Tuesday, July 8, 2025
Home Blog Page 447

Odisha में पहली भाजपा सरकार के शपथग्रहण की बदली तारीख,अब इस तारीख को होगा आयोजन,सीएम के नाम पर भी सस्पेंस बरकरार

भुवनेश्वर, ओडिशा में पहली भाजपा सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तारीख 10 जून की जगह 12 जून कर दी गई है. पार्टी नेता जतिन मोहंती और विजयपाल सिंह तोमर ने रविवार को इसकी पुष्टि की.मोहंती ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की व्यस्तता के कारण कार्यक्रम स्थगित किया गया है.मोदी रविवार को अपने शपथग्रहण समारोह में व्यस्त रहेंगे और अगले दिन पार्टी सांसदों से मिलेंगे.इसके अलावा,नवनिर्वाचित सदस्यों की पहली विधायक दल की बैठक अब 11 जून को तय की गई है.

प्रचार के दौरान मोदी ने कही थी ये बात

चुनाव प्रचार के दौरान मोदी ने कहा था कि ओडिशा की पहली भाजपा सरकार 10 जून को शपथ लेगी.भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल ने भी शनिवार को इसकी पुष्टि की थी.पार्टी सूत्रों ने हालांकि बताया कि तारीख बदलने का फैसला रविवार को लिया गया.

सुरेश पुजारी हो सकते शीर्ष पद के दावेदारों में

इस बीच, नए मुख्यमंत्री को लेकर अब भी रहस्य बना हुआ है.सूत्रों के मुताबिक, भाजपा के वरिष्ठ नेता और नवनिर्वाचित विधायक सुरेश पुजारी नई दिल्ली पहुंचे, जिससे अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह शीर्ष पद के प्रमुख दावेदारों में से एक हो सकते हैं.पुजारी 2019 के चुनाव में बरगढ़ से लोकसभा के लिए चुने गए थे.उन्होंने हाल ही में ब्रजराजनगर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीता.उनके समर्थकों का मानना ​​है कि उन्हें केंद्रीय नेताओं के साथ चर्चा के लिए नई दिल्ली बुलाया गया है.

मुख्यमंत्री के नाम पर नहीं हो सका फैसला

भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व अभी तक मुख्यमंत्री पद के लिए किसी नेता के नाम पर अंतिम फैसला नहीं कर पाया है, लेकिन पार्टी की ओडिशा इकाई के अध्यक्ष मनमोहन सामल ने शनिवार को संवाददाताओं से कहा कि स्पष्ट तस्वीर सामने आने के लिए 2 दिन और इंतजार करना होगा.नई दिल्ली से लौटने के बाद सामल ने कहा कि भाजपा संसदीय बोर्ड अपनी बैठक में मुख्यमंत्री के बारे में निर्णय लेगा.

भाजपा ने 147 सदस्यीय विधानसभा में 78 सीट जीतकर सहज बहुमत हासिल किया.पार्टी ने मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए बिना मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ा था.इस बीच, भुवनेश्वर के जनता मैदान में शपथग्रहण समारोह के आयोजन की तैयारियां चल रही.

Monsoon Update : मुंबई में 2 दिन पहले हुई मॉनसून की एंट्री,कई इलाकों में झमाझम बारिश

नई दिल्ली, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून केरल और पूर्वोत्तर क्षेत्र में 30 मई को समय से पहले पहुंचने के बाद मुंबई में भी सामान्य से 2 दिन पहले रविवार को पहुंचा गया.भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि सामान्यतः मॉनसून 1 जून तक केरल और 11 जून तक मुंबई और 27 जून तक राष्ट्रीय राजधानी पहुंच जाता है.मौसम विभाग ने केरल में मॉनसून के 15 मई को 31 मई तक पहुंचने की संभावना जताई थी.

मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश से मई के अंत में गुजरे चक्रवात रेमल ने मॉनसून को बंगाल की खाड़ी की ओर खींच लिया जिसके परिणामस्वरूप पूर्वोत्तर में मॉनसून का आगमन समय से पहले हो गया है.

केरल में मॉनसून के आगमन की सामान्य तिथि 1 जून और अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, नगालैंड, मेघालय, मिजोरम, मणिपुर और असम में 5 जून है.पूर्वोत्तर भारत में सामान्य से कम, उत्तर-पश्चिम में सामान्य और देश के मध्य और दक्षिण प्रायद्वीप क्षेत्रों में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है.

Narendra Modi Cabinet 2024: गजेंद्र सिंह शेखावत को मिली मोदी मंत्रिमंडल में जगह, तीसरी बार शामिल करने के लिए दिया धन्यवाद

नई दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता गजेन्द्र सिंह शेखावत ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उन्हें लगातार तीसरी बार मंत्रिपरिषद में शामिल करने के लिए धन्यवाद दिया.अपने मंत्रिपरिषद के सदस्यों के साथ मोदी रविवार को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.

शेखावत ने संवाददाताओं से कहा ‘कि वह मोदी के नेतृत्व में एक टीम के हिस्से के रूप में काम करेंगे और सभी वादों को पूरा करेंगे तथा देश की उम्मीदों और आकांक्षाओं पर खरा उतरेंगे.

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री और केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री रह चुके शेखावत ने तीसरी बार मौका देने के लिए मोदी को धन्यवाद दिया.उन्होंने संवाददाताओं से कहा,’प्रधानमंत्री जी ने मुझे लगातार तीसरी बार अपनी टीम में शामिल करके देश की सेवा करने का अवसर दिया है.हम प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में एक टीम के रूप में काम करेंगे और सभी वादों को पूरा करेंगे तथा देश की उम्मीदों और आकांक्षाओं पर खरा उतरेंगे.’शेखावत जोधपुर से संसद के निचले सदन के लिए चुने गए हैं.

रामोजी राव का राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार,चंद्रबाबू नायडू ने दिया कंधा,कई जानी मानी हस्तियां रहीं मौजूद

हैदराबाद, रामोजी समूह के संस्थापक और चेयरमैन रामोजी राव के पार्थिव शरीर का रविवार को हैदराबाद में अंतिम संस्कार किया गया.रामोजी फिल्म सिटी में पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया.उनके बेटे किरण ने चिता को मुखाग्नि दी.

खबरों और मनोरंजन की दुनिया में व्यापक बदलाव लाने वाले रामोजी समूह के संस्थापक रामोजी राव का शनिवार सुबह यहां एक अस्पताल में निधन हो गया. वह 88 वर्ष के थे.रामोजी राव के अंतिम संस्कार में तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू समेत कई नेता शामिल हुए.

रामोजी राव ने समाचार पत्र ‘ईनाडु’ और ईटीवी चैनल समूह की शुरुआत करके अविभाजित आंध्र प्रदेश में मीडिया जगत में क्रांतिकारी बदलाव किया था. उन्हें पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था.आंध्र प्रदेश सरकार ने 9 और 10 जून को राजकीय शोक मनाने का फैसला किया है.एक आधिकारिक संदेश में कहा गया है कि राजकीय शोक के दौरान पूरे राज्य में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और मनोरंजन का कोई आधिकारिक कार्यक्रम नहीं होगा.

NEET परीक्षा विवाद के बीच छात्रों से बोले राहुल गांधी,कहा-‘मैं संसद में आपकी आवाज बनूंगा’,जानें और क्या कहा ?

नई दिल्ली, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ‘राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक (नीट-यूजी)’ मेडिकल प्रवेश परीक्षा विवाद को लेकर प्रधानमंत्री पद के लिए नामित नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए रविवार को कहा कि नए कार्यकाल के लिए मोदी के शपथ लेने से पहले ही परीक्षा में कथित ‘‘अनियमितताओं’’ के कारण 24 लाख से अधिक छात्रों को नुकसान पहुंचा है.गांधी ने देश के छात्रों को आश्वासन दिया कि वह संसद में उनकी आवाज बनेंगे और उनके भविष्य से जुड़े मुद्दों को जोरदार तरीके से उठाएंगे.

NTA ने कही थी ये बात

नीट-यूजी में अंक बढ़ाए जाने के आरोपों के बीच राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने शनिवार को कहा कि शिक्षा मंत्रालय ने कृपांक पाने वाले 1,500 से अधिक अभ्यर्थियों के परिणामों की समीक्षा के लिए 4 सदस्यीय समिति गठित की है.

NEET परीक्षा में कथित धांधली पर उठाए सवाल

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा,’नरेन्द्र मोदी ने अभी शपथ भी नहीं ली है और नीट परीक्षा में हुई धांधली ने 24 लाख से अधिक छात्रों और उनके परिवारों को तोड़ दिया है.कांग्रेस के पूर्व प्रमुख ने कहा कि एक ही परीक्षा केंद्र से 6 छात्र अधिकतर अंक प्राप्त कर शीर्ष पर रहते हैं.उन्होंने कहा,’ऐसे अंक कितने छात्रों को मिलते हैं.यह तकनीकी रूप से संभव ही नहीं है,लेकिन सरकार प्रश्न पत्र लीक की संभावना को लगातार नकार रही है.

‘पेपरलीक से निपटने के लिए कांग्रेस ने बनाई थी मजबूत योजना’

उन्होंने कहा कि ‘शिक्षा माफिया और सरकारी तंत्र की मिलीभगत से चल रहे इस ‘प्रश्न पत्र लीक उद्योग’ से’’ निपटने के लिए ही कांग्रेस ने एक मजबूत योजना बनाई थी.उन्होंने कहा,’हमने अपने घोषणा पत्र में कानून बनाकर छात्रों को ‘प्रश्न पत्र लीक से मुक्ति’ दिलाने का संकल्प लिया था.’

‘मैं संसद में आपकी आवाज बनूंगा’

गांधी ने कहा,’आज मैं देश के सभी छात्रों को विश्वास दिलाता हूं कि मैं संसद में आपकी आवाज बन कर आपके भविष्य से जुड़े मुद्दों को मजबूती से उठाऊंगा.उन्होंने कहा कि युवाओं ने ‘इंडियन नेशनल डेव्लपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) पर भरोसा जताया है और ‘इंडिया’ उनकी आवाज को दबने नहीं देगा.

NTA का किसी तरह की अनियमितता से इनकार

वहीं एनटीए ने किसी भी अनियमितता को नकराते हुए कहा है कि एनसीईआरटी (राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद) पाठ्य पुस्तकों में बदलाव और परीक्षा केंद्र में समय जाया होने के लिए दिए गए कृपांक विद्यार्थियों के अधिक अंक आने की वजह हैं.इस मुद्दे ने राजनीतिक रंग ले लिया है और कई दलों ने इन परीक्षा की विश्वसनीयता को लेकर चिंता जताई है.

कांग्रेस ने नीट में ‘‘अनियमितताओं’’ की उच्चतम न्यायालय की निगरानी में उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की शुक्रवार को मांग की और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर युवाओं को धोखा देने एवं उनके भविष्य के साथ खेलने का आरोप लगाया.

Rajasthan Weather Update : राजस्थान में तेज गर्मी से मिली राहत,बारिश से कुछ जगहों पर तापमान में गिरावट,इन जगहों पर हो सकती बारिश

जयपुर, राजस्थान के कुछ हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई वहीं अधिकांश स्थानों पर अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली.

जैसलमेर में सबसे अधिक बारिश दर्ज

मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों के दौरान जैसलमेर में 28.2 मिलीमीटर, उदयपुर में 25.3 मिमी, प्रतापगढ़ के छोटी सादडी में 23 मिमीटर, उदयपुर के सराडा में 22 मिमी, चित्तौडगढ़ के निम्बाहेडा में 20 मिमी, रेलमगरा में 16 मिमी, राजसमंद के हुरडा में 13 मिमी और अन्य कई स्थानों पर 10 मिमी से एक मिमी तक बारिश दर्ज की गई.

इन जिलों में तापमान में गिरावट

विभाग के एक प्रवक्ता के अनुसार राज्य में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के प्रभाव से बारिश-आंधी और ओलावृष्टि से गंगानगर, बीकानेर, फलोदी, कोटा, सीकर, जैसलमेर, चूरू समेत कई शहरों का तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया.

जयपुर मौसम केन्द्र के प्रभारी राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आगामी दिनों में राज्य के दक्षिण-पूर्वी हिस्सों के कोटा,उदयपुर, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़,डूंगरपुर, बांसवाड़ा और झालावाड़ में आंधी के साथ बारिश होने का अनुमान है.उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में राज्य के अधिकांश शहरों में तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि होने का भी अनुमान है.

Mumbai Rains : मुंबई और अन्य जिलों में भारी बारिश,पालघर में सड़क का एक हिस्सा धंसा,मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग 4 घंटे रहा बंद

मुंबई, मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में पिछले 24 घंटों में भारी बारिश हुई, जिससे तापमान कम हुआ और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली. अधिकारियों ने रविवार को बताया कि भारी बारिश के कारण महाराष्ट्र के पड़ोसी पालघर जिले में सड़क का एक हिस्सा धंस गया जिससे रविवार सुबह मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर 4 घंटे से अधिक समय तक यातायात प्रभावित रहा.

पुलिस नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि पाइपलाइन सहित मरम्मत कार्य जारी थे तभी भारी बारिश के कारण पालघर के मालजीपाड़ा इलाके में सड़क का एक हिस्सा धंस गया.उन्होंने बताया कि इससे यातायात ठप हो गया और सड़क के दोनों ओर आवाजाही बाधित हो गई.रविवार सुबह 5.30 बजे से यातायात जाम में फंसे कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि समस्या पर कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है.

ठाणे, नासिक, छत्रपति संभाजीनगर, अहमदनगर, सातारा और जलगांव सहित महाराष्ट्र के कई अन्य जिलों में भी पिछले एक दिन में अच्छी बारिश हुई.रविवार सुबह 8.30 बजे समाप्त 24 घंटे की अवधि में मुंबई में 60 मिमी से अधिक बारिश हुई.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी)के अनुसार, दक्षिण मुंबई में स्थित कोलाबा वेधशाला, जहां राज्य सरकार के अधिकांश प्रशासनिक कार्यालय स्थित हैं, में 67 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास सांताक्रूज़ वेधशाला में इसी अवधि में 64 मिमी बारिश दर्ज की गई.कोलाबा वेधशाला ने अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जो सामान्य से 1.1 डिग्री अधिक है, जबकि न्यूनतम तापमान 24.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 2.9 डिग्री कम है.न्यूनतम तापमान में गिरावट से रात में तापमान कम होने का संकेत मिलता है.

आईएमडी के अनुसार, सांताक्रूज़ वेधशाला में अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.6 डिग्री अधिक है, जबकि न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य से 1.9 डिग्री कम है.

आईएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक, कृषि के लिहाज से महत्वपूर्ण जिलों जैसे सातारा में पिछले एक दिन में 91 मिमी, नासिक में 64 मिमी, अहमदनगर में 57 मिमी, छत्रपति संभाजीनगर में 51 मिमी और जलगांव में 41 मिमी बारिश दर्ज की गई.अधिकारियों ने रविवार को बताया कि ठाणे और पालघर जिलों में भी रात भर भारी बारिश हुई जिससे कुछ इलाकों में जल भराव हो गया. उन्होंने बताया कि ठाणे शहर के कुछ इलाकों में पेड़ गिरने की खबरें हैं.रविवार सुबह 8.30 बजे समाप्त हुई 24 घंटे की अवधि में, ठाणे शहर में 37.06 मिमी बारिश हुई.

ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने कहा कि रविवार दोपहर 12.30 बजे से 1.30 बजे के बीच अधिकतम 16.76 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि तड़के 3.30 से 4.30 बजे के बीच 10.93 मिमी बारिश दर्ज की गई.

Mumbai Airport पर टला बड़ा हादसा,एक ही रनवे पर आ गए IndiGO और Air India के विमान, सामने आया Video

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटनेशनल एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टल गया.दरअसल मुंबई एयरपोर्ट पर एक ही रनवे पर इंडिगो की फ्लाइट लैंड कर रही थी,उसी समय एयर इंडिया फ्लाइट वहां से उड़ान भर रही थी.इस दौरान दोनों विमान एक दूसरे के काफी करीब आ गए. हालांकि दोनों विमान आपस में टकराई ने बच गए और एक बड़ी दुर्घटना टल गई.

घटना शनिवार की बताई जा रही है.सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियों में दोनों विमान एक ही रनवे पर नजर आ रहे हैं.जैसे ही एयर इंडिया का विमान उड़ान भरता है, इंडिगो का विमान उतरता हुआ दिखाई देता है.

इंडिगो एयरलाइंस के अधिकारी ने बताया कि 8 जून 2024 को इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E 6053 इंदौर से मुंबई पहुंची थी और ATC ने उसे मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड करने की मंजूरी दे दी थी. जिसके बाद एटीसी के निर्देशों को पालन करते हुए इंडिगो के पायलट ने विमान को लैंड करा दिया.अब इंडिगो की तरफ से इस घटना को लेकर शिकायत की गई है. और कहा गया है कि यात्रियों की सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है.

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) के एक सूत्र ने कहा कि नियम के अनुसार,प्रस्थान करने वाले विमानों को हवाई पट्टी के अंत को पार करना होता है या मोड़ लेना होता है,जिसके बाद ही ATC आने वाले विमानों के लिए उतरने की मंजूरी जारी कर सकता है. उन्होंने कहा, “कथित रूप से इस मामले में इन नियमों का पालन नहीं किया गया.”

Modi 3.0 Cabinet : शपथ ग्रहण समारोह से पहले नरेन्द्र मोदी से इन नेताओं ने की मुलाकात,मंत्रिमंडल में मिल सकती जगह

नई दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता मनोहर लाल खट्टर, शिवराज सिंह चौहान, बंदी संजय कुमार और रवनीत सिंह बिट्टू राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार की मंत्रिपरिषद के उन नए चेहरों में शामिल हैं, जो आज शाम प्रधानमंत्री पद के लिए नामित नरेन्द्र मोदी के साथ शपथ ले सकते हैं.

इन नेताओं को बनाया जा सकता मंत्री

सूत्रों ने बताया कि अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, अश्विनी वैष्णव और मनसुख मांडविया जैसे वरिष्ठ नेताओं को नई सरकार में मंत्री पद मिलने की पूरी उम्मीद है.उन्होंने बताया कि भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया, उत्तर प्रदेश से सांसद जितिन प्रसाद और महाराष्ट्र से सांसद रक्षा खडसे को भी नई सरकार में मंत्री बनाए जाने का संकेत है.खडसे ने मीडिया से बातचीत में पुष्टि की कि उन्हें सरकार का हिस्सा बनने के लिए फोन किया गया है.इनमें से कई नेताओं ने नरेन्द्र मोदी के आवास पर उनसे मुलाकात की.

एक सूत्र ने बताया कि निवर्तमान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, सर्बानंद सोनोवाल और किरेन रीजीजू भी मंत्री पद की शपथ लेंगे.तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के राम मोहन नायडू, चंद्रशेखर पेम्मासानी, जनता दल (सेक्युलर) के ललन सिंह और रामनाथ ठाकुर के अलावा चिराग पासवान, जीतन राम मांझी, एच डी कुमारस्वामी और जयंत चौधरी को भी मंत्री पद की शपथ दिलाए जाने की संभावना है.

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के पोते बिट्टू लोकसभा चुनाव हार गए थे, लेकिन उनके कद और पंजाब में भाजपा की पकड़ मजबूत करने के प्रयास के मद्देनजर उन्हें मंत्रिपरिषद में शामिल किया जा सकता है.तेलंगाना से निर्वाचित सांसद संजय कुमार और जी किशन रेड्डी को नरेन्द्र मोदी के आवास की ओर जाते हुए देखा गया.वहीं, उनके करीबी सूत्रों ने भी यह बताया कि आज शाम दोनों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जा सकती है.

हालांकि, अभी आधिकारिक तौर पर संभावित मंत्रियों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.राजग (NDA)सरकार की मंत्रिपरिषद में मंत्रियों का चयन करते समय भाजपा को उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में अपने प्रदर्शन को भी ध्यान में रखना होगा, ताकि वह दोबारा वहां अपनी मजबूत पकड़ बना सके.

IND vs PAK T20 World Cup : आज भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला,जानें किस टीम का पलड़ा भारी

भारत और पाकिस्तान के बीच न्यूयार्क के नासा क्रिकेट काउंटी में आज भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से मुकाबला खेला जाएगा.इस मैच पर पूरी दुनिया की नजर है.हर क्रिकेट फैंस को इस मुकाबले का इंतजार है.भारत जहां इस मुकाबले को जीतकर अगले राउंड में पहुंचना चाहेगा वहीं पाकिस्तान के लिए यह मुकाबला करो या मरो वाला होगा. ग्रुप ए में शामिल भारत ने टूर्नामेंट की शुरुआत जीत के साथ की.भारतीय टीम ने आयरलैंड के खिलाफ मैच में शानदार एकतरफा जीत दर्ज की तो वहीं पाकिस्तान को अपने पहले ही मुकाबले में अमेरिका के खिलाफ सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा.

T20 वर्ल्ड कप में अब तक का रिकॉर्ड भारत के पक्ष में

बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच 7 मैच हुए हैं जिसमें 6 में भारत को जीत मिली है तो वहीं एक मैच में पाकिस्तान की टीम जीत हासिल करने में सफल रही है. पिछले टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से पटखनी दी थी.

दोनों टीम की संभावित प्लेइंग 11

भारतीय टीम: रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

पाकिस्तान टीम : बाबर आजम (कप्तान), सैम अयूब, मोहम्मद रिजवान, आजम खान, शादाब खान, फखर जमान, उस्मान खान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, अबरार अहमद, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ