Wednesday, July 16, 2025
Home Blog Page 373

WhatsApp का ये प्राइवेसी फीचर है कमाल का, बिना डर के भेज सकते हैं प्राइवेट फोटो !, न स्क्रीनशॉट काम करेगा, न मैसेज होगा फॉरवर्ड

वॉट्स एप का इस्तेमाल करोड़ों लोग करते हैं, इसकी मदद से लोग टेक्स्ट मैसेज,फोटो,वीडियो और ढेरों अन्य फाइल्स शेयर करते हैं.कई बार आप Whatsapp के जरिए प्राइवेट या कॉन्फिडेंशियल फोटो शेयर करना चाहते हैं,लेकिन आपके मन में इस बात का डर रहता है की कहीं ये फोटो लीक तो नहीं हो जाएगा. ऐसे में आप इस तरह के फोटो शेयर करने के लिए वाट्स एप के व्यू वन्स फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं.

क्या होता है WhatsApp का व्यू वन्स फीचर

WhatsApp में व्यू वन्स का प्राइवेसी फीचर मौजूद है.जिसकी मदद से आप अपनी प्राइवेट या कॉन्फिडेंशियल फोटो किसी दूसरे यूजर के साथ शेयर कर सकते हैं वो भी बिना लीक होने के डर के. जब भी आप किसी से फोटो शेयर कर रहे हैं और आपने व्यू वन्स बटन पर टैप कर दिया तो दूसरा यूजर इस फोटो को केवल एक ही बार देख पाएगा.अगर वो उस फोटो को दोबारा खोलना भी चाहेगा तो फोटो नहीं खुल पाएगी.इतना ही नहीं, इस फोटो को भेजने के बाद अगर आप भी दूसरे यूजर के चेट में इस फोटो को खोलना चाहेंगे तो भी यह ओपन नहीं होगा.

व्यू वन्स फीचर का क्या है फायदा

WhatsApp के व्यू वन्स फीचर का इस्तेमाल कर भेजी गई फोटो को दूसरा यूजर केवल एक ही बार देख पाएगा.साथ ही आप जिससे यह फोटो शेयर कर रहे हैं वो किसी तीसरे व्यक्ति को इस फोटो को नहीं भेज सकता है. दूसरा यूजर इस फोटो का स्क्रीनशॉट भी नहीं ले सकता है.क्यों कि फोटो को एक बार खोलने के बाद फोन की स्क्रीन लॉक हो जाती है. न ही इस फोटो को फॉरवर्ड किया जा सकता है. इस मतलब व्यू वन्स ऑप्शन का इस्तेमाल करने के बाद फोटो को किसी भी तरह से लीक नहीं किया जा सकेगा.

व्यू वन्स फीचर का कैसे करें इस्तेमाल

इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में WhatsApp ओपन करना होगा.उसके बाद आपको जिस यूजर को फोटो भेजनी है उसकी चैट पेज पर जाना होगा.फिर अटैचमेंट आइकन पर टैप कर गैलरी में आना होगा.अब फोल्डर से आपको उस फोटो का चुनाव करना होगा जिसे आपको दूसरे यूजर को भेजना है. फोटो को सेंड करने से पहले ही add a caption के दांयी ओर वन पर टैप करना होगा. जैसे ही आप वन पर टैप करने के साथ ही स्क्रीन पर Popup शो होगा-photo set to view once,सबसे आखिर में इस फोटो को ग्रीन ऐरो पर टैप कर सेंड करना होगा.

Hindenburg Report: हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयर में गिरावट, अडानी एनर्जी का शेयर 17 % लुढ़का

नई दिल्ली, अडानी समूह की सूचीबद्ध सभी 10 कंपनियों के शेयर में सोमवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई.अदाणी एनर्जी के शेयर में सबसे अधिक 17 प्रतिशत की गिरावट आई. अमेरिकी शोध एवं निवेश कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद अडानी समूह के शेयरों में गिरावट आई.

अडानी ग्रुप की इन कंपनियों के शेयर में गिरावट

बीएसई सेंसेक्स पर सूचीबद्ध अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस में 17 प्रतिशत,अडानी टोटल गैस में 13.39 प्रतिशत, एनडीटीवी में 11 प्रतिशत और अडानी पावर में 10.94 प्रतिशत की गिरावट आई.अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में 6.96 प्रतिशत, अडानी विल्मर में 6.49 प्रतिशत, अडानी एंटरप्राइजेज में 5.43 प्रतिशत, अडानी पोर्ट्स में 4.95 प्रतिशत, अंबुजा सीमेंट्स में 2.53 प्रतिशत और एसीसी में 2.42 प्रतिशत की गिरावट आई.

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में क्या कहा गया है ?

हिंडनबर्ग ने शनिवार देर रात जारी अपनी नई रिपोर्ट में कहा था कि बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की चेयरपर्सन बुच और उनके पति धबल बुच ने बरमूडा और मॉरीशस में अस्पष्ट विदेशी कोषों में अघोषित निवेश किया था.उसने कहा कि ये वही कोष हैं जिनका कथित तौर पर विनोद अडानी ने पैसों की हेराफेरी करने तथा समूह की कंपनियों के शेयरों की कीमतें बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया था.विनोद अडानी, अडानी समूह के चेयरपर्सन गौतम अदाणी के बड़े भाई हैं.

बुच दंपति ने आरोपों पर दिया ये जवाब

आरोपों के जवाब में बुच दंपति ने रविवार को एक संयुक्त बयान में कहा कि ये निवेश 2015 में किए गए थे, जो 2017 में सेबी के पूर्णकालिक सदस्य के रूप में उनकी नियुक्ति तथा मार्च 2022 में चेयरपर्सन के रूप में उनकी पदोन्नति से काफी पहले था.ये निवेश ”सिंगापुर में रहने के दौरान निजी तौर पर आम नागरिक की हैसियत से किए गए थे.सेबी में उनकी नियुक्ति के बाद ये कोष निष्क्रिय हो गए.

Heavy Rain In Rajasthan: जयपुर समेत कई जिलों में सुबह से हो रही तेज बारिश, कई इलाके जलमग्न, स्कूलों में छुट्टी, आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट

राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है.लगातार हो रही बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है.इस बीच मौसम विभाग ने सोमवार यानि आज भी जयपुर समेत कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. जिसको देखते हुए राज्य सरकार ने जयपुर,भरतपुर,दौसा और सवाईमाधोपुर सहित 6 जिलों के सभी स्कूलों में सोमवार को छुट्टी घोषित कर दी गई है.

जयपुर में सुबह से बारिश का दौर जारी

जयपुर में सुबह से ही बारिश का दौर जारी है. जिसके चलते शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.सड़कों पर भरे पानी के कारण जगह-जगह जाम के हालात हैं.वहीं मौसम विभाग ने जयपुर के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी कर रखा है.जिसके चलते जयपुर समेत पूरे जिले में आज स्कूलों को बंद रखा गया है.

इन जिलों के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने जयपुर, जयपुर शहर, दौसा, सवाईमाधोपुर, करौली, टोंक जिलों के बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. और कहा है कि इन जिलों में कुछ स्थानों पर रुक-रुक कर हल्की से मध्यम वर्षा वर्षा दौर जारी रहने और कहीं-कहीं भारी वर्षा की प्रबल संभावना है.

इन जिलों के जारी किया येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने कोटा, बारां, बूंदी, भरतपुर, अलवर, नागौर, धौलपुर, सीकर जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है और कहा है कि इन जिलों में कही पर कहीं हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है.

Tata Curvv SUV लॉन्च, इतनी है कार की शुरुआती कीमत, जानें फीचर्स, ड्राइविंग रेंज से लेकर पूरी डिटेल

टाटा मोटर्स ने अपनी कूपे-स्टाइल इलेक्ट्रिक एसयूवी Tata Curvv EV को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है.जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम क़ीमत 17.49 लाख रुपए है.इसके टॉप मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 21.99 लाख रुपए रखी गई है.इसके 5 मॉडल्स होंगे: क्रिएटिव, एक्म्पलिश्ड, एक्म्पलिश्ड+एस, एम्पावर्ड+ और एम्पावर्ड+ए. वहीं, पेट्रोल और डीजल इंजन वाली ICE की कीमतों की घोषणा 2 सितंबर को की जाएगी.इसके लिए बुकिंग 12 अगस्त यानि आज से शुरू होगी.

15 मिनट चार्ज करने पर 150 किमी चलेगी

टाटा कर्व ईवी को 2 बैटरी ऑप्शन के साथ लाया गया है.SUV में 45 kWh और 55kWh की क्षमता की बैटरी के विकल्‍प दिए गए हैं.जिसमें लॉन्‍ग रेंज वेरिएंट को फुल चार्ज में ARAI 585 किलोमीटर की रेंज मिलती है.वहीं 45 kWh बैटरी के साथ इसे 502 किलोमीटर की ARAI रेंज मिलती है.कंपनी इसके साथ फास्ट चार्जिंग का विकल्प भी दे रहे है. टाटा कर्व ईवी को महज 15 मिनट चार्ज पर 150 किलोमीटर तक चला सकेंगे. फुल चार्ज में ये कार 585 किमी तक का ड्राइविंग रेंज देगी.

टाटा कर्व का डिजाइन

कार के डिजाइन की बात करें तो कार को एक आकर्षक लुक के साथ पेश किया गया है. कार के फ्रंट में स्लीक एलईडी हेडलाइट्स और बोल्ड ग्रिल है जो इसके आकर्षण को बढ़ाता है.एलईडी डीआरएल, फ्लश डोर हैंडल्स, 18 इंच के अलॉय व्हील्ज, सिक्वेंशियल एलईडी टर्न इंडिकेटर दिए गए हैं.अगर कार के इंटीरियर की बात करें तो सेंटर में टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम लगा है.

टाटा कर्व के फीचर्स

कार में वेंटिलेटिड सीट्स, मल्‍टी ड्राइव मोड्स, एंबिएंट लाइट, पैनोरमिक सनरूफ, पावर्ड टेलगेट के साथ जेस्‍टर एक्‍टीवेशन, क्रूज कंट्रोल, एयर प्‍यूरीफायर, रेन सेंसिंग वाइपर्स, कूल्‍ड ग्‍लोव बॉक्‍स,360 डिग्री कैमरा,इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, वायरलेस चार्जर जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

टाटा कर्व में सेफ्टी फीचर्स

कार में सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए 6 एयरबैग दिए गए हैं. फ्रंट पार्किंग सेंसर,स्टेबिलिटी कंट्रोल प्रोग्राम (ECP),इमरजेंसी ब्रेकिंग,सभी डिस्क ब्रेक और लेवल 2 ADAS मिलते हैं. साथ ही इसमें थ्री पाइंट ईएलआर सीटबेल्‍ट, सीटबेल्‍ट एंकर प्री-टेंशनर दिए गए हैं.

पंजाब के होशियारपुर में दर्दनाक हादसा, नदी के तेज बहाव में बही गाड़ी, एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत, 3 लापता

होशियारपुर, पंजाब के होशियारपुर से लगभग 34 किलोमीटर दूर जैजों में पानी से लबालब छोटी बरसाती नदी में एक वाहन के बह जाने से एक परिवार के 7 सदस्यों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लापता हो गए.पंजाब और अन्य इलाकों में हुई भारी बारिश के कारण नदी उफान पर है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि परिवार के 10 सदस्य स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) चालक के साथ हिमाचल प्रदेश के मेहतपुर के निकट देहरा से विवाह समारोह में शामिल होने एसबीएस नगर के मेहरोवाल जा रहे थे.मेहरोवाल के निकट वाहन उफनती नदी में बह गया.

उन्होंने कहा कि कई स्थानीय व्यक्तियों ने वाहन में सवार एक व्यक्ति को किसी तरह बचा लिया और जैजों में सरकारी चिकित्सालय ले गए.पुलिस उपाधीक्षक जागीर सिंह ने कहा कि 2 महिलाओं समेत 7 व्यक्तियों के शव नदी से बरामद कर लिए गए हैं.उन्होंने कहा कि 3 लापता व्यक्तियों की तलाश जारी है.

भारत में घुसपैठ की कोशिश करते 11 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा, बंगाल, त्रिपुरा और मेघालय सीमाओं से BSF ने लिया हिरासत में

नई दिल्ली,पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और मेघालय में अंतरराष्ट्रीय सीमा के रास्ते भारत में घुसपैठ करने का प्रयास करते समय 11 बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया गया है.सीमा सुरक्षा बल (BSF) के प्रवक्ता ने कहा कि उनसे पूछताछ की जा रही है और विस्तृत कानूनी कार्रवाई के लिए उन्हें राज्य की पुलिस को सौंपा जाएगा.

BSF प्रवक्ता ने कही ये बात

उन्होंने कहा कि BSF आपसी मुद्दों, विशेषकर भारतीय नागरिकों और बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदायों के लोगों पर अत्याचार की रोकथाम के लिए अपने समकक्ष बीजीबी के साथ नियमित संपर्क में है.

15 अगस्त के मद्देनजर बॉर्डर सुरक्षा की समीक्षा

BSF के कोलकाता मुख्यालय वाले दक्षिण बंगाल फ्रंटियर ने एक बयान में कहा कि उसकी पूर्वी कमान के प्रमुख, अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) रवि गांधी ने शनिवार को एक सम्मेलन की अध्यक्षता की, जिसमें ‘बांग्लादेश में मौजूदा अशांति के बीच’ और 15 अगस्त को आगामी स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर 4,096 किलोमीटर लंबी भारत-बांग्लादेश सीमा पर सुरक्षा की समीक्षा की गई.

11 बांग्लादेशी नागरिक हिरासत में

BSF ने कहा, ”भारत में घुसपैठ करते समय 11 बांग्लादेशी नागरिकों को सीमा पर हिरासत में लिया गया है.पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा सीमा से दो-दो, जबकि मेघालय सीमा से 7 को पकड़ा गया.उन्होंने बताया कि उनसे पूछताछ की जा रही है और विस्तृत कानूनी कार्रवाई के लिए उन्हें राज्य की पुलिस को सौंप दिया जाएगा.

उन्होंने कहा,”सीमा नियंत्रण, सुरक्षा और प्रबंधन को और बेहतर बनाने के लिए विस्तृत विचार-विमर्श किया गया है.इसके अलावा, अपने समकक्ष बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के साथ घनिष्ठ सहयोग जारी रखने का निर्णय लिया गया है.बीएसएफ आपसी मुद्दों को सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझाने के लिए बीजीबी के साथ फ्लैग बैठक कर रही है और बीजीबी बांग्लादेश में भारतीय नागरिकों विशेष रूप से अल्पसंख्यक समुदायों के लोगों पर अत्याचारों की रोकथाम को लेकर अच्छी प्रतिक्रिया दे रही है.

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हाल ही में शेख हसीना सरकार के पतन के बाद बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के सामने आने वाली समस्याओं पर विचार करने के लिए एडीजी के नेतृत्व में एक समिति का गठन किया है।

Guna Plane Crash: मध्य प्रदेश के गुना में प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त, 2 पायलट घायल, उड़ान के 40 मिनट बाद इंजन फेल

गुना (मप्र), मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक हवाई पट्टी पर एक निजी विमानन अकादमी का एक प्रशिक्षण विमान रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे 2 पायलट घायल हो गए.गुना कैंट पुलिस थाने के प्रभारी दिलीप राजोरिया ने बताया कि 2 सीट वाला सेना का 152 विमान दोपहर करीब 1.30 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया.ऐसी आशंका है कि इंजन में खराबी के कारण विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

हादसे में 2 पायलट घायल

दुर्घटना से पहले उसने करीब 40 मिनट तक उड़ान भरी थी,उन्होंने बताया कि विमान में सवार 2 पायलट को चोटें आई हैं, लेकिन वे खतरे से बाहर हैं. उन्होंने कहा कि दोनों पायलट को यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.अधिकारी ने बताया कि यह विमान जांच और रखरखाव के लिए कुछ दिन पहले यहां लाया गया था.

बेलगाम एविएशन ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट का है विमान

मिली जानकारी अनुसार, टेस्टिंग और रखरखाव के लिए गुना के शा-शिब अकादमी लाया गया विमान बेलगाम एविएशन ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट का है. पायलट उड़ान के लिए 10 अगस्त को गुना पहुंचे थे. कैंट थाने के टीआई दिलीप राजोरिया के मुताबिक एक पायलट की हालत स्थिर बताई जा रही है, जबकि दूसरे के सिर में चोट लगी है और उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां टांके लगाने पड़ सकते हैं.

Heavy Rain In Rajasthan: राजस्थान में जयपुर समेत कई जिलों में हो रही झमाझम बारिश, करौली में गिरा 380mm पानी, इन जिलों में रेड अलर्ट

राजधानी जयपुर में झमाझम बारिश का दौर जारी है.शहर के विभिन्न इलाकों में सुबह से ही बरसात हो रही है.वहीं मौसम विभाग ने जयपुर,सवाईमाधोपुर,टोंक के लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने मेघगर्जन और बिजली गिरने के साथ मध्यम से तेज वर्षा का दौर जारी रहने की संभावना जताई है.बात करें बीते 24 घंटों की तो कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे और कुछ हिस्सों में भारी बारिश दर्ज की गई है.इस दौरान करौली में सर्वाधिक 380 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.

कहां-कहां जमकर बरसे बादल ?

जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, पिछले 24 घंटे में पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं पर और पूर्वी राजस्थान में कई जगहों पर बादल गरजने के साथ बारिश हुई.केंद्र के प्रवक्ता राधेश्याम शर्मा ने बताया कि इस अवधि में दौसा, भरतपुर, सवाईमाधोपुर, कोटा और बारां जिले में भारी बारिश,टोंक जिले में भारी से अति भारी बारिश और करौली जिले में भारी से अत्यंत भारी बारिश दर्ज की गई.

करौली में सर्वाधिक 380 मिलीमीटर बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक , पूर्वी राजस्थान में करौली में सर्वाधिक 380 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि पश्चिमी राजस्थान के पूगल, बीकानेर में 32 मिलीमीटर, निवाई में 137 मिलीमीटर, श्री महावीर जी में 118 मिलीमीटर, शाहाबाद में 115 मिलीमीटर, सिकराय में 108 मिलीमीटर, टोंक तहसील व सपोटरा में 95-95 मिलीमीटर, हिंडौन में 93 मिलीमीटर व निर्झरा में 92 मिलीमीटर पानी बरसा.

PM मोदी ने जारी कीं जलवायु अनुकूल बीजों की 109 किस्में, उपज और किसानों की बढ़ेगी आय

नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कृषि और बागवानी फसलों की उच्च उपज वाली, जलवायु अनुकूल और जैव-सुदृढ़ीकृत बीजों की 109 किस्मों को जारी किया. इस पहल का उद्देश्य कृषि उत्पादकता और किसानों की आय को बढ़ाना है.इन किस्मों को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) ने विकसित किया है और ये कुल 61 फसलों से संबंधित हैं. इनमें 34 खेतों में लगाई जाने वाली और 27 बागवानी की फसलें हैं.

पीएम मोदी ने किसानों,वैज्ञानिकों से की बातचीत

मोदी ने दिल्ली के पूसा परिसर में तीन प्रायोगिक कृषि भूखंडों पर बीजों को पेश किया. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने किसानों और वैज्ञानिकों के साथ बातचीत भी की.खेती की फसलों में अनाज, बाजरा, चारा, तिलहन, दलहन, गन्ना, कपास और फाइबर फसलें शामिल हैं.वहीं बागवानी की फसलों में फलों, सब्जियों, मसालों, फूलों और औषधीय पौधों की नई किस्में शामिल हैं.

प्रधानमंत्री मोदी वर्ष 2014 से ही किसानों की आय बढ़ाने के लिए टिकाऊ खेती के तरीकों और जलवायु अनुकूल तरीकों की वकालत करते रहे हैं.उन्होंने लगातार ‘जैव-सुदृढ़’ किस्मों को बढ़ावा देने पर जोर दिया है, और कुपोषण से निपटने के लिए उन्हें मध्याह्न भोजन योजना और आंगनवाड़ी सेवाओं जैसी सरकारी पहलों से जोड़ा है.

Rajasthan Weather Update: प्रदेश में जमकर बरस रहे मेघ, आज इन जिलों में होगी तेज बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

राजस्थान में झमाझम बारिश का दौर लगातार जारी है.जिसके चलते कई जिलों में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है.कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं.इस बीच मौसम विभाग ने रविवार को कई जिलों के लिए रेड,यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. साथ ही साथ करीब 5-6 दिन बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना जताई है.

5-6 दिन मॉनसून रहेगा सक्रिय

मौसम विभाग के अनुसार आज भी परिसंचरण तंत्र उत्तर-पूर्वी राजस्थान और आसपास के क्षेत्र के ऊपर बना हुआ है और इसके अगले 3-4 दिनों तक इसी स्थान पर बने रहने की संभावना है. जिसके चलते पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा संभाग के कई भागों में आगामी 5-6 दिन मॉनसून सक्रिय रहने और कहीं-कहीं भारी व कहीं-कहीं अति भारी बारिश का दौर जारी रहने की प्रबल संभावना है.

पश्चिमी राजस्थान में 4-5 दिन बारिश की संभावना

पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग के कई इलाकों में अगले 4-5 दिन अधिकांश भागों में मध्यम व कहीं-कहीं तेज बारिश होने की प्रबल संभावना है. इस दौरान कहीं-कहीं भारी बारिश होने की भी संभावना है.

इन जिलों के लिए जारी किया रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने सवाईमाधोपुर, जयपुर,टोंक के लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. और कहा है कि इन जिलों में पर कुछ स्थानों पर मेघगर्जन/बिजली गिरने के साथ मध्यम से तेज वर्षा दौर जारी रहने और कहीं-कहीं अत्यंत भारी वर्षा की प्रबल संभावना है.

इन जिलों के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने जयपुर शहर,अलवर, भरतपुर, सीकर,धौलपुर, करौली, दौसा,श्रीगंगानगर,हनुमानगढ़ के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, और कहा है कि इन जिलों में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा वर्षा दौर जारी रहने तथा कहीं-कहीं भारी वर्षा की प्रबल संभावना है.

इन जिलों के लिए जारी किया येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने बूंदी, नागौर, चूरू, झुंझुनूं, बारां, कोटा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ के लिए येलो अलर्ट जारी किया है,और कहा है कि इन जिलों में कहीं पर कहीं हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है.

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ