Wednesday, May 21, 2025
Home Blog Page 359

Amazon से मंगवाया था एक्सबॉक्स कंट्रोलर’,पार्सल में निकला जिंदा किंग कोबरा,दंपत्ति रह गए हैरान,Video वायरल

बेंगलुरु,कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के एक दंपत्ति उस समय हैरान रह गए जब उन्होंने अमेजन से मंगाए गए सामान के पार्सल में सांप देखा.दंपत्ति ने बताया कि सामान की पैकेजिंग के लिए चिपकाने वाली टेप में सांप चिपका हुआ था.संदेह है कि यह कोबरा सांप था.उन्होंने अमेजन से ऑनलाइन ऑर्डर कर ‘एक्सबॉक्स कंट्रोलर’ मंगाया था.सरजापुर के रहने वाले यह दंपत्ति आईटी पेशेवर हैं.नाम जाहिर न करने के इच्छुक इस दंपत्ति ने एक वीडियो बनाया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

अमेजन इंडिया के प्रवक्ता ने कही ये बात

अमेजन इंडिया के एक प्रवक्ता ने बुधवार को कहा कि कंपनी इस घटना की जांच कर रही है.प्रवक्ता ने पीटीआई से कहा,’हमारे ग्राहकों, कर्मचारियों और सहयोगियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.हम ग्राहकों को भरोसेमंद खरीदारी का अनुभव देने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं और उनके लिए चीजों को सही बनाने के लिए हर संभव प्रयास करना हमारी प्रतिबद्धता है.हम ग्राहकों की सभी शिकायतों को गंभीरता से लेते हैं और इस घटना की भी जांच कर रहे हैं.’

एक्सबॉक्स कंट्रोलर की जगह निकला सांप

दंपत्ति ने बताया कि उन्होंने हाल ही में अमेजन से एक ‘एक्सबॉक्स कंट्रोलर’ ऑर्डर किया था, लेकिन उन्हें पार्सल में से एक जिंदा सांप मिला.उन्होंने एक बयान में दावा किया,’पार्सल की डिलीवरी करने आए व्यक्ति ने हमें सीधे सामान सौंप दिया था.इसे बाहर नहीं रखा गया था.हम सरजापुर रोड पर रहते हैं और हमने पूरी घटना को कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया.हमारे पास इसके प्रत्यक्षदर्शी भी हैं.

कर्नाटक में पाया जाने वाला सबसे विषैला सांप

दंपति ने कहा, ”सांप संभवतः स्पेक्टेकल्ड कोबरा (नाजा नाजा) है, जो कर्नाटक में पाया जाने वाला सबसे विषैला सांप है.दंपति ने बताया कि सांप पार्सल को बंद करने वाले टेप से चिपका हुआ था.उन्होंने बताया कि सांप ने उनके घर या अपार्टमेंट में किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया है.

कंपनी ने पूरा पैसा किया वापस

दंपति ने बताया कि उन्हें अपने ऑर्डर के बदले पूरा पैसा वापस मिल गया है, लेकिन उन्हें आश्चर्य है कि ‘अत्यधिक विषैले सांप के साथ अपनी जान जोखिम में डालने के बदले उन्हें क्या मिला.उन्होंने आरोप लगाया,’यह स्पष्ट रूप से सुरक्षा उल्लंघन है जो केवल अमेजन की लापरवाही और उनके खराब परिवहन, गोदाम की स्वच्छता एवं रखरखाव में कोताही के कारण हुआ है.’

NEET छात्रा आयुषी पटेल की याचिका हाईकोर्ट ने की खारिज,फर्जी दस्तावेज दिखाकर लगाए थे आरोप,अब एक्शन की तैयारी में NTA

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने नीट 2024 परीक्षा परिणाम को लेकर अभ्यर्थी आयुषी पटेल की तरफ से दायर याचिका को खारिज कर दिया है.NTA की ओर से प्रस्तुत छात्रा के मूल दस्तावेज देखने के बाद न्यायालय ने भी माना कि छात्रा ने कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर याचिका दाखिल की है.साथ ही कहा कि फर्जी दस्तावेज के आधार पर दाखिल याचिका अफसोसजनक है.साथ ही NTA को कार्रवाई के लिए खुली छूट भी दे दी है.

‘NTA विधिक कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र’

प्रकरण पर सुनवाई के दौरान मंगलवार को NTA ने मूल दस्तावेज पेश किए.जिससे पता चला कि छात्रा ने फर्जी एप्लीकेशन नंबर से एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) को मेल कर रही थी. न्यायालय ने इसे अफसोसजनक बताया और कहा-NTA विधिक कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र है,इसके बाद छात्रा के वकील ने कोर्ट से याचिका वापस लेने का अनुरोध किया, जिसे कोर्ट ने स्वीकार करते हुए याचिका खारिज कर दी.

आयुषी ने लगाए थे आरोप

आयुषी का आरोप था कि पहले NTA ने उसका रिजल्‍ट रोक लिया था.फिर जब उन्‍होंने ई-मेल किया तो NTA ने फटी हुई OMR शीट उसे मेल कर दी.आयुषी पटेल ने इसका पूरा वीडियो बनाकर शेयर किया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

Assam Flood: असम में बाढ़ से बिगड़े हालात,करीमगंज में भूस्खलन से 5 लोगों की मौत,8 जिलों में 1.61 लाख से अधिक लोग प्रभावित

गुवाहाटी, असम के करीमगंज जिले में लगातार बारिश के बाद मंगलवार देर रात भूस्खलन में 3 नाबालिगों सहित एक ही परिवार के कम से कम 5 सदस्यों की मौत हो गई.करीमगंज के पुलिस अधीक्षक पार्थ प्रोतिम दास ने बताया कि यह घटना बदरपुर पुलिस थाना क्षेत्र के गैनाचोरा गांव में हुई.

पहाड़ी पर भूस्खलन से घर हुआ जमींदोज

उन्होंने पीटीआई को बताया,’देर रात 12 बज कर करीब 45 मिनट पर, एक पहाड़ी पर भूस्खलन की सूचना मिली जिसमें एक घर पूरी तरह से जमींदोज हो गया.बदरपुर पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी अपने कर्मचारियों और राज्य आपदा मोचन बल के कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे.’दास ने बताया कि दल ने तत्काल बचाव अभियान प्रारंभ किया.

कोई भी नहीं बचा जीवित

उन्होंने बताया ‘3 घंटे के बाद 5 शव बरामद किए गए.कोई जीवित नहीं बचा. मृतकों की पहचान रॉयमुन नेसा (55) और उनके बच्चों साहिदा खानम (18), जाहिदा खानम (16) और हमीदा खानम (11) के रूप में हुई है.उन्होंने बताया कि भूस्खलन में महिमुद्दीन के 3 वर्षीय बेटे की भी मौत हो गई.

असम में लगातार बारिश के कारण आई बाढ़ से हालात मंगलवार को और खराब हो गए.इससे 8 जिलों के 1.61 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं.

Delhi Weather: दिल्ली में 12 साल बाद रही सबसे गर्म रात, 35.2 डिग्री तक पहुंचा तापमान,जानें कब से मिलेगी राहत

नई दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को 12 साल बाद सबसे गर्म रात रही और न्यूनतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से 8 डिग्री अधिक है.दिल्ली में इससे पहले जून 2012 में सबसे गर्म रात दर्ज की गई थी और उस दौरान न्यूनतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की संख्या

भीषण गर्मी से राहत न मिलने के कारण दिल्ली-NCR के अस्पतालों में तापघात और थकावट की शिकायत लाने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है.चिकित्सकों ने बुजुर्गों और कमजोर प्रतिरक्षा वाले मरीजों को घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है.

पिछले महीने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने ऐलान किया था कि दिल्ली सरकार द्वारा संचालित अस्पतालों मे तापघात के मरीजों के लिए 2-2 बिस्तर आरक्षित रहेंगे, जबकि लोकनायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल (एलएनजेपी) में ऐसे 5 बिस्तर रहेंगे.

19 जून से राहत मिलने के आसार

एक निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी को बुधवार से भीषण गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं.ताजा पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली में 20 जून को हल्की बारिश होने की संभावना है.

IND Vs AFG,T20 World Cup : सुपर 8 में अफगानिस्तान से भिड़ेगी टीम इंडिया,प्लेइंग 11 में हो सकते ये बड़े बदलाव,जानें डिटेल्स

ब्रिजटाउन (बारबडोस), भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ गुरुवार को टी20 विश्व कप के सुपर 8 चरण के पहले मुकाबले में उतरेगी तो नजरें काफी समय से खामोश पड़े विराट कोहली के बल्ले पर होगी जबकि बायें हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव भी अंतिम एकादश में जगह बनाने को बेताब होंगे.भारतीय टीम संयोजन को लेकर काफी चर्चा हो रही है.भारत ग्रुप चरण की टीम में कोई बदलाव नहीं करेगा या किसी विशेषज्ञ तेज गेंदबाज की जगह पिछले एक साल से अधिक समय से अपने सर्वश्रेष्ठ स्पिनर को टीम में जगह देगा.

4 ऑल राउंडर खिलाने की रणनीति रही कामयाब

टूर्नामेंट की शुरूआत में कप्तान रोहित शर्मा ने 4 ऑलराउंडर ( हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा ) को अंतिम एकादश में रखने पर जोर दिया था.न्यूयॉर्क में गेंदबाजों की मददगार पिच पर यह रणनीति भारत के लिए कारगर भी साबित हुई. इससे आठवें नंबर तक बल्लेबाजी को गहराई मिलती है और कप्तान इस संयोजन में छेड़छाड़ नहीं करना चाहेंगे.कुलदीप को टीम में लाने के लिए मोहम्मद सिराज या अर्शदीप सिंह को बाहर रखना होगा.ऐसा होने पर सिराज को बाहर रहना पड़ सकता है.

पिच से स्पिनरों को मदद

भारतीय टीम के 2 अभ्यास सत्रों को देखें तो पिच से स्पिनरों को मदद मिलने के कारण कुलदीप का दावा पुख्ता होता है.केनसिंग्टन ओवल के आसपास ठंडी हवाओं से पावरप्ले में तेज गेंदबाजों को स्विंग मिलना चाहिए.

फैंस की कोहली पर टिकी निगाहें

भारतीय प्रशंसकों की नजरें कोहली पर लगी होंगी जो अभी तक इस टूर्नामेंट में दोहरे अंक तक नहीं पहुंचे हैं.न्यूयॉर्क में वह अपनी चिर परिचित शैली से कामयाब नहीं रहे लेकिन वेस्टइंडीज में उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है.

बीच के और डैथ ओवरों में छक्के लगाने के लिए टीम में शामिल किए गए दुबे अभी तक अपनी रंगत में एक ही बार दिखे हैं.अमेरिका की पिचों पर वह खुलकर नहीं खेल सके लेकिन अब वह बड़े शॉट खेलना चाहेंगे.भारत के स्टार टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने अमेरिका के खिलाफ अपने अंदाज के विपरीत खेलकर रन बनाए.

अर्शदीप के प्रदर्शन में मैच दर मैच सुधार

वहीं गेंदबाजी में कमाल कर रहे हार्दिक पंड्या भी रन नहीं बना सके हैं. गेंदबाजी में अर्शदीप के प्रदर्शन में मैच दर मैच निखार आया है और वह जसप्रीत बुमराह का बखूबी साथ दे रहे हैं.स्पिनरों की मददगार पिच पर अक्षर और जडेजा भी उपयोगी साबित होंगे.

दूसरी ओर अफगानिस्तान टीम ग्रुप चरण के आखिरी मैच में वेस्टइंडीज से हारकर यहां पहुंची है.पहले 3 मैचों में निर्णायक साबित हुए उसके गेंदबाजों को वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने उन्नीस साबित कर दिया.कप्तान राशिद खान की उम्मीदें बायें हाथ के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी पर टिकी होंगी जो अब तक टूर्नामेंट में सर्वाधिक 12 विकेट ले चुके हैं.बल्लेबाजों में फॉर्म में चल रहे रहमानुल्लाह गुरबाह और इब्राहिम जदरान से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

टीमें इस प्रकार हैं

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

अफगानिस्तान: राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जदरान, अजमतुल्लाह उमरजई, नजीबुल्लाह जदरान, मोहम्मद इशाक, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नैब, करीम जनत, नांग्याल खारोटी, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद मलिक

मैच का समय : रात 8 बजे से होगा शुरू.

T20 World Cup : नेपाल के कप्तान रोहित पौडेल से भिड़ने की मिली सजा,ICC ने बांग्लादेशी गेंदबाज तंजीम पर लगाया जुर्माना

दुबई,बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तंजीम हसन साकिब पर नेपाल के खिलाफ टी20 विश्व कप ग्रुप डी के आखिरी लीग मैच में ICC की आचार संहिता के उल्लंघन के कारण मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है.यह घटना नेपाल की पारी के तीसरे ओवर की है जब तंजीम नेपाल के कप्तान रोहित पौडेल से भिड़ गए थे .तंजीम ने मैच में 7 रन देकर 4 विकेट लिए और बांग्लादेश को 21 रन से जीत दिलाई.

ICC आचार संहिता की धारा 2 . 12 का उल्लंघन

उन्होंने हालांकि आईसीसी आचार संहिता की धारा 2 . 12 का उल्लंघन किया जो किसी खिलाड़ी, सहयोगी स्टाफ, अंपायर, मैच रैफरी या अन्य किसी व्यक्ति से अनुचित तौर पर शारीरिक संपर्क के संबंध में है .

तंजीम ने आरोप और सजा की स्वीकार

मैदानी अंपायर अहसान रजा और सैफ एंगोजस्की , तीसरे अंपायर जयरामन मदनगोपाल और चौथे अंपायर कुमार धर्मसेना ने आरोप लगाए.तंजीम ने आरोप और सजा को स्वीकार कर लिया जिससे औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी.

Kane Williamson Quits Captaincy : केन विलियमसन ने छोड़ी न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी,सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी ठुकराया,बताई ये वजह

क्राइस्टचर्च,केन विलियमसन ने अपने अंतरराष्ट्रीय कैरियर को विस्तार देने के लिये 2024- 25 के लिये राष्ट्रीय अनुबंध ठुकरा दिया है और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की सीमित ओवरों की कप्तानी भी छोड़ दी है.टी20 विश्व कप से न्यूजीलैंड के अप्रत्याशित रूप से ग्रुप चरण से ही बाहर होने के कुछ दिन बाद उन्होंने यह घोषणा की .

विलियमसन ने न्यूजीलैंड क्रिकेट द्वारा बुधवार को जारी प्रेस रिलीज में कहा-‘सभी प्रारूपों में टीम को आगे ले जाना मेरा जुनून रहा है और मैं आगे भी योगदान देते रहना चाहता हूं.उन्होंने कहा-‘लेकिन इस सत्र में विदेश में खेलने के मौकों के कारण मैं न्यूजीलैंड क्रिकेट का केंद्रीय अनुबंध नहीं ले सकूंगा.’न्यूजीलैंड को जनवरी में बहुत कम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना है.दिसंबर 2022 में टेस्ट कप्तानी छोड़ने वाले विलियमसन इस दौरान तीनों प्रारूप खेलने के लिए उपलब्ध होंगे.

केन विलियमसन ने क्या कहा ?

33 वर्ष के इस धुरंधर ने कहा-‘न्यूजीलैंड के लिये खेलना मेरे लिए खास है और टीम के लिए योगदान देने की मेरी ख्वाहिश जस की तस है.क्रिकेट के बाहर मेरी जिंदगी हालांकि बदल गई है.परिवार के साथ अधिक समय बिताना ,उनके साथ देश विदेश में अनुभव का लुत्फ उठाना मेरे लिये अधिक महत्वपूर्ण है.’

न्यूजीलैंड टीम को क्रिसमस से पहले 8 टेस्ट खेलने हैं जिनमें भारत दौरा और इंग्लैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की श्रृंखला शामिल है.जनवरी में यूएई आईएलटी20, दक्षिण अफ्रीका की एसए20, ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग, बांग्लादेश की बीपीएल होने वाली है.इसके बाद फरवरी मार्च में पाकिस्तान में आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी होगी.

न्यूजीलैंड क्रिकेट के CEO ने क्या कहा ?

न्यूजीलैंड क्रिकेट का केंद्रीय अनुबंध लेने वाले खिलाड़ियों को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं के लिये उपलब्ध रहना होगा.न्यूजीलैंड क्रिकेट के सीईओ स्कॉट वीनिंक ने कहा कि विलियमसन को परिवार समेत दूसरी चीजों के लिए समय निकालने का अधिकार है.उन्होंने कहा ‘हमें जनवरी में अधिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलना है और उसके अलावा वह न्यूजीलैंड के लिए खेलने के लिये उपलब्ध रहेगा.आम तौर पर हम अपने केंद्रीय अनुबंध को लेकर काफी सख्त रहते हैं लेकिन हमें अपने महानतम बल्लेबाज के लिए यह अपवाद सहर्ष स्वीकार कर सकते हैं.’

विलियमसन का क्रिकेट करियर

विलियमसन ने न्यूजीलैंड के लिए 100 टेस्ट, 165 वनडे और 93 टी20 मैच खेले हैं.वह 2015 और 2019 वनडे विश्व कप और 2021 टी20 विश्व कप फाइनल तक पहुंचने वाली टीम में थे और पहली विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप विजेता टीम के कप्तान रहे.

PM Modi Bihar Visit : PM Modi ने राजगीर में नालंदा विश्वविद्यालय के नए कैंपस का किया उद्घाटन,CM नीतीश कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्ति रहे उपस्थित

राजगीर, (बिहार) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को बिहार के राजगीर में नालंदा विश्वविद्यालय के नए परिसर का उद्घाटन किया.विश्वविद्यालय का नया परिसर विश्व धरोहर स्थल प्राचीन ‘‘नालंदा महाविहार’’ स्थल के करीब है.इस अवसर पर बिहार के राज्यपाल राजेंद्र वी आर्लेकर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री विदेश मंत्री एस जयशंकर और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे.

पीएम मोदी ने किया नालंदा महाविहार का भ्रमण

नालंदा विश्वविद्यालय के नए परिसर के उद्घाटन से पहले प्रधानमंत्री ने राजगीर में यूनेस्को के विश्व धरोहर स्थल ‘‘नालंदा महाविहार’’ का भ्रमण और अवलोकन किया.नालन्दा विश्वविद्यालय की स्थापना 5वीं शताब्दी में हुई थी जिसने दुनिया भर से छात्रों को आकर्षित किया.

नालंदा विश्वविद्यालय का इतिहास

विशेषज्ञों के अनुसार 12वीं शताब्दी में आक्रमणकारियों द्वारा नष्ट किए जाने से पहले यह प्राचीन विश्वविद्यालय 800 वर्षों तक फलता-फूलता रहा.नए विश्वविद्यालय ने 2014 में 14 छात्रों के साथ एक अस्थायी स्थान पर काम करना शुरू किया.विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य 2017 में शुरू हुआ.

विश्वविद्यालय में भारत के अलावा 17 देशों की भागीदारी

इस विश्वविद्यालय में भारत के अलावा 17 अन्य देशों ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, भूटान, ब्रुनेई, दारुस्सलाम, कंबोडिया, चीन, इंडोनेशिया, लाओस, मॉरीशस, म्यांमा, न्यूजीलैंड, पुर्तगाल, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, श्रीलंका, वियतनाम और थाईलैंड की भागीदारी है.इन देशों ने विश्वविद्यालय के समर्थन में समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं.

हरियाणा में कांग्रेस को बड़ा झटका,किरण चौधरी बेटी श्रुति के साथ BJP में हुईं शामिल

नई दिल्ली, हरियाणा कांग्रेस की पूर्व नेता किरण चौधरी और उनकी बेटी श्रुति चौधरी बुधवार को यहां अपने समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गईं.किरण चौधरी और श्रुति चौधरी ने मंगलवार को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था और आरोप लगाया था कि पार्टी की प्रदेश इकाई को ‘निजी जागीर’ की तरह चलाया जा रहा है. उनका परोक्ष इशारा हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की ओर माना जा रहा है.

किरण चौधरी हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल की पुत्रवधू हैं और भिवानी जिले की तोशाम विधानसभा से विधायक हैं.उन्होंने केंद्रीय मंत्री और हरियाणा से भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोहर लाल खट्टर, पार्टी महासचिव तरुण चुघ, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और अन्य वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में यहां भाजपा मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

भाजपा में शामिल होने पर बोलीं कांग्रेस नेता किरण चौधरी

भाजपा में शामिल होने पर पूर्व कांग्रेस नेता किरण चौधरी ने कहा, ’40 साल से मैं कांग्रेस की बहुत ही कर्मठ कार्यकर्ता थी.मैंने अपना जीवन कांग्रेस को दिया लेकिन कुछ सालों से मैं देखती आ रही हूं कि हरियाणा के अंदर ये पार्टी एक व्यक्ति पर केंद्रित हो गई,जो चाहते नहीं कि कांग्रेस आगे बढ़े.उनके चलते बड़े-बड़े नेताओं ने कांग्रेस छोड़ी.’

श्रुति चौधरी ने क्या कहा ?

भाजपा में शामिल होने पर पूर्व कांग्रेस नेता श्रुति चौधरी ने कहा, “ये बहुत गर्व की बात है कि मनोहर लाल खट्टर और पीएम मोदी नरेंद्र मोदी ने चौधरी बंसी लाल के साथ काम किया है.हम भाजपा में जुड़ रहे हैं ताकि हम देश और प्रदेश को मजबूती दे सकें.मैं अपने नेतृत्व मनोहर लाल खट्टर,नायब सिंह सैनी,तरुण चुघ का इस मौके के लिए धन्यवाद करती हूं.’

Accident News: झारखंड के धनबाद जिले में दर्दनाक हादसा,ट्रक ने कार को मारी टक्कर,4 दोस्तों की मौत और एक घायल

धनबाद, झारखंड के धनबाद जिले में एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी, जिससे वाहन में सवार 4 दोस्तों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी.यह घटना झारखंड की राजधानी रांची से लगभग 190 किलोमीटर दूर लोहारबरवा में मंगलवार देर रात में हुई थी.

गोविंदपुर के पुलिस उपाधीक्षक शंकर कांति ने बताया कि चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जबकि घायल व्यक्ति को इलाज के लिए धनबाद के निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कैसे हुआ हादसा ?

उन्होंने बताया कि सभी 5 दोस्त कार से 6 लेन वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर गलत दिशा में जा रहे थे.इसी बीच कार की विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने वाहन को टक्कर मार दी.पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि घटना के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया.

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ