Saturday, April 26, 2025
Home Blog Page 239

MPPSC MO Recruitment 2024: मेडिकल ऑफिसर के पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, इस तारीख से करें अप्लाई

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने मेडिकल ऑफिसर के पदों पर वैकेंसी निकाली है. जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 30 अगस्त 2024 से शुरू होगी. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे. मेडिकल ऑफिसर की भर्ती में कुल 895 पदों पर नियुक्ति की जाएगी.

MPPSC MO Recruitment 2024: आवेदन की लास्ट डेट

मेडिकल ऑफिसर की इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 29 सितंबर 2024 तय की गई है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इस तारीख से पहले अप्लाई जरूर कर दें.

MPPSC MO Recruitment 2024: आयु सीमा

मेडिकल ऑफिसर की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट की उम्र 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

MPPSC MO Recruitment 2024: आवेदन शुल्क

मेडिकल ऑफिसर की इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को 500 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा.जबकि SC,ST,OBC,EWS,PWD वर्ग के कैंडिडेट को शुल्क के रूप में 250 रुपए का भुगतान करना होगा.

MPPSC MO Recruitment 2024: शैक्षणिक योग्यता

मेडिकल ऑफिसर की भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास एमबीबीएस की डिग्री या मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त कोई समकक्ष डिग्री होनी चाहिए.

MPPSC MO Recruitment 2024 Notification

MPPSC MO Recruitment 2024 Apply Online

Rajasthan Weather Update: प्रदेश में भारी बारिश की गतिविधियां पड़ने लगी धीमी, अब 2 सितंबर को लेकर IMD ने जारी किया ये अलर्ट

जयपुर, प्रदेश के अधिकांश भागों में भारी बारिश की गतिविधियों में कमी देखने को मिल रही है और मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे में भरतपुर, जयपुर और उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है. साथ ही कहा है कि 30 अगस्त से 1 सितंबर तक केवल कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है.

2 सितंबर से बढ़ेंगी बारिश की गतिविधियां

2 सितंबर से कोटा, उदयपुर, भरतपुर संभाग में बारिश की गतिविधियों में पुनः बढ़ोतरी होने और कहीं-कहीं भारी बारिश के दौर शुरू होने की प्रबल संभावना है.इसी तरह पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में 28-29 अगस्त को हल्की मध्यम बारिश की संभावना है.इसके साथ ही 30 अगस्त से 3 सितंबर के दौरान अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने और केवल कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है.

पिछले 24 घंटे में कहां कितनी बारिश ?

भारत मौसम विज्ञान विभाग के जयपुर केंद्र के अनुसार, पिछले 24 घंटे की अवधि के दौरान राज्य में कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ बारिश हुई. इस दौरान श्रीगंगानगर जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश हुई.इसके अनुसार, सबसे अधिक बारिश श्रीगंगानगर के जैतसर में 80 मिलीमीटर और माउंट आबू में 49 मिलीमीटर बारिश हुई.इसके अलावा अलवर, भरतपुर, बाड़मेर और उदयपुर जिले में कई जगह मध्यम बारिश दर्ज की गई.

Japan में तूफान ‘शानशान’ का कहर, 3 लोगों की मौत, उड़ानें रद्द, बुलेट ट्रेन के संचालन पर ब्रेक, जानें ताजा अपडेट

तोक्यो, दक्षिणी जापान में गुरुवार को भारी बारिश और तेज हवाओं के साथ आए तूफान के कारण कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई. तूफान के और विकराल होने के चलते बाढ़, भूस्खलन और बड़े स्तर पर नुकसान की आशंका व्यक्त की गई है. जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने बताया कि तूफान ‘शानशान’ ने सुबह दक्षिणी क्यूशू के सतसुमासेंदाई के पास दस्तक दी, जहां 24 घंटे में 60 सेमी (23.6 इंच) तक बारिश होने के आसार हैं.

ऊंची लहने उठने और भारी बारिश की चेतावनी

इसने यह भी बताया कि तूफान के कारण देश के अधिकतर भागों, विशेषकर क्यूशू के दक्षिणी प्रान्तों में तेज हवाएं चलने, ऊंची लहरें उठने और भारी वर्षा की संभावना है और उच्चतम स्तर की चेतावनी जारी की गई है.जिन क्षेत्रों के लिए चेतावनी जारी की गई, वहां के लोगों से सामुदायिक केंद्रों और अन्य जन सुविधाओं में शरण लेने की अपील की गई है.

144 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवा

एजेंसी ने बताया कि सुबह तक शानशान क्यूशू के दक्षिणी द्वीप के आसपास सक्रिय रहा, जो 15 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से उत्तर की ओर बढ़ रहा है और 144 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से लगातार हवा चल रही है.

भारी बारिश के कारण भूस्खलन में 3 लोगों की मौत

शहर के आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, तूफान की दस्तक से पहले भारी बारिश के कारण भूस्खलन की घटना हुई, जिसके कारण गामागोरी में एक मकान ढह गया. इस घटना में 3 लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए.

बड़े स्तर पर नुकसान को लेकर चिंता

मौसम विभाग और प्रशासनिक अधिकारी बड़े स्तर पर नुकसान को लेकर चिंतित हैं, क्योंकि तूफान अगले कुछ दिनों में धीरे-धीरे जापानी द्वीपसमूह को अपनी चपेट में ले लेगा. इसके कारण बाढ़ और भूस्खलन का भी खतरा है.आपदा प्रबंधन मंत्री योशिफुमी मत्सुमुरा ने कहा कि तूफान के कारण तेज हवाओं के चलने, ऊंची लहरें उठने और भारी बारिश की संभावना है.

घरेलू उड़ानें रद्द, बुलेट ट्रेन, उपनगरी रेल सेवाओं के संचालन पर ब्रेक

दक्षिण-पश्चिमी शहरों और द्वीपों को जोड़ने वाली सैकड़ों घरेलू उड़ानें गुरुवार को रद्द कर गईं और बुलेट ट्रेन तथा उप नगरीय रेलसेवाओं को भी रोकना पड़ा. होन्शू के मुख्य द्वीप पर भी रविवार तक इसी तरह के कदम उठाए जा सकते हैं. क्यूशू क्षेत्र में डाक और सामान पहुंचाने वाली सेवाएं भी निलंबित कर दी गई हैं और सुपरमार्केट तथा अन्य स्टोर बंद करने की भी तैयारी है.

Rajasthan Politics: सचिन पायलट ने दिया बीजेपी प्रदेश प्रभारी को जवाब, ‘उपचुनाव में होंगे 2-2 हाथ, पता चल जाएगा’, देखें Video

राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव से पहले इन दिनों बीजेपी और कांग्रेस में सियासी बयानबाजी का दौर चल रहा है. बीजेपी प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल ने सचिन को लेकर कहा था कि पायलट का जमाना अब खत्म हो चुका है.आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. राजस्थान की जनता के दिलों में सिर्फ भारतीय जनता पार्टी है. सचिन पायलट सिर्फ स्पेंट फोर्स है.

पायलट ने दिया करारा जवाब

अब पायलट ने इस बयान पर करारा जवाब दिया है.जयपुर ग्रामीण में आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए सचिन पायलट ने कहा- भविष्य में क्या होगा यह सब जनता तय करेगी. मैंने हमेशा अपने विरोधियों का सामना मर्यादा और संयम से किया है.विरोधियों को सम्मान करना, अपने प्रतिद्वंदियों को इज्जत देना, संयम और मर्यादा के सीमा को नहीं लांघना ये हमारी राजनीति का परिचय है.राजनीति मुद्दों और सिद्धातों की हो. राजस्थान की पुरानी पंरपरा ‘अतिथि देवो भव:’ को निभाना जरूरी है. यहां जो भी आए, उसका स्वागत है. उन्हें पूरा अधिकार है कि अपनी बात को रखें, लेकिन मर्यादापूर्ण और संयमित भाषा का इस्तेमाल करें.

कर लेंगे 2-2 हाथ, पता चल जाएगा : सचिन पायलट

पायलट ने बीजेपी प्रदेश प्रभारी का नाम लिए बिना कहा-वाणी में विनम्रता रखनी चाहिए. लोगों का सम्मानपूर्वक संबोधन करना चाहिए. लेकिन अगर राजनीति की बात आ रही है तो मैं बता दूं, राज्य की 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं. कर लेंगे 2-2 हाथ, पता चल जाएगा.’

राजनीति में विरोध करने की एक मर्यादा होती है : पायलट

पायलट ने कहा कि राजनीति में विरोध करने की एक मर्यादा होती है. विचारों का विरोध हो सकता है, लेकिन भाषा की गरिमा रखनी जरूरी है. हम उस कांग्रेस से हैं जिसका 130 साल पुराना इतिहास है.हम सत्ता में पक्ष और विपक्ष सबको साथ लेकर चलते हैं. हमने भी बड़े नेताओं का वैचारिक तौर पर विरोध किया, लेकिन भाषा का स्तर कभी गिरने नहीं दिया.

बीजेपी के प्रदेश प्रभारी ने दिया था ये बयान

राजस्थान बीजेपी प्रभारी राधा मोहनदास अग्रवाल ने कहा था-‘लोकतंत्र सभी को राजनीतिक लड़ाई लड़ने का अधिकार देता है.मेरे खिलाफ भी लड़ाई लड़ने का आपको पूरा अधिकार है. वहां तक तो ठीक है. मगर, रात को घेर कर नौजवानों के साथ मेरी गाड़ी पर आक्रमण कराना सही नहीं है. मान लीजिए, अगर शीशा टूट गया होता तो?’ राजनीति का ये तौर तरीका ठीक नहीं है.लोकतांत्रिक तरीके से मजबूती के साथ लड़े, राजनीतिक रूप से हमें परास्त करें.अगर इस प्रकार की घटना की पुनर्रावृत्ति हुई तो हमारे कार्यकर्ताओं का धैर्य भी टूट सकता है. राजस्थान में रहते हुए मेरे जीवन को किंचित मात्र भी खतरा आता है तो इसका जिम्मेदार मैं सिर्फ सचिन पायलट को मानूंगा.”

”वे अपनी ही पार्टी से परेशान है”

अग्रवाल ने पायलट के लिए कहा कि वे अपनी ही पार्टी से परेशान है ऐसे में सबसे पहले वे अपनी पार्टी के लोगों के साथ लड़ ले इसके बाद अन्य पार्टी के लोगों के साथ लड़ना प्रारम्भ करें.

Stock Market Update: शेयर बाजार शुरुआती गिरावट के बाद संभला, Sensex में 64 अंक का उछाल, Nifty 25,070 के स्तर पर

मुंबई, वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच गुरुवार को घरेलू शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट आई हालांकि वे जल्द ही संभल गए और मामूली बढ़त के साथ कारोबार करने लगे. बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 102.78 अंक गिरकर 81,682.78 अंक पर आ गया.एनएसई निफ्टी 34.85 अंक फिसलकर 25,017.50 अंक पर रहा.

शुरुआती गिरावट के बाद संभला शेयर बाजार

हालांकि, शुरुआती नुकसान की भरपाई करते हुए सेंसेक्स जल्द ही 64.07 अंक बढ़कर 81,846.33 अंक पर और निफ्टी 17.40 अंक की बढ़त के साथ 25,070.15 अंक पर कारोबार करने लगा.

इन कंपनियों के शेयर में आई गिरावट

सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से अल्ट्राटेक सीमेंट, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, एक्सिस बैंक, मारुति, भारती एयरटेल और पावर ग्रिड के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट आई.

इन कंपनियों के शेयर में रहा मुनाफा

बजाज फिनसर्व, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी बैंक और टाटा मोटर्स के शेयर मुनाफे में रहे.

एशियाई और यूरोपीय बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की-225 और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे. अमेरिकी बाजार बुधवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे.

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.11 प्रतिशत की बढ़त के साथ 78.74 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में बुधवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,347.53 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर बेचे.

Kupwara Encounter: जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी, कुपवाड़ा में घुसपैठ के खिलाफ अभियान में 3 आतंकी ढेर

श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ के खिलाफ दो अलग-अलग अभियानों में संभवत: 3 आतंकवादी मारे गए हैं. सेना ने जानकारी देते हुए कहा खुफिया जानकारी मिलने के बाद बुधवार को मच्छल और तंगधार इलाकों में अभियान शुरू किया गया था. दोनों अभियान अभी भी जारी हैं .

सेना की श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ”घुसपैठ के संभावित प्रयासों की खुफिया जानकारी के आधार पर, भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 28 और 29 अगस्त की मध्य रात्रि को कुपवाड़ा के मच्छल क्षेत्र में एक संयुक्त अभियान चलाया था.

सेना ने कहा, ”खराब मौसम के दौरान संदिग्ध गतिविधियां देखी गईं और सैनिकों ने गोलीबारी की. संभवत: दो आतंकवादी मारे गए हैं.” सेना ने कहा कि माना जा रहा है कि तंगधार इलाके में नियंत्रण रेखा पर एक अभियान के दौरान एक और आतंकवादी मारा गया है.

उसने कहा, ‘‘घुसपैठ की संभावना के बारे में खुफिया जानकारी के आधार पर भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 28 और 29 अगस्त की मध्य रात्रि को कुपवाड़ा के तंगधार क्षेत्र में घुसपैठ विरोधी संयुक्त अभियान शुरू किया था. सेना ने कहा, ”एक आतंकवादी के मारे जाने की संभावना है.”

रेलवे की 3 परियोजनाओं को मंजूरी, 4 राज्यों के 7 जिलों में बिछेगी नई लाइन, 14 नए स्टेशनों का किया जाएगा निर्माण, कैबिनेट का फैसला

नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने 6,456 करोड़ रुपये की कुल अनुमानित लागत वाली 3 रेलवे परियोजनाओं को मंजूरी दी है.रेल मंत्रालय के अनुसार, इन परियोजनाओं से दूर-दराज के इलाकों को आपस में जोड़कर ढुलाई संबंधी दक्षता में सुधार लाने, मौजूदा लाइन क्षमता बढ़ाने और परिवहन नेटवर्क का विस्तार करने के साथ-साथ आपूर्ति श्रृंखला को सुव्यवस्थित किया जा सकेगा जिससे तेजी से आर्थिक विकास होगा.

मंत्रालय ने कहा, “नई लाइन के प्रस्तावों से सीधा संपर्क बनेगा और आवागमन में सुधार होगा, तथा भारतीय रेलवे की दक्षता और सेवा संबंधी विश्वसनीयता बढ़ेगी. मल्टी-ट्रैकिंग प्रस्ताव परिचालन को आसान बनाएगा और भीड़भाड़ को कम करेगा, जिससे भारतीय रेलवे के सबसे व्यस्त खंडों पर बेहद जरूरी बुनियादी ढांचे का विकास होगा.”

”ये परियोजनाएं PM मोदी की नए भारत की परिकल्पना के अनुरूप”

बयान में कहा गया, “ये परियोजनाएं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नए भारत की परिकल्पना के अनुरूप हैं, जिनसे विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक विकास होगा और लोगों को आत्मनिर्भर बनाया जा सकेगा और उनके रोजगार/स्वरोजगार के अवसर बढ़ेंगे. ये परियोजनाएं मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी के लिए ‘पीएम-गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान’ का परिणाम हैं, जो एकीकृत योजना तैयार किए जाने से संभव हुआ है और यह लोगों, वस्तुओं एवं सेवाओं की आवाजाही के लिए निर्बाध संपर्कता प्रदान करेगा.”

4 राज्यों के 7 जिलों लागू होंगी 3 परियोजनाएं

मंत्रालय ने कहा, ”ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ जैसे 4 राज्यों के 7 जिलों में लागू की जाने वाली 3 परियोजनाएं भारतीय रेलवे के मौजूदा नेटवर्क को लगभग 300 किलोमीटर तक बढ़ा देंगी.उसने कहा, इन परियोजनाओं के साथ 14 नए स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा, जिससे दो आकांक्षी जिलों (नुआपाड़ा और पूर्वी सिंहभूम) को बेहतर संपर्क सुविधा मिलेगी.”

1,300 गांवों और लगभग 11 लाख लोगों को मिलेगी संपर्क सुविधा

नई लाइन परियोजनाओं से लगभग 1,300 गांवों और लगभग 11 लाख लोगों को संपर्क सुविधा उपलब्ध होगी.इसमें कहा गया, “मल्टी-ट्रैकिंग परियोजना से लगभग 1,300 गांवों और लगभग 19 लाख लोगों को संपर्क सुविधा मिलेगी।”

Vivo T3 Pro 5G भारत में हुआ लॉन्च, कम दाम में मिलेंगे धांसू फीचर्स, जानें कीमत और फीचर्स

Vivo ने अपना नया स्मार्टफोन Vivo T3 Pro 5G भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसमें कई दमदार फीचर्स दिए हैं. इस फोन में 5,500mAh की बैटरी दी गई है. चार्जिंग के लिए 80 W फास्ट चार्जिंग दी जा रही है. कैमरे की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है.इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 Gen 3 प्रोसेसर के साथ 8 GB की रैम दी गई है. फोन के स्टोरेज की बात करें तो इसमें 256GB तक स्टोरेज मिलती है.

Vivo T3 Pro 5G की कीमत

Vivo T3 Pro 5G के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 24,999 रुपए रखी गई है. इसके अलावा 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 26,999 रुपए रखी गई है. यह फोन Emerald Green और Sandstone Orange कलर में आता है. वहीं स्मार्टफोन की बिक्री 3 सितंबर 2024 दोपहर 12 बजे से शुरू होगी.फोन को फ्लिपकार्ट के साथ ऑफिशियल वीवो वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा.

Vivo T3 Pro 5G Specifications

Vivo के इस स्मार्टफोन में 6.77 इंच फुलएचडी AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले है.स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज और पीक बाइटनेस 4500 निट्स है. यह फोन एक शानदार डिजाइन के साथ आता है. इसके पीछे की तरफ लेदर फिनिश है और एक मेटालिक फ्रेम है. फोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड FuntouchOS 14 के साथ आता है.

Vivo T3 Pro 5G का कैमरा

Vivo के इस फोन में डुअल रियर कैमरा सैटअप दिया गया है. हैंडसेट में 50MP Sony IMX882 प्राइमरी कैमरा मिलेगा.साथ ही 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस मौजूद है. फोन में सेल्फी के लिए फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है.

Gujarat Flood: गुजरात में कहर बनकर बरसी बारिश, 2 दिन में 16 लोगों की मौत, कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात, PM मोदी ने CM पटेल से की बात

अहमदाबाद, गुजरात में बारिश से संबंधित घटनाओं में 9 और लोगों की मौत हो गई, जिससे ऐसी घटनाओं में दो दिन में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि राज्य के कुछ हिस्सों में बुधवार को लगातार चौथे दिन भी बारिश जारी है.वहीं, बाढ़ प्रभावित इलाकों में से 8500 लोगों को बचाकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. PM मोदी ने भी गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से फोन पर बातचीत कर स्थिति का जायजा लिया और इस संकट में केंद्र की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया.

NDRF,SDRF,सेना मिलकर चला रहे बचाव अभियान

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ), सेना, भारतीय वायु सेना और भारतीय तटरक्षक बल के साथ मिलकर बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य संचालित कर रहे हैं.

बारिश जनित हादसों में गई लोगों की जान

एक आधिकारिक प्रेस रिलीज में बताया गया कि राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश के कारण दीवारें ढह जाने और पानी में डूबने जैसी घटनाओं में कुल 9 लोगों की मौत हो गई. इसमें बताया गया कि गुजरात के विभिन्न हिस्सों में सोमवार इस तरह की घटनाओं में 7 लोग मारे गए थे.आणंद जिले में मंगलवार को दीवार ढहने से 3 लोगों की मौत हो गई. महिसागर जिले में दो और खेड़ा तथा अहमदाबाद में दीवार ढह जाने की घटनाओं में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई. जूनागढ़ और भरूच जिले में बारिश के कारण भरे पानी में डूबने से एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई.

2 दिन में 15000 से अधिक लोगों को बचाया

अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को कुल 169 लोगों को बचाया गया, जिनमें से अधिकतर खेड़ा और मोरबी जिले के निवासी हैं. उन्होंने बताया कि 8460 अन्य लोगों को बचाकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. इनमें नवसारी से लगभग 3,000 तथा वडोदरा और खेड़ा से लगभग एक-एक हजार लोग शामिल हैं. इसी के साथ सोमवार और मंगलवार को दो दिन में 15,000 से अधिक लोगों को बचाकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.अधिकारियों ने बताया कि गुजरात में पिछले 2 दिन में बारिश से संबंधित घटनाओं में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है.

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कही ये बात

मुख्यमंत्री पटेल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने गुजरात में भारी बारिश की स्थिति का जायजा लेने के लिए मुझसे फोन पर बात की और राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी ली.उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने मनुष्यों और जीव जंतुओं की सुरक्षा के संबंध में बात की तथा केंद्र सरकार की ओर से सभी आवश्यक मदद देने का आश्वासन दिया.

”गुजरात के लोगों के प्रति उनके दिल में गहरा स्नेह”

पटेल ने कहा, ”प्रधानमंत्री गुजरात में बाढ़ की स्थिति को लेकर चिंतित हैं और लगातार स्थिति पर नजर रख रहे हैं. गुजरात के लोगों के प्रति उनके दिल में गहरा स्नेह है. प्राकृतिक आपदाओं के दौरान और जब भी आवश्यकता होती है, वह हमेशा गुजरात और राज्य के लोगों के साथ खड़े रहते हैं.”

राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र (एसईओसी) द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, सौराष्ट्र क्षेत्र के कई जिलों खासतौर पर देवभूमि द्वारका, जामनगर, पोरबंदर और राजकोट में बुधवार सुबह 6 बजे समाप्त हुई 24 घंटे की अवधि मे बहुत भारी बारिश हुई.इसमें बताया गया कि देवभूमि द्वारका जिले की खंभालिया तालुका में 454 मिलीमीटर (मिमी) वर्षा हुई, इसके बाद जामनगर में 387 मिमी और जामनगर की जामजोधपुर तालुका में 329 मिमी बारिश हुई.SEOC के मुताबिक, इस अवधि के दौरान राज्य की 251 तालुकाओं में से 13 में 200 मिमी से अधिक तथा 39 में 100 मिमी से अधिक बारिश हुई, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया तथा निचले इलाकों में जलभराव हो गया.

वडोदरा के निचले इलाके जलमग्न

वैसे तो वडोदरा में बारिश रुक गई है, लेकिन विश्वामित्री नदी में बाढ़ आने से शहर के कई निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं. हालांकि एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और अन्य एजेंसियों का राहत-बचाव अभियान जारी है. मोरबी, आणंद, देवभूमि द्वारका, राजकोट और वडोदरा में राहत एवं बचाव अभियान के लिए सेना की पांच-पांच टुकड़ियों को तैनात किया गया है.आधिकारिक जानकारी के अनुसार, राज्य में 137 जलाशय, झीलें तथा 24 नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ आ गई है.

भारी बारिश के चलते रेल यातायात प्रभावित

पश्चिम रेलवे ने बताया कि बारिश के कारण सड़कें और रेलवे लाइन जलमग्न हो गईं जिससे यातायात और रेलगाड़ियों की आवाजाही भी बाधित हुई.मुंबई जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस समेत 8 ट्रेनें रद्द कर दी गईं और 10 अन्य ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द कर दी गईं.

एसईओसी ने बताया कि गुजरात में अब तक औसत वार्षिक वर्षा की 105 प्रतिशत बारिश हो चुकी है, जिसमें बनासकांठा में सभी 33 जिलों में सबसे कम बारिश हुई है। बनासकांठा में औसत वार्षिक वर्षा की 73 प्रतिशत बारिश हुई है.

₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ Makar Sakranti: मकर संक्रांति का पतंगों और सूर्य से क्या संबंध है?