Saturday, December 7, 2024
HomeऑटोमोबाइलHyundai Verna: नए फीचर्स और कलर के साथ लॉन्च हुई हुंडई वर्ना,...

Hyundai Verna: नए फीचर्स और कलर के साथ लॉन्च हुई हुंडई वर्ना, जानें कीमत और फीचर्स से लेकर सब कुछ

कार बनाने वाली कंपनी हुंडई इंडिया ने अपनी Hyundai Verna के अपडेटेड मॉडल को मार्केट में पेश किया है. वर्ना को मिड साइज सेडान के रूप में भारत में काफी पसंद किया जाता है. कंपनी ने इसे नए रंग और कुछ नए फीचर्स के साथ मार्केट में उतारा है. आइए आपको बताते हैं नई वर्ना में क्या बदलाव किए गए हैं

Hyundai Verna में किए गए ये बदलाव

कंपनी ने इस कार में दो बड़े बदलाव किए हैं. पहला इसमें अब बूट लिड स्पॉइलर दिया गया है. जो इसके स्पोर्टी लुक को और बढ़ाता है. दूसरा अपडेट कंपनी ने इस कार को अमेजन ग्रे कलर के साथ पेश किया है.

Hyundai Verna की कीमतों में बदलाव

कंपनी ने Hyundai Verna के बेस वेरिएंट को छोड़कर सभी वेरिएंट की कीमतों में 4000 रुपए की बढ़ोतरी की है. हुंडई वर्ना 4 वेरिएंट में उपलब्ध होगी. EX,S, SX और SX(O). अपडेटेड फीचर वाले वर्ना के इस नए मॉडल की शुरुआती कीमत 11 लाख रुपए रखी गई है. जबकि इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 17.47 लाख रुपए (एक्स शोरूम) रखी गई है.

Hyundai Verna के फीचर्स और खासियत

नई हुंडई वर्ना में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टमऔर 2 स्पोक स्टीयरिंग देखने को मिलता है. साउंड सिस्टम की बात करें तो कार में 8 स्पीकर बोट साउंड सिस्टम, 64 कलर की एम्बिएंट लाइटिंग, सनरूफ, एयर प्यूरीफायर, फ्रंट में वेंटिलेटेड और हीटेड सीट्स देखने को मिलती हैं.

Hyundai Verna के सेफ्टी फीचर्स

इस कार को 5 स्टार ग्लोबल NCAP सुरक्षा रेंटिंग मिली हुई है. कार के सभी ट्रिम्स में 6 एयरबैग, 3 पॉइंट सीटबेल्ट, ESM,VSM,HAC जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसमें लेवल 2 ADAS सिस्टम भी दिया गया है.

Hyundai Verna का इंजन

नई हुंडई वर्ना को दो इंजन ऑप्शन में पेश किया गया है. जिसमें पहला 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन है.जो 114 बीएचपी की पावर और 144 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. जबकि दूसरा विकल्प 1.5 लीटर Turbo Charged पेट्रोल इंजन मिलता है. जो 158 बीएचपी की पावर और 253 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. यह 6 स्पीड मैनुअल या 7 स्पीड DCT के साथ उपलब्ध है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments