नई दिल्ली, दिल्ली की एक अदालत ने पूर्व उप मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) नेता मनीष सिसोदिया की भ्रष्टाचार और धनशोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) के मामलों में दाखिल जमानत की अर्जी मंगलवार को खारिज कर दी.केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित आबकारी नीति घोटाले को लेकर अलग-अलग मामले दर्ज किए थे.
कोर्ट ने मामले पर क्या कहा ?
सीबीआई और ईडी के मामलों की विशेष न्यायधीश कावेरी बावेजा ने सिसोदिया को राहत देने से इनकार करते हुए कहा कि यह समय जमानत देने के लिए सही नहीं है.अदालत ने सीबीआई, ईडी और सिसोदिया का पक्ष रखने के लिए उपस्थित वकील की दलीलें सुनने के बाद पूर्व उप मुख्यमंत्री की जमानत अर्जी पर फैसला सुरक्षित रख लिया था.
दिल्ली हाईकोर्ट का करेंगे रुख
वहीं, आम आदमी पार्टी ने कहा कि वह अधीनस्थ अदालत द्वारा सिसोदिया की जमानत अर्जी खारिज करने के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख करेगी.
लातूर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि आतंकवाद से निपटने के भारत सरकार के रुख में कांग्रेस शासन के दौरान अपनाए गए दृष्टिकोण की तुलना में बहुत बड़ा बदलाव देखा गया है. मोदी ने महाराष्ट्र के लातूर में एक चुनावी रैली में कहा,”कांग्रेस शासन के दौरान खबरों की सुर्खियां होती थी कि भारत ने आतंकी गतिविधियों के बारे में पाकिस्तान को एक और डोजियर सौंपा. मीडिया में हमारे कुछ मित्र ऐसे किसी भी डोजियर के भेजे जाने पर ताली बजाते थे.”
”आज भारत घर में घुस के मारता है”
मोदी ने कहा,”भारत डोजियर नहीं भेजता. आज भारत घर में घुस के मारता है.उन्होंने ने यह भी दावा किया कि विपक्षी दलों का गठबंधन ‘इंडिया’ ने एक ‘फॉर्मूला’ तैयार किया जिसके तहत विपक्षी गठजोड़ में शामिल दलों को सत्ता में आने पर एक-एक साल के लिए प्रधानमंत्री का पद मिलेगा.
”कुछ लोग किस्तों में प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं”
मोदी ने कहा कि ऐसी व्यवस्था से देश के हित की आशा नहीं की जा सकती. उन्होंने कहा,”कुछ लोग किस्तों में प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं.उन्होंने हर साल एक प्रधानमंत्री बनाने का फैसला किया है.”
”कांग्रेस के शहज़ादे को बुखार आ जाता है”
कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा,”जब मैं एक भारत श्रेष्ठ भारत की बात करता हूं तो कांग्रेस के शहज़ादे को बुखार आ जाता है.”
नारायणपुर,छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर और कांकेर जिलों के सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 3 महिलाओं समेत 9 नक्सलियों को मार गिराया है.राज्य के गृह विभाग का कामकाज संभाल रहे उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने नक्सलियों से आग्रह किया है कि वे समर्पण करें एवं सरकार उनसे बातचीत के लिए तैयार है.
STF-DRG की संयुक्त कार्रवाई
विजय शर्मा ने बताया कि जिलों के टेकमेटा और काकूर गांवों के मध्य जंगल में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 3 महिलाओं समेत 9 नक्सलियों को मार गिराया है.उन्होंने बताया कि सोमवार रात को नारायणपुर और कांकेर जिलों के सीमावर्ती अबूझमाड़ क्षेत्र में ‘डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड’ (डीआरजी) और विशेष कार्य बल (एसटीएफ़) के संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान पर रवाना किया गया था.
3 महिलाओं समेत 9 नक्सली ढेर
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि अभियान के दौरान आज सुबह लगभग 6 बजे जब सुरक्षाबल के जवान टेकमेटा और काकूर गांवों के मध्य जंगल में थे तब नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी जिसपर सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की.उन्होंने बताया कि कुछ देर बाद सुरक्षाबलों ने जब घटनास्थल की तलाशी ली तब वहां 3 महिलाओं समेत 9 नक्सलियों के शव बरामद किये गए. उनके अनुसार सुरक्षाबल के सभी जवान सुरक्षित हैं.
एके-47 सहित कई हथियार बरामद
शर्मा ने बताया कि इलाके में तलाशी अभियान के दौरान नक्सली डेरे से एक एके 47 राइफल समेत कई हथियार, गोला बारूद और दैनिक उपयोग का सामान जब्त किया गया है.उपमुख्यमंत्री ने एक वीडियो संदेश में इस सफलता के लिए सुरक्षाबलों को बधाई दी है.उन्होंने नक्सलियों से भी कहा है कि वे समर्पण कर मुख्यधारा में लौटें, सरकार उनसे बातचीत के लिए तैयार है.
उपमुख्यमंत्री ने नक्सलियों से किया समर्पण का आग्रह
शर्मा ने कहा है, ”मैं नक्सलियों से और भटक चुके लोगों से एक बार फिर आग्रह करता हूं कि विष्णु देव जी की सरकार बातचीत के माध्यम से इस मसले का हल चाहती है. कोई एक नक्सली, कोई दो नक्सली, कोई छोटा समूह या बड़ा समूह, जो भी बात करना चाहे, वीडियो कॉल के माध्यम से बात करना चाहे या किसी मध्यस्थ के माध्यम से बात करना चाहे, तो सरकार की ओर से पुनर्वास की अच्छी व्यवस्थाओं के साथ उनसे आग्रह है कि वे मुख्यधारा में वापस लौटें और समाज के साथ आगे बढ़ें। बस्तर में शांति हो, बस्तर के गावों तक विकास पहुंच सके, यही प्रार्थना है.छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में इस महीने की 16 तारीख को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 29 नक्सलियों को मार गिराया था.
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान,टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी,हार्दिक पंड्या को टीम का उप कप्तान बनाया है,संजू सैमसन और ऋषभ पंत को भी टीम में शामिल किया गया है.सिलेक्शन कमेटी की मीटिंग के बाद BCCI ने भारतीय टीम का ऐलान किया है.टी20 विश्व कप 2024 का शुरुआत 1 जून से हो रही है.जो 29 जून तक खेला जाएगा. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए सभी 20 देशों को 1 मई तक अपनी टीम घोषित कर लेनी है.
T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
🚨India’s squad for ICC Men’s T20 World Cup 2024 announced 🚨
टी20 वर्ल्ड कप में सभी टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया है
टी20 वर्ल्ड कप में सभी टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया है.टीम इंडिया को ग्रुप ए में रखा गया है.टीम इंडिया के साथ इस ग्रुप में पाकिस्तान आयरलैंड, कनाडा और यूएसए की टीम है. इसके अलावा ग्रुप बी में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान शामिल हैं. ग्रुप सी में न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी को जगह मिली है.जबकि ग्रुप डी में साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स और नेपाल शामिल हैं.
5 जून को भारत का पहला मुकाबला
5 जून को भारत का पहला मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ न्यूयॉर्क में खेला जाएगा.जबकि 9 जून को रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होगा. 12 जून को भारत का मुकाबला मेजबान अमेरिका से होगा. 15 जून को भारत और कनाडा के खिलाड़ी फ्लोरिडा में मैदान पर भिड़ेंगे.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का ग्रुप: ग्रुप A- भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, यूएसए ग्रुप B- इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान ग्रुप C- न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी ग्रुप D- साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स, नेपाल
आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए डिफेंडिंग चैंपियंस इंग्लैंड ने भी टीम का ऐलान कर दिया है। टी20 विश्व कप 2024 जून में खेला जाएगा। इसके लिए टीमों का ऐलान किया जा रहा है। सबसे पहले न्यूजीलैंड ने अपनी टीम की घोषणा की, इसके बाद साउथ अफ्रीका ने भी अपने 15 खिलाड़ियों के नामों का ऐलान कर दिया। अब इंग्लैंड ने भी अपनी टीम घोषित कर दी है। आईसीसी की ओर से एक मई इसके लिए आखिरी तारीख रखी गई है। हालांकि बाद में टीमें चाहें तो कुछ बदलाव कर सकती हैं।
टी20 विश्व कप के लिए इंग्लैंड की टीम: जोस बटलर(कप्तान), मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, सैम करन, बेन डकेट, टॉम हार्टले, विल जैक्स, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल रशीद, फिल साल्ट, रीस टॉपले, मार्क वुड।
जोफ्रा आर्चर की वापसी
इस बीच इस बार के विश्व कप में भी जॉस बटलर ही इंग्लैंड टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे। जबकि ऑलराउंडर मोईन अली को उपकप्तान बनाया गया है। वहीं लंबे अर्से बाद जोफ्रा आर्चर भी खेलते हुए दिखाई देंगे। बताया जा रहा है कि तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर अपनी दाहिनी कोहनी की चोट से उबर गए हैं और उन्हें टीम में शामिल किया गया है। इससे पहले जोफ्रा आर्चर ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल, मैच मार्च 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। टीम में टॉम हार्टले और विल जैक ऐसे खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल किए गए हैं, जिन्होंने पहले किसी आईसीसी विश्व टूर्नामेंट में भाग नहीं लिया है। अब उन्हें मौका दिया जा रहा है।
वर्ल्ड कप से पहले पाक टीम से होगा मुकाबला
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की ओर से बताया गया है कि विश्व कप के लिए जो टीम चुनी गई है, वहीं टीम इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज का भी हिस्सा रहेगी। इस सीरीज में चार मुकाबले खेले जाएंगे।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का ग्रुप: ग्रुप A- भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, यूएसए ग्रुप B- इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान ग्रुप C- न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी ग्रुप D- साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स, नेपाल
साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने 1 जून से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है, ऐडन मार्करम इस टीम के कप्तान होंगे,जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर और ट्रिस्टन स्टब्स शामिल हैं. दो अनकैप्ड प्लेयर्स को भी टीम में जगह दी गई है.वहीं, नांद्र बर्गर और लुंगी एनगिडी जैसे गेंदबाज को ट्रेवलिंग रिजर्व के तौर पर मौका दिया गया है.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड ने जिस टीम का ऐलान किया है उसमें तेज गेंदबाजों में कगिसो रबाडा, एनरिच नॉजें और मार्को जानसन मौजूद हैं. वहीं डेविड मिलर की तरह ओपनर क्विंटन डी कॉक का भी ये अंतिम अंतरराष्ट्रीय टूनमिंट हो सकता है.वो वनडे क्रिकेट को पहले ही अलविदा कह चुके हैं.
This is your T20 World Cup Proteas Men’s team South Africa! 🌟 Let's rally behind our squad as they aim to conquer the world stage and bring home the gold! 🏆💥
बेंगलुरु,जनता दल सेक्युलर (जदएस) ने कथित ‘सेक्स स्कैंडल’ में संलिप्तता के लिए हासन से सांसद प्रज्वल रेवन्ना को मंगलवार को पार्टी से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.हुब्बल्ली में पार्टी की कोर समिति ने राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा से रेवन्ना के निलंबन की सिफारिश की थी, जिसके चंद मिनटों बाद ही हासन के सांसद को निलंबित कर दिया गया.
निलंबन आदेश में क्या कहा गया ?
निलंबन आदेश में कहा गया है, ”हासन से सांसद प्रज्वल रेवन्ना द्वारा महिलाओं के कथित उत्पीड़न के वीडियो सोशल मीडिया और मीडिया में व्यापक रूप से प्रसारित हो रहे हैं, जिसके चलते पार्टी और आलाकमान को भारी शर्मिंदगी उठानी पड़ रही है.”
मामले की जांच के लिए कर्नाटक की कांग्रेस सरकार द्वारा विशेष जांच दल गठित किये जाने का जिक्र करते हुए आदेश में कहा गया है, ”मामले को देखते हुए और अनुशासन के उल्लंघन एवं दंड के लिए जदएस के संविधान एवं नियमों के अनुसार, प्रज्वल रेवन्ना को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.”पार्टी महासचिव के आर शिवकुमार द्वारा हस्ताक्षरित निलंबन आदेश जदएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष की मंजूरी के बाद मीडिया में जारी किया गया.
हासन से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)-जदएस गठबंधन के उम्मीदवार प्रज्वल (33) एच.डी. देवेगौड़ा के बड़े बेटे एच.डी. रेवन्ना के बेटे हैं, जो विधायक और पूर्व मंत्री हैं.प्रज्वल के चाचा एच.डी. कुमारस्वामी जदएस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष हैं.हासन में दूसरे चरण के तहत शुक्रवार, 26 अप्रैल को मतदान हुआ है.
कोर कमेटी की बैठक के बाद हुब्बल्ली में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए समिति के प्रमुख और विधायक जी.टी. देवेगौड़ा ने कहा, ”प्रज्वल रेवन्ना पर लगे आरोपों के संबंध में कर्नाटक सरकार ने SIT गठित की है और उन्होंने जांच शुरू कर दी है, जिसका हम स्वागत करते हैं. चूंकि जांच जारी है और रिपोर्ट आना अभी बाकी है इसलिए हमने प्रक्रिया में हस्तक्षेप नहीं करने व जांच में पूरा सहयोग देने का फैसला किया है.”
उन्होंने पूर्व में कहा था, ”हमने उन्हें (प्रज्वल को) पार्टी से निलंबित करने के लिए सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव तैयार किया है और इस संबंध में अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष एच.डी. देवेगौड़ा से सिफारिश भी की है.चूंकि वह (प्रज्वल) लोकसभा सदस्य हैं इसलिए राष्ट्रीय अध्यक्ष को ही कार्रवाई करनी होगी.हमने उनसे तुरंत कार्रवाई करने को कहा है.”
कोर कमेटी की बैठक में जदएस की राज्य इकाई के अध्यक्ष एचडी कुमारस्वामी और अन्य सदस्यों ने हिस्सा लिया था.कुमारस्वामी ने कहा कि प्रज्वल को निलंबित करने का निर्णय लिया गया है और निलंबन की अवधि SIT जांच रिपोर्ट व उस पर सरकार की कार्रवाई पर आधारित है.उन्होंने कहा, ”हम एसआईटी जांच का स्वागत करते हैं.निलंबन तब तक है जब तक एसआईटी प्रज्वल की भूमिका पर रिपोर्ट नहीं दे देती.अगर रिपोर्ट में साफ हो जाता है कि वह दोषी है तो उसे स्थायी रूप से निलंबित कर दिया जाएगा.”
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान आज हो सकता है.टी-20 वर्ल्ड कप 2024 सलेक्शन के लिए BCCI सेक्रेटरी जय शाह और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर अहमदाबाद पहुंच चुके हैं.सिलेक्शन के लिए मीटिंग शुरू हो चुकी है.इस मीटिंग के बाद ही BCCI की ओर से भारतीय टीम का ऐलान किया जाएगा. टी20 विश्व कप 2024 का शुरुआत 1 जून से हो रही है.जो 29 जून तक खेला जाएगा. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए सभी 20 देशों को 1 मई तक अपनी टीम घोषित कर लेनी है.
टी20 वर्ल्ड कप में सभी टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया है
टी20 वर्ल्ड कप में सभी टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया है.टीम इंडिया को ग्रुप ए में रखा गया है.टीम इंडिया के साथ इस ग्रुप में पाकिस्तान आयरलैंड, कनाडा और यूएसए की टीम है. इसके अलावा ग्रुप बी में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान शामिल हैं. ग्रुप सी में न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी को जगह मिली है.जबकि ग्रुप डी में साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स और नेपाल शामिल हैं.
5 जून को भारत का पहला मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ न्यूयॉर्क में खेला जाएगा.जबकि 9 जून को रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होगा. 12 जून को भारत का मुकाबला मेजबान अमेरिका से होगा. 15 जून को भारत और कनाडा के खिलाड़ी फ्लोरिडा में मैदान पर भिड़ेंगे.
टी20 के लिए भारत की संभावित टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज/आवेश खान टीम में हो सकते हैं. इसके अलावा केएल राहुल, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, संदीप शर्मा भी दावेदारों में शामिल हैं.
नई दिल्ली, भारतीय पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी गुरिंदर सिंह ढिल्लों मंगलवार को कांग्रेस में शामिल हो गए. हाल ही में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने वाले ढिल्लों का कांग्रेस के पंजाब प्रभारी देवेंद्र यादव ने पार्टी में स्वागत किया. यादव ने कहा कि ढिल्लों कांग्रेस और राहुल गांधी की विचारधारा से प्रभावित होकर पार्टी के साथ जुड़े हैं.
पार्टी ज्वॉइन करने पर क्या कहा ?
ढिल्लों ने कांग्रेस नेतृत्व का आभार जताया और कहा कि वह राहुल गांधी से प्रभावित हैं. उन्होंने कहा, ‘मैंने एक पुलिस अधिकारी के रूप में लगभग दो दशकों तक अपने राज्य पंजाब की सेवा की है. मैं राहुल गांधी से अपनी ड्यूटी के दौरान दो बार मिला.पहली बार मुलाकात भारत जोड़ो यात्रा के समय हुई और दूसरी बार उस वक्त मिला जब वह सेवा के लिए स्वर्ण मंदिर गए थे.”
पूर्व आईपीएस अधिकारी ने कहा कि कांग्रेस उन्हें जो भी जिम्मेदारी देगी, वह पूरे समर्पण के साथ उसका निर्वहन करेंगे.1997 बैच के आईपीएस अधिकारी ढिल्लों ने 3 दशक से अधिक समय की सेवा के बाद पिछले दिनों स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली.सेवा से विदा लेने के समय ढिल्लों पंजाब पुलिस में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) के रूप में कार्यरत थे।
चेन्नई, प्रदर्शन में निरंतरता की कमी से जूझ रही चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम बुधवार को यहां पंजाब किंग्स के खिलाफ उतरेगी तो उसकी नजरें खेल के सभी विभागों में एकजुट प्रदर्शन करने पर टिकी होंगी.सुपरकिंग्स के 9 मैच में 10 अंक हैं जो लखनऊ सुपर जाइंट्स, सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के समान हैं और गत चैंपियन टीम निश्चित रूप से जीत के साथ इन टीमों से आगे निकलने की कोशिश करेगी.
चेन्नई सुपरकिंग्स की बढ़ी चिंता
गत चैंपियन सुपरकिंग्स की चिंता हालांकि बढ़ गई है क्योंकि पंजाब किंग्स की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 262 रन के टी20 क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़े लक्ष्य को हासिल करने के बाद इस मुकाबले में उतर रही है.पंजाब किंग्स के 9 मैच में 6 अंक हैं.
चेपक में गेंदबाजों को पिच से मिलती है मदद
चेपक हालांकि सुपरकिंग्स का गढ़ है जहां गेंदबाजों को पिच से मदद मिलती है और मेजबान टीम ने पिछले मैच में सनराइजर्स पर 78 रन की आसान जीत दर्ज की.चेन्नई में उस रात ओस नहीं पड़ी थी और बल्लेबाजों द्वारा 200 से अधिक का स्कोर खड़ा करने के बाद सुपरकिंग्स के गेंदबाजों ने अपनी सटीक और विविधता से भरी गेंदबाजी से सनराइजर्स की मजबूत बल्लेबाजी इकाई को ध्वस्त कर दिया.चेन्नई को पंजाब के खिलाफ यह प्रदर्शन दोहराना होगा.
रुतुराज गायकवाड़ की फॉर्म में वापसी
सभी की निगाहें कप्तान रुतुराज गायकवाड़ पर होंगी जो फॉर्म में वापसी कर चुके हैं.गायकवाड़ ने अपनी पिछली दो पारियों में 108 और 98 रन बनाए हैं और न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल ने भी हैदराबाद के खिलाफ 32 गेंद में 52 रन बनाकर सही समय पर लय हासिल कर ली है.
शिवम दुबे ने की शानदार बल्लेबाजी
हालांकि सुपरकिंग्स के बल्लेबाजी क्रम में असली तूफान शिवम दुबे हैं जिन्होंने इंपेक्ट प्लेयर के रूप में आते हुए विपक्षी गेंदबाजों को धराशायी किया है.स्पिन के खिलाफ अच्छा खेलने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज दुबे ने मौजूदा सत्र में अब तेज गेंदबाजों के खिलाफ प्रभावी प्रदर्शन करके अपनी बल्लेबाजी में एक और आयाम जोड़ दिया है.दुबे ने अब तक 350 रन बनाए हैं जो गायकवाड़ के 447 रन के बाद सुपरकिंग्स के लिए दूसरे सर्वाधिक रन हैं.उन्होंने ये रन 172.41 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं और इस मामले में टीम में महेंद्र सिंह धोनी (259.45) के बाद दूसरे स्थान पर हैं.
सुपरकिंग्स की सलामी जोड़ी अस्थिर बनी हुई है
हालांकि सुपरकिंग्स की सलामी जोड़ी अस्थिर बनी हुई है.गायकवाड़ ने अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन अब बाहर किए गए रचिन रविंद्र और अजिंक्य रहाणे दोनों अपने कप्तान का साथ नहीं निभा पाए हैं.सलामी बल्लेबाज के रूप में रहाणे ने पिछली 4 पारियों में 05, 36, 01 और 09 रन बनाए जो उनके अनुभव और कौशल के अनुरूप नहीं हैं.हालांकि पूरी संभावना है कि टीम उन्हें और मौके देगी.बल्लेबाजी कोच माइकल हसी ने भी कहा था कि यह 35 वर्षीय बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने के करीब है.
पंजाब में इन पर होगी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी
दूसरी ओर पंजाब किंग्स की टीम रिकॉर्ड लक्ष्य हासिल करने के बाद लय को जारी रखते हुए अंक तालिका में मौजूदा 8वें स्थान से आगे बढ़ने को बेताब होगी.इसके लिए टीम को बल्लेबाजों से एक बार फिर से एकजुट प्रदर्शन की उम्मीद है.जिम्मेदारी एक बार फिर नाइट राइडर्स के खिलाफ शतक जड़ने वाले जॉनी बेयरस्टो, शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह के कंधों पर होगी.टीम हालांकि विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा से अधिक प्रभावशाली प्रदर्शन चाहेगी.
पंजाब के गेंदबाजों को करना होगा बेहतर प्रदर्शन
पंजाब किंग्स का गेंदबाजी आक्रमण कागिसो रबादा, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह और सैम कुरेन जैसे अनुभवी गेंदबाजों की मौजूदगी के बावजूद थोड़ा कमजोर दिखता है.मेहमान टीम को अपने स्पिनरों हरप्रीत बरार और राहुल चाहर से भी बेहतर प्रदर्शन की दरकार है क्योंकि इन्होंने इस सत्र में केवल सात विकेट लिए हैं.