Sunday, April 27, 2025
Home Blog Page 807

‘ट्रेनमैन’ ऐप बिकने से हमारे कारोबार में कोई चुनौती नहीं : IRCTC, समझें – कैसे बुक होता है ट्रेन टिकट

IRCTC के अनुसार, ट्रेनमैन IRCTC के 32 बी2सी भागीदारों में से एक है, जो कुल रिज़र्व्ड टिकटिंग में 0.13 फीसदी का योगदान देता है, और किसी भी अन्य एजेंसी द्वारा इसके अधिग्रहण से मौजूदा बी2सी नीति के लागू होने में किसी भी तरह का बदलाव नहीं होगा. सभी एकीकरण और संचालन केवल IRCTC के ज़रिये किए जाते रहेंगे, जैसा इस वक्त हो रहा है.

नई दिल्ली: 

हाल ही में अदाणी ग्रुप द्वारा ट्रेन टिकट बुकिंग सेवा ट्रेनमैन के अधिग्रहण की ख़बरों के साथ बहुत-से मीडिया हाउसों ने लिखा कि अब ग्रुप रेलवे और उसकी ट्रेन टिकट बुकिंग सर्विस आईआरसीटीसी (IRCTC) को चुनौती पेश करने जा रहा है, हालांकि यह कतई सही नहीं है.

इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज़्म कॉरपोरेशन लिमिटेड, यानी IRCTC ने रविवार को देश के प्रमुख शेयर बाज़ारों बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) को भेजे एक खत में स्पष्ट किया है कि ट्रेनमैन के किसी भी अन्य कंपनी द्वारा किए गए अधिग्रहण से किसी तरह का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. फिनटेक इन्फ्लुएन्सर रवि सुतनजानी ने भी माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर विस्तार से समझाया है कि क्यों इस अधिग्रहण से IRCTC की टिकट बुकिंग सेवा में कतई कोई अंतर नहीं आएगा.

IRCTC ने लिखा कि उनके ई-टिकटिंग बिज़नेस सेगमेंट के संबंध में समाचारपत्रों में प्रकाशित ख़बरों को लेकर स्पष्ट किया जाता है कि भारतीय रेलवे में रोज़ाना लगभग 14.5 लाख रिज़र्व्ड टिकट बुक किए जाते हैं, जिनमें से 81 फीसदी, यानी लगभग 11,74,500 टिकट IRCTC के ज़रिये बुक किए जाने वाले ई-टिकट होते हैं.

इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज़्म कॉरपोरेशन लिमिटेड के मुताबिक, उन्होंने टिकट बुक करने में आसानी के लिए बी2बी, ई-गवर्नेन्स, बी2सी आदि योजनाओं के तहत कई एजेंसियों के साथ साझेदारी की है, जिनके एजेंटों के साथ IRCTC की कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है. IRCTC ने बताया, इसके अलावा बी2सी फर्मों को विशेष रूप से IRCTC के बिज़नेस के साथ जोड़ा गया है, ताकि ग्राहकों को सीधे बी2सी फर्मों की वेबसाइटों या IRCTC API के ज़रिये मोबाइल ऐप से रिज़र्व्ड टिकट दी जा सकें.

IRCTC के अनुसार, ट्रेनमैन IRCTC के 32 बी2सी भागीदारों में से एक है, जो कुल रिज़र्व्ड टिकटिंग में 0.13 फीसदी का योगदान देता है, और किसी भी अन्य एजेंसी द्वारा इसके अधिग्रहण से मौजूदा बी2सी नीति के लागू होने में किसी भी तरह का बदलाव नहीं होगा. सभी एकीकरण और संचालन केवल IRCTC के ज़रिये किए जाते रहेंगे, जैसा इस वक्त हो रहा है.

उधर, रवि सुतनजानी ने ट्विटर पर एक थ्रेड में इसी के बारे में विस्तार से समझाया है. रवि के मुताबिक, प्रकाशित ख़बरें कतई गुमराह करने वाली हैं, और तकनीकी पहलुओं को समझे बगैर ही प्रकाशित कर दी गई हैं. रवि के अनुसार, हाल ही में अदाणी डिजिटल लैब्स ने ट्रेनमैन (ऑनलाइन ट्रेन बुकिंग एवं इन्फॉरमेशन प्लेटफॉर्म) का अधिग्रहण किया है, जिसे पहले से मौजूद ‘अदाणी वन’ (Adani One) ऐप में जोड़ दिया गया है.

दिल्ली यूनिवर्सिटी के साउथ कैंपस में सरेआम छात्र की हत्या, दो अरेस्ट, 2 की तलाश जारी

पुलिस के मुताबिक, 19 साल का निखिल बीए (ऑनर्स) पॉलिटिकल साइंस स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के प्रथम वर्ष का छात्र था. करीब 7 दिन पहले कॉलेज में स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के एक छात्र ने निखिल की प्रेमिका से बदसलूकी की थी.

दिल्ली यूनिवर्सिटी ( Delhi University) के आर्य भट्ट कॉलेज के छात्र निखिल चौहान की हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. एक आरोपी 19 साल का राहुल है, जो आर्यभट्ट कॉलेज के बीए फर्स्ट ईयर का छात्र है. दूसरा आरोपी 19 साल का  हारुन, जो जनकपुरी का रहने वाला है. राहुल और हारुन दोनों दोस्त हैं. बाकी दो और आरोपी हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.

दिल्ली पुलिस  के मुताबिक, घटना के संबंध में उन्हें चरक पालिका अस्पताल से एक पीसीआर कॉल मिली थी. कॉलर ने पुलिस को बताया था कि उनके अस्पताल में एक घायल छात्र को लाया गया है, जिसपर चाकू से हमला किया गया था. हालांकि, छात्र की इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के पुलिस की टीम अस्पताल पहुंची. पुलिस की शुरुआत जांच में पता चला है कि जिस छात्र की मौत हुई है वो पश्चिम विहार का रहने वाला था. मृतक छात्र की पहचान निखिल चौहान के रूप में की गई है.  

पुलिस के मुताबिक, 19 साल का निखिल बीए (ऑनर्स) पॉलिटिकल साइंस स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के प्रथम वर्ष का छात्र था. करीब 7 दिन पहले कॉलेज में स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के एक छात्र ने निखिल की प्रेमिका से बदसलूकी की थी. पुलिस ने बताया कि रविवार दोपहर करीब 12:30 बजे आरोपी अपने 3 साथियों के साथ कॉलेज गेट के बाहर निखिल से मिला. इसी दौरान उसने निखिल के सीने पर चाकू मार दिया. निखिल को हमले में घायल होने के बाद चरक पालिका अस्‍पताल ले जाया गया. हालांकि उसे बचाया नहीं जा सका. इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

CCTV और इंस्टाग्राम मैसेज के जरिए रेप के आरोपी भारतीय छात्र को ब्रिटेन की पुलिस ने किया गिरफ्तार

ब्रिटेन की पुलिस ने एक बयान में कहा कि घटना की सूचना मिलने के बाद से ही हम जिम्मेदार व्यक्ति की पहचान करने और महिला को न्याय दिलाने के लिए पूरी तरह से 100 प्रतिशत प्रतिबद्ध थे.

नई दिल्ली : 

भारतीय मूल के एक छात्र को ब्रिटेन में नशे में धुत्त और बेसुध महिला से बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, पीड़िता के साथ इंस्‍टाग्राम मैसेज के आदान-प्रदान और सिक्‍योरिटी कैमरे की फुटेज के आधार पर 20 साल के आरोपी भारतीय छात्र प्रीत विकल की पहचान की गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी की महिला के साथ मुलाकात पिछले साल एक क्‍लब में हुई थी और उसने महिला के साथ बलात्‍कार की बात कबूली है. 

पुलिस ने एक बयान में कहा कि घटना की सूचना मिलने के बाद से ही हम जिम्मेदार व्यक्ति की पहचान करने और महिला को न्याय दिलाने के लिए पूरी तरह से 100 प्रतिशत प्रतिबद्ध थे. ब्रिटेन की पुलिस ने उन गवाहों को धन्यवाद दिया जो सूचना देने के लिए एक सार्वजनिक अपील के चलते सामने आए और जांच में सहयोग किया. 

सीसीटीवी फुटेज में प्रीत विकल को पीड़िता को अपनी बाहों में और बाद में कंधों पर ले जाते हुए देखा गया. आरोपी महिला से तब मिला, जब वह कार्डिफ सिटी सेंटर में दोस्तों के साथ नाइट आउट पर थी. विकल उसे नॉर्थ रोड इलाके की एक जगह ले गया, जहां उसके साथ बलात्कार किया गया. 

रिपोर्टों में कहा गया है कि महिला को घर ले जाने के बाद प्रीत ने उसकी एक तस्‍वीर ली और उसे अपने दोस्तों को भेज दिया. 

पीड़ित ने इस घटना के फलस्‍वरूप खुद के मानसिक रूप से परेशान होने, नींद नहीं आने और अपराध की भावना महसूस करने के बारे में बताया है. 

20 साल के आरोपी ने 4 जून, 2022 को बलात्‍कार किया जाना स्‍वीकार किया है. 

अमेरिका से 30 MQ 9B रीपर ड्रोन ले रहा है भारत – जानें, कैसे साबित होगा गेमचेंजर…?

करीब 3 अरब अमेरिकी डॉलर की इस डील में भारत को 30 MQ 9B रीपर ड्रोन मिलेंगे, जिनमें से 14 ड्रोन भारतीय नौसेना को और 8-8 ड्रोन आर्मी और एयरफोर्स को मिलेंगे. PM नरेंद्र मोदी की दो दिन में शुरू हो रही अमेरिका यात्रा में ही इस सौदे पर दस्तखत होने जा रहे हैं, और डिफेंस एक्सपर्ट इसे गेमचेंजर के तौर पर देख रहे हैं.

नई दिल्ली: 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे में दोनों मुल्कों के बीच बेहद घातक MQ-9B Reaper Drones की डील होगी. इस ड्रोन को हंटर किलर ड्रोन भी कहा जाता है. आपको याद होगा, अमेरिका ने बीते साल ही 31 जुलाई को तब के अलकायदा चीफ अल जवाहिरी को काबुल में मार गिराया था. हमला इतना सटीक था कि जवाहिरी के अलावा इमारत में मौजूद किसी और की मौत नहीं हुई थी. बता दें कि इस पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया था इसी किलर ड्रोन ने. यही वजह है कि चीन और पाकिस्तान के साथ तनाव भरे रिश्तों को देखते हुए भारत ने इस नायाब ड्रोन को खरीदने का फैसला किया. करीब 3 अरब अमेरिकी डॉलर की इस डील में भारत को 30 MQ 9B रीपर ड्रोन मिलेंगे, जिनमें से 14 ड्रोन भारतीय नौसेना को और 8-8 ड्रोन आर्मी और एयरफोर्स को मिलेंगे. PM नरेंद्र मोदी की दो दिन में शुरू हो रही अमेरिका यात्रा में ही इस सौदे पर दस्तखत होने जा रहे हैं, और डिफेंस एक्सपर्ट इसे गेमचेंजर के तौर पर देख रहे हैं.

अमेरिका के प्रतिष्ठित समाचारपत्र ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ के मुताबिक तालिबान और ISIS के खिलाफ अमेरिका ने इसी आधुनिक ड्रोन का इस्तेमाल किया था. यह रीपर ड्रोन अमेरिकी सेना के हवाई बेड़े का बेहद खास हिस्सा है, जिसका इस्तेमाल निगरानी और हमले, दोनों में किया जाता है. सबसे पहले जान लेते हैं इस किलर ड्रोन की खासियतों को.

इस ड्रोन की ज़रूरत को आप दूसरे नज़रिये से भी समझ सकते हैं. पहले आप निगाह डालें हमारे देश की विशाल सीमा पर. भारत की तटीय सीमा 7,517 किलोमीटर की है. इसके अलावा चीन के साथ LAC 4,056 किमी, पाकिस्तान के साथ 3,323 किमी, नेपाल के साथ 1,752 और म्यांमार के साथ 1,645 किमी है. ऐसे में हमें ऐसे टोही विमान की ज़रूरत है, जो पड़ोसी देशों की आंखों में धूल झोंकते हुए रियल टाइम निगरानी कर सके.

MQ 9B Reaper Drones इसी ज़रूरत को बखूबी पूरा करते हैं. वह ज़मीन पर मौजूद दो पायलटों और सेंसर ऑपरेटरों की टीम द्वारा दूर से उड़ाए जाते हैं. पायलट टेकऑफ़, उड़ान पथ और लैंडिंग को नियंत्रित करता है, जबकि सेंसर ऑपरेटर कैमरों और निगरानी उपकरणों को नियंत्रित करते हैं. बताया जा रहा है कि सरकार इसे ‘मेक इन इंडिया’ अभियान के तहत देश में ही बनवाना चाह रही थी, लेकिन अमेरिका इसे जल्द से जल्द बेचना चाह रहा था. चीन की बढ़ती आक्रामकता और चीन द्वारा पाकिस्तान को दिए जा रहे ड्रोन के मद्देनज़र भारत ने इस सौदे को मंजूरी दे दी.

डूबे घर-मकान, अस्पतालों में भरा पानी, Cyclone बिपरजॉय से राजस्थान के रेगिस्तान में सैलाब का मंज़र

राजस्थान में तूफानी बारिश से कई जिलों में सैलाब का संकट पैदा हो गया है. साइक्लोन बिपरजॉय के असर से हुई भीषण बारिश से कई जिलों में बाढ़ के हालात हैं. अजमेर से लेकर पाली तक के इलाके बारिश के पानी में डूब गए हैं. इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने अभी बारिश से राहत नहीं मिलने की संभावना व्यक्त की है.

गुजरात के बाद चक्रवात बिपरजॉय का सबसे ज्यादा बुरा असर राजस्थान पर नजर आ रहा है. यहां के कई इलाकों में लगातार बारिश हो रही है. भारी बारिश के यहां के चलते नदी-नाले उफान पर हैं. जालोर में लगातार 36 घंटे की बरसात से हालात बिगड़ गए हैं. इसके अलावा सिरोही और बाड़मेर में भी बाढ़ जैसे हालात हैं.

साइक्लोन बिपरजॉय के असर से हुई भीषण बारिश में अजमेर से लेकर पाली तक के इलाके पानी में डूब गए हैं. इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने अभी बारिश से राहत नहीं मिलने की संभावना व्यक्त की है. फिलहाल, राहत और बचाव कार्य टीम अति संवेदनशील इलाकों से लोगों को निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रही है.

जालोर के रानीवाड़ा के सुरावा का बांध टूटने से सांचौर शहर मे पानी घुस आया है. दुकानों में 5 से 6 फीट तक पानी भर गया. वहीं, अजमेर के अस्पतालों में लबालब पानी भरा दिख रहा है.. पाली, जोधपुर, सिरोही में बारिश की वजह से बड़ी बर्बादी हुई है. यहां के कई क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है.

उफान पर हैं नदी-नाले

राजस्थान के आपदा एवं राहत सचिव पीसी किशन ने कहा कि बाड़मेर, जालौर और  सिरोही समेत राज्य के कई हिस्सों में अगले 15-20 घंटों में भारी बारिश का भी अलर्ट है. हमारी टीमें अलर्ट पर हैं.  पिंडवाड़ा, आबू रोड और रेवाड़ के कई बांध अब भर चुके हैं. नदी, नाले उफान पर हैं. सिरोही के बतिसा बांध का जलस्तर 315 मीटर है और बांध से पानी छोड़ा जा रहा है.

विराट कोहली नेटवर्थ: विराट कोहली की नेटवर्थ 1000 करोड़ रुपये के पार, जानिए कहां-कहां से होती है कमाई

नई दिल्ली: टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं। एक अनुमान के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 1050 करोड़ रुपये है। वह दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर हैं। क्रिकेट मैचों से मिली फीस के अलावा उनकी दूसरे कई स्रोतों से भी अच्छी खासी कमाई होती है। कोहली ने कई स्टार्टअप कंपनियों में निवेश किया है। ब्रांड एंडोर्समेंट और सोशल मीडिया पोस्ट से भी कोहली हर साल करोड़ों की कमाई करते हैं। उनके पास मुंबई और गुरुग्राम में प्रॉपर्टी भी है जिनकी कीमत 100 करोड़ रुपये से अधिक है। साथ ही कोहली के पास कई महंगी कारें हैं जिनकी कीमत करीब 31 करोड़ रुपये है। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि क्रिकेट के अलावा कहां-कहां से कमाई करते हैं विराट कोहली…

बेंगलुरु की ट्रेडिंग एंड इनवेस्टिंग कंपनी StockGro के मुताबिक कोहली की नेटवर्थ 1050 करोड़ रुपये है और वह दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं। इसके मुताबिक कोहली टीम इंडिया के ग्रेड ए प्लस प्लेयर हैं। इस नाते उन्हें सालाना सात करोड़ रुपये सैलरी मिलती है। हरेक टेस्ट के लिए उनकी फीस 15 लाख रुपये, वनडे के लिए छह लाख रुपये और टी-20 के लिए तीन लाख रुपये है। टी-20 लीग में खेलने के लिए उन्हें हर साल 15 करोड़ रुपये मिलते हैं।

स्टार्टअप में निवेश

कोहली ने कई स्टार्टअप कंपनियों में निवेश किया है। इनमें मोबाइल गेमिंग, फैशन वियर और फिनटेक कंपनियां शामिल हैं। कोहली ने रेस, ब्लू ट्राइब, यूनिवर्सल स्पोर्ट्सबिज, एमपीएल, डिजिट और स्पोर्ट्स कोन्वो जैसी कई स्टार्टअप कंपनियों में निवेश किया है। कोहली ने पहला निवेश 25 साल की उम्र में लंदन की सोशल मीडिया स्टार्टअप Sports Convo में किया था। फरवरी 2019 में उन्होंने Galactus Funware Technology में निवेश किया था। यह कंपनी ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म एमपीएल चलाती है। अक्टूबर 2020 में उन्होंने फैशन स्टार्टअप यूएसपीएल में 19.30 करोड़ रुपये निवेश किए। साथ ही उनका ऑनलाइन इंश्योरेंस एग्रीगेटर डिजिट इंश्योरेंस में भी निवेश है।

ब्रांड एंडोर्समेंट

स्टॉकग्रो के मुताबिक कोहली को ब्रांड एंडोर्समेंट से रोजाना 7.5 से 10 करोड़ रुपये की कमाई होती है। कोहली के पोर्टफोलियो में 25 से अधिक ब्रांड शामिल हैं। इनमें चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी वीवो, मिंट्रा, टैक्सी एग्रीगेटर उबर, टायर बनाने वाली कंपनी एमआरएफ, सिन्थॉल, वॉलिनी, टू यम, फायर बोल्ट जैसे ब्रांड शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विराट कोहली की ब्रांड एंडोर्समेंट फीस देश में सबसे ज्यादा है।

सोशल मीडिया से कमाई

कोहली दुनिया के सबसे लोकप्रिय खिलाड़ियों में शामिल हैं। सोशल मीडिया पर उनके 25.3 करोड़ फॉलोअर्स हैं। यह टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा से ज्यादा है। कोहली इंस्टाग्राम (Instagram) पर हर पोस्ट के लिए 8.9 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। इसी तरह ट्विटर (Twitter) पर वह हर पोस्ट के लिए 2.5 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं।

कोहली के ब्रांड

कोहली का दिल्ली के आरके पुरम इलाके में Nueva नाम से एक मल्टी कुजीन रेस्टोरेंट भी है। यह साउथ अमेरिकन फूड के लिए प्रसिद्ध है। इसे 2017 में शुरू किया गया था। साथ ही उनके पास One8 नाम से एक क्लोदिंग एंड एक्सेसरीज ब्रांड भी है। इसी नाम से उनका एक रेस्टोरेंट भी है जिसे 2017 में शुरू किया गया था। इसके साथ ही उनके पास WROGN नाम से लग्जरी क्लोदिंग ब्रांड और stepathlon नाम से किड्स लाइफस्टाइल ब्रांड भी है। कोहली की अपनी स्पोर्ट्स टीमें भी हैं। इनमें एक फुटबॉल लीग टीम, एक टेनिस टीम और एक प्रो-रेसलिंग टीम शामिल है।

गाड़ियों और घड़ियों का कलेक्शन

कोहली के पास महंगी गाड़ियों और घड़ियों का अच्छा-खासा कलेक्शन है। उनके बेड़े में ऑडी, फॉर्चूनर और रेंज रोवर जैसी महंगी गाड़ियां हैं। इनकी कीमत 31 करोड़ रुपये है। कोहली के पास मुंबई और गुरुग्राम में 110 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी भी है। मुंबई में उनकी 34 करोड़ रुपये और गुरुग्राम में 80 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी है।

मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, भीड़ ने पुलिस थाने पर की तोड़फोड़ की कोशिश

कई इलाकों में हालात को बिगड़ता देख सेना, असम राइफल्स, रैपिड एक्शन फोर्स और राज्य पुलिस ने संयुक्त रूप से इंफाल ईस्ट में आधीरात तक फ्लैग मार्च निकाला है. 

नई दिल्ली: 

मणिपुर में एक बार हालात बेकाबू होते दिख रहे हैं. पुलिस और सेना से जुड़े सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मणिपुर के बिष्णुपुर जिले के क्वाकटा और चुराचांदपुर जिले में कुछ जगहों पर ओटोमेटिक हथियार से फायरिंग करने की घटनाएं सामने आई हैं. शुक्रवार रात से रुक रुक कर की जा रही फायरिंग शनिवार सुबह तक भी जारी रही. वहीं, उपद्रवियों ने शनिवार को लंगोल में एक खाली मकान को भी आग के हवाले कर दिया. 

प्रभावित इलाकों में भीड़ को इकट्ठा करने और तोड़फोड़ करने की कई घटनाएं भी सामने आई हैं. कई इलाकों में हालात को बिगड़ता देख सेना, असम राइफल्स, रैपिड एक्शन फोर्स और राज्य पुलिस ने संयुक्त रूप से इंफाल ईस्ट में आधीरात तक फ्लैग मार्च निकाला है.

RPF ने भीड़ पर दागे आंसू गैस के गोले

एडवांस अस्पताल के पास पैलेस कंपाउंड में आगजनी की कोशिश की सूचना मिली थी. शुक्रवार शाम लगभग 1,000 की भीड़ इकट्ठी हुई और आगजनी और तोड़फोड़ का प्रयास किया. आरएएफ ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और रबड़ की गोलियां भी चलाईं, जिसमें दो नागरिक घायल हो गए.

विधायक के घर पर भी की तोड़फोड़ की कोशिश

सुरक्षा बलों को सूचना मिली थी कि मणिपुर विश्वविद्यालय के पास भी भीड़ जमा हो रही है. रात 10 बजकर 40 मिनट पर थोंगजू के पास 200 से 300 लोग जमा हो गए और स्थानीय विधायक के आवास पर तोड़फोड़ करने का प्रयास भी किया. हालांकि, बाद में आरएएफ ने भीड़ को तितर-बितर कर दिया गया. 

पुलिस स्टेशन पर की थी हमले कोशिश

कल रात भीड़ ने इंफाल पश्चिम जिले के इरिंगबाम पुलिस स्टेशन के शस्त्रागार में तोड़फोड़ करने का भी प्रयास किया. रात 11 बजकर 40 मिनट पर 300 से 400 लोगों ने थाने में तोड़फोड़ की कोशिश की. यहां भी बाद में आरएएफ ने भीड़ को तितर-बितर किया. सेना के सूत्रों के अनुसार, 200 से 300 लोगों की भीड़ ने सिंजेमाई में आधी रात के बाद भाजपा कार्यालय को घेर लिया और सेना के एक दस्ते ने यहां से भीड़ को तितर-बितर कर दिया. 

भीड़ ने केंद्रीय मंत्री के घर को किया था आग के हवाले

भीड़ ने आधी रात को इंफाल पश्चिम में राज्य भाजपा अध्यक्ष अधिकारमयुम शारदा देवी के आवास पर भी तोड़फोड़ की कोशिश की, लेकिन सेना और आरएएफ ने भीड़ को ऐसा करने से रोक दिया. सेना के सूत्रों के मुताबिक, काफी कोशिशों के बाद भीड़ को तितर-बितर किया गया. मणिपुर में हो रहे ये हमले केंद्रीय मंत्री आरके रंजन सिंह के घर को 1200 लोगों की भीड़ ने पेट्रोल बम फेंक कर जलाने के एक दिन बार शुरू हुआ है. 

Cyclone Biporjoy : बिपरजॉय तूफान कहर बनकर टूट रहा है, मौसम विज्ञान केंद्र हाई अलर्ट मोड पर है

Biporjoy: मौसम विज्ञान केन्द्र ने बुलेटिन जारी कर चेतावनी जारी की है. जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया 21 जून तक प्रदेश में तूफान का असर ज्यादा देखने को मिलेगा. आज तूफान का लो प्रैशर एरिया सिस्टम पाली और आसपास के इलाकों में बना हुआ है

 प्रदेश में बिपरजॉय तूफान का कहर बनकर टूट रहा है. जिसका बड़ा असर देखने को मिल रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र हाई अलर्ट मोड पर है. मौसम विज्ञान केन्द्र ने बुलेटिन जारी कर चेतावनी जारी की है. मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया 21 जून तक प्रदेश में तूफान का असर ज्यादा देखने को मिलेगा. आज तूफान का लो प्रैशर एरिया सिस्टम पाली और आसपास के इलाकों में बना हुआ है, और लगातर नॉर्थ ईस्ट और ईस्ट डायरेक्शन में आगे की ओर बढ़ रहा है.

इस सिस्टम के असर से पिछले 24 घंटों में जालौर सिरोही पाली और बाड़मेर जिले में भारी और अति भारी बारिश दर्ज की गई है. इसी के साथ ही जोधपुर और उदयपुर संभाग के कुछ भागों में भारी बारिश इस सिस्टम के असर से दर्ज की जा रही है. इस सिस्टम के असर से अभी भी अगले 24 घंटों तक पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के जिलों में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है. पाली सिरोही उदयपुर और राजसमंद जिले के लिए रेड अलर्ट घोषित किया गया है. इन जिलों में अति भारी बारिश अगले 24 घंटों में रिकॉर्ड की जा सकती है.

कहीं-कहीं पर 250mm से अधिक बारिश रिकॉर्ड दर्ज हो सकती है. अजमेर जयपुर और उदयपुर संभाग के ज़िलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, यहां अति से अधिक और अति भारी बारिश होने की संभावना है. 19 जून को तूफान का असर पूर्वी राजस्थान के इलाकों में देखने को मिलेगा. पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग मैं तूफान आगे बढ़ने से बारिश में कमी देखने को मिलेगी, और भारी बारिश का दौर पूर्वी राजस्थान में शुरू होगा. अजमेर जयपुर कोटा संभाग के कुछ जिलों में जारी रहेगा. 20 जून को तूफान का असर प्रदेश में और ज्यादा कमजोर होगा जिसके पूर्वी राजस्थान के कुछ जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है.

आदिपुरुष विवाद: रिलीज होते ही कानूनी पंचड़े में फंसी ‘आदिपुरुष’, फिल्म के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में दर्ज हुई याचिका

Adipurush: प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ रिलीज होने के साथ ही एक बार फिर विवादों में घिर गई है. फिल्म के खिलाफ हिंदू सेना ने दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की है.

आदिपुरुष विवाद: प्रभास (Prabhas) स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) रिलीज हो चुकी है. थिएटर्स में रामभक्तों का उत्साह दिख रहा है. हर शो में एक सीट भगवान राम के परमभक्त हनुमान जी के लिए खाली रखी जा रही है. साथ ही शो के दौरान जय श्रीराम के नारे भी सुनाई दे रहे हैं. लेकिन इस सबके बीच एक हिंदू संगठन ने फिल्म के प्रति नाराजगी जाहिर की है.  हिंदू सेना की तरफ से दिल्ली हाईकोर्ट में फिल्म के खिलाफ जनहित याचिका दाखिल की गई है. याचिकाकर्ता का कहना है कि इस फिल्म की वजह से रामायण, भगवान श्रीराम और देश की संस्कृति का मजाक बन रहा है.

आदिपुरुष के खिलाफ दर्ज हुई याचिका

दिल्ली हाईकोर्ट तक पहुंची इस याचिका में संगठन ने फिल्म पर कई तरह के आरोप लगाए गए हैं. याचिका में कहा गया कि फिल्म में ‘रामायण’, भगवान राम और “हमारी संस्कृति” का मजाक उड़ाया है. इसके अलावा इस याचिका में हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दिल्ली कोर्ट से ‘आदिपुरुष’ में रावण, भगवान राम, माता सीता और हनुमान से संबंधित कथित आपत्तिजनक सीन्स को हटाने की भी मांग की है. उनका कहना है कि कि सीन रामायण में पाए जाने वाले धार्मिक चरित्रों के चित्रण के विपरीत हैं.

पहले दिन कितनी कमाई करेगी फिल्म

वहीं sacnilk की रिपोर्ट की माने को रिलीज से पहले ही ‘आदिपुरुष’ की करीब 10 लाख टिकट एडवांस में ही बुक हो चुकी थी. इस आंकड़े के अनुसार ये अनुमान लगाया जा रहा है कि ये फिल्म पहले दिन ही बंपर कमाई करने वाली है. हालांकि फिल्म देखने वाले दर्शकों में से कुछ ने फिल्म में दिखाए गए वीएफएक्‍स को बचकाना बताया है.

‘आदिपुरुष’ में प्रभास ने श्री राम, सनी सिंह ने लक्ष्मण, कृति सेनन ने माता सीता का रोल निभाया है. वहीं सैफ अली खान रावण के रोल में दमदार एक्टिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. इसके अलावा फिल्म में ‘हनुमान जा’ का किरदार देवदत्त नागे ने निभाया है.

अंधेरे कमरों में बन रहे IAS, फीस 2 लाख:मुखर्जी नगर में बिल्डिंग जर्जर, आग लगे तो स्टूडेंट्स भागे कहां

दिल्ली का मुखर्जी नगर। तंग गलियों और छोटे-छोटे कमरे वाले घर, ये इलाका देश को IAS-IPS देता है। इन तंग गलियों में मौजूद हर बिल्डिंग पर कोचिंग सेंटर्स के होर्डिंग लगे हैं। बिल्डिंग्स पुरानी हैं, कुछ तो जर्जर हैं। चारों तरफ बिजली के तारों का जाल है। इन पुरानी बिल्डिंगों के बेसमेंट में कोचिंग सेंटर चल रहे हैं। अंदर दुकान जैसी जगहों में क्लास लगती है। पूरे कोर्स की फीस 2 लाख रुपए।

दिल्ली का मुखर्जी नगर। तंग गलियों और छोटे-छोटे कमरे वाले घर, ये इलाका देश को IAS-IPS देता है। इन तंग गलियों में मौजूद हर बिल्डिंग पर कोचिंग सेंटर्स के होर्डिंग लगे हैं। बिल्डिंग्स पुरानी हैं, कुछ तो जर्जर हैं। चारों तरफ बिजली के तारों का जाल है। इन पुरानी बिल्डिंगों के बेसमेंट में कोचिंग सेंटर चल रहे हैं। अंदर दुकान जैसी जगहों में क्लास लगती है। पूरे कोर्स की फीस 2 लाख रुपए।

मौत को करीब से देखा
कोचिंग सेंटर में लगी आग अब बुझ चुकी है, पर उसका डरावना अनुभव स्टूडेंट्स के दिमाग में जिंदा है। बिहार के कृष्ण कुमार भी उनमें से एक हैं। आग लगी, तब वे भी बिल्डिंग के सेकेंड फ्लोर पर क्लास रूम में फंसे थे।

दूसरे स्टूडेंट्स की तरह कृष्ण कुमार भी खिड़की पर आए और रस्सी से लटककर नीचे उतरे। वे बताते हैं, ‘मैंने मौत को बहुत करीब से देखा है। मैं अब भी कांपने लगता हूं। अगर ऐसा ही रहा, तो मुझे सिविल सेवा की तैयारी भी नहीं करनी है। जिंदगी IAS बनने से ज्यादा कीमती है।’

आग लगी तब क्या हुआ था? कृष्ण कुमार कहते हैं, ‘मेरी क्लास में करीब 200 बच्चे थे। तभी नीचे वाले फ्लोर से धुआं आने लगा। क्लास में आने-जाने के लिए सिर्फ एक दरवाजा है। इसलिए इतना बड़ा हादसा हुआ।’

सीढ़ियों पर लपटें निकल रही थीं, तार पकड़कर नीचे उतरे…
राजस्थान के रहने वाले हेमंत सिंह भी उस वक्त क्लास में थे। वे बताते हैं, ‘थर्ड फ्लोर पर हमारी इतिहास की क्लास चल रही थी। हमने देखा कि धुआं आ रहा है। सर ने कहा कि शायद शॉर्ट सर्किट हुआ होगा, ठीक हो जाएगा। आग हमारी क्लास में नहीं लगी थी। धुआं नीचे से आ रहा था और धीरे-धीरे क्लास में भरने लगा। बाहर निकलने का रास्ता नहीं था।’

‘सीढ़ियों से नीचे आने की कोशिश की, लेकिन आग की लपटें आ रहीं थीं। हमने खिड़की तोड़ दी। वहीं तार लटके हुए थे। हम उन्हें पकड़कर नीचे उतरने लगे। कुछ बच्चे खिड़की से सीधे नीचे जमीन पर गिर गए।’

4-5 के घायल होने की खबर, स्टूडेंट बोले- 25 लोगों को हॉस्पिटल भेजा
हादसे के बाद 4-5 स्टूडेंट्स के घायल होने की खबरें आई थीं। हालांकि, मौके पर मौजूद छात्रों ने दावा किया कि उन्होंने 25 बच्चों को हॉस्पिटल पहुंचाया है। उन्हें अलग-अलग अस्पतालों में एडमिट करवाया गया है।

घायलों से मिलने हम हॉस्पिटल गए। यहां मुलाकात बिहार के रहने वाले अभिषेक से हुई। अभिषेक भी आग लगने के बाद खिड़की से नीचे आए थे, उन्हें हाथ में चोट है। उन्होंने कहा ‘मैं कैमरे पर बात करने की हालत में नहीं हूं, लेकिन आप मेरी फोटो ले सकती हैं।’

₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ Makar Sakranti: मकर संक्रांति का पतंगों और सूर्य से क्या संबंध है?