Wednesday, July 23, 2025
Home Blog Page 348

अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ शादी के बंधन में बंधे, 400 साल पुराने मंदिर में लिए सात फेरे, सामने आई तस्वीरें

नई दिल्ली, अभिनेत्री अदिति राव हैदरी और अभिनेता सिद्धार्थ ने सोमवार को परिवार की मौजूदगी में एक मंदिर में शादी की. अदिति और सिद्धार्थ ने मार्च में सगाई की थी और अब दोनों ने तेलंगाना के वानापर्थी में 400 साल पुराने एक मंदिर में विवाह किया. अदिति (37) और सिद्धार्थ (45) ने सोशल मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर अपनी शादी की तस्वीरें साझा कीं.

इंस्टाग्राम पर पोस्ट में लिखी ये बात

इंस्टाग्राम पर पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘‘तुम मेरे सूरज हो, चांद हो और मेरे सारे सितारे हो..अनंत काल तक साथ रहना..हंसी के लिए, कभी बड़े ना होने के लिए… अनंत प्रेम के लिए, रोशनी और जादू के लिए… मिसेज एंड मिस्टर अदू-सिद्धू.”

अदिति ने पहनी सुनहरी साड़ी,सिद्धार्थ ने सफेद कुर्ता और धोती पहनी

दोनों ने मशहूर डिज़ाइनर सब्यसाची मुखर्जी द्वारा डिजाइन किए गए परिधान और आभूषण पहने थे. अदिति ने जहां सुनहरी साड़ी पहनी थी, वहीं सिद्धार्थ ने सफेद कुर्ता और धोती पहनी हुई थी.

‘महा समुद्रम’ में जोड़ी ने साथ किया था अभिनय

बता दें कि इस जोड़ी ने 2021 में आई तेलुगू फिल्म ‘महा समुद्रम’ में साथ में अभिनय किया था. अदिति को हाल में नेटफ्लिक्स पर आई सीरीज़ ‘हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार’ में देखा गया था जबकि सिद्धार्थ को आखिरी बार फिल्म ‘इंडियन 2’ में देखा गया था.

भुज-अहमदाबाद वंदे मेट्रो का उद्घाटन के कुछ घंटों पहले बदला नाम, पीएम मोदी आज दिखाएंगे हरी झंडी, जानें क्या हैं खूबियां

भुज (गुजरात), रेल मंत्रालय ने सोमवार को ‘भुज-अहमदाबाद वंदे मेट्रो’ का नाम बदलकर ‘नमो भारत रैपिड’ रेल कर दिया है. यह घोषणा इस सेवा के उद्घाटन से कुछ घंटे पहले की गई है. प्रवक्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शाम सवा 4 बजे भुज रेलवे स्टेशन से इस सेवा को वर्चुअल तरीके से हरी झंडी दिखाएंगे. मोदी अहमदाबाद में मौजूद रहेंगे.

359 किलोमीटर की दूरी 5 घंटे 45 मिनट में होगी तय

रैपिड रेल का उद्देश्य ‘इंटरसिटी कनेक्टिविटी’ को बढ़ाना है. यह भुज से अहमदाबाद तक 359 किलोमीटर की दूरी 5:45 घंटे में तय करेगी. इस दौरान ट्रेन 9 स्टेशनों पर रुकेगी. आम लोगों के लिए यह सेवा 17 सितंबर को अहमदाबाद से शुरू होगी. कुल यात्रा का किराया 455 रुपये होगा.

अहमदाबाद को उसके आसपास के शहरों से जोड़ेगी

रेलवे के प्रवक्ता ने कहा, ”मंत्रालय ने वंदे मेट्रो का नाम बदलकर नमो भारत रैपिड रेल करने का फैसला किया है.रेल मंत्रालय के अनुसार, जहां अन्य मेट्रो ट्रेन केवल छोटी दूरी तय करती हैं, वहीं नमो भारत ट्रेन अहमदाबाद को उसके आसपास के शहरों से जोड़ेगी. इसमें 12 कोच हैं और 1,150 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था है. रैपिड रेल में कई नई सुविधाएं हैं.

Adani Group Share: अडानी पावर, अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर में जबरदस्त तेजी, जानें क्या है वजह ?

नई दिल्ली, अडानी समूह को महाराष्ट्र में लंबी अवधि के लिए 6,600 मेगावाट की नवीकरणीय और ताप बिजली आपूर्ति का ठेका मिलने के बाद सोमवार को अडानी पावर के शेयर में लगभग 8 प्रतिशत की उछाल आई. इस ठेके के लिए समूह की 4.08 रुपये प्रति यूनिट की बोली ने जेएसडब्ल्यू एनर्जी और टोरेंट पावर जैसी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया.

बीएसई पर अडानी पावर का शेयर 7.53 प्रतिशत बढ़कर 681.30 रुपये पर पहुंच गया. एनएसई पर यह 7.59 प्रतिशत बढ़कर 681.55 रुपये पर कारोबार कर रहा था. अडानी ग्रीन एनर्जी का शेयर भी बीएसई पर 7.39 प्रतिशत बढ़कर 1,920 रुपये पर पहुंच गए. एनएसई पर यह 7.25 प्रतिशत बढ़कर 1,918 रुपये पर था.

मामले की प्रत्यक्ष जानकारी रखने वाले दो सूत्रों ने बताया कि 25 वर्षों के लिए नवीकरणीय और तापीय ऊर्जा आपूर्ति के लिए अडानी पावर की बोली उस दर से लगभग एक रुपये कम है, जिससे महाराष्ट्र इस समय बिजली खरीद रहा है. इससे राज्य की भविष्य की बिजली आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद मिलेगी. आशय पत्र दिए जाने की तारीख से 48 महीनों में आपूर्ति शुरू हो जाएगी.

मणिपुर के मंत्री काशिम वशुम बाल-बाल बचे, आवास पर हुआ ग्रेनेड अटैक, कोई हताहत नहीं

इंफाल, मणिपुर के मंत्री काशिम वशुम के उखरुल जिले स्थित आवास पर संदिग्ध उग्रवादियों ने ग्रेनेड से हमला किया, जिससे उनकी संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शनिवार रात हुई इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ. वशुम ने बताया कि जब ग्रेनेड धमाका हुआ तब वह और उनके परिवार के सदस्य घर पर नहीं थे.

ग्रेनेड धमाके से मंत्री के घर की दीवारें क्षतिग्रस्त

पुलिस अधिकारी ने बताया कि ग्रेनेड धमाके से मंत्री के घर की दीवारें और कुछ हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए. अधिकारी ने कहा, ”ग्रेनेड हमले के बाद उसके कुछ टुकड़े बरामद कर लिए गए हैं और सुरक्षा के कड़े उपाय किए गए हैं.”अधिकारी ने बताया कि जांच के लिए आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं.उन्होंने कहा कि अभी तक किसी ने भी हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

वशुम NPF के हैं विधायक

वशुम, नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) के विधायक हैं, जो राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सहयोगी है. इस बीच, तांगखुल नगा जनजाति के शीर्ष संगठन तांगखुल नगा लांग ने हमले की कड़ी निंदा की है और पुलिस से अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज करने का आग्रह किया है.

कैंसर से लड़ रहीं हिना खान बनीं दुल्हन !, लाल जोड़ा पहन किया रैंप वॉक, फैंस ने की तारीफ

टीवी एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों कैंसर से जंग लड़ रही हैं. एक्ट्रेस ब्रेस्ट कैंसर की तीसरी स्टेज पर हैं. इस जानलेवा बीमारी के बावजूद उनके हिम्मत और हौसले में कोई कमी नहीं आई है. इस बीच हिना खान का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.वीडियो में हिना ब्राइडल लुक में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. एक तरफ फैंस उनकी खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं तो दूसरी तरफ उनकी हिम्मत की मिसाल दी जा रही है.

दुल्हन के रूप में किया रैंप वॉक

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में हिना खान रैप पर दुल्हन के रूप में पूरे आत्म विश्वास के साथ रैंप वॉक करते नजर आ रही हैं.लाल जोड़ा पहने हिना बेहद सुंदर लग रही हैं. उनके चेहर पर मुस्कान है.उन्हें देखकर यकीन नहीं होगा कि वह कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से लड़ रही हैं.

Image Source: Hina Khan Instagram

इंस्टाग्राम पर लिखी ये बात

हिना खान ने कैंसर का पता चलने के बाद पहली बार रैंप वॉक किया और इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा-मेरे पिता हमेशा कहा करते थे,डैडी की स्ट्रॉन्ग गर्ल, रोने वाली बच्ची मत बनो, अपनी समस्याओं के बारे में शिकायत मत करो, अपनी जिंदगी पर कंट्रोल करो, खड़े रहो और उसका सामने करो.

Delhi Next CM: कौन बनेगा दिल्ली का नया मुख्यमंत्री ?, केजरीवाल से मुलाकात करेंगे मनीष सिसोदिया, नए CM के नाम पर हो सकती चर्चा

नई दिल्ली, आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सोमवार को मुलाकात करेंगे. बता दें कि केजरीवाल ने एक दिन पहले ही घोषणा की थी कि वह अपने पद से इस्तीफा देंगे और तब तक मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे, जब तक जनता उन्हें ईमानदारी का प्रमाणपत्र नहीं दे देती.

सीएम आवास पर होगी बैठक

पार्टी के एक पदाधिकारी ने सोमवार को कहा, ”केजरीवाल और सिसोदिया आज मुलाकात करेंगे. उनके (केजरीवाल के) फैसले के बाद यह उनकी पहली बैठक होगी. बैठक में दोनों नेताओं के बीच अगले मुख्यमंत्री को लेकर भी चर्चा होने की संभावना है.” बैठक सिविल लाइंस इलाका स्थित मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर होगी.

मुख्यमंत्री पद को लेकर ये नाम चर्चा में

आबकारी नीति से जुड़े कथित भ्रष्टाचार मामले में शुक्रवार को तिहाड़ जेल से जमानत पर रिहा हुए केजरीवाल ने कहा कि अगले कुछ दिन में वह ‘आप’ के विधायकों की बैठक करेंगे और उनकी पार्टी के किसी सहकर्मी को मुख्यमंत्री चुना जाएगा. केजरीवाल की इस आश्चर्यजनक घोषणा के बाद, उनकी पत्नी सुनीता और दिल्ली सरकार में मंत्रियों आतिशी एवं गोपाल राय के नाम संभावित मुख्यमंत्री के रूप में चर्चा में हैं.

Emmy Awards 2024: एमी अवॉर्ड्स में ‘द बीयर’ ने बिखेरा जलवा, 4 प्रमुख कैटेगरी में जीता पुरस्कार, देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट

लॉस एंजिलिस (अमेरिका), 76वें प्राइम टाइम एमी अवॉर्ड्स 2024 के विजेताओं का ऐलान हो गया है. मनोरंजन की दुनिया के प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह एमी में रविवार रात को ‘द बीयर’ ने जलवा बिखेरा और उसने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, सर्वश्रेष्ठ सह-अभिनेता और सह-अभिनेत्री समेत हास्य सीरीज की श्रेणी में 4 पुरस्कार जीते. जेरेमी एलेन व्हाइट ने लगातार दूसरे साल सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता का पुरस्कार जीता और एबॉन मॉस बाचराच ने सर्वश्रेष्ठ हास्य सह-अभिनेता का पुरस्कार दोबारा जीता.लीजा कॉलोन जायस ने सर्वश्रेष्ठ हास्य सह-अभिनेत्री का एमी पुरस्कार अपने नाम किया.‘द बीयर’ के निर्माता क्रिस्टोफर स्टोरर ने हास्य श्रृंखला श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार हासिल किया.

जीन स्मार्ट ने ‘हैक्स’ के लिए जीता सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेत्री पुरस्कार

इस पुरस्कार समारोह की मेजबानी यूजीन और डैन लेवी की पिता-पुत्र की जोड़ी ने की.जीन स्मार्ट ने ‘हैक्स’ के लिए सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेत्री का पुरस्कार जीता.वह ‘हैक्स’ के सभी तीनों सीजन के लिए यह पुरस्कार जीत चुकी हैं और कुल 6 एमी पुरस्कार अपने नाम कर चुकी हैं.

एफएक्स के कार्यक्रम ‘‘शोगुन’’ ने भी मचाई धूम

एमी पुरस्कारों में एफएक्स के कार्यक्रम ‘‘शोगुन’’ ने भी धूम मचाई और कई पुरस्कार जीते. यह सीरीज क्रिएटिव आर्ट्स समारोह में 14 पुरस्कार जीत चुकी है. इसके बाद ‘द क्राउन’ के छठे और अंतिम सीजन ने भी पुरस्कार जीते. इस सीरीज में प्रिंसेज डायना का किरदार निभाने वाली एलिजाबेथ डेबिकी ने ड्रामा श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ सह-अभिनेत्री का पुरस्कार जीता.

”बेबी रेनडियर” ने सीमित श्रृंखला श्रेणी में जीते बड़े पुरस्कार

नेटफ्लिक्स के ब्रिटिश कार्यक्रम ‘‘बेबी रेनडियर’’ ने सीमित श्रृंखला श्रेणी में बड़े पुरस्कार अपने नाम किए. रिचर्ड गैड को सीमित या संकलन सीरीज या फिल्म श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का खिताब मिला. इसी शैली में उन्होंने सर्वश्रेष्ठ लेखन का एमी पुरस्कार जीता.जेसिका गनिंग ने सीमित या संकलन श्रृंखला या फिल्म श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार जीता. ‘बेबी रेनडियर’ को सर्वश्रेष्ठ सीमित या संकलन सीरीज का भी पुरस्कार मिला.

देखें विजेताओं की पूरी सूची

बेस्ट ड्रामा- शोगुन
बेस्ट एक्टर ड्रामा सीरीज- हिरोयुकी सनाडा (शोगुन के लिए)
बेस्ट एक्ट्रेस ड्रामा सीरीज- एन्ना सवाई (शोगुन के लिए)
सपोर्टिंग एक्टर ड्रामा सीरीज- बिल्ली क्रुडुप (द मॉर्निंग शो के लिए)
सपोर्टिंग एक्ट्रेस ड्रामा सीरीज- एलिजाबेथ डेबिकि (द क्राउन के लिए)
गेस्ट एक्टर ड्रामा सीरीज- नेस्टर कार्बोनेल (शोगुन के लिए)
गेस्ट एक्ट्रेस ड्रामा सीरीज- आइकेला कोल (मिस्टर एंड मिसेज स्मिथ)
बेस्ट डायरेक्शन ड्रामा सीरीज- शोगुन (डायरेक्टर फ्रेड्रिक ईओ टोय)
बेस्ट राइटिंग ड्रामा सीरीज- स्लो हॉरसेज (राइटर- विल स्मिथ)
बेस्ट लिमिटेड/एंथोलॉजी सीरीज- बेबी रेंडीयर (नेटफ्लिक्स)
बेस्ट टीवी मूवी- क्विज लेजी (हूलू)
बेस्ट एक्टर लिमिटेड/एंथोलॉजी सीरीज- रिचर्ड गाद्द (बेबी रेंडीयर के लिए)
बेस्ट एक्ट्रेस लिमिटेड/एंथोलॉजी सीरीज- जोडी फॉस्टर (ट्रू डिटेक्टिव नाइट कंपनी के लिए)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर लिमिटेड/एंथोलॉजी सीरीज- लमोरन मोरिस (फर्गो के लिए)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस लिमिटेड/एंथोलॉजी सीरीज- जेस्सिका गन्निंग (बेबी रेंडीयर के लिए)
बेस्ट डायरेक्शन लिमिटेड/एंथोलॉजी सीरीज- रिप्ले (नेटफ्लिक्स) (डायरेक्टर- स्टीवेन जीलियन)
बेस्ट राइटिंग लिमिटेड/एंथोलॉजी सीरीज- बेबी रेंडीयर (नेटफ्लिक्स) (राइटर- रिचर्ड गाद्द)
बेस्ट कॉमेडी सीरीज- हैक
लीड एक्टर कॉमेडी सीरीज- जैरेमी एलन व्हाइट (द बीयर के लिए)
लीड एक्ट्रेस कॉमेडी सीरीज- जीन स्मार्ट (हैक्स के लिए)
सपोर्टिंग एक्टर कॉमेडी सीरीज- इबन मॉस बचराच (द बीयर के लिए)
सपोर्टिंग एक्ट्रेस कॉमेडी सीरीज- लिजा कोलन जयास (द बीयर के लिए)
गेस्ट एक्टर कॉमेडी सीरीज- जॉन बर्नथाल (द बीयर के लिए)
गेस्ट एक्ट्रेस कॉमेडी सीरीज- जैमी ली कर्टिस (द बीयर के लिए)
बेस्ट डायरेक्शन मूवी कॉमेडी सीरीज- द बीयर (डायरेक्टर- क्रिस्टोफर स्टोरर)
बेस्ट राइटिंग कॉमेडी सीरीज- हैक (राइटर- लुसिया अनिलो, पॉल डब्लू, जेन स्टेटस्की)
बेस्ट होस्ट (रिएलिटी शो)- एलन कम्मिंग (द ट्रेटर्स के लिए)
बेस्ट होस्ट (गेम शो)- पैट सजाक (वील ऑफ फॉर्चयून के लिए)
बेस्ट रिएलिटी प्रोग्राम – शार्क टैंक

डोनाल्ड ट्रंप पर फिर हुआ हमला, FBI ने बताया-‘हत्या की कोशिश’, पूर्व राष्ट्रपति ने हमले के बाद कही ये बात

वेस्ट पाम बीच (अमेरिका), अमेरिका के संघीय जांच ब्यूरो (FBI) ने कहा है कि फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच में देश के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के गोल्फ क्लब में रविवार को उनकी हत्या की कोशिश की गई. गौरतलब है कि इस घटना से मात्र 9 सप्ताह पहले ही एक बंदूकधारी ने पेंसिल्वेनिया में 13 जुलाई को एक चुनावी रैली के दौरान ट्रंप (78) को निशाना बनाकर गोलीबारी की थी. इस हमले में एक गोली ट्रंप के दाहिने कान को छूकर निकल गई थी.पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि वह सुरक्षित और ठीक हैं और प्राधिकारियों ने इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है.कानून प्रवर्तन के 3 अधिकारियों ने अपना नाम नहीं बताने की शर्त पर ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि हिरासत में लिए गए व्यक्ति का नाम रयान राउथ है.

राइफल फेंककर भागा बंदूकधारी

ट्रंप जहां खेल रहे थे, वहां से कुछ दूरी पर छिपकर बैठे अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के एजेंट ने देखा कि लगभग 400 गज की दूरी पर झाड़ियों के बीच से एक एके-शैली राइफल की नाल दिख रही थी. पाम बीच काउंटी के शेरिफ रिक ब्रैडशॉ ने बताया कि एक एजेंट ने गोली चलाई जिसके बाद वहां मौजूद बंदूकधारी राइफल वहीं फेंककर एक SUV में सवार होकर भाग गया.

उन्होंने बताया कि राइफल के साथ 2 बैकपैक, निशाना लगाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली एक दूरबीन और एक कैमरा भी मिला है. बाद में उस व्यक्ति को पास की एक काउंटी में कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने पकड़ लिया.मार्टिन काउंटी के शेरिफ विलियम स्नाइडर के अनुसार, उस व्यक्ति का व्यवहार शांत और संतुलित था तथा जब उसे रोका गया तो उसने यह भी नहीं पूछा कि उसे क्यों रोका गया है.

ट्रंप ने समर्थकों को लिखे ई-मेल में लिखी ये बात

ट्रंप ने अपने समर्थकों को भेजे एक ई-मेल में कहा,”मेरे आस-पास गोलीबारी की आवाजें आ रही थीं, लेकिन इससे पहले कि अफवाहें नियंत्रण से बाहर हो जाएं, मैं आपको बताना चाहता हूं कि मैं सुरक्षित और ठीक हूं,”उन्होंने लिखा, ”मुझे कोई चीज नहीं रोक सकती.”ट्रंप की गतिविधियों से परिचित एक अधिकारी ने अपनी पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि ट्रंप पाम बीच स्थित अपने निजी क्लब मार-ए-लागो में लौट आए हैं, जहां वे रहते हैं.

जो बाइडेन और कमला हैरिस ने कही ये बात

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को इस मामले में जांच के निष्कर्षों से अवगत कराया गया है. हैरिस ने एक बयान में कहा, ”अमेरिका में हिंसा के लिए कोई स्थान नहीं है.”बाइडन ने भी यही बात दोहराते हुए कहा कि उन्होंने अपनी टीम को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि ‘सीक्रेट सर्विस’ के पास ‘‘पूर्व राष्ट्रपति की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक हर संसाधन और क्षमता हो.’’

केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू का विवादित बयान, बोले-‘राहुल गांधी देश के नंबर वन आतंकवादी’

बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने राहुल गांधी को लेकर विवादित बयान दिया है. बिट्टू ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को देश का नंबर 1 आतंकवादी बताया है. केंद्रीय मंत्री बिट्टू ने कहा-‘राहुल गांधी ने सिखों का बांटने का प्रयास किया है. सिख किसी पार्टी से जुड़ा हुआ नहीं है और यह चिंगारी लगाने की कोशिश हो रही है.राहुल गांधी देश के नंबर वन टेरेरिस्ट हैं.

”राहुल गांधी पर तो इनाम घोषित होना चाहिए”

भाजपा नेता बिट्टू ने कहा, ‘ राहुल गांधी के समर्थन में आज देश को बांटने वाले, बम गोला बारूद वाले, ट्रेन में ब्लास्ट करने वाले खड़े हो रहे हैं. इनके पक्ष में बोल रहे हैं. यह इस बात का प्रमाण है कि राहुल गांधी कैसे हैं. मेरे ख्याल से अगर किसी को पकड़ने के लिए इनाम होना चाहिए तो वो राहुल गांधी हैं.’ उन्होंने कहा कि राहुल गांधी हिंदुस्तानी नहीं है. उनका ज्यादातर समय भारत से बाहर बीता है. उनके दोस्त और रिश्तेदार सभी विदेशी हैं. उन्हें किसी चीज की कोई समझ नहीं है.

”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश सुरक्षित है”

केंद्रीय रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश सुरक्षित है. बिट्टू ने रविवार को भागलपुर में कहा, ‘पीएम मोदी पर देशवासियों का पूरा भरोसा है और आज इसी भरोसे के बाबत वे तीसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं.प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है.

IND vs BAN: बांग्लादेश की टीम चेन्नई पहुंची, कप्तान नजमुल हसन शंटो को भारत के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन का भरोसा, कही ये बात

चेन्नई, पाकिस्तान में टेस्ट श्रृंखला में 2-0 की सफलता के बाद आत्मविश्वास से भरी बांग्लादेश की टीम 2 टेस्ट मैचों और 3 टी20 मैचों के लिए रविवार को भारत पहुंची, जहां कप्तान नजमुल हसन शंटो ने आने वाले सप्ताह में टीम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई. बांग्लादेश की टीम 19 सितंबर से शुरू होने वाले शुरुआती टेस्ट के लिए रविवार दोपहर को चेन्नई पहुंची.

हम दोनों मैच जीतने के लिए खेलेंगे : नजमुल हसन शंटो

ढाका से चेन्नई के लिए उड़ान भरने से पहले शंटो ने हवाई अड्डे पर पत्रकारों से कहा ”यह निश्चित रूप से हमारे लिए एक बहुत ही चुनौतीपूर्ण श्रृंखला होगी.उन्होंने कहा,”एक अच्छी श्रृंखला (बनाम पाकिस्तान) के बाद निश्चित रूप से टीम और देश के लोगों का आत्मविश्वास बढ़ा है. प्रत्येक श्रृंखला एक अवसर है. हम दोनों मैच जीतने के लिए खेलेंगे.”

”हमारा लक्ष्य 5 दिनों तक अच्छा खेलना होगा”

भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) तालिका में शीर्ष पर है लेकिन बांग्लादेश के कप्तान का मानना है कि मैच का प्रदर्शन रैंकिंग पर निर्भर नहीं होता और यह सब इस बात पर निर्भर करेगा कि उनकी टीम उन 5 दिनों के दौरान कैसा प्रदर्शन करती है. शंटो ने कहा,” रैंकिंग में उनकी टीम हमसे काफी आगे है लेकिन हमने हाल ही में अच्छा प्रदर्शन किया है. हमारी श्रृंखला अच्छी रही है. हमारा लक्ष्य 5 दिनों तक अच्छा खेलना होगा.”

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ