Friday, July 18, 2025
Home Blog Page 378

भारत में घुसपैठ की कोशिश करते 11 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा, बंगाल, त्रिपुरा और मेघालय सीमाओं से BSF ने लिया हिरासत में

नई दिल्ली,पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और मेघालय में अंतरराष्ट्रीय सीमा के रास्ते भारत में घुसपैठ करने का प्रयास करते समय 11 बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया गया है.सीमा सुरक्षा बल (BSF) के प्रवक्ता ने कहा कि उनसे पूछताछ की जा रही है और विस्तृत कानूनी कार्रवाई के लिए उन्हें राज्य की पुलिस को सौंपा जाएगा.

BSF प्रवक्ता ने कही ये बात

उन्होंने कहा कि BSF आपसी मुद्दों, विशेषकर भारतीय नागरिकों और बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदायों के लोगों पर अत्याचार की रोकथाम के लिए अपने समकक्ष बीजीबी के साथ नियमित संपर्क में है.

15 अगस्त के मद्देनजर बॉर्डर सुरक्षा की समीक्षा

BSF के कोलकाता मुख्यालय वाले दक्षिण बंगाल फ्रंटियर ने एक बयान में कहा कि उसकी पूर्वी कमान के प्रमुख, अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) रवि गांधी ने शनिवार को एक सम्मेलन की अध्यक्षता की, जिसमें ‘बांग्लादेश में मौजूदा अशांति के बीच’ और 15 अगस्त को आगामी स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर 4,096 किलोमीटर लंबी भारत-बांग्लादेश सीमा पर सुरक्षा की समीक्षा की गई.

11 बांग्लादेशी नागरिक हिरासत में

BSF ने कहा, ”भारत में घुसपैठ करते समय 11 बांग्लादेशी नागरिकों को सीमा पर हिरासत में लिया गया है.पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा सीमा से दो-दो, जबकि मेघालय सीमा से 7 को पकड़ा गया.उन्होंने बताया कि उनसे पूछताछ की जा रही है और विस्तृत कानूनी कार्रवाई के लिए उन्हें राज्य की पुलिस को सौंप दिया जाएगा.

उन्होंने कहा,”सीमा नियंत्रण, सुरक्षा और प्रबंधन को और बेहतर बनाने के लिए विस्तृत विचार-विमर्श किया गया है.इसके अलावा, अपने समकक्ष बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के साथ घनिष्ठ सहयोग जारी रखने का निर्णय लिया गया है.बीएसएफ आपसी मुद्दों को सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझाने के लिए बीजीबी के साथ फ्लैग बैठक कर रही है और बीजीबी बांग्लादेश में भारतीय नागरिकों विशेष रूप से अल्पसंख्यक समुदायों के लोगों पर अत्याचारों की रोकथाम को लेकर अच्छी प्रतिक्रिया दे रही है.

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हाल ही में शेख हसीना सरकार के पतन के बाद बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के सामने आने वाली समस्याओं पर विचार करने के लिए एडीजी के नेतृत्व में एक समिति का गठन किया है।

Guna Plane Crash: मध्य प्रदेश के गुना में प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त, 2 पायलट घायल, उड़ान के 40 मिनट बाद इंजन फेल

गुना (मप्र), मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक हवाई पट्टी पर एक निजी विमानन अकादमी का एक प्रशिक्षण विमान रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे 2 पायलट घायल हो गए.गुना कैंट पुलिस थाने के प्रभारी दिलीप राजोरिया ने बताया कि 2 सीट वाला सेना का 152 विमान दोपहर करीब 1.30 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया.ऐसी आशंका है कि इंजन में खराबी के कारण विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

हादसे में 2 पायलट घायल

दुर्घटना से पहले उसने करीब 40 मिनट तक उड़ान भरी थी,उन्होंने बताया कि विमान में सवार 2 पायलट को चोटें आई हैं, लेकिन वे खतरे से बाहर हैं. उन्होंने कहा कि दोनों पायलट को यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.अधिकारी ने बताया कि यह विमान जांच और रखरखाव के लिए कुछ दिन पहले यहां लाया गया था.

बेलगाम एविएशन ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट का है विमान

मिली जानकारी अनुसार, टेस्टिंग और रखरखाव के लिए गुना के शा-शिब अकादमी लाया गया विमान बेलगाम एविएशन ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट का है. पायलट उड़ान के लिए 10 अगस्त को गुना पहुंचे थे. कैंट थाने के टीआई दिलीप राजोरिया के मुताबिक एक पायलट की हालत स्थिर बताई जा रही है, जबकि दूसरे के सिर में चोट लगी है और उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां टांके लगाने पड़ सकते हैं.

Heavy Rain In Rajasthan: राजस्थान में जयपुर समेत कई जिलों में हो रही झमाझम बारिश, करौली में गिरा 380mm पानी, इन जिलों में रेड अलर्ट

राजधानी जयपुर में झमाझम बारिश का दौर जारी है.शहर के विभिन्न इलाकों में सुबह से ही बरसात हो रही है.वहीं मौसम विभाग ने जयपुर,सवाईमाधोपुर,टोंक के लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने मेघगर्जन और बिजली गिरने के साथ मध्यम से तेज वर्षा का दौर जारी रहने की संभावना जताई है.बात करें बीते 24 घंटों की तो कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे और कुछ हिस्सों में भारी बारिश दर्ज की गई है.इस दौरान करौली में सर्वाधिक 380 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.

कहां-कहां जमकर बरसे बादल ?

जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, पिछले 24 घंटे में पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं पर और पूर्वी राजस्थान में कई जगहों पर बादल गरजने के साथ बारिश हुई.केंद्र के प्रवक्ता राधेश्याम शर्मा ने बताया कि इस अवधि में दौसा, भरतपुर, सवाईमाधोपुर, कोटा और बारां जिले में भारी बारिश,टोंक जिले में भारी से अति भारी बारिश और करौली जिले में भारी से अत्यंत भारी बारिश दर्ज की गई.

करौली में सर्वाधिक 380 मिलीमीटर बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक , पूर्वी राजस्थान में करौली में सर्वाधिक 380 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि पश्चिमी राजस्थान के पूगल, बीकानेर में 32 मिलीमीटर, निवाई में 137 मिलीमीटर, श्री महावीर जी में 118 मिलीमीटर, शाहाबाद में 115 मिलीमीटर, सिकराय में 108 मिलीमीटर, टोंक तहसील व सपोटरा में 95-95 मिलीमीटर, हिंडौन में 93 मिलीमीटर व निर्झरा में 92 मिलीमीटर पानी बरसा.

PM मोदी ने जारी कीं जलवायु अनुकूल बीजों की 109 किस्में, उपज और किसानों की बढ़ेगी आय

नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कृषि और बागवानी फसलों की उच्च उपज वाली, जलवायु अनुकूल और जैव-सुदृढ़ीकृत बीजों की 109 किस्मों को जारी किया. इस पहल का उद्देश्य कृषि उत्पादकता और किसानों की आय को बढ़ाना है.इन किस्मों को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) ने विकसित किया है और ये कुल 61 फसलों से संबंधित हैं. इनमें 34 खेतों में लगाई जाने वाली और 27 बागवानी की फसलें हैं.

पीएम मोदी ने किसानों,वैज्ञानिकों से की बातचीत

मोदी ने दिल्ली के पूसा परिसर में तीन प्रायोगिक कृषि भूखंडों पर बीजों को पेश किया. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने किसानों और वैज्ञानिकों के साथ बातचीत भी की.खेती की फसलों में अनाज, बाजरा, चारा, तिलहन, दलहन, गन्ना, कपास और फाइबर फसलें शामिल हैं.वहीं बागवानी की फसलों में फलों, सब्जियों, मसालों, फूलों और औषधीय पौधों की नई किस्में शामिल हैं.

प्रधानमंत्री मोदी वर्ष 2014 से ही किसानों की आय बढ़ाने के लिए टिकाऊ खेती के तरीकों और जलवायु अनुकूल तरीकों की वकालत करते रहे हैं.उन्होंने लगातार ‘जैव-सुदृढ़’ किस्मों को बढ़ावा देने पर जोर दिया है, और कुपोषण से निपटने के लिए उन्हें मध्याह्न भोजन योजना और आंगनवाड़ी सेवाओं जैसी सरकारी पहलों से जोड़ा है.

Rajasthan Weather Update: प्रदेश में जमकर बरस रहे मेघ, आज इन जिलों में होगी तेज बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

राजस्थान में झमाझम बारिश का दौर लगातार जारी है.जिसके चलते कई जिलों में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है.कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं.इस बीच मौसम विभाग ने रविवार को कई जिलों के लिए रेड,यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. साथ ही साथ करीब 5-6 दिन बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना जताई है.

5-6 दिन मॉनसून रहेगा सक्रिय

मौसम विभाग के अनुसार आज भी परिसंचरण तंत्र उत्तर-पूर्वी राजस्थान और आसपास के क्षेत्र के ऊपर बना हुआ है और इसके अगले 3-4 दिनों तक इसी स्थान पर बने रहने की संभावना है. जिसके चलते पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा संभाग के कई भागों में आगामी 5-6 दिन मॉनसून सक्रिय रहने और कहीं-कहीं भारी व कहीं-कहीं अति भारी बारिश का दौर जारी रहने की प्रबल संभावना है.

पश्चिमी राजस्थान में 4-5 दिन बारिश की संभावना

पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग के कई इलाकों में अगले 4-5 दिन अधिकांश भागों में मध्यम व कहीं-कहीं तेज बारिश होने की प्रबल संभावना है. इस दौरान कहीं-कहीं भारी बारिश होने की भी संभावना है.

इन जिलों के लिए जारी किया रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने सवाईमाधोपुर, जयपुर,टोंक के लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. और कहा है कि इन जिलों में पर कुछ स्थानों पर मेघगर्जन/बिजली गिरने के साथ मध्यम से तेज वर्षा दौर जारी रहने और कहीं-कहीं अत्यंत भारी वर्षा की प्रबल संभावना है.

इन जिलों के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने जयपुर शहर,अलवर, भरतपुर, सीकर,धौलपुर, करौली, दौसा,श्रीगंगानगर,हनुमानगढ़ के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, और कहा है कि इन जिलों में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा वर्षा दौर जारी रहने तथा कहीं-कहीं भारी वर्षा की प्रबल संभावना है.

इन जिलों के लिए जारी किया येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने बूंदी, नागौर, चूरू, झुंझुनूं, बारां, कोटा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ के लिए येलो अलर्ट जारी किया है,और कहा है कि इन जिलों में कहीं पर कहीं हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है.

Hindenburg Report : हिंडनबर्ग के आरोपों पर अडानी समूह का आया जवाब, कहा-‘यह दुर्भावनापूर्ण,हमें बदनाम करने की कोशिश’

नई दिल्ली, अडानी समूह ने अमेरिकी शोध एवं निवेश फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च के नवीनतम आरोपों को दुर्भावनापूर्ण और चुनिंदा सार्वजनिक सूचनाओं से छेड़छाड़ करने वाला बताते हुए रविवार को कहा कि उसका बाजार नियामक सेबी की चेयरपर्सन या उनके पति के साथ कोई वाणिज्यिक संबंध नहीं है.

शेयर बाजार को दी सूचना में कंपनी ने कही ये बात

अडानी समूह ने शेयर बाजार को दी एक सूचना में कहा, ‘हिंडनबर्ग के नए आरोप सार्वजनिक रूप से उपलब्ध सूचनाओं का दुर्भावनापूर्ण, शरारती और छेड़छाड़ करने वाला चयन है.ऐसा तथ्यों और कानून की अवहेलना करते हुए निजी मुनाफाखोरी के लिए पूर्व-निर्धारित निष्कर्षों पर पहुंचने के इरादे से किया गया है.’

”आरोपों को पूरी तरह से खारिज करते हैं”

समूह ने कहा, ‘हम अडाणी समूह के खिलाफ इन आरोपों को पूरी तरह से खारिज करते हैं.ये उन अस्वीकार किए जा चुके दावों का दोहराव हैं जिनकी गहन जांच की गई है, जो निराधार साबित हुए हैं और जनवरी, 2024 में उच्चतम न्यायालय द्वारा पहले ही खारिज कर दिए गए हैं.”

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में क्या है ?

हिंडनबर्ग ने शनिवार रात को जारी एक ब्लॉगपोस्ट में कहा कि सेबी प्रमुख माधबी पुरी बुच और उनके पति ने विदेश में स्थित उन इकाइयों में निवेश किया, जो कथित तौर पर इंडिया इन्फोलाइन द्वारा प्रबंधित एक फंड का हिस्सा थे और उसमें अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी के बड़े भाई विनोद अडानी ने भी निवेश किया था.हिंडनबर्ग के मुताबिक, बुच दंपति के ये निवेश 2015 के हैं जो सेबी के पूर्णकालिक सदस्य के रूप में माधवी की 2017 में नियुक्ति और मार्च 2022 में चेयरपर्सन के रूप में उनकी पदोन्नति से काफी पहले के हैं.

अमेरिकी निवेश फर्म ने कहा कि बरमूडा स्थित ग्लोबल ऑपर्च्युनिटीज फंड भी इस फंड में निवेश करने वालों में शामिल था.अडानी समूह से जुड़ी इकाइयों द्वारा समूह की कंपनियों के शेयरों में कारोबार के लिए कथित तौर पर ग्लोबल ऑपर्च्युनिटीज फंड का ही इस्तेमाल किया गया था.निवेश कंपनी ने व्हिसलब्लोअर दस्तावेजों का हवाला देते हुए कहा, ”सेबी की वर्तमान प्रमुख बुच और उनके पति के पास अडानी समूह में धन के हेराफेरी घोटाले में इस्तेमाल किए गए दोनों अस्पष्ट ऑफशोर फंड में हिस्सेदारी थी. विदेशी बाजारों में निवेश करने वाले फंड को ऑफशोर फंड या विदेशी कोष कहते हैं.हिंडनबर्ग ने दावा किया है कि अडानी समूह के मॉरीशस और विदेशी फर्जी इकाइयों के कथित अस्पष्ट जाल को लेकर सेबी ने आश्चर्यजनक रूप से रुचि नहीं दिखाई है.

अडानी समूह ने कही ये बात

अडानी समूह ने इन आरोपों का जवाब देते हुए नियामकीय सूचना में कहा, ‘हम यह दोहराते हैं कि हमारी विदेशी होल्डिंग संरचना पूरी तरह से पारदर्शी है, जिसमें सभी प्रासंगिक विवरण नियमित रूप से कई सार्वजनिक दस्तावेजों में जाहिर किए जाते हैं.इसमें कहा गया कि अनिल आहूजा अदानी पावर (2007-2008) में थ्री-आई निवेश फंड के नामित निदेशक थे और बाद में 2017 तक अडानी एंटरप्राइजेज के निदेशक रहे थे.

”बदनाम करने की कोशिश”

समूह ने कहा, ‘हमारी प्रतिष्ठा को बदनाम करने के लिए जानबूझकर किए गए इस प्रयास में उल्लिखित व्यक्तियों या मामलों के साथ हमारा कोई वाणिज्यिकि संबंध नहीं है. हम पारदर्शिता और सभी कानूनी एवं नियामकीय प्रावधानों के अनुपालन के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध हैं.

इसके साथ ही अडानी समूह ने हिंडनबर्ग को ‘भारतीय प्रतिभूति कानूनों के कई उल्लंघनों के लिए जांच के दायरे में आया एक बदनाम शॉर्ट-सेलर’ बताते हुए कहा, ‘हिंडनबर्ग के आरोप भारतीय कानूनों के प्रति पूरी तरह से अवमानना ​​करने वाली एक हताश इकाई के भुलावे से अधिक कुछ नहीं हैं.”

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में टला रेल हादसा, ऑटोमेटिक ट्रैक डिवाइस से मिली तकनीकी खामी की चेतावनी, ट्रेन को समय रहते रोका

नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में एक स्वचालित ट्रैक उपकरण से मिली चेतावनी के कारण एक रेल दुर्घटना टल गई. दरअसल सीमांचल एक्सप्रेस का एक डिब्बा जब ताप का पता लगाने वाले उपकरण के ऊपर से गुजरा तो उसने अधिकारियों को तकनीकि खामी के बारे में चेतावनी दे दी.रेलवे अधिकारियों ने बताया कि चुनार स्टेशन पर लगे ‘हॉट एक्सल बॉक्स डिटेक्टर’ से चेतावनी भेजी गई.

उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने बताया,”जब ट्रेन (बिहार के जोगबनी से दिल्ली जा रही) शनिवार सुबह करीब 10 बजे स्टेशन पार कर रही थी तो स्लीपर कोच संख्या एस-3 के पहिए के एक्सल में बहुत अधिक तापमान पाया गया.

कोच को किया गया अलग,5 घंटे लेट हुई ट्रेन

उन्होंने कहा,”ट्रेन को अगले स्टेशन जिगना पर रोका गया और यात्रियों को अन्य डिब्बों में ले जाने के बाद डिब्बे को ट्रेन से अलग कर दिया गया. उन्होंने कहा कि सीमांचल एक्सप्रेस के प्रयागराज पहुंचने पर उसमें एक नया डिब्बा जोड़ा गया. इससे यात्रा में 5 घंटे का विलंब हुआ.

भारतीय हॉकी टीम पहुंची अमृतसर, खिलाड़ियों का फैंस ने किया गर्मजोशी से स्वागत, गोल्डन टेंपल में टेका मत्था

चंडीगढ़,ओलंपिक कांस्य पदक विजेता भारतीय हॉकी टीम के सदस्यों का रविवार को अमृतसर एयरपोर्ट पर परिवार के सदस्यों और उत्साही प्रशंसकों ने ढोल बजाकर जश्न मनाते हुए जोरदार स्वागत किया.पेरिस खेलों में स्पेन को 2-1 से हराकर भारत ने ओलंपिक में लगातार दूसरा कांस्य पदक जीता.

हॉकी टीम का गर्मजोशी से स्वागत

खिलाड़ियों के विमान से उतरने के तुरंत बाद परिवार के सदस्यों ने उनका फूल-माला पहनाकर स्वागत किया और गर्मजोशी से गले मिले.इसके बाद मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल और कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला जैसे राज्य के राजनेताओं ने खिलाड़ियों को बधाई दी.

स्वागत से अभिभूत हुए हरमनप्रीत सिंह

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह स्वागत से अभिभूत थे और उन्होंने भविष्य में अपने प्रदर्शन को बेहतर करने की उम्मीद जताई.अमृतसर के तिम्मोवाल गांव के रहने वाले हरमनप्रीत ने कहा,”हम भविष्य में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे, ताकि इस खेल को और अधिक प्यार मिले.”

इस 28 वर्षीय खिलाड़ी को प्यार से ‘सरपंच’ कहा जाता है. हरमनप्रीत ने कहा कि वह भाग्यशाली हैं कि उन्हें इस भारतीय टीम का नेतृत्व करने का मौका मिला. उन्होंने समाज को एक व्यापक संदेश में युवाओं से खेल को अपनाने, अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने और नशीली दवाओं से दूर रहने का आग्रह किया.हरमनप्रीत के साथ राज्य के अन्य खिलाड़ी जैसे मनदीप सिंह, मनप्रीत सिंह, जरमनप्रीत सिंह, शमशेर सिंह, गुरजंत सिंह और हार्दिक सिंह भी पहुंचे.
बाद में खिलाड़ी प्रार्थना करने के लिए स्वर्ण मंदिर गए.

Paris Olympics : जेंडर विवाद में फंसी लिन यू-टिंग ने जीता गोल्ड मेडल, पदक मिलने के बाद हुईं भावुक,आंखों से बहने लगे आंसू

पेरिस, ताइवान की लिन यू-टिंग ने पूरे पेरिस ओलंपिक मुक्केबाजी टूर्नामेंट के दौरान संयमित और शांत रहने की लड़ाई लड़ी और इन खेलों का अंत स्वर्ण पदक के साथ किया.वह तब भी संयमित रहीं जब ऐसा लग रहा था कि दुनिया के अधिकांश लोग उन्हें बदनाम कर रहे हैं, उन्हें गलत तरीके से प्रस्तुत कर रहे हैं और उनके अस्तित्व की प्रकृति पर ही सवाल उठा रहे हैं.

ताइवान का राष्ट्रगान सुन भावुक हुईं लिन यू-टिंग

यू-टिंग ने फाइनल में पोलैंड की जूलिया सेरेमेटा को 5-0 से हराकर अपने देश के लिए पहला ओलंपिक मुक्केबाजी स्वर्ण पदक जीता.इस फ्लाईवेट मुक्केबाज ने अपना सोशल मीडिया बंद कर दिया, अपनी ट्रेनिंग जारी रखी और एक के बाद एक शानदार जीत हासिल करने पर ध्यान केंद्रित किया.लेकिन जब उन्होंने पोडियम पर अपने गले में स्वर्ण पदक के साथ खड़े होकर ताइवान का राष्ट्रगान सुना तो यू-टिंग भावुक हो गईं.

मेडल जीतने के बाद कही ये बात

मेडल जीतने के बाद उन्होंने कहा, ‘5-0 से जीतना भले ही आसान लग रहा हो, लेकिन यह अनगिनत घंटों के अभ्यास और कड़ी मेहनत का नतीजा है.मुझे बहुत अच्छा लग रहा है.मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहती हूं जिन्होंने मेरा समर्थन किया है और मेरी टीम और ताइवान में सभी का धन्यवाद.उन्होंने मुझे यह ताकत दी.’यू-टिंग ने शनिवार रात अपने भार वर्ग में वर्चस्व स्थापित किया.एक दिन पहले इमान खेलीफ के बाद उन्होंने भी रिंग के अंदर और दुनिया भर में उनके नारीत्व के बारे में गलत धारणाओं का शानदार जवाब दिया.

Rajasthan Heavy Rain : करौली में भारी बारिश का कहर, मकान ढहने से पिता-पुत्र की मौत, 2 घायल

राजस्थान के करौली जिले में रविवार तड़के भारी बारिश के कारण एक मकान ढह जाने से उसके मलबे में दबकर 40 वर्षीय एक व्यक्ति और उसके बेटे की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए.

मकान में सो रहे थे परिवार के लोग

अधिकारियों ने बताया कि यह घटना शहर के डोलीखर मोहल्ले में उस समय हुई, जब परिवार के लोग अपने घर में सो रहे थे.उन्होंने बताया कि भारी बारिश के कारण मकान ढहने उसके मलबे में दबकर 2 लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए.

2 घायलों का चल रहा इलाज

करौली जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामकेश मीणा ने संवाददाताओं को बताया कि घटना में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.मीणा के अनुसार, मृतकों की पहचान जाकिर खान (40) और उसके बेटे राशिद खान (12) के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे.

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ