Saturday, July 12, 2025
Home Blog Page 434

Bihar Bridge collapsed News: बिहार में एक और पुल ढहा,अररिया के बाद सिवान में ब्रिज धराशायी, सामने आया Video

सिवान,बिहार के सिवान जिले में शनिवार को एक छोटा पुल ढह गया जो एक सप्ताह से भी कम समय में इस तरह की दूसरी ऐसी घटना है.जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने बताया कि यह पुल सुबह करीब 5 बजे ढह गया, जो दरौंदा और महाराजगंज ब्लॉक के गांवों को जोड़ने वाली नहर पर बनाया गया था.

घटना में कोई नहीं हुआ घायल

जिलाधिकारी ने पीटीआई को बताया,’इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ.यह पुल बहुत पुराना था और संभवत: नहर से पानी छोड़े जाने पर खंभे ढह गए.हम यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि जब तक इस पुल को बहाल नहीं कर दिया जाता,तब तक प्रभावित गांवों के निवासियों को असुविधा का सामना नहीं करना पड़े.’

पुल का निर्माण 1991 में हुआ था

दरौंदा के खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) सूर्य प्रताप सिंह ने कहा,’स्थानीय लोगों का दावा है कि पुल का निर्माण 1991 में तत्कालीन महाराजगंज विधायक उमाशंकर सिंह के योगदान से हुआ था.’

महाराजगंज के उप-विभागीय मजिस्ट्रेट अनिल कुमार ने पुष्टि की कि ’20 फुट लंबी ईंट की संरचना’ विधायक के स्थानीय क्षेत्र विकास निधि के माध्यम से बनाई गई थी.कुमार ने कहा,’जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.’

अररिया में भी ढहा था नवनिर्मित पुल

इससे पहले मंगलवार को अररिया जिले में करीब 180 मीटर लंबा एक नवनिर्मित पुल ढह गया था,जिसके बाद ग्रामीण निर्माण विभाग ने संबंधित अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी थी.

गौरतलब है कि बिहार में नदियों और अन्य जल निकायों पर बने बड़े और छोटे पुलों से जुड़ी कई दुर्घटनाएं हुई हैं.हालांकि ऐसी घटनाओं में कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन इनसे सार्वजनिक कार्यों की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं.

Archery World Cup Stage 3: भारतीय महिला कम्पाउंड तीरंदाजी टीम का शानदार प्रदर्शन,विश्व कप में लगाई स्वर्ण पदकों की हैट्रिक

अंताल्या (तुर्की), भारतीय तीरंदाज ज्योति सुरेखा वेन्नम, अदिति स्वामी और परनीत कौर की कम्पाउंड महिला टीम ने इस सत्र में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शनिवार को यहां तीसरे चरण में एस्टोनिया पर जीत से विश्व कप में स्वर्ण पदकों की हैट्रिक लगाई.

शीर्ष वरीयता प्राप्त इस तिकड़ी ने यहां एकतरफा फाइनल में एस्टोनिया की लिसेल जाटमा, मीरी मैरिटा पास और मैरिस टेट्समैन को 232-229 से हराया.भारत की महिला कम्पाउंड टीम ने अप्रैल में शंघाई और और मई में येचियोन में क्रमशः विश्व कप के पहले चरण और दूसरे चरण के स्वर्ण पदक जीते थे.इस तरह टीम इस सत्र में अपराजेय रही है.

भारतीय पुरुष कम्पाउंड तीरंदाज प्रियांश भी दिन में कांस्य पदक का मुकाबला खेलेंगे.रिकर्व वर्ग में अंकिता भकत और धीरज बोम्मादेवरा भी 2 पदकों की दौड़ में हैं क्योंकि दोनों व्यक्तिगत सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं.

फिल्म ‘महाराज’ की रिलीज से रोक हटाने के लिए यशराज फिल्म्स ने कोर्ट का जताया आभार, कही ये बात

मुंबई, बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता आमिर खान के बेटे जुनैद की पहली फिल्म महाराज के मेकर्स यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) ने गुजरात उच्च न्यायालय द्वारा फिल्म के रिलीज पर अंतरिम रोक हटाने के बाद न्यायपालिका के प्रति आभार व्यक्त किया है.गुजरात उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को कहा कि महाराज फिल्म में वैष्णव पुष्टिमार्ग संप्रदाय को निशाना नहीं बनाया गया है, जैसा कि इसके सदस्यों ने आरोप लगाया था.

फिल्म को लेकर याचिका में क्या कहा गया था ?

फिल्म की रिलीज के खिलाफ याचिका दायर करके दावा किया गया था कि यह धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली है.फिल्म देखने के बाद अदालत ने कहा कि फिल्म में कुछ भी आपत्तिजनक या अपमानजनक नहीं है.अदालत ने इसे स्ट्रीमिंग मंच नेटफ्लिक्स पर रिलीज करने की अनुमति दी.

यशराज फिल्म्स ने सोशल मीडिया पर लिखी ये बात

YRF ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा-‘कि यह फिल्म भारत के महानतम समाज सुधारकों में से एक करसनदास मुलजी को एक श्रद्धांजलि है.हम फिल्म महाराज की रिलीज की अनुमति देने के लिए न्यायपालिका के आभारी हैं.महाराज में जयदीप अहलावत, शालिनी पांडे के अलावा शारवरी वाघ विशेष भूमिका में

Kerala: एयर अरबिया की शारजाह जाने वाली फ्लाइट में बम होने की धमकी,जांच में निकली फर्जी

कोझिकोड, केरल के कालीकट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से शारजाह के लिए रवाना होने वाले एयर अरबिया के एक विमान में शनिवार को बम होने की सूचना मिलने पर विमान को रोक दिया गया.बम निरोधक दस्ते ने विमान का गहन निरीक्षण किया जिसमें यह धमकी फर्जी पाई गई.हवाई अड्डे के सूत्रों ने यह जानकारी दी.

विमान में मिला था बम लिखा नोट

हवाई अड्डे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शारजाह से कालीकट आए यात्रियों में से एक ने सीट पर ‘बम’ लिखा हुआ एक नोट छोड़ा था, विमान के उड़ान भरने से पहले एक कर्मचारी की नजर इसपर पड़ी.अधिकारी ने बताया कि इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना की गई,बम निरोधक दस्ते ने विमान का गहन निरीक्षण किया.

जांच में धमकी निकली फर्जी

अधिकारी ने सुबह करीब 11 बजे कहा,’बाद में पता चला यह फर्जी धमकी थी.निरीक्षण और सुरक्षा जांच अभी समाप्त हई है. हम उड़ान को मंजूरी देने से पहले बम का पता लगाने वाले दस्ते की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं.उन्होंने कहा कि विमान अब करीब शाम 5 बजे रवाना होगा.पुलिस ने कहा कि यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि किसने यह हरकत की.

Swati Maliwal Case: स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले में बिभव कुमार को कोर्ट से नहीं मिली राहत,6 जुलाई तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत

नई दिल्ली, दिल्ली की एक अदालत ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार की न्यायिक हिरासत शनिवार को 6 जुलाई तक के लिए बढ़ा दी.कुमार पर 13 मई को मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल से मारपीट करने का आरोप है.कुमार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट गौरव गोयल के समक्ष पेश किया गया जिन्होंने उनकी न्यायिक हिरासत 6 जुलाई तक बढ़ा दी.

बिभव कुमार को 18 मई को किया था गिरफ्तार

पुलिस ने कुमार को 18 मई को गिरफ्तार किया गया था.मजिस्ट्रेट अदालत ने उसी दिन उन्हें 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया था.साथ ही, अदालत ने कहा था कि गिरफ्तारी के कारण उनकी अग्रिम जमानत अर्जी का कोई मतलब नहीं रह जाता.इसके बाद 24 मई को उन्हें 4 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. इसके बाद, उन्हें फिर से 3 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.

इन धाराओं में दर्ज है मुकदमा

कुमार के खिलाफ 16 मई को दर्ज की गई प्राथमिकी में आपराधिक धमकी देना, महिला को निर्वस्त्र करने के इरादे से हमला या आपराधिक बल प्रयोग तथा गैर इरादतन हत्या का प्रयास करने से संबंधित धाराएं शामिल की गई हैं.

Sheikh Hasina: प्रधानमंत्री मोदी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ की द्विपक्षीय वार्ता,इन मुद्दों पर हुई चर्चा

नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ शनिवार को व्यापार और संपर्क सहित विविध क्षेत्रों में सहयोग को और बढ़ाने के लिए व्यापक बातचीत की.बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शुक्रवार से 2 दिवसीय भारत यात्रा पर हैं.लोकसभा चुनाव के बाद भारत में नई सरकार के गठन के बाद, किसी विदेशी नेता की यह पहली द्विपक्षीय यात्रा है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा,’प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने द्विपक्षीय वार्ता से पहले हैदराबाद हाउस में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का गर्मजोशी से स्वागत किया.उन्होंने कहा,’दोनों नेता 2019 से 10 बार मुलाकात कर चुके हैं,जिससे रिश्तों में अभूतपूर्व बदलाव आया है.’

द्विपक्षीय वार्ता का मुख्य उद्देश्य

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री हसीना ने सुबह राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की.प्रधानमंत्री के साथ वार्ता से पहले हसीना का राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में रस्मी स्वागत किया गया.अधिकारियों ने बताया कि मोदी-हसीना वार्ता का मुख्य उद्देश्य व्यापार, संपर्क और ऊर्जा के क्षेत्रों सहित द्विपक्षीय संबंधों को नई गति प्रदान करना है.

हसीना भारत के पड़ोसी और हिंद महासागर क्षेत्र के उन 7 शीर्ष नेताओं में शामिल थीं, जो 9 जून को राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे.पिछले कुछ वर्षों में भारत और बांग्लादेश के बीच समग्र सामरिक संबंध तेजी से बढ़े हैं.

AUS Vs AFG,T20 World Cup 2024 : सुपर 8 में अफगानिस्तान से भिड़ेगा ऑस्ट्रेलिया,23 जून को होगा मैच,जानें मैच से जुड़ी डिटेल्स

किंग्सटाउन (सेंट विन्सेंट एवं ग्रेनेडाइंस),भारत से हारने के बाद अफगानिस्तान को रविवार को यहां टी20 विश्व कप सुपर 8 ग्रुप एक के अपने दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की कड़ी चुनौती का सामना करना होगा.सुपर आठ के अपने पहले मुकाबले में भारत से 47 रन से हारने वाली अफगानिस्तान की टीम काफी दबाव में होगी,उस पर जीत ही नहीं बल्कि नेट रन रेट सुधारने का दबाव भी होगा.अफगानिस्तान -2.350 के नेट रन रेट के साथ तीसरे स्थान पर है और उसके लिए इसे बेहतर करना और साथ ही ग्रुप की अंक तालिका में ऊपर की ओर बढ़ना मुश्किल काम होगा जिसमें बांग्लादेश भी शामिल है

अफगानिस्तान में बल्लेबाजी का इन पर होगा जिम्मा

अफगानिस्तान के लिए बल्लेबाजी में रहमानुल्लाह गुरबाज (178 रन) और इब्राहिम जदरान (160) अहम खिलाड़ी हैं लेकिन उन्हें मध्य और निचले क्रम के बल्लेबाजों से सहयोग की जरूरत है.

अफगानिस्तान में गेंदबाजी का इन पर दारोमदार

फजलहक फारूकी (15 विकेट) और राशिद खान (9) दोनों ने अमेरिकी पिचों पर बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी की हैं जिससे दोनों फॉर्म में चल रहे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर लगाम कसने में महत्वपूर्ण होंगे.

ऑस्ट्रेलिया को हराना बड़ी चुनौती

अफगानिस्तान ने ग्रुप चरण में हरफनमौला कौशल का प्रदर्शन किया जिसकी बदौलत वह वेस्टइंडीज के बाद दूसरे स्थान पर रहने में सफल रहा.लेकिन 2021 की विजेता ऑस्ट्रेलिया को रोकने के लिए उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा जो लगातार 5 जीत दर्ज कर चुकी है.

डेविड वार्नर और ट्रेविस हेड की विस्फोटक सलामी जोड़ी

ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष क्रम की बात की जाए तो डेविड वार्नर (169 रन) और ट्रेविस हेड (179) की विस्फोटक सलामी जोड़ी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ाने में माहिर लेकिन राशिद और फारूकी अपनी गेंदबाजी से प्रभाव डाल सकते हैं.

वनडे विश्वकप 2023 आमने सामने हुई थी दोनों टीमें

दोनों टीमें पिछली बार 2023 वनडे विश्व कप में एक दूसरे के आमने सामने हुई थीं.मुंबई में ग्लेन मैक्सवेल ने शानदार दोहरा शतक जड़ा था जबकि पैट कमिंस ने दूसरे छोर पर उन्हें मजबूत सहयोग दिया था.

हार का बदला लेना चाहेगा अफगानिस्तान

अफगानिस्तान निश्चित रूप से उस हार का बदला लेना चाहेगा, भले ही प्रारूप अलग हो क्योंकि वे इस प्रारूप में सहज महसूस करते हैं. साथ ही उनके पास बेहतर प्रदर्शन करने के लिए कौशल और मानसिकता है.पर देखना होगा कि राशिद की टीम अपनी योजनाओं को अच्छी तरह आजमा पाती है या नहीं.

ऑस्ट्रेलिया के पास विस्फोटक बल्लेबाज

दक्षिण अफ्रीका की तरह मिचेल मार्श की ऑस्ट्रेलियाई टीम भी अपने विस्फोटक बल्लेबाजों की बदौलत टूर्नामेंट की मजबूत टीम में से एक है.हालांकि उसके लिए मैक्सवेल की फॉर्म चिंता बनी हुई है.लेकिन उसके पास टिम डेविड के रूप में शानदार खिलाड़ी मौजूद है जो बेहतरीन ऑलराउंडर है.मध्य और निचले क्रम में मार्कस स्टोइनिस की मौजूदगी टीम की बल्लेबाजी को और मजबूत बनाती है जिनकी मौजूदा फॉर्म (तीन मैच में 156 रन) शानदार है.

ऑस्ट्रेलिया को फील्डिंग में सुधार की जरूरत

स्कॉटलैंड के खिलाफ पिछले मैच में पैट कमिंस की हैट्रिक के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई टीम को अपने क्षेत्ररक्षण में सुधार करने की जरूरत होगी क्योंकि स्कॉटलैंड के खिलाफ उन्होंने कुल 6 कैच टपकाए जिसमें से अकेले मार्श ने 3 कैच छोड़े.एडम जम्पा (11) इस विश्व कप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं. यह लेग स्पिनर 3 तेज गेंदबाजों के बाद टीम के लिए अहम गेंदबाज हैं.

टीम इस प्रकार हैं :

आस्ट्रेलिया:मिचेल मार्श (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), डेविड वार्नर और एडम जम्पा।

अफगानिस्तान:राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जदरान, अजमतुल्लाह उमरजई, नजीबुल्लाह जदरान, मोहम्मद इशाक, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, करीम जनत, नांग्याल खारोटी, हजरतुल्लाह जजई, नूर अहमद, नवीन उल हक, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद मलिक।

मैच का समय : भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजे शुरू होगा.

Rajasthan News : ‘आदिवासी हिंदू नहीं’ वाले बयान पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर और सांसद राजकुमार रोत आमने सामने,DNA जांच तक पहुंची बात,जानें क्या है पूरा मामला

बांसवाड़ा ने सांसद राजकुमार रोत के आदिवासियों को हिंदू नहीं मानने वाले पर सियासत तेज हो गई है.इसको लेकर राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बड़ा बयान दिया है जिसको लेकर सांसद राजकुमार रोत और मंत्री मदन दिलावर आमने सामने हो गए हैं.दिलावर ने राजकुमार रोत के बयान को लेकर कहा कि अगर वह हिंदू नहीं हैं,तो उनके DNA की जांच करा लेंगे,इस बयान के बाद आदिवासी नेताओं और बीजेपी के बीच बयानबाजी तेज हो गई है.शिक्षा मंत्री के बयान पर पलटवार करते हुए सांसद राजकुमार रोत ने कहा-‘वक्त आने पर आदिवासी समाज इसका करारा जवाब देगा.’

दरअसल सांसद राजकुमार रोत ने हाल ही में मीडिया से बातचीत करते हुए एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था ‘कि आदिवासी जाती हिंदू नहीं है’,वहीं जब शिक्षा मंत्री मदन दिलावर से इस बयान को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा-कि अगर वह हिंदू नहीं है, तो उनका DNA टेस्ट करवा लेंगे, दिलावर ने हिंदू नहीं मानने वाले बयान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा-कोई देश को तोड़ने, समाज को तोड़ने की गतिविधियां प्रारंभ करे,तो उसे किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं करेंगे.वह हिंदू हैं कि नहीं..वह तो उनके पूर्वजों से पूछ लेंगे.वंशावली लिखने वालों लोगों से पूछे लेंगे.अगर हिंदू नहीं है तो फिर उनके DNA की जांच करवा लेंगे कि वह अपने बाप की औलाद है की नहीं”.

राजकुमार रोत ने बयान पर किया पलटवार

शिक्षा मंत्री के DNA टेस्ट कराने वाले बयान पर सांसद राजकुमार रोत ने पलटवार किया,उन्होने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा-‘बांसवाड़ा लोकसभा सीट के साथ ही पूरे राजस्थान में बुरी तरह से हारने के बाद राज्य के शिक्षा मंत्री महोदय का मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है.रही बात DNA की तो वक्त आने पर राजस्थान की जनता बता देगी, किसका DNA चेक करने की जरूरत है!’

Delhi Water Crisis: पानी सत्याग्रह का दूसरा दिन, आतिशी ने बताया आज दिल्ली में कितने लोगों को नहीं मिला पानी,हरियाणा सरकार पर लगाया बड़ा आरोप

नई दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी में जल संकट को लेकर दिल्ली की जल मंत्री आतिशी का अनिश्चितकालीन अनशन दूसरे दिन, शनिवार को भी जारी है. दक्षिणी दिल्ली के भोगल में अपने ‘जल सत्याग्रह’ स्थल से एक वीडियो संदेश में आतिशी ने कहा कि जब तक हरियाणा दिल्ली वासियों के लिए और पानी नहीं छोड़ता, तब तक वह कुछ नहीं खाएंगी.उन्होंने कहा कि शहर में 28 लाख लोग पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं.

मंत्री का अनिश्चितकालीन अनशन शुक्रवार को शुरू हुआ और उन्होंने आरोप लगाया कि हरियाणा यमुना नदी में दिल्ली के हिस्से का पानी नहीं छोड़ रहा है.उन्होंने कहा कि शुक्रवार को हरियाणा ने 11 करोड़ गैलन प्रतिदिन (एमजीडी) कम पानी छोड़ा.

‘दिल्ली में 28 लाख लोगों को पानी नहीं मिल रहा है’

उन्होंने कहा,’एक एमजीडी पानी से 28,000 लोगों को जलापूर्ति होती है.100 एमजीडी पानी की कमी का मतलब है कि दिल्ली में 28 लाख लोगों को पानी नहीं मिल रहा है.’जल मंत्री ने कहा कि दिल्ली को पानी के लिए पड़ोसी राज्यों पर निर्भर रहना पड़ता है.पड़ोसी राज्यों से नदियों और नहरों के जरिए उसे 1,005 एमजीडी पानी मिलता है जिसमें से हरियाणा 613 ​​एमजीडी पानी मुहैया कराता है.उन्होंने कहा कि दिल्ली में जारी भीषण गर्मी के बीच हरियाणा कुछ सप्ताह से 513 एमजीडी पानी ही दे रहा है जिस कारण 28 लाख से अधिक लोग प्रभावित हो रहे हैं.

Anti Paper Leak Law: NEET और NET विवाद के बीच एंटी पेपर लीक कानून लागू, कांग्रेस ने बताया डैमेज कंट्रोल की कोशिश,कही ये बात

नई दिल्ली, कांग्रेस ने शनिवार को आरोप लगाया कि नीट-स्नातक, यूजीसी-नेट परीक्षाओं को लेकर विवाद के बीच, केंद्र सरकार द्वारा लोक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम, 2024 अधिसूचित किया जाना ”डैमेज कंट्रोल” (स्थिति को संभालने) की कोशिश है.पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह भी कहा कि इस कानून की जरूरत थी, लेकिन यह पेपर लीक के बाद की स्थिति से निपटता है जबकि यह सुनिश्चित करने के लिए कानून और प्रक्रियाओं की आवश्यकता है कि पेपर लीक ही न हो.

10 साल तक की सजा,1 करोड़ तक के जुर्माने का प्रावधान

नीट, यूजीसी-नेट परीक्षाओं को लेकर विवाद के बीच, केंद्र सरकार ने शुक्रवार को लोक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम, 2024 अधिसूचित किया, जिसका उद्देश्य प्रतियोगी परीक्षाओं में कदाचार और अनियमितताओं पर अंकुश लगाना है.इस अधिनियम के तहत अपराधियों के लिए अधिकतम 10 साल की जेल की सजा और एक करोड़ रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान है.

जयराम रमेश ने क्या कहा ?

रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ’13 फरवरी 2024 को राष्ट्रपति ने लोक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम), विधेयक, 2024 को अपनी स्वीकृति दी थी. अंततः, आज सुबह ही देश को बताया गया है कि यह अधिनियम कल, यानी 21 जून, 2024 से लागू हो गया है.’उन्होंने कहा कि स्पष्ट रूप से यह नीट, यूजीसी-नेट, सीएसआईआर-यूजीसी-नेट और अन्य घोटालों से पैदा हुई स्थिति को संभालने की कोशिश है.

रमेश ने यह भी कहा, ‘इस कानून की जरूरत थी, लेकिन यह लीक होने के बाद मामले से निपटता है.यह सुनिश्चित करने के लिए कानून, प्रणालियां और प्रक्रियाएं अधिक महत्वपूर्ण हैं कि पेपर लीक ही न हो.

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ