Wednesday, December 25, 2024
Homeकौन बनेगा विश्व विजेता?World Cup Semifinal Live : मुंबई में अपने आइडल सचिन तेंदुलकर के...

World Cup Semifinal Live : मुंबई में अपने आइडल सचिन तेंदुलकर के सामने कोहली ने मारा विराट 50वां शतक, दुनिया के पहले बल्लेबाज बने

मुंबई। भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में विराट कोहली ने वन डे इतिहास का 50वां शतक जड़ा। उन्होंने भारत रत्न सचिन तेंदुलकर की मौजूदगी में यह बड़ी उपलब्धि हासिल की। कोहली 117 रन बनाकर आउट हुए।

टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया और इसे सही साबित भी किया। भारत ने 44 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 327 रन बना लिए। विराट कोहली 65 रन बनाकर नाबाद हैं। उनका साथ देने के लिए श्रेयस अय्यर क्रीज पर डटे हैं।

कप्तान रोहित शर्मा ने धमाकेदार बैटिंग करते हुए महज 28 गेंदों में 47 रन बनाए और भारत को ठोस शुरुआत दी। वहीं ओपनर शुभमन गिल 76 रन बनाकर नाबाद हैं। उनका साथ विराट कोहली दे रहे हैं। वे 26 रन बनाकर खेल रहे हैं। टीम इंडिया मजबूत स्कोर की ओर बढ़ रहा है।

इस टूर्नामेंट में भारत ने 4 बार टॉस जीतकर बल्लेबाजी की है और चारों मैचों में एकतरफा जीत हासिल की। दोनों ही कप्तानों ने अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया और वही टीम लेकर उतरें जो पिछले मैच में खेली थी।

भारत की प्लेइंग-11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली. श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव.

न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11

डेवन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन ( कप्तान), डैरिल मिचेल, टॉम लैथम, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्युसन, ट्रेंट बोल्ट.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments