Friday, July 18, 2025
Home Blog Page 294

Wayanad Bypolls: वायनाड में प्रियंका गांधी आज से करेंगी धुआंधार प्रचार, 2 दिन में 7 चुनाव सभाओं को करेंगी संबोधित, जानें पूरा शेड्यूल

वायनाड, कांग्रेस महासचिव और वायनाड लोकसभा उपचुनाव के लिए संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) की उम्मीदवार प्रियंका गांधी सोमवार से 2 दिन तक इस पर्वतीय निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार करेंगी और इस दौरान मतदाताओं से बातचीत करेंगी और जनसभाओं को संबोधित करेंगी.

प्रियंका गांधी के प्रचार का ये रहेगा शेड्यूल

प्रियंका का प्रचार अभियान सोमवार को ‘नीलगिरी कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस’ से शुरू होगा, जहां उनके सुबह करीब 11 बजकर 20 मिनट पर हेलीकॉप्टर से पहुंचने की संभावना है. उनकी पहली सभा सुल्तान बत्तेरी विधानसभा क्षेत्र में मीनानगढ़ी में होगी. इसके बाद दोपहर 2.30 बजे मनंतवाडी विधानसभा क्षेत्र के पनमारम में एक जनसभा होगी. वह शाम 4.30 बजे कलपेट्टा विधानसभा क्षेत्र के पुझुथाना में एक और जनसभा को संबोधित करेंगी.

नामांकन के बाद प्रियंका गांधी का दूसरा दौरा

प्रियंका ने अपने भाई राहुल गांधी, मां सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे तथा कांग्रेस के प्रदेश नेताओं के साथ 22 अक्टूबर को कलपेट्टा शहर में एक रोडशो के बाद नामांकन दाखिल किया था. उसके बाद यह वायनाड का उनका दूसरा दौरा है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के इस्तीफा देने के कारण वायनाड सीट पर उपचुनाव कराना पड़ रहा है.राहुल ने इस साल हुए आम चुनाव में वायनाड और उत्तर प्रदेश की रायबरेली दोनों सीट से जीत हासिल की थी. बाद में उन्होंने वायनाड से इस्तीफ दे दिया. उपचुनाव के लिए मतदान 13 नवंबर को होगा.

29 अक्टूबर को प्रचार का ये रहेगा कार्यक्रम

प्रियंका का प्रचार अभियान मंगलवार को भी जारी रहेगा. वह तिरुवामबाडी में सुबह 9.30 बजे एक बैठक को संबोधित करेंगी और उसके बाद एंगापुझा में एक बैठक को संबोधित करेंगी. साथ ही वह दोपहर 12.30 बजे एरानाड और उसके बाद थेराट्टम्मल में बैठकों को संबोधित करेंगी. वह वंडूर और मम्पाड में दोपहर 3 बजे पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और शाम 4.30 बजे निलाम्बुर में बैठक को संबोधित करेंगी. इसके बाद वह चुंगथारा जाएंगी.

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव के सी वेणुगोपाल और यूडीएफ के अन्य प्रतिष्ठित नेताओं के जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में प्रियंका के साथ रहने की संभावना है. बता दें कि प्रियंका का वायनाड लोकसभा सीट पर वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) के वरिष्ठ नेता सत्यन मोकेरी, पूर्व विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रत्याशी नव्या हरिदास के साथ मुकाबला है.

Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर के अखनूर में आतंकवादियों ने सेना के वाहन पर किया हमला, पुलिस और सुरक्षा बलों ने इलाके में शुरू किया सर्च ऑपरेशन

जम्मू, अखनूर के बट्टल इलाके में आतंकियों ने एक बार फिर से सेना के वाहन पर हमला किया है. हालांकि सुरक्षा बलों ने आतंकियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया. बता दें कि सोमवार को सुबह कश्मीर के अखनूर में जोगवान इलाके में संदिग्ध आतंकियों के ग्रुप ने भारतीय सेना के वाहनों पर गोलीबारी की. जिसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू

जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान के साथ लगती सीमा के समीप अखनूर सेक्टर में 3 आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सोमवार सुबह एक तलाश अभियान शुरू किया गया. सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि खौर के भट्टल इलाके में आसन मंदिर के समीप ग्रामीणों ने भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना दी. सीमा पर स्थित गांव से जब सेना की एक एम्बुलेंस गुजरी तो वहां गोलियों की आवाज सुनी गई.

आतंकी घुसपैठ की आशंका

उन्होंने बताया कि सैन्य कर्मियों के साथ पुलिस ने गांव एवं आसपास के इलाकों की घेराबंदी कर दी और आतंकवादियों का पता लगाने के लिए तलाश अभियान शुरू कर दिया गया. ऐसी आशंका है कि ये आतंकवादी सीमा पार से घुसपैठ कर आए हैं.

लेडी कांस्टेबल की वजह से Rajasthan-हरियाणा में छिड़ी चालान काटने की जंग, दोनों राज्यों की पुलिस कर रही परस्पर कार्रवाई, जानें पूरा मामला

Haryana Police Constable Ticket Dispute: राजस्थान रोडवेज की बस में हरियाणा पुलिस की कांस्टेबल का चालान काटने वाले घटनाक्रम के बाद अब अब राजस्थान और हरियाणा के रोडवेज और पुलिस के चीच टकराव स्थिति बन गई है. दोनों तरफ से बसों के धड़ाधड़ चालान काटे जा रहे हैं. हरियाणा पुलिस पिछले 3 दिनों में राजस्थान रोडवेज की करीब 90 बसों के पालान काट चुकी है. वहीं राजस्थान पुलिस ने एक ही दिन में जयपुर में हरियाणा रोडवेज की 26 बसों के चालान काटे. मामला जब परिवहन के आला अधिकारियों तक पहुंचा तो वह सकते में आए और उन्होंने एक दूसरे से बातचीत करना शुरू कर दिया है.

चालान काटने के पीछे बताई ये वजह

रोडवेज से जुड़े सूत्रों की मानें तो हरियाणा पुलिस ने जयपुर और जयपुर डीलक्स सहित विभिन्न डिपो की करीब 50 बसों पर ड्राइवर के वर्दी नहीं पहनने सीट बेल्ट नहीं लगाने के लिए जुर्माना लगाया है. वर्दी सीट बेल्ट और लाइसेंस के लिए चालान काटे जुर्माना वसूला है. इधर ट्रैफिक पुलिस की ओर से कहा गया है कि जयपुर शहर में ट्रैफिक व्यवस्या को लेकर कार्रवाई की जा रही है. सभी बसों और भारी वाहनों को लेकर रविवार को कार्रवाई की गई है. काटे गए चालानों में बड़ी संख्या में हरियाणा रोडवेज की बसें भी शामिल हैं.

क्यों हुआ विवाद ?

राजस्थान रोडवेज की बस में हरियाणा की महिला पुलिसकर्मी सफर कर रही थी. बस कंडक्टर ने टिकट मांगा. कॉन्सटेबल ने पैसे देने से मना कर दिया. काफी बहस के बाद परिचालक ने महिला कॉन्स्टेबल का चालान काट दिया. इसके बाद वहां की पुलिस एक्शन में आ गई और 3 दिनों में 90 बसों के चालान काट दिए. जवाब में राजस्थान पुलिस ने रविवार को हरियाणा रोडवेज की 26 बसों के चालान काट दिए.

Amit Shah बोले-‘सीमा पार घुसपैठ रुकने पर ही बंगाल में शांति स्थापित की जा सकती है, 2026 में परिवर्तन लाने का भी किया आह्वान

पेट्रापोल (प. बंगाल), केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि बांग्लादेश से सीमा पार घुसपैठ बंद होने पर ही पश्चिम बंगाल में शांति स्थापित की जा सकती है. शाह ने दावा किया कि अगर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 2026 में पश्चिम बंगाल में सत्ता में आई तो पड़ोसी देश से अवैध आव्रजन रोका जाएगा.

भ्रष्टाचार को लेकर TMC पर साधा निशाना

पश्चिम बंगाल में भारत-बांग्लादेश सीमा पर पेट्रापोल भू पत्तन पर एक नए यात्री टर्मिनल भवन और एक ‘मैत्री द्वार’ के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार की आलोचना की और राज्य के लोगों से 2026 में राजनीतिक बदलाव लाने का आह्वान किया.

शाह ने 2026 में परिवर्तन लाने का किया आह्वान

अमित शाह ने कहा,”क्षेत्र में शांति स्थापित करने में भू पत्तन महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. जब सीमा पार लोगों की वैध आवाजाही की कोई गुंजाइश नहीं होती है, तो आवाजाही के अवैध तरीके सामने आते हैं, जिसका असर देश की शांति पर पड़ता है. मैं बंगाल के लोगों से आग्रह करता हूं कि 2026 में परिवर्तन लाएं और हम घुसपैठ रोकेंगे तथा शांति स्थापित करेंगे.”

”घुसपैठ रुकने पर ही बंगाल में शांति आ सकती है”

शाह ने कहा, ”घुसपैठ रुकने पर ही बंगाल में शांति आ सकती है.दोनों देशों के बीच संबंध तथा संपर्क सुधारने में भूमि बंदरगाह महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. वे दोनों देशों के बीच व्यापार संबंध भी बढ़ाते हैं.”

Odisha के भद्रक जिले के गांव में चक्रवात दाना के चलते आई बाढ़, रेस्क्यू टीम ने 24 लोगों की बचाई जान

भुवनेश्वर, ओडिशा आपदा प्रतिक्रिया बल की एक टीम ने भद्रक जिले के एक गांव में चक्रवात ‘दाना’ के कारण पानी भर जाने से फंसे कम से कम 24 व्यक्तियों को बचाया. अधिकारियों ने बताया कि ओडिशा आपदा त्वरित कार्रवाई बल (ओडीआरएएफ) के कर्मियों ने तिहिडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ताला गोपबिंधा गांव में शनिवार रात बचाव अभियान चलाया.

मोटर बोट की मदद से किया रेस्क्यू

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि बच्चों, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों सहित फंसे हुए लोगों को ‘मोटर बोट’ की मदद से बचाया गया और चक्रवात आश्रय स्थल ले जाया गया.इसमें कहा गया है कि उफनती सालंदी नदी में पानी बढ़ने के कारण गांव में बाढ़ आ गई थी, जिसके कारण वे फंस गए थे.

डीआईजी (पूर्वी रेंज) सत्यजीत नाइक ने बचाव अभियान की निगरानी की. बयान में कहा गया, ”प्राकृतिक आपदाओं के प्रति राज्य की तैयारियों और प्रतिक्रिया ने एक बार फिर लोगों की जान बचाई है और उफनती सालंदी नदी के प्रभाव को कम किया है.” बता दें कि चक्रवात दाना ने शुक्रवार सुबह पूर्वी तट पर दस्तक दी थी, जिससे इस इलाके में मूसलाधार बारिश हुई और तेज हवाएं चलीं.

Delhi High Court: सिख विरोधी दंगों में बढ़ी पूर्व कांग्रेस सांसद सज्जन कुमार की मुश्किलें, हाईकोर्ट ने CBI की अपील की स्वीकार

नई दिल्ली, दिल्ली हाईकोर्ट ने 1984 के सिख विरोधी दंगों से जुड़े हत्या और दंगे के एक मामले में पूर्व कांग्रेस सांसद सज्जन कुमार और अन्य को बरी करने के खिलाफ केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की एक अपील स्वीकार कर ली है. न्यायमूर्ति प्रतिभा एम. सिंह और न्यायमूर्ति अमित शर्मा की पीठ ने 21 अक्टूबर को दिए एक आदेश में जांच एजेंसी को निचली अदालत के 20 सितंबर 2023 के आदेश के खिलाफ ‘अपील की अनुमति’ दी और मामले पर अगली सुनवाई दिसंबर में करने का फैसला किया.

अदालत ने आदेश में कही ये बात

अदालत ने आदेश में कहा, ”इस अदालत की राय में CBI को अपील की अनुमति दी जाती है.अपील स्वीकार की जाती है. अदालत ने मामले में बरी करने के आदेश के खिलाफ पीड़िता शीला कौर की अपील भी स्वीकार कर ली और रजिस्ट्री से वर्तमान आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ 1984 के दंगों से संबंधित किसी भी अन्य अपील पर एक रिपोर्ट पेश करने को कहा.

कोर्ट ने सज्जन कुमार को मामले में किया था बरी

विशेष न्यायाधीश गीतांजलि गोयल ने 20 सितंबर 2023 को मामले में कुमार को बरी करते हुए उन्हें ‘‘संदेह का लाभ’’ दिया था और कहा था कि अभियोजन ‘‘आरोपियों के खिलाफ संदेह के परे आरोप साबित करने में नाकाम रहा.”निचली अदालत ने दो अन्य आरोपियों वेद प्रकाश पियाल और ब्रह्मानंद गुप्ता को भी बरी करते हुए कहा था कि अभियोजन उनके खिलाफ हत्या और दंगा करने के आरोप साबित करने में नाकाम रहा है.

उल्लेखनीय है कि 31 अक्टूबर 1984 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की उनके सिख अंगरक्षकों ने हत्या कर दी थी जिसके बाद दंगे भड़क उठे थे.सुल्तानपुरी में एक घटना में सिख व्यक्ति सुरजीत सिंह की हत्या कर दी गई थी. कुमार पर भारतीय दंड संहिता (IPC) के तहत दंडनीय विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया. वह दंगों से जुड़े एक अन्य मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद अभी तिहाड़ जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा है.

Royal Enfield इन बदलावों के साथ लॉन्च कर सकती अपडेटेड Hunter 350, टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट

रॉयल एनफील्ड अपनी दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक हंटर का अपडेटेड वर्जन लॉन्च करने वाली हैं. जिसे टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. कंपनी इसमें बेहतर और नया सस्पेंशन सिस्टम दे सकती है. साथ ही इसके हेडलाइट में भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं. अब इसमें एलईडी हेड्लाइट्स देखने को मिल सकती है.

सस्पेंशन में हो सकते बदलाव

हंटर 350 का वर्तमान में जो मॉडल आता है उसमें लीनियर स्प्रिंग्स का इस्तेमाल किया गया है, लेकिन इस अपडेटेड वर्जन में प्रोग्रेसिव स्प्रिंग्स का इस्तेमाल किया है, जिससे उम्मीद है कि बाइक की राइड क्वालिटी में सुधार होगा.

बाइक के इंजन और कीमत में बदलाव नहीं

Royal Enfield Hunter 350 के अपडेटेड वर्जन में इंजन में बदलाव की उम्मीद बहुत कम है. Hunter 350 में अभी 349cc का एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया जाता है जो 20.2hp पावर और 27Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. बाइक के अपडेटेड वर्जन में भी यही इंजन दिया जा सकता है. बात करें कीमत की तो Hunter 350 के बेस वेरिएंट की कीमत 1.50 लाख है जो फैक्ट्री ब्लैक कलर और वायर स्पोक व्हील्स आते हैं.जबकि इसके Metro वेरिएंट की कीमत 1.70 लाख से 1.75 लाख तक है.

कब तक होगी लॉन्च ?

कंपनी की ओर से Hunter 350 के अपडेटेड वर्जन के लॉन्‍च को लेकर अभी तक किसी तरह की ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि इस बाइक को जनवरी 2025 में होने वाले Bharat Mobility में पेश किया जाएगा. इसके बाद अगले साल के मध्‍य तक बाइक को भारतीय बाजार में ऑफिशियली लॉन्‍च किया जा सकता है.

RPSC School Lecturer Recruitment 2024: स्कूल लेक्चरर के 2202 पदों पर निकली वैकेंसी, जानें कब से कर सकेंगे आवेदन

RPSC School Lecturer Recruitment 2024: टीचर बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर हैं. राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) ने स्कूल लेक्चरर की वैकेंसी निकाली है. इस भर्ती अभियान के माध्यम से 2202 पर भर्ती की जाएगी. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर 5 नवंबर 2024 से आवेदन कर सकेंगे.

RPSC School Lecturer Recruitment 2024: आवेदन की अंतिम तिथि

स्कूल लेक्चरर की इस भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 4 दिसंबर 2024 है. जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं इस तारीख से पहले जरूर अप्लाई कर दें.

RPSC School Lecturer Recruitment 2024: भर्ती पदों का विवरण

इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 2202 पदों पर भर्ती की जाएगी. यह भर्ती माध्यमिक शिक्षा विभाग में कुल 24 विषयों के लिए निकली है. जिसमें विषय के अनुसार पदों का विवरण इस प्रकार है.

हिन्दी- 350 पद
संस्कृत- 64 पद
पंजाबी- 11 पद
इतिहास- 90 पद
भूगोल-210 पद
समाजशास्त्र-16 पद
केमिस्ट्री- 36 पद
गणित-153 पद
कॉमर्स-340 पद
संगीत- 06 पद
कोच कुश्ती- 01 पद
कोच हॉकी- 01 पद
इंग्लिश- 325 पद
राजस्थानी- 07 पद
उर्दू-26 पद
राजनीतिक विज्ञान- 225 पद
अर्थशास्त्र-35 पद
गृह विज्ञान- 16 पद
फिजिक्स- 147 पद
बायोलॉजी- 67 पद
ड्राइंग- 35 पद
फिजिकल एजुकेशन- 37 पद
कोच खो खो- 01 पद
कोच फुटबॉल- 03 पद

RPSC School Lecturer Recruitment 2024: शैक्षणिक योग्यता

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट के पास संबंधित विषय से मास्टर डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही बीएड/डीएलएड डिप्लोमा होना चाहिए. सब्जेक्ट वाइज जरूरी क्वालिफिकेशन चेक करने के लिए वेबसाइट पर विजिट करें.

RPSC School Lecturer Recruitment 2024: आयु सीमा

स्कूल लेक्चरर की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है. रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट को नियमानुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी. उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी.

RPSC School Lecturer Recruitment 2024: आवेदन शुल्क

जनरल और दूसरे राज्यों के कैंडिडेटस को आवेदन शुल्क के तौर पर 600 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि, OBC, BC, SC और ST कैंडिडेट्स को 400 रुपये फीस लगेगी.

RPSC School Lecturer Recruitment 2024 Notification PDF

Digital Arrest: PM Modi ने ‘डिजिटल अरेस्ट’ के बढ़ते मामलों पर जताई चिंता, ऐसे स्कैम से बचने के लिए दिए 3 मंत्र

नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘डिजिटल अरेस्ट’ के बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए इससे बचने के लिए रविवार को देशवासियों से ‘रूको, सोचो और एक्शन लो’का मंत्र साझा किया और इस बारे में अधिक से अधिक जागरूकता फैलाने का आह्वान किया. आकाशवाणी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 150वीं कड़ी में प्रधानमंत्री ने ‘डिजिटल अरेस्ट’ से जुड़े एक फरेबी और पीड़ित के बीच बातचीत का वीडियो भी साझा किया और कहा कि कोई भी एजेंसी न तो धमकी देती है, न ही वीडियो कॉल पर पूछताछ करती है और न ही पैसों की मांग करती है.

क्या होता है डिजिटल अरेस्ट ?

इंटरनेट के तेजी से बढ़ते उपयोग के बीच ‘डिजिटल अरेस्ट’ फरेब का एक बड़ा माध्यम बनता जा रहा है. इसमें किसी शख्स को ऑनलाइन माध्यम से डराया जाता है कि वह सरकारी एजेंसी के माध्यम से अरेस्ट हो गया है और उसे जुर्माना देना होगा. कई लोग ऐसे मामलों में डर जाते हैं और शिकार बन जाते हैं.

डिजिटल अरेस्ट को लेकर पीएम मोदी ने कही ये बात

प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ के दर्शकों को विस्तार से बताया कि इस प्रकार के फरेब करने वाले गिरोह कैसे काम करते हैं और कैसे ‘खतरनाक खेल’ खेलते हैं. उन्होंने कहा कि ‘डिजिटल अरेस्ट’ के शिकार होने वालों में हर वर्ग और हर उम्र के लोग हैं और वे डर की वजह से अपनी मेहनत से कमाए हुए लाखों रुपए गंवा देते हैं.इस तरह का कोई कॉल आए तो आपको डरना नहीं है. आपको पता होना चाहिए कि कोई भी जांच एजेंसी फोन कॉल या वीडियो कॉल पर इस तरह पूछताछ कभी नहीं करती.”

पीएम मोदी ने ‘रूको, सोचो और एक्शन लो’ का दिया मंत्र

पीएम मोदी ने डिजिटल अरेस्ट से बचने के लिए देशवासियों से ‘रूको, सोचो और एक्शन लो’ का मंत्र साझा किया. उन्होंने कहा, ”ऐसे मामलों में घबराएं नहीं. शांत रहें. जल्दबाजी में कोई कदम ना उठाएं. किसी को अपनी व्यक्तिगत जानकारी ना दें. संभव हो तो स्क्रीनशॉट लें और रिकॉर्डिंग जरूर करें.कोई भी सरकारी एजेंसी फोन पर ऐसी धमकी नहीं देती और न ही पूछताछ करती है और न वीडियो कॉल पर ऐसे पैसे की मांग करती है.उन्होंने कहा, ”अगर डर लगे तो समझिए कुछ गड़बड़ है .”

”डिजिटल अरेस्ट जैसी कोई चीज नहीं है”

प्रधानमंत्री ने लोगों से ऐसे मामलों में राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन 1930 पर डायल करने और साइबर क्राइम डॉट जीओवी डॉट इन पर रिपोर्ट करने के अलावा परिवार और पुलिस को सूचना देने का आह्वान किया. उन्होंने कहा, ”सबूत सुरक्षित रखें. यह 3 चरण आपकी डिजिटल सुरक्षा का रक्षक बनेंगे. मैं फिर कहूंगा डिजिटल अरेस्ट जैसी कोई चीज नहीं है. यह सिर्फ फ्रॉड है, झूठ है और फरेब है. बदमाशों का गिरोह है और जो लोग ऐसा कर रहे हैं वह समाज के दुश्मन हैं.”

डिजिटल अरेस्ट से निपटने के लिए क्या कर रही सरकार ?

प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘डिजिटल अरेस्ट’ के नाम पर जो फरेब चल रहा है उससे निपटने के लिए तमाम जांच एजेंसी राज्य सरकारों के साथ मिलकर काम कर रही हैं और आपसी तालमेल के लिए नेशनल साइबर कोआर्डिनेशन केंद्र की स्थापना की गई है. उन्होंने कहा, ”ऐसे फ्रॉड करने वाली हजारों वीडियो कॉलिंग आईडी को ब्लॉक किया गया है. लाखों सिम कार्ड और बैंक अकाउंट को भी ब्लॉक किया गया है.”

मोदी ने कहा कि ऐसे मामलों में एजेंसियां अपना काम कर रही हैं लेकिन डिजिटल अरेस्ट के नाम पर हो रहे फरेब से बचने के लिए जागरूकता बहुत जरूरी है.उन्होंने स्कूलों और कॉलेजों सहित हर जगह इसके बारे में लोगों से जागरूकता फैलाने का आह्वान किया.

Amit Shah आज भारत-बांग्लादेश सीमा क्रॉसिंग पर नए यात्री टर्मिनल का करेंगे उद्घाटन, जानें इसकी खासियत

कोलकाता, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर नवनिर्मित यात्री टर्मिनल भवन और एक ‘मैत्री द्वार’ का उद्घाटन करेंगे. ‘पेट्रापोल क्रॉसिंग’ दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा भू पत्तन है और भारत और बांग्लादेश के बीच व्यापार और वाणिज्य के लिए एक महत्वपूर्ण प्रवेश द्वार है.

पेट्रापोल क्रॉसिंग दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा भू पत्तन

पेट्रापोल (भारत)-बेनापोल (बांग्लादेश), व्यापार और यात्री आवाजाही दोनों के मामले में भारत-बांग्लादेश के लिए सबसे महत्वपूर्ण भूमि सीमा क्रॉसिंग में से एक है.भारत और बांग्लादेश के बीच भूमि मार्ग से लगभग 70 प्रतिशत (मूल्य के हिसाब से) व्यापार इसी भू पत्तन के जरिये होता है, जो गृह मंत्रालय की एक शाखा, भारतीय भूमि बंदरगाह प्राधिकरण के प्रशासनिक नियंत्रण में है.

पेट्रापोल भू पत्तन क्यों है खास ?

पेट्रापोल भू पत्तन भारत का आठवां सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय आव्रजन बंदरगाह भी है तथा भारत और बांग्लादेश के बीच सालाना 23.5 लाख से अधिक यात्रियों की आवाजाही की सुविधा प्रदान करता है. भू पत्तन पेट्रापोल में नया यात्री टर्मिनल भवन, इस क्षेत्र के बुनियादी ढांचे में एक महत्वपूर्ण सुविधा केंद्र है, जो भारत और बांग्लादेश के बीच यात्रा अनुभव को और बेहतर बनाएगा. अपने मजबूत निर्माण और उन्नत तकनीकी प्रणालियों के साथ, टर्मिनल सभी उपयोगकर्ताओं के लिए सुरक्षा, दक्षता और आराम का वादा करता है.

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ