मुंबई, घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार को शुरुआती कारोबार में तेजी आई. बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 312.33 अंक चढ़कर 81,398.54 अंक पर और एनएसई निफ्टी 94.15 अंक चढ़कर 24,917.30 अंक पर रहा.
इन कंपनियों के शेयर रहे लाभ में
सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड, एचडीएफसी बैंक और बजाज फाइनेंस के शेयर सबसे अधिक लाभ में रहे.
इन कंपनियों के शेयर में आई गिरावट
आईटीसी, सन फार्मा, अल्ट्राटेक सीमेंट और अदाणी पोर्ट्स के शेयरों में गिरावट आई.
एशियाई बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की-225 नुकसान में रहे, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहा.वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.61 प्रतिशत की बढ़त के साथ 79.50 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुक्रवार को लिवाल रहे और शुद्ध रूप से 1,944.48 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर खरीदे।
भाजपा ने आगामी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पहली सूची जारी कर दी है. इस सूची में 44 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं.अपनी पहली लिस्ट में BJP ने 14 मुस्लिम उम्मीदवारों टिकट दिया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में रविवार को हुई भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर मंथन के बाद उम्मीदवारों की पहली सूची को अंतिम रूप दिया गया.
3 चरणों के लिए जारी की अलग-अलग सूची
बीजेपी ने 3 चरणों के लिए अलग-अलग लिस्ट जारी की है.इसमें पहले चरण के लिए 15, दूसरे चरण के लिए 10 और तीसरे चरण के लिए 19 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव | कुलदीप राज दुबे रियासी से, रोहित दुबे श्री माता वैष्णो देवी से और चौधरी अब्दुल गनी पुंछ हवेली से चुनाव लड़ेंगे। pic.twitter.com/8c06oJBTzk
पार्टी ने अर्शीद भट राजपोरा से, जावेद अहमद कादरी शोपियां से, मोहम्मद रफीक वानी अनंतनाग पश्चिम से चुनाव लड़ेंगे. एडवोकेट सैयद वजाहत अनंतनाग से, सुश्री शगुन परिहार किश्तवाड़ से और गजय सिंह राणा डोडा से चुनाव लड़ेंगे.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव | पवन गुप्ता उधमपुर पश्चिम से, डॉ. देविंदर कुमार मनियाल रामगढ़ (एससी) से और मोहन लाल भगत अखनूर से चुनाव लड़ेंगे pic.twitter.com/O23v9RVU9h
पार्टी के अन्य उम्मीदवारों की बात करें तो कुलदीप राज दुबे रियासी से, रोहित दुबे श्री माता वैष्णो देवी से और चौधरी अब्दुल गनी पुंछ हवेली से .पवन गुप्ता उधमपुर पश्चिम से, डॉ. देविंदर कुमार मनियाल रामगढ़ (एससी) से और मोहन लाल भगत अखनूर से चुनाव लड़ेंगे.
4 अक्टूबर को होगी मतों की गिनती
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर की 90 सदस्यीय विधानसभा के पहले चरण के तहत 18 सितंबर, दूसरे चरण के तहत 25 सितंबर और तीसरे व आखिरी चरण के तहत 1 अक्टूबर को मतदान होगा.मतों की गिनती 4 अक्टूबर को होगी.
नई दिल्ली, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को कहा कि उत्तर-पश्चिमी मध्यप्रदेश और उससे सटे पूर्वी राजस्थान पर बना दबाव का क्षेत्र अधिक दबाव वाले क्षेत्र में परिवर्तित हो गया है जिसके कारण अगले 2-3 दिन में दोनों राज्यों के अलावा गुजरात, गोवा तथा महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है.
IMD ने अलर्ट में कही ये बात
IMD के अनुसार 25 अगस्त को रात 11.30 बजे अधिक दबाव का केंद्र राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से 70 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व में था. आईएमडी ने देर रात दो बजे जारी अपडेट में कहा कि इस दबाव के पश्चिम-दक्षिण पश्चिम की ओर बढ़ने, दक्षिणी राजस्थान और गुजरात को प्रभावित करने तथा 29 अगस्त तक सौराष्ट्र, कच्छ एवं पाकिस्तान के कुछ हिस्सों तक पहुंचने के आसार हैं. वहीं आईएमडी के अनुसार बांग्लादेश और उससे सटे पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी क्षेत्र पर भी कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है.अगले 2 दिन में इसके और तीव्र होने तथा पश्चिम बंगाल के गंगा तटीय क्षेत्र, उत्तरी ओडिशा और झारखंड की ओर बढ़ने की संभावना है.
#WATCH गुजरात: अहमदाबाद में भारी बारिश के बाद शहर के कई हिस्सों में जलभराव हुआ।
IMD ने ‘रेड अलर्ट’ जारी करते हुए कहा कि 26 अगस्त को पश्चिम मध्यप्रदेश में भारी से अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है. उसने बताया कि 26 से 29 अगस्त तक पूर्वी और दक्षिणी राजस्थान, गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ में भी ऐसी ही स्थिति रहने का अनुमान है. इसके अलावा कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, ओडिशा, पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों और झारखंड में भी अगले 2 दिन में भारी से अत्यधिक भारी वर्षा का पूर्वानुमान है।
#WATCH अहमदाबाद, गुजरात: भारी बारिश के बाद शहर के कई हिस्सों में जलभराव हुआ।
26-27 अगस्त को चलेगी 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा
IMD ने 26 अगस्त को मध्यप्रदेश में 50 किलोमीटर प्रति घंटे और 26-27 अगस्त को दक्षिण राजस्थान में 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है.गुजरात, निकटवर्ती पाकिस्तान, उत्तर महाराष्ट्र और उत्तरपूर्वी अरब सागर में 26 अगस्त को 55 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना है और इनकी रफ्तार 27 और 28 अगस्त को बढ़कर 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है.
IMD ने मछुआरों के लिए जारी की एडवाइजरी
गुजरात, पाकिस्तान और उत्तरी महाराष्ट्र के तटीय क्षेत्रों में 30 अगस्त तक समुद्र की स्थिति बहुत खराब रहने की संभावना है.उत्तरी बंगाल की खाड़ी में भी 26 अगस्त को समुद्र की स्थिति खराब रहने की संभावना है. IMD ने मछुआरों को 30 अगस्त तक अरब सागर और बंगाल की खाड़ी, खासकर गुजरात, पाकिस्तान और महाराष्ट्र के तटों के आसपास जाने से बचने की सलाह दी है. छोटे जहाजों और अन्वेषण और उत्पादन ऑपरेटरों को मौसम के घटनाक्रम पर नजर रखने और आवश्यक सावधानी बरतने को कहा गया है.
आईएमडी ने खासकर शहरी इलाकों में बाढ़, सड़क बंद होने और जलभराव की भी चेतावनी दी है. भूस्खलन और बागवानी फसलों को नुकसान पहुंचने का भी खतरा है.
अमृतसर, आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने पंजाब के अमृतसर में स्थित स्वर्ण मंदिर में रविवार को मत्था टेका और पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल की जेल से रिहाई के लिए प्रार्थना की. दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री सिसोदिया को हाल ही में आबकारी नीति मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली थी.उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी थे.
”केजरीवाल की रिहाई के लिए की प्रार्थना”
सिसोदिया ने स्वर्ण मंदिर परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उन्होंने और उनके परिवार के सदस्यों ने स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका. मनीष सिसोदिया ने कहा कि उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री की रिहाई के लिए भी प्रार्थना की. केजरीवाल कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के एक मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) इसकी जांच कर रहा है.
”एक साजिश के तहत’ कैद करके रखा गया”
सिसोदिया ने तिहाड़ जेल में बिताए 17 महीनों को भी याद किया और दावा किया कि उन्हें ‘एक साजिश के तहत’ कैद करके रखा गया. उन्होंने कहा कि वह हमेशा सत्य की जीत के लिए प्रार्थना करते हैं.सिसोदिया ने कहा कि उन्हें ईश्वर के आशीर्वाद, उच्चतम न्यायालय और देश के संविधान की बदौलत न्याय मिला.इससे पहले सिसोदिया ने अमृतसर पहुंचने पर राज्य में ‘उत्कृष्ट कार्यों’ के लिए मान सरकार की सराहना की.
#WATCH अमृतसर, पंजाब: दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और AAP नेता मनीष सिसोदिया ने कहा, "मेरे लिए बड़ी सौभाग्य की बात है कि आज मुझे यहां माथा टेकने का अवसर मिला… जब मैं 17 महीने जेल में था तो मैं बहुत शिद्दत से सच्चे गुरू को याद करता था क्योंकि मैं सच्चाई की लड़ाई लड़ रहा था…… https://t.co/8A7UrJtMFCpic.twitter.com/4MR53BSCzq
स्वर्ण मंदिर परिसर में मान ने कहा कि सिसोदिया ने देश के शिक्षा क्षेत्र में क्रांति ला दी.भगवंत मान ने कहा, ‘सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से न्याय मिला है.’ उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि केजरीवाल भी जल्द ही रिहा हो जाएंगे.मान ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आप के नेताओं को जेल भेजकर पार्टी को तोड़ने की कोशिश की है.उन्होंने कहा कि सिसोदिया अपने परिवार के साथ स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकने आए थे और उनका कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं था.
#WATCH अमृतसर, पंजाब: दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री व AAP नेता मनीष सिसोदिया और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत मान ने अमृतसर में श्री हरमंदिर साहिब (स्वर्ण मंदिर) में प्रार्थना की। pic.twitter.com/EzklgNbDrN
रावलपिंडी, बांग्लादेश ने स्वदेश में राजनीतिक अशांति के बीच रविवार को यहां पाकिस्तान को पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में 10 विकेट से करारी शिकस्त देकर इतिहास रचा. पाकिस्तान की टीम अपनी दूसरी पारी में 146 रन पर ढेर हो गई और इस तरह से उसने बांग्लादेश के सामने 30 रन का लक्ष्य रखा. बांग्लादेश ने पांचवें दिन चाय के विश्राम से पहले ही केवल 6.3 ओवर में बिना किसी नुकसान के लक्ष्य हासिल करके पाकिस्तान के खिलाफ अपनी पहली जीत दर्ज की.सलामी बल्लेबाज जाकिर हसन 15 और शादमान इस्लाम नौ बनाकर नाबाद रहे.
बांग्लादेश के गेंदबाजों ने की शानदार गेंदबाजी
इससे पहले बांग्लादेश के तेज गेंदबाजों ने पाकिस्तान के शीर्ष क्रम को थर्राया जबकि ऑफ स्पिनर मेहदी हसन मिराज (21 रन देकर 4 विकेट) और बाएं हाथ के स्पिनर शाकिब अल हसन (44 रन देकर 3 विकेट) ने मिलकर 7 विकेट हासिल किए.
पाक की दूसरी पारी में केवल 4 बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे
पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी 6 विकेट पर 448 रन बनाकर समाप्त घोषित कर दी थी.बांग्लादेश ने इसके जवाब में 565 रन बनाकर 117 रन की बढ़त हासिल की थी.पाकिस्तान ने सुबह अपनी दूसरी पारी 1 विकेट पर 23 रन से आगे बढ़ाई लेकिन उसने नियमित अंतराल में विकेट गवाएं.पहली पारी में 171 रन बनाने वाले मोहम्मद रिजवान ने दूसरी पारी में भी सर्वाधिक 51 रन बनाए लेकिन दूसरे छोर से उन्हें कोई मदद नहीं मिली.पाकिस्तान के केवल 4 बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे. इनमें रिजवान के अलावा सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक (37), पूर्व कप्तान बाबर आजम (22) और मौजूदा कप्तान शान मसूद (14) शामिल हैं.बांग्लादेश की तरफ से मेहदी और शाकिब के अलावा 3 तेज गेंदबाजों शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद और नाहिद राणा ने एक-एक विकेट लिया.
पाकिस्तान ने 2021 के बाद अपनी धरती पर नहीं जीता कोई टेस्ट
पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 2021 में रावलपिंडी में हराने के बाद अपनी धरती पर कोई टेस्ट मैच नहीं जीता है. इस बीच उसे 5 मैच में हार का सामना करना पड़ा जबकि 4 मैच ड्रॉ समाप्त हुए.पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच शुक्रवार से रावलपिंडी में ही खेला जाएगा.
नई दिल्ली, उद्योगपति अनिल अंबानी पूंजी बाजार नियामक सेबी के आदेश की समीक्षा कर रहे हैं. वे कानूनी सलाह के आधार पर उचित कदम उठाएंगे.उनके प्रवक्ता ने रविवार को यह कहा. बता दें कि भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) ने अनिल अंबानी को पूंजी बाजार से पांच साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है.
अनिल अंबानी के प्रवक्ता ने कही ये बात
प्रवक्ता ने बयान में कहा कि रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड (RHFL) से जुड़े एक मामले में सेबी के 11 अगस्त, 2022 के अंतरिम आदेश का पालन करने के लिए अंबानी ने रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड और रिलायंस पावर लिमिटेड के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया था.बयान के अनुसार, वह ‘पिछले ढाई वर्षों से उक्त अंतरिम आदेश (11 फरवरी, 2022 के) का अनुपालन कर रहे हैं.सेबी ने 22 अगस्त को दिए आदेश में अनिल अंबानी और 24 अन्य को धन की हेराफेरी के आरोप में प्रतिभूति बाजार से 5 साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया था.
”कानूनी सलाह के अनुसार उठाएंगे अगला कदम”
प्रवक्ता ने कहा, ‘अनिल अंबानी उक्त मामले में सेबी द्वारा पारित 22 अगस्त, 2024 के अंतिम आदेश की समीक्षा कर रहे हैं और कानूनी सलाह के अनुसार अगला कदम उठाएंगे. बता दें कि सेबी ने अंबानी पर 25 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया था और कहा था कि उन्होंने रिलायंस होम फाइनेंस से धन की हेराफेरी करने की योजना बनाई थी. रिलायंस होम फाइनेंस, रिलायंस समूह की एक सूचीबद्ध अनुषंगी कंपनी है जिसके वे चेयरमैन हैं.
प्रतिबंध के तहत अनिल और अन्य 24 इकाइयां प्रतिभूति बाजार में लेन-देन नहीं कर पाएंगे.उन पर प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से प्रतिभूतियों की खरीद, बिक्री या अन्य प्रकार से लेनदेन करने पर प्रतिबंध रहेगा.
कराची,पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने 22 वर्षीय फातिमा सना को 3 से 20 अक्टूबर तक संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले आगामी ICC महिला टी20 विश्व कप के लिए निदा डार की जगह कप्तान नियुक्त किया है. निदा (37 वर्ष) अभी खराब फॉर्म से गुजर रही हैं. उनकी अगुवाई वाली टीम को इंग्लैंड में टी20 और वनडे श्रृंखला में हार का सामना करना पड़ा था और पिछले महीने महिला एशिया कप के सेमीफाइनल में भी टीम बाहर हो गई थी.चयनकर्ताओं ने हालांकि निदा को टीम में बरकरार रखा है जिसमें कम से कम 10 खिलाड़ी ऐसे हैं जो पिछले विश्व कप में खेल चुके हैं.
फातिमा सना ने खेले हैं 41 वनडे और 40 टी20 मैच
फातिमा सना ने पाकिस्तान इमर्जिंग टीम की कप्तानी करने के साथ घरेलू क्रिकेट में भी इस जिम्मेदारी को निभाया है. उन्होंने 41 वनडे और 40 टी20 मैच खेले हैं. वह दिसंबर 2023 में क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड के खिलाफ उस वनडे में भी टीम कप्तान थीं जिसने सुपर ओवर में जीत दर्ज की थी. पाकिस्तान को ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया, भारत, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के साथ रखा गया है.
सदफ शमास को दी टीम में जगह
चयनकर्ताओं ने विकेटकीपर-बल्लेबाज नजीहा अल्वी की जगह दायें हाथ की बल्लेबाज सदफ शमास को भी वापसी कराई है जो दक्षिण अफ्रीका में आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2023 का भी हिस्सा थीं और वह रिजर्व खिलाड़ी के रूप में यात्रा करेंगी.
टीम इस प्रकार है :फातिमा सना (कप्तान), आलिया रियाज, डायना बेग, गुल फिरोजा, इरम जावेद, मुनीबा अली (विकेटकीपर), नशरा सुंधू, निदा डार, ओमाइमा सोहेल, सदफ शमास, सादिया इकबाल (फिट होने पर), सिदरा अमीन, सईदा अरूब शाह, तस्मिया रुबाब और तुबा हसन
जलगांव (महाराष्ट्र), प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार ने पिछले 10 वर्षों में महिलाओं के लिए जो काम किया है, उतना आजादी के बाद से किसी भी पूर्ववर्ती सरकार ने नहीं किया. मोदी ने उत्तर महाराष्ट्र के जलगांव में ‘लखपति दीदी’ रैली को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार महिलाओं के खिलाफ अपराधों के लिए कड़ी सजा का प्रावधान करने के वास्ते कानूनों को मजबूत कर रही है.
महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई : PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ”नए कानूनों में नाबालिगों के खिलाफ यौन अपराधों के लिए मौत की सजा और आजीवन कारावास का प्रावधान है.बेटियों के साथ शादी के नाम पर धोखाधड़ी के कई मामले सामने आए हैं. पहले भी होते थे अब भारतीय संहिता में शादी के झूठे वादे और धोखे को भी स्पष्ट रूप से परिभाषित किया गया है. इसलिए, आज भारत विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है और महाराष्ट्र विकसित भारत का एक चमकता सितारा है.”
महिलाओं के खिलाफ अपराध अक्षम्य हैं : PM
पीएम मोदी ने कहा-‘महिलाओं की सुरक्षा भी हमारे देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. मैं हर राज्य सरकार को एक बार फिर बताऊंगा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध अक्षम्य हैं.चाहे अपराधी कोई भी हो, उन्हें बख्शा नहीं जाना चाहिए.”
Jalgaon, Maharashtra: 'The security of women is also very important for our country. I will once again tell every state government that crimes against women are unforgivable. No matter who the culprit is, they should not be spared,' says PM Modi at the Lakhpati Didi Sammelan pic.twitter.com/6I1SSo9FOk
पीएम मोदी ने कहा, “लखपति दीदी बनाने का ये अभियान, सिर्फ बहनों-बेटियों की कमाई बढ़ाने का ही अभियान नहीं है.ये पूरे परिवार को, आने वाली पीढ़ियों को सशक्त कर रही है. ये गांव के पूरे अर्थतंत्र को बदल रही हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान जब मैं आपके पास आया था, तो मैंने वादा किया था कि हमें 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाना है. इसका मतलब है कि जो महिलाएं स्वयं सहायता समूहों में काम करती हैं और उनकी सालाना आय 1 लाख रुपये से अधिक है. पिछले 10 साल में एक करोड़ लखपति दीदी बनीं और सिर्फ 2 महीने में 11 लाख और लखपति दीदी एक करोड़ बन गईं.”
#WATCH जलगांव, महाराष्ट्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "लखपति दीदी बनाने का ये अभियान, सिर्फ बहनों-बेटियों की कमाई बढ़ाने का ही अभियान नहीं है। ये पूरे परिवार को, आने वाली पीढ़ियों को सशक्त कर रही है। ये गांव के पूरे अर्थतंत्र को बदल रही हैं।" pic.twitter.com/nG25ENpAi2
”पोलैंड के लोग, महाराष्ट्र के लोगों का बहुत सम्मान करते हैं”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “पोलैंड के लोग, महाराष्ट्र के लोगों का बहुत सम्मान करते हैं.वहां की राजधानी में एक कोल्हापुर मेमोरियल है.पोलैंड के लोगों ने ये मेमोरियल, कोल्हापुर के लोगों की सेवा और सत्कार की भावना को सम्मान देने के लिए बनाया है. दूसरे विश्व युद्ध के दौरान, पोलैंड की हज़ारों माताओं और बच्चों को कोल्हापुर के राज परिवार ने शरण दी थी.”
#WATCH जलगांव, महाराष्ट्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "लोकसभा चुनाव के दौरान जब मैं आपके पास आया था, तो मैंने वादा किया था कि हमें 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाना है। इसका मतलब है कि जो महिलाएं स्वयं सहायता समूहों में काम करती हैं और उनकी सालाना आय एक लाख रुपये से अधिक… pic.twitter.com/wUS9F1b25V
पीएम मोदी ने कहा, ”वर्ष 2014 तक महिला स्वयं सहायता समूहों को 25,000 करोड़ रुपये से कम के ऋण दिए गए थे, लेकिन पिछले 10 वर्षों में नौ लाख करोड़ रुपये (के ऋण) दिए गए हैं.मोदी ने कहा कि राज्य की स्थिरता एवं समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए महाराष्ट्र में भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति सरकार के वर्षों तक बरकरार रहने की जरूरत है.महाराष्ट्र विकसित भारत का चमकता सितारा है. राज्य का भविष्य अधिक निवेश और रोजगार वृद्धि पर निर्भर करता है.’’
#WATCH जलगांव, महाराष्ट्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "पोलैंड के लोग, महाराष्ट्र के लोगों का बहुत सम्मान करते हैं। वहां की राजधानी में एक कोल्हापुर मेमोरियल है…पोलैंड के लोगों ने ये मेमोरियल, कोल्हापुर के लोगों की सेवा और सत्कार की भावना को सम्मान देने के लिए बनाया है।… pic.twitter.com/Y626w8zjVr
जलगांव में ‘लखपति दीदी’ से बातचीत करते हुए मोदी ने 2,500 करोड़ रुपये की निधि जारी की, जिससे 4.3 लाख स्वयं सहायता समूहों के 48 लाख सदस्यों को लाभ मिलेगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘लखपति दीदी योजना’ का उद्देश्य न केवल महिलाओं की आय बढ़ाना है, बल्कि भावी पीढ़ियों को सशक्त बनाना भी है.
नई दिल्ली, विमानन कंपनी इंडिगो समावेशिता को बढ़ावा देने के बड़े प्रयासों के तहत जल्द ही टिकट बुकिंग के समय यात्रियों के लिए स्त्री-पुरूष तटस्थ ‘एमएक्स’ का विकल्प पेश करेगी. यानी इसमें यह नहीं पूछा जाएगा कि टिकट बुकिंग करने वाला स्त्री है या पुरूष. इसके अलावा, देश की सबसे बड़ी एयरलाइन का लक्ष्य अपने यहां नियुक्त विकलांग व्यक्तियों की संख्या को दोगुना करना है.इंडिगो की घरेलू बाजार में 62 प्रतिशत हिस्सेदारी है.
कंपनी बुकिंग के समय देगी एमएक्स का विकल्प
इंडिगो के समूह मुख्य मानव संसाधन अधिकारी सुखजीत एस पसरीचा ने पीटीआई को बताया कि एयरलाइन अपने यात्रियों के लिए बुकिंग के समय ‘एमएक्स’ विकल्प पेश करेगी और इससे उन ट्रांसजेंडरों को एक विकल्प मिलेगा जो अपनी पहचान नहीं बताना चाहते हैं.फिलहाल, बुकिंग प्रक्रिया के दौरान एयरलाइन की वेबसाइट पर ‘पुरुष’ और ‘महिला’ विकल्प उपलब्ध हैं.एयर इंडिया एक्सप्रेस और विस्तारा पहले से ही टिकट बुकिंग के समय यात्रियों के लिए ‘एमएक्स’ विकल्प देते हैं.
LGBTQ प्लस समुदाय के लिए की कई पहल
पसरीचा ने कहा कि इंडिगो ने ‘LGBTQ प्लस’ समुदाय के लिए कई पहल को लागू किया है, जिसमें समुदाय से जुड़े लोगों की भर्ती को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष कार्यक्रम शामिल हैं. उनके अनुसार एलजीबीटीक्यू प्लस व्यक्तियों की लगातार भर्ती हो रही है और वे एयरलाइन में उड़ान सहित विभिन्न कार्यों में काम कर रहे हैं.
इस्लामाबाद/कराची, पाकिस्तान में रविवार का दिन हादसों के नाम रहा,जहां दो बड़े सड़क हादसे हो गए. इन दो अलग-अलग बस दुर्घटनाओं में 11 श्रद्धालुओं सहित कम से कम 37 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए.
पहले हादसे में 11 लोगों की मौत
पाकिस्तान में पहली दुर्घटना उस दौरान हुई जब ईरान से 70 शिया जायरीन को लेकर आ रही बस बलूचिस्तान प्रांत में मकरान तटीय राजमार्ग से रास्ता भटक गई थी. इन श्रद्धालुओं को पंजाब की ओर जाना था.मकरान तटीय राजमार्ग 653 किलोमीटर लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग है जो पाकिस्तान के अरब सागर तट के साथ सिंध प्रांत के कराची से बलूचिस्तान प्रांत के ग्वादर तक फैला हुआ है.पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस हादसे में भी 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 35 श्रद्धालु घायल हो गए हैं. ज्यादातर लोग लाहौर या गुजरांवाला के निवासी थे.जिला आयुक्त (डीसी) लासबेला हुमैरा बलोच के अनुसार, घटनास्थल पर बचाव अभियान जारी है.
दूसरे हादसे में 26 लोगों की मौत
सबसे बड़ी निजी एम्बुलेंस सेवा चलाने वाली एधी फाउंडेशन के कमर नदीम ने बताया कि पाकिस्तान में दूसरी दुर्घटना उस दौरान हुई जब पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में 35 लोगों को ले जा रही एक बस खाई में गिर गई थी. इस हादसे में 26 लोगों की मौत हो गई.
स्थानीय लोग निकाल रहे बस से शव
उन्होंने पीटीआई को बताया, ”इस हादसे में अब तक 26 लोगों की मौत हुई है और तीन घायल हैं.”सूत्रों के अनुसार, इस हादसे के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है. स्थानीय लोग बस से शवों को निकाल रहे हैं, जबकि पुलिस और बचाव दल घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं.
मृतकों में बच्चे,महिलाएं और पुरुष शामिल
सधनोती के उपायुक्त उमर फारूक ने बताया कि मृतकों में बच्चे, महिलाएं और पुरुष शामिल हैं और ये सभी सधनोती जिले के निवासी थे. ये दुर्घटनाएं पाकिस्तानी श्रद्धालुओं को ले जा रही एक अन्य बस के ईरान में दुर्घटनाग्रस्त होने के कुछ ही दिनों बाद हुई हैं. इस हादसे में 35 लोग मारे गए थे और 15 घायल हुए थे.