Tuesday, July 8, 2025
Home Blog Page 270

Stock Market Update: शुरुआती गिरावट के बाद बाजार में शानदार रिकवरी, Sensex 694 अंक चढ़ा, निफ्टी 24,213 के स्तर पर, इन शेयर में रहा मुनाफा

मुंबई, बैंकिंग, इस्पात और पेट्रोलियम तथा गैस शेयरों में जोरदार लिवाली से स्थानीय शेयर बाजार मंगलवार को शुरुआती गिरावट से उबरकर बढ़त के साथ बंद हुआ. इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 694 अंक या 0.88 प्रतिशत उछलकर 79,476.63 अंक पर बंद हुआ. दिन में कारोबार के दौरान यह 740.89 अंक या 0.94 प्रतिशत बढ़कर 79,523.13 अंक पर पहुंचा था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 217.95 अंक या 0.91 प्रतिशत चढ़कर 24,213.30 अंक पर बंद हुआ.

इन कंपनियों के शेयर में रही बढ़त

सेंसेक्स के शेयरों में जेएसडब्ल्यू स्टील में करीब 5 प्रतिशत और टाटा स्टील में करीब 4 प्रतिशत की तेजी आई. इसके अलावा एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे.

इन कंपनियों के शेयर में रही गिरावट

दूसरी ओर अडानी पोर्ट्स, आईटीसी, भारती एयरटेल और एशियन पेंट्स में गिरावट हुई.

एशियाई और यूरोपीय बाजारों का हाल

एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त के साथ बंद हुए. दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहा. यूरोप के अधिकांश बाजार दोपहर के सत्र में बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे. सोमवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए.

इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.60 प्रतिशत बढ़कर 75.53 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 4,329.79 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

Jaipur में दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में कई लोगों के मोबाइल चोरी, थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने वालों की लगी भीड़

जयपुर में गायक दिलजीत दोसांझ के संगीत कार्यक्रम के दौरान उनके कई प्रशंसकों के मोबाइल चोरी हो गए. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि 30 से ज्यादा लोगों ने पुलिस में मोबाइल चोरी होने का मामला दर्ज कराया है. फैंस ने दिलजीत से और पुलिस से मदद मांगी है. बता दें कि ‘दिल-लुमिनाती इंडिया टूर-2024’ के तहत दोसांझ का शो रविवार को सीतापुरा स्थित जयपुर प्रदर्शनी एवं सम्मेलन केंद्र (JECC) में हुआ था.

फोन चोरी होने की 32 FIR दर्ज हुई है

सांगानेर के थानाधिकारी सदर नंदलाल ने कहा, ‘जयपुर में गायक दोसांझ के संगीत कार्यक्रम के दौरान मोबाइल चोरी होने की 32 प्राथमिकी दर्ज की गईं हैं. इन मोबाइल फोन को ट्रैक किया जा रहा है.’

दिलजीत के फैंस ने वीडियो बनाकर लगाई मदद की गुहार

उन्होंने कहा कि पीड़ित रविवार रात और सोमवार को मामला दर्ज कराने थाने पहुंचे. रविवार रात को मोबाइल चोरी की शिकायत दर्ज कराने के लिए थाने में भीड़ लग गई. दिलजीत के कुछ प्रशंसकों ने वीडियो बनाकर उनसे भी मदद करने की गुहार लगाई है.

Rahul Gandhi के खिलाफ मानहानि मामले में फिर टली सुनवाई, अब इस तारीख को होगी अगली सुनवाई

सुलतानपुर (उप्र), लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं रायबरेली के सांसद राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि मामले में मंगलवार को सुनवाई यहां की विशेष अदालत के न्यायाधीश के अवकाश पर होने के कारण टल गई. बता दें कि कोतवाली देहात के हनुमानगंज निवासी और भाजपा नेता विजय मिश्रा ने 2018 में राहुल गांधी के विरुद्ध मानहानि का परिवाद सांसदों व विधायकों से जुड़े मामलों की सुनवाई करने वाली विशेष अदालत में दर्ज कराया था.

अब 23 नवंबर को होगी सुनवाई

विजय मिश्र के अधिवक्ता संतोष कुमार पांडेय ने बताया कि इस मामले में अब 23 नवंबर को सुनवाई होगी. विजय मिश्रा ने राहुल गांधी के विरुद्ध मानहानि का परिवाद दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि कर्नाटक चुनाव के दौरान राहुल गांधी की कथित अभद्र टिप्पणी से उनकी भावना आहत हुई है.

राहुल गांधी ने खुद को बताया था बेगुनाह

गौरतलब है कि अदालत ने फरवरी 2024 में राहुल गांधी को जमानत दे दी थी. इसके बाद राहुल गांधी ने 26 जुलाई को अदालत में अपना बयान दर्ज कराया था. और खुद को बेगुनाह बताया था. कहा था मेरे खिलाफ राजनीतिक साजिश की जा रही है. जिसके बाद कोर्ट ने वादी को साक्ष्य प्रस्तुत करने को कहा था.

HPSC Assistant Professor Vacancy 2024: हरियाणा में असिस्टेंट प्रोफेसर की निकली बंपर भर्ती, इस तारीख तक करें अप्लाई, जानें डिटेल्स

HPSC Assistant Professor Vacancy 2024: हरियाणा में असिस्टेंट प्रोफेसर के 2400 से ज्यादा पदों के लिए निकली भर्ती में जो भी कैंडिडेट आवेदन नहीं कर पाए थें. उनके लिए अप्लाई करने का दूसरा मौका मिला है. हरियाणा लोकसेवा आयोग ने दोबारा एप्लिकेशन विंडो खोलने का निर्णय लिया है. इस भर्ती के लिए 6 नवंबर 2024 से फिर से आवेदन कर सकेंगे. एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए आपको ऑफिशियल साइट hpsc.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा.

HPSC Assistant Professor Vacancy 2024: आवेदन करने की अंतिम तिथि

इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 नवंबर 2024 तय की गई है. जो भी कैंडिडेट आवेदन करना चाहते हैं इस तारीख से पहले अप्लाई जरूर कर दें.

HPSC Assistant Professor Vacancy 2024: भर्ती पदों का विवरण

इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 2424 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें जनरल कैटेगरी के 1273 पद, एससी कैटेगरी के 429 पद, BCA कैटेगरी के 361 पद, BCB कैटेगरी के 137 पद, EWS कैटेगरी के 224 पदों पर नियुक्ति दी जाएगी.

HPSC Assistant Professor Vacancy 2024: आयु सीमा

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष तय की गई है. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार ऊपरी सीमा में छूट दी जाएगी.

HPSC Assistant Professor Vacancy 2024: कितना लगेगा आवेदन शुल्क

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों 1000 रुपए के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. हरियाणा के रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को 250 रुपए और सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों को 250 की एप्लीकेशन फीस का भुगतान करना होगा.

HPSC Assistant Professor Vacancy 2024 Notification

HPSC Assistant Professor Vacancy 2024 Apply Online

UP Madrasa Act: यूपी मदरसा एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर, हाईकोर्ट के फैसले को किया खारिज, शीर्ष अदालत ने कही ये बात

नई दिल्ली, इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले को दरकिनार करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 2004 के उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड अधिनियम की संवैधानिक वैधता बरकरार रखी जो राज्य के मदरसों के लिए एक बड़ी राहत है. हाईकोर्ट ने इस आधार पर इस कानून को खारिज कर दिया था कि यह धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांत का उल्लंघन करता है. प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति जे बी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ ने कहा कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यह मानकर गलती की कि यह कानून मूल ढांचे यानी धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांत का उल्लंघन करता है.

सीजेआई ने फैसला सुनाते हुए कही ये बात

प्रधान न्यायाधीश ने फैसला सुनाते हुए कहा, ”हम उत्तर प्रदेश मदरसा कानून की वैधता बरकरार रखते हैं और दूसरी बात यह कि यदि राज्य के पास विधायी शक्ति नहीं है, केवल तभी किसी कानून को खारिज किया जा सकता है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस कानून की विधायी योजना मदरसों में दी जा रही शिक्षा के स्तर के मानकीकरण के लिए है”

उत्तर प्रदेश के मदरसों को बड़ी राहत

सुप्रीम कोर्ट का यह आदेश उत्तर प्रदेश के मदरसों के अध्यापकों एवं विद्यार्थियों के लिए एक बड़ी राहत के रूप में आया है क्योंकि हाईकोर्ट ने इन मदरसों को बंद करने और उसके विद्यार्थियों को राज्य के अन्य विद्यालयों में दाखिला देने का आदेश दिया था.

22 अक्टूबर को शीर्ष अदालत ने फैसला रखा था सुरक्षित

शीर्ष अदालत ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए दायर की गई अर्जियों पर 22 अक्टूबर को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. पीठ ने अपना फैसला सुरक्षित रखने से पहले करीब 2 दिनों तक 8 याचिकाकर्ताओं की ओर से अंजुम कादरी, अतिरिक्त सॉलीसीटर जनरल के एम नटराज समेत कई वकीलों की दलीलें सुनीं. नटराज उत्तर प्रदेश सरकार की ओर शीर्ष अदालत में पेश हुए थे.

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दिया था ये आदेश

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 22 मार्च को इस कानून को ‘असंवैधानिक’ तथा धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांत का उल्लंघन करने वाला घोषित किया था. उच्च न्यायालय ने उत्तर प्रदेश सरकार से मदरसों के विद्यार्थियों को औपचारिक विद्यालयों में भेजने का निर्देश दिया था. मदरसों के करीब 17 लाख विद्यार्थियों को राहत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 5 अप्रैल को हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी थी.

Hyundai Verna: नए फीचर्स और कलर के साथ लॉन्च हुई हुंडई वर्ना, जानें कीमत और फीचर्स से लेकर सब कुछ

कार बनाने वाली कंपनी हुंडई इंडिया ने अपनी Hyundai Verna के अपडेटेड मॉडल को मार्केट में पेश किया है. वर्ना को मिड साइज सेडान के रूप में भारत में काफी पसंद किया जाता है. कंपनी ने इसे नए रंग और कुछ नए फीचर्स के साथ मार्केट में उतारा है. आइए आपको बताते हैं नई वर्ना में क्या बदलाव किए गए हैं

Hyundai Verna में किए गए ये बदलाव

कंपनी ने इस कार में दो बड़े बदलाव किए हैं. पहला इसमें अब बूट लिड स्पॉइलर दिया गया है. जो इसके स्पोर्टी लुक को और बढ़ाता है. दूसरा अपडेट कंपनी ने इस कार को अमेजन ग्रे कलर के साथ पेश किया है.

Hyundai Verna की कीमतों में बदलाव

कंपनी ने Hyundai Verna के बेस वेरिएंट को छोड़कर सभी वेरिएंट की कीमतों में 4000 रुपए की बढ़ोतरी की है. हुंडई वर्ना 4 वेरिएंट में उपलब्ध होगी. EX,S, SX और SX(O). अपडेटेड फीचर वाले वर्ना के इस नए मॉडल की शुरुआती कीमत 11 लाख रुपए रखी गई है. जबकि इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 17.47 लाख रुपए (एक्स शोरूम) रखी गई है.

Hyundai Verna के फीचर्स और खासियत

नई हुंडई वर्ना में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टमऔर 2 स्पोक स्टीयरिंग देखने को मिलता है. साउंड सिस्टम की बात करें तो कार में 8 स्पीकर बोट साउंड सिस्टम, 64 कलर की एम्बिएंट लाइटिंग, सनरूफ, एयर प्यूरीफायर, फ्रंट में वेंटिलेटेड और हीटेड सीट्स देखने को मिलती हैं.

Hyundai Verna के सेफ्टी फीचर्स

इस कार को 5 स्टार ग्लोबल NCAP सुरक्षा रेंटिंग मिली हुई है. कार के सभी ट्रिम्स में 6 एयरबैग, 3 पॉइंट सीटबेल्ट, ESM,VSM,HAC जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसमें लेवल 2 ADAS सिस्टम भी दिया गया है.

Hyundai Verna का इंजन

नई हुंडई वर्ना को दो इंजन ऑप्शन में पेश किया गया है. जिसमें पहला 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन है.जो 114 बीएचपी की पावर और 144 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. जबकि दूसरा विकल्प 1.5 लीटर Turbo Charged पेट्रोल इंजन मिलता है. जो 158 बीएचपी की पावर और 253 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. यह 6 स्पीड मैनुअल या 7 स्पीड DCT के साथ उपलब्ध है.

Delhi Air Pollution: दिल्ली के कई इलाकों में AQI गंभीर श्रेणी में पहुंचा, छाई जहरीली धुंध की चादर

नई दिल्ली, दिल्ली में मंगलवार को भी प्रदूषण का स्तर अधिक रहा और कुछ इलाकों में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी के करीब पहुंच गई. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (AQI) के आंकड़े के अनुसार, सुबह 9 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 384 दर्ज किया गया. सोमवार को शाम 4 बजे तक दर्ज पिछले 24 घंटे का औसत AQI 381 था, जो देश में दूसरा सबसे अधिक एक्यूआई है.

इन केंद्रों पर AQI गंभीर श्रेणी में किया गया दर्ज

हर घंटे वायु गुणवत्ता की जानकारी देने वाले CPCB के ‘समीर ऐप’ के अनुसार, 38 निगरानी केंद्रों में से 13 में एक्यूआई 400 से अधिक यानी ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया गया. ये केंद्र हैं आनंद विहार, अशोक विहार, द्वारका, एनएसआईटी द्वारका, नेहरू नगर, मोती मार्ग, सोनिया विहार, विवेक विहार, वजीरपुर, रोहिणी, पंजाबी बाग, मुंडका और जहांगीरपुरी.

CPCB के अनुसार, वायु गुणवत्ता का 400 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में रहना हवा के जहरीली होने का संकेत है जो स्वस्थ लोगों को प्रभावित करता है तथा पहले से बीमार लोगों पर गंभीर असर डालता है. AQI के वर्गीकरण के अनुसार, 0-50 की श्रेणी में एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51-100 को ‘संतोषजनक’, 101-200 को ‘मध्यम’, 201-300 को ‘खराब’, 301-400 को ‘बहुत खराब’ और 401-500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है.

न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री अधिक 17.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, सुबह 8.30 बजे आर्द्रता का स्तर 94 प्रतिशत था. मौसम विभाग ने दिन में आसमान साफ ​​रहने तथा अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है.

US Election 2024: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान आज, डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस का कैसा रहा चुनावी सफर ?

वाशिंगटन, अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज मतदान होना है. जिसमें अब कुछ ही घंटों का समय शेष रह गया है. डेमोक्रेटिक पार्टी से कमला हैरिस उम्मीदवार हैं तो रिपब्लिकन पार्टी से पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चुनावी मैदान में हैं. दोनों के लिए व्हाइट हाउस की दौड़ भूतपूर्व रही है. कुल मिलाकर कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के लिए यह चुनावी सफर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है.

अपने चुनाव प्रचार अभियान के अंतिम दिनों में उपराष्ट्रपति हैरिस ने आशा, एकता, आशावाद और महिला अधिकारों के संदेश पर ध्यान केंद्रित किया, जबकि ट्रंप डेमोक्रेटिक पार्टी की अपनी प्रतिद्वंद्वी पर निशाना साधने में उग्र रहे और उन्होंने यहां तक ​​​​कहा कि हार की स्थिति में वह चुनाव परिणाम को स्वीकार नहीं कर सकते हैं.

ट्रंप का कैसा रहा चुनावी सफर ?

ट्रंप को मार्च में अपनी पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने के लिए नामांकन मिला और जुलाई में रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन (आरएनसी) में औपचारिक रूप से उन्हें नामांकन प्राप्त हुआ. कई अदालती मामलों के कारण महीनों तक राजनीतिक निष्क्रयता के बाद यह उनकी ऐतिहासिक वापसी थी.इस तरह, वह किसी गंभीर अपराध में दोषी ठहराए जाने के बाद विश्व के किसी भी देश में शीर्ष पद के लिए नामांकन पाने वाले पहले पूर्व राष्ट्रपति बन गए.

रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन (आरएनसी) से कुछ ही दिन पहले पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान ट्रंप को निशाना बनाकर गोली चलाई गई. गोली उनके कान के ऊपरी हिस्से में लगी. कुछ ही मिनटों बाद, खून से लथपथ ट्रंप ने विरोध में अपनी मुट्ठी उठाई. इन तस्वीरों से उनके कट्टर समर्थकों के बीच उन्हें काफी भावनात्मक समर्थन मिला.

हैरिस के लिए नाटकीय रहा सफर

हैरिस के लिए भी यह एक नाटकीय सफर रहा. जुलाई में राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपनी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी छोड़ दी. कुछ ही सप्ताह पहले ट्रंप के साथ टेलीविजन पर बहस के दौरान अपने निराशाजनक प्रदर्शन के कारण वह सवालों के दायरे में आ गए थे. बाइडन (81) ने चुनावी दौड़ से बाहर होने पर डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उम्मीदवार के रूप में हैरिस को अपना उत्तराधिकारी बनाने का समर्थन किया. आखिरकार अगस्त में डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन ने औपचारिक रूप से हैरिस को राष्ट्रपति चुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवार के रूप में नामित किया. उन्होंने कन्वेंशन में अपने प्रभावशाली भाषण में कहा कि राष्ट्रपति चुनाव अतीत की कड़वाहट, निराशावाद और विभाजनकारी लड़ाइयों से आगे बढ़ने का एक अवसर होगा.

कमला हैरिस जीतती हैं तो वह पहली महिला राष्ट्रपति होंगी.

अगर हैरिस यह चुनाव जीत जाती हैं, तो वह अमेरिका की राष्ट्रपति बनने वाली पहली महिला, पहली अश्वेत महिला और दक्षिण एशियाई मूल की पहली व्यक्ति बन जाएंगी. पूरे चुनाव प्रचार अभियान में हैरिस ने इस चुनाव को देश की मौलिक स्वतंत्रता की रक्षा, संवैधानिक मूल्यों की रक्षा और महिलाओं के अधिकारों को सुनिश्चित करने वाले चुनाव के रूप में पेश किया. वहीं, ट्रंप ने अपनी विशिष्ट आक्रामक बयानबाजी को जारी रखा और अर्थव्यवस्था के पुनर्निर्माण और अमेरिका को अवैध अप्रवासियों से मुक्त करने का वादा किया है.

Salman Khan को फिर मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस की हेल्पलाइन पर आया मैसेज, मांगे 5 करोड़ रुपए

मुंबई, बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को एक बार फिर धमकी देने का मामला सामने आया है.धमकी देने वाले ने उनसे 5 करोड़ रुपये की मांग की है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि धमकी वाला यह संदेश मुंबई पुलिस की हेल्पलाइन पर आया है. धमकी देने वाले व्यक्ति ने दावा किया कि वह गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई है .

धमकी भरे मैसेज में लिखी ये बात

मैसेज में कहा गया, ”सलमान खान को अगर जिंदा रहना है तो उसे हमारे (बिश्नोई समाज) मंदिर में आकर माफी मांगनी चाहिए या 5 करोड़ रुपये देने चाहिए. अगर वह ऐसा नहीं करता है तो हम उसे मार देंगे, हमारा गैंग अब भी सक्रिय है.

पुलिस ने बढ़ाई सलमान की सुरक्षा

सूत्रों ने कहा कि पुलिस धमकी देने वाले का पता लगा रही है और उसने सलमान खान के लिए सुरक्षा बंदोबस्त मजबूत कर दिया है. बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई हत्या के प्रयास, रंगदारी समेत विभिन्न आरोपों में जेल में बंद है.

Stock Market Today: रेड जोन में खुला शेयर बाजार, Sensex 326 अंक टूटा, निफ्टी 23,908 पर, इन स्टॉक्स में रहा बंपर मुनाफा

मुंबई, विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी और निवेशकों की सतर्क धारणा के बीच मंगलवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट दर्ज की गई. बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 326.58 अंक की गिरावट के साथ 78,455.66 अंक पर आ गया. एनएसई निफ्टी 86.7 अंक फिसलकर 23,908.65 अंक पर रहा.

इन कंपनियों के शेयर में गिरावट

सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से अडानी पोर्ट्स, आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, पावर ग्रिड और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर में सबसे अधिक गिरावट आई.

इन कंपनियों के शेयर में रही तेजी

वहीं जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, मारुति और सन फार्मा के शेयरों में तेजी रही.

एशियाई और यूरोपीय बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट तथा हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे, जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहा. अमेरिकी बाजार सोमवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे. अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 75.17 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा.

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 4,329.79 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ