर हिंसा को लेकर प्रदर्शन और हंगामा करने के बाद सोमवार को 2 दिन के लिए सदन की कार्यवाही से निलंबित कर दिया गया है। निलंबित सदस्यों में विपक्ष के नेता यूरी अलेमाओ, कांग्रेस विधायक एलटोन डी’कोस्टा और कार्लोस फरेरा, आम आदमी पार्टी (आप) के वेंजी वीगास और क्रूज सिल्वा, गोवा फॉरवर्ड पार्टी के विजय सरदेसाई और रेवोल्यूशनरी गोवा पार्टी के विरेश बोरकर शामिल हैं।

प्रश्नकाल के बाद अलेमाओ ने सदन में मणिपुर हिंसा पर चर्चा कराए जाने की मांग करते हुए दावा किया कि पिछले शुक्रवार को इस मुद्दे पर क्रूज सिल्वा द्वारा लाए गए निजी संकल्प को अध्यक्ष रमेश तावडकर ने नामंजूर कर दिया था। काले रंग के कपड़े पहनकर आए विपक्ष के सभी सदस्यों ने सदन में हंगामा शुरू कर दिया।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पूरा देश इस मुद्दे को लेकर संवेदनशील है। उन्होंने कहा केंद्रीय गृह मंत्रालय इस मुद्दे से निपट रहा है। संसद में इस पर चर्चा हुई है। हम सदन में इस मुद्दे पर चर्चा की अनुमति नहीं दे सकते हैं। इस जवाब से असंतुष्ट विपक्षी सदस्य अध्यक्ष के आसन के समीप आ गए और ‘‘मणिपुर, मणिपुर’’ के नारे लगाने लगे। जब महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) के विधायक जीत अर्लेकर सदन में अपनी बात रख रहे थे तो विपक्षी सदस्य पोस्टर लेकर उनकी ओर गए और उन्हें बोलने से रोका। मार्शलों ने विपक्षी सदस्यों को सदन से बाहर निकाल दिया।

इस घटना के बाद मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और पर्यावरण मंत्री नीलेश कैब्राल ने विपक्षी सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सावंत ने कहा कि इस तरह के बर्ताव को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। इसके बाद तावडकर ने विपक्ष के 7 विधायकों को सोमवार से 2 दिन के लिए सदन की कार्यवाही से निलंबित कर दिया।

बिहार में STF का बड़ा एक्शन

बिहार। खगड़िया जिले में विशेष कार्य बल (STF) ने जिला पुलिस के सहयोग से एक अवैध मिनी गन फैक्टरी का भंडाफोड़ करते हुए 20 पिस्तौल और 40 मैग्जीन सहित अन्य हथियार बरामद किए हैं।

पटना स्थित राज्य पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, STF ने खगड़िया जिले के मानसी थाना क्षेत्र के फांगो गांव में अवैध मिनी गन फैक्टरी का भंडाफोड़ करते हुए एक हथियार तस्कर को कई अवैध हथियारों और हथियार बनाने वाले उपकरणों के साथ रविवार को गिरफ्तार किया।

खगड़िया पुलिस ने बताया कि छापेमारी के दौरान 18 पिस्तौल, 40 मैग्जीन, 2 देशी पिस्तौल, 1 ग्राइंडर मशीन, 1 वेल्डिंग मशीन और हथियार बनाने वाले अन्य उपकरण बरामद किए गए।

जिला पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार हथियार तस्कर का नाम मोहम्मद तनवीर है और वह मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरदह गांव का रहने वाला है।

राजस्थान के भीलवाड़ा में भारी बवाल, छात्रा के बैग में रखा Love Letter, घटना के बाद सड़कों पर लोगो का हूजूम

भीलवाड़ा। जिले के मांडल उपखंड क्षेत्र के लुहारिया में माहौल बिगड़ गया है. पूरा मामला आठवीं कक्षा की छात्रा से जुड़ा है. किशोरी के साथी छात्र ने अभद्रता की. इसके बाद छात्रा की पानी की बोतल में पेशाब मिला दिया. बालिका ने कहा कि पानी की बोतल में पेशाब जैसी बदबू आई है. छात्रा के स्कूल बैग में आई लव यू की पर्ची भी डाली गई है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला शुक्रवार 28 जुलाई का है. इसको लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए. वारदात के बाद प्रशासन द्वारा कार्रवाई के बाद क्षेत्र का माहौल बिगड़ गया. सोमवार को मांडल थाने के लुहारिया गांव में दो पक्ष के लोग आमने-सामने हो गए. दोनों पक्षों में विवाद के चलते पथराव भी हुआ, इस पथराव से पुलिस जीप के शीशे टूट गए. स्थिति को देखते हुए पुलिस ने दोनो पक्षों के लोगो पर हल्का बल प्रयोग किया. फिलहाल गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया हैं. दरअसल यह विवाद तब बढ़ा जब शुक्रवार एक साथी छात्र ने छात्रा से बदसलूकी की और उसकी पानी की बोतल में टॉयलेट कर दी. छात्रा की बोलत में टॉयलेट भरने और बदसलूकी की खबर जैसे ही लोगों को पता चली, हंगामा हो गया. सोशल मीडिया की पोस्ट के बाद सैकड़ों की तादाद में लुहारिया लोग पहुंच गए. क्षेत्र के माहौल को देखते हए कस्बे में भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया. समुदाय विशेष के छात्रों द्वारा घिनौनी हरकत करने की बात सामने आने के दो दिन बाद पुलिस ने समझाइश कर विवाद को खत्म करने का प्रयास किया. इस बीच, सोमवार को लुहारिया बस स्टेंड पर इसी विवाद के चलते दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने हो गए. दोनो पक्षों द्वारा पुलिस पर भी पथराव कियाल गया. पथराव से पुलिस की जीप का आगे का शीशा टूट गया. स्थिति को कंट्रोल करने के लिए पुलिस दोनों पक्षों के बीच खड़ी रही. इस दौरान हल्का बल प्रयोग भी किया. सूचना मिलने पर एएसपी, डीएसपी, एसएचओ सहित आस-पास के थानों व पुलिस लाइन से अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. मौके पर स्थिति फिलहाल नियंत्रण में कर लिया गया है पूर्व मंत्री कालुलाल गुर्जर लुहारिया पहुंचे है.

केंद्रीय मंत्री का विपक्ष पर बड़ा आरोप, चर्चा से भाग रहा विपक्ष

नयी दिल्ली। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को संसद पर विपक्ष पर निशाना साधा. मणिपुर हिंसा को लेकर सांसद अनुराग ठाकुर ने चर्चा से भागने का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि विपक्ष सड़कों पर ही मुद्दों को उठाना चाहता हैं तो निर्वाचित होने का भला क्या उपयोग ? सोमवार को लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का यह बयान 20 जुलाई से शुरू हुए मानसून सत्र में दिया विपक्ष के मणिपुर मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयान की मांग पर अड़े रहने के कारण संसद के दोनों सदनों में भारी गतिरोध सामने आया है  केंद्रीय मंत्री ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से प्रश्न किया, ‘‘यदि आपको (विपक्ष को) सड़कों पर ही मुद्दे उठाने हैं तो सदन में निर्वाचित होने का भला क्या उपयोग?’’ उन्होंने दावा किया कि मणिपुर की स्थिति पर सरकार चर्चा कराने के लिए तैयार है।

गृह मंत्री अमित शाह ने भी लोकसभा में पिछले सप्ताह कहा था कि वह संसद में मणिपुर की स्थिति पर चर्चा के लिए तैयार हैं। ठाकुर ने कहा, ‘‘मैं विपक्ष से अनुरोध करना चाहूंगा कि कृपया सदन में आयें और चर्चा में भाग लें। वे जो भी मुद्दा उठाना चाहें, सरकार चर्चा के लिए तैयार है। विपक्ष की ऐसी क्या विवशता है जो वे चर्चा से भाग रहे हैं?’’ उन्होंने दावा किया कि विपक्ष सदन से ‘‘भागने’’ के मौके ढूंढता रहता है. ठाकुर ने कहा, ‘‘वे केवल भागने में विश्वास रखते हैं, चर्चा में भाग लेने में नहीं. वे खबरों में बने रहना चाहते हैं, किंतु चर्चा में भाग नहीं लेते हैं. यह स्पष्ट है कि वे चुनाव वर्ष में राजनीति कर रहे हैं।’ 29 जुलाई को 21 विपक्षी सांसदों का प्रतिनिधिमंडल मणिपुर गया था और उन्होंने इस पूर्वोत्तर राज्य की स्थिति को बहुत ही ‘‘चिंताजनक’’ पाया और सरकार पर ‘‘लोगों की पीड़ा से बेपरवाह रहने का’’ आरोप लगाया. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने सुझाव दिया था कि सत्तारूढ़ दल के सदस्यों को भी मणिपुर जाना चाहिए. इस पर ठाकुर ने हैरत जताते हुए कहा कि क्या विपक्षी नेता पश्चिम बंगाल जाने से ‘भयभीत’ हैं जहां हाल के पंचायत चुनावों के दौरान हिंसा हुई थी.

केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘अधीर 21 सांसदों का प्रतिनिधिमंडल लेकर पश्चिम बंगाल क्यों नहीं गये? कांग्रेस एवं कम्युनिस्ट पश्चिम बंगाल में कदम रखने से भयभीत हैं क्योंकि वे जानते हैं कि बंगाल में क्या होता है? वहां हिंसा होती है, वहां हत्या होती है, वहां अन्य अपराध होते हैं….क्या आपने ममता बनर्जी सरकार के डर से हार मान ली है?’’ उन्होंने आश्चर्य जताते हुए कहा कि क्या कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल से अपने पांव खींच लिये हैं जहां से उसका मात्र एक सदस्य संसद में पहुंचा है. ठाकुर ने कहा कि गृह मंत्री ने मणिपुर में चार दिन बिताए थे और सरकार इस पूर्वोत्तर राज्य में शांति स्थापित करने के प्रयास कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष को मणिपुर में स्थिति को अस्थिर करने तथा किसी अन्य तरीके से भड़काने वाली बात करने या भय फैलाने से बचना चाहिए. केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि जब केंद्र में UPA की सरकार थी तब मणिपुर छह माह तक जलता रहा था तथा तत्कालीन प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री ने चुप्पी साधे रखी थी.

कांग्रेस का केंद्र सरकार पर आरोप, एम्स को बर्बाद करने का प्रयास कर रही भाजपा सरकार

दिल्ली। कांग्रेस ने केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में को बर्बाद कर रही हैं. कांग्रसे पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने एक खबर का हवाला दिया जिसमें दावा किया गया है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एम्स-नयी दिल्ली में अनुसंधान परियोजनाओं से जुड़े वैज्ञानिकों के कार्यकाल को लेकर छह साल की सीमा तय कर दी है. जयराम रमेश ने ट्वीट करते हुए कहा कि ‘यह इस बात का एक और उदाहरण है कि कैसे एक विश्व स्तरीय अनुसंधान संस्थान को नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा सूक्ष्म प्रबंधन करने और अंततः नष्ट करने की कोशिश की जा रही है।’ उन्होंने दावा किया, ‘‘स्वास्थ्य और परिवार कल्याण संबंधी संसद की स्थायी समिति का मैं भी सदस्य रह चुका हूं. इस समिति ने स्वायत्तता और अनुसंधान क्षमता को मजबूत करने के उद्देश्य से अगस्त 2015 में ‘एम्स की कार्यप्रणाली’ पर अपनी रिपोर्ट सौंपी थी. अब हम जो देख रहे हैं कि वह लोग निर्देश जारी कर रहे हैं जो यह नहीं समझते है कि विज्ञान और अनुसंधान कैसे काम करता है।’

चुपके से बनाया धोनी का सोता हुआ Video, माही के फैंस ने लगा दी क्लास

भारतीय क्रिकेट जगत के बेताज बादशाह और माही के नाम से मशूहर क्रिकेट खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में महेंद्र सिंह धोनी फ्लाईट में सोते हुए दिखाई दे रहें हैं. महेंद्र सिंह धोनी का यह वीडियो चुपके से बनाया गया है. इस वीडियो को @BhoolNaJaana के ट्वीटर अंकाउट से शेयर किया है वीडियो में महेंद्र सिंह धोनी नींद ले रहे थे इस दौरान क्रू मेम्बर के किसी सदस्य ने चुपके से यह वीडियो शूट कर लिया.

MS Dhoni का यह Video जैस ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो माही के चाहने वालों ने रिएक्ट करना शुरु कर दिया. इससे पहले भी कैप्टन कूल का कैंडी क्रश गेम खेलते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसके बाद अचानक से इस गेम को 3 मिलियन लोगो ने इंटरनेट से डाउनलोड़ किया था. कैंडी क्रश गेम की कंपनी ने इस के लिए MS Dhoni का शुक्रिया भी किया था. इस वीडियो में धोनी अपनी पत्नी साक्षी के साथ फ्लाइट में यात्रा कर रहे थे. अब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद माही के फैंस ने इस तरह की हरकत को गलत बताया है इस तरह की हरकत पर @sunn_yaar_swati नाम की यूजर्स ने लिखा है कि Wht about his privacy? इसी तरह से एक अन्य यूजर ने इस वीडियो को साझा करते हुए लिखा था – आज का क्यूटेस्ट वीडियो. एक शख्स ने लिखा – उनकी प्राइवेसी के बारे में क्या ख्याल है ? दूसरे ने लिखा कि यह ठीक नहीं है. अन्य ने कहा कि माही सामने हों तो लोग ऐसी गलती कर जाते हैं. जबकि कुछ यूजर्स ने कहा कि यह लाइक्स और व्यूज का चक्कर है.फिलहात आप इस वीडियो के बारे क्या सोचते है  इस मामले पर आपका क्या कहना है ? कमेंट में जाकर अपनी राय दीजिए .

उससे पहले यहां देखे Viral Video

लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित होंगे प्रधानमंत्री

महाराष्ट्र। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को पुणे के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के साथ ही लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार भी ग्रहण करेंगे। पुणे पहुंचने के बाद मोदी दगडूशेठ मंदिर में पूजा-अर्चना भी करेंगे।

पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) द्वारा जारी बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री को सुबह 11 बजकर 45 मिनट पर लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। लोकमान्य तिलक की विरासत का सम्मान करने के लिए 1983 में तिलक स्मारक मंदिर ट्रस्ट द्वारा इस पुरस्कार की शुरुआत की गई थी। आयोजकों ने पहले बताया था कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार को समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।

बता दें यह पुरस्कार उन लोगों को दिया जाता है, जिन्होंने राष्ट्र की प्रगति और विकास के लिए काम किया है और जिनके योगदान को केवल उल्लेखनीय एवं असाधारण के रूप में देखा जा सकता है। यह पुरस्कार हर साल एक अगस्त को लोकमान्य तिलक की पुण्यतिथि पर दिया जाता है। प्रधानमंत्री मोदी इस पुरस्कार से सम्मानित होने वाले 41वें व्यक्ति होंगे। इससे पहले यह पुरस्कार पूर्व राष्ट्रपति डॉ. शंकर दयाल शर्मा और प्रणब मुखर्जी, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, इंदिरा गांधी और मनमोहन सिंह, मशहूर व्यवसायी एन आर नारायणमूर्ति और ‘मेट्रो मैन’ ई श्रीधरन को प्रदान किया जा चुका है।

प्रधानमंत्री दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे और विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधाशिला रखेंगे और उनका उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री पुणे मेट्रो के पहले चरण के 2 गलियारों के पूर्ण हो चुके खंडों पर सेवाओं के उद्घाटन के अवसर पर मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। ये खंड फुगेवाड़ी स्टेशन से सिविल कोर्ट स्टेशन और गरवारे कॉलेज स्टेशन से रूबी हॉल क्लीनिक स्टेशन तक हैं। प्रधानमंत्री ने 2016 में इस परियोजना की आधारशिला भी रखी थी। नए खंड पुणे शहर के महत्वपूर्ण स्थानों जैसे शिवाजी नगर, सिविल कोर्ट, पुणे नगर निगम कार्यालय, पुणे आरटीओ और पुणे रेलवे स्टेशन को जोड़ेंगे। इन खंडों का उद्घाटन देशभर में नागरिकों को आधुनिक और पर्यावरण के अनुकूल शहरी परिवहन प्रणाली प्रदान करने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

इस दौरान मोदी पिंपरी चिंचवाड़ नगर निगम (पीसीएमसी) के तहत अपशिष्ट का उपयोग करने वाले ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन करेंगे। लगभग 300 करोड़ रुपये की लागत से विकसित यह संयंत्र बिजली का उत्पादन करने के लिए सालाना लगभग 2.5 लाख मीट्रिक टन कचरे का उपयोग करेगा। प्रधानमंत्री इस अवसर पर पीसीएमसी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत निर्मित 1,280 से अधिक मकान सौंपेंगे। वह पुणे नगर निगम द्वारा निर्मित 2,650 से अधिक पीएमएवाई घर भी प्रदान करेंगे। इसके अलावा, प्रधानमंत्री पीसीएमसी द्वारा निर्मित किए जाने वाले लगभग 1,190 पीएमएवाई घरों और पुणे महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित 6,400 से अधिक घरों की आधारशिला रखेंगे।

इस बीच, विपक्षी दल कांग्रेस की युवा इकाई ने मणिपुर में अशांति के खिलाफ विरोध दर्ज कराने के लिए पुणे शहर के कुछ हिस्सों में ‘मोदी वापस जाओ’ के पोस्टर लगाए हैं। पुलिस उपायुक्त (द्वितीय जोन) संदीप सिंह गिल ने कहा कि वह इन अवैध पोस्टरों को हटाने के लिए पुणे महानगरपालिका के संपर्क में हैं। विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के सदस्य मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के खिलाफ प्रदर्शन करने की भी योजना बना रहे हैं। विपक्षी गठबंधन के सदस्यों ने एक विज्ञप्ति में कहा कि प्रधानमंत्री के पास विदेश जाने का वक्त है, लेकिन मणिपुर का दौरा करने का समय नहीं है, जो मई की शुरुआत से ही जातीय हिंसा का सामना कर रहा है।

लखनऊ के लड़के को लंदन की लड़की ने लगाया 3 लाख का चूना, शादी के सपने देख रहा था युवक

लखनऊ। आजकल सीमा हैदर और अंजू की तरह सरहद पार प्यार पाने का सिलसिला चर्चा में है पहले तो पाकिस्तान से नोएडा के जरिए भारत आई सीमा हैदर ने सचिन से शादी कर ली. इसके बाद राजस्थान के भिवाड़ी की अंजू ने वाघा बार्डर के जरिए पाकिस्तान जाकर अपने दोस्त नसरुल्लाह से निकाह रचा लिया. अब एक ऐसा ही मामला नवाबों का शहर लखनऊ से सामने आया है. जानकारी के अनुसार यह युवक सीमा हैदर और अंजू की तरप सीमा पार शादी के लिए लड़की खोज रहा था. लेकिन शादी के सपने पूरे होने से पहले ही लंदन की लड़की ने इस युवक को 3 लाख 50 हजार का चूना लगा दिया.

पुलिस से मिली जानकारी के लखनऊ के थाना गोसाईगंज थाना क्षेत्र के निवासी अंकित गुप्ता की इंस्टाग्राम अंकाउट पर एक फ्रेंड रिक्वेस्ट आई. अंकित ने बताया कि जिस आईडी से उसके पास रिक्वेस्ट आई थी उसका नाम बोरिस जॉनसन था. पीडित युवक लंदन की महिला से दोस्ती के चक्कर में पड़ गया . अंकित गुप्ता ने जैसे ही रिक्वेस्ट एक्सेप्ट की तो इस लड़की ने खुद को लंदन की निवासी बताया. अंकित गुप्ता इस लड़की के साथ शादी के सपने देखने लग गया था. लेकिन अंकित गुप्ता को लंदन की इस लड़की से प्यार करना महंगा पड़ गया . अकिंत गुप्ता को इस लड़की ने 3 लाख 50 हजार का चूना लगा दिया. वारदात के बाद पीड़ित युवक ने साइबर सेल में मुकदमा दर्ज कराया है. 

अंकित गुप्ता की विदेश में प्यार की तलाश करना मंहगा पड़ गया. अंकित को जब ठगी का पता चला तब तक बहुत देर हो चुकी थी. बोरिस जॉनसन नाम की लड़की से अंकित की दोस्ती हुई उसका अब कोई अता-पता नही लग रहा. लेकिन गौर करने वाली बात यह भी है बोरिस जॉनसन ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री का नाम भी है. साईबर क्राइम पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि अंकित को जिस इंस्टाग्राम अंकाउट से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी, उस महिला ने खुद को ब्रिटेन का निवासी बताया था, लंदन निवासी इस महिला ने अंकित को बताया कि वह लंदन में रहती है और भारत में एक अस्पताल खोलना चाहती है जिसके लिए वह जमीन देखने जल्द ही भारत आने वाली है जिस पर युवक को विश्वास हो गया. इस दौरान उस पर मोबाइल की चैट भी होती रही. 1 दिन अंकित के पास अंजान नंबर से फोन आया. कॉल करने वाले ने खुद को एयरपोर्ट का कस्टम अधिकारी रवि वर्मा बताया और कहा कि एयरपोर्ट पर एक विदेशी पकड़ी गई है जो अपना नाम बोरिस जॉनसन बता रही है. कॉल करने वाले ने बताया कि बोरिस जॉनसन के पास भारी मात्रा में पाउंड मिला है उसने आपका नंबर मुझे दिया है. इसके बाद उसने अंकित से पूछा कि क्या आप बोरिस जॉनसन को जानते हैं, इसे सुनकर अंकित ने कहा जी हां मैं जानता हूं. इसके बाद कॉल करने वाले ने कथित बोरिस जॉनसन को छोड़ने की एवज में युवक से 3 लाख 50 हजार खाते में जमा करवा ली है. बाद में अंकित को पता लगा उसके साथ फ्रॉड हो गया है और इसके बाद वह पुलिस थाने में शिकायत करने जा पहुंचा.

नाबालिगों के साथ हैवानियत

अलवर। राजस्थान के अलवर जिले में 2 नाबालिग बहनों के साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किए जाने और उनके गर्भवती होने का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपी पीड़ित किशोरियों के पिता के साथ ईंट के भट्टे पर काम करते हैं।

अधिकारियों ने मुताबिक पीड़ित लड़कियों के पिता ने शुक्रवार शाम को नेब थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई कि उसकी 15 साल और 13 साल की बेटियों के साथ 2 लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया है। पिता ने प्राथमिकी में कहा कि मामला तब सामने आया, जब उसकी बड़ी बेटी ने पेट दर्द और अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की शिकायत की। उन्होंने बताया कि लड़की के माता-पिता उसे एक डॉक्टर के पास ले गए, जहां उन्हें बच्ची के साढ़े 7 महीने की गर्भवती होने का पता चला। पुलिस के अनुसार जब परिवार ने इस बारे में पूछताछ की, तो लड़की ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना बताई। उसने आरोप लगाया कि आरोपी सप्पी और सुभान ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। उसने यह भी खुलासा किया कि दोनों ने उसकी छोटी बहन के साथ भी यह कृत्य किया। पीड़िता का आरोप है कि आरोपियों ने घटना के बारे में किसी को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी दी थी।

अलवर के पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि इस संबंध में शुक्रवार शाम को नेब थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई और लड़कियों की मेडिकल जांच कराई गई, जिसमें दोनों गर्भवती मिलीं। उन्होंने बताया कि छोटी लड़की ढाई माह की गर्भवती है। नेब थाना प्रभारी अनिल जैन के अनुसार, पीड़ित लड़कियों का परिवार ईंट भट्टे के पास रहता है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और फिलहाल इस संबंध में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

इस बीच, बानसूर थाना क्षेत्र में भी एक नाबालिग लड़की के साथ 2 लोगों द्वारा कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किए जाने की घटना सामने आई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस संबंध में शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज की गई। उन्होंने कहा कि पीड़िता का आरोप है कि जब वह गुरुवार को स्कूल जा रही थी, तब दोनों आरोपियों ने उसे अगवा कर लिया और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने घटना का वीडियो भी बनाया और उसके साथ हुए कृत्य के बारे में किसी को भी बताने पर वीडियो को सोशल मीडिया पर प्रसारित करने की धमकी दी।

Marrying a Russian Lady

Marrying an eastern european girl is a very essential step in lifestyle, and is important to become well prepared. This post will certainly discuss the process of marrying a Russian woman, including the important paperwork and social differences. https://www.vogue.com/tag/misc/destination-weddings By following these tips, you can keep your marriage is a content and powerful one.

Marrying An european girl can be an exciting and rewarding knowledge, but it is also important to understand that the culture of Russia is different from that of Traditional western cultures. In order to understand and respect these kinds of distinctions, it is important to do your research beforehand. This will help to you prevent any misunderstandings and definitely will allow you to create a strong romantic rapport with your woman.

For anyone who is serious about marrying an european woman, it is important to build a relationship with her before taking the next step. Consequently communicating on a regular basis, and spending some time https://perfect-bride.com/top-russian-girls/anastasiadate in concert. It is also important to show her that you just care about her and prefer for making her happy. Doing little things like giving her flowers or planning a romantic time can go a long way in showing this to her.

Additionally, it is important to be aware of that most Russian women are incredibly family-oriented. Consequently they place a high importance on their families, and definitely will often select them above their professions. They will also typically spend a lot of the time with their parents, and may even live with them whenever they get married. While this may seem a little overwhelming, it is important to remember that this can be just element of her way of life.

If you’re interested in dating a Russian magnificence, there are many superb websites which will help you find your match. Elena’s Models, for instance , allows you to seek out Russian girls based on their very own visual aspect, language skills, faith, and more. You can utilize their free of charge basic membership to search profiles and send up to 20 “expressions of interest” per month. Should you be looking to connect even more with a particular woman, you are able to upgrade to their high grade membership for a small one-time contact rate.

While it’s true that many guys will be attracted to Russian women because of their beauty, it may be important to do not forget that they have a lot more to offer than just their looks. These types of ladies happen to be smart, keen, and loving, and they can be very supportive in a romance. In fact , if you are looking to get a partner who will treat you https://bonyancard.ir/so-what-do-slavic-females-stereotypes-suggest with respect and chivalry, then a Russian woman could be the perfect match for you.

Marrying a Russian woman can be a good way to start a new chapter in your life, and it is usually easier you might think. By taking the time to build a strong, healthy romantic relationship, you can keep your marriage might be a happy and successful a single. So what are you waiting for? Commence searching for your Russian soulmate today!

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ