Tuesday, July 8, 2025
Home Blog Page 450

Upcoming Smartphone : जून में लॉन्च होंगे कई धांसू स्मार्टफोन,लॉन्च डेट,फीचर सहित जानें तमाम डिटेल्स

भारत में मई के महीने में एक से बढ़कर एक धांसू स्मार्टफोन लॉन्च हुए.अब जून के महीने में भी कई दमदार स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं.अगर आप नया फोन खरीदने का सोच रहे हैं तो कुछ दिन इंतजार कर सकते हैं.जून महीने में 5 धांसू स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रहे हैं. इसमें Xiaomi 14 Civi, Realme GT 6,Vivo X Fold 3 Pro का नाम सबसे आगे है.आइए आपको बताते हैं इस महीने कौनसे स्मार्टफोन्स लॉन्च होने जा रहे हैं.

Vivo X Fold 3 Pro

यह स्मार्टफोन भारत में 6 जून को लॉन्च होने जा रहा है.वीवो का भारत में यह पहला फोल्डेबल फोन लॉन्च होने जा रहा है.इस फोन में आपको 8.03 इंच की एमोलेड इनर डिस्प्ले दी जाएगी और इसकी कवर डिस्प्ले भी काफी बड़ी 6.53 इंच की है.यह फोन Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट के साथ आएगा. 50-मेगापिक्सल के प्राइमरी शूटर और 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5700mAh की बैटरी मिल सकती है.

Realme GT 6

realme का यह स्मार्टफोन जून के अंत तक भारत में लॉन्च हो सकता है. यह फोन में Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट के साथ आएगा.इस फोन में 6.78 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है.इस फ़ोन में 50MP कैमरा है, 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा लगा है. साथ ही 32MP का सेल्फी कैमरा के साथ आने की उम्मीद है.इसमें फास्ट चार्जिंग के साथ 5500mAh की बैटरी हो सकती है.

Xiaomi 14 Civi

Xiaomi का यह स्मार्टफोन 12 जून 2024 को भारत में लॉन्च होगा.यह फोन 6.55 इंच का 1.5K डिस्प्ले के साथ आता है.इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है,फोन में Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट लगा हुआ है.इस फोन में 4700mAh की बैटरी और 67W की फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी होने की उम्मीद है.

Motorola Edge 50 Ultra और Motorola G85

भारत में मोटोरोला जून में 2 नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. जिसे मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा और मोटोरोला G85 के नाम से पेश किया जाएगा. दोनों डिवाइस में 4500mAh की बैटरी होने की उम्मीद है और ये 125W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेंगे.

Honor 200

Honor कंपनी की तरफ से 12 जून को Honor 200 सीरीज के 2 फोन भारत के मार्केट में लॉन्च किए जाएंगे.इसमें Honor 200 और Honor 200 Pro की लॉन्चिंग की जाएगी. Honor 200 Pro में Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट से साथ आएगा. Honor 200 में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट के साथ आएगा.

Share Market Update : मोदी सरकार की वापसी तय होते ही शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 696 अंक चढ़ा,Nifty में भी रही बढ़त,जानें किन शेयर में रहा फायदा,नुकसान

मुंबई, घरेलू बाजार सेंसेक्स और निफ्टी में गुरुवार को शुरुआती कारोबार में तेजी आई.भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के नेताओं के सर्वसम्मति से नरेन्द्र मोदी को अपना नेता चुनने के बीच लगातार दूसरे सत्र में बाजार में तेजी जारी रही.

Sensex और Nifty में रही बढ़त

पिछले सत्र की तेजी को जारी रखते हुए 30 शेयर वाला बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 696.46 अंक चढ़कर 75,078.70 अंक पर पहुंच गया.वहीं एनएसई निफ्टी 179.15 अंक की बढ़त के साथ 22,799.50 अंक पर रहा.

इन कंपनियों के शेयर में रही तेजी

सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से एनटीपीसी, भारतीय स्टेट बैंक, पावर ग्रिड, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा और एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयरों में सबसे अधिक तेजी आई.

इन कंपनियों के शेयर में नुकसान

हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले, सन फार्मा और एशियन पेंट्स के शेयरों को नुकसान हुआ.

एशियाई बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, हांगकांग का हैंगसेंग और जापान का निक्की फायदे में रहे जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहा.

अमेरिकी बाजार बुधवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए.वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.38 प्रतिशत की बढ़त के साथ 78.71 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में बुधवार को बिकवाल रहे और शुद्ध रूप से 5,656.26 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर बेचे.

UPSC Recruitment 2024 : UPSC में नौकरी पाने का सुनहरा मौका,इन पदों पर निकली वैकेंसी

अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो यह आपके लिए अच्छी खबर है. संघ लोक सेवा आयोग(UPSC)ने कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं.आयोग ने ये भर्ती स्पेशलिस्ट ग्रेड-III असिस्टेंट प्रोफेसर,डिप्टी सुपरिटेंडिंग आर्कियोलॉजिस्ट और सिविल हाईड्रोग्राफिक पदों पर निकाली है. योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन की अंतिम तिथि

UPSC की इन भर्तियों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 13 जून 2024 है, इस तारीख के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.

पदों से जुड़ा विवरण

डिप्टी सुपरिटेंडेटिंग – 4 पद

डिप्टी सुपरिटेंडेटिंग आर्क्योनोलोजिकल-67 पद
सिविल हाइड्रोग्राफिक ऑफिसर- 04 पद
स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर (फॉरेंसिक मेडिसिन)- 06 पद
स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर (जनरल मेडिसिन)-61 पद
स्पेशलिस्ट ग्रेड असिस्टेंट प्रोफेसर (जनरल सर्जरी)-39 पद
स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर (पीडियाट्रिक नेफ्रोलॉजी)-03 पद
स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर (पीडियाट्रिक)-23 पद
स्पेशलिस्ट ग्रेड III (एनेस्थिसियोलॉजी)-2 पद
स्पेशलिस्ट ग्रेड III (डर्मेटोलॉजिस्ट, वेनेरोलॉजी और लिप्रोसी)-02 पद
स्पेशलिस्ट ग्रेड III जनरल मेडिसिन-4 पद
स्पेशलिस्ट ग्रेड III जनरल सर्जरी-7 पद
विशेषज्ञ ग्रेड III (ऑब्सट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजिस्ट)-5 पद
स्पेशलिस्ट ग्रेड III ( ऑब्थेलालमॉलॉजिस्ट)-3 पद
स्पेशलिस्ट ग्रेड-III (ऑर्थोपेडिक्स)

इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क

UPSC की इस भर्ती में अप्लाई करने के लिए शुल्क 25 रुपये है.महिला उम्मीदवार, पीएच श्रेणी के उम्मीदवार और आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार के लिए कोई शुल्क नहीं है.ज्यादा जानकारी के लिए UPSC की ऑफिशियल साइट पर जाएं.

UPSC की भर्ती के लिए आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता

UPSC की इस भर्ती में प्रत्येक पद के लिए आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग तय की गई है. ऐसे में जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वो यूपीएससी की साइट पर जाएं और भर्ती से जुड़ी तमाम जानकारी पढ़े और उसी के बाद अप्लाई करें.

Notification : https://upsc.gov.in/sites/default/files/Advt-No-10-2024-engl-240524.pdf

Modi 3.0 Oath Ceremony: मोदी के शपथ ग्रहण के गवाह बन सकते पड़ोसी देशों के कई शीर्ष नेता,शेख हसीना,रानिल विक्रम सिंघे सहित इन देशों को भारत भेजेगा न्योता

नई दिल्ली, पीएम मोदी लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे,उनके शपथ ग्रहण समारोह में संभवत: श्रीलंका और बांग्लादेश सहित कई पड़ोसी देशों के नेताओं को आमंत्रित किया जाएगा.सूत्रों ने बताया कि मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किए जाने वाले विदेशी नेताओं में बांग्लादेश, श्रीलंका, भूटान, नेपाल और मॉरीशस के शीर्ष नेता शामिल हो सकते हैं. सूत्रों के अनुसार मोदी के 8 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं

श्रीलंका के राष्ट्रपति को किया आमंत्रित

श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे के कार्यालय के मीडिया प्रभाग ने बताया कि मोदी ने उन्हें शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया है. उसने कहा कि विक्रमसिंघे ने निमंत्रण स्वीकार कर लिया और उन्होंने मोदी को चुनावी जीत की फोन के जरिये बधाई दी.

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री को किया आमंत्रित

मोदी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से भी फोन पर बातचीत की.राजनयिक सूत्रों ने बताया कि फोन पर बातचीत के दौरान मोदी ने हसीना को अपने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया और उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया.

नेपाल के प्रधानमंत्री को भी किया आमंत्रित

सूत्रों ने बताया कि नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’, भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ को भी मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया जाएगा. मोदी ने ‘प्रचंड’ से भी फोन पर बातचीत की.सूत्रों ने बताया कि औपचारिक निमंत्रण गुरुवार को भेजे जाएंगे.

प्रधानमंत्री के रूप में मोदी के पहले शपथ ग्रहण समारोह में दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) के नेता शामिल हुए थे. मोदी 2019 में जब लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री बने तब उनके शपथ ग्रहण समारोह में बिम्सटेक देशों के नेता शामिल हुए थे.

भाजपा को चुनावों में अपने दम पर बहुमत नहीं मिल सका, लेकिन पार्टी के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 543 में से 293 सीटें हासिल कीं.निचले सदन में बहुमत का आंकड़ा 272 है.

सरकार बनाने की ‘इंडिया गठबंधन’ की कोशिशों पर बोले तेजस्वी यादव,कहा-‘धैर्य रखें और प्रतीक्षा करें’

नई दिल्ली, लोकसभा चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के विपक्षी गठबंधन में शामिल होने को लेकर संदेह के बीच राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को लोगों से कहा कि वे ‘इंतजार करें और देखें’

एक ही विमान से पटना से दिल्ली पहुंचे नीतीश,तेजस्वी

यादव एक ही विमान में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ पटना से दिल्ली पहुंचे.यादव ने इन अटकलों के बारे में पूछा गया कि क्या उन्हें (नीतीश कुमार को) विपक्षी खेमे में लाने की कोशिश की गई.तब उन्होंने कहा कि विमान में उनकी बातचीत शिष्टाचार के आदान-प्रदान तक ही सीमित थी.

‘बिहार इस चुनाव में ‘किंगमेकर’ के रूप में उभरा है’

यह पूछे जाने पर कि क्या विपक्ष सरकार बनाने का दावा करने के लिए पर्याप्त संख्या बल जुटाने की कोशिश कर रहा है, यादव ने कहा, ‘हम आज बैठक के लिए आए हैं.धैर्य रखें, प्रतीक्षा करें और देखें कि क्या होता है.’यादव ने यह भी कहा कि बिहार इस चुनाव में ‘किंगमेकर’ के रूप में उभरा है और उम्मीद है कि ‘किंगमेकर’ यह सुनिश्चित करेगा कि नई सरकार बिहार को विशेष दर्जा दे, देशभर में जाति जनगणना कराए और बिहार में 75 प्रतिशत आरक्षण को संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल करे, ताकि इसे न्यायिक समीक्षा से छूट मिल जाए.

बुधवार शाम को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं की बैठक होगी, जिसमें सरकार बनाने की रणनीति पर फैसला लिया जाएगा.

ये नेता बैठक में होंगे शामिल

इस बैठक में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी के अलावा शरद पवार, एम के स्टालिन, चंपई सोरेन, उद्धव ठाकरे, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव, अभिषेक बनर्जी, सीताराम येचुरी और डी राजा समेत अन्य विपक्षी नेताओं के शामिल होने की संभावना है.

Arvind Kejriwal को कोर्ट से नहीं मिली राहत,अदालत ने केजरीवाल को अंतरिम ज़मानत देने से किया इनकार,19 जून तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत

नई दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी की एक अदालत ने आबकारी नीति मामले में मेडिकल आधार पर ज़मानत के आग्रह वाली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका को बुधवार को खारिज कर दिया. विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने तिहाड़ जेल के अधिकारियों को न्यायिक हिरासत में केजरीवाल की चिकित्सकीय जरूरतों का ध्यान रखने का निर्देश दिया.

बता दें की केजरीवाल को लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए सुप्रीम कोर्ट ने 10 मई को 1 जून तक के लिए अंतरिम जमानत दी थी.इसके बाद उन्होंने अंतरिम जमानत 7 दिन बढ़ाने की मांग की थी और सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था

न्यायाधीश ने केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 19 जून तक के लिए बढ़ा दी.अदालत मामले में वैधानिक ज़मानत का आग्रह करने वाली केजरीवाल की याचिका पर 7 जून को सुनवाई कर सकती है.

Share Market Update : शेयर बाजार में हुई शानदार रिकवरी,सेंसेक्स 2,303 अंक चढ़ा,निफ्टी में भी 735 अंक की बढ़त,जानें मार्केट का ताजा अपडेट

मुंबई, स्थानीय शेयर बाजारों ने बुधवार को जोरदार वापसी की और बीएसई सेंसेक्स 2,300 अंक से अधिक की छलांग लगा गया. एनएसई निफ्टी भी 735 अंक के लाभ में रहा. लोकसभा चुनाव परिणाम उम्मीद के मुताबिक नहीं रहने के कारण शेयर बाजार में मंगलवार को बड़ी गिरावट आई थी.

Sensex बढ़त के साथ बंद

30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 2,303.19 अंक यानी 3.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 74,382.24 अंक पर बंद हुआ.कारोबार के दौरान एक समय यह 2,455.77 अंक तक चढ़ गया था.बैंक, वाहन तथा पेट्रोलियम कंपनियों शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी रही.

Nifty भी उछाल के साथ बंद

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 735.85 अंक यानी 3.36 प्रतिशत उछलकर 22,620.35 अंक पर बंद हुआ.कारोबार के दौरान, एक समय यह 785.9 अंक तक चढ़ गया था.एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज में भारी लिवाली से बाजार में तेजी आई.

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘राजनीतिक स्तर पर स्थिरता सुनिश्चित होने के साथ बाजार में चौतरफा लिवाली से तेजी लौटी.हालांकि, सभी की नजर सरकार के गठन और इस सप्ताह पेश होने वाली मौद्रिक नीति पर होगी.’’

इन शेयर में रही तेजी

सेंसेक्स में शामिल सभी 30 शेयर लाभ में रहे.इंडसइंड बैंक 7 प्रतिशत से अधिक लाभ में रहा.इसके अलावा टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक और जेएसडब्ल्यू स्टील भी प्रमुख रूप से बढ़त में रहे.

मोतीलाल ओसवाल रिसर्च की रिपोर्ट के अनुसार,’भाजपा को पूर्ण बहुमत नहीं मिलने के बावजूद, हमारा अनुमान है कि नरेन्द्र मोदी के दूसरे कार्यकाल का नीति एजेंडा (निवेश की अगुवाई में वृद्धि, पूंजीगत व्यय, बुनियादी ढांचे पर निवेश, विनिर्माण आदि) जारी रहेगा.हालांकि सभव है, इसमें कुछ बदलाव हो.’इसमें कहा गया है, ‘‘जिस तरीके के चुनाव नतीजे आए हैं, उसको देखते हुए हम यह भी उम्मीद करते हैं कि गांवों की समस्याओं को दूर करने के लिए कुछ लोकलुभावन योजनाओं की घोषणा की जा सकती है.’’

एशिया के बाजारों का हाल

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में जबकि जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे.

यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी का रुख रहा। अमेरिकी बाजार मंगलवार को बढ़त में रहा था.वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 77.61 डॉलर प्रति बैरल रहा.

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 12,436.22 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को 4,389.73 अंक लुढ़का था। वहीं एनएसई निफ्टी ने 1,982.45 अंक का गोता लगा गया था.

लोकसभा चुनाव के नतीजों से खुश प्रियंका गांधी ने राहुल गांधी के लिए शेयर किया इमोशनल पोस्ट,कहा-‘आपकी बहन होने पर गर्व है’

नई दिल्ली, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने लोकसभा चुनाव में पार्टी के करीब 100 सीट जीतने के बाद बुधवार को अपने भाई राहुल गांधी के नाम एक संदेश में कहा कि उन्हें उनकी बहन होने पर गर्व है, क्योंकि वह विपरीत परिस्थितियों में भी खड़े रहे और सच्चाई के लिए हमेशा लड़ते रहे.

प्रियंका गांधी ने पोस्ट में क्य़ा लिखा ?

प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर राहुल गांधी के नाम पोस्ट किए गए एक संदेश में कहा,’आप खड़े रहे, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि उन्होंने आपके के लिए क्या कहा और क्या किया.आप कभी भी विपरीत परिस्थितियों से पीछे नहीं हटे,आपने विश्वास करना कभी नहीं छोड़ा,भले ही उन्होंने आपके दृढ़ विश्वास पर कितना भी संदेह किया हो,आपने उनके द्वारा फैलाए गए झूठ के प्रचार के बावजूद सच्चाई के लिए लड़ना कभी नहीं छोड़ा.’

Image Source : PTI

प्रियंका गांधी ने आगे कहा,’आपने क्रोध और घृणा को कभी भी अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया, भले ही वे इसे हर दिन आपको उपहार में देते हों.आप अपने दिल में प्यार, सच्चाई और दया के साथ लड़े. जो लोग आपको नहीं देख सके, वे अब आपको देखते हैं, लेकिन हममें से कुछ लोगों ने हमेशा आपको सबसे बहादुर के रूप में देखा और जाना है.’प्रियंका गांधी ने कहा,’राहुल गांधी, मुझे आपकी बहन होने पर गर्व है.’

Devendra Fadnavis ने की इस्तीफे की पेशकश,बोले-‘महाराष्ट्र में BJP के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी मैं लेता हूं’

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र में पार्टी के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफे की पेशकश की है. फडणवीस ने कहा, “मैं महाराष्ट्र में ऐसे नतीजों की जिम्मेदारी लेता हूं.मैं पार्टी का नेतृत्व कर रहा था. मैं भाजपा आलाकमान से अनुरोध करता हूं कि मुझे सरकार की जिम्मेदारी से मुक्त किया जाए ताकि मैं आगामी चुनावों में पार्टी के लिए कड़ी मेहनत कर सकूं.”

‘मैं भागने वाला आदमी नहीं हूं’

आगे फडणवीस ने कहा-मैं भागने वाला आदमी नहीं हूं.इस हार की जिम्मेदारी लेता हूं,जनता के बीच जाएंगे नए सिरे से काम करेंगे.संविधान बदलने की बात चल रही थी.हम लोग काउंटर नहीं कर पाए.जिनको ज्यादा सीटें मिली मैं उन्हें बधाई देता हूं.

महाराष्ट्र में बीजेपी ने जीतीं इतनी सीटें

बता दें कि महाराष्ट्र में भाजपा को 48 सीटों में से महज 9 सीटों पर ही जीत मिली है,जबकि 2019 में भाजपा को राज्य में 23 सीटों पर जीत मिली थी.कांग्रेस को 13 सीट,उद्धव ठाकरे की पार्टी को 9 सीट,शरद पवार की पार्टी को 8 सीटें,एकनाथ शिंदे की पार्टी को 7सीटें मिली हैं.अजित पवार को 1 सीट और 1 सीट पर निर्दलीय ने जीत हासिल की है.

PM मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सौंपा इस्तीफा, 8 जून को हो सकता नई सरकार का शपथ ग्रहण

पीएम मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और मंत्रिपरिषद के साथ अपना इस्तीफा सौंप दिया,राष्ट्रपति ने पीएम मोदी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.साथ ही प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रिपरिषद से नई सरकार बनने तक पद पर बने रहने का अनुरोध किया है.

बता दें कि NDA बहुमत के आंकड़े को पार करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाने को तैयार है.हालांकि बीजेपी अकेले पूर्ण बहुमत हासिल नहीं कर पाई है.इसलिए सरकार बनाने के लिए उसे अब सहयोगियों पर निर्भर रहना होगा.सूत्रों के अनुसार, 7 जून को संसदीय दल की बैठक होगी और अगले दिन यानी 8 जून को नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है.

पीएम मोदी ने राष्ट्रपति को सौंपा इस्तीफा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने केंद्रीय मंत्रिपरिषद के साथ अपना इस्तीफा सौंप दिया। राष्ट्रपति ने इस्तीफा स्वीकार कर लिया और प्रधानमंत्री तथा केंद्रीय मंत्रिपरिषद से नई सरकार बनने तक पद पर बने.

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ