Monday, July 7, 2025
Home Blog Page 278

Pakistan का लाहौर दुनिया का सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर, AQI पहुंचा 400 के करीब, जानें सरकार ने किए क्या उपाय ?

लाहौर, पाकिस्तान के सांस्कृतिक शहर लाहौर को दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर घोषित किया गया है, क्योंकि यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 394 पर पहुंच गया है. पाकिस्तान की पंजाब सरकार ने स्मॉग के प्रभाव को कम करने के लिए कृत्रिम बारिश की योजना बनाई है.

क्यों बढ़ा प्रदूषण ?

AQI हवा में विभिन्न प्रदूषकों की सांद्रता का माप है. 100 से ऊपर AQI को स्वास्थ्य के लिए हानिकारक माना जाता है और 150 से ऊपर को बहुत ज्यादा हानिकारक माना जाता है. फसल के अवशेषों को जलाने और औद्योगिक उत्सर्जन के कारण वायु प्रदूषण का संकट बढ़ गया है. खतरनाक स्मॉग के कारण शहर के निवासियों को कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जिनमें खांसी, सांस लेने में कठिनाई, आंखों में जलन और त्वचा संक्रमण शामिल है.

बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए बनाई ये योजना

पंजाब की सूचना मंत्री आजमा बुखारी ने मंगलवार को कहा, ‘कल लाहौर को दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर घोषित किया गया. हमने इस मामले को सुलझाने के लिए कई पहल की हैं और अब हम शहर में कृत्रिम बारिश की योजना बना रहे हैं. मरियम नवाज की पंजाब सरकार ने एंटीस्मॉग दल भी बनाया है जो इससे (धूम कोहरा से) प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेगा. ये दल किसानों को फसल अवशेष जलाने के खतरों के बारे में शिक्षित करेंगे, सुपर सीडर के उपयोग को बढ़ावा देंगे तथा अवशेष निपटान के लिए वैकल्पिक तरीकों की जानकारी देंगे.

पर्यावरण संरक्षण को पाठ्यक्रम में विषय के रूप में किया शामिल

पंजाब की पर्यावरण मंत्री मरियम औरंगजेब ने कहा, ‘स्मॉग से निपटने के लिए उठाए गए कदमों के सकारात्मक प्रभाव 8 से 10 वर्षों में दिखाई देने लगेंगे. प्रांत में पर्यावरण संरक्षण को पाठ्यक्रम में एक विषय के रूप में शामिल किया गया है.’ उन्होंने किसानों से फसल अवशेष जलाने से बचने का आग्रह किया और कहा कि ऐसा करने से न केवल फसलों को नुकसान पहुंचता है, बल्कि उनके बच्चों के स्वास्थ्य को भी नुकसान पहुंचता है.

Commonwealth Games 2026: कॉमनवेल्थ में भारत की पदक जीतने की उम्मीदों को बड़ा झटका, हॉकी, निशानेबाजी, बैडमिंटन हो गए बाहर

लंदन, भारत की राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतने की संभावनाओं को करारा झटका लगा है क्योंकि मेजबान शहर ग्लासगो ने हॉकी, बैडमिंटन, कुश्ती, क्रिकेट और निशानेबाजी जैसे प्रमुख खेलों को 2026 में होने वाले खेलों के कार्यक्रम हटा दिया है तथा केवल 10 खेलों को इसमें जगह दी गई है. लागत को सीमित करने के लिए टेबल टेनिस, स्क्वाश और ट्रायथलॉन को भी हटा दिया गया है. बर्मिंघम में 2022 में खेले गए राष्ट्रमंडल खेलों में शामिल 9 खेल अगले खेलों का हिस्सा नहीं होंगे. इन खेलों को केवल 4 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा. राष्ट्रमंडल खेल 2026 में 23 जुलाई से 2 अगस्त तक आयोजित किए जाएंगे. ग्लासगो ने इससे पहले 2014 में राष्ट्रमंडल खेलों के मेजबानी की थी.

राष्ट्रमंडल खेल में इन खेलों को किया शामिल

राष्ट्रमंडल खेल महासंघ (सीजीएफ) ने बयान में कहा,‘‘खेल कार्यक्रम में एथलेटिक्स और पैरा एथलेटिक्स (ट्रैक एवं फील्ड), तैराकी और पैरा तैराकी, कलात्मक जिमनास्टिक, ट्रैक साइक्लिंग और पैरा ट्रैक साइक्लिंग, नेटबॉल, भारोत्तोलन और पैरा पावरलिफ्टिंग, मुक्केबाजी, जूडो, बाउल्स और पैरा बाउल्स, 3×3 बास्केटबॉल और 3×3 व्हीलचेयर बास्केटबॉल को शामिल किया गया है.”

4 स्थलों पर होगा खेलों का आयोजन

बयान के अनुसार,‘‘इन खेलों का आयोजन 4 स्थलों स्कॉट्सटाउन स्टेडियम, टोलक्रॉस इंटरनेशनल तैराकी केंद्र, एमिरेट्स एरेना और स्कॉटिश प्रतियोगिता परिसर (एसईसी) में किया जाएगा. खिलाड़ियों और उनके सहयोगी स्टाफ को होटल में ठहराया जाएगा.

भारत की पदक संभावनाओं को बड़ा झटका

राष्ट्रमंडल खेलों का यह कार्यक्रम भारत की पदक संभावनाओं के लिए एक बड़ा झटका है, क्योंकि इससे पहले उन्होंने अधिकतर पदक उन खेलों में जीते थे जिन्हें हटाया गया है. निशानेबाजी को बर्मिंघम खेलों के कार्यक्रम से भी हटाया गया था और उसकी वापसी की कम उम्मीद थी.

CGF ने खेल कार्यक्रम का ऐलान करते हुए कही ये बात

सीजीएफ ने ग्लासगो खेलों के कार्यक्रम की घोषणा करते हुए कहा, ”ग्लासगो में 2026 में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन 8 मील के दायरे में स्थित 4 स्थानों पर किया जाएगा. इन खेलों में 10 खेल को शामिल किया गया है.”

राष्ट्रमंडल खेलों से खेलों के हटाने के पीछे ये वजह

निशानेबाजी को इसलिए कार्यक्रम से बाहर किया गया है क्योंकि 2014 में इस खेल का आयोजन डंडी में बैरी बुडन सेंटर में किया गया था जो ग्लासगो से 100 किमी से अधिक दूर है. इसके साथ ही तीरंदाजी को भी नजरअंदाज किया जाता रहा है. यह खेल आखिरी बार दिल्ली में 2010 में राष्ट्रमंडल खेलों का हिस्सा था.


राष्ट्रमंडल खेल 2014 में हॉकी और कुश्ती की मेजबानी करने वाले ग्लासगो ग्रीन और स्कॉटिश प्रदर्शनी एवं सम्मेलन केंद्र को आयोजन स्थलों की सूची से हटा दिया गया है, जबकि सर क्रिस होय वेलोड्रोम, जहां उस वर्ष बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, इस बार केवल साइकलिंग की मेजबानी करेगा.

हॉकी को हटाने के पीछे हो सकता ये कारण

हॉकी को बाहर करने का कारण यह भी हो सकता है कि इन खेलों के समाप्त होने के 2 सप्ताह बाद 15 से 30 अगस्त तक वावरे, बेल्जियम और एम्स्टेलवीन, नीदरलैंड में हॉकी विश्व कप का आयोजन किया जाएगा.

पहले इन खेलों का आयोजन ऑस्ट्रेलिया के राज्य विक्टोरिया में होना था लेकिन बढ़ती लागत को देखते हुए वह मेजबानी से हट गया था. इसके बाद स्कॉटलैंड ने खेलों की मेजबानी करने के लिए हामी भरी थी.

सूची से हटने वाले खेलों में भारत का कैसा रहा प्रदर्शन ?

खेलों से हॉकी का बाहर होना भारत के लिए एक बड़ा झटका होगा.भारत की पुरुष टीम ने 3 रजत और दो कांस्य पदक जीते हैं, जबकि महिलाओं ने 2002 के खेलों में ऐतिहासिक स्वर्ण सहित तीन पदक जीते हैं. बैडमिंटन में भारत ने 10 स्वर्ण, आठ रजत और 13 कांस्य पदक सहित कुल 31 पदक जीते हैं. निशानेबाजी में भारत ने 135 पदक जीते थे जिनमें 63 स्वर्ण, 44 रजत और 28 कांस्य शामिल हैं. कुश्ती प्रतियोगिता में देश को 114 पदक मिले हैं, जिनमें 49 स्वर्ण, 39 रजत और 26 कांस्य शामिल हैं. क्रिकेट को 2022 में फिर से राष्ट्रमंडल खेलों में शामिल कर दिया गया था जिसमें भारतीय महिला टीम ने रजत पदक जीता था. पैरा खिलाड़ी 2002 से इन खेलों का हिस्सा रहे हैं और अगले खेलों में भी बने रहेंगे.सीजीएफ ने कहा, ‘‘पैरा खेल को एक बार फिर खेलों में प्राथमिकता दी जाएगी. इस बार छह पैरा खेलों को खेल कार्यक्रम में शामिल किया गया है.’’

Mercedes AMG G63 Facelift भारत में हुई लॉन्च, कीमत 3.60 करोड़ से शुरू, जानें इतनी महंगी SUV के खास फीचर्स

लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज ने Mercedes AMG G63 Facelift को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. कार को 3.60 करोड़ रुपए (एक्स शोरुम) की शुरुआती कीमत पर मार्केट में उतारा गया है. कार के नए मॉडल में कई सारे बदलाव किए गए हैं. कार अब पहले के मुकाबले ज्यादा पावरफुल हो गई है. कार को नई टेक्नोलॉजी के साथ उतारा गया है.

Mercedes AMG G63 Facelift : डिजाइन और फीचर अपडेट

Mercedes AMG G63 Facelift में कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं. कार में आगे की तरफ, इसमें नया डिज़ाइन किया गया बम्पर और रेडिएटर ग्रिल पर डार्क क्रोम फिनिश दी गई है.SUV में पहली बार बिना चाबी के प्रवेश की सुविधा भी दी गई है. कस्टमाइजेबल एम्बिएंट लाइटिंग सिस्टम भी दिया गया है जो पूरी SUV के लुक को शानदार बनाता है. G63 में MBUX इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलता है. कार में 12.3 इंच का ड्राइवर और मल्टीमीडिया डिस्प्ले दिया गया है. जो अब टच-रिस्पॉन्सिव है. वायरलेस एप्पल कारप्ले और एनड्राइड ऑटो का सपोर्ट भी दिया गया है. और सिस्टम को 18-स्पीकर, 760-वाट बर्मेस्टर साउंड सिस्टम के दिया गया है.

Mercedes AMG G63 Facelift : सेफ्टी फीचर्स

कार में एक्टिव ब्रेक असिस्ट, लेन-कीपिंग असिस्ट और 360-डिग्री कैमरा सिस्टम जैसी सुरक्षा सुविधाएं भी दी गई हैं. डैशबोर्ड पर एक नया ऑफ-रोड कंट्रोल सेंटर, तापमान नियंत्रित कप होल्डर, एक वायरलेस मोबाइल चार्जिंग पैड और एक नया AMG परफॉरमेंस स्टीयरिंग व्हील शामिल है.

Mercedes AMG G63 Facelift : इंजन की क्षमता

AMG G 63 में बाई-टर्बो 4.0L V8 इंजन दिया गया है जो 585 किलोवाट की पावर और 850 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करता है. साथ ही इसके इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर की बदौलत 15 KW का अतिरिक्त बूस्ट भी देता है. SUV में बेहतरीन ऑफ-रोड परफॉर्मेंस के लिए लो-रेंज ट्रांसफर केस और लॉकिंग डिफरेंशियल भी दिए गए हैं. परफॉर्मेंस की बात करें तो अपडेटेड AMG G 63 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार सिर्फ 4.3 सेकंड में पकड़ लेती है. कार की टॉप स्पीड 240 किमी प्रति घंटा है.

Mercedes AMG G63 Facelift : ऑफ रोडिंग के लिए खास फीचर्स

कंपनी द्वारा लग्जरी और परफॉरमेंस पर ध्यान देने के बावजूद, G 63 की ऑफ-रोड क्षमता को बरकरार रखा है. इसमें 229 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस, 700 मिमी वाटर-वेडिंग डेप्थ, 31-डिग्री एप्रोच एंगल और 35 डिग्री तक की ढलान पर स्थिरता है.सेंटर-लॉकिंग मैकेनिज्म के साथ वैकल्पिक 22-इंच एलॉय व्हील्स इसकी दमदार अपील को और बढ़ाते हैं.

Bomb Threat : CRPF के 3 स्कूलों को मिली बम ब्लास्ट की धमकी, ई-मेल के माध्यम से धमकाया

नई दिल्ली, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को एक फर्जी धमकी भरा ईमेल मिला है जिसमें दावा किया गया है कि दिल्ली और तेलंगाना में उसके तीन विद्यालयों को विस्फोटकों से निशाना बनाया जाएगा. आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि ये विद्यालय दिल्ली के रोहिणी और द्वारका और हैदराबाद के समीप मेडचल में स्थित हैं. ये विद्यालय सुरक्षित हैं तथा इनमें सामान्य रूप से काम हो रहा है.

CRPF के तीन स्कूलों को मिला धमकी भरा ई-मेल

CRPF को सोमवार रात को संदिग्ध ई-मेल मिला था. इसमें दावा किया गया कि मंगलवार सुबह 11 बजे तक तीनों विद्यालयों में विस्फोट हो सकता है. सूत्रों ने बताया कि इसके बाद विद्यालयों की जांच की गई और वहां कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया. उन्होंने बताया कि CRPF के तीनों विद्यालयों में सामान्य रूप से कामकाज हो रहा है.

रोहिणी में एक दिन पहले CRPF स्कूल के पास हुआ था विस्फोट

यह धमकी भरा ई-मेल ऐसे वक्त में भेजा गया है जब एक दिन पहले राष्ट्रीय राजधानी के रोहिणी में प्रशांत विहार इलाके में CRPF स्कूल की चारदीवारी के बाहर एक विस्फोट हुआ था. सुरक्षा और खुफिया एजेंसियां रविवार सुबह हुए इस विस्फोट में खालिस्तानी समर्थकों की भूमिका की जांच कर रही हैं.

जांच एजेंसियों ने शुरू की पड़ताल

सूत्रों ने बताया कि जांच एजेंसियां इस बात की भी जांच कर रही हैं कि सोमवार रात को मिला फर्जी ई-मेल किसने और कहां से भेजा. इस ईमेल में तमिलनाडु की कुछ राजनीतिक घटनाओं के बारे में जिक्र किया गया है. सीआरपीएफ विद्यालयों का संचालन नक्सल विरोधी, जम्मू कश्मीर में आतंकवाद रोधी और पूर्वोत्तर में उग्रवादी रोधी अभियानों में तैनात देश का सबसे बड़ा अर्द्धसैन्य बल करता है.

BRICS Summit 2024: PM मोदी ब्रिक्स सम्मेलन के लिए कजान पहुंचे, रूस के राष्ट्रपति पुतिन से करेंगे मुलाकात

कजान (रूस), प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए मंगलवार को यहां पहुंचे, जहां उनके रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात सहित कई द्विपक्षीय बैठकें करने की संभावना है.

पीएम मोदी ने रूस रवाना होने से पहले कही ये बात

पीएम मोदी ने मास्को से लगभग 900 किलोमीटर पूर्व में स्थित कजान की दो दिवसीय यात्रा पर रवाना होने से पहले एक बयान जारी कर कहा कि भारत ब्रिक्स के भीतर करीबी सहयोग को महत्व देता है जो वैश्विक विकास एजेंडे से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर बातचीत और चर्चा के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में उभरा है.पिछले साल नए सदस्यों को जोड़कर ब्रिक्स का विस्तार करने से इसकी समावेशिता बढ़ी है जिससे वैश्विक भलाई होगी. मोदी ने कहा कि वह शिखर सम्मेलन में विभिन्न विषयों पर व्यापक चर्चा को लेकर आशान्वित हैं.

पुतिन और जिनपिंग से कर सकते मुलाकात

रूस द्वारा आयोजित इस शिखर सम्मेलन को यूक्रेन में संघर्ष और पश्चिम एशिया में बिगड़ते हालात के बीच गैर-पश्चिमी देशों द्वारा अपनी ताकत दिखाने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है. मोदी द्वारा ब्रिक्स (ब्राजील-रूस-भारत-चीन-दक्षिण अफ्रीका) सम्मेलन से इतर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ बैठक सहित कई द्विपक्षीय बैठकें किए जाने की संभावना है .

भारत और रूस के रिश्तों के लिए अहम PM मोदी की यात्रा

मोदी ने कहा कि कजान की उनकी यात्रा भारत और रूस के बीच ”विशेष एवं विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करेगी”.बता दें कि प्रधानमंत्री ने जुलाई में मॉस्को की यात्रा की थी और इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति पुतिन के साथ शिखर वार्ता की थी.

ब्रिक्स में कौन-कौन से देश ?

ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका ब्रिक्स के मूल सदस्य हैं. इसमें अब मिस्र, इथियोपिया, ईरान, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात को भी शामिल कर इस समूह का विस्तार किया गया है. ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 22 से 24 अक्टूबर तक रूस के शहर कजान में आयोजित किया जा रहा है.

Cyclone Dana: चक्रवात दाना को लेकर मौसम विभाग अलर्ट, 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, इन राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश

भुवनेश्वर, बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना निम्न दबाव का क्षेत्र मंगलवार की सुबह गहरे अवदाब में तब्दील होकर पूर्वी तट की ओर बढ़ गया, जिसके एक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी.

IMD ने कही ये बात

IMD ने अपने बुलेटिन में कहा कि बंगाल की खाड़ी के पूर्व-मध्य पर बना निम्न दबाव का क्षेत्र पश्चिम-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ गया है, तथा अवदाब में परिवर्तित हो गया है. यह तड़के 5.30 बजे के आसपास ओडिशा के पारादीप से 730 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में केंद्रित हो गया है. ‘इसके पश्चिम-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ने और 23 अक्टूबर 2024 तक पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका है.’

120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

मौसम विभाग के अनुसार इसके बाद मौसम की यह प्रणाली उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ेगी और इसके एक गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की आशंका है, जो 24 अक्टूबर की रात और 25 अक्टूबर की सुबह पुरी और सागर द्वीप के बीच उत्तरी ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों को पार करेगा, इस दौरान हवा की गति 100-110 किमी प्रति घंटा और 120 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती है.

ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भारी बारिश का अलर्ट

बुलेटिन में कहा गया है कि इस तूफान के कारण ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तट पर भारी बारिश होने एवं तेज हवाएं चलने की आशंका है.अवदाब निम्न दबाव प्रणाली का अधिक तीव्र चरण होता है तथा आमतौर पर चक्रवाती तूफान के बनने से पहले होता है.

23 से 25 अक्टूबर तक सभी कर्मचारियों की छुट्टी

ओडिशा सरकार ने चक्रवात के पूर्वानुमान के मद्देनजर 23 से 25 अक्टूबर तक सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. सभी विभागों को लिखे पत्र में विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) डीके सिंह ने आपदा की चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा है.

Adani’s Cement Deal: अडानी ग्रुप करेगा बिड़ला समूह की ओरिएंट सीमेंट का अधिग्रहण, 8,100 करोड़ रुपये में तय हुआ सौदा

नई दिल्ली, उद्योगपति गौतम अडानी ने एक और सीमेंट कंपनी को खरीद लिया है. अडानी समूह ने अपने विस्तार अभियान के तहत सीके बिड़ला समूह की कंपनी ओरिएंट सीमेंट का 8,100 करोड़ रुपये के मूल्यांकन पर अधिग्रहण करने की मंगलवार को घोषणा की.

अडानी सीमेंट की सीमेंट व विनिर्माण सामग्री संबंधी कंपनी और विविधीकृत अडानी समूह का हिस्सा अंबुजा सीमेंट्स ने 8,100 करोड़ रुपये के शेयर मूल्य पर ओरिएंट सीमेंट लिमिटेड (ओसीएल) के अधिग्रहण के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.

संयुक्त बयान के अनुसार, इसकी ‘स्टेप डाउन’ इकाई ”अंबुजा अपने वर्तमान प्रवर्तकों और कुछ सार्वजनिक शेयरधारकों से OCL के 46.8 प्रतिशत शेयर का अधिग्रहण करेगी. इसमें कहा गया, अधिग्रहण का पूरा वित्तपोषण आंतरिक स्रोतों से किया जाएगा.

बता दें कि अडानी सीमेंट की क्षमता नवीनतम अधिग्रहण से 1.66 करोड़ टन प्रति वर्ष बढ़ जाएगी. अडानी सीमेंट इस क्षेत्र में अंबुजा सीमेंट्स के जरिये परिचालन करती है.

Flights Bomb Threat: एक ही रात में एयर इंडिया, विस्तारा सहित 30 फ्लाइट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, यात्रियों में मचा हड़कंप

नई दिल्ली, भारतीय विमानन कंपनियों द्वारा संचालित करीब 30 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में सोमवार रात बम होने की धमकी मिली. इस घटनाक्रम से अवगत सूत्रों ने बताया कि जिन उड़ानों में बम होने की धमकी मिली, उनमें इंडिगो, विस्तारा और एअर इंडिया की उड़ानें शामिल थीं.

इंडिगो की 4 फ्लाइट में मिली बम की धमकी

‘इंडिगो’ के प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि सोमवार को विमानन कंपनी की 4 उड़ानों- 6ई 164 (मंगलुरु से मुंबई), 6ई 75, (अहमदाबाद से जेद्दा), 6ई 67 (हैदराबाद से जेद्दा) और 6ई 118 (लखनऊ से पुणे) को सुरक्षा संबंधी अलर्ट मिले. विमानन कंपनी की ओर से जारी 4 अलग-अलग बयानों के अनुसार, इन उड़ानों से यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया.प्रवक्ता ने चार उड़ानों से संबंधित सुरक्षा अलर्ट के बारे में कहा, ‘‘हमने संबंधित प्राधिकारियों के साथ मिलकर काम किया और मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन किया गया.”

एयर इंडिया ने बम की धमकी पर कही ये बात

‘एअर इंडिया’ के एक प्रवक्ता ने पुष्टि की कि सोमवार को संचालित विमानन कंपनी की कुछ उड़ानों को सोशल मीडिया के जरिए सुरक्षा संबंधी धमकियां मिली थीं. प्रवक्ता ने एक बयान में कहा,”निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए संबंधित प्राधिकारियों को तुरंत सतर्क कर दिया गया और नियामक प्राधिकारियों एवं सुरक्षा एजेंसियों के निर्देश के अनुसार सभी सुरक्षा प्रक्रियाओं का सख्ती से पालन किया गया.”

विस्तारा ने धमकी को लेकर क्या कहा ?

‘विस्तारा’ के प्रवक्ता ने भी बताया कि सोमवार को संचालित उसकी कुछ उड़ानों को सोशल मीडिया के जरिए सुरक्षा संबंधी धमकियां मिलीं. प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ”हमने संबंधित प्राधिकारियों को तत्काल सूचित किया तथा हम उनके निर्देशानुसार सुरक्षा संबंधी सभी प्रक्रियाओं का पालन कर रहे हैं.”

एक सप्ताह में 120 से अधिक फ्लाइट में मिली बम की धमकी

बता दें कि पिछले करीब एक सप्ताह में भारतीय विमानन कंपनियों द्वारा संचालित 120 से अधिक उड़ानों में बम रखा होने की धमकियां मिली हैं. नागर विमानन मंत्री के. राममोहन नायडू ने सोमवार को कहा था कि बम की धमकियां भले ही अफवाह हों, लेकिन ऐसी चीजों को हल्के में नहीं लिया जा सकता.

धमकी देने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

इस बीच, सरकार विमानन कंपनियों को मिल रहीं बम की धमकियों से निपटने के लिए विधायी कार्रवाई की योजना बना रही है, जिनमें ऐसी धमकी देने वालों के नाम ‘उड़ान-निषिद्ध’ सूची में डालना शामिल है. सरकार विमानन सुरक्षा नियमों और ‘नागरिक विमानन सुरक्षा के विरुद्ध गैर-कानूनी कृत्यों का दमन अधिनियम, 1982’ में संशोधन करने की योजना बना रही है जिसके तहत विमान के जमीन पर होने के दौरान अपराधों के संबंध में अदालत के आदेश के बिना जांच शुरू की जा सकती है और अपराधियों को गिरफ्तार किया जा सकता है.

NTPC Recruitment 2024: NTPC में जूनियर एग्जीक्यूटिव पद पर निकली वैकेंसी, बस चाहिए ये योग्यता, पढ़ें तमाम डिटेल्स ।Junior Executive Vacancy

NTPC Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर हैं. नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड( NTPC) में जूनियर एग्जीक्यूटिव पद पर वैकेंसी निकली है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 अक्टूबर 2024 से शुरू हो चुकी है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट careers.ntpc.co.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.

NTPC Junior Executive Vacancy: आवेदन की लास्ट डेट

एनटीपीसी की इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 अक्टूबर 2024 तय की गई है. जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं लास्ट डेट से पहले जरूर अप्लाई कर दें.

NTPC Junior Executive Vacancy: पदों का विवरण

एनटीपीसी के इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 50 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. श्रेणी के अनुसार आवेदक वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकेंगे. भर्ती अ​धिसूचना के अनुसार सामान्य श्रेणी के 22 पद हैं जबकि EWS के 5, OBC के 13,SC के 07 और ST की 03 सीटें शामिल हैं.

NTPC Junior Executive Vacancy: आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता

एनटीपीसी की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट की अधिकतम उम्र 27 साल तय की गई है. आरक्षित वर्गों को ऊपरी उम्र में छूट का प्रावधान किया गया है. वहीं शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/कॉलेज/संस्थान से बी.एससी (B. Sc) एग्रीकल्चरल साइंस की डिग्री होना आवश्यक है. नौकरी के लिए चयनित उम्मीदवारों की जिम्मेदारी किसानों और जनता के बीच बायोमास के बारे में जागरूकता फैलाने के साथ-साथ अपशिष्ट और बायोमास का प्रबंधन, उपयोग और वैकल्पिक उपयोग बताना है.

NTPC Junior Executive Vacancy: कितनी मिलेगी सैलरी

जूनियर एग्जीक्यूटिव को 40,000 रुपये मंथली सैलरी दी जाएगी. इसके अलावा, कंपनी द्वारा प्रदान किया गया घर या HRA, सेल्फ, जीवनसाथी, दो बच्चों और आश्रित माता-पिता के लिए मेडिकल बेनिफिट प्रदान किए जाएंगे.

NTPC Junior Executive Vacancy Apply Online

Salman Khan को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स ने मांगी माफी, बोला- ‘गलती हो गई’, पुलिस ने बताया कहां से भेजा गया था धमकी भरा मैसेज

मुंबई, मुंबई यातायात पुलिस को उस मोबाइल नंबर से एक माफीनामा मिला है, जिससे पहले बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान से 5 करोड़ रुपये की मांग करने वाला धमकी भरा संदेश भेजा गया था. अधिकारियों ने मंगलवार को विस्तृत जानकारी दिए बगैर बताया कि माफी वाला संदेश सोमवार को यातायात पुलिस की व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर पर मिला. उन्होंने ने बताया कि जांच के दौरान यह पुष्टि हुई कि माफीनामा उसी मोबाइल नंबर से भेजा गया है जिसका इस्तेमाल पहले धमकी भरा संदेश भेजने के लिए किया गया था

मुंबई ट्रैफिक पुलिस के नंबर पर आया था धमकी भरा मैसेज

बता दें कि संदेश भेजने वाले व्यक्ति ने यह भी कहा था कि धमकी को हल्के में न लिया जाए. जिसको लेकर वर्ली पुलिस थाने में धमकी और वसूली के लिए भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत एक मामला दर्ज किया गया है.

झारखंड से भेजा गया था धमकी भरा मैसेज

सलमान खान को धमकी भरा मैसेज भेजने वाला शख्स की लोकेशन झारखंड में ट्रैस हुई है. इसके बाद पुलिस हरकत में आई. सूत्रों के हवाले से खबर है कि मुंबई पुलिस की एक टीम झारखंड जाकर मामले की जांच करेगी. हालांकि इस बीच मैसेज भेजने वाले ने माफी मांग ली है.

गौरतलब है कि सलमान को पहले भी लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जान से मारने की धमकियां मिली थीं. पुलिस के अनुसार, बिश्नोई गिरोह के सदस्यों ने इस साल अप्रैल में अभिनेता के बांद्रा स्थित घर के बाहर गोलियां चलाई थीं. कुछ महीने पहले नवी मुंबई पुलिस ने सलमान को मारने की बिश्नोई गिरोह की एक साजिश का पर्दाफाश किया था.

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ