Thursday, July 10, 2025
Home Blog Page 846

मेरे अंदर भगवान शिव आते है… कह कर कर दी बुजुर्ग महिला की हत्या

जयपुर। राजस्थान के उदयपुर जिले में खुद को भगवान शिव का अवतार बताने वाले एक व्यक्ति ने नशे की हालत में एक बुजुर्ग आदिवासी महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक शख्स जिसका नाम प्रताप सिंह है वह खुद को भगवान शिव के अवतार होने का दावा करता है और मायके जा रही आदिवासी महिला (85) को रोककर उसे पैरों व छाती पर बुरी तरह से मारपीट करता नजर आ रहा है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना शनिवार को सायरा थाना क्षेत्र के तरपाल गांव में हुई. घटना के समय आरोपी प्रताप सिंह के अलावा नाथू सिंह नाम का एक अन्य व्यक्ति के साथ दो नाबालिग लड़के भी वहां मौजूद थे, जिन्होंने इस पूरी घटना का वीडियो बनाया था. पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जिले के एसपी भुवन भूषण यादव के अनुसार, “पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह नशे की हालत में खुद को भगवान शिव का अवतार समझता था. उसने खुद में जीवन वापस लाने की शक्ति होने का भी दावा किया.

पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आरोपी महादेव मंदिर के पास आदिवासी महिला की पिटाई करते, उसके बाल खींचते और उसकी छाती पर छाते से वार करते हुए नजर आ रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि मौके पर मौजूद एक व्यक्ति आरोपी से महिला को छोड़ने के लिए कह रहा है, जबकि दो नाबालिग घटना का वीडियो बना रहे हैं और आरोपी को रोकने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिलती है. पुलिस के अनुसार, आरोपी ने बुजुर्ग महिला को बेरहमी से पीटा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. उसने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है

विपक्ष करता है तुष्टिकरण की राजनीतिः PM नरेंद्र मोदी

दिल्ली। पीएम नरेन्द्र मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष ‘भारत छोड़ो’ आंदोलन से प्रेरित होकर पूरा देश ‘भ्रष्टाचार, वंशवाद और तुष्टिकरण-भारत छोड़ो’ का समर्थन कर रहा है.  पीएम मोदी ने वीसी के जरिएम देशभर में 508 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य की आधारशिला रखी. इसके बाद एक समारोह को संबोधित करते हुए पीएम ने विपक्ष पर आरोप लगाया कि विपक्ष का एक वर्ग इस सिद्धांत पर काम कर रहा है कि ना तो वे काम करेंगे और ना ही किसी और को काम करने देंगे.

पीएम ने कहा कि आधुनिक संसद भवन का निर्माण किया गया है, लेकिन विपक्ष के एक वर्ग ने इसका भी विरोध किया. विपक्ष ने 70 साल तक शहीदों के लिए कोई युद्ध स्मारक नहीं बनाया लेकिन जब हमने इसका निर्माण किया, तो उन्हें इसका विरोध करने में भी शर्म नहीं आई. मोदी ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिमा है और सभी भारतीयों को इस पर गर्व है. कुछ दलों को चुनाव के दौरान भारत के पहले गृह मंत्री की याद आती है लेकिन उनका कोई भी बड़ा नेता पटेल की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करने नहीं गया. मोदी ने विपक्ष पर ‘‘नकारात्मक राजनीति’’ करने का आरोप भी लगाया. पीएम ने कहा कि ‘‘हम नकारात्मक राजनीति से ऊपर उठकर विकास को प्राथमिकता देते हुए सकारात्मक राजनीति की राह पर मिशन मोड में आगे बढ़ रहे हैं।’’

मोदी ने कहा, ‘‘भारत छोड़ो आंदोलन से प्रेरित होकर पूरा देश अब कह रहा है भ्रष्टाचार-भारत छोड़ो, वंशवाद-भारत छोड़ो, तुष्टिकरण-भारत छोड़ो।’’पीएम ने कहा कि आज पूरी विश्व में भारत की प्रगति का डंका बज रहा है. पूरी दुनिया का ध्यान भारत पर ही केंद्रित रहती है. पीएम ने कहा कि  ‘‘भारत को लेकर दुनिया के नजरिए में बदलाव आया है. मोदी ने कहा, ‘‘भारत विकसित होने के लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है और यह अमृतकाल के आरंभ में है. नयी ऊर्जा, नयी प्रेरणा, नए संकल्प हैं और इसी भावना के साथ भारतीय रेलवे के इतिहास में एक नया अध्याय शुरू हो रहा है।

मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, आक्रोशित भीड़ ने 15 घरों को किया आग के हवाले

इंफाल। राजधानी इंफाल के वेस्ट जिले में शनिवार शाम को फिर से हिंसा भड़क उठी. इस दौरान आक्रोशित भीड़ ने 15 मकानो को आग के हवाले कर दिया. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि लांगोल गेम्स गांव में आक्रोशित भीड़ सड़कों पर उतर आई, जिसे तितर-बितर करने के लिए सुरक्षा बलों ने आंसू गैस के गोले दागे और स्थिति को काबू में किया. हिंसा के दौरान फायरिगं में गोली लगने से 45 वर्षीय एक शख्स घायल हो गया. उसे ‘रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस’ में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

रविवार को क्षेत्र की हालात में सुधार आया है उन्होंने बताया कि इंफाल ईस्ट जिले के चेकॉन इलाके में भी हिंसा की सूचना मिली है, जहां शनिवार को एक बड़े व्यावसायिक प्रतिष्ठान को आग के हवाले कर दिया गया. अधिकारियों के मुताबिक, प्रतिष्ठान के पास के तीन मकानों में भी आग लगा दी गई. दलकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया. अधिकारियों के अनुसार, शनिवार शाम को कांगपोकपी जिले के न्यू कीथेल्मनबी पुलिस थाना क्षेत्र के ए मुंगचमकोम में सुरक्षा बलों और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. सुरक्षा बलों ने एक व्यक्ति को पकड़ा गया और उसके पास से एक एसएलआर राइफल तथा 50 गोलियां बरामद की गईं.

मणिपुर में अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की मेइती समुदाय की मांग के विरोध में पर्वतीय जिलों में तीन मई को ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ के आयोजन के बाद राज्य में भड़की जातीय हिंसा में अब तक 160 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में मेइती समुदाय की आबादी करीब 53 प्रतिशत है और वे मुख्य रूप से इंफाल घाटी में रहते हैं. वहीं, नगा और कुकी जैसे आदिवासी समुदायों की आबादी 40 प्रतिशत है और वे अधिकतर पर्वतीय जिलों में रहते हैं.

समाज को बढ़ाने के लिए शिक्षित महिलाओं का बड़ा योगदान- द्रोपदी मुर्मु

चेन्नई। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रविवार को कहा कि शिक्षित महिलाएं अर्थव्यवस्था में बड़ा योगदान दे सकती हैं, विभिन्न क्षेत्रों में नेतृत्व प्रदान कर सकती हैं और समाज पर सकारात्मक प्रभाव डाल सकती हैं. मुर्मू ने यहां मद्रास विश्वविद्यालय के 165वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि इस समय लगभग 1.85 लाख छात्र विश्वविद्यालय और उससे संबद्ध महाविद्यालयों में पढ़ रहे हैं और उनमें से 50 प्रतिशत से अधिक लड़कियां हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘मद्रास विश्वविद्यालय लैंगिक समानता का एक ज्वलंत उदाहरण है।’’ ‘‘हम लड़कियों की शिक्षा में निवेश करके’’ अपने देश की प्रगति में निवेश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि शिक्षित महिलाएं अर्थव्यवस्था में अधिक योगदान दे सकती हैं, विभिन्न क्षेत्रों का नेतृत्व कर सकती हैं और समाज पर सकारात्मक प्रभाव डाल सकती हैं.

मुर्मू ने स्नातक की डिग्री प्राप्त करने वाले छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह क्षेत्र सभ्यता और संस्कृति का उद्गम स्थल रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘तिरुक्कुरल सदियों से हम सभी का मार्गदर्शन कर रहा है।’’ उन्होंने कहा कि भक्ति काव्य की महान परंपरा तमिलनाडु से शुरू हुई और इसे भ्रमण करने वाले संत देश के उत्तरी हिस्से में लेकर गए. उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के मंदिरों की वास्तुकला और उनकी मूर्तियां मानवीय उत्कृष्टता को दर्शाती हैं. इससे पहले मुर्मू को राजभवन में ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया।

इलियाना ने शेयर की बेटे की पहली तस्वीर…

अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज ने एक बेटे को जन्म दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया मंच पर अपने प्रशंसकों को बताया कि वह 1 अगस्त को मां बन गई और उन्होंने अपने बेटे का नाम कोआ फीनिक्स डोलान रखा है। बर्फी, रुस्तम और मैं तेरा हीरो जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुकीं इलियाना (36) ने इंस्टाग्राम पर अपने बेटे की तस्वीर भी साझा की।

उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा ‘‘मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती कि अपने प्यारे से बेटे का इस दुनिया में स्वागत करके हमें कितनी खुशी हो रही है।’’

अभिनेत्री ने अपने गर्भवती होने की जानकारी इस साल अप्रैल में दी थी और उन्होंने हाल में अपने प्रेमी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की थीं। हुमा कुरैशी, अथिया शेट्टी, नरगिस फाखरी और सोफी चौधरी समेत कई फिल्म कलाकारों ने इलियाना को मां बनने पर बधाई दी।

Tata मोटर्स ने बनाई बुनियादी ढांचे के विस्तार की योजना

नयी दिल्ली। प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए नया करने पर विचार कर रही है. टाटा ने टियर-दो और टियर-तीन शहरों में बिक्री बुनियादी ढांचे को विस्तार करेगी. कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि इन स्थानों से इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ रही है. कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 2024-2024 की पहली तिमाही में लगभग 19,000 इलेक्ट्रिक वाहन बेचे गए है. कंपनी आगे चलकर अपने इलेक्ट्रिक वाहन पोर्टफोलियो के लिए एक अलग बिक्री बुनियादी ढांचे की स्थापना पर विचार कर रही है.

TATA मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने विश्लेषकों के साथ एक बातचीत में कहा कि ईवी की मांग अब देश के शीर्ष 20 शहरों से आगे बढ़ रही है. उन्होंने कहा, ”अब इसकी मांग देश के अन्य हिस्सों की ओर बढ़ रही है यह एक अच्छा संकेत है कि यहां से ईवी की बिक्री किस तरह बढ़ेगी।” चंद्रा ने कहा कि टियागो ईवी की पेशकश के साथ अब इसक बाजार में बदलाव आया है. उन्होंने कहा कि टियागो ईवी की 49 प्रतिशत से अधिक बिक्री अब शीर्ष 20 शहरों के अलावा अन्य शहरों से हो रही है. चंद्रा ने कहा, ”इसलिए, हमने उन छोटे शहरों में अपने नेटवर्क का विस्तार शुरू किया है। इन शहरों में विस्तार करने के साथ ही हम सेवा क्षमता का निर्माण भी कर रहे हैं. साथ ही उन सर्विस स्टेशनों के लिए इंजीनियरों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।. उन्होंने यह भी कहा कि पूरे देश में ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए कंपनी ईवी शोरूम को मौजूदा बिक्री आउटलेट से अलग करने पर विचार कर सकती है.

पीएम मोदी ने 508 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य की आधारशिला रखी

नयी दिल्ली। PM नरेन्द्र मोदी ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये देशभर के 508 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य की आधारशिला रखी. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बताया कि प्रधानमंत्री ने जिन रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखी, उनमें उत्तर प्रदेश और राजस्थान के 55-55, बिहार के 49, महाराष्ट्र के 44, पश्चिम बंगाल के 37, मध्य प्रदेश के 34, असम के 32, ओडिशा के 25, पंजाब के 22, गुजरात एवं तेलंगाना के 21-21, झारखंड के 20, आंध्र प्रदेश तथा तमिलनाडु के 18-18, हरियाणा के 15 व कर्नाटक के 13 स्टेशन शामिल हैं. पीएमओ ने बताया था कि इस पुनर्विकास परियोजना की लागत 24,470 करोड़ रुपये होगी और इसके तहत यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी. उसने बताया था कि स्टेशन भवनों का डिजाइन स्थानीय संस्कृति, विरासत और वास्तुकला से प्रेरित होगा. पीएमओ ने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी अक्सर अत्याधुनिक सार्वजनिक परिवहन के प्रावधान पर जोर देते हैं और रेलवे लोगों के लिए परिवहन का पसंदीदा साधन है. उसने कहा था कि मोदी ने रेलवे स्टेशन पर विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान करने के महत्व को प्राथमिकता दी हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने 1,309 स्टेशन के पुनर्विकास के लिए ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ शुरू की.’अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत प्रधानमंत्री ने रविवार को 508 स्टेशन के पुनर्विकास कार्य की आधारशिला रखी.

इस दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि वैश्विक मंच पर भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है, इसका कारण यह है कि जनता ने तीन दशक के बाद बहुमत की सरकार चुनी जिसने बड़े फैसले लिए. पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि आधुनिक संसद भवन का निर्माण किया गया है, लेकिन विपक्ष का एक वर्ग उसका भी विरोध कर रहा है. विपक्ष का एक हिस्सा इस सिद्धांत पर अमल कर रहा है कि न तो खुद काम करेंगे और न ही दूसरों को करने देंगे. पीएम मोदी ने कहा कि हर ‘अमृत भारत स्टेशन’ शहर की आधुनिक आकांक्षाओं और प्राचीन विरासत का प्रतीक बनेगा.

Gyanvapi Survey Live : ज्ञानवापी पर मुस्लिम पक्ष ने दी चेतावनी

वाराणसी। ASI ने रविवार को तीसरे दिन ज्ञानवापी परिसर में पुरातात्विक सर्वेक्षण का काम शुरू किया. इस बीच, मुस्लिम पक्ष ने सर्वेक्षण को लेकर झूठी खबरें प्रसारित किए जाने का आरोप लगाते हुए प्रक्रिया से अलग होने की चेतावनी दी. वकील राजेश मिश्रा ने बताया, “एएसआई ने रविवार को लगातार तीसरे दिन सर्वे कार्य शुरू किया. सर्वे टीम सुबह 8 बजे ज्ञानवापी परिसर में दाखिल हुई. सर्वे का काम शाम 5 बजे तक चलेगा. दोपहर में दो घंटे का भोजन अवकाश होगा।”

वहीं हिंदू पक्ष के अधिवक्ता सुधीर त्रिपाठी ने सर्वे के लिए परिसर में प्रवेश करने से पहले कहा कि तीसरे दिन का सर्वे कार्य शुरू हो रहा है. उन्होंने बताया कि शनिवार को सर्वे के लिए DGPS समेत कई मशीनों का इस्तेमाल किया गया था और रविवार को रडार का उपयोग किए जाने की संभावना है. त्रिपाठी के मुताबिक, हिंदू और मुस्लिम दोनों ही पक्ष अब तक किए गए सर्वे से संतुष्ट हैं. इस बीच, ज्ञानवापी मस्जिद की रखरखावकर्ता अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी के संयुक्त सचिव सैयद मोहम्मद यासीन ने बताया कि सर्वे को लेकर उच्चतम न्यायालय का आदेश आने के बाद मुस्लिम पक्ष दूसरे दिन के सर्वेक्षण में शामिल हुआ और आज भी उसके वकील सर्वे में मौजूद हैं, लेकिन सर्वे को लेकर जिस तरह की बेबुनियाद बातें फैलाई जा रही हैं, अगर उन्हें नहीं रोका गया तो मुस्लिम पक्ष सर्वेक्षण का फिर से बहिष्कार कर सकता है.

यासीन ने आरोप लगाया कि शनिवार को सर्वे के दौरान मीडिया के एक वर्ग ने अफवाह फैलाई कि मस्जिद के अंदर तहखाने में मूर्तियां, त्रिशूल और कलश मिले हैं, जिससे मुस्लिम समाज आहत है. अगर इस तरह की हरकतों पर लगाम नहीं लगी, तो मुस्लिम पक्ष एक बार फिर सर्वे का बहिष्कार कर सकता है. सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के ASI सर्वे पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था. इससे पहले, उच्च न्यायालय द्वारा इसी मांग को लेकर मुस्लिम पक्ष की ओर से दायर याचिका को खारिज किए जाने के बाद शुक्रवार को परिसर में सर्वे शुरू किया था. सर्वे के पहले दिन मुस्लिम पक्ष ने इसका बहिष्कार किया था.

मेयर मुनेश गुर्जर को किसा सस्पेंड, देर रात सरकार ने की कार्रवाई

जयपुर। पट्टे जारी करने की एवज में 2 लाख की रिश्नत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार होने के बाद हेरिटेज नगर निगम महापौर मुनेश गुर्जर के पति सुशील गुर्जर से एसीबी ने पूछताछ की. एसीबी को पूछताछ में मेयर मुनेश गुर्जर की मिलीभगत सामने आई. इसके बाद देर रात सरकार ने कार्रवाई करते हुए नगर निगम हेरिटेज की मेयर मुनेश गुर्जर को सस्पेंड कर दिया गया है। शनिवार को मेयर मुनेश गर्जर के पति सुशील गुर्जर को एसीबी कोर्ट में पेश किया गया. जहां कोर्ट ने उसे 2 दिन की रिमांड पर भेज दिया है. मेयर मुनेश गुर्जर के पति सुशील गुर्जर ने इसे कांग्रेस के एक बड़े नेता के इशारे फंसाने की साजिश बता कर खुद पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. सुशील गुर्जर ने कहा कि इससे मैं डरने वाला नहीं हूं. सुशील गुर्जर ने कहा कि जब मुनेश मेयर बनी थी तभी से सिविल लाइन पार्षद मनोज मुद्गल  डिप्टी मेयर बनने के चक्कर में हमारे खिलाफ काफी प्रॉब्लम क्रिएट कर रहा था. पार्षद मनोज मुद्गल और उसके घर पर रहने वाले सुधांशु नाम के लड़के ने मेरे खिलाफ साजिश रची है. जो पूरी तरह से फर्जी है. सुशील ने कहा कि मौका आने पर मैं उस बड़े नेता का नाम भी लूंगा जिसेक कहने पर पूरा षड्यंत्र रचा गया है. सुशील ने खुद की और मुनेश की जान को भी खतरा बताया है. सुशील गुर्जर ने कहा कि  मुझे न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है इस मामले में निष्पक्ष जांच होगी और मुझे न्याय मिलेगा.

इस पूरे मामले पर जब पार्षद मनोज मुद्गल से जानकारी लेनी चाही तो मनोज मुद्गल ने खुद पर लगे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. मनोज मुद्गल ने कहा कि मेयर और उसके पति सुशील बेवजह खुद की खुन्नस निकालने के लिए मेरे नाम ले रहे है. मेरा इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है.

Oriental Interracial Couples and the Repercussion Against All of them

One of the most personal expression of race in the United States https://chillup.app/czech-wedding-garters is what sort of person selects their partner. It is the choice that can bring regarding much public topic and polarization. This is specifically the case when it comes to oriental interracial lovers who marry outside their own ethnic group. Often , these types of couples will be criticized just for “perpetuating stereotypes” or perhaps deemed for being “not fully American” due to their mixte marriage. It’s important to remember, yet , that this is merely one side of the scenario.

Oriental romantic marriages have a challenging history in america. In fact , they may be among the most well-known forms of interethnic unions around the globe. Before, however , interracial marriage rates with white wines declined throughout all many years of Oriental Americans. This kind of trend is largely attributed to market factors such as era and education. First-generation Hard anodized cookware Americans are more likely to marry other Asians than second-generation Asians. Moreover, second-generation Asians who have larger levels of education are more likely to get married to non-Asian Vacationers than all their less-educated alternatives.

In new decades, an evergrowing Asian immigrant inhabitants replenished the pool of potential Asian husband and wife for those created in the US. This kind of, in turn, lowered interracial marriage costs. Nevertheless, prices of Pan-Asian marriages—having a spouse of a unique Asian ethnicity—have elevated across almost all generations as well as for both men and women.

Despite the growing numbers of Cookware Americans who all are marrying out, many people still question whether these types of couples will be fully assimilated to American contemporary culture. This is partly because many people believe that interracial partnerships with whites will result in the loss of oriental heritage or maybe lose specific racial privileges.

Other people simply think it is hard to simply accept the fact that some Asians want to get married to white. This kind of, in turn, can cause a repercussion against them. The fundamental rhetoric isn’t limited to message boards as well as darker edges of the net, both. It’s a pervasive https://www.esquire.com/uk/life/sex-relationships/news/a16827/stashing-dating-trend-cheating/ attitude found throughout the Asian community.

A lot of the criticism originates from a sense of entitlement and the presumption that Asians aren’t suitable. In addition , it’s a result of a distinctively racialized brand of sexism that landscapes Oriental women simply because submissive to male superiority. 2 weeks . complex, layered web it’s not https://asianwomenonline.org/indian-girls-for-marriage/ easy to dismantle.

Experts like Sung Yeon Choimorrow on the National Asian Pacific American Ladies Forum say that judging Asian women who get married to outside their individual racial group is detrimental to the community. The woman told NBC Hard anodized cookware America that by passing judgment in these relationships devoid of context or perhaps details, this strips them of their freedom. In addition , Choimorrow believes this type of unsupported claims serves to create a hierarchy where only a few types of Asian males are worth dating. Instead, she says that more people ought to be demanding that Hollywood portray more complicated Asian male individuals that tend fit “some perfectly ripped IG model aesthetic. ” For the entire article, visit NBC Asian America.

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ