Friday, July 18, 2025
Home Blog Page 217

MahaKumbh 2025: महाकुंभ में उमड़ा आस्था का सैलाब, पहले दिन ही 1.60 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

महाकुंभ नगर। पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ महाकुंभ मेला सोमवार से प्रारंभ हो गया है. महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू हुआ है और 26 फरवरी तक चलेगा. मेल प्रशासन ने बताया सोमवार को शाम 4 बजे तक 1.60 करोड़ श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में आस्था की डुबकी लगाई.

मेला क्षेत्र में स्नान के बाद लोगों की भीड़ ने अखाड़ों में नागा साधुओं का आशीर्वाद लिया. वहीं सेक्टर-16 में स्थित किन्नर अखाड़ा में भी भारी संख्या में लोग किन्नर संतों का आशीर्वाद लेने पहुंच रहे हैं. राजस्थान के बालोत्रा जिले से 11 लोगों की टोली लेकर किन्नर अखाड़ा पहुंचे दिलीप कुमार ने बताया कि वह पहली बार इस मेले में आए हैं और किन्नर अखाड़ा का बोर्ड देखकर अपने साथियों के साथ यहां पहुंचे हैं. उन्होंने कहा, ”किन्नर अखाड़ा में साधु-संतों को सनातन धर्म का प्रचार करते देख अच्छा लग रहा है. यह समाज काफी समय से उपेक्षित रहा, लेकिन कुंभ ने इन्हें संत के रूप में अपनाया, जो सराहनीय है.”

मुंबई से पहली बार किन्नर अखाड़े में आए लाल जी भाई भानुशाली ने बताया कि उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से इस शिविर के बारे में पता चला. भानुशाली ने कहा कि मुंबई और कच्छ (गुजरात) से 1,500 लोग उनके साथ महाकुंभ में आए हैं और बारी-बारी से ये सभी लोग किन्नर अखाड़े को देखने जा रहे हैं.

भानुशाली ने मेले की व्यवस्था को लेकर योगी सरकार और मेला प्रशासन की तारीफ की. उन्होंने कहा, “किसी अन्य सरकार के शासन में इतनी साफ-सफाई और शौचालय, पेयजल आदि बुनियादी सुविधाओं की ऐसी व्यापक व्यवस्था की उम्मीद नहीं की जा सकती थी. मुख्यमंत्री योगी जी ने बहुत शानदार और अद्भुत व्यवस्था की है.”

ONGC Recruitment 2025: ओएनजीसी में निकली 100 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी, 1,80,000 रुपए तक मिलेगी सैलरी, बस चाहिए ये डिग्री

ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ONGC) ने जियोलॉजिस्ट, AEE और जियोफिजिसिस्ट समेत 108 पदों पर वैकेंसी निकाली है. जो भी उम्मीदवार आवेदन करने के इच्छुक हो. ऑफिशियल वेबसाइट ongcindia.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. बता दे कि इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 10 जनवरी 2025 से शुरू हुई है.

ONGC Recruitment 2025: आवेदन की लास्ट डेट

ओएनजीसी की इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 जनवरी 2025 तय की गई है. जो भी योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं. इस तारीख से पहले जरूर अप्लाई कर दें.

ONGC Recruitment 2025: पदों का विवरण

ओएनजीसी के इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 108 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें जियोलॉजिस्ट के 5 पद, जियोफिजिसिस्ट (सतह) के 3 पद जियोफिजिसिस्ट (वेल्स) के 2 पद, एईई (प्रोडक्शन)-मैकेनिकल के 11 पद, एईई (उत्पादन)-पेट्रोलियम के 19 पद, एईई (प्रोडक्शन)-केमिकल के 23 पद, एईई (ड्रिलिंग)-मैकेनिकल के 23 पद, एईई (ड्रिलिंग)-पेट्रोलियम के 6 पद, एईई (मैकेनिकल) के 6 पद, एईई (इलेक्ट्रिकल) के 10 पद पर नियुक्ति की जाएगी.

ONGC Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

ओएनजीसी की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/EWS/OBC वर्ग के कैंडिडेट को आवेदन शुल्क के तौर पर 1000 रुपए का भुगतान करना होगा. जबकि SC/ST/पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के कैंडिडेट को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.

ONGC Recruitment 2025: कितनी मिलेगी सैलरी

ओएनजीसी की इस भर्ती के लिए चयनित उम्मीदवारों को सैलरी के तौर पर 60,000 रुपए से 1,80,000 रुपए के वेतन का भुगतान किया जाएगा.

ONGC Recruitment 2025 Notification

इस खबर को भी पढ़ें: Los Angeles Wildfire: अब तक नहीं बुझी लॉस एंजिलिस के जंगल की आग, अब तक 24 लोगों की मौत

Los Angeles Wildfire: अब तक नहीं बुझी लॉस एंजिलिस के जंगल की आग, अब तक 24 लोगों की मौत, कई लापता, इस बीच तूफानी हवाओं की चेतावनी ने बढ़ाई चिंता

लॉस एंजिलिस (अमेरिका) । अमेरिका के पश्चिमी तटीय लॉस एंजिलिस क्षेत्र में जंगल में लगी आग में मरने वालों की संख्या 24 हो गई और हजारों घर तबाह हो गए हैं. मौसम विज्ञानियों ने इस सप्ताह हवाओं के और तेज होने के पूर्वानुमान जताया है जिसके मद्देनजर अग्निशमन दल ने आग बुझाने की कवायद तेज कर दी है. लॉस एंजिलिस काउंटी के अग्निशमन प्रमुख एंथनी सी मारोन ने कहा कि आग बुझाने की कवायद में तेजी लाने के लिए पानी के 70 अतिरिक्त ट्रक पहुंचे हैं. अधिकारियों ने बताया कि कम से कम 16 लोग लापता हैं और यह संख्या बढ़ सकती है.

113 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

राष्ट्रीय मौसम सेवा ने बुधवार तक भीषण आग की स्थिति के लिए उच्च श्रेणी की चेतावनी जारी की है. राष्ट्रीय मौसम सेवा ने क्षेत्र में 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान जताया है और पर्वतीय क्षेत्रों में हवा की गति 113 किलोमीटर प्रति घंटे रहने की संभावना है. मौसम विज्ञानी रिच थॉम्पसन ने कहा कि मंगलवार को आग के और प्रचंड होने की आशंका रहेगी.

आग में कई लोग लापता

लॉस एंजिलिस काउंटी के शेरिफ रॉबर्ट लूना ने कहा कि ईटॉन क्षेत्र में आग लगने की घटना में 12 लोगों के लापता होने की सूचना है और पैलिसेड्स से चार लोग लापता हैं. लूना ने कहा कि रविवार सुबह कई और लोगों के लापता होने की सूचना मिलने की आशंका है और अधिकारी यह पता लगा रहे हैं कि जिन लोगों की अब तक मौत हो चुकी है उनमें से ऐसे लोग कितने हैं जिनके लापता होने की सूचना दर्ज की गई है.

मरने वालों की संख्या 24 पहुंची

इस बीच, आग से मरने वालों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है. लॉस एंजिलिस काउंटी कोरोनर के कार्यालय ने रविवार शाम एक बयान में कहा कि पैलिसेड्स क्षेत्र में आग के कारण 8 लोगों की जान चली गई जबकि ईटॉन क्षेत्र में आग के कारण 16 लोगों की मौत हो गई है. अधिकारियों ने मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई है. उन्होंने एक केंद्र स्थापित किया है जहां लापता लोगों की सूचना दर्ज कराई जा सकती है.

ईटन कैन्यन नेचर एरिया भी तबाह

इस आग के कारण ईटॉन क्षेत्र का 190 एकड़ का संरक्षित क्षेत्र ‘ईटन कैन्यन नेचर एरिया’ भी तबाह हो गया है जो कई परिवारों और उनके बच्चों के लिए चढ़ाई, खेल-कूद, पैदल यात्रा और तैराकी के लिए विशेष स्थल हुआ करता था. कई अभिभावक के लिए जंगल की आग सिर्फ जान-माल और हजारों घरों के नुकसान की वजह से ही विनाशकारी नहीं है। महामारी के बाद के वर्षों में अभिभावकों के लिए यह क्षेत्र प्राकृतिक और शैक्षणिक स्थल बन गया जहां वे प्रकृति के बीच रहकर कुछ न कुछ सीखते थे.

कई फिल्मों से जुड़े प्रोजेक्ट भी प्रभावित

वहीं, सप्ताहांत में हवाओं के कमजोर पड़ने और अग्निशमन विभाग के तेज प्रयासों से लॉस एंजिलिस और उसके आसपास लगी आग पर काबू पाने में मदद मिली है, लेकिन मनोरंजन जगत पर आग का प्रभाव कम नहीं हुआ है. कई फिल्मों की शूटिंग से जुड़े प्रोजेक्ट प्रभावित हुए हैं और ‘प्रोड्यूसर्स गिल्ड’ ने आग के कारण रविवार को अपने पुरस्कार के लिए नामांकन की घोषणा को स्थगित कर दिया. इसी तरह के कई अन्य पुरस्कार समारोह भी प्रभावित हुए हैं.

इस खबर को भी पढ़ें: Champions Trophy के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, चोट के बावजूद सेलेक्टर्स ने इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान

Champions Trophy के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, चोट के बावजूद सेलेक्टर्स ने इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान, 2 खिलाड़ी ऐसे जिन्हें पहली बार किया गया शामिल

सिडनी, पैट कमिंस को अगले महीने होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलियाई टीम का कप्तान चुना गया जबकि तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को भी चोट के बावजूद टीम में जगह मिली है. वहीं आईसीसी टूर्नामेंट के लिए मैट शॉर्ट और आरोन हार्डी को पहली बार टीम में शामिल किया गया है. बता दें कि कमिंस भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टखने की चोट से जूझते रहे थे. वह अपने दूसरे बच्चे के जन्म और इस चोट के कारण आगामी श्रीलंका दौरे पर भी नहीं जा रहे हैं.

ऑस्ट्रेलिया के मुख्य सेलेक्टर ने कही ये बात

ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने कहा, ”जब हमने कुछ दिन पहले श्रीलंका दौरे के लिए टेस्ट टीम का ऐलान किया था तब मुझे जितनी जानकारी थी, उतनी ही आज है. उन्होंने कहा, उसने स्कैन कराया है लेकिन मुझे उसकी रिपोर्ट की जानकारी नहीं है. हम उसे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद आराम भी देना चाहते थे.”

हेजलवुड, मिचेल मार्श को टीम में किया शामिल

वहीं चोट के कारण मेलबर्न और सिडनी टेस्ट से बाहर रहे हेजलवुड श्रीलंका दौरे की टीम में नहीं है लेकिन चैम्पियंस ट्रॉफी के लिये 15 सदस्यीय प्रारंभिक टीम का हिस्सा हैं. मौजूदा वनडे विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया ने हरफनमौला मिचेल मार्श को भी चुना है जिन्हें सिडनी में भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट से बाहर रखा गया था.

बेली ने कहा,” यह संतुलित और अनुभवी टीम है जिसके अधिकांश खिलाड़ी पिछला वनडे विश्व कप , वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला और पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू श्रृंखला खेल चुके हैं.” ऑस्ट्रेलिया को ग्रुप बी में अफगानिस्तान , इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के साथ रखा गया है. उसे अपने मैच लाहौर और रावलपिंडी में खेलने हैं.

ऑस्ट्रेलिया टीम : पैट कमिंस (कप्तान ), एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल मार्श, मार्कस स्टोइनिस, एडम जाम्पा .

इस खबर को भी पढ़ें: PM Modi ने जम्मू-कश्मीर में जेड-मोड़ सुरंग का किया उद्घाटन

PM Modi ने जम्मू-कश्मीर में जेड-मोड़ सुरंग का किया उद्घाटन, जानिए क्यों है खास और क्या होगा इससे फायदा ?। Z-Morh Tunnel Jammu Kashmir

श्रीनगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में 6.5 किलोमीटर लंबी जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन किया, इससे सोनमर्ग पर्यटक स्थल तक पूरे साल पहुंचना सुलभ हो जाएगा. इस दौरान मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे.

पीएम मोदी ने किया सुरंग का निरीक्षण: Z-Morh सुरंग का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरंग का निरीक्षण भी किया और सुरंग के बारे में जानकारी ली.

टनल से होगा क्या फायदा ?

मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले में गगनगीर और सोनमर्ग के बीच दो लेन की सड़क सुरंग 2,700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाई गई है. इसमें आपात स्थिति के लिए समानांतर 7.5 मीटर चौड़ा निकास मार्ग भी है. समुद्र तल से 8,650 फुट की ऊंचाई पर स्थित यह सुरंग भूस्खलन और हिमस्खलन वाले मार्गों से हटकर लेह के रास्ते श्रीनगर और सोनमर्ग के बीच सभी मौसम में संपर्क को बढ़ाएगी. यह सुरंग रक्षा के नजरिए से भी महत्वपूर्ण है

पीएम मोदी सुरंग बनाने वाले श्रमिकों से करेंगे मुलाकात

पिछले साल सितंबर-अक्टूबर में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर की यात्रा पर आए प्रधानमंत्री मोदी का उन श्रमिकों से मिलने का कार्यक्रम है, जिन्होंने इस सुरंग को बनाने के लिए कठोर परिस्थितियों में सावधानीपूर्वक काम किया.

इस खबर को भी पढ़ें: Delhi Weather: घने कोहरे और शीतलहर की चपेट में दिल्ली

Delhi Weather: घने कोहरे और शीतलहर की चपेट में दिल्ली, कम विजिबिलिटी के कारण हवाई और रेल यातायात प्रभावित

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है. सुबह के समय घने कोहरे के कारण हवाई और रेल यातायात बाधित हुआ, कम विजिबिलिटी के कारण कई उड़ानों के परिचालन में देरी हुई, कोहरे के कारण ट्रेन सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं, कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं. जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो इस समय के सामान्य तापमान से 2.2 डिग्री अधिक है.

कोहरे के कारण रेल और हवाई यातायात प्रभावित

IMD के अनुसार, सापेक्षिक आर्द्रता 99 प्रतिशत दर्ज की गई और दिन में अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. आईएमडी ने राष्ट्रीय राजधानी में घने कोहरे की वजह से येलो अलर्ट जारी किया है. सुबह के समय घने कोहरे के कारण हवाई और रेल यातायात बाधित हुआ. कम दृश्यता के कारण दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर कई उड़ानों के परिचालन में देरी हुई, जिससे यात्रियों को असुविधा हो रही है.कोहरे के कारण ट्रेन सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं, कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं और कुछ का परिचालन रद्द कर दिया गया है.

खराब श्रेणी में दर्ज हुआ दिल्ली का AQI

राष्ट्रीय राजधानी में खराब वायु गुणवत्ता ने चुनौतियों को और बढ़ा दिया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 274 दर्ज किया. एक्यूआई 274 बताता है कि दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘‘खराब’’ श्रेणी में है. सीपीसीबी के दिशा-निर्देशों के अनुसार, 201 से 300 के बीच का एक्यूआई खराब वायु गुणवत्ता को दर्शाता है.

सीपीसीबी के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।

इस खबर को भी पढ़ें: Rajasthan Weather Update: राजस्थान में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी, कई इलाकों में छाया घना कोहरा, जानें मौसम का ताजा अपडेट

राजस्थान के कई इलाकों में सोमवार की सुबह की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई और कड़ाके की सर्दी का दौर भी जारी है. घने कोहरे के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं सर्दी के बचने के लिए लोग अलाव तापते भी नजर आए. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में मौसम शुष्क ही रहेगा.

कई इलाकों में बूंदीबांदी, छाया घना कोहरा

मौसम केंद्र जयपुर ने बताया कि सोमवार को सुबह तक, बीते 24 घंटे में पूर्वी राजस्थान में कई जगह हल्की बूंदाबांदी हुई. पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा. अनेक इलाकों में घना कोहरा छाया रहा. सर्द हवाओं के चलते इस दौरान कई जगह शीत दिन व अति शीत दिन दर्ज किया गया.

सबसे कम न्यूनतम तापमान सिरोही में दर्ज किया गया

इस दौरान निम्नतम न्यूनतम तापमान सिरोही में 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा भीलवाड़ा में 5.6 डिग्री, जालोर व जैसलमेर में 6.6 डिग्री, संगरिया में 6.9 डिग्री तथा लूणकरणसर में न्यूनतम तापमान 7.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

इस खबर को भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: पौष पूर्णिमा स्नान के साथ महाकुम्भ मेला शुरू

Mahakumbh 2025: पौष पूर्णिमा स्नान के साथ महाकुम्भ मेला शुरू, 60 लाख से अधिक लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी

महाकुम्भ नगर (उप्र)। पौष पूर्णिमा स्नान के साथ महाकुम्भ मेला सोमवार से प्रारंभ हो गया. मेला अधिकारी विजय किरण आनंद ने बताया की सोमवार सुबह 9.30 बजे तक 60 लाख से अधिक लोगों ने संगम और गंगा में आस्था की डुबकी लगाई.

सीएम योगी ने श्रद्धालुओं की दी शुभकामनाएं

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समस्त श्रद्धालुओं, संत महात्माओं, कल्पवासियों और आगंतुकों का स्वागत करते हुए महाकुम्भ के प्रथम स्नान की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने महाकुम्भ को भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक गरिमा का प्रतीक बताया.

क्या होता है पौष पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान का महत्व ?

पौष पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए तीर्थ पुरोहित राजेंद्र मिश्र ने बताया कि पौष माह के शुक्ल पक्ष के 15वें दिन पौष पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान से सभी तरह के पाप कट जाते हैं. उन्होंने कहा कि पौष पूर्णिमा के साथ एक महीने तक चलने वाला कल्पवास भी आज से प्रारंभ हो गया. इस दौरान लोग एक माह तक तीनों समय गंगा स्नान कर एक प्रकार का तप वाला जीवन व्यतीत करते हैं और भगवान की भक्ति में लीन रहते हैं. इससे पूर्व शनिवार और रविवार को मिलाकर 85 लाख से अधिक लोगों ने गंगा स्नान किया.

इस खबर को भी पढ़ें: MahaKumbh 2025: प्रयागराज में शुरू हुआ आस्था का महाकुंभ, पीएम मोदी ने श्रद्धालुओं को दी शुभकामनाएं

MahaKumbh 2025: प्रयागराज में शुरू हुआ आस्था का महाकुंभ, पीएम मोदी ने श्रद्धालुओं को दी शुभकामनाएं, कह-‘ भारतीय मूल्यों को संजोने वालों के लिए बहुत खास दिन

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को प्रयागराज में महाकुम्भ शुरू होने के साथ ही इसे भारतीय मूल्यों और संस्कृति को संजोने वालों के लिए एक बेहद खास दिन करार दिया और कहा कि यह विशाल धार्मिक आयोजन भारत की कालातीत आध्यात्मिक विरासत का प्रतीक है.

पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि पौष पूर्णिमा पर पवित्र स्नान के साथ ही आज से प्रयागराज की पुण्यभूमि पर महाकुम्भ का आरंभ हो गया है. उन्होंने कहा, ”हमारी आस्था और संस्कृति से जुड़े इस दिव्य अवसर पर मैं सभी श्रद्धालुओं का हृदय से वंदन और अभिनंदन करता हूं. भारतीय आध्यात्मिक परंपरा का यह विराट उत्सव आप सभी के जीवन में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करे, यही कामना है.”

उन्होंने एक अन्य पोस्ट में कहा, ”भारतीय मूल्यों और संस्कृति को संजोने वाले करोड़ों लोगों के लिए एक बहुत ही खास दिन! महाकुम्भ 2025 प्रयागराज में शुरू हो रहा है, जिसमें अनगिनत लोग आस्था, भक्ति और संस्कृति के पवित्र संगम में एक साथ आते हैं. महाकुम्भ भारत की कालातीत आध्यात्मिक विरासत का प्रतीक है और आस्था और सद्भाव का जश्न मनाता है.”

प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें प्रयागराज में आए श्रद्धालुओं को देखकर खुशी हो रही है, जहां अनगिनत लोग आ रहे हैं, पवित्र डुबकी लगा रहे हैं और ईश्वर से आशीर्वाद मांग रहे हैं. उन्होंने तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के शानदार प्रवास की कामना की.

इस खबर को भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: पौष पूर्णिमा स्नान के साथ महाकुम्भ मेला शुरू, 60 लाख से अधिक लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी

Bhoot Bangla: अक्षय कुमार की ‘भूत बंगला’ में तब्बू की एंट्री, एक्ट्रेस ने सेट से शेयर की खास तस्वीर !

नई दिल्ली। अक्षय कुमार की आगामी मूवी ‘भूत बंगला’ में बॉलीवुड अभिनेत्री तब्बू की भी एंट्री हो गई है. यह गुड न्यूज खुद एक्ट्रेस ने अपने फैंस के साथ शेयर की है. इस खबर के बाद दर्शकों में मूवी को लेकर क्रेज और बढ़ गया है. परेश रावल, जीशु सेनगुप्ता और वामिका गब्बी अभिनीत यह फिल्म 2 अप्रैल, 2026 को रिलीज होगी.

निर्देशक प्रियदर्शन लंबे समय बाद अक्षय कुमार के साथ अपनी हिट जोड़ी लेकर लौट रहे हैं. अब इस मूवी में तब्बू की एंट्री भी हो गई है. तब्बू ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर इस न्यूज को शेयर किया है. एक्ट्रेस ने क्लैपरबोर्ड की एक तस्वीर शेयर की है. जिस पर भूत बंगला लिखा हुआ है. कैप्शन में लिखा है, ‘हम यहां बंद हैं’, रिपोर्ट्स की मानें तो अभिनेत्री अक्षय कुमार की इस मूवी में महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगी.

बता दें कि वर्ष 2000 की सुपरहिट कॉमेडी फिल्म ‘हेरा फेरी’ के बाद अक्षय कुमार,परेश रावल और तब्बू एकबार फिर से प्रियदर्शन के साथ काम कर रहे हैं. ‘भूत बंगला’ में अक्षय कुमार और प्रियदर्शन 14 साल से अधिक समय बाद साथ काम कर रहे हैं. उन्होंने इससे पहले 2010 में प्रदर्शित हुई फिल्म ‘खट्टा मीठा’ में एक साथ काम किया था.

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ