Tuesday, July 29, 2025
Home Blog Page 613

BJP Candidate List: BJP ने उम्मीदवारों की चौथी सूची की जारी,15 उम्मीदवारों के नाम शामिल,देखें पूरी सूची

नई दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लोकसभा चुनावों के लिए शुक्रवार को 16 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी.इसमें तमिलनाडु के 15 और पुडुचेरी के उम्मीदवार का नाम शामिल हैं.पार्टी की ओर से जारी इस सूची के मुताबिक चेन्नई उत्तर से आर सी पॉल कनगराज, तिरूवल्लूर से पॉन वी बालागणपति, तिरवन्नमलाई से ए अश्वथामन, नामक्कल से के पी रामलिंगम, त्रिपुर से ए पी मुरुगनांदम, पोलाची से के वसंतराजन, करूर से वी वी सेंथिलनाथन, चिदंबरम से पी कार्तियायनी, नागपत्तिनम से एस जी रमेश,तंजावुर से एम मुरुगानंदम, शिवगंगा से देवनाथन यादव, मदुरै से राम श्रीनिवासन, विरूद्धनगर से राधिका शरतकुमार और टेनकासी से बी जॉन पांडियान को उम्मीदवार बनाया गया है.पुडुचेरी की एकमात्र लोकसभा सीट से भाजपा ने ए नमाशिवायम को पार्टी ने टिकट दिया है.

तमिलनाडु के लिए अब तक 24 उम्मीदवारों का ऐलान

इससे पहले गुरुवार को भाजपा ने पूर्व राज्यपाल तिमिलसाई सौन्दर्यराजन, पार्टी की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के. अन्नामलाई और केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन सहित राज्य से 9 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी.इस प्रकार तमिलनाडु के लिए भाजपा ने अब तक 24 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है.राज्य की 39 लोकसभा सीटों पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा.भाजपा 2019 के लोकसभा चुनाव में तमिलनाडु से एक भी सीट नहीं जीत पाई थी.

अब तक 290 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा

इससे पहले, भाजपा ने 2 मार्च को 195 लोकसभा सीट के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी, लेकिन इनमें से 2- भोजपुरी गायक व अभिनेता पवन सिंह और उत्तर प्रदेश के उपेंद्र रावत ने विवाद पैदा होने के बाद अपने नाम वापस ले लिये थे.इसके बाद, भाजपा ने 13 मार्च को 72 उम्मीदवारों की दूसरी सूची और 21 मार्च को 9 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी.इस प्रकार पार्टी ने अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए अब तक 290 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है.देश में 18वीं लोकसभा के लिए 19 अप्रैल से चुनाव शुरू होंगे और 1 जून तक 7 चरणों में मतदान संपन्न होगा.मतगणना 4 जून को होगी.

Delhi Metro Time On Holi 2024: होली के दिन दिल्ली मेट्रो के टाइमिंग में बदलाव,इतने समय तक नहीं चलेगी मेट्रो.जानें टाइमिंग

नई दिल्ली, 25 मार्च होली के दिन दिल्ली मेट्रो के समय में बदलाव रहेगा,होली के दिन मेट्रो सेवाएं दोपहर में शुरू होगी, DMRC से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सेवाएं 25 मार्च को होली के दिन दोपहर 2.30 बजे से शुरू होंगी.अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. टर्मिनल स्टेशनों पर दोपहर 2.30 बजे मेट्रो सेवाओं के शुरू होने से गैर-टर्मिनल स्टेशनों पर बाद में ट्रेनों का परिचालन होगा.

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (डीएमआरसी) द्वारा जारी किए गए एक बयान में कहा गया है, ”होली के त्योहार के दिन, 25 मार्च (सोमवार) को दिल्ली मेट्रो की सेवाएं रैपिड मेट्रो/एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन सहित सभी लाइनों पर दोपहर 2.30 बजे तक उपलब्ध नहीं रहेंगी.

उन्होंने आगे कहा,”मेट्रो ट्रेन सेवाएं 25 मार्च को टर्मिनल स्टेशनों से सभी लाइनों पर दोपहर 2.30 बजे शुरू होंगी और उसके बाद सामान्य रूप से जारी रहेंगी.”

Arvind kejriwal Arrest : अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर बोले अन्ना हजारे,कहा-मेरी बात नहीं मानी,पढ़ें और क्या कहा ?

मुंबई, आबकारी नीति घोटाले के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने शुक्रवार को प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्होंने आम आदमी पार्टी नेता को इस तरह की नीति बनाने से बचने की सलाह देते हुए आगाह किया था.

”बात नहीं मानी और नीति बनाई”

एक दशक पहले केजरीवाल के साथ देश में भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम का चेहरा बने हजारे ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री को उनकी करतूतों के कारण प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया है.हजारे ने महाराष्ट्र में अपने गांव रालेगण सिद्धि में पीटीआई से कहा,”मैंने उनसे कहा था कि हमारा काम आबकारी नीति बनाने का नहीं है.छोटा बच्चा भी जानता है कि शराब खराब चीज है. मैंने उनसे इससे बचने को कहा था.लेकिन उन्होंने बात नहीं मानी और नीति बनाई.”

”मुझे दुख हुआ और मैंने दो बार उन्हें पत्र लिखा”

हजारे ने कहा,”उन्होंने सोचा कि वह ज्यादा पैसा कमाएंगे और इसलिए नीति बनाई.मुझे दुख हुआ और मैंने दो बार उन्हें पत्र लिखा.मुझे दुख हुआ कि केजरीवाल जैसा व्यक्ति आबकारी नीति बना रहा है जिसने एक वक्त मेरे साथ काम किया था और अल्कोहल के खिलाफ आवाज उठाई थी.’अगर केजरीवाल ने कुछ नहीं किया होता तो उन्हें गिरफ्तार करने का कोई सवाल नहीं उठता.अब कानून अपना काम करेगा और सरकार जरूरी कार्रवाई करेगी.”

Lok Sabha Election 2024 : बसपा ने की छत्तीसगढ़ की 2 सीटों के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची की जारी,देखें नाम

रायपुर, मायावती के नेतृत्व वाली बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में से दो के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की.पार्टी के पदाधिकारियों ने यह जानकारी दी. छत्तीसगढ़ में 3 चरणों में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और 7 मई को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होगा.

बसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हेमंत पोयाम ने बताया कि बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के निर्देश पर आगामी लोकसभा चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ की जांजगीर-चांपा और बस्तर लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की गई है.

सूची के अनुसार पार्टी की जांजगीर-चांपा जिला इकाई के अध्यक्ष डॉक्टर रोहित कुमार डहरिया को जांजगीर-चांपा (अनुसूचित जाति आरक्षित) लोकसभा सीट से तथा पूर्व सरपंच आयतु राम मंडावी को बस्तर (अनुसूचित जनजाति आरक्षित) सीट से मैदान में उतारा गया है. पोयाम ने बताया कि मंडावी को 2009 और 2019 के लोकसभा चुनाव में बस्तर सीट से मैदान में उतारा गया था.लेकिन वह असफल रहे थे.

आपको बता दें कि बसपा ने पिछला विधानसभा चुनाव राज्य में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (जीजीपी) के साथ गठबंधन में लड़ा था और उसके सभी उम्मीदवारों को हार का सामना करना पड़ा था.बसपा के दो विधायक केशव प्रसाद चंद्रा और इंदु बंजारे भी पिछला विधानसभा चुनाव हार गए थे.पिछले विधानसभा चुनाव में जीजीपी को एक सीट पर जीत मिली थी.

PBKS vs DC,IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच आज मुकाबला,ऋषभ पंत पर टिकी की सभी निगाहें,जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

चंडीगढ़, पिछले सत्र के खराब प्रदर्शन को भुलाकर दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग के नये सत्र में शनिवार को जब आमने सामने होंगे तो सभी की नजरें महीनों बाद मैदान पर लौट रहे दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत पर टिकी होंगी.दिसंबर 2022 में भयावह कार दुर्घटना में बाल बाल बचे पंत ने क्रिकेट के लिये अपने जुनून के दम पर समय से पहले रिकवरी कर ली है .उन्हें बतौर बल्लेबाज विकेटकीपर खेलने की अनुमति मिल गई है और वह कप्तानी का दारोमदार भी संभालेंगे .उन्होंने डेविड वॉर्नर से कमान संभाली है जिनकी कप्तानी में दिल्ली पिछले साल 10 टीमों में 9वें स्थान पर रही थी.

कोच रिकी पोटिंग ने क्या कहा ?

दिल्ली के कोच रिकी पोंटिंग ने मैच से पूर्व कहा ,”पंत ने इस बार IPL से पहले जितना बल्लेबाजी अभ्यास किया है, उतना शायद कभी नहीं किया होगा .वह अपने शरीर को फिर पहले सी लय में देखना चाहते है.

पंत ने 15 महीने कड़ी मेहनत ,जुझारूपन और हिम्मत के साथ रिकवरी को दिये हैं .उनके लौटने से दिल्ली टीम में एक नई उमंग का संचार हुआ है. अभी यह तय नहीं है कि वह पहले ही मैच से विकेटकीपिंग करेंगे या नहीं.अगर नहीं करते हैं तो वेस्टइंडीज के शाइ होप या दक्षिण अफ्रीका के ट्रिस्टन स्टब्स यह जिम्मेदारी संभाल सकते हैं.

दिल्ली में इन पर होगा गेंदबाजी का जिम्मा

दिल्ली के पास अच्छे तेज गेंदबाज और आक्रामक बल्लेबाज हैं. टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके वॉर्नर अच्छा प्रदर्शन करके टी20 विश्व कप के लिये ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह बनाना चाहेंगे.पृथ्वी साव, मिचेल मार्श, पंत और स्टब्स जैसे आक्रामक बल्लेबाज दिल्ली के पास है जबकि गेंदबाजी की अगुवाई एनरिच नॉर्किया , ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार करेंगे.स्पिन का जिम्मा कुलदीप यादव और अक्षर पटेल संभालेंगे.

एक बार फाइनल में पहुंची पंजाब

पंजाब की टीम भी दिल्ली की तरह अभी तक खिताब नहीं जीत सकी है.वह एक ही बार फाइनल में पहुंची है जब 2014 में उसे कोलकाता नाइट राइडर्स ने हराया था.इसके बाद 2019 से 2022 तक टीम लगातार 4 सत्र में छठे स्थान पर रही और 2023 में 8वें स्थान पर खिसक गई.शिखर धवन के रूप में पंजाब के पास ऐसा कप्तान है जो राष्ट्रीय टीम से बाहर रहने के बाद अपनी उपयोगिता साबित करने को बेताब है.हरफनमौला सिकंदर रजा, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन और ऋषि धवन का फॉर्म अहम होगा .गेंदबाजी में कैगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल और नाथन एलिस जिम्मा संभालेंगे.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

दिल्ली कैपिटल्स : ऋषभ पंत ( कप्तान ), डेविड वॉर्नर, पृथ्वी साव, स्वस्तिक चिकारा, यश ढुल, एनरिच नॉर्किया, ईशांत शर्मा, झाय रिचर्डसन, खलील अहमद, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, प्रवीण दुबे, रसिक डार, विकी ओस्तवाल, अक्षर पटेल, जैक फ्रेजर गुर्क, ललित यादव, मिचेल मार्श, सुमित कुमार, अभिषेक पोरेल, कुमार कुशाग्र, रिकी भुई, शाइ होप, ट्रिस्टन स्टब्स.

पंजाब किंग्स : शिखर धवन (कप्तान ), जितेश शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, हरप्रीत भाटिया, रिली रोसोयू, शशांक सिंह, क्रिस वोक्स, विश्वनाथ प्रताप सिंह, आशुतोष शर्मा, तनय त्यागराजन, अथर्व तायडे, ऋषि धवन, सैम कुरेन, सिकंदर रजा, शिवम सिंह, प्रिंस चौधरी, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह, कैगिसो रबाडा, नाथन एलिस, राहुल चाहर, विद्वत कावेरप्पा, हर्षल पटेल.

Tejasvi Surya:सोशल मीडिया पर कथित नफरत भरे पोस्ट मामले में भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या के खिलाफ मामला दर्ज

बेंगलुरु, निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि सोशल मीडिया पर कथित नफरत भरे पोस्ट को लेकर भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.यह कदम निर्वाचन आयोग और बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) के अधिकारियों द्वारा दायर इस शिकायत के बाद आया है कि बेंगलुरु दक्षिण के सांसद और भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष सूर्या ने एक पोस्ट में कथित तौर पर एक अल्पसंख्यक समुदाय को निशाना बनाया था और 2 समुदायों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा दिया था.

शिकायत में आरोप लगाया गया कि सूर्या ने 19 मार्च को ‘एक्स’ और यूट्यूब पर भी ऐसा ही पोस्ट किया था, जिसे 10 लाख व्यूज मिले और उन पर 587 टिप्पणियां की गईं.शिकायत के अनुसार, ‘एक्स’ पर उनके 13 लाख फॉलोअर हैं, और इस प्रकार वे मतदाताओं को प्रभावित कर रहे हैं और समुदायों के बीच सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ रहे हैं.

ISRO को मिली बड़ी कामयाबी,इसरो ने 21वीं सदी के पुष्पक का किया सफल परीक्षण,जानें क्या हैं विशेषताएं ?

बेंगलुरु,भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने शुक्रवार को कहा कि उसने ‘आरएलवी एलईएक्स-02’ लैंडिंग प्रयोग के माध्यम से पुन: प्रयोज्य प्रक्षेपण यान प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. यह परीक्षण कर्नाटक के चित्रदुर्ग में वैमानिकी परीक्षण रेंज में सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर किया गया और यह इस शृंखला का दूसरा परीक्षण है.

अंतरिक्ष एजेंसी ने एक बयान में बताया कि पिछले साल किए गए आरएलवी-एलईएक्स-01 मिशन के बाद आरएलवी-एलईएक्स-02 ने हेलीकॉप्टर से छोड़े जाने के बाद पुन: प्रयोज्य प्रक्षेपण यान (आरएलवी) की स्वायत्त लैंडिंग क्षमता का प्रदर्शन किया.

इसमें कहा गया है,”आरएलवी को फैलाव के साथ अधिक कठिन करतब करने, ‘क्रॉस-रेंज’ एवं ‘डाउनरेंज’ दोनों को सही करने और पूरी तरह से स्वायत्त मोड में रनवे पर उतरने के लिए बनाया गया था.”

इसरो ने बताया कि भारतीय वायु सेना का चिनूक हेलीकॉप्टर पंखों वाले पुष्पक नामक इस यान को ऊपर लेकर गया और इसे 4.5 किलोमीटर की ऊंचाई से छोड़ा गया. उसने बताया कि रनवे से 4 किलोमीटर की दूरी पर छोड़े जाने के बाद ‘पुष्पक’ स्वायत्त तरीके से ‘क्रॉस-रेंज’ सुधार करते हुए रनवे पर पहुंचा. यह सटीक तरीके से रनवे पर उतरा और अपने ब्रेक पैराशूट, लैंडिंग गियर ब्रेक और नोज व्हील स्टीयरिंग प्रणाली का उपयोग करके रुका.इसमें कहा गया है कि इस मिशन ने अंतरिक्ष से लौटने वाले आरएलवी की उच्च गति की लैंडिंग स्थितियों का सफलतापूर्वक अनुकरण किया.

यहां उपयोगी साबित होगा

अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा,”इसरो ने इस दूसरे मिशन के साथ अंतरिक्ष से लौटने वाले यान की उच्च गति वाली स्वायत्त लैंडिंग के लिए आवश्यक नेविगेशन, नियंत्रण प्रणाली, लैंडिंग गियर और गति कम करने की प्रणाली के क्षेत्रों में स्वदेशी रूप से विकसित प्रौद्योगिकियों को फिर से पुष्ट किया है.”इसरो ने बताया कि आरएलवी-एलईएक्स-01 में इस्तेमाल की गई सभी उड़ान प्रणालियों को उचित प्रमाणीकरण/मंजूरी के बाद आरएलवी-एलईएक्स-02 मिशन में पुन: उपयोग किया गया था जिससे इस मिशन में उड़ान हार्डवेयर और उड़ान प्रणालियों की पुन: उपयोग क्षमता का भी प्रदर्शन किया गया.

आरएलवी-एलईएक्स-01 के अवलोकन के आधार पर, एयरफ्रेम संरचना और लैंडिंग गियर को उतरते समय उच्च भार वहन करने के लिए मजबूत किया गया था.इस मिशन को विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (वीएसएससी) ने तरल प्रणोदन प्रणाली केंद्र (एलपीएससी) और इसरो जड़त्वीय प्रणाली इकाई (आईआईएसयू) के साथ मिलकर पूरा किया.इसरो के अध्यक्ष एस सोमनाथ ने इस जटिल मिशन के त्रुटिरहित क्रियान्वयन के लिए टीम को बधाई दी.

वीएसएससी के निदेशक डॉ. एस उन्नीकृष्णन नायर ने इस सफलता पर कहा कि इस क्षेत्र में सफलता के जरिए इसरो पूरी तरह से स्वायत्त मोड में टर्मिनल चरण के करतब, लैंडिंग और ऊर्जा प्रबंधन में महारत हासिल कर सकता है, जो भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

पुष्पक विमान की खासियत

पुष्पक एक री-यूजेबल लॉन्चिंग विमान है.यह हवाई जहाज जैसा दिखने वाला विमान है.इस विमान का वजन 1.75 टन है.ये अंतरिक्ष तक पहुंच को किफायती बनाने में काफी कारगर साबित हो सकता है.ये रियूजेबल लॉन्चिंग व्हीकल है, जिसका ऊपरी हिस्सा सबसे महंगे उपकरणों से लैस होता है. इसे धरती पर वापस लाकर रियूजेबल बनाया जाता है, जिससे ये किफायती साबित होता है. इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये अंतरिक्ष में मलबे को कम करेगा

Arvind kejriwal Arrest : दिल्ली सीएम केजरीवाल ने गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका सुप्रीम कोर्ट से वापस ली.जानें कारण

आबकारी नीति 2021-22 में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ED की गिरफ्तारी के खिलाफ SC में दायर याचिका को वापस ले लिया है.केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने जस्टिस संजीव खन्ना की बेंच को इसकी जानकारी दी है.उन्होंने कहा कि केजरीवाल की रिमांड पर निचली अदालत में सुनवाई होनी है.ऐसे में हम यहां से याचिका वापस ले रहे हैं,अब सुप्रीम कोर्ट में आज केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई नहीं होगी.इस बात की जानकारी अभिषेक मनु सिंघवी ने दी.

याचिका वापस लेने का बताया ये कारण

केजरीवाल की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक सिंघवी ने न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की अगुवाई वाली पीठ के समक्ष मामले का उल्लेख किया और कहा कि चूंकि निचली अदालत में आज रिमांड की कार्यवाही और उच्चतम न्यायालय में सुनवाई साथ-साथ चलेगी, लिहाजा उन्हें याचिका वापस लेने की अनुमति दी जाए.उन्होंने कहा कि केजरीवाल निचली अदालत में रिमांड की कार्यवाही में अपना पक्ष रखेंगे और फिर वापस उच्चतम न्यायालय में एक याचिका दायर करेंगे.

कोर्ट ने क्या कहा ?

न्यायमूर्ति खन्ना ने सिंघवी से कहा, ‘‘आप वहां (निचली अदालत में) जा सकते हैं.रजिस्ट्री को एक ईमेल कर दीजिए.हम देखेंगे.सिंघवी ने कहा, ‘‘मैं रजिस्ट्री को एक पत्र लिखूंगा.मुझे इस अदालत के समक्ष फिर से इसका उल्लेख करना पड़ा ताकि यह आपके लिए सुविधाजनक हो.इससे पहले,न्यायमूर्ति खन्ना ने सिंघवी से कहा था कि गिरफ्तारी के खिलाफ केजरीवाल की याचिका पर 3 सदस्यीय पीठ आज सुनवाई करेगी.केजरीवाल ने ईडी द्वारा उन्हें गिरफ्तार किए जाने के बाद गुरुवार देर रात उच्चतम न्यायालय का रुख किया था.आपको बता दें कि दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक को एजेंसी की किसी दंडात्मक कार्रवाई से राहत देने से इनकार करने के कुछ ही घंटों बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था.

Arvind Kejriwal Arrest: केजरीवाल की गिरफ्तारी पर विरोध प्रदर्शन,पुलिस ने आप नेता आतिशी और सौरभ भारद्वाज को लिया हिरासत में

नई दिल्ली, प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 में कथित अनियमितताओं से जुड़े धनशोधन मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किए जाने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ शुक्रवार को विरोध-प्रदर्शन किया,जिसके बाद पुलिस ने कैबिनेट मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज को हिरासत में ले लिया.

पुलिस ने दोनों मंत्रियों को पुलिस की एक बस में बैठा दिया.ITO पर पार्टी के कई नेता और समर्थक आप और भाजपा के कार्यालयों के पास विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.इलाके में धारा 144 लागू होने का हवाला देते हुए पुलिस ने उन्हें वहां से चले जाने के लिए कहा.आप के समर्थकों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की

आपको बता दें कि पुलिस ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर अवरोधक लगा दिए हैं और इसे यातायात के लिए अवरुद्ध कर दिया है.इसी मार्ग पर दोनों पार्टियों के मुख्यालय स्थित हैं.पुलिस ने पार्टी समर्थकों के प्रदर्शन को देखते हुए आप मुख्यालय से भाजपा कार्यालय की ओर जाने वाली सड़क पर भी अवरोधक लगा दिए हैं.वे क्षेत्र में प्रवेश करने वालों के पहचान पत्रों की भी जांच कर रहे हैं. केजरीवाल को गुरुवार को गिरफ्तार किए जाने के बाद आम आदमी पार्टी ने भाजपा के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया था.

2G Spectrum Case: ए राजा,अन्य को बरी किए जाने के खिलाफ CBI की अपील,अब कोर्ट करेगा मामले पर सुनवाई

नई दिल्ली, दिल्ली उच्च न्यायालय ने 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले के मामले में पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा, कुछ कंपनियों और अन्य को बरी किए जाने को चुनौती देने वाली CBI की अपील को शुक्रवार को विचारार्थ स्वीकार कर लिया.न्यायमूर्ति दिनेश कुमार शर्मा ने कहा कि उपलब्ध सामग्री और विभिन्न पक्षों के वकीलों की दलीलों के आधार पर CBI ने प्रथम दृष्टया एक मामला बनाया है जिसमें गहन अध्ययन की और अपीलों पर विस्तार से सुनवाई की जरूरत है.

न्यायाधीश ने कहा, अपील को मई में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया जाए.CBI ने 2018 में अपील दायर की थी.इस पर न्यायाधीश ने 14 मार्च को अपना फैसला सुरक्षित रखा था.विशेष अदालत ने 21 दिसंबर, 2017 को राजा, द्रमुक सांसद कनिमोई और अन्य को 2जी घोटाले से जुड़े CBI और ED के मामलों में बरी कर दिया था.

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ