Monday, July 28, 2025
Home Blog Page 341

Jammu Kashmir Election 2024 Voting Live: आखिरी चरण के लिए मतदान जारी, दोपहर 3 बजे तक 56.01 प्रतिशत मतदान

Jammu Kashmir Election 2024 Voting Live: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में दोपहर 3 बजे तक 56.01% मतदान हुआ. बांदीपुर-53.09% बारामुल्ला-46.09% जम्मू-56.74% कठुआ-62.43% कुपवाड़ा-52.98% सांबा-63.24% उधमपुर-64.43%

Jammu Kashmir Election 2024 Voting Live: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में दोपहर 1 बजे तक 44.08% मतदान हुआ.बांदीपुर-42.67% बारामुल्ला-36.60% जम्मू-43.36% कठुआ-50.09% कुपवाड़ा-42.08% सांबा-49.73% उधमपुर-51.66%

Jammu Kashmir Election 2024 Voting: चुनाव आयोग के अनुसार जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में सुबह 11 बजे तक 28.12% मतदान हुआ. बांदीपुर-28.04% बारामुल्ला-23.20% जम्मू-27.15% कठुआ-31.78% कुपवाड़ा-27.34% सांबा-31.50% उधमपुर-33.84%

जम्मू/श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे एवं अंतिम चरण के तहत मंगलवार को शुरुआती 2 घंटे में 11.60 प्रतिशत मतदान हुआ. निर्वाचन आयोग (ईसी) द्वारा जारी आंकड़े से यह जानकारी मिली. चुनाव के इस चरण में जम्मू-कश्मीर के 7 जिलों में 40 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हुआ. मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें दिखीं.

इन विधानसभा क्षेत्रों में हो रहा मतदान

उत्तर कश्मीर के 3 सीमावर्ती जिलों बारामूला, बांदीपोरा और कुपवाड़ा में भी मतदान जारी है. जिन विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है, उनमें बारामूला जिले में बारामूला, उरी, राफियाबाद, पट्टन, गुलमर्ग, सोपोर और वागूरा-क्रीरी, कुपवाड़ा जिले में कुपवाड़ा, करनाह, त्रेहगाम, हंदवाड़ा, लोलाब और लंगेट तथा बांदीपोरा जिले में बांदीपोरा, सोनावारी और गुरेज शामिल हैं.इन 16 विधानसभा सीटों पर 202 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. जम्मू क्षेत्र के उधमपुर, सांबा और कठुआ जिले में 24 विधानसभा क्षेत्रों में भी मतदान हो रहा है.

Jammu Kashmir Election Update Live : चुनाव आयोग ने बताया कि जम्मू-कश्मीर चुनाव के आखिरी चरण में सुबह 9 बजे तक 11.60 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.

उधमपुर जिले में सबसे अधिक 14.23 प्रतिशत मतदान हुआ, इसके बाद सांबा में 13.31 प्रतिशत, कठुआ में 13.09 प्रतिशत, बांदीपोरा में 11.64 प्रतिशत, जम्मू में 11.46 प्रतिशत, कुपवाड़ा में 11.27 प्रतिशत और बारामूला में 8.89 प्रतिशत मतदान हुआ.निर्वाचन क्षेत्रों में रामनगर पहले 2 घंटों में 15.27 प्रतिशत मतदान के साथ सबसे आगे रहा। निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, कभी आतंकवादियों और अलगाववादियों का गढ़ रहे सोपोर में सबसे कम 6.71 प्रतिशत मतदान हुआ.

Udaipur जिले में तेंदुए ने एक और महिला को बनाया शिकार, अब तक 7 लोगों की ले चुका है जान

राजस्थान के उदयपुर जिले में तेंदुए का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार सुबह भी संदिग्ध रूप से तेंदुए के हमले में एक और महिला की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि महिला अपने मवेशियों को चारा डाल रही थी तभी जंगली जानवर ने उस पर हमला कर दिया. अधिकारियों के अनुसार ताजा घटना गोगुंदा थाना इलाके के केलवों का खेड़ा गांव में हुई.

अधिकारियों ने दी ये जानकारी

अधिकारियों के जानकारी देते हुए बताया की ताजा घटना गोगुंदा थाना इलाके केलवो का खेड़ा गांव में हुई. महिला अपने मवेशियों को चारा डाल रही थी तभी जंगली जानवर ने उस पर हमला कर दिया. महिला की चीख पुकार सुनकर परिवार के अन्य लोग जब वहां पहुंचे तो जानवर महिला को छोड़कर वहां से भाग गया, हालांकि गर्दन पर गहरी चोट होने के कारण उसने दम तोड़ दिया.बता दें कि हाल के दिनों में उदयपुर में तेंदुए के हमलों में 7 लोग मारे जा चुके हैं.

ग्रामीणों के अनुसार महिला पर तेंदुए ने हमला किया. एक वन अधिकारी ने घटना की पुष्टि की लेकिन कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह स्पष्ट हो जाएगा कि यह तेंदुए का हमला था या नहीं.

Stock Market Update: ग्रीन जोन में खुला शेयर बाजार, Sensex में 348 अंक चढ़ा, Nifty 25,900 के पार, इन स्टॉक्स में रही तेजी

मुंबई, घरेलू बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में उछाल आया. बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 348.1 अंक चढ़कर 84,647.88 अंक पर पहुंच गया. एनएसई निफ्टी 96.75 अंक की बढ़त के साथ 25,907.60 अंक पर रहा.

इन स्टॉक्स में रहा फायदा

सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से टेक महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बजाज फिनसर्व, इंफोसिस और पावर ग्रिड के शेयर सबसे अधिक लाभ में रहे.

इन स्टॉक्स में रहा नुकसान

एशियन पेंट्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील और टाइटन के शेयरों को नुकसान हुआ.

एशियाई और यूरोपीय बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 225 फायदे में रहा.दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग मंगलवार को सार्वजनिक अवकाश के कारण बंद हैं. चीन का शंघाई कम्पोजिट अवकाश के कारण आज और इस पूरे सप्ताह बंद रहेगा.अमेरिकी बाजार सोमवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे.

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71.77 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 9,791.93 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 6,645.80 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

Govinda News : अभिनेता गोविंदा को अपनी ही रिवॉल्वर से पैर में लगी गोली, अस्पताल में कराया भर्ती, जानें आखिर कैसे चली गोली ?

मुंबई, अभिनेता गोविंदा मंगलवार को अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से गलती से गोली चलने के कारण घायल हो गए. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अभिनेता तड़के करीब 4 बजकर 45 मिनट पर अपने जुहू स्थित आवास से निकलने वाले थे तभी रिवॉल्वर से गलती से गोली चल गई जो उनके पैर में लगी। अभिनेता ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है.उन्होंने बताया कि गोविंदा (60) को इलाज के लिए नजदीकी ‘क्रिटीकेयर अस्पताल’ ले जाया गया जहां डॉक्टर ने गोली निकाल दी है और उनकी हालत ठीक है. वे अभी अस्पताल में हैं

एक्टर के मैनेजर ने दी ये जानकारी

अभिनेता के प्रबंधक ने कहा, ”हमें कोलकाता में एक कार्यक्रम के लिए सुबह 6 बजे उड़ान भरनी थी और मैं हवाई अड्डा पहुंच गया था. गोविंदा जी अपने घर से एयरपोर्ट के लिए निकलने वाले ही थे कि तभी यह दुर्घटना हो गई .”

रिवॉल्वर गिरने से चली गोली

उन्होंने बताया, ”रिवॉल्वर अलमारी में रखते समय गलती से गिर गई और उससे गोली चल गई. ईश्वर की कृपा रही कि गोविंदा जी को सिर्फ पैर में चोट लगी और कोई गंभीर स्थिति नहीं है.”

DU Non Teaching Vacancy 2024: डीयू के कॉलेज में नॉन टीचिंग पदों पर निकली वैकेंसी, आवेदन करने की ये है लास्ट डेट

दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेजों में नौकरी पाने का शानदार मौका है. डीयू के राजधानी कॉलेज में एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर से लेकर असिस्टेंट, लाइब्रेरी अटेंडेंट समेत ढेरों पदों पर सरकारी नौकरी निकली हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.rajdhanicollege.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 13 सितंबर 2024 से चल रही है.

Rajdhani College Vacancy 2024: भर्ती पदों का विवरण

इस भर्ती के तहत एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिस के 1 पद, सीनियर पर्सनल असिस्टेंट के 1 पद, सीनियर असिस्टेंट के 1 पद, असिस्टेंट के 2 पद, जूनियर असिस्टेंट के 3 पद,सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट (कंप्यूटर) के 2 पद, लैबोरेट्री असिस्टेंट (केमिस्ट्री)के 1 पद, लैबोरेट्री असिस्टेंट (फिजिक्स एंड इलेक्ट्रोनिक्स) के 2 पद,लैबोरेट्री अटेंडेंट (केमिस्ट्री) के 08 पद,लैबोरेट्री अटेंडेंट (कंप्यूटर) के 1पद,लैबोरेट्री अटेंडेट (फिजिक्स एंड इलेक्ट्रॉनिक्स) के 8 पद,लाइब्रेरी अटेंडेंट के 3 पद पर भर्ती की जाएगी.

DU College Vacancy 2024 : आवेदन शुल्क

नॉन टीचिंग की इस वैकेंसी में आवेदन करने के दौरान सामान्य/OBC/EWS वर्ग के अभ्यर्थियों को 500 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. वहीं एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क 200 रूपये निर्धारित किया गया है. इसके अलावा महिला और पीडब्ल्यूबीडी अभ्यर्थियों को फीस में छूट दी गई है.

Rajdhani College Non Teaching Vacancy 2024 Notification

Jammu Kashmir Election 2024: जम्मू-कश्मीर में अंतिम चरण में कल होगा मतदान, इन दिग्गजों की किस्मत होगी EVM में कैद

जम्मू, जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण की पूर्व संध्या पर सोमवार को 7 जिलों में 20,000 से अधिक मतदान कर्मियों को तैनात किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि इस चरण के चुनाव में 2 पूर्व उपमुख्यमंत्रियों तारा चंद एवं मुजफ्फर बेग समेत 415 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा.

इस चरण के चुनाव में अहम झलकियों में पश्चिमी पाकिस्तानी शरणार्थियों, वाल्मीकि समाज और गोरखा समुदाय की भागीदारी होगी, जिन्हें अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद ही विधानसभा, शहरी स्थानीय निकायों और पंचायत चुनावों में मतदान का अधिकार मिला है. इससे पहले वे क्रमशः 2019 और 2020 में ब्लॉक विकास परिषद और जिला विकास परिषद चुनावों में मतदान कर चुके हैं.

40 विधानसभा क्षेत्रों में डाले जाएंगे वोट

इस महत्वपूर्ण चरण में 39.18 लाख से अधिक मतदाता 5,060 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं. इस चरण में 40 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे जो जम्मू क्षेत्र के जम्मू, उधमपुर, सांबा और कठुआ तथा उत्तरी कश्मीर के बारामूला, बांदीपोरा और कुपवाड़ा जिलों में हैं. यह चुनाव एक अक्टूबर को होगा.

मतदान को लेकर किए गए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

जम्मू क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) आनंद जैन ने कहा कि मतदान वाले क्षेत्रों में ‘आतंकवाद मुक्त और शांतिपूर्ण’ मतदान सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हजारों चुनाव कर्मचारी चुनाव सामग्री के साथ आज सुबह अपने-अपने जिला मुख्यालयों से रवाना हो गए, ताकि शाम तक वे अपने निर्धारित मतदान केन्द्रों पर अपना पहुंच सकें

अनुच्छेद 370 निरस्त होने के बाद पहला विधानसभा चुनाव

पहले चरण में मतदान प्रतिशत काफी अच्छा रहा था, 18 सितंबर को पहले चरण में 61.38 फीसदी तथा 26 सितंबर को दूसरे चरण में 57.31 प्रतिशत मतदान हुआ था. अगस्त 2019 में संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद से जम्मू -कश्मीर में यह पहला विधानसभा चुनाव है, जिसके नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.

सीईओ ने बताया कि कुल 39,18,220 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं, जिनमें 20,09,033 पुरुष मतदाता, 19,09,130 ​महिला मतदाता और 57 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं. उनके मुताबिक, इस चरण में 18 से 19 वर्ष की आयु के 1.94 लाख युवा, 35,860 दिव्यांग और 85 वर्ष से अधिक आयु के 32,953 बुजुर्ग मतदाता भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं.उन्होंने बताया कि मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा. इसके अलावा, अगर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्र परिसर में कतार में खड़े हैं तो शाम छह बजे के बाद भी मतदान जारी रहेगा.

अंतिम चरण में इन प्रत्याशियों की किस्मत होगी EVM में कैद

इस चरण में पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री सज्जाद लोन और नेशनल पैंथर्स पार्टी इंडिया के अध्यक्ष देव सिंह जैसे प्रमुख नेताओं की किस्मत दांव पर है.लोन कुपवाड़ा की दो सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि सिंह उधमपुर की चेनानी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. पूर्व मंत्री रमन भल्ला (आरएस पुरा), उस्मान माजिद (बांदीपुरा), नजीर अहमद खान (गुरेज़), ताज मोहिउद्दीन (उरी), बशारत बुखारी (वागूरा-क्रीरी), इमरान अंसारी (पट्टन), गुलाम हसन मीर (गुलमर्ग), चौधरी लाल सिंह (बसोहली), राजीव जसरोटिया (जसरोटा), मनोहर लाल शर्मा (बिलावर), शाम लाल शर्मा और अजय कुमार सधोत्रा ​​(जम्मू उत्तर), मूला राम (मढ़), चंद्र प्रकाश गंगा और मंजीत सिंह (विजापुर) समेत अन्य उम्मीदवार मैदान में हैं.

Air Force Chief: नए वायुसेना चीफ के रूप में एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने संभाला कार्यभार

नई दिल्ली, एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने सोमवार को भारतीय वायु सेना के नये प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला. उन्होंने वीआर चौधरी की जगह ली है. सिंह को 5,000 घंटे से अधिक समय तक विमान उड़ाने का अनुभव है और वह लड़ाकू विमान के कुशल पायलट हैं. एयर चीफ मार्शल सिंह अपने पिछले कार्यभार में वायु सेना के उपप्रमुख के रूप में कार्यरत थे. एयर चीफ मार्शल चौधरी 3 साल तक वायु सेना की कमान संभालने के बाद सेवानिवृत्त हुए.

एयर चीफ मार्शल सिंह का जन्म 27 अक्टूबर 1964 को हुआ था. उन्होंने दिसंबर 1984 में भारतीय वायु सेना में लड़ाकू विमान पायलट के तौर पर कमीशन प्राप्त किया. सिंह ने लगभग 40 वर्षों की अपनी लंबी सेवा में विभिन्न कमान, स्टाफ, निर्देशात्मक और विदेशी नियुक्तियों में काम किया.राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज और राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज के पूर्व छात्र सिंह एक योग्य विमान प्रशिक्षक और एक पायलट हैं. सिंह के पास विभिन्न प्रकार के फिक्स्ड और रोटरी विंग विमानों को 5,000 घंटे से अधिक समय तक उड़ाने का अनुभव है.

एयर चीफ मार्शल सिंह ने लड़ाकू विमान बेड़े और सीमावर्ती वायुसेना ठिकाने की कमान संभाली है. एक ‘टेस्ट पायलट’ के रूप में सिंह ने मॉस्को में ‘मिग-29 अपग्रेड प्रोजेक्ट मैनेजमेंट टीम’ का नेतृत्व किया. सिंह ‘नेशनल फ्लाइट टेस्ट सेंटर’ में परियोजना निदेशक (फ्लाइट टेस्ट) भी रहे हैं और उन्हें हल्के लड़ाकू विमान, तेजस के परीक्षण का काम सौंपा गया था.

Israel Hezbollah war: हिज्बुल्ला के उपप्रमुख ने नसरल्ला की मौत के बाद लड़ाई जारी रखने का लिया संकल्प

बेरूत, हिज्बुल्ला के उपनेता ने समूह के अधिकतर शीर्ष कमांडरों के मारे जाने के बावजूद सोमवार को इजराइल के खिलाफ लड़ाई जारी रखने का संकल्प लिया और कहा कि आतंकवादी समूह लंबे युद्ध के लिए तैयार है. हिज्बुल्ला के नेता हसन नसरल्ला भी इजराइली हमलों में मारे जाने वाले शीर्ष नेताओं में शामिल था.पिछले 10 दिनों में इजराइली हमलों में नसरल्ला और हिजबुल्ला के 6 शीर्ष कमांडर और अधिकारी मारे गए हैं. वहीं सेना का कहना है कि लेबनान के बड़े हिस्से में हजारों आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया गया है.स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 2 सप्ताह में लेबनान में 1,000 से अधिक लोग मारे गए हैं,जिनमें से लगभग एक चौथाई महिलाएं और बच्चे हैं.

मध्य बेरूत में हुआ हवाई हमला

सोमवार तड़के मध्य बेरूत में एक हवाई हमला हुआ, जिसमें एक आवासीय इमारत नष्ट हो गई और आस-पास के अन्य मकान क्षतिग्रस्त हो गए। हमले में तीन फिलिस्तीनी आतंकवादी मारे गए. इजराइल के इस हमले से ऐसा प्रतीत होता है कि लेबनान का कोई भी हिस्सा इजराइली निशाने से बाहर नहीं है.

उपनेता नईम कासेम ने लड़ाई जारी रखने का लिया संकल्प

हालिया सप्ताहों में हिजबुल्ला को एक के बाद एक बड़े झटके लगने के बावजूद उपनेता नईम कासेम ने नसरल्ला की मौत के बाद सोमवार को टेलीविजन पर अपने पहले बयान में कहा कि अगर इजराइल जमीनी हमला करने का फैसला करता है तो हिज्बुल्ला के लड़ाके पूरी तरह से तैयार हैं. कासेम ने कहा, ”इजराइल हमारी (सैन्य) क्षमताओं को प्रभावित करने में सक्षम नहीं है. हमारे पास उपकमांडर हैं और किसी भी शीर्ष नेता के मारे जाने या घायल होने की स्थिति में कमांडर की जगह ले सकते हैं.”उन्होंने कहा कि हिजबुल्ला को आशंका है कि जंग लंबी चलेगी.

हिजबुल्ला के संस्थापक सदस्यों में शामिल और नसरल्ला के लंबे समय तक सहयोगी रहे कासेम समूह के शीर्ष नेतृत्व के पद पर फैसला होने तक उपनेता का जिम्मा संभालेंगे. ऐसा माना जा रहा है कि शीर्ष पद पर आसीन होने वाले व्यक्ति का नाम हाशिम सफीउद्दीन है, जो नसरल्ला का चचेरे भाई है और समूह के राजनीतिक मामलों को देखता है.

500 के नोट पर महात्मा गांधी की जगह छाप दी अनुपम खेर की फोटो, कारोबारी को लगाया 1.5 करोड़ का चूना, एक्टर ने कही ये बात

अहमदाबाद, गुजरात में 2 अज्ञात व्यक्ति अभिनेता अनुपम खेर की तस्वीर वाले नकली नोट थमाकर सर्राफा कारोबारी का 2.1 किलोग्राम सोना लेकर रफूचक्कर हो गए. कारोबारी मेहुल ठक्कर ने नवरंगपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने बताया किस तरह उन्हें 500 रुपये के नकली नोटों के 26 बंडल थमाकर धोखाधड़ी का शिकार बनाया गया. घटना 24 सितंबर की है जब अज्ञात व्यक्तियों ने 2.1 किलोग्राम सोने के बदले ठक्कर के कर्मचारियों को नकली नोटों के बंडल थमाए, जिनपर ‘रीसोल बैंक ऑफ इंडिया’ लिखा था.

ऐसे बनाया ठगी का शिकार

शिकायत के अनुसार ठक्कर के पास आभूषण की एक दुकान के मालिक और परिचित प्रशांत पटेल का फोन आया. पटेल ने 2.1 किलोग्राम सोना खरीदने की बात कही, जिसके लिए 1.60 करोड़ रुपये की रकम तय हुई. ठक्कर को अंदाजा भी नहीं था कि वह धोखाधड़ी का शिकार होने वाले हैं. ठक्कर ने 24 सितंबर को अपने कर्मचारियों को पटेल से ‘अंगड़िया पेढ़ी’ (हवाला) कार्यालय में मिलने का निर्देश दिया. जब कर्मचारी वहां पहुंचे तो उन्हें 3 लोग मिले, जिन्होंने उन्हें 500 रुपये के नोटों के बंडल थमा दिए.तीनो व्यक्तियों ने कर्मचारियों को मशीन उपलब्ध कराई और ‘पैसे’ गिनने के लिए कहा। इसके बाद उनमें से दो लोग शेष 30 लाख रुपये लाने के बहाने सोने के बिस्कुट लेकर चले गए, जबकि तीसरा व्यक्ति वहीं रुक गया.

नोटों को गिनते समय चला नकली होने का पता

शिकायत के अनुसार ठक्कर के कर्मचारियों ने गिनती के लिए जब प्लास्टिक की पन्नी से नोटों को बाहर निकाला तो देखा कि नोट नकली हैं, जिसके बाद उन्होंने तीसरे व्यक्ति से पूछताछ की. शिकायत के अनुसार तीसरे व्यक्ति ने उन्हें बताया कि वह तो बस ‘अंगड़िया पेढ़ी’ के लिए नोट गिनने की मशीन देने आया था. शिकायत के अनुसार, बाद में यह भी पता चला कि घटना से 2 दिन पहले ही आरोपियों ने उक्त अंगड़िया कार्यालय खोला था.इसके बाद दो अज्ञात संदिग्धों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलिस ने इस असामान्य धोखाधड़ी में शामिल अपराधियों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है.

एक्टर ने लिखी ये बात

सोशल मीडिया पर जो वीडिया वायरल हो रहा है उसे शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा-लो जी कर लो बात!…पाँच सौ के नोट पर गांधी जी की फ़ोटो की जगह मेरी फ़ोटो???? कुछ भी हो सकता है!

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ