Tuesday, July 29, 2025
Home Blog Page 614

Dry Day In Rajasthan : लोकसभा चुनाव के दौरान राजस्थान में इतने दिन रहेगा ड्राइ डे,जानें कितने दिन नहीं मिलेगी शराब

जयपुर, राजस्थान सरकार ने लोकसभा चुनाव-2024 के संबंध में निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार राज्य में शुष्क दिवस की घोषणा की है.मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि वित्त (आबकारी) विभाग की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है, जिसके अनुसार 19 अप्रैल को होने वाले पहले चरण के मतदान के लिए 17 अप्रैल की शाम 6 बजे से 19 अप्रैल 2024 को मतदान समाप्ति तक राज्य में शुष्क दिवस रहेगा.

पहले चरण में इन 12 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान

पहले चरण के तहत राज्य में 12 लोकसभा क्षेत्र श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर में मतदान होगा.गुप्ता ने बताया कि 26 अप्रैल को होने वाले दूसरे चरण के मतदान एवं बागीदौरा विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव के लिए 24 अप्रैल की शाम 6 बजे से 26 अप्रैल को मतदान समाप्ति तक राज्य में शुष्क दिवस रहेगा.

दूसरे चरण में इन 13 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान

दूसरे चरण में 13 लोकसभा क्षेत्र टोंक-सवाईमाधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बासंवाड़ा, चितौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां में 26 अप्रैल को मतदान होगा. इसके साथ ही मतगणना वाले दिन 4 जून को भी संपूर्ण राज्य में शुष्क दिवस घोषित किया गया है.

Vote From Home: राजस्थान में लोकसभा चुनाव में मिलेगी होम वोटिंग की सुविधा,5 अप्रैल से शुरू होगी मतदान प्रक्रिया,जानें किनको मिलेगी सुविधा ?

जयपुर, लोकसभा चुनाव-2024 के तहत राजस्थान में पहले चरण के मतदान के लिए घर से मतदान करने की सुविधा (होम वोटिंग) 5 अप्रैल से होगी जबकि इस तरह के मतदान के लिए पंजीकरण 26 मार्च तक करवाया जा सकेगा.मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने यह जानकारी दी.उन्होंने बताया कि राज्य में 19 अप्रैल को होने वाले पहले चरण के मतदान के लिए ‘होम वोटिंग’ के लिए पंजीकरण शुरू हो चुका है, जो 26 मार्च तक चलेगा. इसी प्रक्रिया के अनुसार, निर्वाचक अधिकारी ‘होम वोटिंग’ का विकल्प चयन करने वाले मतदाताओं की सूची सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को 1 अप्रैल तक उपलब्ध कराएगा जिसके बाद ‘होम वोटिंग’ के लिए विशेष मतदान दल गठित कर उनके प्रशिक्षण की सभी प्रक्रिया 4 अप्रैल तक पूरी कर ली जाएगी.

मतदान प्रक्रिया कब से कब तक चलेगी ?

उन्होंने बताया कि ये विशेष टीम राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों की मौजूदगी में पंजीकृत मतदाताओं के घर पहुंचकर पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान करवाएंगे. गुप्ता ने बताया कि ‘होम वोटिंग’ के लिए मतदान प्रक्रिया 5 अप्रैल से शुरू होकर 14 अप्रैल तक चलेगी.किसी कारण से ‘होम वोटिंग’ के लिए मतदाता के अनुपस्थित या वंचित रह जाने पर दूसरा दौर 15 से 16 अप्रैल के बीच होगा.

इनको मिलेगी होम वोटिंग की सुविधा

उन्होंने बताया कि राजस्थान निर्वाचन विभाग समावेशी एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग श्रेणी के विशेष योग्यजन मतदाताओं के लिए राज्य में पहली बार लोकसभा आम चुनावों में ‘होम वोटिंग’ की पहल की गई है.मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी क्षेत्रों में बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) द्वारा ‘होम वोटिंग’ के लिए इच्छुक पात्र मतदाताओं के पंजीकरण का कार्य किया जाएगा और लोकसभा क्षेत्रों के लिए पात्रों के नाम तय हो जाने के बाद घर-घर जाकर मतदान करवाया जाएगा.

विधानसभा चुनाव में भी थी होम वोटिंग की सुविधा

आपको बता दें कि राजस्थान में पिछले साल विधानसभा चुनाव के दौरान यह नवाचार सफलतापूर्वक किया गया, जिसमें पंजीकृत 61,022 पात्र मतदाताओं में से लगभग 99 प्रतिशत ने अपने घर पर मतदान करने की सुविधा का लाभ लिया.अब राज्य में लोकसभा चुनाव-2024 के दौरान भी पहली बार यह सुविधा दी जा रही है.

Priyanka Chopra: प्रियंका चौपड़ा पति निक जोनस और बेटी के साथ पहुंचीं अयोध्या,रामलला के किए दर्शन,इंडियन लुक ने खींचा सभी का ध्यान,देखें Video

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चौपड़ा बुधवार यानि 20 मार्च को पति निक जोनस और बेटी के साथ अयोध्या पहुंचीं,यहां उन्होंने परिवार के साथ रामलला के दर्शन कर सुख समृद्धि की कामना की.

साथ ही प्रभु राम के साथ एक तस्वीर भी ली.उसके बाद वह सीधे महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट रवाना हुई.इस दौरान वह इंडियन लुक में नजर आईं.जिसको वीडियो भी सामने आया है.

दरअसल, एक्ट्रेस पति और बेटी संग इन दिनों एक बड़े ब्रांड के प्रमोशन के लिए भारत आई हईं हैं.पहले एक्ट्रेस प्रियंका चौपड़ा बेटी संग इंडिया आईं फिर बाद में निक जोनस भी भारत पहुंचे.जिसके बाद इनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं.जिसके बाद अब एक्ट्रेस पूरे परिवार के साथ रामलला (Ramlalla) के दर्शन के लिए आयोध्या पहुंची.

इंडियन ट्रेडिशनल लुक में दिखे निक जोनस

बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा हाल ही में ईशा अंबानी की होली पार्टी में नजर आई थीं. वहां उनकी आकर्षक ड्रेस डिजाइन ने सबका ध्यान खींचा था, लेकिन अयोध्या राम मंदिर से प्रियंका की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें वह भारतीय परिधान यलो साड़ी पहने हुए हैं.प्रियंका के पति निक भी इंडियन ट्रेडिशनल ड्रेस यानी कुर्ता-पायजामे में नजर आ रहे हैं.

Bihar Politics : लोकसभा चुनाव से पहले ‘जाप’ का कांग्रेस में विलय,पूर्णिया सीट से पप्पू यादव लड़ सकते हैं चुनाव,शामिल होने पर कही बड़ी बात

नई दिल्ली, पूर्व सांसद राजेश रंजन ऊर्फ पप्पू यादव बुधवार को कांग्रेस में शामिल हो गए और अपनी जन अधिकार पार्टी (जाप) का विलय कर दिया.यादव और उनके पुत्र सार्थक ने कांग्रेस मुख्यालय में देश की सबसे पुरानी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.कांग्रेस के बिहार प्रभारी मोहन प्रकाश और पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने पार्टी में उनका स्वागत किया.

पप्पू यादव ने कहा कि मेरी विचारधारा हमेशा कांग्रेस की विचारधारा के करीब रही है.राहुल गांधी जी संघर्ष के प्रतीक हैं.उन्होंने देश के लिए एक उम्मीद जगाई है.उन्होंने कहा,”कांग्रेस और लालू यादव मिलकर 2024 जीतेंगे और 2025 जीतेंगे.पप्पू यादव की पत्नी रंजीत रंजन भी कांग्रेस की नेता हैं और वह राज्यसभा सदस्य हैं.माना जा रहा है कि पप्पू यादव कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं.

Automobile Sector:नए इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए JSW-MG मोटर में पार्टनरशिप,यहां लगेगा नया संयंत्र,5,000 करोड़ रुपये का होगा निवेश

मुंबई, JSW एमजी मोटर इंडिया अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए 5,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी और सितंबर के बाद हर 3 से 6 महीने में एक नया मॉडल पेश करेगी.

Image Source: PTI

जेएसडब्ल्यू ग्रुप के चेयरमैन सज्जन जिंदल ने बुधवार को साझेदारी को अंतिम रूप देने की घोषणा करते हुए कहा कि नवीन ऊर्जा खंड में चीन की SAIC और भारत की जेएसडब्ल्यू ग्रुप का नया बना संयुक्त उपक्रम इस खंड में ‘मारुति’ जैसा माहौल पैदा करना चाहेगा.

Image Source : PTI

संयुक्त उद्यम का लक्ष्य वर्ष 2030 तक भारत में 10 लाख यात्री इलेक्ट्रिक वाहनों को बेचने का है.कंपनी को उस समय तक कुल बाजार एक करोड़ वाहन सालाना का होने की उम्मीद है.

Image Source : PTI

एमजी मोटर इंडिया के मानद चेयरमैन राजीव छावा ने पीटीआई से कहा, “हमने घोषणा की है कि हम गुजरात के हलोल में अपने मौजूदा संयंत्र के पास ही अपना दूसरा संयंत्र लगाने जा रहे हैं.”उन्होंने कहा कि कंपनी की उत्पादन क्षमता सालाना 1 लाख इकाई से बढ़कर लगभग 3 लाख वाहन सालाना हो जाएगी.क्षमता विस्तार और नए मॉडलों की पेशकश पर कंपनी 5,000 करोड़ रुपये से अधिक निवेश करेगी.

Image Source : PTI

PM Modi In Startup Mahakumbh : पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर कसा तंज,कहा-‘राजनीति में कुछ को बार-बार लॉन्च करना पड़ता है’,पढ़ें बड़ी बातें

नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि राजनीति में कुछ को बार-बार लॉन्च करने की जरूरत पड़ती है जबकि स्टार्ट-अप की दुनिया में जब कोई एक असफल होता है तो इस स्थिति में दूसरा रास्ता अख्तियार कर लेता है.

Image Source : PTI

स्टार्ट-अप और राजनीति की तुलना

मोदी ने यहां स्टार्ट-अप महाकुंभ में किसी का नाम लिए बिना स्टार्ट-अप और राजनीति की तुलना करते हुए कहा, ‘‘स्टार्ट-अप लॉन्च तो बहुत लोग करते हैं, राजनीति में तो ज्यादा.और बार-बार लॉन्च करना पड़ता है.आप में और उनमें फर्क ये है कि आप लोग प्रयोगशील होते हैं, एक अगर लॉन्च नहीं हुआ तो तुरंत दूसरे पर चले जाते हैं.”

Image Source : PTI

पीएम मोदी ने जताया तीसरी बार जीत का भरोसा

मोदी ने लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटने और एक अप्रैल, 2024 से शुरू होने वाले वित्तीय वर्ष के लिए पूर्ण बजट पेश करने का विश्वास जताया,उन्होंने कहा कि सामान्य स्थिति में कारोबारी चुनाव संपन्न होने तक बड़े आयोजनों को टाल देते हैं लेकिन आम चुनावों की घोषणा के कुछ दिन बाद 3 दिवसीय महाकुंभ में स्टार्ट-अप उद्यमियों और उस पारिस्थितिकी तंत्र से जुड़े लोगों का विशाल जमावड़ा आने वाली चीजों का संकेत है.उन्होंने 19 अप्रैल से 4 जून तक होने वाले आम चुनावों के बाद भी शासन में बने रहने का विश्वास जताते हुए कहा,”आप जानते हैं कि अगले 5 साल में क्या होने जा रहा है.”

Image Source : PTI

”यह मानसिकता बदल गई है”

प्रधानमंत्री ने कहा कि 2014 में जहां 100 से भी कम स्टार्ट-अप थे, वहीं अब देश में 1.25 लाख पंजीकृत स्टार्ट-अप हैं और 12 लाख युवा उनसे सीधे तौर पर जुड़े हुए हैं.उन्होंने कहा,”भारत आज दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्ट-अप पारिस्थितिकी तंत्र है.हमारे पास 100 से अधिक यूनिकॉर्न हैं.भारतीय स्टार्ट-अप ने 12,000 से अधिक पेटेंट दायर किए हैं लेकिन अभी भी कई ऐसे हैं जो पेटेंट के महत्व को समझ नहीं पाए हैं.मोदी ने तेजी से आगे बढ़ती दुनिया का हवाला देते हुए उद्यमियों और नवोन्मेषकों से पेटेंट के लिए आवेदन करने का आह्वान किया.उन्होंने कहा कि एक समय था जब शिक्षा का मतलब नौकरी था और सरकारी नौकरी का मतलब होता था कि वह व्यक्ति जीवन में सफल हो गया है लेकिन देश में चल रही स्टार्ट-अप क्रांति का हवाला देते हुए कहा,”यह मानसिकता बदल गई है”

”युवाओं ने नौकरी देने वाला बनने का विकल्प चुना”

पीएम मोदी ने कहा कि पहले नवोन्मेषकों के विचार तो होते थे लेकिन फंडिंग के बारे में वह चिंतित रहते थे और साथ ही यह माना जाता था कि पैसे वाले लोग ही व्यवसाय कर सकते हैं.स्टार्ट-अप (संस्कृति) ने उस मानसिकता और सोच को तोड़ दिया है .इस तरह क्रांतियां होती हैं.युवाओं ने नौकरी चाहने वालों की तुलना में नौकरी देने वाला बनने का विकल्प चुना है.पीएम मोदी ने कहा कि स्टार्ट-अप इंडिया और स्टैंड-अप इंडिया जैसे कार्यक्रमों के समर्थन से देश के युवाओं ने अपनी क्षमता साबित की है.मोदी ने कहा कि उनका प्रयास हमेशा एक क्षेत्र की क्षमता को सामने लाने का रहा है जबकि अतीत में सरकार का दृष्टिकोण पीछे हटने का होता था.उन्होंने कहा,आज भारतीय स्टार्ट-अप अंतरिक्ष जैसे मोर्चे पर अच्छा काम कर रहे है. पहले से ही, हमारे स्टार्ट-अप इतने कम समय में अंतरिक्ष शटल लॉन्च कर रहे हैं.”

Image Source : PTI

US Presidential Elections 2024: बाइडेन और ट्रंप ने अपने-अपने दलों के प्राइमरी चुनाव जीते,अब नवंबर में होगा फाइनल मुकाबला,जानें किसके पास कितने डेलीगेट ?

वाशिंगटन,अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और उनके प्रतिद्वंद्वी और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने अपने दलों के प्राइमरी चुनाव जीत लिए हैं जिससे इन दोनों नेताओं के बीच इस साल नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में फिर से मुकाबला होने की संभावना बढ़ गई है. दोनों ही नेता अपने-अपने दलों के संभाावित उम्मीदवार हैं.77 वर्षीय ट्रंप और 81 साल के बाइडन ने मंगलवार को एरिज़ोना, इलिनोइस, कन्सास और ओहायो में जीत हासिल की. ट्रंप ने फ्लोरिडा में भी रिपब्लिकन प्राइमरी में जीत हासिल की जहां डेमोक्रेट अपने प्राइमरी चुनाव नहीं करा रहे हैं.फ्लोरिडा में ट्रंप ने रिपब्लिकन प्राइमरी में सभी 125 डेलीगेट हासिल किए.

वोट डालने के बाद बोले ट्रंप

दक्षिण कैरोलिना की भारतीय मूल की पूर्व गवर्नर निक्की हैली ने 14 प्रतिशत मत हासिल किए जबकि फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डेसेंटिस को 4 फीसदी मत मिले. हेली और डेसेंटिस दोनों ही राष्ट्रपति पद की दौड़ से हट गए हैं.बता दें कि ट्रंप फ्लोरिडा के मतदाता हैं और उन्होंने पाम बीच पर स्थित एक मनोरंजन केंद्र में मंगलवार को वोट डालने के बाद मुस्कुराते हुए पत्रकारों से कहा,”मैंने डोनाल्ड ट्रंप को वोट दिया है.”

किसके पास कितने डेलीगेट ?

ट्रंप के वरिष्ठ सलाहकार ब्रायन ह्यूजेस ने कहा कि नतीजों पर पूर्व राष्ट्रपति का असर पूरी तरह से दिखा.उन्होंने कहा कि फ्लोरिडा में उनका असर नवंबर तक जारी रहेगा.एरिज़ोना में हेली ने आश्चर्यजनक रूप से 20 फीसदी मत हासिल किए.ट्रंप को 76.2 प्रतिशत वोट के साथ दांव पर लगे सभी 43 डेलीगेट हासिल हुए.
ट्रंप के पासअब 1623 डेलीगेट और बाइडन के पास 2483 डेलीगेट हैं.

बाइडेन और ट्रंप होंगे आमने सामने

अब इस बात की प्रबल संभावना है कि इस साल 5 नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में बाइडन और ट्रंप फिर से आमने-सामने होंगे.1956 के बाद ऐसा पहली बार होगा.बाइडन ने नवंबर 2020 में हुए चुनाव में ट्रंप को हरा दिया था.लेकिन रिपब्लिकन नेता ने चुनाव नतीजों को चुनौती दी थी.वहीं, ओहायो में रिपब्लिकन सीनेट प्राइमरी में ट्रंप समर्थित कारोबारी बर्नी मोरेनो ने 2 दावेदारों को हरा दिया जिनमें ओहायो के मुख्य निर्वाचन अधिकारी फ्रैंक लारोस और मैट डोलन शामिल हैं.ओहायो के भारतीय मूल के सीनेटर नीरज अंतानी ओहायो के दूसरे कांग्रेसनल जिले के लिए रिपब्लिकन प्राइमरी चुनाव में हार गए. सीट पर डेविड टेलर ने जीत दर्ज की है.

Elvish yadav Case: एल्विश यादव मामले में 2 और आरोपी गिरफ्तार,पुलिस ने पूछताछ को लेकर बताई बड़ी बात,पढ़ें अब तक का अपडेट

नोएडा, रेव पार्टी आयोजित करने और नशे के लिए सांप के जहर के संदिग्ध इस्तेमाल के मामले में यूट्यूबर एल्विश यादव के 2 साथियों को नोएडा पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया. पुलिस उपायुक्त विद्यासागर मिश्रा ने यह जानकारी देते हुए आज यहां बताया कि ईश्वर और विनय को मंगलवार की रात को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था.पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

पूछताछ को लेकर पुलिस का खुलासा

हरियाणा के गुरुग्राम के रहने वाले प्रसिद्ध यू-ट्यूबर एल्विश को 17 मार्च को गिरफ्तार किया गया था.पुलिस उपायुक्त मिश्रा के मुताबिक, पूछताछ में यह भी पता चला कि ईश्वर पूर्व में पकड़े गए सपेरे राहुल के संपर्क में था.उन्होंने बताया कि ईश्वर और विनय राहुल को बुलाकर उससे सांप का जहर निकलवाते थे.
डीसीपी ने बताया कि एल्विश के सोशल मीडिया खाते (फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स, यूट्यूब) की भी जांच की जा रही है.

दोनों आरोपियों को कोर्ट में किया जाएगा पेश

आपको बता दें कि रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी’ के विजेता यादव को गिरफ्तारी के बाद सूरजपुर की एक विशेष अदालत में पेश किया गया था, जिसने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.डीसीपी के अनुसार, ईश्वर और विनय को आज अदालत में पेश किया जाएगा. यादव (26) पिछले साल तीन नवंबर को यहां सेक्टर-49 थाने में दर्ज प्राथमिकी में नामजद 6 आरोपियों में से एक है.अधिकारियों ने कहा कि 5 अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया था, लेकिन फिलहाल वे जमानत पर बाहर हैं.

पुलिस के मुताबिक, मामला वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972, भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 120 बी (आपराधिक साजिश), 284 (जहर से संबंधित लापरवाही भरा आचरण) और 289 (जानवरों के संबंध में लापरवाही भरा आचरण) के प्रावधानों के तहत दर्ज

Chittorgarh में धार्मिक जुलूस पर पथराव से तनाव,दर्जन भर लोग घायल,भारी पुलिस बल तैनात,जानें अपडेट

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में मंगलवार रात एक धार्मिक जुलूस के दौरान 2 पक्षों में विवाद हो गया,विवाद इतना बढ़ा की दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव कर दिया,इस पथराव में लगभग 12 लोग घायल हो गए.इसके बाद इलाके में तनाव पैदा हो गया. अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि अन्य घायल लोगों के साथ प्राथमिक इलाज करा रहे एक व्यक्ति की देर रात मौत हो गई और प्रथम दृष्टया उसकी मौत का कारण हृदयाघात बताया जा रहा है.

कैसे शुरू हुआ विवाद ?

कलेक्टर आलोक रंजन के अनुसार, यह घटना राशमी पुलिस थाना क्षेत्र में हुई जहां मंगलवार रात एक हिंदू जुलूस निकाला जा रहा था.अधिकारियों ने बताया कि विवाद तब हुआ जब कुछ मुस्लिम पुरुषों ने उनके धार्मिक स्थल से जुलूस निकाले जाने पर आपत्ति जताई.विवाद के बाद उन्होंने पथराव शुरू कर दिया, जिसमें करीब 12 लोग घायल हो गए.घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया लेकिन बाद में एक व्यक्ति की मौत हो गई और प्राथमिक तौर पर मौत का कारण हृदयाघात बताया जा रहा है.मरने वाले शख्स की पहचान श्याम लाल छीपा के रूप में हुई.

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि घटना के सिलसिले में 18 लोगों को पकड़ा गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.उन्होंने कहा कि शांति बनाए रखने के लिए इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.

UP News : Prayagraj में बुआ बनी कातिल, 2 भतीजों को लकड़ी से पीट-पीटकर उतार दिया मौत के घाट

प्रयागराज, जिले के यमुना नगर में मेजा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम हरगड़ में एक बुआ ने अपने 2 मासूम भतीजों की लकड़ी के पटरे से पीट-पीटकर कथित तौर पर हत्या कर दी.पुलिस उपायुक्त (यमुना नगर) श्रद्धा नरेंद्र पांडेय ने बताया कि यह घटना मंगलवार रात की है .उन्होंने बताया कि मेजा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हरगड़ गांव में बुआ पूजा ने अपने भतीजों- 3 वर्षीय अभी और 6 वर्षीय लकी की लकड़ी के पटरे से पीट-पीटकर हत्या कर दी.

मानसिक विक्षिप्त है बुआ

पुलिस ने बताया कि परिजनों के मुताबिक, आरोपी महिला पूजा मानसिक रूप से विक्षिप्त है और घटना के बाद वह घर से भाग गई.पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की है.

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ