Friday, July 4, 2025
Home Blog Page 497

Share Market Open : बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी,सेंसेक्स 204,निफ्टी में 57 अंक की बढ़त,जानें किन कंपनियों के शेयर में फायदा,नुकसान ?

मुंबई, अप्रैल में GST संग्रह के रिकॉर्ड 2 लाख करोड़ के पार रहने और विदेशी पूंजी के प्रवाह से निवेशकों की आशावादी धारणा के बीच गुरुवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू सूचकांकों में उछाल आया.BSE का 30 शेयर वाला सूचकांक Sensex 204.88 अंक चढ़कर 74,687.66 अंक पर पहुंच गया. एनएसई Nifty 57.35 अंक की बढ़त के साथ 22,662.20 अंक पर रहा.

इन कंपनियों के शेयर रहे फायदे में

सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में पावर ग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एशियन पेंट्स, टाटा स्टील, सन फार्मा और एचडीएफसी बैंक के शेयर सबसे अधिक फायदे में रहे.

इन कंपनियों के शेयरों में नुकसान

कोटक महिंद्रा बैंक, मारुति, विप्रो और टाइटन के शेयरों को नुकसान हुआ।

एशियाई बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहे.अमेरिकी बाजार बुधवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.53 प्रतिशत की बढ़त के साथ 83.88 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में मंगलवार को लिवाल रहे और शुद्ध रूप से 1,071.93 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर खरीदे.

Delhi-NCR : स्कूलों में बम की धमकी मामले में दिल्ली पुलिस का आया बड़ा बयान,वायरल व्हाट्सएप मैसेज को लेकर कही बड़ी बात, जानिएं क्या कहा ?

नई दिल्ली, स्कूलों में बम होने के बारे में कुछ व्हाट्सएप ग्रुप में किए जा रहे झूठे दावों पर संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को कहा कि इन संदेशों में कोई सच्चाई नहीं है.पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे व्हाट्सएप ग्रुप पर सामने आए उन ऑडियो संदेशों पर विश्वास न करें जिनमें दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों में बम होने के झूठे दावे किए गए हैं.

दिल्ली पुलिस ने अपने बयान में क्या कहा ?

दिल्ली पुलिस की ओर से गुरुवार को जारी एक बयान में कहा गया, ‘व्हाट्सएप और अन्य चैट ग्रुप पर कुछ ऑडियो संदेश भेजे जा रहे हैं कि कुछ स्कूलों में कुछ संदिग्ध वस्तुएं पाई गईं हैं.बयान में कहा गया, ‘ये संदेश झूठे हैं और इनमें कोई सच्चाई नहीं है. हम सभी से अनुरोध करते हैं कि कृपया अन्य लोगों को भी बताएं कि ये संदेश झूठे हैं.’

200 स्कूलों को मिला था धमकी भरा ईमेल

गौरतलब है कि दिल्ली-एनसीआर के लगभग 200 स्कूलों को बुधवार को एक समान धमकी भरा ई-मेल प्राप्त हुआ था, जिसमें दावा किया गया कि उनके परिसर में विस्फोटक रखे गए हैं. इससे बड़े स्तर पर अफरा-तफरी मच गई और घबराए हुए माता-पिता अपने बच्चों को लेने के लिए स्कूलों की ओर दौड़ पड़े. अधिकारियों की तलाशी के दौरान कुछ भी नहीं मिला जिसके बाद इसे अफवाह घोषित कर दिया गया.

Lok Sabha Election 2024 : अजमेर लोकसभा क्षेत्र के एक मतदान केन्द्र पर पुनर्मतदान जारी,जानें क्या है वजह ?

जयपुर,राजस्थान के अजमेर लोकसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर गुरुवार सुबह 7 बजे पुनर्मतदान शुरू हुआ. भारत निर्वाचन आयोग ने पीठासीन अधिकारी द्वारा 17-ए रजिस्टर (मतदाताओं का) गुम हो जाने के बाद 26 अप्रैल को दूसरे चरण में इस बूथ पर हुए मतदान को निष्प्रभावी घोषित कर दिया था और पुनर्मतदान की घोषणा की थी.

पुनर्मतदान के लिए व्यापक सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाएं की गई हैं.निर्वाचन विभाग के प्रवक्ता ने बताया,”अजमेर संसदीय क्षेत्र के नांदसी में मतदान केंद्र पर सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ जो शाम 5 बजे तक जारी रहेगा.”

753 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग

पुनर्मतदान में कुल 753 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.इस मतदान केंद्र की ‘वेबकास्टिंग’ भी की जा रही है. राजस्थान में कुल 25 लोकसभा सीट हैं.उनमें से 12 सीट पर 19 अप्रैल को पहले चरण में और 13 सीट पर 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान हुआ था.

Baahubali Crown of Blood: वापस लौट रहा ”बाहुबली”,राजमौली ने की एनिमेटेड सीरीज ‘बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड’ की घोषणा

नई दिल्ली,निर्देशक एस.एस. राजमौली ने “बाहुबली” फिल्म के 2 भागों पर आधारित एनिमेटेड सीरीज “बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड” की घोषणा की है.काल्पनिक माहिष्मति साम्राज्य पर आधारित फिल्म “बाहुबली” की सफलता के बाद तेलुगू सिनेमा को राष्ट्रीय और फिर अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली थी. इसमें प्रभास, राणा दागुबती, अनुष्का शेट्टी और तमन्ना भाटिया ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई थीं.

राजमौली ने दिखाई पहली झलक

राजमौली ने मंगलवार को अपने आधिकारिक ‘एक्स’ पेज पर सीरीज के नाम से जुड़ा टीजर साझा किया. उन्होंने लिखा, “जब माहिष्मति के लोग उसका नाम जपते हैं, तो ब्रह्मांड की कोई ताकत उसे लौटने से नहीं रोक सकती.एनिमेटेड सीरीज बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड का ट्रेलर जल्द ही आने वाला है.”

Heat Wave Alert : दिल्ली समेत उत्तर भारत में मई का महीना रहेगा ज्यादा गर्म,यहां चलेगी लू ,मौसम विभाग का अलर्ट,जानिएं पूर्वानुमान में क्या कहा ?

नई दिल्ली, भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी समेत उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में मई के महीने में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से ज्यादा रह सकता है और 2 से 4 दिन लू चल सकती है.

IMD प्रमुख मृत्युजंय महापात्र ने डिजिटल माध्यम से एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि उत्तर पश्चिम भारत और मध्य भारत के कुछ हिस्सों और प्रायद्वीप भारत को छोड़कर देश के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है.उनके मुताबिक, उत्तर पश्चिम भारत और मध्य भारत के कुछ हिस्सों तथा प्रायद्वीप भारत में पारा सामान्य से नीचे रहने की संभावना है.

महापात्र ने बताया कि इसी तरह उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों, गंगा के मैदानी इलाकों, मध्य भारत और पूर्वोत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों को छोड़कर देश के ज्यादातर इलाकों में न्यूनतम तापमान भी सामान्य से अधिक रह सकता है.

यहां तापमान सामान्य से रहेगा ज्यादा

उन्होंने बताया कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तर राजस्थान में मई के महीने में अधिकतम तापमान सामान्य से ज्यादा रहने का अनुमान है.

सामान्य से ज्यादा बारिश का अनुमान

महापात्र ने देश के अधिकतर हिस्सों में सामान्य से ज्यादा बारिश होने का भी अनुमान जताया है.उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश, विदर्भ, तेलंगाना और तमिलनाडु में सामान्य से सामान्य से ज्यादा बारिश हो सकती है.

सामान्य से कम बारिश का अनुमान

महापात्र ने बताया कि ओडिशा के कई हिस्से, उत्तर छत्तीसगढ़, झारखंड, दक्षिण पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर के कुछ हिस्से, आंध्र प्रदेश के रायलसीमा और केरल में सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है.

Maruti Suzuki April Sales : मारुति सुजुकी की कारों की बिक्री अप्रैल में 4.7 प्रतिशत बढ़ी, 1,68,089 यूनिट्स बेची,जानिएं किस सेग्मेंट की गाड़ियां सबसे ज्यादा बिकी ?

नई दिल्ली, वाहन विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की अप्रैल महीने में कुल बिक्री 4.7 प्रतिशत बढ़कर 1,68,089 इकाई रही.कंपनी ने अप्रैल, 2023 में 1,60,529 वाहन बेचे थे.

मारुति की छोटी कारों की बिक्री घटी

मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने बयान में कहा, घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की कुल बिक्री 1,37,952 इकाई रही, जबकि 1 साल पहले समान अवधि में यह 1,37,320 इकाई थी.ऑल्टो और एस-प्रेसो सहित छोटी कारों की बिक्री अप्रैल, 2023 के 14,110 इकाई की तुलना में घटकर पिछले महीने 11,519 इकाई रह गई.

कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री में गिरावट

बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट, टूर एस और वैगनआर सहित कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री भी पिछले महीने घटकर 56,953 इकाई रह गई, जो पिछले साल अप्रैल में 74,935 इकाई थी.

यूटिलिटी वाहनों की बिक्री बढ़ी

ब्रेज़ा, एर्टिगा, एस-क्रॉस और एक्सएल6 जैसे यूटिलिटी वाहनों की बिक्री पिछले महीने 56,553 इकाई रही, जबकि अप्रैल, 2023 में यह 36,754 इकाई थी.

अप्रैल में वैन की बिक्री 12,060 इकाई रही, जबकि एक साल पहले यह 10,504 इकाई थी.हल्के वाणिज्यिक वाहन सुपर कैरी की बिक्री अप्रैल, 2023 के 2,199 इकाई से पिछले महीने बढ़कर 2,496 इकाई हो गई.एमएसआई के अनुसार, पिछले महीने उसका निर्यात 22,160 इकाई रहा, जबकि पिछले साल अप्रैल में यह 16,971 इकाई रहा था.

Ayushmann Khurrana ने यूनिसेफ मुख्यालय का किया दौरा,विश्व टीकाकरण सप्ताह पर वैश्विक अभियान के लिए वीडियो किया शूट

नई दिल्ली,बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना ने न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) मुख्यालय का दौरा किया.इस दौरान उन्होंने विश्व टीकाकरण सप्ताह को ध्यान में रखते हुए वैश्विक अभियान के लिए एक वीडियो की शूटिंग की.

भारत के लिए यूनिसेफ के ‘सद्भावना दूत’ हैं खुराना

खुराना भारत के लिए यूनिसेफ के ‘सद्भावना दूत’ हैं. उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर विश्व टीकाकरण सप्ताह से संबंधित एक वीडियो साझा किया. टीकाकरण सप्ताह 24 से 30 अप्रैल के बीच मनाया जाता है.

आयुष्मान खुराना ने अपने बयान में क्या कहा ?

आयुष्मान खुराना ने एक बयान में कहा, “टीकाकरण के महत्व पर एक बहुत ही महत्वपूर्ण वैश्विक अभियान की शूटिंग के लिए यूनिसेफ मुख्यालय का दौरा करना सम्मान की बात है.भारत के लिए यूनिसेफ के ‘सद्भावना दूत” के रूप में मुझे लोगों को परेशान करने वाले मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाने की खातिर अपनी आवाज देने का सौभाग्य मिला है.’

Indian Navy को समंदर में मिली नई ताकत,’SMART’ पनडुब्बी रोधी मिसाइल प्रणाली का सफल परीक्षण,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी बधाई

बालासोर (ओडिशा),भारत ने बुधवार को ओडिशा के तट पर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से मिसाइल-आधारित कम भार वाली एक आयुध प्रणाली‘‘सुपरसोनिक मिसाइल-असिस्टेड रिलीज ऑफ टॉरपीडो’’ (स्मार्ट) का सफल परीक्षण किया.एक रक्षा अधिकारी ने यह जानकारी दी.उन्होंने बताया कि प्रणाली को सुबह करीब 8 बजकर 30 मिनट पर भूमि सचल प्रक्षेपक से प्रक्षेपित किया गया.

रक्षा अधिकारी ने कहा कि इस परीक्षण में सममिति पृथक्करण, निकासी, रफ्तार नियंत्रण जैसे कई मानकों को भी परखा गया और नतीजे उत्साहवर्द्धक रहे.उन्होंने कहा कि ‘स्मार्ट’ नई पीढ़ी की मिसाइल-आधारित कम भार वाली एक आयुध प्रणाली है,जिसमें एक हल्का टॉरपीडो लगाया जाता है और इस टॉरपीडो का इस्तेमाल पेलोड की तरह होता है.

मिसाइल की यह है विशेषता

इसे भारतीय नौसेना की पनडुब्बी रोधी युद्ध क्षमता को कम वजन वाले हल्के ‘टॉरपीडो’ की पारंपरिक सीमा से कहीं अधिक बढ़ाने के लिए रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया है.‘सुपरसोनिक मिसाइल-असिस्टेड रिलीज ऑफ टॉरपीडो’ पैराशूट-आधारित रिलीज सुविधा के साथ पेलोड के रूप में उन्नत हल्के भार वाले टारपीडो को ले जाती है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी बधाई

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मिसाइल के सफल परीक्षण को लेकर बधाई दी है.उन्होंने कहा कि इस मिसाइल के सफल परीक्षण से हमारी नौसेना की ताकत और बढ़ेगी. बता दें कि पनडुब्बी रोधी मिसाइल सिस्टम को एक ग्राउंड मोबाइल लॉन्चर से लॉन्च किया गया था.

Salman Khan Firing Case : सलमान के घर के बाहर फायरिंग मामले में आरोपी अनुज थापन ने हवालात में की आत्महत्या,इलाज के दौरान मौत

मुंबई,बॉलीवुड स्टार सलमान खान के बांद्रा स्थित आवास के सामने गोलीबारी करने के एक आरोपी ने मुंबई पुलिस की अपराध शाखा के हवालात में बुधवार को आत्महत्या करने की कोशिश और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई.

फंदा लगाकर दी जान

एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी 23 वर्षीय अनुज थापन ने हवालात के शौचालय में चादर से फंदा बनाकर फांसी लगा ली.थापन को सरकारी जीटी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया.उन्होंने बताया कि मामले में दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में दुर्घटना से मौत का मामला दर्ज किया गया है.

पंजाब का रहने वाला था मृतक

पुलिस ने बताया कि थापन मूल रूप से पंजाब का रहने वाला था और उसे सोनू कुमार बिश्नोई के साथ कथित तौर पर शूटर सागर पाल और विक्की गुप्ता को हथियारों की आपूर्ति करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.पाल और गुप्ता को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.

Delhi-NCR के 100 स्कूलों को धमकी भरा ई-मेल भेजने के मामले में पुलिस का बड़ा खुलासा,यहां से भेजा गया था मैसेज,जानिएं क्या था मकसद ?

नई दिल्ली, दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के कम से कम 100 स्कूलों में बम रखे होने की धमकी वाला ई-मेल मिलने के बाद राष्ट्रीय राजधानी के अनेक क्षेत्रों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी.पुलिस ने कहा कि अभी तक बम रखे होने की धमकी अफवाह ही लग रही है, लेकिन उन्होंने सभी मेट्रो स्टेशनों, रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंड और बाजारों में सुरक्षा कड़ी कर दी है.

Image Source : PTI

रेलवे स्टेशन पर बढ़ाई सुरक्षा


पुलिस उपायुक्त (रेलवे) केपीएस मल्होत्रा ने पीटीआई से कहा,”हमने प्रत्येक स्टेशन पर सुरक्षा कड़ी कर दी है.हमने अपने कर्मियों को सतर्क कर दिया है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी नजर रखने को कहा है.”

मेट्रो के लिए एडवाइजरी जारी

एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने कहा,”दिल्ली मेट्रो नेटवर्क में एक सामान्य एडवाइजरी जारी किया गया है और CISF के जवानों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने को कहा गया है.”

Image Source : PTI

अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती

एक अन्य अधिकारी ने कहा कि दिल्ली के अनेक हिस्सों में अर्द्धसैनिक बलों के साथ अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और शहर की सीमाओं पर अवरोधक लगा दिए गए हैं.उन्होंने कहा,”हमें पता चला है कि दिल्ली अग्निशमन सेवा को सुबह 6 बजे से विभिन्न स्कूलों से 80 से अधिक फोन कॉल आए जिनमें बम रखे होने की धमकी की जानकारी दी गई. हम मामले की जांच कर रहे हैं.”

Image Source : PTI

यहां से भेजा गया था धमकीभरा ई-मेल

दिल्ली अग्निशमन सेवा प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा कि सभी फोन कॉल को पूरी गंभीरता से लिया जा रहा है.एक सूत्र ने बताया कि दिल्ली पुलिस के साइबर प्रकोष्ठ ने धमकी वाले ईमेल का ‘आईपी एड्रेस’ पता लगा लिया है.सूत्रों ने दावा किया कि ई-मेल रूस से किया गया था और यह किसी वीपीएन का इस्तेमाल करते हुए भेजा गया हो सकता है जिसका मकसद दिल्ली में दहशत फैलाना था.

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ