कोलकाता, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि सोमवार की रात राज्य के विभिन्न जिलों में हुई भारी बारिश के दौरान आंधी चलने, बिजली गिरने और दीवार ढहने से कुल 12 लोगों की मौत हो गई.पिछले कई दिनों से चिलचिलाती गर्मी से जूझ रहे राज्य की राजधानी कोलकाता और अन्य जिलों में सोमवार की शाम बारिश हुई.
ममता बनर्जी ने की X पोस्ट
बनर्जी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, “यह जानकर बहुत दुख हुआ कि कल रात आंधी चलने और बिजली गिरने से 9 लोगों (पूर्व बर्दवान में 5, पश्चिम मेदिनीपुर और पुरुलिया में 2-2) की मौत हो गई जबकि नदिया में दीवार गिरने से दो और दक्षिण 24 परगना में पेड़ उखड़ जाने से 1 व्यक्ति की मौत हो गई.”
Profoundly sad to know that 9 persons died due to thunderstorms and lightning last night (5 in Purba Burdwan, 2 each in Paschim Medinipur and Purulia), while 2 more persons died due to wall collapses in Nadia and 1 more due to tree collapse in South 24 Parganas. Our district…
ममता बनर्जी ने कहा कि आपदा प्रबंधन विभाग सोमवार रात मारे गए लोगों के परिजनों को राहत व अनुग्रह राशि प्रदान करेगा.मुख्यमंत्री ने कहा, “बंगाल के 12 नागरिकों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूं.”
नई दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को आरोप लगाया कि मुस्लिम आरक्षण पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद की टिप्पणी से यह स्पष्ट हो गया है कि सत्ता में आने पर विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ संविधान के मौलिक ढांचे में बदलाव करके अल्पसंख्यक समुदाय को आरक्षण प्रदान करेगा.विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (‘इंडिया’) के खिलाफ भाजपा का आरोप राजद अध्यक्ष के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि वह मुसलमानों को आरक्षण का लाभ देने के पक्ष में हैं.
”मुसलमानों को आरक्षण प्रदान करना चाहते हैं”
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने यहां पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा,”लालू प्रसाद यादव ने कहा कि मुसलमानों को पूर्ण आरक्षण दिया जाना चाहिए. उनके द्वारा अपने वक्तव्य में प्रयुक्त यह शब्द ‘पूरा का पूरा’ बहुत गंभीर है. इससे यह स्पष्ट हो जाता है कि वे (इंडिया गठबंधन) एससी, एसटी और ओबीसी के हिस्से से मुसलमानों को आरक्षण प्रदान करना चाहते हैं.”
”PM मोदी द्वारा जताया संदेह सही साबित होता है”
सुधांश त्रिवेदी ने दावा किया कि अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के हिस्से से मुसलमानों को आरक्षण देने के लिए संविधान में बदलाव की योजना के बारे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा द्वारा जताया जा रहा संदेह प्रसाद के बयान से सही साबित होता है.
”राजद के लिए मुसलमान पहले और यादव बाद में हैं”
त्रिवेदी ने कहा,इससे एक बात और स्पष्ट हो जाती है कि राजद के लिए मुसलमान पहले और यादव बाद में हैं.भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि संविधान में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जा सकता.
”संविधान के मौलिक ढांचे को बदलना चाहते हैं”
उन्होंने कहा,”वे मुसलमानों को आरक्षण प्रदान करने के लिए संविधान के मौलिक ढांचे को बदलना चाहते हैं.कांग्रेस के राहुल गांधी सहित इंडिया गठबंधन के कई अन्य नेता सत्ता में आने पर मुसलमानों को आरक्षण देने की बात कर रहे हैं.”
चाईबासा (झारखंड),कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह आदिवासियों के जल, जंगल और जमीन को उद्योगपतियों के हवाले करना चाहते हैं.झारखंड के चाईबासा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए गांधी ने सत्ता में आने पर करोड़ों लोगों को लखपति बनाने का वादा भी किया.उन्होंने कहा कि यह लोकसभा चुनाव संविधान और आदिवासियों, गरीबों एवं पिछड़ों के अधिकारों को बचाने के लिए है और ‘इंडिया’ गठबंधन के नेता संविधान को बचाने के लिए अपने जीवन का बलिदान तक देने के लिए तैयार हैं.
Image Source : PTI
”10 साल के कार्यकाल में 22 लोगों को अरबपति बनाया”
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा,”प्रधानमंत्री आदिवासियों के ‘जल, जंगल, जमीन’ को 14-15 उद्योगपतियों के हवाले करना चाहते हैं.उन्होंने अपने 10 साल के कार्यकाल में 22 लोगों को अरबपति बनाया.सत्ता में आने पर हम करोड़ों लखपति बनाएंगे और गरीब महिलाओं को सालाना 1 लाख रुपये देंगे.”
Image Source : PTI
”वे जंगलों को उद्योगपतियों को सौंपना चाहते हैं”
राहुल गांधी ने कहा, “भाजपा आदिवासियों की भूमिका घरेलू सहायकों जैसी कर देना चाहती है. वे कभी नहीं चाहते कि आप डॉक्टर, इंजीनियर और वकील बनें.वे जंगलों को उद्योगपतियों को सौंपना चाहते हैं… देश को 90 आईएएस अधिकारी चला रहे हैं और उनमें से केवल एक आदिवासी है जिसे दिल्ली में किनारे कर दिया गया है। देश में आदिवासियों की आबादी करीब आठ फीसदी है।”
Image Source : PTI
प्रेस की पक्षपातपूर्ण भूमिका पर साधा निशाना
राहुल गांधी ने कथित पक्षपातपूर्ण भूमिका के लिए प्रेस पर भी निशाना साधा और दावा किया कि अधिकांश मीडिया घरानों को उद्योगपति चला रहे हैं. गांधी ने बेरोजगार डिप्लोमा धारकों, स्नातकों को एक साल की प्रशिक्षुता प्रदान करने का वादा भी किया.उन्होंने कहा, ‘अगर हम सत्ता में आए तो बेरोजगार स्नातकों और डिप्लोमा धारकों को प्रशिक्षुता के अवसर देंगे और 8,000 रुपये प्रति माह का भुगतान करेंगे.’
”महिलाओं को प्रतिमाह 8500 रुपए दिए जाएंगे”
उन्होंने घोषणा की कि ‘इंडिया’ गठबंधन गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों की पहचान करने के लिए आदिवासी, दलित और ओबीसी समुदायों सहित गरीब लोगों की एक सूची तैयार करेगा.इसके अतिरिक्त, उन्होंने महिलाओं को प्रति माह 8,500 रुपये यानी सालाना 1 लाख रुपये प्रदान करने का वादा किया.
”सभी उत्पादों के लिए MSP सुनिश्चित करेगी”
गांधी ने कहा, ‘कांग्रेस सरकार किसानों के सभी उत्पादों के लिए MSP (न्यूनतम समर्थन मूल्य) सुनिश्चित करेगी; मनरेगा दैनिक भत्ता 250 रुपये से बढ़ाकर 400 रुपये किया जाएगा और आशा व आंगनबाड़ी कर्मियों का पारिश्रमिक दोगुना किया जाएगा.’
”जेल का ताला टूटेगा, हेमंत सोरेन छूटेगा”
जेल में बंद झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बारे में राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा ने आदिवासी मुख्यमंत्री को जेल में डाल दिया है, लेकिन ‘हेमंत सोरेन छूटेगा.इसके जवाब में भीड़ ने नारा लगाया ‘जेल का ताला टूटेगा, हेमंत सोरेन छूटेगा”.
हेमंत सोरेने की पत्नी ने क्या कहा ?
रैली को संबोधित करते हुए हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना ने उपस्थित लोगों से सवाल किया कि क्या चुनाव से पहले उनके पति को जेल में डालना सही है? उन्होंने कहा, ”इंडिया गठबंधन 13 मई को सिंहभूम लोकसभा सीट पर मतदान के दिन ‘वोट की चोट’ से इसका करारा जवाब देगा.”
गांधी समेत विभिन्न नेताओं ने लोगों से ‘इंडिया’ गठबंधन की तरफ से झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) उम्मीदवार जोबा मांझी को वोट देने की अपील की जो भाजपा की गीता कोरा के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.
मुंबई, स्थानीय शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट रही और बीएसई Sensex 384 अंक टूट गया. शेयरों का मूल्यांकन ऊंचा होने को लेकर चिंता के बीच HDFC बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक में बिकवाली से बाजार नीचे आया.
Sensex और Nifty का क्या रहा हाल ?
30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 383.69 अंक यानी 0.52 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73,511.85 अंक पर बंद हुआ.कारोबार के दौरान एक समय यह 636.28 अंक तक लुढ़क गया था.नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का Nifty भी 140.20 अंक यानी 0.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,302.50 अंक पर बंद हुआ.
इन कंपनियों के शेयर में रहा नुकसान
सेंसेक्स के शेयरों में पावरग्रिड, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, एनटीपीसी, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज प्रमुख रूप से नुकसान में रहे.
इन कंपनियों के शेयर रहे लाभ में
दूसरी तरफ हिंदुस्तान यूनिलीवर पांच प्रतिशत से अधिक चढ़ गया.लाभ में रहने वाले अन्य शेयरों में हिंदुस्तान यूनिलीवर, टेक महिंद्रा, नेस्ले, आईटीसी, विप्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और कोटक महिंद्रा बैंक शामिल हैं.
एशिया के अन्य बाजारों का रहा ये हाल
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और चीन का शंघाई कम्पोजिट लाभ में जबकि हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहा.यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी का रुख रहा.अमेरिकी बाजार वॉल स्ट्रीट सोमवार को लाभ में रहा.वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.23 प्रतिशत मजबूत होकर 83.51 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 2,168.75 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.BSE सेंसेक्स सोमवार को 17.39 अंक की मामूली बढ़त में रहा था जबकि एनएसई निफ्टी में 33.15 अंक की गिरावट दर्ज हुई थी.
मॉस्को, रूस की राजधानी मॉस्को में स्थित राष्ट्रपति कार्यालय ‘क्रेमलिन’ में मंगलवार को आयोजित एक भव्य समारोह में व्लादिमीर पुतिन ने देश के राष्ट्रपति के रूप में अपना पांचवां कार्यकाल शुरू किया.पुतिन ने अपने राजनीतिक विरोधियों को परास्त करने के अलावा यूक्रेन में विनाशकारी युद्ध की शुरुआत के साथ ही खुद को और अधिक शक्तिशाली साबित किया है. पुतिन अब अगले 6 वर्षों तक देश के राष्ट्रपति पद पर रहेंगे.
25 वर्षों से देश की सत्ता पर काबिज पुतिन
बीते करीब 25 वर्षों से देश की सत्ता पर काबिज पुतिन, जोसेफ स्टालिन के बाद राष्ट्रपति के पद पर सबसे लंबे समय तक रहने वाले रूस के पहले नेता बन गए हैं. पुतिन का नया कार्यकाल 2030 तक जारी रहेगा और इसके बाद वह राष्ट्रपति के अगले कार्यकाल की दावेदारी के लिए संवैधानिक रूप से एक बार फिर से पात्र बन जाएंगे.
पुतिन ने रूसी संविधान की रक्षा की खाई कसम
ग्रैंड क्रेमलिन पैलेस के अंदर आयोजित समारोह में पुतिन ने रूसी संविधान पर अपना हाथ रखा और इसकी रक्षा करने की कसम खाई.इस दौरान चुनिंदा गणमान्य हस्तियां वहां मौजूद थीं.
1999 में राष्ट्रपति बोरिस येल्तसिन का उत्तराधिकारी बनने के बाद से पुतिन ने रूस को आर्थिक पतन से उबारते हुए एक ऐसे देश के रूप में तब्दील कर दिया है, जिसे पश्चिम देश वैश्विक सुरक्षा के लिए खतरा मानते हैं.अब देखना यह है कि 71 वर्षीय पुतिन अगले 6 वर्षों के दौरान देश और विदेश दोनों मोर्चों पर रूस को कहां लेकर जाएंगे.
Vladimir Putin took oath as the President of Russia in the St. Andrew's Hall of the Grand Kremlin Palace.
लातूर, अभिनेता रितेश देशमुख और उनकी पत्नी और अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में महाराष्ट्र के लातूर में अपने मताधिकार का उपयोग किया.रितेश की मां वैशाली देशमुख के साथ दोनों सुबह 9 बज कर करीब 15 मिनट पर बभलगांव गांव के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे.रितेश देशमुख कांग्रेस नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत विलासराव देशमुख के बेटे हैं.
पत्रकारों से बात करते हुए दंपति ने लोगों से अपील की कि वे अपने मताधिकार का उपयोग करें,रितेश देशमुख ने कहा, ‘परिवार के सदस्यों को उन बुजुर्ग लोगों की मदद करनी चाहिए जो खुद मतदान केंद्र तक नहीं जा सकते.मैं अपना वोट डालने के लिए मुंबई से लातूर आया हूं.’उन्होंने कहा, ‘तापमान अधिक है, लेकिन हम अपने देश के लिए इसे एक दिन तक सहन कर सकते हैं.’
#WATCH महाराष्ट्र: अभिनेता रितेश देशमुख और उनकी पत्नी जेनेलिया देशमुख ने लातूर के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला।
रितेश के भाई और पूर्व मंत्री अमित देशमुख और उनकी पत्नी ने भी वोट डाला. अमित रितेश देशमुख के भाई और विधायक हैं.उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा, ‘मतदाताओं को अपने लोकतांत्रिक अधिकार का उपयोग करना चाहिए और इस चुनावी प्रक्रिया में भाग लेना चाहिए.हमारे देश का लोकतंत्र दुनिया में सबसे अच्छा है, मतदान करें और लोकतंत्र को मजबूत करें.महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में से 11 पर मतदान जारी है.
जयपुर, राजस्थान के कई इलाकों में तेज गर्मी पड़ रही है और मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तेज गर्म हवाएं यानी लू चलने की चेतावनी दी है.मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार राज्य में अगले 2-3 दिन अधिकांश स्थानों पर मौसम मुख्यतः शुष्क रहने और अधिकतम तापमान में 2-3 सेल्सियस बढ़ोतरी होने का अनुमान है.
7 मई को यहां रहेगा 44 डिग्री तापमान
इसके अनुसार 7 मई को जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस व 8-9 मई को जोधपुर, बीकानेर, जयपुर व भरतपुर, कोटा संभाग में कहीं-कहीं अधिकतम तापमान 43 से 45 डिग्री सेल्सियस के मध्य रहने का अनुमान है और इस दौरान लू चलने की आशंका है.
पश्चिमी विक्षोभ के चलते इन जगहों पर हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के अनुसार 10-11 मई को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 10 मई से ही उदयपुर, कोटा, जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं गरज व आंधी के साथ बारिश होने का अनुमान है.नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 11 मई से तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने और लू से राहत मिलने की संभावना है.इसके अनुसार राज्य में 12 मई तक कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान है.
नई दिल्ली, दिल्ली शराब घोटाले मामले में अरविंद केजरीवाल की जमानत को लेकर सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई में बहस पूरी हो गई है.सुनवाई के दौरान कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनी.सुनवाई के बाद कोर्ट ने अभी कोई फैसला नहीं सुनाया है. फिलहाल सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है.बताया जा रहा है कि 9 मई या अगले सप्ताह इस पर फैसला आ सकता है.
सुप्रीम कोर्ट ने ईडी से पूछे ये सवाल
उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से जुड़े आबकारी नीति संबंधी धनशोधन मामले में जांच में ‘देरी’ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से सवाल किया और मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी से पहले की केस फाइल पेश करने को कहा.पीठ ने मामले की जांच में लिए गए समय पर ED से सवाल किया और कहा कि उसने कुछ चीजों को सामने लाने में 2 साल लगा दिए.पीठ ने यह भी पूछा कि मामले में गवाहों और आरोपियों से सीधे प्रासंगिक सवाल क्यों नहीं पूछे गए.
ED का पक्ष रख रहे एसवी राजू ने क्या कहा ?
ईडी की ओर से पक्ष रख रहे अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने कहा कि शुरुआत में केजरीवाल मामले की जांच के केंद्र में नहीं थे और उनकी भूमिका बाद में स्पष्ट हुई.उन्होंने कहा कि केजरीवाल 2022 के गोवा विधानसभा चुनाव के दौरान 7-सितारा होटल में ठहरे थे, उनके कुछ बिल का भुगतान कथित रूप से दिल्ली सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने किया था.
ED ने अंतरिम जमानत का किया विरोध
ईडी ने केजरीवाल के लिए अंतरिम जमानत पर सुनवाई करने की शीर्ष अदालत की राय का विरोध किया और कहा कि अदालत नेताओं के लिए अलग श्रेणी नहीं बना सकती. सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने ईडी की ओर से कहा, ‘‘देश में इस समय सांसदों से जुड़े करीब 5,000 मामले लंबित हैं। क्या उन सभी को जमानत पर छोड़ दिया जाएगा? क्या एक किसान का महत्व किसी नेता से कम है जिसके लिए फसलों की कटाई और बुवाई का मौसम है?” मेहता ने कहा कि केजरीवाल ने यदि जांच में सहयोग किया होता तो उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाता, लेकिन उन्होंने नौ समन की अवहेलना की
अंतरिम जमानत पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई शर्त
सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल के वकील सिंघवी से कहा कि अगर हम अंतरिम जमानत देते हैं तो केजरीवाल बतौर सीएम आधिकारिक काम नहीं कर पाएंगे क्योंकि इससे समस्या हो सकती है और हम सरकार के कामकाज में दखल नहीं देना चाहते.
मुंबई, मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने पिछले महीने अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर गोली चलाने में शामिल हमलावरों को कथित रूप से वित्तीय मदद देने के मामले में राजस्थान से लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है.अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी की पहचान मोहम्मद रफीक चौधरी (37) के रूप में की गई है.वह गोलीबारी मामले में गिरफ्तार 5वां आरोपी है.
मोटरसाइकिल पर सवार 2 लोगों ने 14 अप्रैल को मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट में सलमान के आवास के बाहर गोली चलाई थी और फरार हो गए थे.
पूछताछ में सामने आई चौधरी की भूमिका
अधिकारी ने कहा कि मामले में पहले ही गिरफ्तार लोगों से पूछताछ के दौरान चौधरी की भूमिका सामने आई. उन्होंने बताया कि चौधरी, लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य है और कथित शूटर-सागर पाल और विक्की गुप्ता के साथ सीधे संपर्क में था.चौधरी ने कथित तौर पर पाल और गुप्ता को मोटरसाइकिल खरीदने और एक घर किराए पर लेने में मदद की थी.
पुलिस ने किया ये खुलासा
बताया कि आरोपी ने सलमान के घर के बाहर 5 बार से ज्यादा ‘रेकी’ भी की थी.गोलीबारी की घटना से पहले चौधरी नवी मुंबई के पनवेल गया था और पाल व गुप्ता के साथ रहा था.उन्होंने कहा कि चौधरी ने गोलीबारी की साजिश रचे जाने के बाद से आरोपियों को साजो-सामान संबंधी पूरी मदद की थी.
मोहम्मद रफीक चौधरी की राजस्थान से गिरफ्तारी
अधिकारी ने कहा कि चौधरी के ठिकाने के बारे में सूचना मिलने पर अपराध शाखा के दल को राजस्थान भेजा गया और उसे नागौर जिले से गिरफ्तार कर लिया गया.इस मामले में गिरफ्तार अनुज थापन ने एक मई को कथित तौर पर पुलिस हवालात में फांसी लगाकर जान दे दी थी.उस पर हमलावरों को हथियारों की आपूर्ति का आरोप था.
इस समय गुजरात के अहमदाबाद में साबरमती केंद्रीय कारागार में बंद लॉरेंस बिश्नोई और उसके छोटे भाई अनमोल बिश्नोई का नाम गोलीबारी मामले में सामने आया है.माना जा रहा है कि अनमोल अमेरिका या कनाडा में है.
टी20 वर्ल्डकप 2024 शुरू होने में अब एक महीने से भी कम समय बचा हुआ है.भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान पहले ही किया जा चुका है,टीम इंडिया रोहित शर्मा के नेतृत्व में दूसरी बार उतरेगी.हार्दिक पांड्या को उप-कप्तान बनाया गया है.अब BCCI ने टीम इंडिया की नई जर्सी लॉन्च कर दी है.इस जर्सी को हेलीकॉप्टर में बादलों के बीचों-बीच लॉन्च किया गया है. इस जर्सी का फर्स्ट लुक बर्फीले पहाड़ और खुली हुई वादियों में दिखाया गया है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया की नई जर्सी नीले और केसरिया रंग की है.इसमें कॉलर पर तिरंगे रंग की पट्टियां हैं.बाजू केसरिया रंग के हैं.बाकी हिस्सा नीले रंग का है.जर्सी के बीच में टीम इंडिया लिखा हुआ है.
Adidas ने शेयर किया वीडियो
एडिडास ने सोमवार को एक वीडियो शेयर किया जिसमें भारत के कप्तान रोहित शर्मा,ऑलराउंडर रवींद्र जड़ेजा और बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव धर्मशाला स्टेडियम के आसपास टीम इंडिया की नई टी 20 जर्सी ले जा रहे एक हेलीकॉप्टर को देख रहे हैं.इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है ‘एक जसीं. एक राष्ट्र, पेश है टीम इंडिया की नई टी 20 जर्सी
One jersey. One Nation. Presenting the new Team India T20 jersey.
भारतीय टीम का पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के साथ खेला जाएगा.इसके बाद भारत-पाकिस्तान के बीच 9 जून को मैच खेला जाएगा. इंडिया और अमेरिका 12 जून को न्यूयार्क में मैच खेलेगी.टीम इंडिया का चौथा मुकाबला कनाड़ा के साथ होगा.ये सभी मैच न्यूयार्क में खेले जाएंगे.
जैसे ही नई जर्सी का वीडियो सामने आया वैसे ही लोगों ने कमेन्ट सेक्शन में नए डिजाइन को ट्रोल करना शुरू कर दिया. कोई इसे बकवास बता रहा है तो किसी का कहना है कि पिछले वर्ल्ड कप की जर्सी दिखने में बहुत बेहतर थी,कुछ फैंस अलग-अलग तरह के मीम्स बनाकर इस जर्सी का मज़ाक उड़ा रहे हैं. कुछ फैंस इस जर्सी की तुलना सर्फ एक्सेल की पैकिंग से कर रहे हैं तो कुछ फैंस इस जर्सी की तुलना पेट्रोल पंप पर काम करने वाले कर्मचारियों की वर्दी से कर रहे हैं.