दिल्ली: जेएलएन स्टेडियम (जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम) में शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। स्टेडियम के गेट नंबर 2 के पास बन रहे लॉन हैंगर का एक हिस्सा टूटकर भरभराकर नीचे गिर गया। हादसे में करीब आठ लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दिल्ली पुलिस की टीम और दमकल की 2 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। मलबे को हटाने का काम किया जा रहा है।
डीसीपी ने हादसे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जो हिस्सा गिरा है वह काफी बड़ा है। गनीमत रही की जब हादसा हुआ उस समय अधिकतर श्रमिक खाना खाने गए थे, नहीं तो हादसा बहुत बड़ा हो सकता था। वहां से गुजर रहे कुछ लोग हादसे की चपेट में आ गए। फायर ब्रिगेड की टीम मलबे के बीच जांच कर रही है कि कहीं कोई इसके नीचे दबा न हो। हादसे के घायलों को सफदरजंग अस्पताल और दिल्ली एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। फिलहाल सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।
दिल्ली: शराब घोटाला में घिरे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज राउज एवेन्यू कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पेश हुए। सीएम केजरीवाल ईडी के 5 समन को नजरअंदाज करने से जुड़ी शिकायत के संबंध में पेश हुए। कोर्ट द्वारा सुनवाई में वर्चुअली जुड़ने का कारण पूछा गया, जिस पर अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र और विश्वास मत का हवाला दिया। केजरीवाल ने प्रत्यक्ष रूप से कोर्ट में पेश होने में असमर्थता भी जताई और अगली तारीख देने की अपील की।
“अगली बार खुद आऊंगा”
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर अगली तारीख मिलती है तो खुद पेशी पर आएंगे और कोर्ट की सुनवाई में हिस्सा लेंगे। इस पर राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें अगली सुनवाई के लिए 16 मार्च की तारीख दी है।
विश्वास प्रस्ताव पर आज चर्चा
वहीं, इसके साथ ही आम आदमी पार्टी सरकार के मुखिया केजरीवाल द्वारा दिल्ली विधानसभा में लाए गए विश्वास प्रस्ताव पर भी आज सदन में चर्चा होगी। ईडी ने शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केजरीवाल को कई बार समन जारी किए थे, लेकिन वह पेश नहीं हुए जिसके बाद ईडी ने अदालत में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी।
वहीं, शुक्रवार को विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पेश करते हुए केजरीवाल ने कहा, ”दो विधायक मेरे पास यह कहते हुए आए थे कि भाजपा सदस्यों ने उनसे संपर्क किया है और उन्हें 25-25 करोड़ रुपये देने की पेशकश की है। उन्हें बताया गया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और सरकार गिरा दी जाएगी।” दिल्ली आबकारी नीति मामले के फर्जी होने का दावा करते हुए केजरीवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा, आम आदमी पार्टी सरकार को गिराना चाहती है।
आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले के श्री वेंकटेश्वर जूलॉजिकल पार्क में शेर के साथ सेल्फी लेने की कोशिश में एक शख्स की जान चली गई। गुरुवार को तिरूपति चिड़ियाघर में शेर के साथ सेल्फी लेने की कोशिश में युवक अपनी जिंदगी से हाथ धो बैठा।
शख्स के नशे में होने की संभावना
जूलॉजिकल पार्क के अधिकारियों ने बताया कि मृतक व्यक्ति की पहचान राजस्थान के अलवर के 38 वर्षीय प्रह्लाद गुर्जर के रूप में हुई है।अधिकारी ने यह भी बताया कि वह यहां अकेला आया था। उन्होंने कहा कि घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जिससे यह भी पता चलेगा कि क्या शख्स बाड़े में दाखिल होते हुए नशे की हालत में था.
25 फीट दीवार पर चढ़ा
जू के अधिकारियों के अनुसार मृतक एक ऐसे एरिया में घुस गया, जो कि आम लोगों के लिए खुला नहीं है और एक केयरटेकर की पीछे हटने की चेतावनी को नजरअंदाज करते हुए 25 फीट से अधिक ऊंची दीवार पर चढ़कर शेर के बाड़े में छलांग लगी दी। इससे पहले कि वहां मौजूद केयरटेकर कुछ कर पाता, शेर ने शख्स पर हमला कर दिया
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को पेटीएम पेमेंट बैंक के लिए जमा और क्रेडिट लेनदेन की समयसीमा 15 मार्च तक बढ़ा दी है। इसके साथ ही, आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक के ग्राहकों की दुविधा दूर करने के लिए FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न और उनके जवाब) जारी कर दिया है। केंद्रीय बैंक ने इस एफएक्यू के माध्यम से पेटीएम पेमेंट्स बैंक से निकासी, रिफंड, सैलरी क्रेडिट, डीबीटी और बिजली बिल जमा करने से जुड़ी जानकारी दी है।
क्यों लिया गया एक्शन?
आरबीआई की ओर से यह निर्णय बैंक (PPBL) द्वारा ग्राहकों और नियामक प्राधिकरणों के बारे चिंता जताने के बाद लिया गया है। आरबीआई ने कहा है, “15 मार्च, 2024 (29 फरवरी, 2024 की पूर्व निर्धारित समय-सीमा से विस्तारित) के बाद किसी भी ग्राहक खाते, प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट्स, वॉलेट, फास्टैग, नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड आदि में कोई और जमा या क्रेडिट लेनदेन या टॉप अप की अनुमति नहीं दी जाएगी। हालांकि, किसी भी ब्याज, कैशबैक, पार्टनर बैंकों से स्वीप इन या रिफंड आदि को कभी भी जमा किया जा सकता है।”
दरअसल, 31 जनवरी 2024 को भारतीय रिजर्व बैंक ने बड़ा कदम उठाते हुए पेटीएम की बैंकिंग सर्विस को बंद करने का आदेश जारी किया था, जिसे 29 फरवरी 2024 से लागू होना था, लेकिन अब इस तारीख में संशोधन किया गया है. RBI ने 31 जनवरी को कहा था कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर नियामक कार्रवाई की गई है, जिसके चलते पेटीएम पेमेंट्स बैंक अकाउंट में ट्रांजेक्शन, पेटीएम वॉलेट, फास्टैग और टॉपअप जैसी सर्विस 29 फरवरी के बाद बंद हो जाएगी.
फिल्म का एक मशहूर डायलॉग है कि ‘अगर पूरी शिद्दत से किसी चीज़ को चाहो तो सारी कायनात आपको उससे मिलाने में जुट जाती है।’ जोकि भारतीय क्रिकेट के उभरते हुए सितारे सरफराज खान (Sarfaraz Khan) पर सटीक बैठता है। जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में अपने बल्ले से बार-बार कमाल दिखाया और भारतीय टीम का दरवाजा खटखटाते रहे. जिसका असर यह हुआ है कि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में डेब्यू का मौका मिला है. हालांकि, सरफराज खान की इस सफलता के पीछे उनके पिता नौशाद खान का संघर्ष और उनका सपना प्रेरणास्रोत बना। ऐसे में हम आपको सरफराज खान के पिता के सपने और उनके संघर्ष की कहानी के बारे में बताने वाले हैं।
क्रिकेटर सरफराज खान का जन्म 27 अक्टूबर 1997 को महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में हुआ था. सरफराज के पिता नौशाद खान भी एक क्रिकेटर थे. वह मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी में खेल चुके हैं. सरफराज की मां तबस्सुम खान एक गृहणी हैं. सरफराज के दो भाई, मुशीर खान और मोईन खान भी एक बेहतरीन क्रिकेटर हैं. मुशीर मुंबई के अंडर-16 टीम के कप्तान रह चुके हैं. 6 अगस्त 2023 को सरफराज खान ने कश्मीर की रोमाना जहूर से निकाह किया. सरफराज खान ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मुंबई से प्राप्त की है. वह क्रिकेट खेलने के कारण चार साल तक स्कूल नहीं जा सके, इसलिए उन्होंने प्राइवेट शिक्षकों से गणित और अंग्रेजी की पढ़ाई की. उन्होंने रिज़वी स्प्रिंगफील्ड स्कूल से अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी की है.मुंबई के रहने वाले सरफराज खान का बचपन क्रिकेट से जुड़ा रहा. उनके पिता नौशाद खान भी क्रिकेट खेलते थे, लेकिन वह भारत के लिए कभी नहीं खेल पाये. इसलिए सरफराज खान चाहते थे कि वह भारतीय क्रिकेट टीम में खेलकर अपने पिता का सपना पूरा करें
नौशाद खान ने ही सरफराज खान, उनके छोटे भाई मुशीर खान को ट्रेनिंग दी. नौशाद खान वैसे तो मुंबई में ही रहे, लेकिन वह उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से ताल्लुक रखते हैं.यही कारण है जब सरफराज खान बीच में मुंबई के लिए नहीं खेल पाए तो एक सीजन में उन्होंने उत्तर प्रदेश के लिए मैच खेले थे. नौशाद खान मुंबई में एक क्रिकेट अकादमी चलाते हैं, जहां से कई क्रिकेटर्स निकले हैं. इनमें उनके बेटों के अलावा कामरान खान, इकबाल अब्दुल्लाह जैसे नाम भी शामिल हैं, जो आईपीएल में चमक चुके हैं। वहीं, सरफराज खान ने अपने पिता का सपना पूरा करते हुए भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया है.
रंग लाई 15 साल की मेहनत
सरफराज का सफर जुनून और दृढ़ता की बेहतरीन कहानी है.लगभग 15 वर्षों तक वह हर दिन पांच बजे उठते,ताकि सुबह 6.30 बजे अभ्यास के लिए क्रॉस मैदान पहुंच सके.वह धूल भरी पिचों पर बल्लेबाजी कौशल को निखारने में घंटों बिताते.जब वह नहीं जाते थे तब भाई मुशीर के साथ विशेष क्रिकेट पिच पर अभ्यास करते थे.इसे नौशाद ने अपने घर के ठीक बाहर तैयार किया था. नौशाद थ्रो-क्राउन करने में घंटों बिताते थे.विपक्षी टीमों को दोस्ताना मैच खेलने के लिए पैसे देते थे,इसमें सरफराज पूरी पारी खेलते थे भले टीम हारे या जीते.
आसान नहीं रहा जीवन
नौशाद और उनके बेटों का जीवन आसान नहीं रहा है, उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ से पलायन करने के बाद नौशाद कभी ट्रेन में ट्रॉफी और खीरे बेचते थे.ट्रैक पैंट भी बेचते थे.वह पश्चिमी रेलवे में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे. कमाई बहुत कम थी. इसीलिए वह यह काम करते थे.एक बार उन्होंने बताया था ”हम झुग्गियों में रहते, शौचालय की लाइन में खड़े होते.जहां लोग मेरे को थप्पड़ मारकर आगे निकल जाते थे.हम कुछ लेकर नहीं आए और कुछ लेकर नहीं जाएंगे.सरफराज ने एक दिन मुझसे कहा,’अब्बू तो क्या हुआ अगर भारत के लिए नहीं खेल पाया.हम वापस ट्रैक पैंट बेच लेंगे.
ऐसे सुर्खियों में आए थे सरफराज खान
सरफराज खान ने हैरिस शील्ड मैच में 421 गेंदों पर 439 रन बनाकर सचिन तेंदुलकर का 45 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिससे वह सुर्खियों में आ गए. उन्होंने इस पारी में 56 चौके और 12 छक्के लगाए.वह एक दाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज होने के साथ-साथ लेग-ब्रेक गेंदबाजी करते रहे हैं.उन्होंने 2014 और 2016 में आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। अंडर-19 विश्व कप के इतिहास में सर्वाधिक 7 बार अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड उनके नाम है। वह घरेलू क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं।
शानदार प्रदर्शन के बावजूद नहीं मिल रहा था मौका
घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बावजूद सरफराज खान को भारतीय टीम में मौके नहीं मिल रहे थे। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि सरफराज खान की फिटनेस के कारण उन्हें मौके नहीं दिये जा रहे हैं। कथित तौर पर सरफराज खान की फिटनेस को अंतरराष्ट्रीय स्तर की होने के कारण उन्हें मौका न दिये जाने के दावे किए गए। इसके अलावा कुछ रिपोर्ट्स में उनके आचरण को लेकर भी सवाल उठाए गए। साल 2015 में, अंडर-19 चैंपियनशिप सेमीफाइनल में मुंबई को जीत दिलाने के बाद सरफराज पर चयनकर्ताओं को कुछ आपत्तिजनक इशारे करने के आरोप लगे थे।
हालांकि, सरफराज ने इसके बावजूद मेहनत करना नहीं छोड़ा और शानदार प्रदर्शन से भारतीय टीम का दरवाजा खटखटाते रहे.उनकी इस जिद का ही नतीजा है कि आज वह भारतीय टीम के टेस्ट टीम के लिए डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.वहीं, बेटे के भारतीय टीम के डेब्यू पर पिता नौशाद खान अपने आंसुओं को रोक नहीं पाये। उन्होंने बेटे को मिली भारत की टेस्ट कैप को चूम लिया और सरफराज को गले लगा लिया।
पहले टेस्ट डेब्यू में सरफराज ने पिता को ऐसे दिया सम्मान
सरफराज के करियर में उनके पिता की काफी अहम भूमिका रही है. नौशाद ने ही सरफराज को शुरुआती दिनों में कोचिंग दी थी. अब सरफराज ने उन्हें खास तरह से सम्मान दिया है.दरअसल सरफराज ने अपने पिता के नाम पर ही जर्सी नंबर रखा है. सरफराज के पिता नौशाद खान ने कमेंट्री बॉक्स से बताया कि यह फैसला सरफराज का ही है. उन्होंने जर्सी नंबर 97 रखा है. 9 से नौ और 7 से साद (नौशाद). उन्होंने इस तरह अपने पिता को सम्मान दिया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा के रेवाड़ी पहुंचे. यहां उन्होंने देश के 22वें ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) का शिलान्यास किया. इसके साथ 9750 करोड़ रुपए की 5 परियोजनाओं का भी शिलान्यास और उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अबकी बार 400 पार का आर्शीवाद मिलेगा.विपक्ष पर तंज कसते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अब वह भी जय सियाराम बोलने लगे हैं. कांग्रेस ने एक परिवार के हित को ऊपर रखा है.
”अबकी बार NDA 400 पार”
पीएम मोदी ने कहा ‘मैं जब भी रेवाड़ी आता हूं तो कितनी ही पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं, रेवाड़ी से मेरा रिश्ता कुछ अलग ही रहा है. मैं जानता हूं रेवाड़ी के लोग मोदी को बहुत ज्यादा प्यार करते हैं… 2013 में जब भाजपा मे मुझे पीएम के उम्मीदवार के रूप में घोषित किया था तब मेरा पहला कार्यक्रम रेवाड़ी में हुआ था. उस समय रेवाड़ी ने 272 पार का आशीर्वाद दिया था जो सिद्धी बन गया था. अब मैं फिर से रेवाड़ी आया हूं तो लोग कह रह रहें हैं अबकी बार एनडीए सरकार 400 पार.’
”देश BJP को 370 सीट से नवाजेगा”
कांग्रेस ने दशकों तक जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने से रोड़े अटकाए थे,कांग्रेस के तमाम विरोध के बावजूद भाजपा ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाई। उस भाजपा को आने वाले लोकसभा चुनावों में देश 370 सीट से नवाजेगा और एनडीए 400 पार जाएगा.
”अब जय सियाराम बोलने लगे हैं”
देश की इच्छा थी कि अयोध्या में प्रभु राम का भव्य मंदिर का निर्माण हो, आज पूरा देश भव्य राम मंदिर में विराजे रामलला के दर्शन कर रहा है और तो और तो कांग्रेस के लोग जो लोग हमारे भगवान राम को काल्पनिक बताते थे जो कभी नहीं चाहते थे कि अयोध्या में राम का मंदिर बने वह भी अब जय सियाराम बोलने लगे हैं.
”कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड एक परिवार के हित को ऊपर रखना”
पीएम ने कांग्रस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड केवल एक परिवार के हित को देश के लोगों से ऊपर रखने का है। कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड इतिहास के सबसे बड़े घोटालों का है। देश का सबसे बड़ा ट्रैक रिकार्ड आतंकवाद को बढ़ाना है। सेना और सैनिक को कमजोर करने का है। ये बातें याद रखनी जरूरी हैं, क्योंकि आज भी कांग्रेस की टीम वही है। नेता वही है, नीयत वही है और उन सबकी निष्ठा भी एक ही परिवार के लिए है।
”हरियाणा का विकसित होना जरूरी”
नरेंद्र मोदी ने कहा कि विकसित भारत बनाने के लिए हरियाणा का विकसित होना भी बहुत जरूरी है। हरियाणा तभी विकसित होगा जब यहां आधुनिक सड़कें, रेलवे का आधुनिक नेटवर्क, बड़े और अच्छे अस्पताल होंगे। ऐसे अनेक कामों से जुड़ी लगभग 10 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाएं हरियाणा को सौंपने का मुझे अवसर मिला है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने राजस्थान से जुड़ी 17,000 करोड़ रुपए से अधिक लागत की विकास परियोजनाओं का डिजिटल माध्यम से लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘विकसित भारत’ के लिए ‘विकसित राजस्थान’ का निर्माण बहुत जरूरी है.पीएम मोदी ने ‘विकसित भारत-विकसित राजस्थान (Viksit Bharat Viksit Rajasthan)’ कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेस के जरिए संबोधित करने से पहले रिमोट दबाकर इन परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। उन्होंने सड़क, रेलवे, सौर ऊर्जा, विद्युत पारेषण, पेयजल तथा पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस सहित कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों से संबंधित विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया.
**EDS: IMAGE VIA PMO** New Delhi: Prime Minister Narendra Modi addresses ‘Viksit Bharat Viksit Rajasthan’ programme via video conferencing, Friday, Feb. 16, 2024. (PTI Photo) (PTI02_16_2024_000062B) *** Local Caption ***
कांग्रेस पर साधा निशाना
विकसित भारत विकसित राजस्थान कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला. पीएम मोदी ने यूपीए सरकार का जिक्र करते हुए कहा कि 2014 से पहले देश में सिर्फ घोटालों और बम धमाकों की चर्चा होती थी.पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के पास दूरगामी सोच नहीं है. कांग्रेस सकारात्मक नीति नहीं बना सकती है. कांग्रेस के समय में देश में बिजली की कमी रहती थी. हमने कांग्रेस के समय से 6 गुणा ज्यादा पैसे राजस्थान को दिए. हम आज विकसित भारत और विकसित राजस्थान की बात कर रहे हैं.
”विकसित भारत’ गरीबी मिटाने का अभियान”
पीएम मोदी ने कहा कि जब वह विकसित भारत की बात करता हैं, तो ये केवल शब्द या भाव भर नहीं हैं, ये हर परिवार का जीवन समृद्ध बनाने और गरीबी को जड़ से मिटाने का अभियान है. उन्होंने कहा कि विकसित भारत बनाने के लिए हम देश के चार वर्गों- युवा, महिला, किसान और गरीब को मजबूत बनाने में जुटे हैं और हमारे लिए यही चार सबसे बड़ी जातियां हैं.
अंबाला, फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानून और ऋण माफी सहित विभिन्न मांगों को लेकर हरियाणा में अंबाला के निकट शंभू सीमा पर प्रदर्शन कर रहे किसानों में शामिल 63 वर्षीय एक बुजुर्ग किसान की मौत हो गई,जानकारी के अनुसार बुजुर्ग किसान की मौत हार्ट अटैक से होना बताया जा रहा है यहां आपको बता दे की हरियाणा पुलिस ने शंभू बॉर्डर पर किसानों को रोक दिया था.यहीं किसानों ने डेरा डाल रखा है.किसानों ने बताया हार्ट अटैक के बाद किसान को अस्पताल ले जाया गया,लेकिन जान नहीं बचाई जा सकी.
जानकारी के मुताबिक ज्ञान सिंह ने सुबह छाती में दर्द की शिकायत की जिसके बाद उन्हें पंजाब के राजपुरा में सिविल अस्पताल ले जाया गया। वहां से उन्हें पटियाला के राजेन्द्र अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. बुजुर्ग किसान पंजाब के गुरुदासपुर जिले से थे और किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च में शामिल होने के लिए दो दिन पहले शंभू सीमा पहुंचे थे.
किसान संगठनों ने आज बंद का आह्वान किया है जिसका मिला-जुला असर पूरे देश में देखने को मिल रहा है। वहीं किसानों ने शंभू बॉर्डर पर डेरा डाल रखा है। गुरुवार देर रात तक किसानों और सरकार के बीच मैराथन बैठक चली। इस में सकारात्मक रुख नजर आया हालांकि कई मागों पर अभी सहमति नहीं बनी है। ऐसे में किसान पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। किसानों का कहना है कि रविवार तक वे शंभू बॉर्डर पर ही रुके रहेंगे।
दरअसल रविवार 18 फरवरी को सरकार और किसानों के बीच चौथे चरण की बैठक होनी है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस बैठक में कोई समाधान निकलेगा। वहीं हरियाणा और पंजाब की सीमा को सील कर दिया गया है। राजधानी दिल्ली के भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं
Kisan Andolan News: राजस्थान के हनुमानगढ़ में पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज किया। इससे एक किसान का सिर फूट गया है। दरअसल, न्यूनतम समर्थन मूल्य गारंटी कानून बनाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर किसानों का आज दिल्ली में महापड़ाव है। वहीं, किसानों ने आज ग्रामीण भारत बंद भी बुलाया है। हनुमानगढ़ में बंद के दौरान किसानों ने पीएम मोदी के वर्चुअल कार्यक्रम में विरोध करने के लिए बैरिकेडिंग तोड़ दी। किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया, इससे एक किसान का सिर फूट गया।
राजकोट टेस्ट में टीम इंडिया की पहली पारी 445 रनों पर सिमट गई है. इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. भारतीय टीम ने दूसरे दिन 5 विकेट पर 326 रनों से आगे खेलना शुरू किया था. पहले दिन के नाबाद बल्लेबाज रवीन्द्र जडेजा और कुलदीप यादव जल्दी ही पवैलियन का रूख कर गए. लेकिन इसके बाद लोअर ऑर्डर बल्लेबाजों ने उपयोगी योगदान दिया. ध्रुव जुरेल के अलावा रवि अश्विन और जसप्रीत बुमराह ने छोटी लेकिन अहम पारी खेली.
Rajkot: India’s Dhruv Jurel and Ravichandran Ashwin run between the wickets during the second day of the 3rd cricket Test match between India and England, at Niranjan Shah Stadium, in Rajkot, Friday, Feb. 16, 2024. (PTI Photo/Kunal Patil) (PTI02_16_2024_000036B)
भारतीय टीम की ओर से रोहित शर्मा ने 131 रनों की पारी खेली। इसके अलावा रविंद्र जडेजा ने 112 रन बनाए.सरफराज खान ने 62 अश्विन ने 37 ध्रुव जूरेल ने 46 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड की टीम की ओर से मार्क वुड ने 114 रन देकर चार सफलता हासिल की। इसके अलावा रेहान अहमद ने 85 रन दे कर दो विकेट हासिल किये।
अब राजकोट टेस्ट मैच की पहली पारी में भारत ने बड़ा स्कोर तो बना दिया है। अब इंग्लैंड के बल्लेबाज किस एप्रोच के साथ आते हैं किस तरीके से बल्लेबाजी करते हैं यह देखना दिलचस्प होगा। क्योंकि पिच बल्लेबाजी के लिए काफी बेहतर दिखाई दे रही है।