Tuesday, July 8, 2025
Home Blog Page 274

Census in India : देश में अगले साल शुरू हो सकती जनगणना, इस बार संप्रदाय भी पूछेगी सरकार !

केंद्र सरकार की तरफ से जनगणना कराए जाने को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में जनगणना अगले साल यानि 2025 में शुरू होगी. जो 2026 तक चलेगी. आमतौर पर 10 साल में होने वाली जनगणना 2021 में तय थी.लेकिन कोविड महामारी के कारण इसे टालना पड़ा था. इसके बाद जनगणना अब हर 10 साल में होगी और अब अगली बार जनगणना 2035 में होगी. बता दें कि इससे पहले जनगणना 1991, 2001, 2011 में हुई थी.

परिसीमन का रास्ता हो जाएगा साफ

जनगणना के बाद लोकसभा सीटों की परिसीमन का रास्ता साफ हो जाएगा. परिसीमन की प्रकिया 2028 तक पूरी होने की उम्मीद है. सरकार ने अभी जाति जनगणना पर कोई फैसला नहीं किया है.जिसकी मांग विपक्षी दल कर रहे हैं. सूत्रों ने बताया कि जनगणना में धर्म और वर्ग को ध्यान में रखा जाता है, लेकिन इस बार लोगों से यह भी पूछा जा सकता है कि वे किस संप्रदाय को मानते हैं.

विपक्ष कर रहा जाति जनगणना की मांग

कांग्रेस, RJD और कई अन्य पार्टियां जाति जनगणना की मांग कर रही हैं. बिहार में JDU जैसे बीजेपी के गठबंधन सहयोगियों ने भी इस बारे में बात की है, लेकिन केंद्र पर कोई दबाव नहीं डाला है। केंद्रीय स्तर पर अंतिम फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी कैबिनेट पर छोड़ दिया गया है। बीजेपी की दूसरी सहयोगी तेलुगु देशम पार्टी भी मानती है कि जनगणना होनी चाहिए. RSS भी जाति जनगणना के पक्ष में हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि इसका राजनीतिक फायदा लेने की कोशिश ना की जाए.

Dhanteras 2024: धनतेरस पर क्या खरीदना रहेगा शुभ, क्या भूलकर भी ना खरीदें ? देखें पूरी लिस्ट

Dhanteras 2024 Kya Kharide: इस साल धनतेरस 29 अक्टूबर 2024 को है. धनतेरस का त्योहार कार्तिक मास की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है. इस दिन भगवान धन्वंतरि, माता लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर की विधिपूर्वक पूजा की जाती है. इस दिन सोने-चांदी, बर्तन आदि चीजों की खरीदारी भी की जाती है. पौराणिक मान्यता के अनुसार इस दिन खरीदारी करने से घर में सुख समृद्धि आती है.आइए आपको बताते हैं क्या खरीदना शुभ होगा.

इन चीजों की खरीदारी करना होता है शुभ

धनतरेस पर सोना चांदी के आभूषण या बर्तन की खरीदना काफी शुभ माना जाता है. इसके अलावा तांबे और पीतल की वस्तुओं को खरीदने से भी आपको लाभ होगा. इसके अलावा आप झाड़ू, नमक, खील-बताशे, पान के 5 पत्ते, बर्तन, खिलौने, नए वस्त्र, धनिया, मां लक्ष्‍मी प्रतिमा, लक्ष्मी-गणेश जी की मूर्ति भी खरीद सकते हैं. इन सब चीजों को खरीदने से घर परिवार में सुख, समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है.

इन चीजों को भूलकर भी ना खरीदें

धनतेरस पर लोहा खरीदने से बचना चाहिए. लोहे का सम्बध शनि और राहु से होता है, इसलिए धनतेरस पर लोहा खरीदने से आपको परहेज करना चाहिए. कांच की वस्तुएं, पुरानी चीजें भी धनतेरस पर नहीं खरीदनी चाहिए. धनतेरस पर पुरानी चीजें खरीदने से गृह क्लेश बढ़ता है. इसके अलावा स्टील और प्लास्टिक की चीजों को भी नहीं खरीदना चाहिए, अशुभ माना जाता है. एल्युमिनियम के बर्तन आदि की खरीदारी भी नहीं करनी चाहिए. इस पर भी राहु का प्रभाव होता है.

इन चीजों की खरीदारी मानी जाती है अशुभ

धनतेरस पर धारदार सामान नहीं खरीदना चाहिए. माना जाता हैं इससे घर परिवार के सदस्यों के बीच मतभेद बढ़ने लगते हैं. इसके साथ ही प्लास्टिक की चीजें, काले रंग की चीजों को खरीदने से बचना चाहिए. कोले रंग को हिंदू धर्म में नकारात्मकता का प्रतीक माना जाता है. इसीलिए ऐसी चीजें खरीदना भी अशुभ माना जाता है. सरसों का तेल भी नहीं खरीदना चाहिए. ऐसा कहा जाता है कि इससे आपकी कुंडली का शनि कमजोर हो सकता है.

PM Modi और स्पेन के प्रधानमंत्री सांचेज ने Tata-Airbus Aircraft Plant का उद्घाटन किया, प्रधानमंत्री ने रतन टाटा को किया याद

वडोदरा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और स्पेन के उनके समकक्ष पेड्रो सांचेज ने सोमवार को वडोदरा में ‘टाटा एडवांस्ड सिस्टम लिमिटेड (TASL)-एयरबस’ केंद्र का उद्घाटन किया जहां सी-295 सैन्य विमानों का निर्माण किया जाएगा.‘टाटा-एयरबस’ भारत में पहला ऐसा निजी केंद्र होगा जहां सैन्य विमानों के कलपुर्जों का जोड़कर विमानों को अंतिम रूप देने (फाइलन असेंबली लाइन) का काम किया जाएगा.

पीएम मोदी ने रतन टाटा को किया याद

पीएम मोदी ने टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन करते हुए रतन टाटा को याद करते हुए कहा कि, ‘हाल ही में हमने देश के महान सपूत रतन टाटा जी को खो दिया. अगर वो आज हमारे बीच होते, तो उन्हें बेहद खुशी होती, लेकिन उनकी आत्मा जहां भी होगी, उन्हें जरूर खुशी होगी.’ प्रधानमंत्री ने इस मौके पर संबोधित करते हुए आगे कहा कि यह सी-295 विमान फैक्ट्री नए भारत की नई कार्य संस्कृति को दर्शाती है.

पीएम मोदी ने कही ये बात

इस अवसर पर मोदी ने कहा कि यह सुविधा न केवल भारत-स्पेन संबंधों को मजबूत करेगी, बल्कि हमारे ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड’ मिशन को भी बढ़ावा देगी.उन्होंने कहा कि इस संयंत्र में निर्मित विमानों का भविष्य में निर्यात भी किया जाएगा.मोदी ने यह भी आशा व्यक्त की कि इस मैन्युफैक्चरिंग सुविधा द्वारा निर्मित परिवेशी तंत्र भविष्य में भारत को असैन्य विमान के निर्माण में भी मदद करेगा.

पहली बार भारत में निजी कंपनी करेगी सैन्य विमानों का निर्माण

सांचेज ने कहा कि पहला विमान इस सुविधा से उड़ान भरने के लिए 2026 में तैयार हो जाएगा. बता दें कि भारत ने सितंबर 2021 में भारतीय वायु सेना के पुराने हो चुके ‘एवरो-748’ विमानों को बदलने के लिए ‘56 सी-295’ परिवहन विमान खरीदने के उद्देश्य से ‘एयरबस डिफेंस एंड स्पेस’ के साथ लगभग 21,000 करोड़ रुपये का सौदा किया था. इस परियोजना के तहत भारत में पहली बार किसी निजी कंपनी द्वारा सैन्य विमानों का निर्माण किया जाएगा.

समझौते में क्या है ?

समझौते के तहत, एयरबस 4 वर्ष के भीतर स्पेन के सेविले स्थित अपनी ‘फाइनल असेंबली लाइन’ से 16 ऐसे विमान भेजेगा जो उड़ान भरने की स्थिति में होंगे. बाद के 40 विमानों का निर्माण और संयोजन दोनों कंपनियों के बीच हुई औद्योगिक साझेदारी के तहत भारत में ‘टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स’ (टीएएसएल) द्वारा किया जाएगा.

पीएम मोदी ने निकाला रोड शो

मोदी ने अक्टूबर 2022 में वडोदरा ‘फाइनल असेंबली लाइन’ की आधारशिला रखी थी. इस निजी केंद्र का उद्घाटन करने से पहले मोदी और सांचेज ने सुबह हवाई अड्डे से ‘टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड’ सुविधा तक 2.5 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए रोड शो का नेतृत्व किया.

Gary Kirsten ने पाकिस्तान के हेड कोच पद से दिया इस्तीफा, 6 महीने में ही करार किया खत्म, जाने वजह

कराची, पाकिस्तान की सीमित ओवरों की टीम के मुख्य कोच गैरी कर्स्टन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अधिकारियों के साथ मतभेद होने के कारण अपनी नियुक्ति के 6 महीने के अंदर पद छोड़ने के लिए तैयार हैं. बता दें कि भारत की 2011 में वनडे विश्व कप की चैंपियन टीम के कोच रहे 56 वर्षीय कर्स्टन को PCB ने इस साल अप्रैल के आखिर में मुख्य कोच नियुक्त किया था.

कोच पद से इस्तीफे की ये है वजह

रिपोर्ट के अनुसार कर्स्टन पाकिस्तान की टेस्ट टीम के कोच जेसन गिलेस्पी और PCB के साथ मतभेद के कारण अपना पद छोड़ रहे हैं. इससे पहले PCB ने टीम के चयन से जुड़े उनके अधिकार वापस ले लिए थे, जिसे मतभेद का मुख्य कारण माना जा रहा है. टीम का चयन करना अब विशेष रूप से चयन समिति का क्षेत्र है.

गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका का यह पूर्व बल्लेबाज पाकिस्तान की टीम से जुड़ने से पहले इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटन्स के साथ बल्लेबाजी कोच के रूप में काम कर रहा था. पाकिस्तान की सीमित ओवरों की टीम को अगले सप्ताह ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है. उसकी टेस्ट टीम ने हाल में समाप्त हुई 3 मैच की श्रृंखला में इंग्लैंड को 2-1 से हराया था.

CIL Recruitment 2024: कोल इंडिया लिमिटेड में मैनेजमेंट ट्रेनी की निकली बंपर वैकेंसी, इस तारीख से भरे जाएंगे फॉर्म

Coal India Limited Recruitment 2024: कोल इंडिया लिमिटेड ने मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 640 पदों पर भर्ती की जाएगी. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट coalindia.in पर जाकर 29 अक्टूबर 2024 से आवेदन कर सकते हैं. अप्लाई करने से पहले इस भर्ती से जुड़ी तमाम डिटेल चेक कर लें.

Coal India Limited Recruitment 2024: आवेदन की लास्ट डेट

कोल इंडिया लिमिटेड की इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 नवंबर 2024 तय की गई है. जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं इस डेट से पहले अप्लाई जरूर कर दें.

Coal India Limited Recruitment 2024: भर्ती पदों का विवरण

इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 640 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. जिसमें माइनिंग में 263 पद,सिविल में 91 पद, इलेक्ट्रिकल में 102 पद, मैकेनिकल में 104 पद, सिस्टम में 41 पद, ई एंड टी में 39 पद हैं.

Coal India Limited Recruitment 2024: आयु सीमा

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित और EWS श्रेणी के उम्मीदवारों की आयु 30 सितंबर, 2024 तक 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, जबकि OBC उम्मीदवारों को आयु सीमा में 3 साल और SC, ST को 5 साल की छूट दी गई है.

Coal India Limited Recruitment 2024: आवेदन शुल्क

इस भर्ती के लिए आवेदन के दौरान सामान्य/ OBC वर्ग के अभ्यर्थियों को 1180 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. वहीं SC/ST/पीएच अभ्यर्थियों के लिए किसी तरह का शुल्क नहीं है.

Coal India Limited Recruitment 2024 Notification

Wayanad Bypolls: वायनाड में प्रियंका गांधी आज से करेंगी धुआंधार प्रचार, 2 दिन में 7 चुनाव सभाओं को करेंगी संबोधित, जानें पूरा शेड्यूल

वायनाड, कांग्रेस महासचिव और वायनाड लोकसभा उपचुनाव के लिए संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) की उम्मीदवार प्रियंका गांधी सोमवार से 2 दिन तक इस पर्वतीय निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार करेंगी और इस दौरान मतदाताओं से बातचीत करेंगी और जनसभाओं को संबोधित करेंगी.

प्रियंका गांधी के प्रचार का ये रहेगा शेड्यूल

प्रियंका का प्रचार अभियान सोमवार को ‘नीलगिरी कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस’ से शुरू होगा, जहां उनके सुबह करीब 11 बजकर 20 मिनट पर हेलीकॉप्टर से पहुंचने की संभावना है. उनकी पहली सभा सुल्तान बत्तेरी विधानसभा क्षेत्र में मीनानगढ़ी में होगी. इसके बाद दोपहर 2.30 बजे मनंतवाडी विधानसभा क्षेत्र के पनमारम में एक जनसभा होगी. वह शाम 4.30 बजे कलपेट्टा विधानसभा क्षेत्र के पुझुथाना में एक और जनसभा को संबोधित करेंगी.

नामांकन के बाद प्रियंका गांधी का दूसरा दौरा

प्रियंका ने अपने भाई राहुल गांधी, मां सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे तथा कांग्रेस के प्रदेश नेताओं के साथ 22 अक्टूबर को कलपेट्टा शहर में एक रोडशो के बाद नामांकन दाखिल किया था. उसके बाद यह वायनाड का उनका दूसरा दौरा है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के इस्तीफा देने के कारण वायनाड सीट पर उपचुनाव कराना पड़ रहा है.राहुल ने इस साल हुए आम चुनाव में वायनाड और उत्तर प्रदेश की रायबरेली दोनों सीट से जीत हासिल की थी. बाद में उन्होंने वायनाड से इस्तीफ दे दिया. उपचुनाव के लिए मतदान 13 नवंबर को होगा.

29 अक्टूबर को प्रचार का ये रहेगा कार्यक्रम

प्रियंका का प्रचार अभियान मंगलवार को भी जारी रहेगा. वह तिरुवामबाडी में सुबह 9.30 बजे एक बैठक को संबोधित करेंगी और उसके बाद एंगापुझा में एक बैठक को संबोधित करेंगी. साथ ही वह दोपहर 12.30 बजे एरानाड और उसके बाद थेराट्टम्मल में बैठकों को संबोधित करेंगी. वह वंडूर और मम्पाड में दोपहर 3 बजे पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और शाम 4.30 बजे निलाम्बुर में बैठक को संबोधित करेंगी. इसके बाद वह चुंगथारा जाएंगी.

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव के सी वेणुगोपाल और यूडीएफ के अन्य प्रतिष्ठित नेताओं के जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में प्रियंका के साथ रहने की संभावना है. बता दें कि प्रियंका का वायनाड लोकसभा सीट पर वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) के वरिष्ठ नेता सत्यन मोकेरी, पूर्व विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रत्याशी नव्या हरिदास के साथ मुकाबला है.

Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर के अखनूर में आतंकवादियों ने सेना के वाहन पर किया हमला, पुलिस और सुरक्षा बलों ने इलाके में शुरू किया सर्च ऑपरेशन

जम्मू, अखनूर के बट्टल इलाके में आतंकियों ने एक बार फिर से सेना के वाहन पर हमला किया है. हालांकि सुरक्षा बलों ने आतंकियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया. बता दें कि सोमवार को सुबह कश्मीर के अखनूर में जोगवान इलाके में संदिग्ध आतंकियों के ग्रुप ने भारतीय सेना के वाहनों पर गोलीबारी की. जिसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू

जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान के साथ लगती सीमा के समीप अखनूर सेक्टर में 3 आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सोमवार सुबह एक तलाश अभियान शुरू किया गया. सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि खौर के भट्टल इलाके में आसन मंदिर के समीप ग्रामीणों ने भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना दी. सीमा पर स्थित गांव से जब सेना की एक एम्बुलेंस गुजरी तो वहां गोलियों की आवाज सुनी गई.

आतंकी घुसपैठ की आशंका

उन्होंने बताया कि सैन्य कर्मियों के साथ पुलिस ने गांव एवं आसपास के इलाकों की घेराबंदी कर दी और आतंकवादियों का पता लगाने के लिए तलाश अभियान शुरू कर दिया गया. ऐसी आशंका है कि ये आतंकवादी सीमा पार से घुसपैठ कर आए हैं.

लेडी कांस्टेबल की वजह से Rajasthan-हरियाणा में छिड़ी चालान काटने की जंग, दोनों राज्यों की पुलिस कर रही परस्पर कार्रवाई, जानें पूरा मामला

Haryana Police Constable Ticket Dispute: राजस्थान रोडवेज की बस में हरियाणा पुलिस की कांस्टेबल का चालान काटने वाले घटनाक्रम के बाद अब अब राजस्थान और हरियाणा के रोडवेज और पुलिस के चीच टकराव स्थिति बन गई है. दोनों तरफ से बसों के धड़ाधड़ चालान काटे जा रहे हैं. हरियाणा पुलिस पिछले 3 दिनों में राजस्थान रोडवेज की करीब 90 बसों के पालान काट चुकी है. वहीं राजस्थान पुलिस ने एक ही दिन में जयपुर में हरियाणा रोडवेज की 26 बसों के चालान काटे. मामला जब परिवहन के आला अधिकारियों तक पहुंचा तो वह सकते में आए और उन्होंने एक दूसरे से बातचीत करना शुरू कर दिया है.

चालान काटने के पीछे बताई ये वजह

रोडवेज से जुड़े सूत्रों की मानें तो हरियाणा पुलिस ने जयपुर और जयपुर डीलक्स सहित विभिन्न डिपो की करीब 50 बसों पर ड्राइवर के वर्दी नहीं पहनने सीट बेल्ट नहीं लगाने के लिए जुर्माना लगाया है. वर्दी सीट बेल्ट और लाइसेंस के लिए चालान काटे जुर्माना वसूला है. इधर ट्रैफिक पुलिस की ओर से कहा गया है कि जयपुर शहर में ट्रैफिक व्यवस्या को लेकर कार्रवाई की जा रही है. सभी बसों और भारी वाहनों को लेकर रविवार को कार्रवाई की गई है. काटे गए चालानों में बड़ी संख्या में हरियाणा रोडवेज की बसें भी शामिल हैं.

क्यों हुआ विवाद ?

राजस्थान रोडवेज की बस में हरियाणा की महिला पुलिसकर्मी सफर कर रही थी. बस कंडक्टर ने टिकट मांगा. कॉन्सटेबल ने पैसे देने से मना कर दिया. काफी बहस के बाद परिचालक ने महिला कॉन्स्टेबल का चालान काट दिया. इसके बाद वहां की पुलिस एक्शन में आ गई और 3 दिनों में 90 बसों के चालान काट दिए. जवाब में राजस्थान पुलिस ने रविवार को हरियाणा रोडवेज की 26 बसों के चालान काट दिए.

Amit Shah बोले-‘सीमा पार घुसपैठ रुकने पर ही बंगाल में शांति स्थापित की जा सकती है, 2026 में परिवर्तन लाने का भी किया आह्वान

पेट्रापोल (प. बंगाल), केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि बांग्लादेश से सीमा पार घुसपैठ बंद होने पर ही पश्चिम बंगाल में शांति स्थापित की जा सकती है. शाह ने दावा किया कि अगर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 2026 में पश्चिम बंगाल में सत्ता में आई तो पड़ोसी देश से अवैध आव्रजन रोका जाएगा.

भ्रष्टाचार को लेकर TMC पर साधा निशाना

पश्चिम बंगाल में भारत-बांग्लादेश सीमा पर पेट्रापोल भू पत्तन पर एक नए यात्री टर्मिनल भवन और एक ‘मैत्री द्वार’ के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार की आलोचना की और राज्य के लोगों से 2026 में राजनीतिक बदलाव लाने का आह्वान किया.

शाह ने 2026 में परिवर्तन लाने का किया आह्वान

अमित शाह ने कहा,”क्षेत्र में शांति स्थापित करने में भू पत्तन महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. जब सीमा पार लोगों की वैध आवाजाही की कोई गुंजाइश नहीं होती है, तो आवाजाही के अवैध तरीके सामने आते हैं, जिसका असर देश की शांति पर पड़ता है. मैं बंगाल के लोगों से आग्रह करता हूं कि 2026 में परिवर्तन लाएं और हम घुसपैठ रोकेंगे तथा शांति स्थापित करेंगे.”

”घुसपैठ रुकने पर ही बंगाल में शांति आ सकती है”

शाह ने कहा, ”घुसपैठ रुकने पर ही बंगाल में शांति आ सकती है.दोनों देशों के बीच संबंध तथा संपर्क सुधारने में भूमि बंदरगाह महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. वे दोनों देशों के बीच व्यापार संबंध भी बढ़ाते हैं.”

Odisha के भद्रक जिले के गांव में चक्रवात दाना के चलते आई बाढ़, रेस्क्यू टीम ने 24 लोगों की बचाई जान

भुवनेश्वर, ओडिशा आपदा प्रतिक्रिया बल की एक टीम ने भद्रक जिले के एक गांव में चक्रवात ‘दाना’ के कारण पानी भर जाने से फंसे कम से कम 24 व्यक्तियों को बचाया. अधिकारियों ने बताया कि ओडिशा आपदा त्वरित कार्रवाई बल (ओडीआरएएफ) के कर्मियों ने तिहिडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ताला गोपबिंधा गांव में शनिवार रात बचाव अभियान चलाया.

मोटर बोट की मदद से किया रेस्क्यू

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि बच्चों, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों सहित फंसे हुए लोगों को ‘मोटर बोट’ की मदद से बचाया गया और चक्रवात आश्रय स्थल ले जाया गया.इसमें कहा गया है कि उफनती सालंदी नदी में पानी बढ़ने के कारण गांव में बाढ़ आ गई थी, जिसके कारण वे फंस गए थे.

डीआईजी (पूर्वी रेंज) सत्यजीत नाइक ने बचाव अभियान की निगरानी की. बयान में कहा गया, ”प्राकृतिक आपदाओं के प्रति राज्य की तैयारियों और प्रतिक्रिया ने एक बार फिर लोगों की जान बचाई है और उफनती सालंदी नदी के प्रभाव को कम किया है.” बता दें कि चक्रवात दाना ने शुक्रवार सुबह पूर्वी तट पर दस्तक दी थी, जिससे इस इलाके में मूसलाधार बारिश हुई और तेज हवाएं चलीं.

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ