Monday, May 12, 2025
Home Blog Page 579

All Party Meeting : केन्द्र सरकार ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले 2 दिसंबर को बुलाई सर्वदलीय बैठक

नई दिल्ली। सरकार ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले दो दिसंबर को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। शीतकालीन सत्र चार दिसंबर को शुरू होगा और 22 दिसंबर को समाप्त होगा। आमतौर पर सर्वदलीय बैठक सत्र शुरू होने से एक दिन पहले बुलाई जाती है, लेकिन इस बार तीन दिसंबर को पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की मतगणना के कारण इसे दो दिसंबर को बुलाया गया है। विधानसभा चुनाव के नतीजों का असर इस सत्र पर देखने को मिलेगा।

तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ लगे ‘पैसे लेकर प्रश्न पूछने’ के आरोपों से जुड़े मामले में लोकसभा की आचार समिति की रिपोर्ट भी इस सत्र के दौरान सदन में पेश की जाएगी। समिति ने मोइत्रा को लोकसभा से निष्कासित करने की अनुशंसा की है। प्रमुख आपराधिक कानूनों के स्थान पर लाए गए तीन विधेयकों पर सत्र के दौरान विचार किए जाने की संभावना है। गृह मामलों की स्थायी समिति ने हाल ही में तीन विधेयकों पर अपनी रिपोर्ट को स्वीकारा है। संसद में लंबित एक अन्य प्रमुख विधेयक मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति से संबंधित है।

मानसून सत्र में पेश किए गए इस विधेयक को सरकार ने विपक्ष और पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्तों के विरोध के बीच संसद के विशेष सत्र में पारित करने पर जोर नहीं दिया। सरकार इस विधेयक के माध्यम से मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों के दर्जे को कैबिनेट सचिव के बराबर लाना चाहती है। वर्तमान में उन्हें सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के बराबर का दर्जा प्राप्त है।

Rajasthan Election : भाजपा ने राहुल गांधी पर आचार संहिता के उल्लंघन का लगाया आरोप, निर्वाचन आयोग से कार्रवाई की मांग

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राहुल गांधी पर शनिवार को राजस्थान विधानसभा चुनाव के दिन अपने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर टिप्पणी के जरिए चुनाव संबंधी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया और निर्वाचन आयोग से कांग्रेस नेता के सोशल मीडिया अकाउंट को निलंबित करने एवं उनके खिलाफ अन्य कार्रवाई करने का आग्रह किया। गांधी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के जरिए लोगों से कांग्रेस को चुनने की अपील की। उन्होंने लिखा, ‘‘राजस्थान चुनेगा मुफ्त इलाज, राजस्थान चुनेगा सस्ता गैस सिलेंडर,राजस्थान चुनेगा ब्याज मुक्त कृषि कर्ज, राजस्थान चुनेगा अंग्रेजी शिक्षा,राजस्थान चुनेगा ओपीएस (पुरानी पेंशन योजना), राजस्थान चुनेगा जाति आधारित जनगणना।’’

भाजपा ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर कहा कि गांधी की टिप्पणी 48 घंटे की उस अवधि का उल्लंघन करती है, जिसमें किसी भी प्रकार का प्रचार अभियान वर्जित है। उसने पूर्व कांग्रेस प्रमुख पर जन प्रतिनिधित्व अधिनियम और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया और चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की। उसने कहा, ‘‘सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ एवं उसके पदाधिकारियों को अकाउंट तत्काल निलंबित करने और उक्त आपत्तिजनक सामग्री को तत्काल हटाने का निर्देश दिया जा सकता है, अन्यथा यह 48 घंटे तक की ‘मौन अवधि’ का और उल्लंघन करके स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के सिद्धांत को अपूरणीय क्षति पहुंचाएगा।’’

भाजपा ने कहा कि निर्वाचन आयोग को राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को आपराधिक शिकायत दर्ज करने और गांधी के खिलाफ आपराधिक मामला शुरू करने का भी निर्देश देना चाहिए।

Rajasthan Election : कोई सत्ता विरोधी लहर नहीं, कांग्रेस राजस्थान में फिर सरकार बनाएगी: CM गहलोत

जोधपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को कहा कि राज्य में कांग्रेस के खिलाफ कोई ‘सत्ता विरोधी’ लहर नहीं है और कांग्रेस की फिर से सरकार बनेगी। राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को मतदान जारी है। गहलोत ने जोधपुर में मतदान किया। मतदान के बाद उन्होंने कहा, ‘‘राजस्थान में जो माहौल है उसके अनुसार हम कह सकते हैं कि सरकार हमारी बनेगी। राजस्थान में ‘अंडरकरंट’ (समर्थन की शांत लहर) है।’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पक्ष में ‘अंडरकरंट’ होने का पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का दावा खोखला है। गहलोत ने कहा, ‘‘उनके दावे खोखले हैं…हमारा दावा ठोस है।’’ उन्होंने कहा कि राजस्थान में चुनाव प्रचार के लिए बाहर से आए भाजपा नेता पांच साल तक यहां नजर नहीं आएंगे।

Jodhpur: Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot’s son Vaibhav Gehlot shows ink-marked finger after casting his vote for the Rajasthan Assembly election, in Jodhpur, Saturday, Nov. 25, 2023. (PTI Photo) (PTI11_25_2023_000069B)

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा के चुनाव अभियान के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘ यह चुनाव मोदी का नहीं… विधानसभा चुनाव है। आज के बाद ये सब लोग गायब हो जाएंगे, पांच साल बाद आएंगे। हम लोग यहीं रहेंगे। जनता के बीच जाएंगे उनके सुख दुख में भागीदार रहेंगे। विकास की बात करेंगे। वे नहीं आने वाले।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारी गारंटियों की साख बहुत अधिक है। हमारी गारंटी काम करेगी। मोदी की गारंटी फेल हो गई है… सरकार इस बार फिर बनेगी।’’

इससे पहले मुख्यमंत्री ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि कांग्रेस ने अपना अभियान विकास के मुद्दों पर केंद्रित किया जबकि प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों सहित भाजपा नेताओं ने ‘भड़काऊ भाषा’ का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री समेत बाहर से आये भाजपा नेताओं ने लोगों को भड़काने की कोशिश की। उन्होंने कहा, ”जनता समझ गई है। ऐसा लगता है कि कांग्रेस सरकार दोबारा आएगी।”

Jodhpur: Union Jal Shakti Minister Gajendra Singh Shekhawat and his family show their ink-marked fingers after casting votes for the Rajasthan Assembly elections, in Jodhpur district, Saturday, Nov. 25, 2023. (PTI Photo)(PTI11_25_2023_000050B)

भाजपा द्वारा ‘लाल डायरी’ और अन्य मुद्दों पर केवल अशोक गहलोत को ही निशाना बनाए जाने संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘ भाजपा नेताओं के दिल में टीस है कि वे खरीद-फरोख्त के तमाम प्रयासों के बावजूद राज्य की चुनी हुई सरकार नहीं गिरा सके।’’ बर्खास्त किए गए एक मंत्री ने दावा किया था कि ‘लाल डायरी’ में मुख्यमंत्री और कई नेताओं के अवैध वित्तीय लेनदेन का ब्योरा है।

राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों के लिए शनिवार सुबह मतदान शुरू हुआ। गंगानगर जिले के करणपुर में कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह कुन्नर की मृत्यु के बाद चुनाव स्थगित कर दिया गया है।

PM in Tejas : प्रधानमंत्री मोदी ने तेजस विमान से भरी उड़ान, इसे अविश्वसनीय अनुभव बताया

बेंगलुरु। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को तेजस विमान से उड़ान भरी और कहा कि इस अनुभव से देश की स्वदेशी क्षमताओं पर उनका भरोसा बढ़ा है। सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) पर प्रधानमंत्री ने एक पोस्ट में कहा, ‘‘तेजस से सफलतापूर्वक उड़ान भरी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह अनुभव अविश्वसनीय था, जिससे हमारे देश की स्वदेशी क्षमताओं के प्रति मेरा विश्वास और भी बढ़ गया और हमारी राष्ट्रीय क्षमता के बारे में मुझमें नए सिरे से गर्व और आशावाद की भावना पैदा हुई।’’

**EDS: IMAGE VIA @narendramodi** Bengaluru: Prime Minister Narendra Modi takes a sortie on the Tejas, in Bengaluru, Saturday, Nov. 25, 2023. (PTI Photo) (PTI11_25_2023_000111B)

उन्होंने यह भी लिखा, ‘‘मैं आज तेजस में उड़ान भरते हुए अत्यंत गर्व के साथ कह सकता हूं कि हमारी मेहनत और लगन के कारण हम आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में विश्व में किसी से कम नहीं हैं। भारतीय वायुसेना, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) और हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के साथ ही समस्त भारतवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।’’

**EDS: IMAGE VIA @narendramodi** Bengaluru: Prime Minister Narendra Modi during taking a sortie on the Tejas, in Bengaluru, Saturday, Nov. 25, 2023. (PTI Photo) (PTI11_25_2023_000114B)

अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को बेंगलुरु पहुंचे और रक्षा क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रम (पीएसयू) एचएएल का दौरा कर उसके विनिर्माण संयंत्र में चल रहे काम की समीक्षा की। प्रधानमंत्री रक्षा उत्पादों के स्वदेशी उत्पादन पर जोर दे रहे हैं और इस बात पर प्रकाश डाल रहे हैं कि कैसे उनकी सरकार ने भारत में उनके विनिर्माण और उनके निर्यात को बढ़ावा दिया है।

**EDS: IMAGE VIA @narendramodi** Bengaluru: Prime Minister Narendra Modi during taking a sortie on the Tejas, in Bengaluru, Saturday, Nov. 25, 2023. (PTI Photo) (PTI11_25_2023_000113B)

कई देशों ने हल्के लड़ाकू विमान तेजस को खरीदने में रुचि दिखाई है और अमेरिकी कंपनी जनरल इलेक्ट्रिक (जीई) एयरोस्पेस ने प्रधानमंत्री की हालिया अमेरिका यात्रा के दौरान एमके-टू-तेजस के लिए संयुक्त रूप से इंजन बनाने को लेकर एचएएल के साथ एक समझौता किया था। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस साल अप्रैल में कहा था कि 2022-2023 में भारत का रक्षा निर्यात 15,920 करोड़ रुपये के अब तक के सर्वाधिक स्तर पर पहुंच गया है। उन्होंने कहा था कि यह देश के लिए एक उल्लेखनीय उपलब्धि है।

Rajasthan Election : राजस्थान में रिकॉर्ड 74.96 फीसदी वोटिंग, ये आंकड़ा पिछले चुनाव से ज्यादा, 2018 के चुनाव में 74.06% वोटिंग हुई

जयपुर। राजस्थान में विधानसभा की 199 सीट पर चुनाव के लिए मतदान शनिवार सुबह सात बजे शुरू हुआ, जहां शाम 6 बजे बजे तक मतदाताओं ने वोट डाले। लेकिन इसके बाद भी मतदाताओं की कतारें कम नहीं हुईं। इसके चलते रात को कहीं-कहीं रात 10 बजे तक मतदान होता रहा। यही कारण रहा कि अंतिम परिणाम देर रात 12 बजे तक आए। इसके अनुसार राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों पर रिकॉर्ड 74.96 फीसदी वोटिंग हुई है। ये आंकड़ा पिछले चुनाव से ज्यादा है। 2018 के चुनाव में 74.06% वोटिंग हुई थी।निर्वाचन विभाग के अधिकारी ने बताया कि मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ। इसके बाद मतदान शाम छह बजे समाप्त हो गया।

Jaipur: Women show their ink-marked fingers after casting votes for the Rajasthan Assembly elections, in Jaipur, Saturday, Nov. 25, 2023. (PTI Photo) (PTI11_25_2023_000139B)

राज्य में कुल 36,101 स्थानों पर 50 हजार से अधिक मतदान केन्द्र बनाए गए हैं जहां 5,26,90,146 मतदाता प्रत्याशियों के राजनीतिक भाग्य का फैसला करेंगे। मतदान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की बीच चल रहा है। कुल 1862 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। मतदान शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए राजस्थान पुलिस के 70000 जवानों सहित 1.70 लाख से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। कुल 2,74,846 मतदान कर्मी मतदान कराएंगे। गंगानगर जिले की करणपुर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के बाद वहां चुनाव स्थगित कर दिया गया है।

Jaipur: An ITBP jawan keeps vigil as people stand in queues to cast their votes for the Rajasthan Assembly elections, in Jaipur, Saturday, Nov. 25, 2023. (PTI Photo) (PTI11_25_2023_000138B)

राज्य में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ कांग्रेस व मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी के बीच माना जा रहा है। कांग्रेस को उम्मीद है कि वह राज्य में प्रत्येक चुनाव में सरकार बदलने के ‘रिवाज’ को बदलते हुए अपना ‘राज’ (सरकार) कायम रखेगी। वहीं भाजपा उम्मीद कर रही है कि चुनावी लड़ाई में ‘कमल’ खिलेगा। मतगणना तीन दिसंबर को होगी।

Rajasthan Election: राजस्थान में मतदाता राज्य में नई सरकार चुनने के लिए कर रहे अपने मताधिकार का प्रयोग

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए भरतपुर जिले में वोट डालने के बाद महिला मतदाता अपनी स्याही लगी उंगली दिखाती हुईं।

पूर्व मुख्यमंत्री और झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार, वसुंधरा राजे, झालावाड़ जिले में राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए वोट डालने के बाद अपनी स्याही लगी उंगली दिखाती हुईं।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जोधपुर में राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए अपना वोट डालने के बाद विजय चिन्ह और स्याही लगी उंगली दिखाते हुए।

राजसमंद से भाजपा सांसद और विद्याधर नगर विधानसभा सीट से उम्मीदवार दीया कुमारी जयपुर में राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए वोट डालने के बाद अपनी स्याही लगी उंगली दिखाती हुईं।

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और उनका परिवार जोधपुर जिले में राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए वोट डालने के बाद स्याही लगी अपनी उंगलियां दिखाते हुए।

केंद्रीय कानून एवं न्याय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुन राम मेघवाल बीकानेर में राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए अपना वोट डालने के बाद अमिट स्याही लगी अपनी उंगली दिखाते हुए।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत के बेटे वैभव गेहलोत ने जोधपुर में राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए वोट डालने के बाद स्याही लगी उंगली दिखाई।

दुनिया में सबसे लंबी मूंछें रखने का दावा करने वाले गिरधर व्यास, बीकानेर में राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए वोट डालने के बाद अमिट स्याही लगी अपनी उंगली दिखाते हुए।

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए ब्यावर जिले में वोट डालने के बाद मतदाता अपनी उंगलियों पर अमिट स्याही लगी सेल्फी लेते हुए।

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए पुष्कर में वोट डालने के लिए एक मतदान केंद्र पर एक बुजुर्ग मतदाता।

भरतपुर जिले में राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए वोट डालने के लिए इंतजार कर रहे लोगों के बीच एक सुरक्षाकर्मी खड़ा है।

Spanish Customs for Weddings

0

There are many elements that make up a Spanish wedding, from delectable foods to long-standing customs of responsibility. There are also numerous traditional rites that are distinctive to Latin culture https://www.wikihow.com/Be-Pretty and should be taken into consideration, even though many lovers choose to include unification ceremonies in their bride.

El Lazo, a well-known meeting, involves draping the couple’s pale cable around their heads to represent their union. The wire can be worn as a jewellery after the bridal is over and is typically blessed by the preacher or minister. The bride https://womenandtravel.net/peruvian-women receives 13 gold coins from the man as part of the somme cash, another pre-marriage ritual, to represent her purity and his claim to take care of her.

It’s typical for the wife to walk down the aisle with her parents while the bridegroom escorts his mummy during the service itself. The wife is frequently given a mask by her dad or another family member, which is typically worn over her face to represent her innocence and pledge to remain faithful to the groom for the rest of her life.

As guests leave the meeting, it’s customary lob grain or birds seeds over the newlyweds. It is said that this metaphoric action will deliver them success and fertility. Nevertheless, glitter or rose flowers have been used in place of this custom by many contemporary lovers.

Nothing beats a little extra fun and celebration at the end of the night to keep issues going! This wild hour, also known as la hr loca, is the ideal way to keep the celebration of the woman’s marriage going. Typically, pulsating patterns of Italian songs like salsa, merengue, cumbia, and reggaeton fuel this afternoon of celebration.

Israel Hamas War : सीजफायर के बाद हमास ने पहली बार रिहा किए 25 बंधक, इजरायल के 13 नागरिक शामिल

तेल अवीव। इजरायल और हमास जंग के 49वें दिन शुक्रवार को राहत की बड़ी खबर सामने आई। हमास ने 25 बंधकों को रिहा कर दिया। इनमें से 13 बंधक इजरायल के जबकि 12 बंधक थाइलैंड के हैं। थाईलैंड के प्रधानमंत्री श्रेथा थाविसिन ने इसकी पुष्टि की। हमास ने गाजा से कुल 25 बंधकों को रिहा किया है। दूतावास के अधिकारी जल्द इन बंधकों के पास पहुंचने वाले हैं। रिहा किए गए इन बंधकों के नाम और अन्य जानकारी जल्द ही सार्वजनिक किए जाएंगे। थाईलैंड के प्रधानमंत्री श्रेथा थाविसिन ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया कि सुरक्षा विभाग और गृह मंत्रालय ने पुष्टि की है कि उनके 12 नागरिकों को रिहा किया गया है। इनके नाम और अन्य जानकारी जल्द साझा की जाएंगी।

समझौते के मुताबिक हमास चार दिन में 50 बंधकों को रिहा करेगा, जिनमें बच्चे और महिलाएं शामिल होंगी। वहीं हर इजरायली बंधक के बदले इजरायल अपने जेलों में बंद 3 फिलिस्तीनियों को रिहा करेगा। यानी कुल 150 फिलिस्तीनियों को रिहा किया जाएगा। हमास के रिहा करने वाले बंधकों में 3 अमेरिकी भी शामिल होंगे। दोनों ओर से और बंधकों के रिहा होने की भी उम्मीद है।

सिर्फ इजरायली नागरिक ही नहीं हैं बंधक

हमास ने जिन लोगों को बंधक बनाया है, उनमें सिर्फ इजरायली नागरिक ही नहीं हैं, बल्कि दुनिया के कई देशों के नागरिक भी हैं। ज्यादातर बंधक वे हैं, जो 7 अक्टूबर को म्यूजिक फेस्टिवल में शामिल हुए थे। हमास ने यहीं से नागरिकों को बंधक बनाया था। हमास ने जिन देशों के नागरिकों को बंधक बनाया उनमें इजरायल के अलावा अमेरिका, थाईलैंड, जर्मनी, अर्जेंटीना, ब्रिटेन, फ्रांस, नीदरलैंड्स और पुर्तगाल के नागरिक भी शामिल हैं।

मरने वालों का आंकड़ा 12 हजार के पार

गाजा में हमास अधिकारियों के एक प्रवक्ता ने कहा कि स्कूल में 200 लोग मारे गए या घायल हुए। वहीं इजराइल की सेना ने कोई बयान नहीं दिया है। 7 अक्टूबर को इजरायल में हुए हमले के बाद इजरायल ने हमास को खत्म करने की कसम खाई थी, जिसमें उसके लड़ाकों ने 1,200 लोगों की हत्या कर दी थी और 240 लोगों को बंधक बना लिया था। हमास शासित गाजा पट्टी में अधिकारियों ने बताया कि मरने वालों की संख्या बढ़ाकर 12,300 कर हो गई है जिसमें 5,000 बच्चे भी शामिल हैं।

7 अक्टूबर से जारी है जंग

सात अक्टूबर को हमास ने गाजा पट्टी से इजरायल पर 5 हजार से ज्यादा रॉकेट दागकर हमला कर दिया था। इसके तुरंत बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया था। इस जंग में गाजा पट्टी पूरी तरह से तबाह हो गई है। इजरायल और हमास जंग में मरने वालों फिलिस्तीनी नागरिकों की संख्या 12 हजार से ज्यादा हो गई है। अब तक गाजा के 23 लाख में से आधे नागरिकों ने अपना घर छोड़ दिया है। हमास के लड़ाकों ने 200 से ज्यादा नागरिकों को बंधक बनाकर रखा है।

Hindu Marriage : जबरन सिंदूर भरना शादी नहीं मानी जाएगी, सात फेरों के बना शादी अधूरी और अमान्य : पटना हाईकोर्ट

पटना। बिहार में पकड़ुआ विवाह से जुड़े एक केस में पटना हाईकोर्ट ने अहम फैसला दिया। उच्च न्यायालय ने कहा कि किसी महिला के माथे पर जबरदस्ती सिन्दूर लगाना या लगवाना हिंदू कानून के तहत विवाह नहीं है। एक हिंदू विवाह तब तक वैध नहीं है जब तक कि वही कार्य स्वैच्छिक न हो और ‘सप्तपदी’ (पवित्र अग्नि के चारों ओर दूल्हा और दुल्हन द्वारा उठाए गए सात कदम) की रस्म के साथ न हो।

हिंदू विवाह परंपरा में अगर किसी लड़की की मांग में सिंदूर हो तो उसे शादीशुदा माना जाता है, लेकिन अगर किसी लड़की की मांग में जबरन सिंदूर भरा गया हो तो क्या वह शादी वैध है? इस विषय में पटना हाईकोर्ट ने स्पष्ट निर्णय में कहा, नहीं जबरन आप सिंदूर नहीं भर सकते। अगर ऐसा कोई करता है तो वो शादी वैध नहीं मानी जा सकती। दो जजों की बेंच ने कहा कि हिंदू विवाह पद्धति में सप्तपदी का विधान है। वर और वधू दोनों को अग्नि के सामने फेरा लेना होता है और उसके बाद सिंदूरदान की प्रक्रिया पूरी होती है।

जस्टिस पीबी बजंथरी और अरूण कुमार झा ने कहा कि सिंदूर दान की प्रक्रिया स्वैच्छिक है। यानी वर को अपनी मर्जी से सिंदूर भरना चाहिए। पटना हाईकोर्ट ने माना कि निचली अदालत के फैसले में कई तरह की खामियां थीं। इसके साथ ही बेंच ने इस बात पर भी हैरानी जताई कि जिस पंडित की मौजूदगी में शादी हुई उसे सप्तपदी के बारे में जानकारी नहीं थी। यही नहीं वो यह भी नहीं बता सका कि किस जगह पर उसने विधि विधान से शादी कराई थी.

Navdeep Saini Wedding : उदयपुर में बजा भारतीय क्रिकेटर का बैंड, स्वाति के प्यार में क्लीन बोल्ड हुए नवदीप सैनी

उदयपुर। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी और उनकी गर्लफ्रैण्ड स्वाति अस्थाना ने लेकसिटी में सात फेरे लिए। शहर के देबारी क्षेत्र में स्थित आनंदम रिसोर्ट में दोनों शादी के बंधन में बंधे। नवदीप ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शुक्रवार को शादी की तस्वीरों को शेयर किया। तस्वीरों के साथ नवदीप ने स्वाति के लिए कैप्शन में लिखा, तुम्हारे साथ हर दिन एक प्यार का दिन होता है। आज हमने फैसला कर लिया हमेशा साथ रहेंगे। आप सभी का आशीर्वाद यूं ही बना रहे, जैसा कि हमने अपनी जिंदगी का नया चैप्टर शुरू कर लिया है।

पोस्ट को उन्होंने स्वाति को भी टैग किया। शादी में इस कपल ने सफेद रंग का ड्रेस कोड पहना था। नवदीप सफेद रंग की शेरवानी में सजे-धजे दिखे तो उनकी पत्नी भी सफेद रंग के लहंगे में खूबसूरत लगी। नवदीप के तस्वीर शेयर करते ही कई क्रिकेटरों ने उनकी फोटो पर कमेंट्स कर बधाइयां दीं। अर्शदीप सिंह ने लिखा- बधाइयां बहुत-बहुत।

इस दौरान अर्शदीप ने दिल वाला इमोजी भी लगाया। इसके अलावा उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज, देवदत्त पडिक्कल ने भी नवदीप को शुभकामनाएं दीं। अर्शदीप इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज में टीम इंडिया से खेल रहे हैं। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने जीत के साथ सीरीज का आगाज भी किया।

सोशल मीडिया इंफ्ल्यूंसर हैं स्वाति

स्वाति अस्थाना सोशल मीडिया इंफ्ल्यूंसर हैं। उनका यूट्यूब चैनल भी है जिस पर वे फैशन, ट्रेवल और लाइफस्टाइल पर ब्लॉग बनाकर अपलोड करती हैं। स्वाति के इंस्टाग्राम पर 80 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

IPL में नवदीप का परफॉर्मेंस

नवदीप सैनी ने साल 2019 में आरसीबी की तरफ से खेलते हुए आईपीएल में डेब्यू किया था। इसके बाद 3 साल तक वहीं रहने के बाद नवदीप को राजस्थान रॉयल्स में जुड़े। वहीं, साल 2023 में उन्हें मौका दिया गया। नवदीप सैनी ने आईपीएल में कुल 32 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 974 रन बनाए और 23 विकेट चटकाए।

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ