Thursday, January 23, 2025
Homeमहाराष्ट्रमुंबई पुलिस गणेश मूर्ति विसर्जन के लिए तैनात होगी हजारों पुलिसकर्मियों की...

मुंबई पुलिस गणेश मूर्ति विसर्जन के लिए तैनात होगी हजारों पुलिसकर्मियों की ‘फौज’

मुंबई। मुंबई पुलिस अनंत चतुर्दशी पर भगवान गणेश की मूर्तियों को विसर्जित करने के लिए शोभायात्रा निकाले जाने के मद्देनजर किसी भी अप्रिय घटना को रोकने की खातिर गुरुवार को अधिकारियों सहित 19,000 से अधिक कर्मियों को तैनात करेगी। इसी तरह की सुरक्षा व्यवस्था ईद-ए-मिलाद के लिए भी की जाएगी, जो शुक्रवार को मनाया जाएगा।

पुलिस की अपील पर विभिन्न मुस्लिम संगठनों ने अनंत चतुर्दशी के मद्देनजर बृहस्पतिवार की बजाय शुक्रवार को ईद-ए-मिलाद का जुलूस निकालने का फैसला किया है। एक अधिकारी ने बताया कि अनंत चतुर्दशी पर तैनात पुलिसकर्मियों में 16,250 कांस्टेबल, 2,866 अधिकारी, 45 सहायक पुलिस आयुक्त, 25 पुलिस उपायुक्त, आठ अतिरिक्त पुलिस आयुक्त और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा, राज्य रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) की 35 प्लाटून, त्वरित कार्यबल (आरएएफ) की एक कंपनी, त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) और होम गार्ड शहर के महत्वपूर्ण स्थानों पर तैनात रहेंगे। अनंत चतुर्दशी पर गिरगांव दादर, जुहू, मार्वे और अक्सा बीच सहित 73 स्थानों पर भगवान गणेश की मूर्तियों का विसर्जन किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments