Monday, July 7, 2025
Home Blog Page 457

Market Closing : शेयर बाजार लगातार पांचवें दिन गिरावट पर बंद,सेंसेक्स 617 अंक फिसलकर 73,885 पर बंद,जानें मार्केट का ताजा अपडेट

मुंबई,स्थानीय शेयर बाजारों में गुरुवार को लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में गिरावट रही और बीएसई सेंसेक्स 617 अंक का गोता लगा गया. एनएसई निफ्टी भी 22,500 अंक के नीचे आ गया.वायदा एवं विकल्प खंड में मासिक सौदों के निपटान के बीच मुनाफावसूली से बाजार नीचे आया.

Sensex और Nifty में गिरावट

30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 617.30 अंक यानी 0.83 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73,885.60 अंक पर बंद हुआ. प्रमुख कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से सूचकांक कारोबार के दौरान 73,668.73 अंक के निचले स्तर पर आ गया था.नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 216.05 अंक यानी 0.95 प्रतिशत टूटकर 22,488.65 अंक पर बंद हुआ.

दोनों मानक सूचकांक 23 मई को अबतक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गये थे.उसके बाद निवेशकों ने 4 जून को आने वाले लोकसभा चुनावों के नतीजों से पहले अनिश्चितता की स्थिति के बीच मुनाफावसूली की. उसके बाद से सेंसेक्स और निफ्टी पिछले 5 कारोबारी सत्रों में करीब 2 प्रतिशत नीचे आ चुके हैं.

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा,’घरेलू बाजार को अमेरिकी बाजार से संकेत मिल रहा है क्योंकि मुद्रास्फीति में तेजी से बॉन्ड प्रतिफल लगातार बढ़ रहा है.इससे केंद्रीय बैंक के नीतिगत दर में कटौती में देरी हो रही है.’

इन शेयर में रहा नुकसान

सेंसेक्स के शेयरों में टाटा स्टील, टाइटन, टेक महिंद्रा, विप्रो, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, नेस्ले इंडिया, टाटा मोटर्स और जेएसडब्ल्यू स्टील प्रमुख रूप से नुकसान में रहे।

इन कंपनियों के शेयर में रहा लाभ

दूसरी तरफ लाभ में रहने वाले शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक शामिल हैं.

एशियाई बाजारों का हाल

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहे।

यूरोपीय बाजार में तेजी

यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी का रुख रहा जबकि अमेरिकी बाजार बुधवार को नुकसान में रहे थे.शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को 5,841.84 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.

लोकसभा के अंतिम चरण का चुनाव 1 जून को है.नतीजों की घोषणा 4 जून को होगी.वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.41 प्रतिशत की गिरावट के साथ 83.19 डॉलर प्रति बैरल रहा.सेंसेक्स बुधवार को 667.55 अंक टूटा था, जबकि निफ्टी 183.45 अंक नीचे आया था.

Jammu Bus Accident : जम्मू में बड़ा सड़क हादसा,गहरी खाई में गिरी बस,15 लोगों की मौत,15 घायल

जम्मू, जम्मू कश्मीर के जम्मू जिले में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया,यहां श्रद्धालुओं को लेकर जा रही एक बस सड़क से फिसलकर खाई में गिर जाने से 15 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 15 अन्य घायल हो गए. सभी को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के चोकी चोरा क्षेत्र में तांगली मोड़ पर यह बस सड़क से फिसलकर करीब 150 फुट गहरी खाई में जा गिरी.जानकारी के मुताबिक ये बस हरियाणा के कुरुक्षेत्र क्षेत्र से तीर्थयात्रियों को शिव खोरी क्षेत्र में लेकर जा रही थी.

शायद ड्राइवर को नींद आ गई थी :ट्रांसपोर्ट कमिश्नर

परिवहन आयुक्त राजिंदर सिंह तारा ने कहा, “बस शिव खोड़ी की ओर जा रही थी.यहां कट बहुत सामान्य है, यहां कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए थी लेकिन शायद ड्राइवर को नींद आ गई थी.बस मुड़ने के बजाय सीधे चली गई और फिर नीचे गिर गई.इस दुर्घटना में करीब 15 लोग की मृत्यु हुई है और करीब 15 लोग घायल हुए हैं. घायलों को अखनूर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है और जिनकी हालत गंभीर है, उन्हें जम्मू रेफर किया जा रहा है”

जानकारी के अनुसार बस में करीब 50 यात्री सवार थे. ये हादसा अखनूर शहर से करीब 15 किमी दूर हुई.जब बस अचानक सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गई. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और स्थानीय लोगों ने बचाव अभियान शुरू किया है एवं घायलों को अखनूर अस्पताल एवं जम्मू के सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल ले जाया गया.

हादसे पर राष्ट्रपति ने जताया दुख

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा, “जम्मू में अखनूर के नजदीक हुई बस दुर्घटना के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करती हूं.”

Rajasthan Weather Update : भीषण गर्मी के दौर के बीच राहत भरी खबर,इन जगहों पर होगी बारिश, चलेगी आंधी,जानें मौसम विभाग ने क्या कहा ?

राजस्थान के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट के बावजूद भीषण गर्मी का दौर जारी है.मौसम विभाग ने 1 जून से लोगों को लू से राहत मिलने के संकेत दिए हैं.मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई.आगामी 48 घंटों में इसमें 2-3 डिग्री सेल्सियस गिरावट दर्ज होने की संभावना है.वहीं राज्य के बीकानेर, जयपुर एवं भरतपुर संभाग के कुछ भागों में गुरुवार को भी भीषण लू चलने की संभावना है.

1 जून से मिलेगी राहत

मौसम केंद्र के मुताबिक, अधिकांश हिस्सों में 1 जून से लू से राहत मिलने की प्रबल संभावना है.इसके अनुसार, एक नये पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से जयपुर, भरतपुर एवं बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में 31 मई से 2 जून के बीच गरज के साथ हल्की/मध्यम बारिश होने 40-50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार वाली तेज आंधी चलने की संभावना है.इसी तरह आगामी 3-4 दिन राज्य के कुछ भागों में 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज सतही धूल भरी हवाएं चलने की संभावना है.

उल्लेखनीय है कि पूरा राजस्थान पिछले लगभग एक हफ्ते से भीषण गर्मी की चपेट में है, जहां बुधवार को पिलानी में अधिकतम तापमान 48.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Anant Ambani Radhika Merchant Wedding : अनंत और राधिका मर्चेंट की शादी की डेट आई सामने,3 दिन तक चलेंगे फंक्शन,जानें वेडिंग डेस्टिशन से लेकर रस्मों की डिटेल्स

रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी 12 जुलाई को उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट के साथ सात जन्मों के बंधन में बंधेंगे.शादी के सभी फंक्शन मुंबई स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर में होंगे.शादी पारंपरिक हिंदू वैदिक रीति से की जाएगी.शादी के फंक्शन 3 दिन तक चलेंगे.

3 दिन चलेंगे फंक्शन

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का समारोह 12 जुलाई को शुरू होगा और 14 जुलाई तक चलने वाला है.मुख्य विवाह समारोह 12 जुलाई को शुभ विवाह समारोह के साथ शुरू होंगे.13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद का दिन होगा.14 जुलाई को मंगल उत्सव मतलब वेडिंग रिसेप्शन होगा.

शादी के लिए खास ड्रेस कोड

शादी के फंक्शन में मेहमानों के लिए खास ड्रेस कोड भी रखा गया है.12 जुलाई को शादी के लिए पारंपरिक भारतीय परिधान ड्रेस कोड है तो वहीं 13 जुलाई के लिए इंडियन फॉर्मल और 14 जुलाई को Indian Chic रखा गया है.

अनंत राधिका का सेकंड प्री वेडिंग फंक्शन

अनंत राधिका सेकंड प्री वेडिंग फंक्शन इटली के लग्जरी क्रूज पर होस्ट किया जा रहा है. 29 मई को इसकी शुरुआत गेस्ट के वेलकम लंच से हुई थी. 30 मई को स्टारी नाइट थीम पार्टी होने वाली है,4 दिन तक चलने वाले फंक्शन में देश-विदेश से आए गेस्ट को यूरोप के कई हिस्सों में घुमाया जाएगा और 1 जून को फ्रांस में यह फंक्शन खत्म होगा

भरतपुर में सेप्टिक टैंक की सफाई करने उतरे 3 लोगों की जहरीली गैस से मौत, 2 का अस्पताल में चल रहा इलाज

राजस्थान के भरतपुर जिले में सेप्टिक टैंक की सफाई करने उतरे 2 युवकों समेत 3 लोगों की जहरीली गैस के कारण मौत हो गई. पुलिस के अनुसार इन्हें बचाने उतरे 2 अन्य युवक की भी हालत गंभीर है,घटना गुरुवार को लखनपुर थाना क्षेत्र में हुई.

युवक आकाश (25) और करण (22) एक घर में बने सेप्टिक टैंक की सफाई करने उतरे थे. सफाई के दौरान अचानक उनका दम घुटने लगा और वे मदद के लिए चिल्लाने लगे.उन्हें बचाने के लिए भोलू, नरेश और इंद्र नीचे उतरे लेकिन जहरीली गैस के कारण वे भी बेहोश हो गए.

टैंक के बगल में गड्ढा खोदकर निकाला बाहर

टैंक के बगल में गड्ढा खोदा गया और टैंक का एक हिस्सा तोड़कर उन्हें बाहर निकाला गया.पीड़ितों को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान आकाश, करण और भोलू की मौत हो गई, जबकि नरेश और इंद्र का इलाज चल रहा है.

Arvind Kejriwal News : केजरीवाल की नियमित जमानत याचिका पर कोर्ट ने ED को नोटिस जारी कर मांगा जवाब, 1 जून को होगी सुनवाई

नई दिल्ली,दिल्ली की एक अदालत ने कथित आबकारी घोटाले से जुड़े धन शोधन(मनी लॉन्ड्रिंग) मामले में नियमित जमानत के अनुरोध वाली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को नोटिस जारी किया.विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने ईडी को शनिवार तक केजरीवाल की याचिका पर अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया.

चिकित्सा आधार पर अंतरिम जमानत का अनुरोध

न्यायाधीश ने केजरीवाल की एक अन्य याचिका पर भी ED से जवाब मांगा है, जिसमें उन्होंने नियमित जमानत याचिका स्वीकार नहीं किए जाने की स्थिति में चिकित्सा आधार पर 1 सप्ताह के लिए अंतरिम जमानत का अनुरोध किया है.केजरीवाल फिलहाल इस मामले में 1 जून तक के लिए उच्चतम न्यायालय द्वारा दी गई अंतरिम जमानत पर हैं.

केजरीवाल की याचिका पर क्या बोली ED

ईडी की तरफ से एएसजी एसवी राजू ने कहा कि अरविंद केजरीवाल पंजाब में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. ईडी ने सवाल किया कि क्या उनका स्वास्थ्य उन्हें चुनाव प्रचार करने से नहीं रोक रहा? उन्होंने बहुत जोर-शोर से अपनी पार्टी का प्रचार किया है.और अब अंतिम समय में जमानत याचिका दायर की जा रही है. उनके आचरण के कारण उन्हें जमानत नहीं मिलनी चाहिए.

Railway Vacancy 2024 : रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर के पद पर निकली भर्ती,कैसे करें अप्लाई,जानें जॉब से जुड़ी तमाम जानकारी

रेलवे में नौकरी पाने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है.दक्षिण पूर्व रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर के पद पर भर्ती निकाली गई है.इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rrcser.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.इन पद के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 12 जून 2024 तय की गई है. इन पद के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है.

रेलवे की इस भर्ती में पदों का विवरण

असिस्टेंट लोको पायलट– 827 पद

ट्रेन मैनेजर-375 पद

रेलवे की इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता

असिस्टेंट लोको पायलट: इस पद के लिए आवेदन करने वाला उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए.इसके साथ ही संबंधित ट्रेड से ITI का सार्टिफिकेट भी होना जरूरी है.

ट्रेन मैनेजर : – इस पद के लिए आवेदन करने वाला उम्मीदवार किसी भी विषय से ग्रेजुएट होना चाहिए.

रेलवे की इस भर्ती के लिए आयु सीमा

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष होनी चाहिए.लेकिन OBC/SC/ST वर्ग के कैंडिडेट को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी.ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल साइट विजिट कर सकते हैं या जॉब नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

कैसे होगा उम्मीदवार का चयन

इन पद पर कैंडिडेट का चयन सीबीटी परीक्षा,एप्टीट्यूट टेस्ट,डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन,मेडिकल एग्जाम के आधार पर होगा.ज्यादा जानकारी के ऑफिशियल साइट की मदद ले सकते हैं.

ऐसे करें अप्लाई

सबसे पहले आप दक्षिण रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट rrcser.co.in पर जाएं.इसके बाद होम पेज पर ऑनलाइन एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें.फिर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करें इसे बाद मांगी गई डिटेल्स को भरें.इसके बाद सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करने के बाद फॉर्म सबमिट कर दें. और प्रिंट आउट निकाल लें.

Rajasthan High Court On Heath Wave: लू से जान गंवाने वालों के आश्रितों को मिलेगा मुआवजा,राजस्थान हाईकोर्ट ने सरकार को दिए निर्देश,जानें क्या कहा ?

जयपुर, राजस्थान उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को लू के कारण जान गंवाने वाले लोगों के आश्रितों को मुआवजा देने का निर्देश गुरुवार को दिया.उच्च न्यायालय ने पर्यावरण संरक्षण और जलवायु परिवर्तन के संबंध में स्वतः संज्ञान लेते हुए राजस्थान के मुख्य सचिव को निर्देश दिया है कि राजस्थान जलवायु परिवर्तन परियोजना के तहत तैयार ‘ग्रीष्मकालीन कार्ययोजना’ के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए तत्काल और उचित कदम उठाने हेतु विभिन्न विभागों की समितियों का गठन किया जाए.

अदालत ने राज्य सरकार को लू के कारण जान गंवाने वाले लोगों के आश्रितों को समुचित मुआवजा देने का निर्देश दिया.न्यायमूर्ति अनूप कुमार की पीठ ने राज्य सरकार के अधिकारियों को भारी आवागमन वाली सड़कों पर पानी छिड़कने, ठंडक के लिए जगह उपलब्ध कराने, लाल बत्तियों पर छाया की व्यवस्था करने, लू के रोगियों के उपचार के लिए सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर सभी संभव सुविधाएं उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया.

RBI Annual Report: RBI ने FY25 में GDP ग्रोथ रेट 7 प्रतिशत रहने का जताया अनुमान

मुंबई,भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने गुरुवार को अपनी वार्षिक रिपोर्ट जारी कि इसमें कहा गया है कि मजबूत निवेश मांग के दम पर भारत की GDP वृद्धि मजबूत बनी है,इसे बैंकों तथा कॉरपोरेट जगत की स्वस्थ बैलेंस शीट,पूंजीगत व्यय पर सरकार के ध्यान देने और विवेकपूर्ण मौद्रिक, नियामक तथा राजकोषीय नीतियों से समर्थन मिला है. RBI ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 में भारतीय अर्थव्यवस्था के 7 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान लगाया है.

भारतीय अर्थव्यवस्था ने 2023-24 में मजबूत गति से किया विस्तार

RBI ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था ने 2023-24 (अप्रैल 2023 से मार्च 2024 वित्त वर्ष) में मजबूत गति से विस्तार किया, जिससे वास्तविक GDP वृद्धि दर बढ़कर 7.6 प्रतिशत हो गई. यह 2022-23 में 7.0 प्रतिशत थी.यह लगातार तीसरे वर्ष 7 प्रतिशत या उससे अधिक रही.

2024-25 में GDP 7 प्रतिशत रहने का अनुमान

आरबीआई ने कहा, ‘2024-25 के लिए वास्तविक (सकल घरेलू उत्पाद) जीडीपी वृद्धि 7.0 प्रतिशत रहने का अनुमान है, जिसमें जोखिम दोनों तरफ समान रूप से संतुलित होंगे.’इसमें कहा गया कि वित्त वर्ष 2023-24 में अर्थव्यवस्था ने लगातार चुनौतियों के बावजूद जुझारुपन दिखाया.

RBI की रिपोर्ट के अनुसार, कुल मुद्रास्फीति के निर्धारित स्तर की ओर बढ़ने से खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में उपभोग मांग में तेजी आएगी। बाह्य क्षेत्र की मजबूती और विदेशी मुद्रा भंडार घरेलू आर्थिक गतिविधियों को वैश्विक प्रभावों से बचाएंगे.

हालांकि, रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि भू-राजनीतिक तनाव, भू-आर्थिक विखंडन, वैश्विक वित्तीय बाजार में अस्थिरता, अंतरराष्ट्रीय जिंस कीमतों में उतार-चढ़ाव और अनिश्चित मौसम संबंधी घटनाक्रम वृद्धि के कम होने और मुद्रास्फीति के बढ़ने का जोखिम उत्पन्न करती है.RBI ने इस बात पर भी जोर दिया कि भारतीय अर्थव्यवस्था को एआई/एमएल (कृत्रिम मेधा/मशीन लर्निंग) प्रौद्योगिकियों को तेजी से अपनाने के साथ-साथ बार-बार आने वाले जलवायु झटकों से उत्पन्न चुनौतियों का सामना करना होगा.

Noida Fire : नोएडा की लोटस बुलेवार्ड सोसायटी के फ्लैट में लगी आग,AC फटने के चलते हुआ हादसा,कोई हताहत नहीं

नोएडा, उत्तर प्रदेश में नोएडा की सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के सेक्टर-100 स्थित लोटस बुलेवार्ड सोसायटी के एक फ्लैट में आग लग गई,बताया जा रहा है की AC का कंप्रेशर फटने से यह आग लगी.जिसके बाद धीरे-धीरे अन्य फ्लैट भी आग की चपेट में आ गए.हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.आग की लपटें काफी ऊपर तक देखी गईं.फ्लैट से निकलने वाले धुंए का गुबार देखकर सोसाइटी वाले दहशत में आ गए.इससे जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

5 दमकल ने आग पर पाया काबू

मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के सेक्टर-100 स्थित लोटस बुलेवार्ड सोसायटी के एक फ्लैट की बालकनी में आग लग गई, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया. उन्होंने बताया कि आग की सूचना मिलने के बाद दमकल की 5 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया.आग पर काबू पा लिया गया और इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.चौबे ने बताया कि यह फ्लैट मर्चेंट नेवी में काम करने वाले जसनीत बक्शी का है.

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ