Thursday, May 15, 2025
Home Blog Page 102

Union Budget 2025: किसान, युवा से लेकर मिडिल क्लास, बजट में किस वर्ग को क्या मिला, जानें 10 बड़े ऐलान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2025-26 के लिए आम बजट पेश कर दिया है. बजट में किसान, मिडिल क्लास से करदाताओं के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं. निर्मला सीतारमण ने मिडिल क्लास और टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत देते हुए 12 लाख तक की आय को टैक्स फ्री करने का ऐलान किया है. आइए आपको बताते हैं 10 बड़े ऐलान

टैक्स में छूट: वित्त मंत्री मंत्री मिडिल क्लास को करदाताओं को टैक्स में बड़ी राहत दी है. उन्होंने ऐलान किया है कि अब 12 लाख तक की आय पर किसी तरह का टैक्स नहीं देना होगा.

जीवन रक्षक 36 दवाओं पर सीमा शुल्क से छूट: वित्त मंत्री ने कैंसर, दीर्घकालिक या अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए 36 जीवन रक्षक दवाओं को सीमा शुल्क से पूरी तरह छूट देने का ऐलान किया.

मेडिकल कॉलेजों में बढ़ेंगी सीटें: अगले 5 सालों में सरकार देशभर के मेडिकल कॉलेजों में 75000 सीटों का इजाफा करेगी. अगले साल 10 हजार सीटों को बढ़ाया जाएगा.

बीमा क्षेत्र में FDI की सीमा 100 फीसदी: वित्त मंत्री ने बीमा क्षेत्र में एफ़डीआई की सीमा 74 से बढ़ाकर 100 फीसदी करने का ऐलान किया.

भारत ट्रेड नेट की स्थापना की जाएगी: अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के लिए एक डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना -भारत ट्रेड नेट’ (BTN) की स्थापना की जाएगी, जो व्यापार दस्तावेजीकरण और वित्तपोषण समाधान के लिए एक एकीकृत मंच होगा.

ST की महिला उद्यमी के लिए नई योजना : अनुसूचित जनजाति महिला उद्यमी के लिए एक नई योजना शुरू की जाएगी, इसके तहत अगले 5 वर्षों के दौरान 2 करोड़ रुपये तक का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा

KCC के लिए ऋण सीमा बढ़ाई: वित्त मंत्री ने KCC(किसान क्रेडिट कार्ड) के माध्यम से लिए गए ऋण के लिए ऋण सीमा 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने का ऐलान किया.

पीएम धन धान्य कृषि योजना का ऐलान: वित्त मंत्री ने पीएम धन धान्य कृषि योजना का ऐलान किया. इसके तहत कम उत्पादकता, मध्यम फसल तीव्रता और औसत से कम ऋण मापदंडों वाले 100 जिलों को शामिल किया जाएगा.

यूरिया में आत्मनिर्भरता : वित्त मंत्री ने यूरिया आपूर्ति को बढ़ाने के लिए असम के नामरूप में 12.7 लाख मीट्रिक टन की वार्षिक क्षमता वाला एक संयंत्र स्थापित करने का ऐलान किया.

MSMEs के लिए ऐलान: सभी MSMEs के वर्गीकरण के लिए निवेश और टर्नओवर की सीमा को क्रमशः 2.5 और 2 गुना तक बढ़ाया जाएगा. इससे उन्हें आगे बढ़ने और हमारे युवाओं के लिए रोजगार पैदा करने का आत्मविश्वास मिलेगा.”

Ranji Trophy: Virat Kohli की सुरक्षा में फिर चूक, सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान पर मिलने पहुंचे 3 फैंस

नई दिल्ली। दिल्ली और रेलवे के बीच यहां अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान शनिवार को तब सुरक्षा में बड़ी चूक देखने को मिली जब 3 अति उत्साही प्रशंसक विराट कोहली से मिलने के लिए मैदान में उतर गए.

रणजी मैच में भी बड़ी संख्या में पहुंच रहे दर्शक

प्रशंसकों के लिए अपने क्रिकेट नायकों से मिलने के लिए सुरक्षा घेरा तोड़ना आम बात है लेकिन ऐसा अक्सर अंतरराष्ट्रीय मैचों में देखने को मिलता है लेकिन कोहली की रणजी ट्रॉफी में 13 साल बाद वापसी करने के कारण दर्शक यहां स्टेडियम में पहुंच रहे हैं जबकि अमूमन रणजी ट्रॉफी मैच खाली स्टेडियम में खेले जाते रहे हैं.

20 से अधिक गार्डों को चकमा देकर मैदान में घुसे 3 फैंस

इस मैच में कोहली की उपस्थिति के कारण कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है लेकिन इसके बावजूद 3 प्रशंसक 20 से अधिक गार्डों के समूह को चकमा देकर मैदान पर आने में कामयाब रहे. इन तीनों प्रशंसकों को हालांकि तुरंत ही पकड़ लिया गया और वह कोहली के करीब नहीं जा पाए. यह घटना लंच से ठीक पहले घटी जब कोहली कवर पर क्षेत्ररक्षण कर रहे थे. मैच के पहले दिन भी एक प्रशंसक मैदान पर उतरकर भारतीय सुपरस्टार के पांव छूने में सफल रहा था.

मैच के पहले दिन पहुंचे थे 12 हजार दर्शक

कोहली को खेलते हुए देखने के लिए पहले दिन लगभग 12000 दर्शक स्टेडियम में पहुंचे थे. कोहली को हालांकि मैच के दूसरे दिन बल्लेबाजी करने का मौका मिला और उन्होंने 15 गेंदों पर 6 रन बनाए. तेज गेंदबाज हिमांशु सांगवान ने पूर्व भारतीय कप्तान का ऑफ स्टंप उखाड़कर उनका बेशकीमती विकेट लिया.

Income Tax Slabs Budget 2025: बजट में मिडिल क्लास को बड़ी राहत, अब 12 लाख तक नहीं देना होगा कोई टैक्स, देखें टैक्स स्लैब

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मिडिल क्लास के लिए इनकम टैक्स में छूट का बड़ा ऐलान किया है. जिसके अनुसार अब 12 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं देना होगा. इसके साथ ही वरिष्ठ नागरिकों को भी राहत देते हुए टैक्स छूट की सीमा को 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख रुपए कर दी है. साथ ही TDS की सीमा को बढ़ाकर 10 लाख रुपए कर दिया है.

12 लाख रुपए तक की आय टैक्स फ्री

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की, “12 लाख रुपये तक की आय पर कोई आयकर नहीं देना होगा.सभी करदाताओं को लाभ पहुंचाने के लिए स्लैब और दरों में बदलाव किया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा, “मैं कर दर संरचनाओं को इस प्रकार संशोधित करने का प्रस्ताव करती हूं: 0 से 4 लाख रुपये – शून्य, 4 लाख रुपये से 8 लाख रुपये – 5%, 8 लाख रुपये से 12 लाख रुपये – 10%, 12 लाख रुपये से 16 लाख रुपये – 15%, 16 लाख रुपये से 20 लाख रुपये – 20%, 20 लाख रुपये से 24 लाख रुपये – 25% और 24 लाख रुपये से अधिक – 30%.

नया टैक्स स्लैब इस प्रकार है.

0-4 लाख – कोई टैक्स नहीं
4-8 लाख- 5% इनकम टैक्स
8-12 लाख – 10% इनकम टैक्स
12-16 लाख- 15% इनकम टैक्स
16-20 लाख – 20% इनकम टैक्स
20-24 लाख – 25% इनकम टैक्स
24 लाख से ज्यादा- 30% इनकम टैक्स

वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश करते हुए उन्होंने 12 लाख रुपये तक की सालाना आय को पूरी तरह से कर मुक्त किए जाने की घोषणा की। इससे 80 हजार रुपये की बचत होगी. वहीं 18 लाख रुपये सालाना आय पर 70 हजार रुपये की बचत होगी.

Mahakumbh 2025: भगदड़ की घटना के बाद आज पहली बार प्रयागराज पहुंचे CM योगी, महाकुंभ नगर सहित प्रयागराज का किया हवाई सर्वेक्षण

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को प्रयागराज पहुंचे और उन्होंने महाकुंभ नगर समेत प्रयागराज का हवाई सर्वेक्षण कर सड़कों पर भीड़ की स्थिति और मेले की स्थिति का जायजा लिया. एक अधिकारी ने बताया कि शहर में विभिन्न मार्गों का हवाई सर्वेक्षण कर मुख्यमंत्री जिले के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देंगे.

भगदड़ की घटना के बाद पहली बार प्रयागराज में योगी

मौनी अमावस्या को हुई भगदड़ की घटना के बाद मुख्यमंत्री पहली बार प्रयागराज में हैं और उन्होंने बसंत पंचमी का स्नान सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से लखनऊ से 2 अनुभवी अधिकारियों समेत 7 पुलिस अधिकारियों की मेले में तैनाती की है.

उपराष्ट्रपति की करेंगे अगवानी

बता दें कि मुख्यमंत्री महाकुंभ नगर आ रहे उपराष्ट्रपति की अगवानी करने प्रयागराज एयरपोर्ट जाएंगे और महाकुंभ नगर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. साथ ही वह 73 देशों से आ रहे राजनयिकों से भी मुलाकात कर सकते हैं।

Budget 2025 Live: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश का बड़ा ऐलान, अब 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई आयकर नहीं देना होगा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट पेश कर रही हैं. वित्त मंत्री के रूप में संसद में यह उनका लगातार आठवां बजट है. सरकार की तरफ से महंगाई टैक्स के साथ मिडिल क्लास के लिए भी कई बड़े ऐलान हो सकते हैं.

Union Budget Live: 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई आयकर नहीं देना होगा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में बड़ा ऐलान किया है. जिसके अनुसार 12 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं देना होगा. अब लागू होगा ये नया टैक्स स्लैब

Rs 0-4 लाख – कोई टैक्स नहीं
Rs 4-8 लाख- 5% इनकम टैक्स
Rs 8-12 लाख – 10% इनकम टैक्स
Rs 12-16 लाख- 15% इनकम टैक्स
Rs 16-20 लाख – 20% इनकम टैक्स
Rs 20-24 लाख – 25% इनकम टैक्स
Rs 24 लाख से ज्यादा- 30% इनकम टैक्स

Union Budget 2025 Live: 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई आयकर नहीं देना होगा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, ” मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि अब 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई आयकर नहीं देना होगा।”

Union Budget 2025 Live: TDS के भुगतान में देरी को अपराध की श्रेणी से किया बाहर

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, “जुलाई 2024 के बजट में, विवरण दाखिल करने की नियत तिथि तक टीडीएस के भुगतान में देरी को अपराध की श्रेणी से बाहर कर दिया गया, मैं टीसीएस प्रावधानों से भी यही प्रस्ताव करती हूं.”

Union Budget 2025 Live: बिहार में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों की सुविधा दी जाएगी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, ” इस सफलता से प्रेरित होकर, 120 नए गंतव्यों तक क्षेत्रीय संपर्क बढ़ाने और अगले 10 वर्षों में 4 करोड़ अतिरिक्त यात्रियों को ले जाने के लिए संशोधित उड़ान योजना शुरू की जाएगी। यह योजना पहाड़ी, आकांक्षी और पूर्वोत्तर क्षेत्रीय जिलों में हेलीपैड और छोटे हवाई अड्डों का भी समर्थन करेगी। राज्य की भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए बिहार में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों की सुविधा दी जाएगी। ये पटना हवाई अड्डे और बिहटा में ब्राउनफील्ड हवाई अड्डे की क्षमता के विस्तार के अतिरिक्त होंगे। मिथिलांचल में पश्चिमी कोसी नहर ईआरएम परियोजना के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी, जिससे बिहार के मिथिलांचल क्षेत्र के बड़ी संख्या में किसानों को लाभ होगा.”

Union Budget 2025 Live: 36 जीवन रक्षक दवाओं को मूल सीमा शुल्क से पूरी तरह छूट

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, “कैंसर, दीर्घकालिक या अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए मैं 36 जीवन रक्षक दवाओं को मूल सीमा शुल्क से पूरी तरह छूट वाली दवाओं की सूची में जोड़ने का प्रस्ताव करती हूं।”

Union Budget 2025 Live: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, ” जुलाई 2024 के बजट में घोषित सीमा शुल्क दरों की संरचना की व्यापक समीक्षा के एक भाग के रूप में, मैं 7 टैरिफ दरों को हटाने का प्रस्ताव करती हूं – यह 2023-24 के बजट में हटाए गए टैरिफ के अतिरिक्त है.”

Union Budget 2025 Live: बीमा क्षेत्र के लिए FDI सीमा 74 प्रतिशत से बढ़ाकर 100% की जाएगी

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, ” बीमा क्षेत्र के लिए FDI सीमा 74 प्रतिशत से बढ़ाकर 100 प्रतिशत की जाएगी। यह बढ़ी हुई सीमा उन कंपनियों के लिए उपलब्ध होगी जो भारत में पूरा प्रीमियम निवेश करती हैं। विदेशी निवेश से जुड़ी मौजूदा सुरक्षा और शर्तों की समीक्षा की जाएगी और उन्हें सरल बनाया जाएगा.”

Union Budget 2025 Live: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, “राजकोषीय घाटा, सकल घरेलू उत्पाद का 4.4% रहने का अनुमान है.”

Union Budget 2025 Live: बिहार में 3 नए एयरपोर्ट बनेंगे

रिसर्च के लिए 20 हजार करोड़ का ऐलान. बिहार में 3 नए एयरपोर्ट बनेंगे. ज्ञान भारतम मिशन की शुरुआत होगी. 

Union Budget 2025 Live: छह क्षेत्रों में सुधार की शुरुआत की जाएगी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि केंद्रीय बजट 2025-26 कराधान, शहरी विकास, खनन, वित्तीय क्षेत्र, बिजली और नियामकीय ढांचे जैसे छह क्षेत्रों में सुधारों की शुरुआत करेगा.

Union Budget 2025 Live: अगले हफ्ते नया इनकम टैक्स बिल आएगा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में कहा, “मैं अगले सप्ताह नया आयकर विधेयक पेश करने का प्रस्ताव करती हूं।”

Union Budget 2025 Live: भारत ट्रेड नेट’ (BTN) की स्थापना की जाएगी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, “अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के लिए एक डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना – ‘भारत ट्रेड नेट’ (BTN) की स्थापना की जाएगी, जो व्यापार दस्तावेजीकरण और वित्तपोषण समाधान के लिए एक एकीकृत मंच होगा। BTN को अंतर्राष्ट्रीय प्रथाओं के अनुरूप बनाया जाएगा…”

Union Budget 2025 Live: : 50 पर्यटन स्थलों को डेवलप करेंगे

वित्त मंत्री ने बताया, 50 पर्यटन स्थलों को राज्यों की भागीदारी से डेवलप करेंगे। रोजगार प्रेरित विकास के लिए आतिथ्य प्रबंधन संस्थानों के लिए कौशल विकास कार्यक्रम आयोजित होंगे। होम स्टे के लिए मुद्रा ऋण, यात्रा और संपर्क में सुधार करना। वीजा शुल्क में छूट के साथ ईवीजा को और बढ़ाना। चिकित्सा पर्यटन और स्वास्थ्य लाभ को बढ़ावा दिया जाएगा। अनुसंधान, विकास और इनोवेशन 20 हजार करोड़ का बजट है.

Union Budget 2025 Live: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, “अनुसंधान एवं विकास के लिए परमाणु ऊर्जा मिशन के एक भाग के रूप में, कम से कम पांच स्वदेशी रूप से विकसित छोटे मॉड्यूलर (परमाणु) रिएक्टर 2033 तक चालू हो जाएंगे.”

Union Budget 2025 Live: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा,”विकसित भारत के लिए परमाणु ऊर्जा मिशन. 2047 तक कम से कम 100 गीगावाट परमाणु ऊर्जा का विकास हमारे ऊर्जा परिवर्तन के लिए आवश्यक है. इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए निजी क्षेत्रों के साथ सक्रिय भागीदारी के लिए परमाणु ऊर्जा अधिनियम और परमाणु क्षति के लिए नागरिक दायित्व अधिनियम में संशोधन किए जाएंगे.”

Union Budget 2025 Live: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, ” मुझे जल जीवन मिशन को 2028 तक बढ़ाए जाने की घोषणा करते हुए प्रसन्नता हो रही है, जिसमें कुल परिव्यय में वृद्धि की गई है.

Union Budget 2025 Live: अनुसूचित जनजाति महिला उद्यमी के लिए एक नई योजना शुरू की जाएगी

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, “पहली बार उद्यमी बनीं 5 लाख अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति महिला उद्यमी के लिए एक नई योजना शुरू की जाएगी, इसके तहत अगले 5 वर्षों के दौरान 2 करोड़ रुपये तक का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा.”

Union Budget 2025 Live: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ‘प्रधानमंत्री धन ध्यान कृषि योजना’ की घोषणा की. इसके तहत कम पैदावार, आधुनिक फसल गहनता और औसत से कम ऋण मानदंडों वाले 100 जिलों को शामिल किया जाएगा.

Union Budget 2025 Live: शहरी चुनौती कोष स्थापित करेगी सरकार

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, “सरकार शहरों को विकास केन्द्र बनाने के प्रस्तावों को क्रियान्वित करने के लिए एक लाख करोड़ रुपए का शहरी चुनौती कोष स्थापित करेगी।”

Union Budget 2025 Live: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, “ऋण तक पहुंच में सुधार करने के लिए, क्रेडिट गारंटी कवर को बढ़ाया जाएगा। सूक्ष्म और लघु उद्यमों के लिए 5 करोड़ रुपये से 10 करोड़ रुपये तक, जिससे अगले 5 वर्षों में 1.5 लाख करोड़ रुपये का अतिरिक्त ऋण मिलेगा। स्टार्टअप के लिए, 10 करोड़ रुपये से 20 करोड़ रुपये तक, 27 फोकस क्षेत्रों में ऋण के लिए गारंटी शुल्क को 1% तक कम किया जा रहा है, जो कि आत्मनिर्भर भारत के लिए महत्वपूर्ण हैं…”

Union Budget 2025 Live: यूरिया उत्पादन में आत्मनिर्भरता

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, “यूरिया उत्पादन में आत्मनिर्भरता के लिए, हमारी सरकार ने पूर्वी क्षेत्र में 3 निष्क्रिय यूरिया संयंत्रों को फिर से खोला है। यूरिया आपूर्ति को बढ़ाने के लिए असम के नामरूप में 12.7 लाख मीट्रिक टन की वार्षिक क्षमता वाला एक संयंत्र स्थापित किया जाएगा।”

Union Budget 2025 Live: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, ” सभी MSMEs के वर्गीकरण के लिए निवेश और टर्नओवर की सीमा को क्रमशः 2.5 और 2 गुना तक बढ़ाया जाएगा। इससे उन्हें आगे बढ़ने और हमारे युवाओं के लिए रोजगार पैदा करने का आत्मविश्वास मिलेगा।”

Union Budget 2025 Live: KCC के माध्यम से 5 लाख रुपए तक ऋण

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, “किसान क्रेडिट कार्ड 7.7 करोड़ किसानों, मछुआरों और डेयरी किसानों को अल्पावधि ऋण की सुविधा प्रदान करता है। संशोधित ब्याज अनुदान योजना के तहत KCC(किसान क्रेडिट कार्ड) के माध्यम से लिए गए ऋण के लिए ऋण सीमा 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी जाएगी।”

Union Budget 2025 Live: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, ” पीएम धन धान्य कृषि योजना – कृषि जिलों का विकास कार्यक्रम.हमारी सरकार राज्यों के साथ साझेदारी में पीएम धन धान्य कृषि योजना शुरू करेगी. मौजूदा योजनाओं और विशेष उपायों के अभिसरण के माध्यम से, कार्यक्रम कम उत्पादकता, मध्यम फसल तीव्रता और औसत से कम ऋण मापदंडों वाले 100 जिलों को कवर करेगा. इसका उद्देश्य सांस्कृतिक उत्पादकता को बढ़ाना है…”

Union Budget 2025 Live: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, “बिहार में मखाना बोर्ड का गठन किया जाएगा. मखाना के उत्पादन, प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन और विपणन को बेहतर बनाने के लिए मखाना बोर्ड की स्थापना की जाएगी. इस कार्य में लगे लोगों को FPO के रूप में संगठित किया जाएगा।”

Union Budget 2025 Live: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, “इस बजट में प्रस्तावित विकास उपाय 10 व्यापक क्षेत्रों में हैं, जिनमें गरीबों, युवाओं, किसानों और महिलाओं पर ध्यान केंद्रित किया गया है.”

Union Budget 2025 Live: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, “हमारी अर्थव्यवस्था सभी प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेजी से बढ़ रही है. पिछले 10 वर्षों के हमारे विकास ट्रैक रिकॉर्ड और संरचनात्मक सुधारों ने वैश्विक ध्यान आकर्षित किया है.

Union Budget 2025 Live: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव सहित पार्टी सांसदों के विरोध के बीच अपना बजट भाषण शुरू किया.

Union Budget 2025 Live: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में बजट पेश कर रही हैं. उधर, विपक्ष का हंगामा जारी है. विपक्ष के सांसद लगातार नारेबाजी कर रहे हैं. 

Stock Market Today: केंद्रीय बजट से पहले शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 136 अंक चढ़ा, निफ्टी 23,500 के पार, इन स्टॉक्स में रहा लाभ

मुंबई। केंद्रीय बजट पेश होने से पहले शनिवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी रही. बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार 136.44 अंक चढ़कर 77,637.01 अंक पर पहुंच गया. वहीं एनएसई निफ्टी 20.2 अंक की बढ़त के साथ 23,528.60 अंक पर रहा.

इन कंपनियों के शेयर में लाभ

सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से आईटीसी होटल्स, इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, सन फार्मा, अल्ट्राटेक सीमेंट और एनटीपीसी के शेयर सबसे अधिक लाभ में रहे.

इन कंपनियों के शेयर में नुकसान

टाइटन, कोटक महिंद्रा बैंक, नेस्ले, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर नुकसान में रहे.

एशियाई और यूरोपीय बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में शनिवार को छुट्टियों की वजह से बंद रहे. अमेरिकी बाजार शुक्रवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे. अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 76.76 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा.

Union Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस बार भी पेश करेंगी कागज रहित बजट, ऐसे बदल गया बजट पेश करने का तरीका

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक बार फिर पारंपरिक ‘बही-खाता’ शैली की थैली में लिपटे एक डिजिटल टैबलेट के जरिये शनिवार को अपना लगातार आठवां बजट पेश करेंगी. भारत की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री सीतारमण ने जुलाई, 2019 में बजट ब्रीफकेस ले जाने की औपनिवेशिक परंपरा को तोड़ा था और इसके बजाय केंद्रीय बजट के कागजात ले जाने के लिए पारंपरिक बही-खाते का विकल्प चुना था. इसके अगले वर्ष भी उन्होंने यह परंपरा जारी रखी और वैश्विक महामारी से प्रभावित 2021 में उन्होंने अपने भाषण और अन्य बजट दस्तावेजों को ले जाने के लिए पारंपरिक कागजात की जगह डिजिटल टैबलेट का इस्तेमाल किया. वह शनिवार को भी इस परंपरा को जारी रखती नजर आईं.

वित्त मंत्री ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से की मुलाकात

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने जाने से पहले सीतारमण नॉर्थ ब्लॉक कार्यालय के बाहर अपने अधिकारियों के साथ नजर आईं. इस मौके पर उन्होंने ‘क्रीम’ रंग की साड़ी पहनी हुई थी. बजट को डिजिटल प्रारूप में पेश करने के लिए उनके हाथ में ब्रीफकेस की जगह टैबलेट था. टैबलेट को ब्रीफकेस के बजाय सुनहरे रंग के राष्ट्रीय प्रतीक के साथ एक लाल कवर के अंदर रखा गया था. वह राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने के बाद सीधे संसद पहुंचेंगी.

अप्रैल, 2025 से शुरू होने वाले वित्त वर्ष 2025-26 के लिए उनका बजट 2014 के बाद से नरेन्द्र मोदी सरकार के तहत लगातार 14वां बजट है, जिसमें 2019 और 2024 में आम चुनाव से पहले पेश किए गए 2 अंतरिम बजट शामिल हैं।

Lucknow में Sunny Leone के रेस्तरां-बार के निर्माण पर लगी रोक, उपभोक्ता आयोग ने बताई ये वजह

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग ने अभिनेत्री सनी लियोनी के रेस्तरां-बार के निर्माण पर रोक लगाते हुए कहा है कि यह अनाधिकृत गतिविधि पास में ही स्थित उच्च न्यायालय परिसर और इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करती है. राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति अशोक कुमार ने सोसाइटी के सामुदायिक केंद्र को एक व्यावसायिक प्रतिष्ठान ‘चिका लोका बाई सनी लियोनी’ नामक बार और रेस्तरां को आवंटित किए जाने पर चिंता जताई।

आयोग ने बताई ये वजह

आयोग द्वारा जारी एक बयान में कहा गया, ”राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग ने एक ऐतिहासिक फैसले में अवैध निर्माण करने और ऐसी गतिविधियों में शामिल होने के लिए ‘एक्सपीरियन डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड’ पर कड़ी कार्रवाई की है. उसकी यह गतिविधि माननीय उच्च न्यायालय (लखनऊ पीठ) और इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान जैसे प्रमुख संस्थानों की गोपनीयता और सुरक्षा को खतरा पहुंचाती हैं.”

लखनऊ निवासी प्रेमा सिन्हा की याचिका पर आयोग ने यह आदेश दिया। याचिकाकर्ता की तरफ से वकील मनु दीक्षित और सौरभ सिंह ने पैरवी की. न्यायमूर्ति कुमार ने लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा इस तरह की विवादास्पद परियोजना को मंजूरी देने और स्वीकृत मानचित्र में बदलाव करने पर भी निराशा व्यक्त की, जो रेरा अधिनियम और उत्तर प्रदेश अपार्टमेंट (निर्माण, स्वामित्व और अनुरक्षण का संवर्धन) अधिनियम, 2010 के प्रावधानों का ‘‘पूर्ण उल्लंघन’’ है. साथ ही यह अग्नि सुरक्षा मानदंडों और पर्यावरण मूल्यांकन रिपोर्ट का भी उल्लंघन करता है.

आयोग ने आदेश में कही ये बात

आयोग ने ”नियमों के उल्लंघन के मद्देनजर स्वीकृत योजना के किसी भी निर्माण को तत्काल रोकने” और ‘‘अतिक्रमित क्षेत्रों, विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों और बच्चों के लिए बने स्थानों को बहाल करने” का भी निर्देश दिया. आयोग ने डेवलपर्स को 7 दिन के भीतर आदेश का पालन के लिए एक शपथपत्र देने का निर्देश भी दिया. साथ ही यह भी कहा कि आदेश का अनुपालन न करने पर अनधिकृत संरचनाओं को ध्वस्त करने के आदेश दिए जाएंगे.

19 फरवरी को होगी सुनवाई

न्यायमूर्ति कुमार ने शिकायतकर्ता को लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और सचिव को आदेश की एक प्रति देने का भी निर्देश दिया, ताकि उन्हें निर्देशों को लागू करने के लिए बाध्य किया जा सके. बयान में कहा गया कि मामले को आगे की सुनवाई के वास्ते 19 फरवरी के लिए सूचीबद्ध किया गया है, साथ ही चेतावनी दी गई कि आदेशों का पालन न करने पर कड़े कानूनी परिणाम भुगतने होंगे.

राजस्थान विधानसभा में बैठे 200 विधायक, वास्तुशास्त्र के अनुसार किए गए ये बदलाव, अब दूर हुआ अपशकुन ! Rajasthan Assembly

राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र शुक्रवार यानि 31 जनवरी से शुरू हो गया है. विधानसभा से 25 साल से मंडरा रहे अपशगुन को दूर करने के लिए कुछ बदलाव किए गए हैं. इसके लिए वास्तु शास्त्रियों से सुझाव लिए गए और उसके अनुसार ही विधानसभा में कुछ बदलाव भी किए गए हैं. विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी ने कहा कि अगले 4 साल तक सदन में सभी विधायक बने रहें, इसलिए वास्तुविदों से सुझाव लेकर विधानसभा में बदलाव किए गए हैं.

विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी ने कहा कि लंबे समय बाद 200 विधायक सदन में बैठे हैं. विधानसभा में वास्तुविदों की राय के हिसाब से कुर्सियों और सदन में कारपेट का रंग हरा से गुलाबी किया गया हैं. विधायकों के प्रवेश अब पश्चिमी द्वार की जगह पूर्वी द्वार से किया गया. दक्षिण पश्चिम में खाली जगह पर टेंट लगाए गए हैं. मेरी अपेक्षा है कि सभी विधायक इसी तरह 4 साल तक बने रहें.

राजस्थान विधानसभा के इंटीरियर में लंबे समय बाद बदलाव किया गया है. इसके तहत विधायकों की सीटों के रंग में बदलाव कर गुलाबी कर दिया गया है. इसी तरह से पर्दे और कालीन भी बदल दिए हैं.अब हल्के गुलाबी रंग के पर्दे लगाए गए हैं.फ्लोरिंग का रंग वास्तु के अनुसार बदलकर गुलाबी कर दिया गया है.

बता दें कि राजस्थान विधानसभा के नए भवन में वास्तुदोष की चर्चा होती रही है. हर साल किसी न किसी विधायक की मौत हो जाती है. ऐसे बहुत ही कम अवसर आए जब विधानसभा में सभी 200 विधायक बैठ पाए. उसके बाद से ही इस तरह चर्चा ने जोर पकड़ लिया की विधानसभा में ही कोई वास्तुदोष है. जिसकी वजह से ऐसा होता है.

BCCI Awards: बीसीसीआई अवॉर्ड्स में बुमराह और मंधाना का बजा ढंका, मिलेगा ये खास अवॉर्ड

मुंबई। करिश्माई तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पुरुष वर्ग में 2023-24 के सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के पॉली उमरीगर पुरस्कार के लिए चुना गया जबकि स्मृति मंधाना ने महिला वर्ग में यह पुरस्कार जीता.

बुमराह ने साल 2024 में किया था शानदार प्रदर्शन

बुमराह को 2024 में कौशल, सटीकता और निरंतरता के साथ शानदार प्रदर्शन करने के लिए हाल ही में ICC का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था. जबकि सर्वश्रेष्ठ टेस्ट खिलाड़ी भी चुना था उन्होंने पिछले साल भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया और इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ भारत की घरेलू श्रृंखलाओं में जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. यह 31 वर्षीय तेज गेंदबाज बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहा और उन्होंने 5 टेस्ट मैच में 32 विकेट चटकाए.

मंधाना का प्रदर्शन भी रहा शानदार

ICC की साल की सर्वश्रेष्ठ महिला एकदिवसीय क्रिकेटर मंधाना ने 2024 में 743 रन बनाए. उन्होंने 4 एकदिवसीय शतक बनाए जो महिलाओं के प्रारूप में एक साल में सर्वाधिक शतक का रिकॉर्ड है. उन्होंने पिछले साल 100 से अधिक बाउंड्री लगाई जिसमें 95 चौके और 6 छक्के शामिल हैं. इस 28 वर्षीय क्रिकेटर के एकदिवसीय मुकाबलों में 57.86 की औसत और 95.15 के प्रभावशाली स्ट्राइक रेट से रन बनाए.

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ