Wednesday, July 9, 2025
Home Blog Page 474

विश्वेंद्र सिंह की पत्नी का बड़ा आरोप,कहा-अशोक गहलोत ने छिड़का घी,हमारी कॉल रिकॉर्डिंग की जा रही’,पढ़ें और क्या कहा ?

Royal family Dispute: भरतपुर राज परिवार का पारिवारिक विवाद कोर्ट में पहुंच गया है.भरतपुर में हुई पंचायत पर विश्वेंद्र सिंह के बेटे कुंवर अनिरुद्ध सिंह और पत्नी दिव्या सिंह ने आज यानि 22 मई को प्रेस कॉन्फ्रेंस की.उसमें पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह की पत्नी दिव्या सिंह ने पूर्व सीएम अशोक गहलोत का नाम लिया,उन्होंने आरोप लगाया की गहलोत ने दो-ढाई साल तक आग में घी डालने का काम किया है.

अशोक गहलोत पर लगाए बड़े आरोप

विश्वेन्द्र सिंह की पत्नी दिव्या सिंह व बेटे अनिरुद्ध सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि भरतपुर राजपरिवार का निकास करौली से हुआ है और भरतपुर राजपरिवार के झगड़े के लिए कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जिम्मेदार है.उन्होंने जख्म में नमक डालने का काम किया.कांग्रेस राज में हमारे फोन कॉल रिकॉर्ड किए गए.मोती महल पर लगी सुरक्षा गार्ड को हटाया,हमको धमकी भरे फोन आते हैं. इसकी शिकायत हमनें ढाई साल पहले भरतपुर एसपी को पत्र लिखकर कर रखी है.दिव्या सिंह ने कहा कि भरतपुर राजपरिवार का निकास करौली राजपरिवार से हुआ है.चाहे किसी इतिहासकार से पूछ लो

”SDM कोर्ट और न्याय व्यवस्था में पूरा विश्वास है”

दिव्या सिंह व अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि हमारा SDM कोर्ट और न्याय व्यवस्था में पूरा विश्वास है.वो जो भी निर्णय लेंगे सिर आंखों पर होगा.हमें कोई पंचायत बुलाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि पंचायतें तो मैंने बहुत देखी हैं.अरुण सिंह, काका रघुराज, कृष्णेंद्र कौर दीपा के खिलाफ भी पंचायतें हुई थीं, लेकिन सब अपने घर में आराम से बैठे हैं. चाहे 51 लोगों की कमेटी बना लो या 5100 की.क्योंकि हम 2024 के लोकतंत्र में हैं, इसका कोई असर SDM ऑफिस पर भी नहीं होगा.

”हमने कई बार कांग्रेस नेता से मिलने का भी प्रयास किया”

अनिरुद्ध सिंह ने कहा-हमने कई बार कांग्रेस नेता से मिलने का भी प्रयास किया, लेकिन रोक दिया गया.मोतीमहल एक ऐतिहासिक भवन है, जिसके लिए गार्ड लगाए गए थे, लेकिन उसे हटा लिया गया. ऐसे में यदि मोतीमहल से कोई ऐतिहासिक वस्तु या चीज लापता/गायब हो जाती है तो उसके लिए कांग्रेस नेता ही जिम्मेदार होंगे.

OBC Certificate : कलकत्ता हाईकोर्ट का बड़ा फैसला,बंगाल में 2010 के बाद जारी सभी OBC सर्टिफिकेट को किया रद्द,जानें कोर्ट ने आदेश में क्या कहा ?

कोलकाता, कलकत्ता उच्च न्यायालय ने बुधवार को पश्चिम बंगाल में कई वर्गों का OBC(अन्य पिछड़े वर्ग) दर्जा रद्द कर दिया और राज्य की नौकरियों में रिक्तियों के लिए 2012 के एक अधिनियम के तहत इस तरह के आरक्षण को अवैध पाया.

हाईकोर्ट ने अपने आदेश में क्या कहा ?

अधिनियम के प्रावधानों को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आदेश पारित करते हुए उच्च न्यायालय ने स्पष्ट किया कि जिन वर्गों का OBC दर्जा हटाया गया है,उसके सदस्य यदि पहले से ही सेवा में हैं या आरक्षण का लाभ ले चुके हैं या राज्य की किसी चयन प्रक्रिया में सफल हो चुके हैं, तो उनकी सेवाएं इस फैसले से प्रभावित नहीं होंगी.मामले से जुड़े एक वकील ने कहा कि इस फैसले से राज्य में बड़ी संख्या में लोग प्रभावित होंगे.

अदालत ने पश्चिम बंगाल पिछड़ा वर्ग (अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अलावा) (सेवाओं और पदों में रिक्तियों का आरक्षण) कानून, 2012 के तहत OBC के तौर पर आरक्षण का लाभ प्राप्त करने वाले कई वर्गों को संबंधित सूची से हटा दिया.

न्यायमूर्ति तपब्रत चक्रवर्ती और न्यायमूर्ति राजशेखर मंथा की खंडपीठ ने स्पष्ट किया कि 2010 से पहले OBC के 66 वर्गों को वर्गीकृत करने वाले राज्य सरकार के कार्यकारी आदेशों में हस्तक्षेप नहीं किया गया, क्योंकि इन्हें याचिकाओं में चुनौती नहीं दी गई थी.पीठ ने निर्देश दिया कि 5 मार्च, 2010 से 11 मई, 2012 तक 42 वर्गों को OBC के रूप में वर्गीकृत करने वाले राज्य के कार्यकारी आदेशों को भी रद्द कर दिया गया.

पीठ ने कहा कि पिछड़ा वर्ग आयोग की राय और सलाह आमतौर पर राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग अधिनियम, 1993 के तहत राज्य विधानमंडल के लिए बाध्यकारी है.पीठ ने राज्य के पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग को आयोग के परामर्श से OBC की राज्य सूची में नए वर्गों को शामिल करने या शेष वर्गों को बाहर करने की सिफारिशों के साथ एक रिपोर्ट विधायिका के समक्ष रखने का निर्देश दिया.

Share Market Close : तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 267 अंक चढ़ा, निफ्टी में भी बढ़त,जानें ताजा अपडेट

मुंबई, स्थानीय शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 267 अंक से अधिक के लाभ में रहा.वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रुख के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज और इन्फोसिस जैसी प्रमुख कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी आई.

Sensex और Nifty में बढ़त

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई Sensex 267.75 अंक यानी 0.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ 74,221.06 अंक पर बंद हुआ.कारोबार के दौरान एक समय यह 354.48 अंक तक उछल गया था.इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 68.75 अंक यानी 0.31 प्रतिशत की बढ़त के साथ 22,597.80 अंक पर बंद हुआ.

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक का ब्योरा जारी होने से पहले भारतीय बाजार में सकारात्मक रुख देखने को मिला.निवेशक कंपनियों की चौथी तिमाही के परिणाम और चुनाव को लेकर अनिश्चितता कम होने से आशान्वित हैं.”

उन्होंने कहा, ‘‘मानसून के जल्दी आने की उम्मीद से दैनिक उपभोग का सामान बनाने वाली कंपनियों (एफएमसीजी) को लेकर रुचि बढ़ी है.हालांकि, बाजार का प्रदर्शन अल्पकाल में हल्का रह सकता है क्योंकि उसे चुनाव के परिणाम का इंतजार है. FII बाजार से दूरी बनाए हुए हैं.”

कंपनियों के शेयर रहे लाभ में

सेंसेक्स के शेयरों में हिंदुस्तान यूनिलीवर, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस, एशियन पेंट्स, आईटीसी और अल्ट्राटेक सीमेंट प्रमुख रूप से लाभ में रहे।

इन कंपनियों के शेयर में नुकसान

दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में भारतीय स्टेट बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील तथा टाटा मोटर्स शामिल हैं.

एशिया के अन्य बाजारों का हाल

एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट बढ़त में जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहा.

यूरोप के बाजार का हाल

यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर के कारोबार में गिरावट का रुख था.अमेरिकी बाजार वॉल स्ट्रीट मंगलवार को बढ़त में रहा.वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.84 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82.18 डॉलर प्रति बैरल रहा.

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 1,874.54 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे,बीएसई सेंसेक्स में मंगलवार को 52.63 की गिरावट रही थी, जबकि एनएसई निफ्टी 27.05 अंक बढ़त में रहा था.

CoronaVirus : भारत में फिर तेजी से बढ़ने लगे कोरोना के मामले,नए वेरिएंट के 300 से ज्यादा मरीज सामने आए.जानें किन राज्यों में कितने केस ?

सिंगापुर में कोरोना के नए वैरिएंट केपी.1 और केपी.2 तेजी के साथ पैर पसार रहे हैं. चिंता की बात है कि इस वैरिएंट की भारत में भी एंट्री हो गई है.जिसके चलते देशभर में कोरोना के मामले फिर बढ़ने लगे हैं.भारत में अब तक कोरोना वायरस के 324 नए मामले सामने आए हैं.भारत में कोविड-19 सब वैरिएंट केपी.2 से 290 और केपी.1 से 34 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.ये वही सब वैरिएंट हैं जिसकी वजह से सिंगापुर में कोरोना के मामले इतनी तेजी से बढ़े हैं.ये दोनों जेएन 1 वैरिएंट के सब वैरिएंट हैं यह लोगों के लिए बेहद घातक नहीं हैं.इसलिए घबराने की कोई जरूरत नहीं है.

केपी.1 के भारत में कहां कितने मामले ?

भारत में कोरोना की निगरानी रखने वाले इंडियन सार्स कोव-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम के डाटा के अनुसार भारत में केपी 1 वैरिएंट के 34 मामले हैं.जिनमें से 23 मामले पश्चिम बंगाल में सामने आए हैं.वहीं केपी का 1 मामला गोवा, 4 मामले महाराष्ट्र, 2 मामले गुजरात, 2 मामले राजस्थान और 1 मामला उत्तराखंड में दर्ज किया गया है.

केपी.2 के कहां कितने केस ?

वहीं केपी.2 के 290 मामले सामने आए हैं.केपी.2 के 148 मामले अकेले महाराष्ट्र में ही दर्ज किए गए हैं.दर्ज किए गए हैं.दिल्ली में एक, गोवा में 12, गुजरात गुजरात में 23, हरियाणा में 3, कर्नाटक में 4, मध्य प्रदेश में एक, ओडिशा में 17, राजस्थान में 21, उत्तर प्रदेश में 8, उत्तराखंड में 16 और पश्चिम बंगाल 36 मामले सामने आए हैं.

सिंगापुर में तेजी से बढ़े कोरोना मामले

सिंगापुर में केपी.1 और केपी.2 वैरिएंट के चलते तेजी से कोरोना के मामले बढ़े हैं देश में 5 मई से 11मई के बीच 25,900 कोरोना मामले सामने आए हैं.सिंगापुर में लोगों को मास्क लगाने की सलाह दी गई है.और तबीयत खराब होने पर तुरंत डॉक्टरी सलाह लेने की बात कही गई है.

चुनाव आयोग ने नड्डा और खरगे को थमाया नोटिस,जाति व धर्म के आधार पर चुनाव प्रचार से बचने की दी नसीहत,जानें EC ने क्या कहा ?

नई दिल्ली, निर्वाचन आयोग ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस से जाति, समुदाय, भाषा और धर्म के आधार पर प्रचार करने से बचने की नसीहत दी और कहा कि चुनावों के दौरान भारत के सामाजिक व सांस्कृतिक ताने-बाने को नुकसान पहुंचाने की अनुमति नहीं दी जा सकती.

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को किया नोटिस जारी

राजस्थान के बांसवाड़ा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विभाजनकारी भाषण को लेकर विपक्ष के आरोप पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को नोटिस जारी करने के करीब 1 महीने बाद आयोग ने उनके बचाव को खारिज कर दिया.साथ ही उन्हें (नड्डा) और उनकी पार्टी के स्टार प्रचारकों को धार्मिक एवं सांप्रदायिक आधार पर प्रचार नहीं करने को कहा.आयोग ने भाजपा से समाज को बांटने वाले चुनावी भाषणों को बंद करने को भी कहा।

मल्लिकार्जुन खरगे को मिला नोटिस

नड्डा के साथ ही निर्वाचन आयोग ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को भी ऐसा ही नोटिस जारी किया था और खरगे से उनके और मुख्य विपक्षी दल के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा द्वारा उनकी टिप्पणियों के संबंध में दायर शिकायतों पर जवाब देने के लिए कहा था.आयोग ने उनके बचाव को भी खारिज कर दिया और कांग्रेस से सुरक्षा बलों का राजनीतिकरण नहीं करने और सशस्त्र बलों की सामाजिक-आर्थिक संरचना के बारे में विभाजनकारी बयान नहीं देने को कहा.आयोग ने कांग्रेस से यह सुनिश्चित करने को भी कहा कि उसके स्टार प्रचारक और उम्मीदवार ऐसे बयान न दें जिससे यह गलत धारणा बने कि संविधान को समाप्त किया जा सकता है.

निर्वाचन आयोग ने दोनों राष्ट्रीय दलों के अध्यक्षों से कहा कि वे अपने स्टार प्रचारकों को औपचारिक सलाह जारी करें ताकि वे अपने संवाद को सही कर सकें, सावधानी बरतें और शिष्टाचार बनाए रख सकें.

Lok Sabha Election 2024: ‘सेना को अग्निवीर योजना नहीं चाहिए,’इंडिया’ गठबंधन इसे कूड़ेदान में फेंक देगा’,हरियाणा में बोले राहुल गांधी,जानें और क्या कहा ?

महेंद्रगढ़ (हरियाणा),कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि अगर ‘इंडिया’ गठबंधन सत्ता में आया तो अग्निवीर योजना को खत्म कर दिया जाएगा और इसे कूड़ेदान में फेंक दिया जाएगा.इसके साथ ही उन्होंने ‘हिन्दुस्तान के जवानों को मजदूरों में बदलने’ के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आलोचना की.लोकसभा चुनाव के लिए हरियाणा में अपनी पहली जनसभा में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने किसानों के मुद्दे पर भी प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा।

अग्निवीर योजना को लेकर राहुल गांधी का दावा

अग्निवीर योजना को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की आलोचना करते हुए राहुल गांधी ने दावा किया, ”यह सेना की योजना नहीं बल्कि मोदी की योजना है, सेना ऐसा नहीं चाहती.जब ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस) की सरकार बनेगी तो हम अग्निवीर योजना को कूड़ेदान में फेंक देंगे.’भारत की सीमाएं देश के युवाओं द्वारा सुरक्षित हैं और हमारे युवाओं के DNA में देशभक्ति है.कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया, ”मोदी ने हिन्दुस्तान के जवानों को मजदूरों में बदल दिया है.”

”वे कहते हैं कि शहीद दो तरह के होंगे”

राहुल गांधी ने भाजपा सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा, ”वे कहते हैं कि शहीद दो तरह के होंगे-एक सामान्य जवान और अधिकारी जिन्हें पेंशन, शहीद का दर्जा, सारी सुविधाएं मिलेंगी और दूसरी तरफ गरीब परिवार का व्यक्ति जिसे अग्निवीर नाम दिया गया है.अग्निवीरों को न शहीद का दर्जा मिलेगा, न पेंशन और न ही कैंटीन की सुविधा मिलेगी.”

”जब हम सत्ता में आएंगे तो किसानों का कर्ज माफ करेंगे”

किसानों के मुद्दे पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर 22 अरबपतियों का 16 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ करने का आरोप लगाया.उन्होंने कहा कि 4 जून को जब हम सत्ता में आएंगे तो किसानों का कर्ज माफ करेंगे.जहां तक कृषि ऋण को माफ करने का सवाल है तो हम कर्ज माफी आयोग लाएंगे.”

Cannes film festival 2024: 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में मैसूर के चिदानंद की शॉर्ट फिल्म का प्रीमियर

कान्स, 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) के छात्र चिदानंद एस नाइक की 16 मिनट की शार्ट फिक्शन फिल्म ‘सनफ्लावर्स वर द फर्स्ट वन टू नो’ का मंगलवार को प्रीमियर हुआ.कन्नड़ भाषा की इस फिल्म की कहानी एक लोक कथा पर आधारित है.फिल्म में एक बूढ़ी महिला के मुर्गे की चोरी से उसका गांव हमेशा के लिए अंधेरे में डूब जाता है.

MBBS करने के बाद रखा फिल्मी दुनिया में कदम

पुरस्कार की घोषणा गुरुवार को की जाएगी.निर्णायक मंडल में कुल 5 सदस्य है और बेल्जियम की अभिनेत्री लुबना अजाबल इसकी अध्यक्षता कर रही हैं.नाइक ने एमबीबीएस की डिग्री हासिल कर कुछ समय तक चिकित्सा का अभ्यास करने के बाद फिल्म निर्माण की ओर रुख किया था.नाइक ने कहा, ”जब मैंने यह कदम उठाया तो मेरे माता-पिता मुझसे बहुत नाराज थे.लेकिन अब 5 साल बाद मैं उनके समर्थन से यहां हूं.”

फिल्म की शूटिंग पुणे में की गई थी. नाइक ने बंजारा साहित्य पर अपने शोध से एक 12 मिनट की डाक्यूमेंटरी बनाई थी जिसे पिछले साल अंतरराष्ट्रीय डॉक्यूमेंटरी और शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया था.फिल्म का नाम ‘भूल चूक

Rajasthan Heat Wave Alert : राजस्थान में गर्मी का सितम,पारा पहुंचा 47 डिग्री के पार,चिकित्साकर्मियों की छुट्टियां रद्द ,हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी, जानें मौसम का ताजा अपडेट

जयपुर,राजस्थान में गर्मी अब दिन के साथ-साथ रात में भी सितम बरसा रही है जहां राजधानी जयपुर में बीती मंगलवार रात पारा 32.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.सीमावर्ती जैसलमेर में यह 34.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.मौसम केंद्र जयपुर ने आगामी 2-3 दिन में तापमान और बढ़ने की संभावना के साथ-साथ राज्य के अधिकांश स्थानों पर तेज गर्म हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है.भीषण गर्मी के बीच राज्य में चिकित्सा व पेयजल विभाग के कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं और उन्हें मुख्यालय पर ही रहने को कहा गया है.

पिलानी रहा सबसे ज्यादा गर्म

मौसम केंद्र के अनुसार बीते 24 घंटे में राजधानी जयपुर में अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमश: 44.9 डिग्री व 32.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.राज्य में पड़ रही गर्मी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बीती रात जैसलमेर में तापमान 34.0 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 33.8 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर व फतेहपुर में 32.6 डिग्री सेल्सियस और कोटा में 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.इस दौरान सर्वाधिक तापमान पिलानी में 47.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.सामान्य तौर पर राजस्थान के कुछ हिस्सों में दिन में गर्मी के बाद रात में तापमान कम रहता है.

तापमान में 2 डिग्री की और होगी बढ़ोतरी

मौसम केंद्र के अनुसार आगामी कुछ दिन में अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस और बढ़ोतरी होने की संभावना है.अधिकारियों के अनुसार आगामी 2 दिन राज्य के अधिकांश स्थानों पर ‘हीटवेव’ व कहीं-कहीं तीव्र हीटवेव चलने की संभावना है.

23 और 24 मई को लेकर लू का अलर्ट

वहीं 23-24 मई के दौरान जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, कोटा व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में अधिकतम तापमान 45-48 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने व तेज लू चलने का पूर्वानुमान है.मौसम विभाग के अनुसार इसी तरह रात का तापमान भी बढ़ेगा और आगामी 4-5 दिन राज्य के कुछ भागों में न्यूनतम तापमान भी औसत से 2-5 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज होने व कहीं-कहीं उष्ण रात्रि दर्ज होने की संभावना है.

चिकित्साकर्मियों के अवकाश निरस्त

बढ़ती गर्मी के बीच सभी चिकित्सा कर्मियों के अवकाश निरस्त कर दिए गए हैं और उन्हें मुख्यालय पर ही रहने को आदेशित किया गया है.विभाग ने राज्य में तेज लू चलने से लू—तापघात की आशंका को देखते हुए यह कदम उठाया है.वहीं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने भी पेयजल की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने एवं पेयजल के प्रभावी प्रबन्धन हेतु सभी फील्ड अधिकारी एवं कर्मचारियों को मुख्यालय पर ही उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं.आधिकारिक बयान के अनुसार सभी अधिकारियों एवं कार्मिकों के अवकाश निरस्त कर दिए गए हैं.

Pune car crash : पुणे पोर्शे कार हादसा मामले में खुलासा,आरोपी नाबालिग को दादा के आश्वासन के बाद दी गई थी जमानत,जानें खबर का अपडेट

पुणे में कथित तौर पर अपनी महंगी कार से मोटरसाइकिल को टक्कर मारने वाले 17 वर्षीय लड़के को 7,500 रुपये के मुचलके और उसके दादा द्वारा उसे बुरी संगत से दूर रखने के आश्वासन पर जमानत दी गई थी.रविवार सुबह पुणे के कल्याणी नगर इलाके में जिस पोर्शे कार से हादसा हुआ था उसे कथित तौर पर 17 वर्षीय किशोर चला रहा था.हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई.पुलिस ने नाबालिग किशोर के बारे में दावा किया कि वह नशे में था.

किशोर न्याय बोर्ड ने दी थी जमानत

आरोपी किशोर के पिता एक रियल एस्टेट डेवलपर हैं.आरोपी को बाद में किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया और कुछ समय बाद उसे जमानत दे दी गई.पुलिस के अनुसार, शनिवार और रविवार की मध्यरात्रि किशोर अपने दोस्तों के साथ रात 9.30 बजे से 1 बजे के बीच 2 होटलों में गया था और वहां उसने कथित तौर पर शराब पी थी.

किशोर न्याय बोर्ड ने क्या कहा था ?

रविवार को किशोर न्याय बोर्ड द्वारा पारित आदेश में कहा गया, ‘आरोपी किशोर के दादा ने आश्वासन दिया है कि वह बच्चे को किसी भी बुरी संगत से दूर रखेंगे तथा उसकी पढ़ाई पर या कोई ऐसा व्यावसायिक पाठ्यक्रम कराने पर ध्यान देंगे जो उसके कॅरियर के लिए उपयोगी हो. वह उस पर लगाई गई शर्त का पालन करने के लिए तैयार हैं इसलिए किशोर को जमानत पर रिहा करना उचित है.”

जमानत देते समय लगाई थी ये शर्त

आदेश पारित करते हुए बोर्ड ने यह भी कहा कि किशोर को 7,500 रुपये के निजी मुचलके पर जमानत पर रिहा किया जाता है और यह शर्त है कि उसके माता-पिता उसकी देखभाल करेंगे और यह सुनिश्चित करें कि भविष्य में कभी भी किसी अपराध में वह शामिल ना हो.

300 शब्दों में निबंध लिखने का दिया था आदेश

न्यायालय ने उसे क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय जाकर यातायात नियमों का अध्ययन करने और 15 दिनों के भीतर बोर्ड के समक्ष एक प्रस्तुतिकरण देने का भी निर्देश दिया.आदेश में कहा गया है, ‘किशोर सड़क दुर्घटनाओं और उनके समाधान विषय पर 300 शब्दों का निबंध लिखेगा.”

पुणे पुलिस ने जमानत आदेश को दी थी चुनौती

पुणे पुलिस ने जमानत आदेश को चुनौती देते हुए सत्र न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था और लड़के के साथ एक वयस्क के रूप में व्यवहार करने की अनुमति मांगी थी क्योंकि उसने जो अपराध किया है वह ‘जघन्य’ है.हालांकि अदालत ने पुलिस से कहा कि वह आदेश की समीक्षा के लिए किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष याचिका दायर करे.

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को कहा कि कार दुर्घटना मामले से निपटने में पुलिस की कोई लापरवाही सामने नहीं आई है और उन्होंने मामले की जांच कर रहे पुलिसकर्मियों पर किसी तरह का दबाव होने से भी इनकार किया था.

Swati Maliwal Case : बिभव कुमार को मुंबई से वापस लेकर दिल्ली लौटी पुलिस,इस बीच स्वाती मालीवाल ने लगाया ये आरोप, जानें क्या कहा ?

नई दिल्ली, स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले में बुधवार को मुख्यमंत्री केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार को दिल्ली पुलिस मुंबई से वापस ले आई है.बिभव के आईफोन का डेटा फिर से हासिल करने के लिए उन्हें मंगलवार को मुंबई ले जाया गया था.एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.दिल्ली के मुख्यमंत्री निवास में राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल से दुर्व्यवहार के आरोप में बिभव कुमार पांच दिन की पुलिस हिरासत में हैं.

गिरफ्तारी से पहले फॉर्मेट कर दिया था फोन

कुमार को उनके आईफोन का डेटा प्राप्त करने के लिए मंगलवार को मुंबई ले जाया गया था.बिभव ने अपनी गिरफ्तारी से पहले कथित रूप से फोन को ‘फॉर्मेट’ कर दिया था. पुलिस को संदेह है कि मुंबई में किसी व्यक्ति को या वहां किसी उपकरण में अपने फोन का डेटा भेजने के बाद बिभव ने अपना फोन फॉर्मेट किया था.

पुलिस जुटा रही सबूत

एक अधिकारी ने बताया कि कुमार के फोन, लैपटॉप और केजरीवाल के घर की CCTV रिकॉर्डिंग को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है. अधिकारी ने कहा कि गुरुवार को कुमार की हिरासत खत्म हो रही है.इस मामले में पुलिस जांच-पड़ताल कर सभी साक्ष्य जुटाने की कोशिश कर रही है.

स्वाती मालीवाल ने लगाया ये आरोप

इस बीच, मालीवाल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में आरोप लगाया कि उन्हें बदनाम करने के लिए पार्टी में सभी पर ‘बहुत दबाव’ है. मालीवाल ने कहा, ”कल मुझे पार्टी के एक बड़े नेता का फोन आया.उन्होंने मुझे बताया कि कैसे हर किसी पर बहुत दबाव है कि उन्हें मेरे खिलाफ बुरी बातें कहनी हैं.उन्हें मेरी निजी तस्वीरें लीक करके मुझे परेशान करना है.कहा जा रहा है कि जो कोई भी मेरा समर्थन करेगा उसे पार्टी से निष्कासित कर दिया जाएगा.”

”अलग-अलग लोगों की दी गई जिम्मेदारी”

उन्होंने कहा, ”किसी को संवाददाता सम्मेलन करने का काम मिला है तो किसी को ट्वीट करने की जिम्मेदारी दी गई है.किसी को अमेरिका में बैठे कार्यकर्ताओं को फोन करने और मेरे खिलाफ कुछ चीजें निकालने का काम भी सौंपा गया है.”

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ