मुंबई। भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में विराट कोहली ने वन डे इतिहास का 50वां शतक जड़ा। उन्होंने भारत रत्न सचिन तेंदुलकर की मौजूदगी में यह बड़ी उपलब्धि हासिल की। कोहली 117 रन बनाकर आउट हुए।
टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया और इसे सही साबित भी किया। भारत ने 44 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 327 रन बना लिए। विराट कोहली 65 रन बनाकर नाबाद हैं। उनका साथ देने के लिए श्रेयस अय्यर क्रीज पर डटे हैं।
कप्तान रोहित शर्मा ने धमाकेदार बैटिंग करते हुए महज 28 गेंदों में 47 रन बनाए और भारत को ठोस शुरुआत दी। वहीं ओपनर शुभमन गिल 76 रन बनाकर नाबाद हैं। उनका साथ विराट कोहली दे रहे हैं। वे 26 रन बनाकर खेल रहे हैं। टीम इंडिया मजबूत स्कोर की ओर बढ़ रहा है।
इस टूर्नामेंट में भारत ने 4 बार टॉस जीतकर बल्लेबाजी की है और चारों मैचों में एकतरफा जीत हासिल की। दोनों ही कप्तानों ने अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया और वही टीम लेकर उतरें जो पिछले मैच में खेली थी।