Saturday, July 12, 2025
Home Blog Page 255

Rahul Gandhi ने पीएम मोदी और RSS पर लगाया बड़ा आरोप, संविधान दिवस के मौके पर कही ये बात

नई दिल्ली, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को RSS और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़े वर्गों के सामने खड़ी दीवार को मजबूत करने का आरोप लगाया और यह भी कहा कि उनकी पार्टी के नेतृत्व वाले संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) की सरकार के समय इस दीवार को कमजोर करने काम जितनी मजबूती से होना था, वो नहीं हो पाया.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संविधान को नहीं पढ़ा है : राहुल गांधी

कांग्रेस के विभिन्न प्रकोष्ठों की ओर से आयोजित ‘संविधान रक्षक अभियान’ कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि भाजपा और RSS चाहे कुछ भी कर लें, देश में जाति जनगणना और आरक्षण की 50 प्रतिशत की सीमा तोड़ने का काम होकर रहेगा. उन्होंने दावा किया कि इस बात की गारंटी है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संविधान को नहीं पढ़ा है, क्योंकि यदि उन्होंने पढ़ा होता तो वह वो काम नहीं करते जो रोजाना करते हैं.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ‘आपके (SC,ST,OBCके) सामने दीवार खड़ी है, आप इस बात को समझते हैं. इस दीवार को नरेन्द्र मोदी और RSS मजबूत करते जा रहे हैं. 20 साल से देख रहा हूं. 24 घंटे आपको बताया जाता है कि आपको जगह मिलेगी, लेकिन नहीं. धीरे-धीरे दीवार मजबूत होती है.”

UPA की सरकार ने मनरेगा दिया : राहुल गांधी

उन्होंने कहा, ‘UPA की सरकार ने मनरेगा दिया, जमीन का अधिकार दिया, भोजन का अधिकार दिया, वो दीवार को कमजोर करने के तरीके थे. आज मैं कह सकता हूं कि जिस प्रकार से दीवार को कमजोर करना था, हमने नहीं किया, जिस मजबूती से उस दीवार को कमजोर करने काम करना था, हमने नहीं किया, UPA सरकार ने नहीं किया. हम दीवार को तोड़ने की कोशिश करते थे, लेकिन ये (भाजपा) दीवार में सीमेंट डाल रहे हैं, कंक्रीट डाल रहे हैं. इस दीवार को जाति जनगणना के जरिये तोड़ा जा सकता है. राहुल गांधी ने दावा किया कि आम लोगों की जेब से पैसा निकालकर कुछ उद्योगपतियों को दिया जा रहा है.

Train Accident: कोयले से भरी मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतरे, रेल यातायात बाधित, कई ट्रेनों को किया डायवर्ट

बिलासपुर, छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेल मंडल में एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई. पटरी से उतरने के कारण रेल यातायात बाधित हुआ है. अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के अंतर्गत बिलासपुर-कटनी रेलखंड पर खोंगसरा और भनवारटंक स्टेशनों के बीच सुबह 11.11 बजे एक मालगाड़ी अप लाइन में पटरी से उतर गई.

खोंगसरा औक भनवारटंक स्टेशनों के बीच 20 डिब्बे पटरी से उतरे

उन्होंने बताया कि कोयले से भरी मालगाड़ी बिलासपुर से कटनी की ओर रवाना हुई थी और खोंगसरा तथा भनवारटंक स्टेशनों के बीच उसके लगभग 20 डिब्बे पटरी से उतर गए. घटना की सूचना मिलने के बाद रेल विभाग का दल घटनास्थल पर पहुंच गया और मरम्मत कार्य शुरू कर दिया. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

हादसे के चलते कई ट्रेनें की गई डायवर्ट

उन्होंने बताया कि घटना के कारण इस मार्ग पर परिचालन बाधित होने से कुछ यात्री गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से गंतव्य के लिए रवाना किया जा रहा है. इस मार्ग पर चलने वाली पुरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग बिलासपुर–गोंदिया–जबलपुर–कटनी मुरवारा के रास्ते रवाना किया जा रहा है. इसी तरह MCTM (ऊधमपुर) एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग दुर्ग-गोंदिया– जबलपुर–कटनी मुरवारा के रास्ते रवाना किया जा रहा है.

हेल्पलाइन सेंटर किए गए स्थापित

अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए बिलासपुर, रायगढ़, अनूपपुर, शहडोल, उसलापुर, दुर्ग, रायपुर और गोंदिया जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों पर सहायता केंद्र की स्थापना की गई है. उन्होंने बताया कि घटना के कारणों के बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है और जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी.

CPRI Recruitment 2024: ऑफिसर बनने का सुनहरा मौका, लाखों में मिलेगी सैलरी, जानें डिटेल्स

सेंट्रल पावर रिसर्च इंस्टीट्यूट (CPRI) में साइंटिफिक/ इंजीनियरिंग ऑफिसर ग्रेड 3 के पदों पर भर्ती निकाली है. जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं. ऑफिशियल वेबसाइट cpri.res.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

CPRI Recruitment 2024: आवेदन की लास्ट डेट

इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 29 नवंबर 2024 तय की गई है. जो भी योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं. इस तारीख से पहले जरूर अप्लाई कर दें.

CPRI Recruitment 2024: पदों का विवरण

इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 6 पदों पर भर्ती की जाएगी. ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करें या जॉब नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें.

CPRI Recruitment 2024: कितनी मिलेगी सैलरी

चयनित उम्मीदवारों को लेवल-11 के हिसाब से प्रति माह 67,700 से 208700 रुपए प्रतिमाह तक सैलरी मिलेगी. ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करें.

CPRI Recruitment 2024 Notification

AR Rahman के साथ नाम जुड़ने पर मोहिनी डे ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं-वो मेरे पिता जैसे, उनका सम्मान करती हूं’, Video शेयर कर कही ये बात

नई दिल्ली, संगीतकार मोहिनी डे ने एआर रहमान के साथ उनका नाम जुड़ने संबंधी अफवाहों का खंडन करते हुए मीडिया से अनुरोध किया कि पूर्व पति मार्क हार्टसच से अलगाव के बीच वह उनके साथ उदारता बरते. मोहिनी डे ने पूर्व में रहमान के साथ काम किया है और वह दिग्गज संगीतकार को अपना आदर्श मानती हैं.

एआर रहमान और मोहिनी डे के रिश्ते की क्यों उड़ी थी अफवाह

रहमान ने पिछले सप्ताह एक बयान जारी कर अपनी पत्नी सायरा बानू के साथ 29 वर्ष के वैवाहिक संबंध को खत्म करने की जानकारी साझा की थी, जिसके कुछ घंटों बाद ही मोहिनी ने भी हार्टसच से अलग होने की घोषणा की. मोहिनी बास गिटार वादक के साथ-साथ संगीतकार भी हैं. रहमान (57) और मोहिनी (28) के एक साथ अपने जीवनसाथी से अलग होने की घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों ने दोनों के बीच रिश्ता होने की बात कही थी.

मोहिनी डे ने इस्टाग्राफ पोस्ट पर लिखी ये बात

मोहिनी ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में इस दावे को दरकिनार कर दिया. उन्होंने कहा, ”मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि मेरे और रहमान के खिलाफ इतनी सारी गलत सूचनाएं और निराधार दावे किये जा रहे हैं. मैंने बचपन से एआर रहमान के साथ काम किया है, जिनका मैं सम्मान करती हूं. मैंने उनके साथ फिल्मों, कई संगीत समारोह आदि में साढ़े आठ वर्ष काम किया. कृपया झूठे दावे करना बंद करें और हमारी निजता का सम्मान करें.” बता दें कि रहमान ने बानू से अलगाव के बारे में अटकलें लगाने वाले लोगों को चेतावनी जारी की थी, जिसके कुछ दिनों बाद मोहिनी ने यह पोस्ट किया।

एआर रहमान मेरे पिता जैसे : मोहिनी डे

मोहिनी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया और कहा कि वह रहमान को पिता तुल्य मानती हैं. उन्होंने कहा, ”मेरे जीवन में बहुत से लोग मेरे पिता समान, आदर्श रहे हैं और मैं वास्तव में भाग्यशाली व आभारी हूं कि उन्होंने मुझे मेरे करियर में आगे बढ़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. एआर रहमान उनमें से एक हैं. मैं उनका बहुत सम्मान करती हूं. वह मेरे पिता जैसे हैं.”

एआर रहमान की बेटी बिल्कुल मेरी उम्र की है: मोहिनी डे

मोहिनी ने कहा, ”वह मेरे पिता से उम्र में थोड़े छोटे हैं. मुझे लगता है कि उनकी बेटी बिल्कुल मेरी उम्र की है. हम एक-दूसरे का बहुत सम्मान करते हैं. संक्षेप में कहूं तो कृपया हमारी निजता का सम्मान करें. यह एक निजी और दर्दभरा मामला है,इसलिए मेहरबानी कर उदारता बरतें.”

Maharashtra CM : एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा, महाराष्ट्र के नए सीएम पर सस्पेंस बरकरार

मुंबई, महाराष्ट्र के निवर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन से मंगलवार सुबह मुलाकात कर उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया. राज्यपाल ने शिंदे को नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में सेवाएं देने को कहा है. शिंदे उपमुख्यमंत्रियों देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के साथ राजभवन पहुंचे.

महाराष्ट्र के अगले सीएम पर सस्पेंस बरकरार

बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के महायुति गठबंधन ने 288 सदस्यीय विधानसभा में 230 सीट जीतकर शानदार जीत हासिल की है, लेकिन सत्तारूढ़ गठबंधन के नेताओं में अभी तक इस बात पर सहमति नहीं बन पाई है कि अगला मुख्यमंत्री कौन होना चाहिए.

शिवसेना विधायक दीपक केसरकर ने कहा, “मुख्यमंत्री (एकनाथ शिंदे) ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और राज्यपाल ने अगली सरकार के शपथ लेने तक उन्हें कार्यवाहक मुख्यमंत्री का पद संभालने को कहा है तो उन्होंने आज से वो कार्यभार संभाला है.”

IND Vs AUS: ऑस्ट्रेलिया दौरा बीच में छोड़ वापस भारत लौटे गौतम गंभीर, जानें आखिर क्या रही वजह ?

पर्थ, भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर निजी आपात स्थिति के कारण स्वदेश अपने परिवार के पास लौट आए हैं और वह दूसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया लौट आएंगे, दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से एडीलेड में खेला जाना है. गंभीर कैनबरा में 30 नवंबर से होने वाले 2 दिवसीय दिन रात के अभ्यास मैच में भी नहीं होंगे.

BCCI की तरफ से कही गई ये बात

बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया, ”वह मंगलवार की सुबह भारत के लिए रवाना हो गए. यह एक निजी इमरजेंसी थी. वह एडीलेड में दूसरे टेस्ट से पूर्व लौट आएंगे. बता दें कि भारतीय टीम 27 नवंबर को कैनबरा रवाना होगी जहां पूरी टीम आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीस द्वारा उनके सम्मान में दिए जाने वाले समारोह में भाग लेगी.

दूसरे टेस्ट की तैयारी के लिए बेहद अहम 2 दिवसीय मैच

दो दिवसीय मैच दिन रात के दूसरे टेस्ट की तैयारी के लिये काफी अहम है. इसके लिये गुलाबी कूकाबूरा गेंद का इस्तेमाल होगा.प्रधानमंत्री एकादश की कप्तानी हरफनमौला जैक एडवडर्स करेंगे. टीम में कई युवा खिलाड़ियों के साथ स्कॉट बोलैंड और मैथ्यू रेनशॉ जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी हैं. मैच के नियम दोनों टीमें तय करेंगी और ऐसी उम्मीद है कि सभी को बल्लेबाजी और गेंदबाजी का मौका मिलेगा क्योकि इस मैच को आधिकारिक दर्जा हासिल नहीं है.

महाकुंभ 2025 : 200 फायर कमांडो होंगे तैनात, आग बुझाने के लिए फायर फाइटिंग रोबोट का होगा इस्तेमाल, जानें और क्या विशेष इंतजाम ?

प्रयागराज (उप्र), संगम के तट पर लगने जा रहे विश्व के सबसे बड़े सनातनी मेले ‘महाकुंभ’ में पहली बार 200 ‘फायर कमांडो’ तैनात किए जा रहे हैं जिन्हें लोगों की आग से रक्षा के लिए विशेष तौर पर प्रशिक्षित किया गया है.

महाकुंभ में पहली बार STRG किया जाएगा तैनात

अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) (अग्निशमन) पद्मजा चौहान ने बताया कि महाकुंभ में पहली बार विशेष रूप से प्रशिक्षित बचाव समूह (STRG) बनाया गया है, जिसमें 200 कर्मचारियों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है. यह समूह, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की तर्ज पर बनाया गया है.

NDRF और CISF ने दिया है प्रशिक्षण

चौहान ने बताया कि इन कर्मचारियों को NDRF और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), हैदराबाद द्वारा विशेष प्रशिक्षण दिया गया है. इन कर्मचारियों को अति संवेदनशील जोन में तैनात किया जाएगा. ये किसी भी आपदा से निपटने में सक्षम हैं. इसके तहत 10-10 लोगों के 20 समूह बनाए गए हैं.

रोबोटिक फायर टेंडर का होगा इस्तेमाल

एडीजी अग्निशमन ने बताया कि मेले में पहली बार 3 ‘रोबोटिक फायर टेंडर’ इस्तेमाल में लाए जा रहे हैं जो ऐसी जगह भी पहुंचकर आग बुझाने में सक्षम हैं जहां दमकलकर्मी नहीं पहुंच सकते. इन ‘रोबोटिक फायर टेंडर’ का वजन 20-25 किलोग्राम के आसपास है जिससे इन्हें कहीं भी आसानी से उठाकर ले जाया जा सकता है. ये सीढ़ियों पर भी चढ़ सकते हैं. उन्होंने बताया कि महाकुंभ में पहली बार ‘आर्टिकुलेटिंग वाटर टावर’ का भी इस्तेमाल किया जा रहा है जो 35 मीटर की ऊंचाई से पानी की बौछार से आग बुझाने में सक्षम है. इसमें लगा हाईटेक कैमरा ऊपर से उन स्थानों का दृश्य दिखाता है जहां आग लगी है.

अग्निशमन विभाग को 67 करोड़ रुपए का बजट

चौहान ने बताया, ‘हमारा जोर इस बात पर है कि मेले में कहीं भी आग लगे ही ना. इसके लिए दैनिक आधार पर ‘फायर ऑडिट’ किया जाएगा. साथ ही सफाई कर्मियों से हर शिविर की रिपोर्ट ली जाएगी कि कहीं किसी शिविर में ब्लोअर, इमर्सन रॉड आदि का इस्तेमाल तो नहीं हो रहा. उन्होंने बताया कि सरकार महाकुंभ में अग्नि से सुरक्षा को लेकर कितनी सजग है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले कुंभ के लिए अग्निशमन विभाग को महज 6 करोड़ रुपये का बजट आवंटित हुआ था जबकि महाकुंभ के लिए 67 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है.

Udaipur News: उदयपुर के सिटी पैलेस के बाहर देर रात पथराव, 3 पुलिसकर्मी घायल, जानें पूरा मामला

उदयपुर जिला प्रशासन ने शहर में स्थित सिटी पैलेस में विवादित हिस्से के लिए रिसीवर नियुक्त किया है. अधिकारियों के अनुसार यह फैसला विश्वराज सिंह और उनके समर्थकों द्वारा पूजा स्थल धूणी के दर्शन के लिए प्रवेश करने को लेकर सोमवार रात हुए तनाव के बाद किया गया है. बता दें कि विश्वराज सिंह को सोमवार को उदयपुर के पूर्व राजपरिवार के मुखिया के रूप में गद्दी पर बैठाया गया था.

क्या है पूरा विवाद ?

महेंद्र सिंह मेवाड़ (विश्वराज के पिता) और उनके छोटे भाई अरविंद सिंह मेवाड़ के बीच विवाद है और सिटी पैलेस विश्वराज के चाचा अरविंद सिंह मेवाड़ के नियंत्रण में है. बड़ी पोल से धूणी तक के हिस्से के लिए रिसीवर नियुक्त किए जाने के बाद विश्वराज सिंह सोमवार देर रात करीब 1.30 बजे धूणी के दर्शन किए बिना ही अपने निवास पर चले गए.

सिटी पैलेस में धूणी वह जगह है जहां विश्वराज को गद्दी पर बैठने के बाद दर्शन करने जाना था. उनका धूणी के बाद उदयपुर में एकलिंग नाथ जी मंदिर जाने का कार्यक्रम था, जो अरविंद सिंह के नियंत्रण में है. रिसीवर अब क्षेत्र को अपने कब्जे में लेगा और प्रवेश के बारे में निर्णय करेगा.

महेंद्र सिंह मेवाड़ का हाल ही में हुआ था निधन

गौरतलब है कि महेंद्र सिंह मेवाड़ का हाल में निधन हो गया था. उनके बेटे विश्वराज का अभिषेक करने की पारंपरिक रस्म दस्तूर सोमवार को चित्तौड़गढ़ में की गई. इसके बाद उनका सिटी पैलेस में धूणी के दर्शन करने और फिर उदयपुर में एकलिंग नाथ जी मंदिर जाने का कार्यक्रम था. ये दोनों ही स्थान अरविंद सिंह मेवाड़ के नियंत्रण में हैं और विश्वराज को दोनों स्थानों पर प्रवेश करने से रोकने के लिए उन्होंने अपने वकील के माध्यम से सोमवार को स्थानीय समाचार पत्रों में दो सार्वजनिक नोटिस प्रकाशित करवाए थे. इनमें अतिक्रमण या संपत्ति को नुकसान पहुंचाने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई थी.

विश्वराज सिंह को सिटी पैलेस में नहीं दिया गया प्रवेश

सार्वजनिक नोटिस प्रकाशित होने के बाद स्थिति को संभालने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था. समारोह के बाद विश्वराज और उनके समर्थक बड़ी संख्या में शाम को उदयपुर पहुंचे, लेकिन उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया. विश्वराज कई घंटों तक सिटी पैलेस के प्रवेश द्वार से कुछ मीटर की दूरी पर जगदीश चौक पर इंतजार करते रहे. इस दौरान उनके समर्थकों ने अवरोधक लांघने की कोशिश की और विरोध प्रदर्शन किया.

सिटी पैलेस के मुख्य द्वार पर देर रात पथराव

जिलाधिकारी अरविंद पोसवाल और पुलिस अधीक्षक (एसपी) योगेश गोयल ने मामले में हस्तक्षेप किया और इसे सुलझाने के लिए विश्वराज सिंह एवं उनके चचेरे भाई लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ (अरविंद सिंह मेवाड़ के बेटे) से अलग-अलग कई दौर की बातचीत की. लेकिन बातचीत बेनतीजा रही. इस बीच, देर रात सिटी पैलेस के मुख्य द्वार पर पथराव शुरू हो गया. दोनों तरफ से पथराव हुआ, जिसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए.

विवादित हिस्से को लेकर रिसीवर नियुक्त

तनाव बढ़ने के बाद अतिरिक्त जिलाधिकारी, उदयपुर ने सिटी पैलेस के विवादित हिस्से -बड़ी पोल से धूणी तक के लिए घंटाघर के थानाप्रभारी को ‘रिसीवर’ नियुक्त किया. रिसीवर की नियुक्ति का नोटिस सिटी पैलेस के मुख्य द्वार पर चस्पा कर दिया गया है. सोमवार देर रात करीब डेढ़ बजे विश्वराज सिंह जगदीश चौक से वापस लौटकर उदयपुर स्थित अपने आवास सामोर बाग चले गए.

स्थिति अब नियंत्रण में

घंटाघर के थानाप्रभारी योगेंद्र कुमार व्यास ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है और आज कब्जा ले लिया जाएगा. उन्होंने कहा, ‘स्थिति के अनुसार आज कब्जा ले लिया जाएगा. बता दें कि विश्वराज सिंह नाथद्वारा से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक हैं और उनकी पत्नी महिमा कुमारी राजसमंद से सांसद हैं.

Stock Market Today: शेयर बाजार में तेजी जारी, Sensex 372 अंक चढ़ा, निफ्टी 24,300 के पार, इन स्टॉक्स में रहा लाभ

मुंबई, अमेरिकी बाजारों में मजबूत रुझानों और विदेशी पूंजी की सतत निकासी के बीच मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी जारी रही. बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 372.51 अंक चढ़कर 80,482.36 अंक पर पहुंच गया, जबकि एनएसई निफ्टी 121.4 अंक की बढ़त के साथ 24,343.30 अंक पर रहा.

इन स्टॉक्स में रहा लाभ

सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से इंफोसिस, टाटा स्टील, एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर सबसे अधिक लाभ में रहे.

इन स्टॉक्स में रहा नुकसान

अल्ट्राटेक सीमेंट, लार्सन एंड टूब्रो, सन फार्मा, अडानी पोर्ट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर और बजाज फिनसर्व के शेयर नुकसान में रहे.

एशियाई और यूरोपीय शेयर मार्केट का अपडेट

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की नुकसान में रहे जबकि हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहे. अमेरिकी बाजार सोमवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे. अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.34 प्रतिशत की बढ़त के साथ 73.26 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा.

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 9,947.55 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास की बिगड़ी तबीयत, अपोलो अस्पताल में कराया गया भर्ती, RBI ने हेल्थ को लेकर दिया ये अपडेट

चेन्नई, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास को चेन्नई में अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक उन्हें एसिडिटी की शिकायत हुई थी. RBI की तरफ से बयान में कहा गया है कि अब उनकी हालात ठीक है.

RBI की तरफ से हेल्थ को लेकर कही ये बात

आरबीआई की तरफ से गवर्नर शक्तिकांत दास के स्वास्थ्य को लेकर बयान जारी किया गया है. जिसमें RBI ने बताया की शक्तिकांत दास को एसिडिटी की शिकायत हुई और उन्हें निगरानी के लिए चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया. अब उनकी हालत ठीक है और अगले 2-3 घंटों में उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी. चिंता की कोई बात नहीं है’

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ