Wednesday, July 30, 2025
Home Blog Page 611

जयशंकर ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री से मुलाकात की, द्विपक्षीय संबंधों को प्रगाढ़ करने पर दिया जोर

सिंगापुर: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोमवार को सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सेन लूंग, विदेश मंत्री विवियन बालाकृष्णन और कुछ अन्य वरिष्ठ मंत्रियों से मुलाकात की तथा द्विपक्षीय संबंधों को प्रगाढ़ करने के उपायों एवं हिंद-प्रशांत और पश्चिम एशिया क्षेत्र में स्थिति पर चर्चा की।

जयशंकर सिंगापुर की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं। वह शनिवार को यहां पहुंचे थे। उन्होंने रविवार को प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया और शनिवार को निवेशकों से मुलाकात की।

जयशंकर ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘द इस्ताना (राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री का कार्यालय) में प्रधानमंत्री ली सेन लूंग से मुलाकात कर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से उन्हें शुभकामनाएं दीं।’’

उन्होंने प्रधानमंत्री ली के द्विपक्षीय संबंधों के समर्थन के बारे में कहा, ‘‘भारत-सिंगापुर संबंधों पर उनकी सकारात्मक भावनाएं हमेशा हमारे संबंधों के लिए ताकत का स्रोत रही हैं।’’

बालाकृष्णन के अलावा, जयशंकर ने व्यापार एवं उद्योग मंत्री गन किम योंग और राष्ट्रीय सुरक्षा संबंधी समन्वय मंत्री टीओ ची हेन के साथ अलग-अलग बैठकें कीं।

उन्होंने सिंगापुर के वित्त मंत्री लॉरेंस वोंग और गृह एवं कानून मंत्री के. शानमुगम से भी मुलाकात की।

जयशंकर ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बालाकृष्णन से मिलकर खुशी हुई। द्विपक्षीय सहयोग की प्रगति की समीक्षा की। अगली ‘आईएसएमआर’ बैठक की तैयारियों के बारे में बात की। हमारे राजनयिक संबंधों के 60 साल पूरे होने पर भी चर्चा की।’’

उन्होंने लिखा, ‘‘हिंद-प्रशांत और पश्चिम एशिया पर विचारों का आदान-प्रदान किया गया।’’

बालाकृष्णन ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘अपने अच्छे मित्र एवं भारत के विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर का सिंगापुर में स्वागत कर हमेशा खुशी होती है।’’

उन्होंने कहा कि सिंगापुर और भारत के बीच मधुर संबंध हैं, जो कौशल विकास और डिजिटलीकरण तथा लोगों के बीच करीबी संबंध और द्विपक्षीय सहयोग पर आधारित है।

बालाकृष्णन ने कहा, ‘‘हमने क्षेत्रीय और वैश्विक विकास पर व्यापक चर्चा की। हमने माना कि द्विपक्षीय सहयोग अच्छी तरह से आगे बढ़ा है और दोनों देशों के बीच नियमित आदान-प्रदान बनाए रखना महत्वपूर्ण है।’

जयशंकर ने दिन की शुरुआत व्यापार और उद्योग मंत्री गन किम योंग से मुलाकात के साथ की। विदेश मंत्री ने ‘एक्स’ पर तस्वीर साझा करते हुए पोस्ट किया, ‘‘व्यापार, अंतरिक्ष, हरित ऊर्जा, आपूर्ति श्रृंखला और रक्षा पर चर्चा की। आशा है कि भारत-सिंगापुर मंत्रिस्तरीय बैठक में इन्हें आगे बढ़ाया जाएगा।’’

इसके बाद उनकी मुलाकात टीओ ची हेन से हुई। इस मुलाकात को लेकर जयशंकर ने कहा, ‘‘सिंगापुर के वरिष्ठ मंत्री और राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के समन्वय मंत्री टीओ ची हेन से मिलकर अच्छा लगा। भारत में व्यापक बदलावों और हमारी साझेदारी के लिए उनके द्वारा प्रदान किए जाने वाले अवसरों पर चर्चा की गई। क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी दृष्टिकोण का आदान-प्रदान किया।’’

सिंगापुर के वित्त मंत्री से मुलाकात के बाद जयशंकर ने पोस्ट किया, ‘‘उपप्रधानमंत्री और वित्त मंत्री लॉरेंस वोंग से मिलकर खुशी हुई। विशेष रूप से नए युग की प्रौद्योगिकियों पर हमारे संबंधों को आगे बढ़ाने पर दृष्टिकोण साझा किया। साथ ही उभरती वैश्विक आर्थिक स्थिति पर विचारों का आदान-प्रदान किया।’’

विदेश मंत्री का फिलीपीन और मलेशिया की यात्रा करने का भी कार्यक्रम है।

विदेश मंत्रालय ने जयशंकर की रवानगी से पहले कहा था कि 23 से 27 मार्च तक की उनकी यात्रा के दौरान तीनों देशों के साथ द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा।

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने तत्काल गाजा युद्धविराम की मांग करते हुए प्रस्ताव अपनाया

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने गाजा में इज़राइल और फिलिस्तीनी समूह हमास के बीच तत्काल युद्धविराम और सभी बंधकों की तत्काल और बिना शर्त रिहाई की मांग की है क्योंकि संयुक्त राज्य अमेरिका मतदान से अनुपस्थित रहा।

शेष 14 परिषद सदस्यों ने सोमवार को प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया

क्षेत्र के स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि पिछले 24 घंटों में गाजा पट्टी में कम से कम 84 और फिलिस्तीनी मारे गए, क्योंकि इजरायल ने घिरे इलाके पर अपना हमला जारी रखा है। 84 और फिलिस्तीनियों के मारे जाने से गाजा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 32,226 हो गई

मतदान के बाद बोलते हुए, संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत लिंडा थॉमस-ग्रीनफील्ड ने युद्धविराम प्रस्ताव पारित करने में देरी के लिए हमास को दोषी ठहराया।

“हम प्रस्ताव की हर बात से सहमत नहीं थे,” वह कहती हैं कि यही कारण है कि अमेरिका अनुपस्थित रहा।

थॉमस-ग्रीनफील्ड ने कहा, “कुछ प्रमुख संपादनों को नजरअंदाज कर दिया गया, जिसमें हमास की निंदा जोड़ने का हमारा अनुरोध भी शामिल है।” उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि बंदियों की रिहाई से घिरे तटीय इलाके में मानवीय सहायता में वृद्धि होगी।

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा: “इस प्रस्ताव को लागू किया जाना चाहिए। विफलता अक्षम्य होगी।”

मतदान के बाद एक बयान में, व्हाइट हाउस ने कहा कि अंतिम प्रस्ताव में वह भाषा नहीं थी जिसे अमेरिका आवश्यक समझता है, और वोट नीति में बदलाव का प्रतिनिधित्व नहीं करता है।

लेकिन इज़रायली प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि प्रस्ताव को वीटो करने में अमेरिका की विफलता उसकी पिछली स्थिति से “स्पष्ट रूप से पीछे हटना” है, और इससे हमास के खिलाफ युद्ध के प्रयासों के साथ-साथ 130 से अधिक बंधकों को रिहा करने के प्रयासों को नुकसान होगा।

उनके कार्यालय ने यह भी कहा कि नेतन्याहू अमेरिका की नई स्थिति के मद्देनजर वाशिंगटन में एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल नहीं भेजेंगे।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने दक्षिणी गाजा में राफा पर जमीनी आक्रमण की इजरायली योजनाओं पर चर्चा करने के लिए इजरायली अधिकारियों से मिलने का अनुरोध किया था, जहां 1 मिलियन से अधिक आंतरिक रूप से विस्थापित फिलिस्तीनी शरण ले रहे हैं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खेले जाएंगे पांंच टेस्ट

नयी दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अब चार के बजाय पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को यह घोषणा की।

यह 1991-92 के बाद पहला अवसर होगा जबकि इन दोनों देशों के बीच पांच टेस्ट मैच की श्रृंखला खेली जाएगी । बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए खेले जाने वाली यह श्रृंखला ऑस्ट्रेलिया के 2024-25 के कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होगी। इसका कार्यक्रम आने वाले दिनों में जारी किया जाएगा।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 1991-92 के बाद पहली बार इन गर्मियों में पांच टेस्ट मैच की श्रृंखला खेली जाएगी। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए होने वाली यह श्रृंखला 2024-25 के घरेलू कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होगी। ’’

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की विज्ञप्ति में कहा,‘‘बीसीसीआई टेस्ट क्रिकेट की समृद्ध विरासत को संरक्षित रखने के अपने समर्पण के प्रति दृढ़ है। यह एक ऐसा प्रारूप है जिसका हम सबसे अधिक सम्मान करते हैं।’’ उन्होंने कहा,‘‘बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को पांच टेस्ट मैच तक बढ़ाने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ हमारा सहयोग टेस्ट क्रिकेट के महत्व को बढ़ावा देने की हमारी सामूहिक प्रतिबद्धता को दर्शाता है।’’ इस श्रृंखला का पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला जा सकता है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अध्यक्ष माइक बेयर्ड ने कहा,‘‘हमारे दोनों देशों के बीच कड़ी प्रतिद्वंद्विता को देखते हुए हमें बेहद खुशी है की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को अब पांच टेस्ट मैच का कर दिया गया है।’’

‘भारत माता की जय’ का नारा सबसे पहले एक मुस्लिम ने दिया, क्या संघ परिवार इसे त्याग देगा: विजयन

केरल: केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने सोमवार को कहा कि ‘भारत माता की जय’ और ‘जय हिंद’ के नारे सबसे पहले दो मुसलमानों ने लगाए थे और ऐसे में क्या संघ परिवार इन नारों को त्याग देगा।

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के वरिष्ठ नेता विजयन ने उत्तर केरल के मुस्लिम बहुल जिले मलप्पुरम में कहा कि मुस्लिम शासकों, सांस्कृतिक नायकों और अधिकारियों ने देश के इतिहास और स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

विजयन ने उदाहरण देते हुए कहा कि अजीमुल्ला खान नाम के एक मुस्लिम व्यक्ति ने ‘भारत माता की जय’ का नारा दिया था। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘यहां आए संघ परिवार के कुछ नेताओं ने अपने सामने बैठे लोगों से ‘भारत माता की जय’ का नारा लगाने को कहा। यह नारा किसने इजात किया था? मुझे नहीं पता कि संघ परिवार को यह जानकारी है कि उस व्यक्ति का नाम अजीमुल्ला खान था।’’

उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि यह नहीं पता कि संघ परिवार के लोग इस नारे का इस्तेमाल बंद करेंगे या नहीं क्योंकि यह नारा एक मुस्लिम ने लगाया था।

विजयन विवादास्पद नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (सीएए) के खिलाफ राज्य में माकपा द्वारा आयोजित लगातार चौथी रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आबिद हसन नाम के एक पुराने राजनयिक ने सबसे पहले ‘जय हिंद’ का नारा लगाया था। विजयन के अनुसार, मुगल सम्राट शाहजहां के बेटे दारा शिकोह द्वारा मूल संस्कृत पाठ से 50 से अधिक उपनिषदों का फारसी में अनुवाद किया गया जिससे भारतीय ग्रंथों को दुनिया भर में पहुंचाने में मदद मिली थी। उन्होंने कहा कि भारत से मुसलमानों को पाकिस्तान भेजने की वकालत करने वाले संघ परिवार के नेताओं और कार्यकर्ताओं को इस ऐतिहासिक संदर्भ से परिचित होना चाहिए।

भारतीय पीएचडी छात्रा और नीति आयोग के पूर्व कर्मचारी की लंदन में ट्रक से कुचलकर मौत हो गई

नीति आयोग के पूर्व सीईओ अमिताभ कांत ने कोचर की मौत की खबर एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट की।

लंदन में ट्रक से कुचलकर एक भारतीय छात्रा की मौत हो गई. घटना पिछले हफ्ते की है. मृतक की पहचान 33 वर्षीय चेइस्ता कोचर के रूप में की गई है, जो लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में पीएचडी की छात्रा थी।

कोचर, जिनका पिछले सप्ताह लंदन में एक दुर्घटना के बाद निधन हो गया, ने पहले नीति आयोग में काम किया था। वह एलएसई से व्यवहार विज्ञान में पीएचडी कर रही थी। वह सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) के महानिदेशक सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल डॉ. एसपी कोचर की बेटी थीं।

नीति आयोग के पूर्व सीईओ अमिताभ कांत ने कोचर की मौत की खबर एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट की। “चेइस्ता कोचर ने @NITIAayog में #LIFE कार्यक्रम में मेरे साथ काम किया। वह #Nudge इकाई में थीं और #LSE में व्यवहार विज्ञान में पीएचडी करने गई थीं। लंदन में साइकिल चलाते समय एक भयानक यातायात घटना में उनका निधन हो गया। वह उज्ज्वल, मेधावी और बहादुर थीं और हमेशा जीवन से भरपूर थीं। बहुत जल्दी चली गईं। आरआईपी,” उन्होंने कहा।

चेइस्ता कोचर को 19 मार्च को एक कचरा ट्रक ने टक्कर मार दी थी जब वह साइकिल से घर जा रही थी। हादसे के दौरान उनके आगे साइकिल चला रहे उनके पति प्रशांत ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। उसे बचाया नहीं जा सका.

उनके पिता, सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल डॉ. एसपी कोचर ने अपनी बेटी को याद करते हुए एक भावनात्मक लिंक्डइन पोस्ट लिखा। “मैं अभी भी लंदन में अपनी बेटी चेइस्ता कोचर के अवशेष इकट्ठा करने की कोशिश कर रहा हूं। 19 मार्च को एलएसई से साइकिल चलाते समय, जहां वह अपनी पीएचडी कर रही थी, एक ट्रक ने उसे कुचल दिया था। इसने हमें और उसके दोस्तों के बड़े समूह को तबाह कर दिया है,” उन्होंने एक्स पर लिखा।

चेइस्ता कोचर सितंबर 2023 में लंदन चली गई थीं, इससे पहले वह हरियाणा के गुरुग्राम में रहती थीं। एलएसई में प्रवेश पाने से पहले, उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय, अशोक विश्वविद्यालय और पेंसिल्वेनिया और शिकागो विश्वविद्यालयों में अपनी पढ़ाई पूरी की थी।

उज्जैन के महाकाल मंदिर में भस्म आरती के दौरान लगी आग, 13 पुजारी झुलसे

उज्जैन: उज्जैन के महाकाल मंदिर के गर्भ गृह में सोमवार को भस्म आरती के दौरान आग लग गई, जिससे 13 पुजारी घायल हो गए। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उज्जैन के जिलाधिकारी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि महाकाल मंदिर के गर्भगृह में भस्म आरती के दौरान आग लगने की घटना हुई, जिसमें गर्भगृह के अंदर मौजूद 13 पुजारी झुलस गए।

उन्होंने बताया कि घायल पुजारियों का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग एक धार्मिक अनुष्ठान के दौरान गुलाल फेंके जाने के दौरान लगी।

अधिकारी ने बताया कि घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं।

JNUSU को वाम समूह से करीब 30 साल बाद मिला पहला दलित अध्यक्ष

नयी दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (जेएनयूएसयू) ने लगभग तीन दशक बाद रविवार को अपना पहला दलित अध्यक्ष चुना जो वाम समर्थित समूह से है। यूनाइटेड लेफ्ट पैनल ने रविवार को जेएनयूएसयू चुनाव में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) को सभी पदों पर शिकस्त दी।

चार साल के अंतराल के बाद हुए चुनाव में ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आईसा) के धनंजय ने 2,598 वोट हासिल करके जेएनयूएसयू अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की, जबकि एबीवीपी के उमेश सी अजमीरा ने 1,676 मत प्राप्त किए। धनंजय बिहार के गया के रहने वाले हैं और बत्ती लाल बैरवा के बाद वाम से इस विश्वविद्यालय के छात्र संघ के पहले दलित अध्यक्ष चुने गए हैं। बैरवा 1996-97 में छात्रसंघ के अध्यक्ष चुने गए थे।

जीत के बाद ‘पीटीआई-भाषा’ से बात करते हुए धनंजय ने कहा, ‘यह जीत जेएनयू के छात्रों का इस बात को लेकर जनमत संग्रह है कि वे नफरत और हिंसा की राजनीति को खारिज करते हैं। हम उनके अधिकारों के लिए लड़ना जारी रखेंगे और छात्रों से जुड़े मुद्दों पर काम करेंगे।” उन्होंने कहा, ‘परिसर में महिलाओं की सुरक्षा, कोष में कटौती, छात्रवृत्ति वृद्धि, बुनियादी ढांचा और जल संकट शुरुआत से ही छात्र संघ की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल है।’

‘लाल सलाम’ और ‘जय भीम’ के नारों के बीच विजेता छात्रों का उनके समर्थकों ने स्वागत किया। उम्मीदवारों की जीत का जश्न मनाने के लिए छात्रों ने लाल, सफेद और नीले झंडे लहराए।

स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के अविजीत घोष ने एबीवीपी की दीपिका शर्मा को 927 वोट से हराकर उपाध्यक्ष पद जीता। घोष को 2,409 वोट मिले जबकि शर्मा को 1,482 मत हासिल हुए। वाम समर्थित बिरसा आंबेडकर फुले स्टूडेंट्स एसोसिएशन (बीएपीएसए) उम्मीदवार प्रियांशी आर्य ने एबीवीपी के अर्जुन आनंद को 926 वोट से हराकर महासचिव पद जीता। आर्य को 2,887 वोट मिले जबकि आनंद को 1961 मतों से संतोष करना पड़ा।

यूनाइटेड लेफ्ट ने आर्य को अपना समर्थन तब दिया था जब चुनाव समिति ने उसकी उम्मीदवार स्वाति सिंह का नामांकन रद्द कर दिया, क्योंकि उनकी उम्मीदवारी को एबीवीपी ने चुनौती दी थी। संयुक्त सचिव पद पर वाम समूह के मोहम्मद साजिद ने एबीवीपी के गोविंद दांगी को 508 वोट से हराकर जीत हासिल की। चारों पदों में साजिद की जीत का अंतर सबसे कम है।

चुनाव में जीत के साथ, वाम ने जेएनयू में अपना परचम लहराया। एबीवीपी ने कांटे की टक्कर दी और शुरुआती रुझानों में केंद्रीय पैनल के सभी चार पदों पर बढ़त हासिल की थी। यूनाइटेड लेफ्ट पैनल में आईसा, डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स फेडरेशन (डीएसएफ), स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) और ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) शामिल हैं। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ के शुक्रवार को हुए चुनाव में 73 प्रतिशत मतदान हुआ, जो पिछले 12 वर्षों में सबसे अधिक है।

BJP Candidate List : बीजेपी ने राजस्थान से 7 प्रत्याशियों के नाम का किया ऐलान,जयपुर,जयपुर ग्रामीण से भी नाम तय,देखें पूरी सूची

Lok Sabha Election 2024: बीजेपी ने राजस्थान की 7 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है.इन 7 प्रत्याशियों की सूची ने पार्टी ने 2 मौजूदा सांसदों को फिर से मौका दिया है.सांसद भगीरथ चौधरी को अजमेर से और सांसद सुखबीर जौनापुरिया को टोंक सवाईमाधोपुर सीट से प्रत्याशी बनाने का ऐलान किया है.

जयपुर लोकसभा सीट से मंजू शर्मा और जयपुर ग्रामीण सीट से राव राजेंद्र सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है.राजसमंद सीट से महिमा विश्वेश्वर सिंह को प्रत्याशी बनाया है.झुंझुनूं से शुभकरण चौधरी को प्रत्याशी बनाया है.

कौन हैं महिमा विश्वेश्वर सिंह ?

राजसमंद से महिमा विश्वेश्वर सिंह (महिमा कुमारी मेवाड़) को टिकट मिला है.महिमा कुमारी मेवाड़ राजघराने से ताल्‍लुक रखती हैं.महिमा कुमारी राजसमंद से भाजपा विधायक विश्‍वराज सिंह की पत्‍नी हैं. पूर्व राजपरिवार की सदस्‍य महिमा कुमारी राजनीति की बजाय सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय हैं.कंवरानी महिमा कुमारी मूलरूप से पश्चिम बंगाल के पंचकोट पूर्व राज परिवार से हैं।

महिमा कुमारी के परिवार से सांसद-विधायक

महिमा कुमारी के ससुराल में महाराणा प्रताप के वंशज पति विश्वराज सिंह मेवाड़ ने राजस्‍थान विधानसभा चुनाव 2023 से पहले ही भाजपा ज्‍वाइन की थी। फिर कांग्रेस के सीपी जोशी को हराकर विधायक भी बने.पति के अलावा महिमा कुमारी के मामा मध्‍य प्रदेश की सतना सीट से सांसद रह चुके हैं। ममेरे भाई विधायक हैं जबकि चाची टिहरी गढ़वाल से सांसद हैं.पिछले दिनों दिल्‍ली में हुई भाजपा की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी के सामने महिमा कुमारी के नाम पर राजसमंद से लोकसभा चुनाव 2024 में टिकट दिए जाने पर चर्चा हुई है। पीएम मोदी वाराणसी से सांसद हैं और महिमा कुमारी का बचपन भी वहीं बीता.

जयपुर से मंजू शर्मा को भाजपा ने प्रत्याशी बनाया है,हवा महल से कई बार विधायक रहे भंवर लाल शर्मा की बेटी हैं मंजू शर्मा

Lok Sabha Election 2024 : कांग्रेस ने जारी की 3 नामों की सूची,कांग्रेस ने जयपुर लोकसभा सीट पर बदला उम्मीदवार,पूर्व मंत्री को मैदान में उतारा,देखें सूची

Congress Candidate List : कांग्रेस ने रविवार को लोकसभा चुनाव के लिए तीन नामों की सूची जारी की है.जिसमें राजस्थान की 2 सीटें शामिल हैं.कांग्रेस ने दौसा ST सीट से मुरारी लाल मीणा को उम्मीदवार बनाया है जबकि कांग्रेस ने जयपुर लोकसभा सीट से घोषित उम्मीदवार सुनील शर्मा को हटाकर पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास को मैदान में उतारने की घोषणा की.नए चेहरे सुनील शर्मा को लेकर विवाद के बाद यह फैसला लिया गया.शर्मा कांग्रेस को निशाना बनाने वाले ‘जयपुर डायलॉग’ के साथ कथित जुड़ाव को लेकर विवाद में थे.

जयपुर लोकसभा सीट से सुनील शर्मा को पार्टी उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद उनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे.हालांकि, शर्मा ने स्पष्ट किया कि उनका ‘जयपुर डायलॉग’ आयोजित करने वाले संगठन से कोई संबंध नहीं है और उन्हें वहां समय-समय पर कांग्रेस का पक्ष रखने के लिए आमंत्रित किया जाता रहा है.

BJP Candidate List : बीजेपी ने 111 उम्मीदवारों की सूची की जारी,इन मौजूदा सांसदों कटे टिकट,धर्मेंद्र प्रधान, मेनका गांधी और कंगना रनौत का नाम शामिल,देखें पूरी सूची

नई दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लोकसभा चुनाव के लिए रविवार को 111 उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी कर दी. पार्टी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री वीके सिंह की जगह गाजियाबाद से स्थानीय विधायक अतुल गर्ग को टिकट दिया है जबकि बिहार के बक्सर से केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का टिकट काटकर उनके स्थान पर मिथिलेश तिवारी को उम्मीदवार बनाया है वहीं पीलीभीत से वर्तमान सांसद वरुण गांधी का टिकट काटकर उनके स्थान पर राज्य सरकार में मंत्री जितिन प्रसाद को उम्मीदवार बनाया गया है जबकि उनकी मां मेनका गांधी को सुल्तानपुर से फिर से टिकट दिया गया है.केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को ओडिशा के संबलपुर से उम्मीदवार बनाया गया है.

कंगना रनौत को भी मिला टिकट

पार्टी की इस सूची में फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत का भी नाम है.उन्हें हिमाचल प्रदेश के मंडी से टिकट दिया गया है.कुछ देर पहले ही भाजपा में शामिल होने वाले पूर्व सांसद नवीन जिंदल को कुरुक्षेत्र से भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह एक बार फिर बेगूसराय से चुनाव लड़ेंगे जबकि बिहार से ताल्लुक रखने वाले अन्य केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय उजियारपुर से, आरके सिंह आरा से, रामकृपाल यादव पाटलिपुत्र से चुनाव लड़ेंगे. पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद को एक बार फिर पटनासाहिब से और सुशील कुमार सिंह को औरंगाबाद से टिकट दिया गया है. राज्यसभा सदस्य विवेक ठाकुर को नवादा से उम्मीदवार बनाया गया है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह पूर्वी चम्पारण से जबकि संजय जायसवाल एक बार फिर पश्चिमी चम्पारण से चुनाव लड़ेंगे.
झारखंड के दुमका से भाजपा ने सीता सोरेन को उम्मीदवार बनाया है.सीता सोरेन झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी हैं और पिछले दिनों उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी.पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ वायनाड़ सीट से भाजपा ने केरल इकाई के पूर्व अध्यक्ष के सुरेंद्रन को उम्मीदवार बनाया है.

भाजपा 291 सीट पर उम्मीदवार घोषित कर चुकी

भाजपा अब तक 291 लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है. इनमें उत्तर प्रदेश, गुजरात, पश्चिम बंगाल, झारखंड, राजस्थान, हरियाणा, कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तराखंड, केरल और तेलंगाना समेत अन्य राज्यों के उम्मीदवार शामिल हैं

3 उम्मीदवारों ने नाम लिए वापस

भोजपुरी गायक पवन सिंह सहित घोषित उम्मीदवारों में से 3 ने विवाद होने के बाद अपने नाम वापस ले लिए हैं.चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी सहित पार्टी के प्रमुख चेहरों के नामों की घोषणा पहले ही की जा चुकी है और वे सभी अपने मौजूदा निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ रहे हैं.लोकसभा की 543 सीट के लिए 19 अप्रैल से 1 जून के बीच 7 चरण में चुनाव होना है. मतगणना 4 जून को होगी

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ