Saturday, July 12, 2025
Home Blog Page 433

SBI करेगा नेटवर्क का विस्तार,चालू वित्त वर्ष में 400 नई शाखाएं खोलने की योजना,जानें पूरा प्लान

नई दिल्ली, नेटवर्क विस्तार योजना के तहत भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) चालू वित्त वर्ष (2024-25) में देशभर में 400 नई शाखाएं खोलने की तैयारी कर रहा है.सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने पिछले वित्त वर्ष में 137 शाखाएं खोली हैं.इनमें से 59 नई ग्रामीण शाखाएं हैं.

नए ब्रांच खोलने की क्या है जरूरत

एसबीआई के चेयरमैन दिनेश खारा ने पीटीआई के साथ साक्षात्कार में कहा,’किसी ने मुझसे पूछा कि 89 प्रतिशत डिजिटल और 98 प्रतिशत लेनदेन शाखा के बाहर हो रहे हैं, क्या अब शाखा की जरूरत है.मेरा जवाब हां है.यह अब भी जरूरी है क्योंकि नए क्षेत्र उभर रहे हैं.’उन्होंने कहा कि अधिकांश सलाहकार और संपदा सेवाएं केवल शाखाओं के जरिए दी जा सकती हैं’हम उन स्थानों की पहचान कर रहे हैं जहां संभावनाएं मौजूद हैं.उन स्थानों पर हमारी चालू वित्त वर्ष में 400 नई शाखाएं खोलने की योजना है.

मार्च 2024 तक SBI की देशभर में 22542 शाखाएं

मार्च, 2024 तक एसबीआई की देशभर में 22,542 शाखाएं थीं.अनुषंगी कंपनियों के मौद्रीकरण के बारे में पूछे जाने पर खारा ने कहा कि एसबीआई उन्हें सूचीबद्ध करने से पहले उनके परिचालन को और बढ़ाएगा.

IND VS AUS, T20 World Cup 2024 : ऑस्ट्रेलिया को हराकर अंतिम 4 में जगह बनाने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया,जानें कैसा रहेगा पिच का मिजाज

ग्रोस आइलेट, आत्मविश्वास से लबरेज भारतीय टीम टी20 विश्व कप सुपर 8 चरण के अपने आखिरी मैच में सोमवार को ऑस्ट्रेलिया को हराकर अंतिम 4 में प्रवेश के इरादे से उतरेगी जबकि अफगानिस्तान से अप्रत्याशित हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए यह ‘करो या मरो’ का मुकाबला है.

ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल में पहुंचने की राह कठिन

भारतीय टीम लगातार तीसरी जीत के साथ ग्रुप में शीर्ष रहकर सेमीफाइनल में जाना चाहेगी.वहीं अफगानिस्तान से शनिवार की रात को हारी ऑस्ट्रेलियाई टीम को हारने पर बाहर होना पड़ सकता है.अफगानिस्तान से हारने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया को जीतने के साथ यह दुआ भी करनी होगी कि राशिद खान की टीम सोमवार की रात बांग्लादेश से मुकाबला हार जाए.ICC टूर्नामेंटों में अक्सर ऑस्ट्रेलिया से हारने वाली भारतीय टीम अपने दमदार प्रतिद्वंद्वी को टूर्नामेंट से जल्दी बाहर करने की फिराक में होगी.भारत ने सुपर 8 में अफगानिस्तान और बांग्लादेश को हराया है.

भारत में बल्लेबाजी का इन खिलाड़ियों पर रहेगा जिम्मा

अफगानिस्तान के खिलाफ विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ने रन बनाए जबकि शिवम दुबे ने भी अहम पारी खेलकर आलोचकों का मुंह बंद कर दिया.तीसरे नंबर पर उतरे ऋषभ पंत रिवर्स हिट लगाने के चक्कर में अक्सर विकेट गंवा रहे हैं और उन्हें इस कमी से पार पाना होगा.

हार्दिक पंड्या ने बखूबी निभाई ऑलराउंडर की भूमिका

इस टूर्नामेंट में भारत के लिये सबसे सकारात्मक बात हार्दिक पंड्या का हरफनमौला प्रदर्शन रही है जिन्होंने गेंद और बल्ले दोनों के जौहर दिखाए हैं.कुलदीप यादव की फिरकी भी कैरेबियाई पिचों पर असरदार साबित हो रही है.3 सुपर 8 मैच एक-एक दिन के अंतर पर खेलने की दशा में टीम प्रबंधन खिलाड़ियों को रोटेट कर सकता था लेकिन इसकी संभावना नहीं दिख रही.

कैसा रहेगा पिच का मिजाज

शनिवार की रात यहां पहुंची भारतीय टीम ने अभ्यास नहीं किया.डेरेन सैमी स्टेडियम पर यह दूसरा दिन का मैच होगा.दिन रात के मैचों में बड़े स्कोर बने हैं लेकिन पिछले मैच में इंग्लैंड की टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 164 रन के लक्ष्य का पीछा नहीं कर सकी थी.

ऑस्ट्रेलिया को करना होगा बल्लेबाजी में सुधार

ऑस्ट्रेलिया को अफगानिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी के ‘फ्लॉप शो’ के बाद काफी सुधार करना होगा.ऑस्ट्रेलिया की फील्डिंग में लचर प्रदर्शन भी हैरान करने वाला था .यह देखना रोचक होगा कि कोहली लेग स्पिनर एडम जम्पा का सामना कैसे करते हैं जो कई मौकों पर उनका विकेट ले चुके हैं.

टीमें इस प्रकार हैं :

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया: मिशेल मार्श (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम जाम्पा।

मैच का समय : रात 8 बजे से शुरू होगा.

Delhi Weather : दिल्ली में आज हल्की बारिश की संभावना,24 और 25 जून को लेकर जारी क्या ये अलर्ट, जानें मौसम का ताजा हाल

नई दिल्ली,राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को सामान्य रूप से बादल छाए रहने के साथ बूंदाबांदी के आसार हैं.भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली में न्यूनतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया,जो मौसम के औसत तापमान से 2 डिग्री अधिक है.उन्होंने बताया कि अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियम के करीब रहने का पूर्वानुमान है. सुबह 8.30 बजे आर्द्रता 67 प्रतिशत दर्ज की गई.

24 और 25 जून को हो सकती बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार और मंगलवार को आंधी के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान है.केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह 10 बजे 152 अंकों के साथ ‘‘मध्यम’’ श्रेणी में दर्ज किया गया.

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है.

AUS vs AFG: पैट कमिंस ने टी20 विश्व कप में रचा इतिहास,लगातार 2 हैट्रिक लगाने वाले बने पहले गेंदबाज,देखें Video

किंग्सटाउन, ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस टी20 विश्व कप 2024 में इतिहास रच दिया है.पैट कमिंस ICC टी20 विश्व कप इतिहास में पहले ऐसे गेंदबाज बन गए हैं जिनके नाम 2 लगातार मैच में हैट्रिक है,उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर 8 चरण के मैच में यह कमाल किया,हालांकि ऑस्ट्रेलिया को अफगानिस्तान ने 21 रन से हरा दिया.

अफगानिस्तान के खिलाफ कैसे पूरी की हैट्रिक

पैट कमिंस ने 18वें ओवर की छठी गेंद पर अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान को आउट करके पहली सफलता हासिल की.20वें ओवर की पहली गेंद पर करीम जनत (13) को आउट किया.फिर अगली ही गेंद पर गुलबदीन नैब (0) को ग्लेन मैक्सवेल के हाथों कैच कराकर अपनी हैट्रिक पूरी की.हालांकि, वह 4 गेंद पर 4 विकेट ले सकते थे, लेकिन अगली गेंद पर डेविड वॉर्नर ने कैच छोड़ दिया.

बांग्लादेश के खिलाफ भी लगाई थी हैट्रिक

कमिंस ने पारी के ब्रेक में कहा-ऑस्ट्रेलिया के लिये 100 से ज्यादा मैच खेलने के बाद लगातार 2 हैट्रिक लगाना सुखद है.’ कमिंस ने बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मैच में भी 18वें और 20वें ओवर में महमूदुल्लाह, मेहदी हसन और तौहीद ह्रदय के विकेट चटकाए थे.

ISRO को मिली एक और बड़ी कामयाबी,तेज हवाओं के बीच RLV पुष्पक की लगातार तीसरी बार कराई सफल लैंडिंग,देखें Video

बेंगलुरु, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने रविवार को कहा कि उसने पुन: उपयोग में लाए जा सकने वाले प्रक्षेपण यान (आरएलवी) पुष्पक की लगातार तीसरी बार सफल लैंडिंग कराई है.इसरो के अनुसार, उसने अधिक चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में आरएलवी की लैंडिंग कराने की अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया.

Image Source : ISRO

तेज हवाओं के बीच कराई लैंडिंग

इस मिशन में अंतरिक्ष से लौटने वाले यान को तेज हवाओं के बीच उतारने का अभ्यास किया गया,जिससे अंतरिक्ष एजेंसी की आरएलवी के विकास के लिए आवश्यक अहम प्रौद्योगिकियों को हासिल करने में विशेषज्ञता को बल मिला है.लैंडिंग एक्सपेरिमेंट (एलईएक्स-03) की श्रृंखला में तीसरा और अंतिम परीक्षण कर्नाटक के चित्रदुर्ग में एयरोनॉटिकल टेस्ट रेंज (एटीआर) से भारतीय समयानुसार सुबह 7.10 बजे पर किया गया.

Image Source : ISRO

RLV एलईएक्स-01 और एलईएक्स-02 मिशन की सफलता के बाद इसरो ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि आरएलवी एलईएक्स-03 ने अधिक चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में आरएलवी की लैंडिंग क्षमताओं का पुन: प्रदर्शन किया.इस बार एलईएक्स-02 की 150 मीटर की ऊंचाई के बजाय 500 मीटर की ऊंचाई और अधिक तेज हवाओं के बीच इसकी लैंडिंग कराई गई.कहा गया है कि ‘पुष्पक’ को रनवे से 4.5 किलोमीटर दूर भारतीय वायुसेना के चिनूक हेलीकॉप्टर से छोड़ा गया.पुष्पक रनवे के पास पहुंचा और रनवे पर क्षैतिज लैंडिंग की.

Image Source : ISRO

मिशन से क्या होगा फायदा ?

इसरो ने बताया कि यह मिशन बताता है कि भविष्य में अंतरिक्ष से लौटने वाले यान कैसे उतरेंगे.विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (वीएसएससी) के नेतृत्व में यह मिशन इसरो के कई केंद्रों का एक सहयोगात्मक प्रयास है.इस मिशन को भारतीय वायुसेना, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर और भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण से भी काफी सहयोग मिला है.इसरो अध्यक्ष एस. सोमनाथ ने ऐसे जटिल मिशन में सफलता का सिलसिला बरकरार रखने के प्रयासों के लिए टीम को बधाई दी.इस सफल मिशन के लिए जे. मुथुपांडियन मिशन निदेशक है और बी.कार्तिक यान निदेशक हैं.

AFG VS AUS: अफगानिस्तान ने किया T20 World Cup इतिहास का सबसे बड़ा उलटफेर,ऑस्ट्रेलिया को 21 रन से दी शिकस्त,सेमीफाइनल की उम्मीदें रखी जिंदा

किंग्सटाउन,अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया जैसी दिग्गज टीम को टी20 विश्व कप सुपर 8 चरण के मैच में रविवार को 21 रन से हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया.अफगानिस्तान के लिए सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज (60) और इब्राहिम जदरान (51) ने अर्धशतक बनाकर टीम को 6 विकेट पर 148 रन तक पहुंचाया.हरफनमौला गुलबदिन नायब ने 20 रन देकर 4 विकेट लिए जिसकी मदद से उनकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 19.2 ओवर में 127 रन पर आउट कर दिया.

अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल की उम्मीदें रखी कायम

इसके साथ ही अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल की उम्मीदें कायम रखी है.भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सोमवार को होने वाला मैच अब नॉकआउट की तरह हो सकता है.अफगानिस्तान ने ग्रुप चरण में न्यूजीलैंड को हराया था.

टी-20 विश्वकप में पेट कमिंस ने रचा नया इतिहास

आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस टी20 विश्व कप में लगातार 2 हैट्रिक लगाने वाले पहले गेंदबाज बन गए जिन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर आठ चरण के मैच में यह कमाल किया.कमिंस ने 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर राशिद खान को आउट किया.इसके बाद 20वें ओवर की पहली 2 गेंदों पर करीम जनत और गुलबदिन नायब के विकेट लिए.

काम नहीं आई पैट कमिंस की हैट्रिक

कमिंस ने पारी के ब्रेक में कहा,’ऑस्ट्रेलिया के लिए 100 से ज्यादा मैच खेलने के बाद लगातार 2 हैट्रिक लगाना सुखद है.’कमिंस ने बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मैच में भी 18वें और 20वें ओवर में महमूदुल्लाह, मेहदी हसन और तौहीद ह्रदय के विकेट चटकाए थे.ऑस्ट्रेलिया को हालांकि अफगानिस्तान ने 21 रन से हरा दिया.

Bareilly Accident : सत्संग से लौट रहे श्रद्धालुओं की बस पेड़ से टकराई,हादसे में 36 से ज्यादा घायल

बरेली (उप्र) बरेली जिले के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर-ट्रॉली को बचाने की कोशिश में एक बस पेड़ से टकरा गई, जिससे 36 से ज्यादा यात्री घायल हो गए. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.राजमार्ग के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) नितिन कुमार ने बताया कि शुक्रवार को लखीमपुर खीरी से लोग एक निजी बस से शामली में संत रामपाल महाराज के सत्संग में शामिल होने गए थे और जब ये लोग बरेली होते हुए आज सुबह लखीमपुर खीरी लौट रहे थे, तब कमुआ गांव के पास लगभग 5 बजे यह हादसा हुआ.उनके अनुसार बस में लगभग 50 श्रद्धालु सवार थे.

पेड़ से टकराई बस

कुमार ने बताया कि बीसलपुर की तरफ लकड़ी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली आ रही थी, जिसे बचाने की कोशिश में बस पेड़ से टकरा गई.उन्होंने बताया कि पेड़ से टकराने से बस क्षतिग्रस्त हो गई जिसमें लगभग 3 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए.

3 घायलों की हालत गंभीर

उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायल यात्रियों को बरेली जिला अस्पताल और निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जिनमें 3 की हालत गंभीर है.

Bihar CHO Recruitment 2024 : बिहार में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 4500 पदों पर निकली भर्ती,इस तारीख से कर सकते हैं अप्लाई

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. बिहार स्टेट हेल्थ सोसायटी ने कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर 4500 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है.इस भर्ती के लिए आवेदन 1 जुलाई 2024 से किए जा सकेंगे,इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट shs.bihar.gov.in. पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

आवेदन की अंतिम तिथि

इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम 21 जुलाई 2024 निर्धारित की गई है.जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं अंतिम तारीख से पहले आवेदन कर दें.इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.

भर्ती में पदों का विवरण

इस भर्ती के तहत कुल 4500 पदों पर भर्ती की जाएगी.जिसमें EBC वर्ग में 1345 पद, EBC (महिला) के 331 पद, BC कैटेगरी में 702 पद, BC(महिला) के 259 पद, SC वर्ग में 1279 पद, SC (महिला) के 230 पद, ST कैटेगरी में 95 पद, ST (महिला) के 36 पद, EWS के 145 और EWS (महिला) के 78 पदों पर भर्ती निकाली गई हैं.

Bihar CHO भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता,आयु सीमा

इस भर्ती के आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 21 वर्ष से 47 वर्ष के बीच होनी चाहिए.इसके अलावा आरक्षित वर्ग के लोगों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

Bihar CHO भर्ती के लिए आवेदन शुल्क

इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क इस तरह से रहेगा,सामान्य/OBC/EWS श्रेणी के उम्मीदवारों को 500 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा.वहीं SC/ST/PH और सभी श्रेणी की महिला उम्मीदवारों को 250 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा.

Bihar CHO भर्ती में कितनी मिलेगी सैलरी

बिहार हेल्थ सोसाइटी के CHO पद पर चयन होने पर उम्मीदवार को हर महीने 40000 रुपए सैलरी दी जाएगी.इनमें से 32000 रुपये सैलरी फिक्स है जो हर महीने मिलेगी.इसके अलावा 8000 रुपए परफॉर्मेंस बेस्ड होंगे.

Bihar CHO भर्ती का नोटिफिकेशन इस लिंक से करे Download

Monsoon 2024 : केरल के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर जारी किया रेड अलर्ट,जानें मौसम विभाग ने क्या कहा

तिरुवनंतपुरम, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को केरल के मलप्पुरम जिले के लिए रेड अलर्ट और राज्य के 7 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर भारी बारिश का अनुमान जताया है. आईएमडी ने कोझिकोड, वायनाड और कन्नूर जिलों में रविवार के लिए रेड अलर्ट भी जारी किया है.रेड अलर्ट 24 घंटे में 20 सेंटीमीटर से अधिक की भारी से अत्यधिक भारी बारिश का संकेत देता है.

इस बीच विभाग ने शनिवार के लिए कोट्टायम, एर्नाकुलम, इडुक्की, कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.विभाग ने इडुक्की, एर्नाकुलम, त्रिशूर, पलक्कड़, मलप्पुरम और कासरगोड जिलों में रविवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.ऑरेंज अलर्ट 11 से 20 सेंटीमीटर के बीच बारिश होने और येलो अलर्ट 6 से 11 सेंटीमीटर के बीच बारिश होने का संकेत देता है.

Rajasthan News : अवैध रेत खनन मामले में CBI ने राजस्थान में 10 स्थानों पर ली तलाशी,नकदी और हथियार बरामद

नई दिल्ली, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने अवैध रेत खनन के सिलसिले में शनिवार को राजस्थान में 10 स्थानों पर तलाशी ली.अधिकारियों के अनुसार समझा जाता है कि एजेंसी ने जयपुर, टोंक, जोधपुर, नागौर, भीलवाड़ा, करौली और सीकर में विभिन्न स्थानों पर तलाशी के दौरान 20 लाख रुपये से अधिक नकदी और एक देसी पिस्तौल जब्त की.

हाईकोर्ट के आदेश पर CBI जांच

उन्होंने बताया कि CBI ने राजस्थान उच्च न्यायालय की जयपुर पीठ के आदेश पर अवैध रेत खनन मामले की जांच अपने हाथ में ली है.पहले बूंदी पुलिस ने इस सिलसिले में मामला दर्ज किया था.

प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि पिछले साल 24 अक्टूबर को बिना वैध परमिट के पंजीकरण संख्या RJ-08-GB-3162 वाले एक डंपर से 40 मीट्रिक टन रेत की ढुलाई के दौरान शाहरुख को गिरफ्तार किया गया था.

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ