Friday, July 18, 2025
Home Blog Page 216

Delhi NCR Weather: दिल्ली एनसीआर में छाया घना कोहरा, कम विजिबिलिटी के कारण 100 से अधिक फ्लाइट डिले, करीब 26 ट्रेनें चल रही देरी से

नई दिल्ली। दिल्ली NCR में आज भी छाया घना कोहरा, कम विजिबिलिटी के कारण रेल और हवाई यातायात प्रभावित हुआ. करीब 26 ट्रेनों के संचालन में देरी. कुछ ट्रेनों को किया गया रद्द. घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने से बुधवार सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर 100 से अधिक उड़ानों के परिचालन में देरी हुई. एक अधिकारी ने बताया कि अब तक किसी भी उड़ान के मार्ग परिवर्तन या रद्द किए जाने की सूचना नहीं है.

26 ट्रेनों के संचालन में देरी

घने कोहरे के कारण रेल यातायात भी प्रभावित हुआ है.भारतीय रेलवे के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में कोहरे की वजह से दिल्ली आने वाली 26 ट्रेनें देरी से चल रही हैं.

इंडिगो ने सुबह 8 बजकर 18 मिनट पर ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”दिल्ली में कम दृश्यता और कोहरे के कारण कुछ देरी हो सकती है. हम मौसम पर करीब से नजर रख रहे हैं और आपको सुरक्षित एवं सुचारू रूप से आपके गंतव्य तक पहुंचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.”

100 से अधिक उड़ानों के संचालन में देरी

दिल्ली एयरपोर्ट के संचालक ‘डायल’ ने कहा कि हवाई अड्डे पर विमानों का उतरना और उड़ान भरना जारी है, लेकिन ‘सीएटी तीन’ के अनुपालन दायरे से बाहर उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं. ‘सीएटी तीन’ की सुविधा कम विजिबिलिटी की स्थिति में उड़ान संचालन की अनुमति देती है. ‘फ्लाइटराडार24 डॉट कॉम’ पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, बुधवार को 100 से अधिक उड़ानें देरी से संचालित हुईं.

दिल्ली अंतरराष्ट्रीय विमानपत्तन लिमिटेड (डायल) ने सुबह 7 बजकर 35 मिनट पर ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ान की अपडेट जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें. किसी भी असुविधा के लिए हमें गहरा खेद है.” बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (आईजीआईए) प्रतिदिन लगभग 1,300 उड़ानों का संचालन करता है.

इस खबर को भी पढ़ें: Stock Market Update: तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, Sensex 401 अंक उछला, निफ्टी 23,200 के पार

Stock Market Update: तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, Sensex 401 अंक उछला, निफ्टी 23,200 के पार, इन स्टॉक्स में बंपर मुनाफा

मुंबई। घेरलू बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी ने बुधवार को सकारात्मक रुख के साथ कारोबार की शुरुआत की. बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार 401.53 अंक चढ़कर 76,901.16 अंक पर पहुंच गया। वहीं एनएसई निफ्टी 97.5 अंक की बढ़त के साथ 23,273.55 अंक पर रहा.

इन स्टॉक्स में रहा मुनाफा

सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से मारुति, एनटीपीसी, जोमैटो, इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड, कोटक महिंद्रा बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अडानी पोर्ट्स, टेक महिंद्रा और लार्सन एंड टूब्रो के शेयर सबसे अधिक मुनाफे में रहे

इन स्टॉक्स में रहा नुकसान

वहीं बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों को नुकसान हुआ.

एशियाई और यूरोपीय शेयर बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, हांगकांग का हैंगसेंग और जापान का निक्की फायदे में रहे जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहा. अमेरिकी बाजार मंगलवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे. अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 80.03 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा.

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 8,132.26 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

इस खबर को भी पढ़ें: South Korea: साउथ कोरिया के राष्ट्रपति यून को किया गया गिरफ्तार

South Korea: साउथ कोरिया के राष्ट्रपति यून को किया गया गिरफ्तार, समर्थकों ने किया भारी विरोध, जानें क्या पूरा मामला ?

सियोल। दक्षिण कोरिया में महाभियोग का सामना कर रहे राष्ट्रपति यून सुक येओल को बुधवार सुबह राष्ट्रपति परिसर से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के पहुंचते ही यून के समर्थक और विरोधी दोनों ही वहां पहुंच गए. यून के समर्थकों और पुलिस के बीच लंबा गतिरोध चला. यून ने भ्रष्टाचार निरोधक एजेंसी के मुख्यालय में ले जाए जाने से पहले रिकॉर्ड किए गए एक वीडियो संदेश में कहा, ”इस देश में कानून का शासन पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है”. इससे पहले यून के वकीलों ने जांचकर्ताओं को हिरासत वारंट पर अमल नहीं करने की अपील की थी और कहा था कि राष्ट्रपति स्वेच्छा से पूछताछ के लिए पेश होंगे लेकिन भ्रष्टाचार निरोधक एजेंसी ने उनके अनुरोध को अस्वीकार कर दिया.

उच्च पदस्थ अधिकारियों से संबंधित भ्रष्टाचार जांच कार्यालय ने कहा कि यून को हिरासत में लेने के लिए एजेंसी के सैकड़ों कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने उनके आवासीय परिसर में प्रवेश किया और लगभग 3 घंटे बाद उन्हें हिरासत में लिया गया. राष्ट्रपति को गिरफ्तार करने का यह भ्रष्टाचार निरोधक एजेंसी का दूसरा प्रयास था और इस बार येओल के समर्थकों ने कोई खास प्रतिरोध नहीं किया.

राष्ट्रपति यून सुक से इस मामले में होगी पूछताछ

कई काली एसयूवी कार पुलिस की सुरक्षा में राष्ट्रपति परिसर से बाहर निकलती देखी गईं. बाद में यून को लेकर एक वाहन पास के शहर ग्वाचेओन में भ्रष्टाचार निरोधक एजेंसी के कार्यालय में पहुंचा. भ्रष्टाचार निरोधक एजेंसी और पुलिस संयुक्त रूप से यून के मामले की जांच करेंगे कि क्या 3 दिसंबर को यून द्वारा कुछ समय के लिए लागू किया गया मार्शल लॉ विद्रोह के समान था?

Makar Sankranti 2025: मकर संक्रांति पर लोगों ने जमकर उठाया पतंगबाजी का लुत्फ, रंग बिरंगी पतंगों से सतरंगी हुआ आसमान, दान पुण्य का चला दौर

राजस्थान की राजधानी जयपुर समेत राज्य के सभी शहरों-कस्बों में मकर संक्रांति का पर्व मंगलवार को पारंपरिक उत्साह के साथ मनाया गया. लोगों ने मंदिरों एवं गोशालाओं में दान-पुण्य किया और पतंगबाजी का आनंद लिया.

पुष्कर सरोवर और गलता तीर्थ में श्रद्धालुओं ने किया स्नान

अजमेर के पुष्कर सरोवर और जयपुर के गलता तीर्थ में तड़के ही श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई जिन्होंने वहां पवित्र स्नान किया और विधि विधान से पूजा-अर्चना की. लोगों ने जरूरतमंद लोगों में मिठाई और अन्य सामान दान दिया. गोशालाओं में भी भीड़ लगी रही जहां लोग गायों को हरा चारा खिलाने पहुंचे.

लोगों ने जमकर उठाया पतंगबाजी का लुत्फ

जयपुर में मंगलवार को दिन की शुरुआत अच्छी धूप से हुई. गत दो दिनों की तुलना में मौसम खुला हुआ था और पतंगबाजी के लिए अनुकूल हवा चल रही थी. इस कारण बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी सुबह ही छतों पर पहुंच गए और पतंगबाजी का आनंद लिया. आसमान में पतंग ही पतंग दिख रही थी. गजक, मूंगफली की दुकानों पर खासी भीड़ रही। लोगों ने कई तरह की गजक, गुड़ और तिल से बने लड्डू खरीदे.

घायल पक्षियों के इलाज के लिए सामाजिक संगठन आए आगे

शहर में अनेक जगह मांझे से घायल हुए पक्षियों के उपचार की भी व्यवस्था की गई. विभिन्न सामाजिक संगठनों ने पक्षियों को बचाने और उनके उपचार के लिए शहर में कई जगह शिविर लगाए. सोमवार रात को हांडीपुरा इलाके एवं हल्दियों का रास्ता समेत कई बाजारों में पतंगों और मांझे की बिक्री चरम पर रही. प्रशासन ने चीनी मांझे पर प्रतिबंध लगा रखा है.

CM भजनलाल समेत तमाम नेताओं ने दी शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित तमाम नेताओं ने लोगों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं. शर्मा ने जयपुर में जलमहल की पाल पर पतंग उत्सव की शुरुआत गुब्बारे एवं पतंग उड़ाकर की. इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने सपत्नीक पिंजरापोल गौशाला में गौ सेवा की.

जयपुर के पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त गेश दाधीच और पुलिस उपायुक्त तेजस्वनी गौतम ने झालाना कच्ची बस्ती पहुंच कर नन्हे बच्चों के साथ मकर संक्रांति मनाई.

Jasprit Bumrah: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में शानदार गेंदबाजी का बुमराह को मिला इनाम, पैट कमिंस और डेन पैटरसन को पछाड़कर जीता ये खिताब

दुबई। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर श्रृंखला में शानदार गेंदबाजी करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को दिसंबर महीने के लिए ICC का महीने का सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी चुना गया है. बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस और दक्षिण अफ्रीका के डेन पैटरसन को पछाड़कर इस खिताब को अपने नाम किया.

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर किया शानदार प्रदर्शन

बुमराह अपने दम पर भारतीय गेंदबाजी की अगुवाई करते हुए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दिसंबर में खेले गए तीन टेस्ट मैचों में 14.22 की शानदार औसत से 22 विकेट चटकाये . उन्होंने 5 जनवरी को खत्म हुई श्रृंखला के पांच मैचों में 32 विकेट लिए. इस दौरे का पहला टेस्ट मैच नवंबर में खेला गया था.

बुमराह ने एडीलेड में खेले गए दिन रात्रि टेस्ट की पहली पारी में 4 विकेट झटक कर मैच में भारत की वापसी कराई थी लेकिन बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन से टीम ने इस मैच को गंवा दिया. उन्होंने ब्रिसबेन में खेले गए तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 6 और मैच में 9 विकेट लिये जिससे भारत मैच ड्रॉ करने में सफल रहा.

टेस्ट क्रिकेट में यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले गेंदबाज

उन्होंने इसके बाद मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच की पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 5 विकेट चटकाए. उनके इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद भारत ने इस मैच को 184 रन से गंवा दिया. वह इस दौरान टेस्ट क्रिकेट में 20 की कम औसत से 200 विकेट पूरे करने वाले पहले गेंदबाज बने. भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को 1-3 से गंवा दिया लेकिन बुमराह इस दौरे पर दोनों टीम की ओर से सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाले खिलाड़ी रहे.

Mahakumbh 2025: अमृत स्नान के अवसर पर नागा साधू बने आकर्षण का केंद्र, नृत्य, शस्त्र कौशल, युद्ध कला का किया अद्भुत प्रदर्शन

महाकुम्भ नगर । महाकुम्भ 2025 के प्रथम अमृत स्नान के दौरान नागा साधुओं का अद्भुत प्रदर्शन श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना. त्रिवेणी तट पर इन साधुओं की पारंपरिक और अद्वितीय गतिविधियों ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. अमृत स्नान के लिए ज्यादातर अखाड़ों का नेतृत्व कर रहे इन नागा साधुओं का अनुशासन और उनका पारंपरिक शस्त्र कौशल देखने लायक था.

युद्ध कला का किया अद्भुत प्रदर्शन

कभी डमरू बजाते हुए तो कभी भाले और तलवारें लहराते हुए, इन साधुओं ने युद्ध कला का अद्भुत प्रदर्शन किया. लाठियां भांजने का प्रदर्शन करते हुए ये साधु अपनी परंपरा और जोश का प्रदर्शन कर रहे थे. अमृत स्नान के लिए निकली अखाड़ों की शोभा यात्रा में कुछ नागा साधु घोड़ों पर सवार थे तो कुछ पैदल चलते हुए अपनी विशिष्ट वेशभूषा और आभूषणों से सजे हुए थे. जटाओं में फूल, फूलों की मालाएं और त्रिशूल हवा में लहराते हुए उन्होंने महाकुम्भ की भव्यता को और भी बढ़ा दिया. स्व-अनुशासन में रहने वाले ये साधु शीर्ष पदाधिकारियों के आदेशों का पालन करते हुए आगे बढ़े.

महाकुंभ में दिया खास संदेश

नगाड़ों की गूंज के बीच उनके जोश ने इस अवसर को और भी खास बना दिया. त्रिशूल और डमरू के साथ उनके प्रदर्शन ने यह संदेश दिया कि महाकुम्भ केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि प्रकृति और मनुष्य के मिलन का उत्सव है. शोभायात्रा के दौरान मीडिया ही नहीं, बल्कि आम श्रद्धालु भी इन दृश्यों को अपने मोबाइल कैमरों में कैद कर रहे थे. नागा साधु इस दौरान नगाड़ों की ताल पर नृत्य करते हुए अपनी परंपराओं का जीवंत प्रदर्शन भी कर रहे थे.

स्नान के दौरान दिखा निराला अंदाज

स्नान के दौरान भी नागा साधुओं का अंदाज निराला था. त्रिवेणी संगम में उन्होंने पूरे जोश के साथ प्रवेश किया और बर्फ के समान पानी के साथ ऐसे अठखेलियां कीं जैसे ठंडे पानी से उन्हें कोई भी कठिनाई नहीं हो रही हो.

महिला नागा संन्यासियों की भी रही मौजूदगी

पुरुष नागा साधुओं के साथ ही महिला नागा संन्यासियों की भी बड़ी संख्या में मौजूदगी रही. महिला नागा संन्यासी भी पुरुष साधुओं की तरह तप और योग में लीन रहती हैं. वे गेरुआ वस्त्र धारण करती हैं जो बिना सिला हुआ होता है. उन्हें भी परिवार से अलग होना पड़ता है, खुद के साथ परिवार के लोगों का पिंड दान करना होता है और तब जाकर कोई महिला नागा संन्यासी बन पाती हैं.

California Wildfires: ऑस्कर पुरस्कार तक पहुंचा कैलिफोर्निया के जंगलों की आग का असर, नॉमिनेशन अनाउंसमेंट डेट बढ़ाई आगे

न्यूयॉर्क। अमेरिका के दक्षिणी कैलिफोर्निया क्षेत्र के जंगलों में लगी भीषण आग के कारण 97वें अकादमी पुरस्कार के लिए नामांकन की घोषणा को एक सप्ताह के लिए टाल दिया गया है. एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने सोमवार को बताया कि अब नामांकन की घोषणा 23 जनवरी को की जाएगी.

संयुक्त बयान में कही गई ये बात

अकादमी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बिल क्रेमर और अकादमी के अध्यक्ष जेनेट यांग ने एक संयुक्त बयान में कहा, ”हम सभी आग के प्रभाव और हमारे समुदाय में इतने सारे लोगों को हुए भारी नुकसान से स्तब्ध हैं. अकादमी हमेशा से फिल्म उद्योग को एकजुट करने वाली शक्ति रही है और हम कठिनाइयों का सामना करते हुए एक साथ खड़े रहने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”

97वां ऑस्कर पुरस्कार समारोह का 2 मार्च को आयोजन

गौरतलब है कि लॉस एंजिलिस क्षेत्र में आग अभी भी सक्रिय है, इसलिए फिल्म अकादमी ने अपने सदस्यों के लिए नामांकन मतदान की अवधि भी शुक्रवार तक बढ़ा दी है. मूलतः नामांकन की घोषणा उसी सुबह की जानी थी. इन सबके बावजूद 97वां ऑस्कर पुरस्कार समारोह 2 मार्च को डॉल्बी थिएटर में आयोजित किया जाएगा.

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सर्दी ने छुड़ाई धूजणी, घने कोहरे से थमी वाहनों की रफ्तार, 15 और 16 जनवरी को इन जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट

लगभग पूरे राजस्थान में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है और बीते 24 घंटे में सबसे कम न्यूनतम तापमान 4.1 डिग्री सेल्सियस सिरोही में दर्ज किया गया. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, मंगलवार को सुबह तक, बीते 24 घंटे के दौरान राज्य में मौसम आमतौर पर शुष्क रहा. कई इलाकों में सुबह घना कोहरा छाया रहा. कई जगह शीत व अति शीत दिवस दर्ज किया गया.

सिरोही में सबसे कम न्यूनतम तापमान

इस दौरान सबसे कम न्यूनतम तापमान सिरोही में 4.1 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 4.7 डिग्री, फतेहपुर में 5.1 डिग्री, भीलवाड़ा और लूणकरणसर में 5.6 डिग्री, प्रतापगढ़ में 5.7 डिग्री तथा संगरिया में न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

15-16 जनवरी को बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, अभी न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की और गिरावट हो सकती है. वहीं 15-16 जनवरी को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर व कोटा संभाग के कुछ भागों में बादलों की गरज के साथ कहीं कहीं हल्की बारिश होने का अनुमान है. इस दौरान कहीं कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है।

California Los Angeles Wildfire: लॉस एंजिलिस में आग का तांडव जारी, इस बीच तूफानी हवा चलने के पूर्वानुमान से बढ़ा खतरा

लॉस एंजिलिस। लॉस एंजिलिस क्षेत्र के जंगलों में भयावह आग की घटनाओं के बाद फिर से तेज हवाएं चलने के पूर्वानुमान के मद्देनजर पानी के अतिरिक्त टैंकर और बड़ी संख्या में अग्निशमन दल भेजे गए हैं. दावानल की 2 बड़ी घटनाओं में इस क्षेत्र में हजारों घर तबाह हो गए और कम से कम 24 लोगों की जान चली गई.

विमानों की ली जा रही मदद, जलस्त्रोत भी सूखे

विमानों से घरों और पहाड़ियों पर चमकीले गुलाबी रंग के अग्निरोधी रसायनों का छिड़काव किया गया, जबकि कर्मचारियों और दमकल वाहनों को सूखी झाड़ियों वाले विशेष रूप से संवेदनशील स्थानों के पास तैनात किया जा रहा है. पिछले सप्ताह आग की दो भयावह घटनाओं के बाद जलस्त्रोत सूख जाने के बाद पानी की आपूर्ति फिर से करने के लिए दर्जनों टैंकर भेजे गए.

आग से सदमे में आए लोग छोड़ रहे घर

आग से सदमे में आईं तबीथा ट्रोसेन ने कहा कि उन्हें डर लग रहा है कि उनके आसपास के क्षेत्र में भी आग का खतरा पहुंच सकता है. ट्रोसेन ने कहा कि उन्होंने अपनी बिल्लियों के साथ घर छोड़ने की तैयारी कर रखी है. उन्होंने कहा कि उन्होंने सामान पैक कर लिया है और वह यह भी सोच रही हैं कि वे क्या खो सकती हैं.

लॉस एंजिलिस की मेयर करेन बास और अन्य अधिकारियों ने सोमवार को विश्वास व्यक्त किया कि क्षेत्र नए खतरे का सामना करने के लिए तैयार है, क्योंकि अमेरिका के साथ-साथ कनाडा और मैक्सिको से अतिरिक्त अग्निशामक दल लाए गए हैं. इससे पहले अधिकारियों को आग लगने की घटना के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था.

तूफानी हवाएं बढ़ा सकती मुश्किलें

लॉस एंजिलिस काउंटी के अग्निशमन प्रमुख एंथनी मार्रोन ने कहा, हम पूरी तरह से बेहतर तरीके से तैयार हैं. सोमवार देर रात से मंगलवार की सुबह तक हवाओं की रफ्तार तेज होने का अनुमान है. हालांकि पिछले सप्ताह की तरह उनके तूफानी स्तर तक पहुंचने की उम्मीद नहीं है. फिर भी मार्रोन ने चेतावनी दी कि ये हवाएं अग्निशमन विमानों को रोक सकती हैं. उन्होंने कहा, ”अगर हवा की गति 70 मील प्रति घंटे (112 किलोमीटर प्रति घंटे) तक पहुंच जाती है, तो उस आग को रोकना बहुत मुश्किल होगा.”

राष्ट्रीय मौसम सेवा ने जारी की चेतावनी

अग्निशमन अधिकारियों ने उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों के निवासियों को सलाह दी कि अगर उन्हें खतरा महसूस हो तो वे घर छोड़ दें और औपचारिक निकासी आदेशों की प्रतीक्षा न करें. राष्ट्रीय मौसम सेवा ने चेतावनी दी है कि मंगलवार को मौसम विशेष रूप से खतरनाक होगा, जब हवा के झोंके 65 मील प्रति घंटे (105 किलोमीटर प्रति घंटे) की रफ्तार से आ सकते हैं

लॉस एंजिलिस काउंटी शेरिफ रॉबर्ट लूना ने सोमवार को कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना है. उन्होंने कहा कि कम से कम दो दर्जन लोग लापता हैं. एलए शहर अग्निशनम प्रमुख क्रिस्टिन क्रॉली ने लोगों से जले हुए इलाकों से दूर रहने का आग्रह किया, जहां टूटी हुई गैस लाइनों और क्षतिग्रस्त इमारतों की भरमार है.

ISRO के नए चीफ वी नारायणन ने संभाला कामकाज, एस सोमनाथ की ली जगह, जानें उनके बारे में

बेंगलुरु। वी नारायणन ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाल लिया है. उन्होंने एस सोमनाथ की जगह यह पद संभाला है. इसरो ने एक बयान में कहा, ”प्रतिष्ठित वैज्ञानिक (शीर्ष ग्रेड) डॉ.वी नारायणन ने 13 जनवरी, 2025 को अंतरिक्ष विभाग के सचिव, अंतरिक्ष आयोग के अध्यक्ष और इसरो के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया.”

डॉ.वी नारायणन का अनुभव

इससे पहले, नारायणन ने इसरो के ‘लिक्विड प्रोपल्शन सिस्टम्स सेंटर’ (एलपीएससी) के निदेशक के रूप में कार्य किया, जो प्रक्षेपण यानों और अंतरिक्ष यानों की प्रणोदन प्रणालियों के विकास के लिए जिम्मेदार एक प्रमुख केंद्र है. उन्होंने भारत के महत्वाकांक्षी मानव अंतरिक्ष उड़ान मिशन ‘गगनयान’ कार्यक्रम के लिए राष्ट्रीय स्तर के ह्यूमन रेटेड सर्टिफिकेशन बोर्ड (एचआरसीबी) के अध्यक्ष के रूप में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. वह 1984 में इसरो से जुड़े थे.

कौन हैं वी नारायणन ?

नारायणन 1984 में इसरो में शामिल हुए और उन्होंने दशकों से भारत के अंतरिक्ष मिशनों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. वे जनवरी 2018 में LPSC के निदेशक बने, जिससे रॉकेट और अंतरिक्ष यान प्रणोदन प्रौद्योगिकियों में एक नेता के रूप में उनकी प्रतिष्ठा मजबूत हुई. नारायणन एक साधारण पृष्ठभूमि से आते हैं और आईआईटी खड़गपुर के पूर्व छात्र हैं, जहाँ उन्होंने क्रायोजेनिक इंजीनियरिंग में एम.टेक और एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में पीएचडी पूरी की। एम.टेक कार्यक्रम में प्रथम रैंक हासिल करने के लिए रजत पदक से सम्मानित, उन्हें 2018 में प्रतिष्ठित पूर्व छात्र पुरस्कार और 2023 में आईआईटी खड़गपुर से लाइफ फेलोशिप पुरस्कार भी मिला है. इसरो में शामिल होने से पहले नारायणन ने टीआई डायमंड चेन लिमिटेड, मद्रास रबर फैक्ट्री और त्रिची और रानीपेट में भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) में कुछ समय तक काम किया था.

डॉ. वी नारायणन की उपलब्धि

नारायणन ने भारत के चंद्र मिशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. चंद्रयान-2 और 3 के लिए, उन्होंने L110 लिक्विड स्टेज, C25 क्रायोजेनिक स्टेज और प्रणोदन प्रणालियों के विकास का नेतृत्व किया, जिससे अंतरिक्ष यान चंद्रमा की कक्षा तक पहुँचने और नरम लैंडिंग करने में सक्षम हुआ. पीएसएलवी सी57/आदित्य एल1 मिशन के लिए, उन्होंने दूसरे और चौथे चरण, नियंत्रण ऊर्जा संयंत्रों और प्रणोदन प्रणाली के निर्माण की देखरेख की, जिससे अंतरिक्ष यान को एल1 की हेलो कक्षा में स्थापित करने में मदद मिली, जिससे भारत सूर्य का सफलतापूर्वक अध्ययन करने वाला चौथा देश बन गया.

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ