Tuesday, July 8, 2025
Home Blog Page 448

RE-NEET एग्जाम को भी तैयार NTA, कुछ स्टूडेंट्स के मार्क्स बढ़ने पर दिया ये तर्क, नीट रिजल्ट विवाद पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी सफाई

NEET 2024 पर बवाल बढ़ता जा रहा है। नीट यूजी परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने के बाद से ही NTA विवादों के घेरे में आ गया है। नीट यूजी रिजल्ट जारी होने के बाद से देशभर से स्टूडेंट्स, पैरेंट्स और कोचिंग टीचर्स नेशनल टेस्टिंग एजेंसी पर कई आरोप लगा रहे हैं। कई मामलों में नीट रिजल्ट में गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही है जिसमें पेपर लीक की आशंका, पहली बार इतनी ज्यादा संख्या में स्टूडेंट्स का टॉप करना, बिना नोटिफिकेशन ग्रेस मार्क्स देना, मार्क्स और रैंक में गड़बड़ी आदि शामिल हैं। जिसको लेकर आज प्रेस कॉन्फेंस का आयोजन किया गया। इस प्रेस वार्ता का आयोजन नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) नई दिल्ली कार्यालय में किया गया। 

नीट यूजी गड़बड़ी मामले में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अहम बैठक की है। नीट रिजल्ट को लेकर उठ रहे सवालों का जवाब देने के लिए एनटीए के डायरेक्टर जनरल सुबोध कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित जिसमें उन्होंने कई सवालों को जवाब दिए। बैठक में पेपर लीक की खबर से लेकर ग्रेस मार्क्स और पहली बार इतनी बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स का टॉप करना आदि शामलि रहे। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में, एनटीए निदेशक ने कहा, “अगर समिति को लगता है कि दोबारा परीक्षा होनी चाहिए, तो हम इसका आयोजन करेंगे।”

दरअसल, नीट यूजी रिजल्ट जारी होने के बाद से स्टूडेंट्स, पैरेंट्स और कोचिंग टीचर्स NTA पर कई आरोप लगा रहे हैं। कई मामलों में नीट रिजल्ट में गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही है जिसमें पेपर लीक की आशंका, पहली बार इतनी ज्यादा संख्या में स्टूडेंट्स का टॉप करना, बिना नोटिफिकेशन ग्रेस मार्क्स देना, मार्क्स और रैंक में गड़बड़ी आदि शामिल हैं। हालांकि एनटीए ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये इनके पीछे की वजह बताई है लेकिन स्टूडेंट्स और एक्सपर्ट्स उससे संतुष्ट नहीं है।

नीट मुद्दे पर एनटीए के महानिदेशक सुबोध कुमार सिंह ने कहा, “हमारी कमेटी की बैठक हुई और उन्होंने केंद्रों और सीसीटीवी के सभी डिटेल्स देखी गईं। उन्हें पता चला कि कुछ एग्जाम सेंटर्स पर समय की बर्बादी हुई और छात्रों को इसके लिए मुआवजा (compensate) दिया जाना चाहिए. समिति ने सोचा कि वे शिकायतों का समाधान कर सकते हैं और छात्रों को मुआवजा दे सकते हैं। इसलिए कुछ छात्रों के अंक बढ़ा दिए गए।”

जांच के लिए कमेटी

प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा गया कि “गड़बड़ी का जो मामला बताया जा रहा है, वो सिर्फ 6 सेंटर्स और 1600 उम्मीदवारों तक सीमित है। हमने एक्सपर्ट कमेटी बनाकर समीक्षा की थी। फिर से एक नई अपर लेवल कमेटी बनाई गई है, जो पहले की कमेटी (ग्रीवांस रीड्रेसल कमेटी) की रिपोर्ट की समीक्षा करेगी।” प्रेस वार्ता में कहा गया है कि “यूपीएससी के पूर्व अध्यक्ष और अन्य शिक्षाविदों को मिलाकर कमेटी बनाई गई है, जो नीट के मामले की जांच करेगी। समिति एक हफ्ते के अंदर अपनी रिपोर्ट पेश करेगी। उसके बाद फैसला लिया जाएगा।”

सिर्फ 50% उम्मीदवार हुए ग्रेस मार्क्स से पास

शिक्षा सचिव ने कहा कि “1563 उम्मीदवारों को नीट में ग्रेस मार्क्स मिले। इनमें से 790 उम्मीदवार ग्रेस मार्क्स से क्वालिफाई हुए हैं। बाकी सभी के मार्क्स या तो निगेटिव में ही रहे या वो पास नहीं हो सके। ओवरऑल पर कोई फर्क नहीं पड़ा है। ग्रेस मार्क्स अलग-अलग होता है। आंसरिंग एफिशिएंसी वगैरह के आधार पर।”

एक पिन कोड से 6 टॉपर कैसे?

एक सेंटर से 6 टॉपर वाले सवाल का जवाब देते हुए एजुकेशन सेक्रेटरी ने कहा, “उस सेंटर का एवरेज मार्क्स 235 था। यानी वहां इतने कैपेबल छात्र थे, जो हाई स्कोर कर सकते थे, इसीलिए बिना ग्रेस मार्क्स भी उनका एवरेज मार्क्स ज्यादा था। लेकिन जिन सेंटर्स पर गड़बड़ी हुई है, उनपर एक्शन लिया जाएगा।”

फिर से होगा नीट 2024 एक्जाम?

शिक्षा सचिव ने कहा है कि “Loss of Time के मानदंड़ के आधार पर कंपेनसेटरी मार्क्स दिए गए हैं। मामला सिर्फ 6 सेंटर्स और 1600 बच्चों का है। कमेटी का जो भी फैसला होगा, वो उन्हीं के लिए लिया जाएगा। अन्य पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा।” हालांकि, प्रेस कॉन्फ्रेंस से ये भी संकेत दिए गए हैं कि अगर नीट परीक्षा फिर से आयोजित होती है तो सभी केंद्रों पर नहीं होगी। ये सिर्फ 6 सेंटर्स के लिए आयोजित की जाएगी।

पद्म विभूषण से सम्मानित रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव का निधन, मीडिया और एंटरटेनमेंट जगत में पसरा सन्नाटा

मीडिया पर्सनैलिटी, ईनाडु के फाउंडर और रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव का शनिवार सुबह निधन हो गया। उन्होंने शनिवार तड़के 3.45 बजे अंतिम सांस ली। वह 87 वर्ष के थे और कई दिनों से बीमार थे। उन्होंने हैदराबाद के स्टार हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। लगातार बिगड़ रही तबियत के बाद उन्हें 5 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वे ह्रदय संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे। उन्हें सांस लेने में दिक्कत थी। रामोजी राव का पार्थिव शरीर रामोजी फिल्म सिटी में उनके आवास पर रखा गया है। यहां उनके परिवार, दोस्त और प्रशंसक उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी जाएगी।

पीएम मोदी ने जताया शोक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रामोजी राव के निधन पर शोक जताया। उन्होंने कहा कि रामोजी राव के निधन से बहुत दुखी हूं। वह दूरदर्शी थे जो भारतीय मीडिया में क्रांति लेकर आए। उनके योगदान ने पत्रकारिता और फिल्मी दुनिया पर अमिट छाप छोड़ी है। उनके अथक प्रयासों की वजह से उन्होंने मीडिया और इंटरटेनमेंट वर्ल्ड में इनोवेशन और एक्सीलेंस को लेकर नए मानक तय किए। उन्होंने कहा कि रामोजी राव में भारत के विकास को लेकर बहुत जज्बा था। मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे उनसे मिलने और उनसे बात करने के कई अवसर मिले। इस मुश्किल समय में उनके परिवार, दोस्तों और असंख्य प्रशंसकों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं।

कौन थे रामोजी राव?

रामोजी राव मीडिया के क्षेत्र में बड़ा नाम थे। उन्होंने 1962 में रामोजी ग्रुप की नींव रखी थी, जिसमें हैदराबाद स्थित दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म स्टूडियो रामोजी फिल्म सिटी, उषा किरण मूवीज, मयूरी फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स, मार्गदर्शी चिट फंड और डॉल्फिन ग्रुप ऑफ होटल्स शामिल हैं। रामोजी ईटीवी नेटवर्क के टेलीविजन चैनलों और तेलुगु न्यूजपेपर ईनाडु ​​​​​​के भी प्रमुख थे। रामोजी को पत्रकारिता, साहित्य और शिक्षा में उनके योगदान के लिए 2016 में देश के दूसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था।

रामोजी राव का पूरा नाम चेरुकुरी रामोजी राव था। उनका जन्म 16 नवंबर 1936 को आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के पेडापरुपुडी गांव में एक किसान परिवार में हुआ था। उन्हें भारत का रुपर्ट मर्डोक कहा जाता है। रामोजी को कुछ साल पहले कैंसर हुआ था। हालांकि, इलाज के बाद वह पूरी तरह से ठीक हो गए थे। रामोजी के परिवार में उनकी पत्नी रमा देवी और बेटा किरण हैं। किरण ईनाडु पब्लिकेशन ग्रुप और ईटीवी चैनलों के प्रमुख हैं।

2000 एकड़ में फैला रामोजी फिल्म सिटी

रामोजी फिल्म सिटी का नाम गिनीज गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दुनिया के सबसे बड़े फिल्म स्टूडियो कॉम्प्लेक्स के तौर पर शामिल है। रामोजी राव ने 1996 में तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से 25 किलोमीटर दूर नल्गोंडा मार्ग में अब्दुल्लापुरमेट में इसकी स्थापना की थी। यह स्टूडियो 2000 एकड़ से भी अधिक क्षेत्रफल में फैला हुआ है। इस स्टूडियो में 50 शूटिंग फ्लोर है। यहां एक साथ 15 से 25 फिल्मों की शूटिंग की जा सकती है। फिल्म सिटी में फिल्म की प्री-प्रोडक्शन से पोस्ट प्रोडक्शन तक की तमाम सुविधाएं एक जगह मौजूद हैं। फिल्म प्रोडक्शन के अलावा रामोजी फिल्म सिटी एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भी है। यहां हर साल दस लाख से भी ज्यादा लोग घूमने के लिए आते हैं।

अफ़ग़ानिस्तान ने न्यूज़ीलैंड को 84 रनों से हराया, रच द‍िया इत‍िहास

अफगान‍िस्तान ने टी20 विश्व कप 2024 में न्यूजीलैंड को 149 रन से हरा दिया। न्यूजीलैंड पर अफगान‍िस्तान की टी20 क्रिकेट इत‍िहास में यह पहली जीत है। अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को 5 अंतरराष्ट्रीय मैचों में पहली बार हराया है।

8 जून को गुयाना के प्रोव‍िडेंस स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस न्यूजीलैंड की टीम ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। अफगान‍िस्तान ने पहले खेलते हुए 20 ओवर्स में 159/6 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम महज 75 रन पर ही सिमट गई।

इस मैच में अफगान‍िस्तान की टीम के जीत के हीरो रहमानुल्लाह गुरबाज रहे, ज‍िन्होंने 56 गेंदों पर 80 रनों की पारी खेली। उनको ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का ख‍िताब दिया गया। रहमानुल्लाह गुरबाज (80 रन, 56 गेंद, 5 चौके और 5 छक्के) और इब्राह‍िम जादरान (44 रन, 41 गेंद, 3 चौके, 2 छक्के) ने पहले व‍िकेट के ल‍िए 103 रन जोड़े। जादरान के आउट होने के बाद अजमतुल्लाह उमरजई आए, उन्होंने 13 गेंदों पर 22 रन बनाए। लेकिन इसके बाद अफगान‍िस्तान की टीम के लगातार विकेट गिरते गए। इस तरह वह 20 ओवर्स में महज 159/6 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट, मैट हेनरी को 2-2 विकेट मिले। वहीं लॉकी फर्ग्युसन को 1 सफलता मिली। वहीं इब्राह‍िम जादरान ने भी 44 रन बनाए।

वहीं जब 160 रनों को चेज करने के ल‍िए उतरी न्यूजीलैंड की टीम की हालत शुरू से अफगान‍िस्तान के गेंदबाजों ने खराब कर दी। अफगान‍िस्तान ने गेंदबाजी की तो फजलहक फारुकी और कप्तान राश‍िद खान ने कहर बरपा दिया। दोनों ने 4-4 विकेट लिए। न्यूजीलैंड की पारी की पहले ही ओवर की पहली गेंद पर फ‍िन एलन को फजलहक फारूकी ने शानदार इनस्व‍िंग गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया। न्यूजीलैंड की एक तरह से बोहनी खराब हुई तो इसका असर पूरे बल्लेबाजी क्रम पर द‍िखा। शुरुआती बल्लेबाजों को जहां फारुकी ने निपटाया तो म‍िड‍िल ऑर्डर और लोअर म‍िड‍िल ऑर्डर की कमर कप्तान राश‍िद खान और मोहम्मद नबी ने तोड़ दी। न्यूजीलैंड की टीम पूरे ओवर्स में नहीं खेल पाई और महज 15.2 ओवर्स में 75 रन पर ऑलआउट हो गई। 

अफ़ग़ानिस्तान स्कोर – 20.0 ओवर में 159/6
रहमानुल्लाह गुरबाज 80(56)
इब्राहिम जादरान 44(41)
ट्रेंट बोल्ट 4-22-2
मैट हेनरी 4-37-2

न्यूज़ीलैंड स्कोर – 15.2 ओवर में 75/10
ग्लेन फिलिप्स 18(18)
मैट हेनरी 12(17)
राशिद खान 4-17-4
फजलहक फारूकी 3.2-17-4

SBI Recruitment 2024 : एसबीआई में ट्रेड फाइनेंस ऑफिसर पद पर निकली भर्ती,ग्रेजुएट के लिए सुनहरा मौका,जानें जॉब से जुड़ी डिटेल्स

अगर आप भी सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे हैं और बैंक की नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है,SBI ने ट्रेड फाइनेंस ऑफिसर के पद पर वैकेंसी निकाली है.इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल साइट sbi.co.in. पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

आवेदन करने की आखिरी तारीख

SBI की इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 27 जून 2024 है.इस भर्ती के लिए आवेदन आज ही से शुरू हो रहे हैं तो देर मत कीजिए और पहले की बताए प्रारूप में अप्लाई कर दें.ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल बेवसाइट या जॉब नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

पदों का विवरण और आयु सीमा

इस भर्ती के माध्यम से कुल 150 ट्रेड फाइनेंस ऑफिसर के पद पर भर्ती की जाएगी.इन वैकेंसी के लिए वे कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं जिनकी आयु 23 वर्ष से 32 वर्ष के बीच है,इसके अलावा आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट को ऊपरी आयु सीमा में छूट मिलेगी.

शैक्षणिक योग्यता

इस भर्ती के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट अप्लाई कर सकते हैं साथ ही IIBF द्वारा फोरेक्स में दिया गया प्रमाण पत्र होना आवश्यक है.

आवेदन शुल्क

भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य/EWS/OBC श्रेणी के कैंडिडेट को आवेदन शुल्क और सूचना शुल्क 750 रुपए का भुगतान करना होगा.SC/ST/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क/सूचना शुल्क लागू नहीं है.

कैसे होगा चयन

SBI की ट्रेड फाइनेंस ऑफिसर भर्तियों के लिए उम्मीदवारों का सलेक्शन शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू के आधार पर होगा.ज्यादा जानकारी के लिए आप SBI की ऑफिशियल साइट विजिट कर सकते हैं.

Sunita Williams और साथी अंतरिक्ष यात्री ने बोइंग स्टारलाइनर को सफलतापूर्वक ISS पर उतारा

ह्यूस्टन, नासा की भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके सहयोगी बुच विल्मोर ने बोइंग के स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) से सफलतापूर्वक जोड़ दिया है.रास्ते में आई कुछ नई समस्याओं को दूर करने के बाद यह संभव हो पाया है.

तीसरी बार अंतरिक्ष की यात्रा की

विलियम्स (58) ने विल्मोर के साथ बुधवार को तीसरी बार अंतरिक्ष की यात्रा की और बोइंग के स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान पर सवार होकर ISS जाने वाले पहले सदस्य के रूप में इतिहास रच दिया.विलियम्स इस परीक्षण उड़ान के लिए पायलट हैं जबकि 61 वर्षीय विल्मोर इस मिशन के कमांडर हैं.

26 घंटे बाद मिली सफलता

नासा ने एक बयान में कहा कि बोइंग स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान केप कैनवेरल स्पेस फोर्स स्टेशन से प्रक्षेपण के लगभग 26 घंटे बाद गुरुवार को दोपहर 1:34 बजे सफलतापूर्वक अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंच गया.

हम अंतरिक्ष में आकर बहुत खुश हैं :विलियम्स

विलियम्स ने प्रक्षेपण के दौरान समर्थन देने के लिए अपने परिवार और मित्रों का आभार जताया.उन्होंने कहा,’हमारे पास यहां एक और परिवार है, जो बहुत बढ़िया है.और हम अंतरिक्ष में आकर बहुत खुश हैं.इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता.’

चालक दल ने किए कई परीक्षण पूरे

ISS के रास्ते में, चालक दल ने अंतरिक्ष में पहली बार ‘मैन्युअल’ रूप से स्टारलाइनर उड़ाने सहित कई परीक्षण पूरे किए. 2 स्टारलाइनर अंतरिक्ष यात्री, जो वर्तमान में स्टेशन पर रह रहे 7 अन्य लोगों के साथ शामिल हैं,वे अंतरिक्ष में रहते हुए विभिन्न परीक्षणों में सहायता करेंगे और वैज्ञानिक प्रयोग करेंगे.

NDA संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी से मिले मोदी,तीसरी बार PM बनने से पहले लिया आशीर्वाद

नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लगातार तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाने का दावा पेश करने से पहले शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेताओं लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी से उनके आवास पर मुलाकात की.

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) संसदीय दल का नेता, भाजपा संसदीय दल का नेता और लोकसभा में भाजपा का नेता चुने जाने के तुरंत बाद मोदी ने आडवाणी से मुलाकात की.आडवाणी से मुलाकात के बाद वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व अध्यक्ष जोशी के आवास पर गए.मोदी बाद में राष्ट्रपति भवन जाएंगे जहां वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.

पिछले दिनों संपन्न लोकसभा चुनाव में 543 सदस्यीय लोकसभा में भाजपा को 240 सीटें मिली हैं, जबकि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) NDA को 293 सीटें मिली हैं.राजग की सीटों की संख्या बहुमत के जादुई आंकड़े से अधिक है.

Kerala : केरल में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव, 2 खिड़कियों के टूटे शीशे,यात्रियों में मचा हड़कंप

त्रिशूर (केरल), वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर त्रिशूर रेलवे स्टेशन के पास मानसिक रूप से विक्षिप्त प्रतीत हो रहे 28 वर्षीय एक व्यक्ति ने शुक्रवार को पत्थर फेंके जिससे इसकी 2 खिड़कियां क्षतिग्रस्त हो गईं.त्रिशूर रेलवे पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि घटना सुबह लगभग 9.30 बजे तब हुई जब ट्रेन स्टेशन के प्लेटफॉर्म-2 पर प्रवेश कर रही थी.उन्होंने कहा कि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.वंदे भारत एक्सप्रेस तिरुवनंतपुरम से कासरगोड जा रही थी.

पत्थर फेंकने वाले शख्स को किया गिरफ्तार

अधिकारी ने कहा कि पत्थर फेंकने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता और भारतीय रेलवे अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है.

उन्होंने कहा,’वह व्यक्ति ज्यादा बात नहीं कर रहा है और मानसिक रूप से अस्वस्थ प्रतीत हो रहा है.वह स्थानीय निवासी नहीं है.उसे पहले भी इलाके में देखा जा चुका है.वह बेतरतीब ढंग से एक स्थान से दूसरे स्थान तक रेलगाड़ियों में चढ़ते देखा गया है.’

अधिकारी ने कहा, ‘हमने उसे खाना और पानी दिया है.हम उसे चिकित्सा जांच के लिए ले जा रहे हैं.इसके बाद उसे अदालत में पेश किया जाएगा जहां हम अनुरोध करेंगे कि उसे मानसिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जाए.’

Success Story : किसान की बेटी MPPSC में ‘हैट्रिक’ लगाकर बनी डिप्टी कलेक्टर,कभी 11वीं में हो गई थीं फेल,जानें कैसे मिली सफलता

इंदौर,मध्यप्रदेश की राज्य सेवा परीक्षा 2021 की प्रावीण्य सूची में छठा स्थान हासिल करके उप जिलाधिकारी (डिप्टी कलेक्टर) पद पर चुनी गईं प्रियल यादव के जीवन के संघर्ष की कहानी युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत हो सकती है.प्रियल यादव 11वीं में एक बार फेल हो गई थीं, लेकिन इस नाकामी से मायूस होने के बजाय उन्होंने पढ़ाई में कड़ी मेहनत का रास्ता अख्तियार किया जिसके बूते वह राज्य सेवा परीक्षा में लगातार तीसरी बार चुनी गई हैं.

11वीं कक्षा में हो गई थीं फेल

यादव (27) ने शुक्रवार को पीटीआई को बताया,’मैं 10वीं तक की परीक्षाओं में अपनी कक्षा में शीर्ष स्थान हासिल करती रही, लेकिन रिश्तेदारों के दबाव के चलते मैंने 11वीं में भौतिकी, रसायन शास्त्र और गणित संकाय चुन लिया था,जबकि ये विषय पढ़ने में मेरी जरा भी रुचि नहीं थी.इस कारण मैं 11वीं की परीक्षा में भौतिकी विषय में फेल हो गई.’यह पढ़ाई के दौरान उनकी ‘जिंदगी की पहली और आखिरी नाकामी’ थी.

यादव ने बताया कि वह राज्य सेवा परीक्षा 2019 में 19वां स्थान हासिल करके जिला पंजीयक के पद पर चुनी गई थीं.उन्होंने बताया कि राज्य सेवा परीक्षा 2020 में उन्होंने 34वां स्थान प्राप्त किया था और सहकारिता विभाग में सहायक आयुक्त के पद पर उनका चयन हुआ था.

IAS बनना चाहतीं हैं प्रियल यादव

यादव फिलहाल इंदौर में जिला पंजीयक के रूप में पदस्थ हैं और उनकी आंखों में भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में आने का सपना है. उन्होंने कहा कि वह राज्य में डिप्टी कलेक्टर के रूप में काम करते हुए संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा की तैयारी करना चाहती हैं.

पिता करते हैं खेती

सूबे के हरदा जिले की रहने वाली यादव ने बताया कि उनके पिता खेती-किसानी करते हैं और मां गृहिणी हैं.उन्होंने कहा,’मैं ग्रामीण इलाके की रहने वाली हूं जहां लड़कियों की शादी बहुत जल्दी हो जाती है, लेकिन मेरे माता-पिता ने मुझ पर जल्दी शादी करने का दबाव नहीं बनाया और मुझे पढ़ने की पूरी आजादी दी.’

प्रियल यादव का नाम शीर्ष 10 में शामिल

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग MPPSC (एमपीपीएससी) ने 2021 की राज्य सेवा परीक्षा का परिणाम गुरुवार शाम घोषित किया.एमपीपीएससी के एक अधिकारी ने बताया कि इस परीक्षा में डिप्टी कलेक्टर के पदों पर चयनित शीर्ष 10 उम्मीदवारों में क्रमश: अंकिता पाटकर, अमित कुमार सोनी, पूजा चौहान, मनीषा जैन, प्रियांक मिश्रा, प्रियल यादव, आशिमा पटेल, रितु चौरसिया, सृजन श्रीवास्तव और ज्योति राजोरे शामिल हैं.

अधिकारी ने बताया कि राज्य सेवा परीक्षा 2021 के तहत 290 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया था,लेकिन सरकारी नौकरियों में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को 27 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने का मुकदमा मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय में लम्बित होने के कारण फिलहाल इनमें से 87 प्रतिशत पदों का चयन परिणाम घोषित किया गया है.उन्होंने बताया कि शेष 13 प्रतिशत पदों की चयन सूची इस मुकदमे में अदालत के अंतिम फैसले के बाद घोषित की जाएगी.

Modi 3.O : NDA संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद बोले पीएम मोदी,कहा-‘NDA राष्ट्र प्रथम के प्रति समर्पित एक समूह है’,जानें और क्या कहा ?

नई दिल्ली, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का नेता चुने जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रहे इस गठबंधन में सही मायने में भारत की भावना, आत्मा और उसकी जड़ों का प्रतिबिंब है.राजग(NDA)को एक स्वाभाविक गठबंधन करार देते हुए मोदी ने कहा कि वह अपनी अगली सरकार के सभी फैसलों में सर्वसम्मति सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे.

‘हमारा ये गठबंधन भारत की भावना है’

मोदी ने कहा कि राजग सत्ता प्राप्त करने का या सरकार चलाने का कुछ दलों का जमावड़ा नहीं है बल्कि यह राष्ट्र प्रथम के प्रति समर्पित एक समूह है.हिंदुस्तान के इतने महान लोकतंत्र की ताकत देखिए कि राजग को आज देश के 22 राज्यों में लोगों ने सरकार बनाकर उनको सेवा करने का मौका दिया है.हमारा ये गठबंधन भारत की भावना है, भारत की आत्मा है और सच्चे अर्थ में भारत की जड़ों का एक अर्थ में प्रतिबिंब है.’

‘NDA के घटक दलों का विश्वास सेतु मजबूत’

उन्होंने कहा कि राजग(NDA)के घटक दलों का आपस में विश्वास का सेतु इतना मजबूत है और यह अटूट रिश्ता विश्वास के मजबूत धरातल पर है.यह सबसे बड़ी पूंजी होती है.प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के 10 राज्य ऐसे हैं जहां जनजातीय समूह की संख्या प्रभावी और निर्णायक है और इनमें से 7 राज्यों में राजग की सरकार है.

‘हम सर्व पंथ समभाव और संविधान को समर्पित लोग हैं’

मोदी ने कहा,’हम सर्व पंथ समभाव और संविधान को समर्पित लोग हैं.हमारा गोवा हो या हमारा पूर्वोत्तर भारत हो.जहां बहुत बड़ी मात्रा में ईसाई भाई-बहन रहते हैं.आज इन राज्यों में भी राजग(NDA)को सेवा करने का अवसर मिला हुआ है.’

‘सरकार चलाने के लिए बहुमत आवश्यक है’

प्रधानमंत्री ने कहा कि चुनाव पूर्व गठबंधन के इतिहास में जितना सफल राजग हुआ है उतना कोई नहीं हुआ.उन्होंने कहा,’यह गठबंधन की विजय हमने बहुमत से हासिल किया है.मैं कई बार कह चुका हूं सरकार चलाने के लिए बहुमत आवश्यक है लोकतंत्र का वही एक सिद्धांत है लेकिन देश चलाने के लिए सर्वमत बहुत जरूरी होता है.’

उन्होंने कहा,’मैं बहुत जिम्मेदारी के साथ कह रहा हूं कि अगले 10 साल में सुशासन,विकास,नागरिकों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार,मेरा व्यक्तिगत रूप से एक सपना है.सामान्य मानव के जीवन में से सरकार का दखल जितना कम होगा, उतना ही लोकतंत्र मजबूती होगा.’

उन्होंने लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने वाले राजग नेताओं को बधाई दी और कहा कि उन्हें उन लाखों जमीनी कार्यकर्ताओं को सलाम करना चाहिए जिन्होंने इस जीत को सुनिश्चित करने के लिए काम किया.

NZ Vs AFG T20 World Cup : शनिवार को न्यूजीलैंड से भिड़ेगी अफगानिस्तान,जानें मैच से जुड़ी तमाम डिटेल्स

प्रोविडेंस, न्यूजीलैंड की टीम टी20 विश्व कप में ग्रुप C के मैच में शनिवार को IPL सितारों से भरी अफगानिस्तान टीम के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी तो विरोधी को हलके में लेने की गलती करने से बचना होगा. न्यूजीलैंड को कठिन ग्रुप मिला है जिसमें 2 बार की चैम्पियन मेजबान वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान जैसी टीमें हैं .बारिश के कारण अभ्यास सत्र रद्द होने से न्यूजीलैंड की तैयारी पर असर पड़ा है. उसे पहले 2 मैचों में अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज से खेलना है.

न्यूजीलैंड की टीम बल्लेबाजी,गेंदबाजी में मजूबत

अफगानिस्तान की टीम ने यहां पहला मैच जीता है और हालात से अच्छी तरह वाकिफ हो गई है.न्यूजीलैंड की ताकत हालांकि ICC टूर्नामेंटों में हालात के अनुरूप तुरंत ढलना रही है और टीम पिछले कुछ साल में लगातार अच्छा प्रदर्शन करती आई है .उसके पास अनुभवी खिलाड़ियों के अलावा फिन एलेन और रचिन रविंद्र जैसे युवा खिलाड़ी भी है.कागजों पर कीवी टीम बेहद मजबूत लग रही है जिसके पास बल्लेबाजी में गहराई और गेंदबाजी में विविधता है.नई गेंद ट्रेंट बोल्ट संभालेंगे जिनका साथ देने के लिये लॉकी फर्ग्युसन और टिम साउदी हैं.बायें हाथ के स्पिनर मिचेल सेंटनेर ने भी वेस्टइंडीज में अच्छा प्रदर्शन किया है और उनका इकॉनॉमी रेट 5 . 5 रहा है.

इस बीच अफगानिस्तान ने पहले मैच में युगांडा पर शानदार जीत दर्ज की.सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जदरान ने अच्छी शुरुआत दिलाई जबकि गेंदबाजी में फजलहक फारूकी, नवीनुल हक और कप्तान राशिद खान प्रभावी रहे.

टीमें इस प्रकार हैं :

अफगानिस्तान: राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद इशाक, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नैब, करीम जनत, नांग्याल खारोटी, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद मलिक। रिजर्व: सेदिक अटल, हजरतुल्लाह जजई, सलीम सफी.

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, ट्रेंट बोल्ट, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, डेरिल मिशेल, जिमी नीशाम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी। रिजर्व: बेन सियर्स.

मैच का समय : सुबह 5 बजे से शुरू होगा

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ