Monday, May 26, 2025
Home Blog Page 24

Stock Market Today: ग्रीन जोन में बंद हुआ शेयर बाजार , Sensex 295 अंक चढ़ा, निफ्टी 24,400 के पार, इन शेयरों में रही बंपर तेजी

Share market Update: विदेशी कोषों का निवेश जारी रहने और कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में तेज गिरावट आने के बीच सोमवार को स्थानीय शेयर बाजार के सूचकांक सेंसेक्स में 295 अंक और निफ्टी में 114 अंक की तेजी दर्ज की गई. बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 294.85 अंक यानी 0.37 प्रतिशत चढ़कर 80,796.84 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 547.04 अंक बढ़कर 81,049.03 अंक पर पहुंच गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी भी 114.45 अंक यानी 0.47 प्रतिशत बढ़कर 24,461.15 अंक पर पहुंच गया.

अडानी पोर्ट्स के शेयर में सर्वाधिक तेजी

सेंसेक्स की कंपनियों में से अडानी पोर्ट्स के शेयर में सर्वाधिक 6.29 प्रतिशत की तेजी देखी गई. यह तेजी रिश्वतखोरी की जांच में आपराधिक आरोपों को खारिज करने की मांग करने के लिए अमेरिकी प्रशासन के अधिकारियों से गौतम अदाणी के प्रतिनिधियों के मिलने की खबरों के बीच आई. अडानी समूह की अन्य सभी सूचीबद्ध कंपनियों के शेयर भी बढ़त के साथ बंद हुए.

इन कंपनियों के शेयर में लाभ

सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फिनसर्व, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इटर्नल (पूर्व में जोमैटो), पावर ग्रिड, आईटीसी, टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स और हिंदुस्तान यूनिलीवर भी लाभ में रहीं।

इन कंपनियों के शेयर में नुकसान

दूसरी तरफ, कोटक महिंद्रा बैंक में 4.57 प्रतिशत की बड़ी गिरावट दर्ज की गई। निजी क्षेत्र के इस बैंक का वित्त वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 7.57 प्रतिशत गिर गया है. इसके अलावा भारतीय स्टेट बैंक, एक्सिस बैंक, टाइटन और इंडसइंड बैंक के शेयर भी गिरावट के साथ बंद हुए.

एशियाई और यूरोपीय शेयर बाजारों का हाल

इस बीच दक्षिण कोरिया, जापान, चीन और हांगकांग के बाजार छुट्टियों के कारण बंद रहे. यूरोप के बाजार दोपहर के सत्र में मिले-जुले रुख के साथ कारोबार कर रहे थे. शुक्रवार को अमेरिकी बाजार काफी तेजी के साथ बंद हुए थे. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.45 प्रतिशत गिरकर 60.40 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.

बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार को 259.75 अंक बढ़कर 80,501.99 अंक पर और एनएसई निफ्टी 12.50 की मामूली बढ़त के साथ 24,346.70 अंक पर बंद हुआ था.

इसे भी पढ़ें: ICC Ranking: भारत की वनडे और टी20 में बादशाहत बरकरार, टेस्ट रैंकिंग में लगा झटका, जानें भारत किस नंबर पर ?

ICC Ranking: भारत की वनडे और टी20 में बादशाहत बरकरार, टेस्ट रैंकिंग में लगा झटका, जानें भारत किस नंबर पर ?

ICC Annual Rankings: भारत ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की सोमवार को जारी नवीनतम वार्षिक पुरुष रैंकिंग में सफेद गेंद प्रारूप में अपना दबदबा कायम रखते हुए वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा, लेकिन टेस्ट प्रारूप में वह एक स्थान नीचे चौथे नंबर पर खिसक गया जिसमें ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर काबिज है. नवीनतम रैंकिंग में मई 2024 के बाद से खेले गए सभी मैचों की दर 100 प्रतिशत और उससे पहले के 2 वर्षों की 50 प्रतिशत है.

भारत को चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का मिला फायदा

वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में पहुंचने वाले भारत को वनडे रैंकिंग में ICC चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का फायदा मिला है. इससे उसके रेटिंग अंक 122 से बढ़कर 124 हो गए हैं. चैंपियंस ट्रॉफी में उपविजेता न्यूजीलैंड ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर दूसरे स्थान पर आ गया है. ऑस्ट्रेलिया अब तीसरे स्थान पर है.

वनडे रैंकिंग में श्रीलंका पहुंचा चौथे स्थान पर

श्रीलंका ने हाल के महीनों में घरेलू मैदान पर शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला जीत भी शामिल है. इससे उसे 5 रेटिंग अंक का फायदा हुआ और वह चौथे स्थान पर पहुंच गया है. उसने पाकिस्तान (एक अंक के लाभ के साथ पांचवें) और दक्षिण अफ्रीका (चार अंक के नुकसान के साथ छठे) को पीछे छोड़ा.

अफगानिस्तान 4 अंकों के सुधार के बाद सातवें स्थान पर पहुंच गया जबकि पूर्व विश्व चैंपियन इंग्लैंड 4 अंक खोने के बाद आठवें स्थान पर आ गया. वेस्टइंडीज पांच अंक हासिल करके नौवें स्थान पर पहुंच गया. बांग्लादेश चार अंकों की गिरावट के साथ 10वें स्थान पर खिसक गया है.

टी20 रैकिंग में भारत शीर्ष पर बरकरार

टी20 में मौजूदा विश्व चैंपियन भारत शीर्ष पर है, हालांकि दूसरे स्थान पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया पर उसकी बढ़त 10 से घटकर 9 अंक हो गई है. पहली बार वार्षिक अपडेट में वैश्विक टी20 रैंकिंग में 100 टीमों को शामिल किया गया है. सूची में वे सभी टीमें शामिल हैं जिन्होंने पिछले 3 वर्षों में कम से कम 8 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं.

इंग्लैंड तीसरे नंबर पर है, जबकि न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका क्रमशः चौथे, पांचवें और छठे नंबर पर हैं. इनके बाद श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, आयरलैंड और जिंबॉब्वे का नंबर आता है.

टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट टीम रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है, हालांकि वार्षिक अपडेट के बाद उसकी बढ़त 15 से घटकर 13 अंक रह गई है. ऑस्ट्रेलिया के 126 रेटिंग अंक हैं. बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंग्लैंड की टीम दक्षिण अफ्रीका और भारत दोनों को पछाड़ते हुए दूसरे स्थान पर पहुंच गई. उसके रेटिंग अंक 113 हो गए हैं.

भारत टेस्ट रैंकिंग में चौथे स्थान पर

दक्षिण अफ्रीका (111) और भारत (105) एक एक स्थान फिसलकर क्रमश: तीसरे और चौथे स्थान पर पहुंच गए. उनके बाद न्यूजीलैंड, श्रीलंका, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे हैं. टेस्ट तालिका में अभी केवल 10 टीम शामिल हैं. आयरलैंड को रैंकिंग हासिल करने के लिए अगले 12 महीनों में एक और टेस्ट खेलना होगा, जबकि अफगानिस्तान को सूची में शामिल होने के लिए 3 और मैच खेलने होंगे.

इसे भी पढ़ें: Rajasthan Weather Update: राजस्थान में 70 KMPH की रफ्तार से चलेगी हवा, इन जिलों में आज हो सकती बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में 70 KMPH की रफ्तार से चलेगी हवा, इन जिलों में आज हो सकती बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

Rajasthan Weather: राजस्थान में मौसम अचानक बदल गया है. मौसम विभाग ने आज के मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है. इस पूर्वानुमान के अनुसार आज तेज आंधी और बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार आज भी पश्चिमी विक्षोभ एक परिसंचरण तंत्र के रूप में उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर बना हुआ है. वायुमंडल के निचले स्तरों में आज एक परिसंचरण तंत्र उत्तर पूर्वी राजस्थान व दूसरा दक्षिण पश्चिम राजस्थान के ऊपर बना हुआ है.

इन जगहों पर हो सकती है बारिश

इसके प्रभाव से आज भी राज्य के जोधपुर, उदयपुर, कोटा, बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर संभाग के कुछ भाग में तेज मेघ गर्जन के साथ मध्यम से तेज बारिश हो सकती है. इसके साथ ही 50-60 Kmph से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की प्रबल संभावना है.

4-5 दिन जारी रहेंगी बारिश की गतिविधियां

मौसम विभाग के अनुसार दक्षिणी राजस्थान में आज कहीं-कहीं भारी बारिश होने की भी संभावना है. अगले 4 से 5 दिन राज्य के दक्षिणी व पूर्वी भाग में तेज मेघ गर्जन, आंधी-बारिश की गतिविधियां जारी रहने की प्रबल संभावना है. इस दौरान लोगों को लू से राहत मिलेगी.

इसे भी पढ़ें: Ajay Rai: राफेल पर बंधी नींबू-मिर्च कब हटाएगी सरकार ? अजय राय के बयान पर मचा बवाल, BJP बोली- शर्मनाक और राष्ट्रविरोधी

Ajay Rai: राफेल पर बंधी नींबू-मिर्च कब हटाएगी सरकार ? अजय राय के बयान पर मचा बवाल, BJP बोली- शर्मनाक और राष्ट्रविरोधी

Ajay Rai Rafale Statement: कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय राय ने राफेल लड़ाकू विमान का उपहास उड़ाते हुए प्रतीकात्मक तौर पर एक खिलौना विमान से ‘नींबू-मिर्च’ लटकाकर सरकार से पूछा कि राफेल के ऊपर से ‘नींबू-मिर्च’ कब हटेगा. सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

अजय राय ने बयान में कही ये बात

राय ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत में राफेल विमान का जिक्र करते हुए सवाल उठाया कि पाकिस्तान को पहलगाम हमले का जवाब देने के लिए केंद्र सरकार राफेल के ऊपर से नींबू-मिर्च कब हटाएगी? उन्होंने अपनी आलोचना को और धार देने के लिए प्रतीकात्मक तौर पर एक खिलौना विमान से नींबू-मिर्च लटकाकर दिखाया और कहा कि पूरा भारत पहलगाम हमले का बदला लिए जाने का इंतजार कर रहा है, लेकिन केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है.

राय ने कहा, ”पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में जिन लोगों की जान गई, उनके परिजन आज भी यह उम्मीद लगाए बैठे हैं कि सरकार कब इस पर गंभीरता से कोई ठोस कार्रवाई करेगी, लेकिन दुर्भाग्यवश, सरकार इन गंभीर मसलों पर पूरी तरह विफल साबित हो रही है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार केवल दिखावे की राजनीति कर रही है.

बीजेपी ने राय के बयान पर दी तीखी प्रतिक्रिया

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य अमरपाल मौर्य ने सोमवार को राय के इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, ‘कांग्रेस ने हमेशा सुरक्षा बलों का अपमान किया है और उनकी क्षमताओं पर संदेह जताया है. राय का बयान उसका एक और उदाहरण है. हालांकि, मैं यह कहना चाहता हूं कि कांग्रेस पार्टी और सभी राष्ट्र विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा पर सरकार के रुख पर जोर देते हुए कहा, हमारी सरकार ने सुरक्षा बलों को देश के दुश्मनों के खिलाफ हमले की प्रकृति और समय तय करने की पूरी छूट दी है.’ मौर्य ने कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस मोड़ पर भी जब सभी को दुश्मन से निपटने के लिए एकजुट होना चाहिए, कुछ लोग निम्न-स्तरीय राजनीति करने से खुद को नहीं रोक पा रहे हैं.’

राय के बयान पर सपा सांसद ने कही ये बात

इस बीच, राय के बयान पर टिप्पणी करते हुए फैजाबाद से समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, ‘मैंने (राय का) बयान नहीं सुना है, लेकिन मुझे लगता है कि पूरा विपक्ष पहले दिन से ही इस कायराना आतंकवादी हमले के लिए देश के दुश्मनों के खिलाफ मुंहतोड़ जवाब की मांग कर रहा है. मुझे लगता है कि इस संबंध में हमारे दृष्टिकोण में कोई बदलाव नहीं आया है.’

इसे भी पढ़ें: Pawandeep Rajan: इंडियन आइडल 12 के विजेता पवनदीप सड़क हादसे में गंभीर घायल, कैंटर से टकराई कार, जानें अब कैसी है हालत ?

Pawandeep Rajan: इंडियन आइडल 12 के विजेता पवनदीप सड़क हादसे में गंभीर घायल, कैंटर से टकराई कार, जानें अब कैसी है हालत ?

Pawandeep Rajan Car Accident: इंडियन आइडल 12 के विजेता पवनदीप राजन सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक हादसा उत्तराखंड से नोएडा जाते समय हुआ. उनकी कार गजरौला में हाईवे किनारे खड़े कैंटर से टकरा गई. इस हादसे में उनके ड्राइवर राहुल सिंह और साथी अजय मेहरा को भी चोटें आई हैं. पुलिस ने तीनों को अस्पताल में भर्ती करवाया है.

कार चालक को झपकी आने के चलते हादसा

हादसा चालक को चालक को झपकी आने के चलते हुआ. कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और पवनदीप के दोनों पैर और हाथ में फ्रैक्चर हो गया है. पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है. हादसे में पवन दीप के साथी और ड्राइवर को भी गंभीर चोटें आई हैं. हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को कार से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया.

पवनदीप की हालत बनी हुई नाजुक

हादसे की जानकारी मिलते ही सिंगर पवनदीप के परिजन अस्पताल पहुंच गए. यहां से प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को नोएडा के लिए रेफर कर दिया गया है. प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने बताया कि सिंगर की गाड़ी के चालक को झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ था. सिंगर की हालत नाजुक बनी हुई है.

इसे भी पढ़ें: IPL 2025: दिल्ली के खिलाफ मैच से पहले सनराइजर्स हैदराबाद का बड़ा ऐलान, टीम में इस स्टार ऑलराउंड को किया शामिल

IPL 2025: दिल्ली के खिलाफ मैच से पहले सनराइजर्स हैदराबाद का बड़ा ऐलान, टीम में इस स्टार ऑलराउंड को किया शामिल

IPL 2025, DC vs SRH: दिल्ली के खिलाफ मैच से पहले SRH ने बड़ा ऐलान किया है. सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग के शेष सत्र के लिए चोटिल होने के कारण बाहर होने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज स्मरण रविचंद्रन के स्थान पर ऑलराउंडर हर्ष दुबे को टीम में शामिल किया है.

हर्ष दुबे का करियर

घरेलू क्रिकेट में विदर्भ की तरफ से खेलने वाले दुबे को सनराइजर्स ने 30 लाख रुपये में अपनी टीम से जोड़ा है. इस 22 वर्षीय खिलाड़ी ने 16 टी20, 20 लिस्ट ए मैच और 18 प्रथम श्रेणी खेले हैं. उन्होंने सभी प्रारूपों में 127 विकेट और 941 रन बनाए हैं.

रणजी ट्रॉफी में हर्ष दुबे ने किया शानदार प्रदर्शन

इस साल की शुरुआत में, उन्हें रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया. रणजी ट्रॉफी में उन्होंने 476 रन बनाए और 69 विकेट लिए. कर्नाटक के बाएं हाथ के बल्लेबाज 21 वर्षीय स्मरण को पिछले महीने घायल एडम ज़म्पा की जगह टीम में शामिल किया गया था.

SRH के लिए प्लेऑफ में पहुंचने के लिए जीत जरूरी

बता दें कि हैदराबाद की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर नही हुई है, लेकिन बाहर होने का खतरा लगातार बना हुआ है. अब एक भी मैच हार उनका सफर समाप्त कर सकती है. आईपीएल के इस सत्र में हैदराबाद ने अब तक 10 मैच में से 3 मैच जीते हैं, जबकि 7 में उसे हार का सामना करना पड़ा है. टीम 6 अंकों के साथ अंक तालिका में नौवे स्थान पर है.

इसे भी पढ़ें: NDMC Recruitment 2025: एनडीएमसी स्टील लिमिटेड में नौकरी पाने का मौका, नहीं देनी होगी लिखित परीक्षा, 1.70 लाख तक मिलेगी सैलरी, जानें जरूरी डिटेल्स

NDMC Recruitment 2025: एनडीएमसी स्टील लिमिटेड में नौकरी पाने का मौका, नहीं देनी होगी लिखित परीक्षा, 1.70 लाख तक मिलेगी सैलरी, जानें जरूरी डिटेल्स

NDMC Recruitment 2025: नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कारपोरेशन(NMDC Steel) ने कई अलग-अलग पदों पर वैकेंसी निकाली है. खास बात यह है कि इसके लिए आपको कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी. आवेदन के योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ndmcsteel.ndmc.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

NDMC Steel Recruitment 2025: आवेदन की लास्ट डेट

नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कारपोरेशन की इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 8 मई 2025 तय की गई है. आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार अंतिम डेट से पहले जरूर अप्लाई कर दें.

NDMC Steel Vacancy 2025: पदों का विवरण

नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कारपोरेशन के इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 934 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें अनारक्षित के 376 पद, EWS के 93 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग- गैर क्रीमी लेयर (OBC-NCL) के 241 पद, अनुसूचित जाति के 155 पद, अनुसूचित जनजाति के 69 पदों पर नियुक्ति की जाएगी.

NDMC Steel Vacancy 2025: शैक्षणिक योग्यता

नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कारपोरेशन की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से बी.टेक/बी.ई , डिप्लोमा, आईटीआई, पोस्ट ग्रेजुएट(PG)और CA/MBA/PGDM/पीजी डिप्लोमा होना चाहिए.

NDMC Steel Vacancy 2025: आयु सीमा

नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कारपोरेशन की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट की अधिकतम उम्र 50 वर्ष होनी चाहिए. इसके साथ ही आरक्षित वर्गों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

NDMC Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कारपोरेशन की इस भर्ती के लिए कैंडिडेट को 500 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि SC/ST/पीडब्ल्यूबीडी/ एक्स सर्विसमैन उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है.

NDMC Recruitment 2025: कितनी मिलेगी सैलरी

नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कारपोरेशन की इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को पद और अनुभव के मुताबिक 40,000 से 1,70,000 रुपए तक प्रति माह वेतन मिलेगा.

NDMC Recruitment 2025 Official Notification Download PDF

इसे भी पढ़ें: Jammu Kashmir में आतंकियों की बड़ी साजिश नाकाम, पुंछ में आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़, पांच IED समेत अन्य सामान बरामद

Jammu Kashmir में आतंकियों की बड़ी साजिश नाकाम, पुंछ में आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़, पांच IED समेत अन्य सामान बरामद

Pahalgam Terror Attack: भारत और पाकिस्तान तनाव के बीच सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के एक वन क्षेत्र में एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ करते हुए वहां से 5 संवर्धित विस्फोटक उपकरण (IED) और दो वायरलेस सेट बरामद किए हैं.

5 IED बरामद, आतंकियों की साजिश नाकाम

अधिकारियों ने बताया कि इस्तेमाल के लिये तैयार पांचों आईईडी (जिनका वजन आधा किलोग्राम से पांच किलोग्राम के बीच था) को मौके पर ही नियंत्रित विस्फोट में नष्ट कर दिया गया. इससे सीमावर्ती जिले में विस्फोट करने की आतंकवादियों की साजिश विफल हो गई.

उन्होंने बताया कि रविवार देर शाम सुरनकोट के मरहोटे इलाके के सुरंथल में सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह द्वारा संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान ठिकाने का भंडाफोड़ किया गया. अधिकारियों ने बताया कि 2 आईईडी स्टील की बाल्टियों में रखे हुए पाए गए, जबकि तीन अन्य को टिफिन बॉक्स में पैक किया गया था.

2 वायरलेस और अन्य सामान भी बरामद

इसके अलावा, अधिकारियों ने बताया कि ठिकाने से 2 वायरलेस सेट, यूरिया के 5 पैकेट, 5 लीटर का एक गैस सिलेंडर, एक दूरबीन, तीन ऊनी टोपियां, तीन कंबल और कुछ पतलून और बर्तन बरामद किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें: Stock Market Today: शेयर बाजार हरे निशान पर खुला, Sensex 387 अंक चढ़ा, निफ्टी 24,460 पर, जानें किन शेयरों में फायदा और नुकसान ?

Stock Market Today: शेयर बाजार हरे निशान पर खुला, Sensex 387 अंक चढ़ा, निफ्टी 24,460 पर, जानें किन शेयरों में फायदा और नुकसान ?

Share Market Update: विदेशी कोषों के सतत प्रवाह, कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट और अमेरिकी बाजारों में मजबूती के रुख के बीच सोमवार को स्थानीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 386.95 अंक चढ़कर 80,888.94 अंक पर पहुंच गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 114.05 अंक की बढ़त के साथ 24,460.75 अंक पर कारोबार कर रहा था.

इन कंपनियों के शेयर में लाभ

सेंसेक्स की कंपनियों में अडानी पोर्ट्स, एशियन पेंट्स, बजाज फिनसर्व, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इन्फोसिस, एचडीएफसी बैंक, पावर ग्रिड, एचसीएल टेक, टाइटन और टाटा मोटर्स के शेयर लाभ में थे.

इन कंपनियों के शेयर में गिरावट

कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर में करीब 6 प्रतिशत की गिरावट आई. मार्च तिमाही में बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ 7.57 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,933 करोड़ रुपये रहा है. सेंसेक्स की कंपनियों में भारतीय स्टेट बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, एनटीपीसी और नेस्ले के शेयर नुकसान में थे.

जनवरी-मार्च तिमाही में भारतीय स्टेट बैंक के एकीकृत शुद्ध लाभ में 8.34 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है. इससे शुरुआती कारोबार में भारतीय स्टेट बैंक का शेयर दो प्रतिशत टूट गया. एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 2,769.81 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे।

इसे भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान के बीच लगातार बढ़ते तनाव पर UNSC की आज बैठक, बंद कमरे में होगी चर्चा

भारत-पाकिस्तान के बीच लगातार बढ़ते तनाव पर UNSC की आज बैठक, बंद कमरे में होगी चर्चा

India Pakistan Tension: भारत और पाकिस्तान के बीच हालात को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की सोमवार को बंद कमरे में एक बैठक होगी. पाकिस्तान ने इस मुद्दे पर आपात बैठक की मांग की है. पाकिस्तान वर्तमान में 15 देशों की सदस्यता वाली शक्तिशाली सुरक्षा परिषद का एक अस्थायी सदस्य है. सुरक्षा परिषद की मई महीने के लिए अध्यक्षता यूनान कर रहा है. पाकिस्तान ने दोनों देशों के बीच तनाव पर बंद कमरे में परामर्श का अनुरोध किया था और सुरक्षा परिषद के वर्तमान अध्यक्ष यूनान ने 5 मई को दोपहर में बैठक निर्धारित की है.

सुरक्षा परिषद के 5 वीटो-धारक स्थायी सदस्यों – चीन, फ्रांस, रूस, ब्रिटेन और अमेरिका के अलावा परिषद में 10 अस्थायी सदस्य अल्जीरिया, डेनमार्क, यूना, गुयाना, पाकिस्तान, पनामा, दक्षिण कोरिया, सिएरा लियोन, स्लोवेनिया और सोमालिया हैं.

सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष ने भारत-पाक के बीच बढ़ते तनाव पर कही थी ये बात

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद परमाणु हथियार संपन्न दक्षिण एशियाई पड़ोसी देशों भारत एवं पाकिस्तान के मध्य तनाव बढ़ने के बीच मई महीने के लिए सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष यूनान के राजदूत एवं संयुक्त राष्ट्र में देश के स्थायी प्रतिनिधि इवेंजेलोस सेकेरिस ने पिछले सप्ताह कहा था कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच स्थिति पर चर्चा करने के लिए बैठक का अनुरोध आता है, तो बेशक मुझे लगता है कि यह बैठक होनी चाहिए क्योंकि जैसा कि हमने कहा कि संभवत: यह विचार व्यक्त करने का एक अवसर भी है और इससे तनाव कम करने में कुछ मदद मिल सकती है. हम इस पर विचार करेंगे.”

उन्होंने कहा, ‘हम (भारत और पाकिस्तान के साथ) निकट संपर्क में हैं. लेकिन यह कुछ ऐसा है जो हो सकता है, मैं कहूंगा, जल्द होगा. हम विचार करेंगे, हम तैयारी कर रहे हैं. यह मेरे (यूएनएससी) अध्यक्ष पद का पहला दिन है.’

सेकेरिस ने आतंकवाद को लेकर कही ये बात

पाकिस्तान से उत्पन्न सीमा पार आतंकवाद से भारत के पीड़ित होने के बारे में पूछे गए पूछे गए एक सवाल के जवाब में सेकेरिस ने कहा, ‘यह एक ऐसा मुद्दा है जो बहुत ही प्रासंगिक है. जैसा कि मैंने पहले कहा कि हम आतंकवाद के किसी भी कृत्य की कड़ी निंदा करते हैं और यही हमने पहलगाम में हुए जघन्य आतंकवादी हमले पर किया है जिसमें निर्दोष लोग मारे गए.’ भारत वर्तमान में सुरक्षा परिषद का अस्थायी सदस्य है.

सेकेरिस ने कहा कि ‘हम भारत सरकार, नेपाल और पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं. उन्होंने कहा, हम आतंकवाद की सभी रूपों में निंदा करते हैं, हर जगह जहां भी ऐसी (आतंकवादी) घटनाएं हो रही हैं, हम उनकी निंदा करते हैं. दूसरी ओर, हम इस तनाव को लेकर चिंतित हैं जो इस क्षेत्र में बढ़ रहा है. दो बहुत बड़े देश. बेशक, भारत पाकिस्तान से कहीं ज्यादा बड़ा है. उन्होंने कहा कि दोनों देश यूनान से कहीं अधिक बड़े हैं. हम तनाव कम करने और बातचीत के आह्वान में भी शामिल हैं ताकि स्थिति नियंत्रण से बाहर न हो जाए.’

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने की थी सुरक्षा परिषद के सदस्यों से बात

पहलगाम हमले के बाद इस सप्ताह की शुरुआत में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने चीन और पाकिस्तान को छोड़कर सुरक्षा परिषद के सभी सदस्यों के साथ बात की. जयशंकर ने सुरक्षा परिषद के सदस्यों के साथ फोन पर हुई बातचीत में इस बात पर जोर दिया कि हमले के अपराधियों, समर्थकों और साजिश रचने वालों को न्याय के कठघरे में लाया जाना चाहिए.

जयशंकर ने यूनान के विदेश मंत्री जॉर्ज गेरापेट्राइटिस के साथ सार्थक बातचीत की और पहलगाम आतंकवादी हमले पर चर्चा की. जयशंकर ने कहा था, ‘भारत सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ यूनान के दृढ़ विरोध का स्वागत करता है और हमारी रणनीतिक साझेदारी हमारे संबंधों की गहराई को दर्शाती है.”

उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस, रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव, अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो, ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी, फ्रांस के विदेश मंत्री जीन-नोएल बरोट, दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री चो ताए-युल, डेनमार्क के विदेश मंत्री लार्स लोके रासमुसेन, सिएरा लियोन गणराज्य के विदेश मामलों और अंतरराष्ट्रीय सहयोग मंत्री टिमोथी मूसा काबा, अल्जीरिया के विदेश मंत्री अहमद अताफ से बात की. जयशंकर ने गुयाना के विदेश मंत्री ह्यूग हिल्टन टॉड, स्लोवेनिया की विदेश मंत्री तंजा फाजोन, सोमालिया के विदेश मंत्री अब्दिसलाम आब्दी अली और पनामा के विदेश मंत्री जेवियर मार्टिनेज-आचा वास्क्वेज से भी बात की.

संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के प्रतिनिधि ने कही थी ये बात

पिछले शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के स्थायी प्रतिनिधि राजदूत असीम इफ्तिखार अहमद ने संयुक्त राष्ट्र में प्रेस वार्ता में कहा था कि उनके देश को उचित लगने पर बैठक बुलाने का अधिकार है. अहमद ने कहा था, ‘हम देख रहे हैं कि यह सब कुछ जम्मू कश्मीर की स्थिति की पृष्ठभूमि में हो रहा है. पाकिस्तानी राजदूत ने पिछले सप्ताह गुतारेस से मुलाकात की थी और उन्हें क्षेत्र की सुरक्षा स्थिति के बारे में जानकारी दी थी.

इसे भी पढ़ें: India Pakistan Tension: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच फिरोजपुर छावनी बोर्ड ने किया ब्लैकआउट अभ्यास, देखें Video

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ