Friday, July 18, 2025
Home Blog Page 369

महाराष्ट्र के कसारा घाट में बड़ा हादसा, दूध का टैंकर खाई में गिरा, 5 लोगों की मौत, 4 घायल

ठाणे, कसारा घाट खंड में दूध के एक टैंकर के खाई में गिर जाने से उसमें सवार 5 लोगों की मौत हो गई. ठाणे ग्रामीण पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि रविवार दोपहर करीब 3 बजे तेज गति से आ रहा टैंकर लोहे के एक ‘बैरियर’ से टकराकर 200 फुट गहरी खाई में जा गिरा. जिसके चलते 5 लोगों की मौत हो गई और 4 घायल हो गए. उन्होंने बताया कि टैंकर नासिक जिले के सिन्नर से मुंबई की ओर जा रहा था.

शाहपुर उपखंड पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) मिलिंद शिंदे ने बताया,”टैंकर चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और मोटर वाहन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.”पुलिस अधिकारी के मुताबिक पांचों मृतक और 4 घायल मुंबई जाने के लिए टैंकर पर सवार हुए थे. उन्होंने बताया कि 5 वर्षीय बच्चे समेत सभी घायलों को उपचार के लिए गोटी के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

Stock Market Update: तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, Sensex में 287 अंकों का उछाल, Nifty 24,638 के स्तर पर, इन शेयर में रही तेजी

मुंबई, घरेलू बाजारों में सोमवार को शुरुआती कारोबार में तेजी आई. बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 287.56 अंक चढ़कर 80,724.40 अंक पर पहुंच गया. एनएसई निफ्टी 97.65 अंक की बढ़त के साथ 24,638.80 अंक पर रहा.

इन कंपनियों के शेयर रहे लाभ में

सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से NTPC,टाइटन, टाटा स्टील, ITC, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फाइनेंस और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर सबसे ज्यादा लाभ में रहे.

इन कंपनियों के शेयर में रहा नुकसान

महिंद्रा एंड महिंद्रा, नेस्ले, टाटा मोटर्स और भारती एयरटेल के शेयरों में गिरावट आई.

एशियाई और यूरोपीय बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे, जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी तथा जापान का निक्की-225 नुकसान में रहे.अमेरिकी बाजार शुक्रवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे.

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79.53 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुक्रवार को लिवाल रहे और शुद्ध रूप से 766.52 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर खरीदे.

Railway Recruitment 2024 : रेलवे में 4 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, बिना परीक्षा होगा सलेक्शन, जानें डिटेल्स

रेलवे में नौकरी पाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. रेलवे रिक्रूटमेंट सेल,नॉर्दन रीजन ने अप्रेंटिस के 4 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rrcnr.org पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकत हैं. आवेदन की प्रक्रिया 16 अगस्त 2024 से शुरू हो चुकी है.

RRC NR Recruitment 2024 : आवेदन की लास्ट डेट

इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 सितंबर 2024 तय की गई है. जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है, वे बताए गए फॉर्मेट में अंतिम तारीख से पहले अप्लाई कर दें.

RRC NR Recruitment 2024 : शैक्षणिक योग्यता

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं पास हो और पद से संबंधित ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो.

RRC NR Recruitment 2024 : आयु सीमा

इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष तय की गई है.अधिकतम आयु सीमा में OBC वर्ग के लिए 3 वर्ष, SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 5 वर्ष और दिव्यांगों को 10 वर्ष की छूट दी जाएगी.

RRC NR Recruitment 2024 : आवेदन शुल्क

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले जनरल, OBC,EWS वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा.SC,ST एवं महिला उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं.

RRC NR Recruitment 2024: भर्ती पदों का विवरण

इस भर्ती के तहत कुल 4096 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसका विवरण इस प्रकार है.

क्लस्टर लखनऊ (LKO): 1397 पद

क्लस्टर अंबाला (UMB): 914 पद

क्लस्टर मुरादाबाद (MB): 16 पद

क्लस्टर दिल्ली (DLI): 1137 पद

क्लस्टर फिरोजपुर (FZR): 632 पद

RRC NR Recruitment 2024 Notification

Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन पर कल रहेगा भद्रा का साया, जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त

हिंदू धर्म में रक्षाबंधन का विशेष महत्व है.सावन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को हर साल रक्षा बंधन का पवित्र पर्व मनाया जाता है.इस बार ये पूर्णिमा 19 अगस्त यानि सोमवार को पड़ रही है.बहनें पूरे साल इस दिन का इंतजार बड़ी बेसब्री के साथ करती हैं.रक्षाबंधन सिर्फ एक पर्व नहीं बल्कि बहनों के अटूट बंधन और प्यार को दर्शाता है.इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांध कर अपने भाई की लंबी और स्वस्थ उम्र की कामना करती हैं. वहीं,भाई भी अपनी बहन को उपहार देते हुए उसकी रक्षा करने का वचन देते हैं.

राखी के दिन बन रहे ये शुभयोग

इस साल राखी का त्यौहार 19 अगस्त को है. इस दिन सावन का अंतिम सोमवार और पूर्णिमा भी है. इसके साथ ही इस दिन शोभन योग, रवि योग और सर्वार्थ सिद्धि जैसे शुभ योग का निर्माण भी हो रहा है.लेकिन इस बार रक्षा बंधन पर भद्रा का साया भी रहने वाला है और भद्रा के समय राखी बांधना बहुत अशुभ माना जाता है.आइए आपको बताते हैं राखी बांधने का शुभ मुहूर्त

राखी बांधने का शुभ मुहूर्त

इस बार राखी बांधने का शुभ मुहूर्त दोपहर के समय से शुरू होगा.क्यों कि रक्षा बंधन के दिन 19 अगस्त को भद्रा काल सुबह 5 बजकर 53 मिनट से दोपहर 1 बजकर 30 मिनट तक चलेगा. ऐसे में राखी बांधने का शुभ मुहूर्त दोपहर 1.30 बजे से रात्रि 09 : 07 तक रहेगा.

Stree 2 Box Office Collection: फिल्म ‘स्त्री 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, 3 दिन में कमाए 172 करोड़ रुपये

नई दिल्ली, राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर अभिनीत हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 172 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म मेकर्स ने रविवार को यह जानकारी दी. अमर कौशिक द्वारा निर्देशित यह हिंदी फिल्म 2018 की हिट फिल्म ‘स्त्री’ का सीक्वल है.

बता दें कि एक दिन पहले श्रद्धा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर फैंस को बताया था कि ‘स्त्री 2’ ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने बताया था कि ‘स्त्री 2’ पहले दिन 75 करोड़ 50 लाख रुपये कमाकर इंडियन बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म बन चुकी है.वहीं, अब श्रद्धा ने इंस्टा पर एक और पोस्ट शेयर की जिसमें उन्होंने बताया है कि कलेक्शन बढ़कर अब लगभग 172 करोड़ पहुंच चुका है.यानी ‘स्त्री 2’ ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 3 दिन में करीब 172 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.

अभिषेक बनर्जी, पंकज त्रिपाठी और अपारशक्ति खुराना अभिनीत ‘स्त्री 2’ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.फिल्म निर्माताओं ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘बॉक्स ऑफिस की ‘निर्विवाद स्त्री!’ दर्शकों, इसे संभव बनाने के लिए आपका धन्यवाद.’’

Bulandshahr Accident: बुलंदशहर में बड़ा सड़क हादसा, पिकअप और बस की टक्कर में 10 यात्रियों की मौत, 27 घायल

बुलंदशहर (उप्र), बुलन्दशहर के सलेमपुर थाना क्षेत्र में रविवार को एक वाहन (मैक्स पिकअप) और निजी बस की टक्कर में 10 यात्रियों की मौत हो गई और 27 यात्री घायल हो गए. जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने बताया कि रविवार को पिकअप वैन और निजी बस के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई.

हादसे में 10 की मौत, 27 यात्री घायल

उन्होंने कहा कि पिकअप वैन गाजियाबाद से संभल की तरफ जा रही थी तभी सलेमपुर थाना के करीब यह दुर्घटना हुई.हादसे में कुल 37 यात्री घायल हुए जिसमें 10 लोगों की असामयिक मौत हो गई. 27 घायलों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है.

सीएम योगी ने हादसे पर लिया संज्ञान

सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लिया और उन्हें और अन्य अधिकारियों को घायलों के लिए सर्वोत्तम चिकित्सा उपचार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.स्थानीय लोगों के मुताबिक, बदायूं-मेरठ राजमार्ग पर गाजियाबाद की ओर से आ रही पिकअप वैन सामने से आ रही निजी बस से टकरा गई.

Jaipur Bomb Threat : ‘हर व्यक्ति मारा जाएगा, आप सभी केवल मौत के हकदार’, जयपुर के कई अस्पतालों को ई-मेल के जरिये मिली बम की धमकी

जयपुर, जयपुर के कई अस्पतालों को ई-मेल के जरिए बम की धमकी मिली है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि ई-मेल भेजने वाले ने दावा किया है कि अस्पताल के बिस्तरों के नीचे और स्नानागार में बम रखे गए हैं.

4 अस्पतालों ने की धमकी भरा ई मेल मिलने की पुष्टि

जयपुर पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ ने पीटीआई से कहा, ”अभी तक 4 अस्पतालों ने इस तरह का ई-मेल मिलने की पुष्टि की है.उन्होंने कहा कि और भी कई अस्पतालों को इस प्रकार का ई-मेल मिलने की आशंका है और अन्य अस्पताल ई-मेल देखने के बाद इस बात की पुष्टि करेंगे.जोसेफ ने कहा कि इससे पहले जयपुर हवाई अड्डे और विद्यालयों में भी बम होने की इस तरह की धमकियां मिली थीं.

ई-मेल में लिखी है ये बात

अस्पतालों को मिले ई-मेल में लिखा है, ‘मैंने अस्पताल की इमारत में बम रखा है. बम अस्पताल के बिस्तरों के नीचे और स्नानागारों के अंदर छिपाए गए हैं. अस्पताल के अंदर मौजूद हर व्यक्ति मारा जाएगा या उसके अंग कट जाएंगे. आप में से कोई भी बच नहीं पाएगा.आप खून से लथपथ हो जाएंगे. आप सभी केवल मौत के हकदार हैं.इस नरसंहार के पीछे आतंकवादी ‘चिंग और कल्टिस्ट’ का हाथ है.”पुलिस मामले की जांच कर रही है और स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए आवश्यक कदम उठा रही है.

Delhi Excise Policy Case: क्या BRS नेता के कविता को मिलेगी बेल ? जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट इस तारीख को करेगा सुनवाई

नई दिल्ली, सुप्रीम कोर्ट कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार और धन शोधन मामलों में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता के. कविता की जमानत याचिकाओं पर मंगलवार को सुनवाई करेगा. न्यायालय ने 12 अगस्त को कविता की जमानत याचिकाओं पर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से जवाब मांगा था.

20 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई

न्यायालय ने उक्त मामलों में कविता को जमानत देने से इनकार करने के दिल्ली हाईकोर्ट के एक जुलाई के फैसले के खिलाफ बीआरएस नेता की याचिकाओं को सुनने पर सहमति जताई.शीर्ष अदालत की वेबसाइट पर अपलोड की गई 20 अगस्त की वाद सूची के अनुसार, न्यायमूर्ति बी आर गवई और न्यायमूर्ति के वी विश्वनाथन की पीठ उनकी याचिकाओं पर सुनवाई करेगी.

कविता के वकील ने दी थी ये दलील

कविता की ओर से 12 अगस्त को पेश वकील ने पीठ से कहा था कि उनकी मुवक्किल करीब 5 महीने से हिरासत में हैं और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) आरोप पत्र तथा अभियोजन शिकायत दाखिल कर चुके हैं. ईडी की अभियोजन शिकायत आरोप पत्र के समान होती है.

कविता के वकील ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया की याचिकाओं पर उच्चतम न्यायालय के फैसले का जिक्र करते हुए कहा कि कविता को जमानत का अधिकार है.शीर्ष अदालत ने कथित घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में केजरीवाल को अंतरिम जमानत दी थी.सिसोदिया को कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार और धन शोधन, दोनों मामलों में जमानत दी गई.

हाईकोर्ट ने कही थी ये बात

हाईकोर्ट ने एक जुलाई को कविता की जमानत याचिकाएं खारिज करते हुए कहा था कि वह प्रथम दृष्टया दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 (जो अब रद्द की जा चुकी है) को तैयार करने और लागू करने से संबंधित आपराधिक साजिश रचने वाले मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक हैं. मामला नीति को बनाने और लागू करने में कथित भ्रष्टाचार और धनशोधन से संबंधित है.

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कविता (46) को 15 मार्च को हैदराबाद में उनके बंजारा हिल्स स्थित घर से गिरफ्तार किया था.केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने कथित घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में 11 अप्रैल को उन्हें गिरफ्तार किया था. कविता इन आरोपों को लगातार खारिज करती रही हैं.

Kolkata Doctor Rape-Murder Case : क्या अपराध के पीछे थी कोई साजिश ? CBI तीसरे दिन आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्राचार्य से करेगी पूछताछ

कोलकाता, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारियों ने सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष को एक महिला चिकित्सक के कथित दुष्कर्म और हत्या मामले की जांच के संबंध में लगातार तीसरे दिन पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है.

शनिवार 13 घंटे की गई पूछताछ

जांच एजेंसी के एक अधिकारी ने कहा, ”घोष से शनिवार सुबह 10 बजे से मध्यरात्रि तक करीब 13 घंटे पूछताछ की गई. उन्हें रविवार सुबह फिर से पेश होने के लिए कहा गया है, क्योंकि CBI अधिकारियों को उनसे कई और सवाल पूछने हैं.”

CBI के पास सवालों की पूरी फेहरिस्त

CBI अधिकारी ने पीटीआई से कहा, ”पूर्व प्राचार्य को आज सुबह 11 फिर से आने के लिए कहा गया है.हमारे पास उनसे पूछने के लिए सवालों की एक फेहरिस्त है.उन्होंने बताया कि घोष को चिकित्सक की मौत की खबर मिलने के बाद उनकी भूमिका स्पष्ट करने के लिए कहा गया है कि उन्होंने किससे संपर्क किया और (पीड़िता के) माता-पिता को करीब 3 घंटे तक का इंतजार क्यों कराया.

”क्या अपराध के पीछे कोई साजिश थी”

अधिकारी के अनुसार, पूर्व प्राचार्य से यह भी पूछा गया कि घटना के बाद अस्पताल की आपातकालीन इमारत के सेमीनार हॉल के पास कमरों की मरम्मत का आदेश किसने दिया था. उन्होंने कहा,”हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या अपराध के पीछे कोई साजिश थी या पहले से इसकी योजना बनाई गई थी. प्राचार्य क्या कर रहे थे और क्या वह किसी भी तरीके से घटना में शामिल हैं.”

अब तक 20 से अधिक लोगों से की जा चुकी पूछताछ

सीबीआई अधिकारी के मुताबिक, घोष के जवाबों का मिलान वारदात की रात को चेस्ट मेडिसिन विभाग में ड्यूटी पर मौजूद अन्य चिकित्सकों और प्रशिक्षुओं के बयानों से किया जाएगा.अभी तक सीबीआई ने अपनी जांच के संबंध में कोलकाता पुलिस के कई अधिकारियों समेत 20 से अधिक लोगों से पूछताछ की है.

घोष ने मीडिया के सवालों का जवाब देने से किया इनकार

घोष ने रविवार देर रात को सॉल्ट लेक में सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित CBI कार्यालय से निकलते वक्त मीडिया के सवालों का जवाब देने से इनकार कर दिया.सीबीआई अधिकारियों ने सबसे पहले शुक्रवार को घोष से पूछताछ की थी. इसके बाद उन्हें शनिवार को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था.

घोष ने अपने ऊपर हमले का जताया था डर

घोष ने 9 अगस्त को महिला चिकित्सक का शव मिलने के 2 दिन बाद प्राचार्य पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने अपने ऊपर हमले का डर जताया था, जिसके बाद उनके वकील ने कलकत्ता उच्च न्यायालय से सुरक्षा मांगी थी. अदालत ने उन्हें एकल पीठ के पास जाने का निर्देश दिया था. परास्नातक प्रशिक्षु चिकित्सक का शव 9 अगस्त को आर जी कर अस्पताल के सेमिनार कक्ष में मिला था. पुलिस ने इस सिलसिले में अगले दिन एक आरोपी को गिरफ्तार किया था.

Udaipur में आज भी इंटरनेट सेवाएं बंद, इस बीच घायल छात्र के परिजनों ने निकाली रैली, अस्पताल में मिलने नहीं जाने देने का लगाया आरोप

राजस्थान के उदयपुर में एक सरकारी स्कूल के 10वीं कक्षा के छात्र द्वारा अपने सहपाठी को चाकू घोंपने की घटना के बाद भड़के सांप्रदायिक तनाव के बीच जिले के कई इलाकों में रविवार को भी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद रहीं. इस बीच, हमले में घायल हुए छात्र के परिजन समेत बड़ी संख्या में लोग रविवार को यहां मुखर्जी नगर चौक पर एकत्र हुए और उन्होंने महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय तक रैली निकाली. उन्होंने उन्हें अस्पताल में घायल छात्र से मिलने नहीं दिए जाने का आरोप लगाया.

उदयपुर पुलिस अधीक्षक ने कही ये बात

उदयपुर पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने कहा,”कुछ भ्रम था कि परिवार के सदस्य घायल छात्र से नहीं मिल सकते लेकिन उन्हें मिलने की अनुमति है. घायल छात्र की हालत स्थिर लेकिन गंभीर है.जल्द ही छात्र के स्वास्थ्य के संबंध में मेडिकल बुलेटिन भी जारी किया जाएगा.”

”मोबाइल इंटरनेट सेवाएं रहेंगी बंद ”

उन्होंने बताया कि बाजार खुले हैं लेकिन कानून-व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए रविवार को भी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी.इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.

आरोपी को भेजा गया किशोर गृह

पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी को शनिवार को अदालत में पेश किया गया था और उसे किशोर गृह भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि आरोपी के पिता को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

उदयपुर के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी

छात्र द्वारा अपने सहपाठी को चाकू घोंपने की घटना के बाद भड़के सांप्रदायिक तनाव के बीच जिले के कई इलाकों में शुक्रवार रात से मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित हैं.उदयपुर के सभी सरकारी और निजी स्कूल में आगामी आदेश तक अवकाश घोषित कर दिया गया है.

पुलिस प्रशासन ने अब तक की ये कार्रवाई

पुलिस ने बताया कि हमले में घायल छात्र का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है और आरोपी छात्र को हिरासत में ले लिया गया है. दोनों छात्र नाबालिग हैं.अधिकारियों ने बताया कि जिला प्रशासन ने JCB की मदद से आरोपी छात्र का घर ढहा दिया है. इस कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा.

”वन भूमि पर बना था आरोपी का घर ”

उदयपुर के जिलाधिकारी अरविंद पोसवाल ने कहा,”अपराध करने वाले व्यक्ति के मन में प्रशासन का डर जरूरी है.जांच में पाया गया कि आरोपी का घर वन भूमि पर बना था और नियमों के अनुसार नोटिस देने के बाद तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई.”

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ