Wednesday, February 5, 2025
Home Blog Page 733

विराट कोहली नेटवर्थ: विराट कोहली की नेटवर्थ 1000 करोड़ रुपये के पार, जानिए कहां-कहां से होती है कमाई

नई दिल्ली: टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं। एक अनुमान के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 1050 करोड़ रुपये है। वह दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर हैं। क्रिकेट मैचों से मिली फीस के अलावा उनकी दूसरे कई स्रोतों से भी अच्छी खासी कमाई होती है। कोहली ने कई स्टार्टअप कंपनियों में निवेश किया है। ब्रांड एंडोर्समेंट और सोशल मीडिया पोस्ट से भी कोहली हर साल करोड़ों की कमाई करते हैं। उनके पास मुंबई और गुरुग्राम में प्रॉपर्टी भी है जिनकी कीमत 100 करोड़ रुपये से अधिक है। साथ ही कोहली के पास कई महंगी कारें हैं जिनकी कीमत करीब 31 करोड़ रुपये है। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि क्रिकेट के अलावा कहां-कहां से कमाई करते हैं विराट कोहली…

बेंगलुरु की ट्रेडिंग एंड इनवेस्टिंग कंपनी StockGro के मुताबिक कोहली की नेटवर्थ 1050 करोड़ रुपये है और वह दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं। इसके मुताबिक कोहली टीम इंडिया के ग्रेड ए प्लस प्लेयर हैं। इस नाते उन्हें सालाना सात करोड़ रुपये सैलरी मिलती है। हरेक टेस्ट के लिए उनकी फीस 15 लाख रुपये, वनडे के लिए छह लाख रुपये और टी-20 के लिए तीन लाख रुपये है। टी-20 लीग में खेलने के लिए उन्हें हर साल 15 करोड़ रुपये मिलते हैं।

स्टार्टअप में निवेश

कोहली ने कई स्टार्टअप कंपनियों में निवेश किया है। इनमें मोबाइल गेमिंग, फैशन वियर और फिनटेक कंपनियां शामिल हैं। कोहली ने रेस, ब्लू ट्राइब, यूनिवर्सल स्पोर्ट्सबिज, एमपीएल, डिजिट और स्पोर्ट्स कोन्वो जैसी कई स्टार्टअप कंपनियों में निवेश किया है। कोहली ने पहला निवेश 25 साल की उम्र में लंदन की सोशल मीडिया स्टार्टअप Sports Convo में किया था। फरवरी 2019 में उन्होंने Galactus Funware Technology में निवेश किया था। यह कंपनी ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म एमपीएल चलाती है। अक्टूबर 2020 में उन्होंने फैशन स्टार्टअप यूएसपीएल में 19.30 करोड़ रुपये निवेश किए। साथ ही उनका ऑनलाइन इंश्योरेंस एग्रीगेटर डिजिट इंश्योरेंस में भी निवेश है।

ब्रांड एंडोर्समेंट

स्टॉकग्रो के मुताबिक कोहली को ब्रांड एंडोर्समेंट से रोजाना 7.5 से 10 करोड़ रुपये की कमाई होती है। कोहली के पोर्टफोलियो में 25 से अधिक ब्रांड शामिल हैं। इनमें चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी वीवो, मिंट्रा, टैक्सी एग्रीगेटर उबर, टायर बनाने वाली कंपनी एमआरएफ, सिन्थॉल, वॉलिनी, टू यम, फायर बोल्ट जैसे ब्रांड शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विराट कोहली की ब्रांड एंडोर्समेंट फीस देश में सबसे ज्यादा है।

सोशल मीडिया से कमाई

कोहली दुनिया के सबसे लोकप्रिय खिलाड़ियों में शामिल हैं। सोशल मीडिया पर उनके 25.3 करोड़ फॉलोअर्स हैं। यह टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा से ज्यादा है। कोहली इंस्टाग्राम (Instagram) पर हर पोस्ट के लिए 8.9 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। इसी तरह ट्विटर (Twitter) पर वह हर पोस्ट के लिए 2.5 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं।

कोहली के ब्रांड

कोहली का दिल्ली के आरके पुरम इलाके में Nueva नाम से एक मल्टी कुजीन रेस्टोरेंट भी है। यह साउथ अमेरिकन फूड के लिए प्रसिद्ध है। इसे 2017 में शुरू किया गया था। साथ ही उनके पास One8 नाम से एक क्लोदिंग एंड एक्सेसरीज ब्रांड भी है। इसी नाम से उनका एक रेस्टोरेंट भी है जिसे 2017 में शुरू किया गया था। इसके साथ ही उनके पास WROGN नाम से लग्जरी क्लोदिंग ब्रांड और stepathlon नाम से किड्स लाइफस्टाइल ब्रांड भी है। कोहली की अपनी स्पोर्ट्स टीमें भी हैं। इनमें एक फुटबॉल लीग टीम, एक टेनिस टीम और एक प्रो-रेसलिंग टीम शामिल है।

गाड़ियों और घड़ियों का कलेक्शन

कोहली के पास महंगी गाड़ियों और घड़ियों का अच्छा-खासा कलेक्शन है। उनके बेड़े में ऑडी, फॉर्चूनर और रेंज रोवर जैसी महंगी गाड़ियां हैं। इनकी कीमत 31 करोड़ रुपये है। कोहली के पास मुंबई और गुरुग्राम में 110 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी भी है। मुंबई में उनकी 34 करोड़ रुपये और गुरुग्राम में 80 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी है।

मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, भीड़ ने पुलिस थाने पर की तोड़फोड़ की कोशिश

कई इलाकों में हालात को बिगड़ता देख सेना, असम राइफल्स, रैपिड एक्शन फोर्स और राज्य पुलिस ने संयुक्त रूप से इंफाल ईस्ट में आधीरात तक फ्लैग मार्च निकाला है. 

नई दिल्ली: 

मणिपुर में एक बार हालात बेकाबू होते दिख रहे हैं. पुलिस और सेना से जुड़े सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मणिपुर के बिष्णुपुर जिले के क्वाकटा और चुराचांदपुर जिले में कुछ जगहों पर ओटोमेटिक हथियार से फायरिंग करने की घटनाएं सामने आई हैं. शुक्रवार रात से रुक रुक कर की जा रही फायरिंग शनिवार सुबह तक भी जारी रही. वहीं, उपद्रवियों ने शनिवार को लंगोल में एक खाली मकान को भी आग के हवाले कर दिया. 

प्रभावित इलाकों में भीड़ को इकट्ठा करने और तोड़फोड़ करने की कई घटनाएं भी सामने आई हैं. कई इलाकों में हालात को बिगड़ता देख सेना, असम राइफल्स, रैपिड एक्शन फोर्स और राज्य पुलिस ने संयुक्त रूप से इंफाल ईस्ट में आधीरात तक फ्लैग मार्च निकाला है.

RPF ने भीड़ पर दागे आंसू गैस के गोले

एडवांस अस्पताल के पास पैलेस कंपाउंड में आगजनी की कोशिश की सूचना मिली थी. शुक्रवार शाम लगभग 1,000 की भीड़ इकट्ठी हुई और आगजनी और तोड़फोड़ का प्रयास किया. आरएएफ ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और रबड़ की गोलियां भी चलाईं, जिसमें दो नागरिक घायल हो गए.

विधायक के घर पर भी की तोड़फोड़ की कोशिश

सुरक्षा बलों को सूचना मिली थी कि मणिपुर विश्वविद्यालय के पास भी भीड़ जमा हो रही है. रात 10 बजकर 40 मिनट पर थोंगजू के पास 200 से 300 लोग जमा हो गए और स्थानीय विधायक के आवास पर तोड़फोड़ करने का प्रयास भी किया. हालांकि, बाद में आरएएफ ने भीड़ को तितर-बितर कर दिया गया. 

पुलिस स्टेशन पर की थी हमले कोशिश

कल रात भीड़ ने इंफाल पश्चिम जिले के इरिंगबाम पुलिस स्टेशन के शस्त्रागार में तोड़फोड़ करने का भी प्रयास किया. रात 11 बजकर 40 मिनट पर 300 से 400 लोगों ने थाने में तोड़फोड़ की कोशिश की. यहां भी बाद में आरएएफ ने भीड़ को तितर-बितर किया. सेना के सूत्रों के अनुसार, 200 से 300 लोगों की भीड़ ने सिंजेमाई में आधी रात के बाद भाजपा कार्यालय को घेर लिया और सेना के एक दस्ते ने यहां से भीड़ को तितर-बितर कर दिया. 

भीड़ ने केंद्रीय मंत्री के घर को किया था आग के हवाले

भीड़ ने आधी रात को इंफाल पश्चिम में राज्य भाजपा अध्यक्ष अधिकारमयुम शारदा देवी के आवास पर भी तोड़फोड़ की कोशिश की, लेकिन सेना और आरएएफ ने भीड़ को ऐसा करने से रोक दिया. सेना के सूत्रों के मुताबिक, काफी कोशिशों के बाद भीड़ को तितर-बितर किया गया. मणिपुर में हो रहे ये हमले केंद्रीय मंत्री आरके रंजन सिंह के घर को 1200 लोगों की भीड़ ने पेट्रोल बम फेंक कर जलाने के एक दिन बार शुरू हुआ है. 

Cyclone Biporjoy : बिपरजॉय तूफान कहर बनकर टूट रहा है, मौसम विज्ञान केंद्र हाई अलर्ट मोड पर है

Biporjoy: मौसम विज्ञान केन्द्र ने बुलेटिन जारी कर चेतावनी जारी की है. जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया 21 जून तक प्रदेश में तूफान का असर ज्यादा देखने को मिलेगा. आज तूफान का लो प्रैशर एरिया सिस्टम पाली और आसपास के इलाकों में बना हुआ है

 प्रदेश में बिपरजॉय तूफान का कहर बनकर टूट रहा है. जिसका बड़ा असर देखने को मिल रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र हाई अलर्ट मोड पर है. मौसम विज्ञान केन्द्र ने बुलेटिन जारी कर चेतावनी जारी की है. मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया 21 जून तक प्रदेश में तूफान का असर ज्यादा देखने को मिलेगा. आज तूफान का लो प्रैशर एरिया सिस्टम पाली और आसपास के इलाकों में बना हुआ है, और लगातर नॉर्थ ईस्ट और ईस्ट डायरेक्शन में आगे की ओर बढ़ रहा है.

इस सिस्टम के असर से पिछले 24 घंटों में जालौर सिरोही पाली और बाड़मेर जिले में भारी और अति भारी बारिश दर्ज की गई है. इसी के साथ ही जोधपुर और उदयपुर संभाग के कुछ भागों में भारी बारिश इस सिस्टम के असर से दर्ज की जा रही है. इस सिस्टम के असर से अभी भी अगले 24 घंटों तक पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के जिलों में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है. पाली सिरोही उदयपुर और राजसमंद जिले के लिए रेड अलर्ट घोषित किया गया है. इन जिलों में अति भारी बारिश अगले 24 घंटों में रिकॉर्ड की जा सकती है.

कहीं-कहीं पर 250mm से अधिक बारिश रिकॉर्ड दर्ज हो सकती है. अजमेर जयपुर और उदयपुर संभाग के ज़िलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, यहां अति से अधिक और अति भारी बारिश होने की संभावना है. 19 जून को तूफान का असर पूर्वी राजस्थान के इलाकों में देखने को मिलेगा. पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग मैं तूफान आगे बढ़ने से बारिश में कमी देखने को मिलेगी, और भारी बारिश का दौर पूर्वी राजस्थान में शुरू होगा. अजमेर जयपुर कोटा संभाग के कुछ जिलों में जारी रहेगा. 20 जून को तूफान का असर प्रदेश में और ज्यादा कमजोर होगा जिसके पूर्वी राजस्थान के कुछ जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है.

आदिपुरुष विवाद: रिलीज होते ही कानूनी पंचड़े में फंसी ‘आदिपुरुष’, फिल्म के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में दर्ज हुई याचिका

Adipurush: प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ रिलीज होने के साथ ही एक बार फिर विवादों में घिर गई है. फिल्म के खिलाफ हिंदू सेना ने दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की है.

आदिपुरुष विवाद: प्रभास (Prabhas) स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) रिलीज हो चुकी है. थिएटर्स में रामभक्तों का उत्साह दिख रहा है. हर शो में एक सीट भगवान राम के परमभक्त हनुमान जी के लिए खाली रखी जा रही है. साथ ही शो के दौरान जय श्रीराम के नारे भी सुनाई दे रहे हैं. लेकिन इस सबके बीच एक हिंदू संगठन ने फिल्म के प्रति नाराजगी जाहिर की है.  हिंदू सेना की तरफ से दिल्ली हाईकोर्ट में फिल्म के खिलाफ जनहित याचिका दाखिल की गई है. याचिकाकर्ता का कहना है कि इस फिल्म की वजह से रामायण, भगवान श्रीराम और देश की संस्कृति का मजाक बन रहा है.

आदिपुरुष के खिलाफ दर्ज हुई याचिका

दिल्ली हाईकोर्ट तक पहुंची इस याचिका में संगठन ने फिल्म पर कई तरह के आरोप लगाए गए हैं. याचिका में कहा गया कि फिल्म में ‘रामायण’, भगवान राम और “हमारी संस्कृति” का मजाक उड़ाया है. इसके अलावा इस याचिका में हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दिल्ली कोर्ट से ‘आदिपुरुष’ में रावण, भगवान राम, माता सीता और हनुमान से संबंधित कथित आपत्तिजनक सीन्स को हटाने की भी मांग की है. उनका कहना है कि कि सीन रामायण में पाए जाने वाले धार्मिक चरित्रों के चित्रण के विपरीत हैं.

पहले दिन कितनी कमाई करेगी फिल्म

वहीं sacnilk की रिपोर्ट की माने को रिलीज से पहले ही ‘आदिपुरुष’ की करीब 10 लाख टिकट एडवांस में ही बुक हो चुकी थी. इस आंकड़े के अनुसार ये अनुमान लगाया जा रहा है कि ये फिल्म पहले दिन ही बंपर कमाई करने वाली है. हालांकि फिल्म देखने वाले दर्शकों में से कुछ ने फिल्म में दिखाए गए वीएफएक्‍स को बचकाना बताया है.

‘आदिपुरुष’ में प्रभास ने श्री राम, सनी सिंह ने लक्ष्मण, कृति सेनन ने माता सीता का रोल निभाया है. वहीं सैफ अली खान रावण के रोल में दमदार एक्टिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. इसके अलावा फिल्म में ‘हनुमान जा’ का किरदार देवदत्त नागे ने निभाया है.

अंधेरे कमरों में बन रहे IAS, फीस 2 लाख:मुखर्जी नगर में बिल्डिंग जर्जर, आग लगे तो स्टूडेंट्स भागे कहां

दिल्ली का मुखर्जी नगर। तंग गलियों और छोटे-छोटे कमरे वाले घर, ये इलाका देश को IAS-IPS देता है। इन तंग गलियों में मौजूद हर बिल्डिंग पर कोचिंग सेंटर्स के होर्डिंग लगे हैं। बिल्डिंग्स पुरानी हैं, कुछ तो जर्जर हैं। चारों तरफ बिजली के तारों का जाल है। इन पुरानी बिल्डिंगों के बेसमेंट में कोचिंग सेंटर चल रहे हैं। अंदर दुकान जैसी जगहों में क्लास लगती है। पूरे कोर्स की फीस 2 लाख रुपए।

दिल्ली का मुखर्जी नगर। तंग गलियों और छोटे-छोटे कमरे वाले घर, ये इलाका देश को IAS-IPS देता है। इन तंग गलियों में मौजूद हर बिल्डिंग पर कोचिंग सेंटर्स के होर्डिंग लगे हैं। बिल्डिंग्स पुरानी हैं, कुछ तो जर्जर हैं। चारों तरफ बिजली के तारों का जाल है। इन पुरानी बिल्डिंगों के बेसमेंट में कोचिंग सेंटर चल रहे हैं। अंदर दुकान जैसी जगहों में क्लास लगती है। पूरे कोर्स की फीस 2 लाख रुपए।

मौत को करीब से देखा
कोचिंग सेंटर में लगी आग अब बुझ चुकी है, पर उसका डरावना अनुभव स्टूडेंट्स के दिमाग में जिंदा है। बिहार के कृष्ण कुमार भी उनमें से एक हैं। आग लगी, तब वे भी बिल्डिंग के सेकेंड फ्लोर पर क्लास रूम में फंसे थे।

दूसरे स्टूडेंट्स की तरह कृष्ण कुमार भी खिड़की पर आए और रस्सी से लटककर नीचे उतरे। वे बताते हैं, ‘मैंने मौत को बहुत करीब से देखा है। मैं अब भी कांपने लगता हूं। अगर ऐसा ही रहा, तो मुझे सिविल सेवा की तैयारी भी नहीं करनी है। जिंदगी IAS बनने से ज्यादा कीमती है।’

आग लगी तब क्या हुआ था? कृष्ण कुमार कहते हैं, ‘मेरी क्लास में करीब 200 बच्चे थे। तभी नीचे वाले फ्लोर से धुआं आने लगा। क्लास में आने-जाने के लिए सिर्फ एक दरवाजा है। इसलिए इतना बड़ा हादसा हुआ।’

सीढ़ियों पर लपटें निकल रही थीं, तार पकड़कर नीचे उतरे…
राजस्थान के रहने वाले हेमंत सिंह भी उस वक्त क्लास में थे। वे बताते हैं, ‘थर्ड फ्लोर पर हमारी इतिहास की क्लास चल रही थी। हमने देखा कि धुआं आ रहा है। सर ने कहा कि शायद शॉर्ट सर्किट हुआ होगा, ठीक हो जाएगा। आग हमारी क्लास में नहीं लगी थी। धुआं नीचे से आ रहा था और धीरे-धीरे क्लास में भरने लगा। बाहर निकलने का रास्ता नहीं था।’

‘सीढ़ियों से नीचे आने की कोशिश की, लेकिन आग की लपटें आ रहीं थीं। हमने खिड़की तोड़ दी। वहीं तार लटके हुए थे। हम उन्हें पकड़कर नीचे उतरने लगे। कुछ बच्चे खिड़की से सीधे नीचे जमीन पर गिर गए।’

4-5 के घायल होने की खबर, स्टूडेंट बोले- 25 लोगों को हॉस्पिटल भेजा
हादसे के बाद 4-5 स्टूडेंट्स के घायल होने की खबरें आई थीं। हालांकि, मौके पर मौजूद छात्रों ने दावा किया कि उन्होंने 25 बच्चों को हॉस्पिटल पहुंचाया है। उन्हें अलग-अलग अस्पतालों में एडमिट करवाया गया है।

घायलों से मिलने हम हॉस्पिटल गए। यहां मुलाकात बिहार के रहने वाले अभिषेक से हुई। अभिषेक भी आग लगने के बाद खिड़की से नीचे आए थे, उन्हें हाथ में चोट है। उन्होंने कहा ‘मैं कैमरे पर बात करने की हालत में नहीं हूं, लेकिन आप मेरी फोटो ले सकती हैं।’

हरदीप निज्जर की गोली मारकर हत्या: मारा गया खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर, कनाडा में गोली मारकर हत्या

 कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. हरदीप को दो बंदूकधारियों ने गोली मारी. कनाडा पंजाब पुलिस ने उसके प्रत्यर्पण की मांग की थी, क्योंकि वह राज्य में आतंकवाद को पुनर्जीवित करने से संबंधित कई मामलों में वांछित था. सिख नेता रिपुदमन सिंह की हत्या के पीछे हरदीप सिंह का हाथ होने का शक था. 

हाल ही में, निज्जर का नाम भारत सरकार द्वारा जारी एक सूची में भी शामिल किया गया था, जिसमें 40 अन्य नामित आतंकवादियों का नाम था. 2022 में, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पंजाब के जालंधर में एक हिंदू पुजारी की हत्या की साजिश रचने के आरोप के बाद  निज्जर पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया. पुजारी की हत्या की साजिश खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) ने रची थी. 

कनाडा में रहने वाला निज्जर KTF का प्रमुख था.  इससे पहले एनआईए ने निज्जर के खिलाफ भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश रचने के मामले में चार्जशीट भी दाखिल की थी. भारत ने कनाडा के अधिकारियों से पंजाब में आतंकवादी गतिविधियों में कथित संलिप्तता के लिए निज्जर के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा था.

निज्जर सरे में गुरु नानक सिख गुरुद्वारे का अध्यक्ष था. निज्जर सिख फॉर जस्टिस नाम के संगठन से जुड़ा था.  उसने ब्रैम्पटन शहर में खालिस्तान जनमत संग्रह कराने में अहम भूमिका निभाई थी. जालंधर के भर सिंह पुरा गांव का मूल निवासी 46 वर्षीय निज्जर को केंद्र सरकार के अनुसार, खालिस्तान टाइगर फोर्स के सदस्यों के संचालन, नेटवर्किंग, प्रशिक्षण और वित्तपोषण में सक्रिय रूप से शामिल होने के लिए जाना जाता था.

Fabulous Interracial Couples

Beautiful mixte couples will be ukrainian women vs american women one common sight in modern society, although it’s even now not as prevalent as same-race marriages. However , despite the growing acceptance of interracial relationships and relationships, many challenges and stresses stay. These include cultural rejection, insufficient family support, and social differences. Nevertheless, these couples are resistant and have uncovered ways to help to make their assemblage work.

One of the most significant aspects of a good interracial marital relationship is dignity for each other’s cultures. It could be crucial that spouses don’t look down on their partner’s heritage, seeing that this will lead to resentment and can eventually derail wedding. Additionally , spouses should be happy to learn about every other’s customs and customs.

For example , stand-up comic Dork Chappelle betrothed his wife, Elaine, in 2001. Actor Wesley Snipes betrothed Korean artist Nikki Recreation area in 2003. Grey Anatomy star Ellen Pompeo married acting professional Chris Ivery in 3 years ago. And ex – City Legend host Tamera Mowry-Housley committed musician and producer Adam Housley in 2012.

While the couple’s backgrounds might be different, all their love pertaining to the other person is not really. They are both successful professionals and get strong family group values. Also, they are open to new ideas and are very happy to work with their differences. Their love for each other features fueled their success https://childcreator.com/qualities-of-beautiful-american-girls and helped them navigate through the many road blocks that come with as an interracial couple. So what performs this mean for top level female competition to marry? It depends on the individual, nevertheless the most important point is to find a female who you may connect with.

Fabulous Interracial Lovers

Beautiful Mixte Couples

Undoubtedly that more persons than ever before are dropping their very own differences and falling in love with someone who is different from them. This kind of trend is usually helping to lessen ethnic discrimination and makes wonderful loved ones that outlast https://bestmailorderbride.net/site-reviews/dream-connections/ couples of the same contest. In addition , an increasing availablility of celebrities happen to be embracing mixte human relationships. From tennis games star Imperturbable Williams and Reddit co-founder Alexis Ohanian to occasional actress Zoe Saldana and Marco Perego, there are many examples of powerful interracial marriages.

It is important to not forget, though, that racial https://dev.mickaelnardy.fr/weddings-nowadays-have-got-a-lot-of-different-trends differences usually are not simply pores and skin or usual physical characteristics. The deeper issue is way of life, and that can result in some troubles for interracial couples. Thankfully, many of these complications may be overcome over time and commitment.

In order to have a good interracial marriage, it is important for equally partners to respect every other’s civilizations. Additionally , it is actually helpful to find out as much regarding the other’s way of life as possible. This will help to you to better figure out their prices and traditions. A good place to begin is by learning the basics belonging to the language, religion and food of your spouse’s nation. The more you know, the easier it is for you to slot in and think at home within their world.

Lok Sabha Election: 2024 चुनाव में बीजेपी बढ़ाएगी अपना कुनबा, पूर्व PM की पार्टी से करेगी गठबंधन!

Lok Sabha Election जैसे-जैसे पास आ रहा है, वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टियों की तैयारियां भी जोर पकड़ रही हैं. एक ओर जहां गैर बीजेपी पार्टियों को साथ लाने की कोशिश की जा रही है तो वहीं भगवा पार्टी अपने कुनबे को और बढ़ाने में जुटी है. 

2024 Lok Sabha Election: 2024 लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे पास आ रहा है, वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टियों की तैयारियां भी जोर पकड़ रही हैं. एक ओर जहां गैर बीजेपी पार्टियों को साथ लाने की कोशिश की जा रही है तो वहीं भगवा पार्टी अपने कुनबे को और बढ़ाने में जुटी है. इसी दिशा में वह कर्नाटक की अहम पार्टियों में से एक जनता दल सेक्युलर के साथ गठबंधन करने की तैयारी कर रही है. सूत्रों के मुताबिक, दोनों पार्टियां 2024 चुनाव के लिए एकसाथ आ सकती हैं. 

पूर्व पीएम देवेगौड़ा दे चुके हैं संकेत 

जेडीएस के सुप्रीमो एच डी देवेगौड़ा ने मंगलवार को सवाल किया था कि क्या देश में कोई ऐसी पार्टी है जिसका भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कोई संबंध नहीं है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर बीजेपी विरोधी मोर्चा बनाने की कोशिश के बारे में एक सवाल पर देवेगौड़ा ने कहा, मैं इस देश की राजनीति का विस्तार से विश्लेषण कर सकता हूं, लेकिन क्या फायदा? मुझे एक ऐसी पार्टी दिखाइए, जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से बीजेपी से जुड़ी नहीं है. मुझे पूरे देश में एक पार्टी दिखाइए, तब मैं जवाब दूंगा. 

अडानी ग्रुप ने बताया- FY23 में रहा ‘Record-Breaking Performance’, गिनाईं उपलब्धियां

Adani Group Performance In FY23: अडानी समूह की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) ने वित्त वर्ष 2022-23 में 2,422 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है. इस दौरान कंपनी की आय 1.38 लाख करोड़ रुपये दर्ज की गई.

इस साल 2023 में भले ही अमेरिका से जारी की गई एक रिपोर्ट से Adani Group को भारी नुकसान उठाना पड़ा हो, लेकिन इसके बावजूद गौतम अडानी के नेतृत्व वाले समूह का वित्त वर्ष 2022-23 में परफॉर्मेंस रिकॉर्ड ब्रेकिंग रहा है. अडानी ग्रुप की ओर से बताया गया है कि ग्रुप पोर्टफोलियो लेवल पर उसका एबिटा (EBITDA), पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 36 फीसदी बढ़ा है.

भविष्य में जोखिम की संभावना नहीं!
Adani Group द्वारा पेश किया गया कंपनियों की कर-पूर्व आय का आंकड़ा इस बात का उदाहरण है कि पोर्ट से लेकर एयरपोर्ट सीमेंट, तेल से लेकर बिजली उत्पादन तक के क्षेत्र में कार्यरत गौतम अडानी की कंपनियों का वित्त वर्ष 23 में प्रदर्शन जोरदार रहा है. पीटीआई के मुताबिक, मंगलवार को शेयर की गई इस जानकारी में अडानी ग्रुप की ओर से बताया गया है कि लिस्टेड कंपनियों का बीते वित्त वर्ष एबिटा सालाना आधार पर 36 फीसदी की बढ़त के साथ 57,219 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है. इसके अलावा ये भी कहा गया है कि ग्रुप की कंपनियों के सामने निकट भविष्य में ना तो पुनर्वित का कोई जोखिम है और ना ही नकदी की आवश्यकता है. 

Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ Makar Sakranti: मकर संक्रांति का पतंगों और सूर्य से क्या संबंध है? 7 Best Juices- स्वस्थ और चमकदार शरीर व चेहरे के लिए 7 बेहतरीन जूस Christmas Celebration: मजेदार गतिविधियाँ और स्वादिष्ट रेसिपीज़ एक परफेक्ट छुट्टी के लिए